आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

डिस्को ऑउटफिट अपने चमकीले, भडकीले रंगों और फंकी एक्सेसरीज के लिए जाने जाते हैं | अगर आपको किसी डिस्को पार्टी में जाना हो तो ध्यान रखें कि जितना हो सके, आपके ऑउटफिट ऑथेंटिक (authentic) ही हों | डिस्को युग वाले थोड़े भड़कीले और क्लासिक ऑउटफिट खरीदने के लिए ऑनलाइन शॉपिंग करें या किसी विंटेज शॉप पर जाएँ और अलग-अलग तरह के फैब्रिक्स और फैशन ट्रेंड्स को फॉलो करें | जब आप अपने कॉस्टयूम चुन लें तो इसके साथ एक क्लासी हेयरस्टाइल बनायें, थोडा डिस्को में जाने योग्य मेकअप करें और बेहतरीन शूज और एक्सेसरीज पहनें | डिस्को युग की सारी चमक-धमक में आपको भी अपने लिए बेहतरीन ऑउटफिट मिल जायेगा |

विधि 1
विधि 1 का 4:

क्लोथिंग आइटम्स चुनें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    फैशन और भड़कीले लुक के लिए जम्पसूट पहनें: जम्पसूट अपने टाइमलेस स्टाइल और आकर्षक लुक के कारण पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए ही बेहतरीन ऑप्शन होते हैं | अगर आप भी सच में डिस्को युग में शामिल होना चाहते हैं तो एक ऐसा वन-पीस जम्पसूट चुनें जिसकी लम्बाई आपके टखनों तक हो | अगर आप बहुत सारा डांस करने का प्लान बना रहे हैं तो ये कपडे सबसे बेहतर होते हैं और इनके साथ आप हाई हील्स या प्लेटफार्म शूज भी पहन सकते हैं | [१]
    • उदाहरण के लिए, आप एक जोड़ी आकर्षक हाई हील्स के साथ एक स्लीवलेस कोरल (मूंगा कलर का) जम्पसूट पहन सकते हैं | ज्यादा मर्दाना लुक के लिए, पर्पल और ब्लैक या टैन और ब्राउन जैसे हो-टोन वाले जम्पसूट पहनें |
    • डिस्को युग के दूसरे फैशन स्टेपल्स की तरह जम्पसूट आज भी पहने जाते हैं! [२]
  2. 2
    डिस्को सूट पहनकर 70 वे दशक के ट्रेडिशनल फैशन को श्रद्दांजलि दें: पार्टी में थ्री-पीस डिस्को सूट पहकर जाएँ और उस समय को फिर से जियें | विशेषरूप से बोल्ड लुक के लिए, पूरी वाइट ड्रेस पहनें | अगर आप अपने कपड़ों में रंगों की झलक चाहते हैं तो चमकदार रंगों वाली ड्रेस शर्ट के साथ डार्क वेस्ट (vest) और ढीला पजामा पहनें | [३]
    • उदाहरण के लिए, सफ़ेद बनियान (vest), ढीला पजामा पहनें और जैकेट के अंदर नीले-सफ़ेद प्लेड ड्रेस शर्ट पहनें | इस ऑउटफिट में चार-चाँद लगाने के लिए सनग्लासेज भी पहनें!
  3. 3
    और ज्यादा ट्रेंडी लुक पाने के लिए चमकदार पैन्ट्स के साथ स्किनटाइट टॉप पहनें: अगर आप जम्पसूट नहीं पहनना चाहते लेकिन फिर भी कुछ आकर्षक और आरामदायक पहनना चाहते हैं तो चमकदार, आकर्षक पैन्ट्स के साथ फॉर्म फिटिंग वाले टॉप पहनें! अगर आपको लम्बी आस्तीन पसंद नहीं हैं तो स्लीवलेस टॉप के साथ चमकदार रंगों वाले पैन्ट्स पहनें | [४]
    • उदाहरण के लिए, गहरे हरे रंग वाले ट्यूब टॉप या स्लीवलेस शर्ट के साथ चमकदार नीले पैन्ट्स पहनें | बोल्ड लॉन्ग-स्लीव वाले ऑप्शन के लिए, ब्लैक शर्ट के साथ ब्राइट रेड पैन्ट्स पहनें |
  4. 4
    बेल बॉटम्स में रिलैक्स्ड और आरामदायक रहें: डिस्को पार्टी में जाने के लिए कुछ क्लासिक बेल बॉटम के साथ आकर्षक टॉप पहनें | केवल नीले बेल बॉटम पहनने तक ही खुद को सीमित न रखे बल्कि अपने ऑउटफिट के साथ एक थीम बनाने की कोशिश करें | [५]
    • उदाहरण के लिए, डार्क, स्लीवलेस टॉप के साथ पिंक पैस्ले पैटर्न वाले (pink paisley patterned) बेल बॉटम पहनें! ज्यादा मर्दाना लुक के लिए लाइट येलो ड्रेस शर्ट के साथ गोल्ड कलर के पैन्ट्स पहनें |
    • 70वे दशक के लुक को पाने के लिए हाई-वेस्ट वाले पैन्ट्स पहनें | [६]
  5. 5
    मिनी-स्कर्ट या मिडी-स्कर्ट पहनें: अगर आप कुछ शॉर्ट और फॉर्म-फिटिंग में पहनना चाहते हैं तो फॉर्म-फिटिंग वाली मिनी-स्कर्ट पहनें | अगर आप जांघों तक लम्बी स्कर्ट पहनना पसंद करती हैं तो मिनी-स्कर्ट की बजाय मिडी-स्कर्ट पहनें | लेपर्ड के प्रिंट (leopard print) जैसी मजेदार पैटर्न वाली स्कर्ट पहकर अपने ऑउटफिट को और भी ज्यादा आकर्षक बनायें | [७]
    • अगर आप अपने पैरों को ठण्ड से बचाना चाहती हैं तो स्कर्ट के साथ अपारदर्शी टाइटस पहनें | | [८]
  6. 6
    अगर आप ज्यादा सुविधाजनक ड्रेस पहनना चाहती हैं तो व्रैप (wrap) ड्रेस पहनें: अगर डिस्को पार्टी के जाने के लिए लास्ट मोमेंट में कुछ चुनना हो तो व्रैप ड्रेस आजमायें | अगर आप खूब सारा डांस करने वाली हों या जम्पसूट के अलावा कोई और ज्यादा फैंसी ड्रेस पहनना चाहती हों तो इस ऑप्शन को चुनें | अगर आपको स्लीवलेस ड्रेस या शर्ट्स पसंद नहीं हैं तो यह ऑउटफिट आपके लिए सही नहीं है | ध्यान रखें, दूसरी डांस ड्रेसेस के समान व्रैप ड्रेस शॉर्ट नहीं होती और ये आपके घुटनों तक लम्बी होती है | [९]
    • व्रैप ड्रेस यूनिक होती हैं क्योंकि ये आमतौर पर दो अलग-अलग फैब्रिक कलर से मिलाकर बनी होती हैं | इनके साथ एक कॉर्ड (रस्सी) भी आती है जिससे आप ड्रेस को कमर पर टाइट कर सकते हैं |
    • उदाहरण के लिए, बरगंडी और लाइट पिंक व्रैप ड्रेस के साथ वाइन-कलर की हाई हील्स पहनें |
  7. अगर आप ट्रेडिशनल ऑप्शन चाहते हैं तो डांसिंग ड्रेस चुनें: स्पैन्डेक्स और लियोटार्ड्स की तरह डांसिंग ड्रेस से आपको भड़कीले लुक की बजाय फेमिनिन लुक मिल सकता है | पार्टी में खासतौर पर सबसे अलग दिखने के लिए ब्राइट और सॉलिड कलर वाली ड्रेस चुनें | [१०]
    • उदाहरण के लिए, ब्राइट रेड डांसिंग ड्रेस के साथ हाई हील वाली सैंडल पहनें |
    • अगर आपको लम्बी अस्तीन वाली ड्रेस पहनना हो तो लम्बी स्लीव्स वाली क्विएना (Qiana) ड्रेस के साथ जांघों तक लम्बी स्कर्ट पहनें | जबकि सॉलिड कलर की ड्रेस चुनकर सादा लुक पा सकते हैं | अगर आप इसमें कुछ आकर्षण लाना चाहते हैं तो ऐसे कपडे चुनें जिसमे कुछ आकर्षक पैटर्न हों |
  8. 8
    तुरंत और आसानी से पहनने योग्य ऑउटफिट के लिए वाइट शर्ट के साथ नीली जींस पहनें: और ज्यादा टाइमलेस लुक के लिए ट्रेडिशनल शर्ट और जींस या कुछ इससे मिलता-जुलता पहनें | अगर आप अपने लुक में रंगों की झलक भी दिखाना चाहते हैं तो मल्टीकलर शर्ट के साथ चौड़ा फ्लेयर वाला जींस पहनें | इसके साथ एक खूबसूरत बेल्ट पहनकर अपने लुक को और आकर्षक बनायें | [११]
    • उदाहरण के लिए, ब्राउन और येलो पैटर्न वाली शर्ट और ब्लू जींस के साथ आकर्षक ब्राउन बेल्ट पहनें |
  9. 9
    डिस्को शर्ट पहनकर एक्स्ट्रा स्मार्ट लुक पायें: रोचक, लहरदार डिस्को शर्ट पहनकर फैंसी और कैसुअल के बीचे के गैप में ब्रिज बनायें | हालाँकि अभी भी आप अच्छे पैन्ट्स के साथ डिस्को शर्ट पहनकर ज्यादा रिलैक्स और शांति अनुभव कर सकते हैं | अगर आप थोडा और ड्रेस अप होना चाहते हैं तो अपनी शर्ट के साथ न्यूट्रल टोन वाली ढीली पतलून (स्लैक्स) पहनें | अगर आप अपनी ड्रेस में से कुछ कम करना चाहते हैं तो पतलून की जगह पर नीली जींस पहनें | [१२]
    • उदाहरण के लिए, ब्लैक और ग्रे पैटर्न वाली डिस्को शर्ट के साथ ग्रे स्लैक्स और अच्छे लोफ़र्स पहने जा सके हैं |
विधि 2
विधि 2 का 4:

डिस्को वाइब वाले आइटम्स चुनें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    पार्टी में अलग दिखने के लिए ब्राइट, चमकदार रंगों वाली ड्रेस पहननें: कई अलग-अलग तरह के आकर्षक, ब्राइट कलर्स पहनकर डिस्को स्पिरिट बनाये रखें | डिस्को में अपने कलर्स क्लैश होने या बहुत ही अजीब दिखने के बारे में चिंता न करें क्योंकि यहाँ सभी तरह के रंगों का स्वागत किया जाता है! अगर आप विशेषरूप से बोल्ड फील करना चाहते हैं तो अपने ऑउटफिट को चमकदार बनाने के लिए मैटेलिक या सितारों से जड़े हुए कपडे पहनें | [१३]
    • उदाहरण के लिए, ब्राइट ऑरेंज, फॉर्म-फिटिंग वाले क्रॉप टॉप के साथ डार्क ब्लू बेल-बॉटम पहनें |
  2. 2
    आकर्षक दिखने और फ्लेक्सिबल रहने के लिए स्पैन्डेक्स से बने कपडे पहनें: अपने ऑउटफिट में स्पैन्डेक्स को शामिल करके मैक्सिमम कम्फर्ट के साथ डिस्को पार्टी में जाएँ | आपको कई अलग-अलग क्लोथिंग आइटम्स में स्पैन्डेक्स मिल जायेगा जिसमे जम्पसूट, जींस और टॉप्स शामिल हैं | परफेक्ट ऑउटफिट मिलने तक मिक्स एंड मैच करते रहें! [१४]
    • अगर आप बहुत सारे पैटर्न वाले कपडे पहनना चाहते हैं तो विस्कोस रेयान (viscose rayon) बेहतरीन ऑप्शन है | [१५]
  3. 3
    डिस्को पार्टी की 70वे दशक वाली स्पिरिट बनाये रखने के लिए उस जमाने में पहनी जाने वाली एक्सेसरीज को प्रतीक के रूप में पहनें: उस जमाने की एक्सेसरीज के कई वैरायटी के क्लासिक सिम्बल्स जैसे पीस साइन या डिस्को बॉल पहनकर डिस्को के उस युग को श्रद्धांजलि दें | इन पॉपुलर सिम्बल्स वाली शर्ट्स या कपड़ों पर प्रिंटेड दूसरे आर्टिकल वाली ड्रेस पहनें | अगर आप खुद को बहुत अधीर (ambitious) फील कर रहे हैं तो ऑनलाइन एक सस्ती डिस्को बॉल आर्डर करें और इसे पार्टी में ले जाएँ! [१६]
    • अगर आप अपने कॉस्टयूम में और भी ज्यादा म्यूजिकल थीम लाना चाहते हैं तो ABBA या द विलेज पीपल जैसे 70 वे दशक के फेमस बैंड्स वाली कुछ विंटेज टी-शर्ट्स पहनें |
  4. 4
    एक्स्ट्रा फंकी लुक के लिए फ्रिंज वाले कपडे चुनें: ऐसे कपडे और एक्सेसरीज चुनें जिनमे फ्रिंज या लटकन वाली सजावटी चीज़ें लगी हों | आपको फ्रिंज वाली की बनियान (vest) और बूट्स मिल जायेंगे, इसके अलावा, पैन्ट्स और दूसरे तरह के कपड़ों में भी फ्रिंज पैटर्न मिल जायेंगे | लेकिन ये जम्पसूट या हॉट पैन्ट्स की तरह स्टीरियोटाइप नहीं होते बल्कि फ्रिंज वाले कपडे और एक्सेसरीज से आपके डिस्को वाले कपड़ों में एक और कल्चरल लेयर जुड़ जाती है | [१७]
  5. 5
    ब्राइट और आकर्षक पैटर्न वाले कपडे पहनें: डिस्को युग का फायदा उठाते हुए पैटर्न वाले कपडे और एक्सेसरीज की बजाय ब्राइट और भडकीले रों वाली ड्रेस पहनें | अगर आ फेमिनिन स्टाइल ज्यदा पसंद करते हैं तो पैस्ले पैटर्न वाली ड्रेस या शर्ट पहनें | अगर आप रेट्रो लुक पाना चाहते हैं तो हवाइयन (hawaiian) शर्ट पहनें | [१८]
    • एनिमल और फ्लोरल प्रिंट्स भी डिस्को कॉस्टयूम में लिए बेहतरीन ऑप्शन्स हैं |
विधि 3
विधि 3 का 4:

मेकअप और हेयरस्टाइल बनायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    क्लासिक डिस्को लुक के लिए पेस्टल (pastel) मेकअप की हैवी लेयर्स लगाएं: एक छोटे से मेकअप ब्रश से अपनी पलकों पर बहुत सारा पेस्टल आईशैडो लगायें | इस लुक को और उभारने के लिए थोड़े प्रोडक्ट को ब्रश में लेकर आँखों की क्रीज़ के ऊपर से लगाना शुरू करे और आईब्रो की हड्डी के बिलकुल नीचे लाकर रुकें | अगर आप और भी ज्यादा बोल्ड लुक पाना चाहती हैं तो लाइम ग्रीन या रॉबिन्स एग जैसे ब्लू कलर वाले आई शैडो का इस्तेमाल करें | [१९]
    • अगर आप मेकअप के लिए थोड़ी प्रेरणा पाना चाहते हैं तो ऑनलाइन फैशन मैगज़ीन के कवर्स की इमेजेज और 1970 के मेकअप से सम्बंधित विज्ञापन देखें |
  2. अपने चेहरे को चमकदार दिखाने के लिए फेस जेम्स (रत्न) लगायें: भीड़ से अलग दिखने के लिए अपने चेहरे को स्फटिक (rhinestone) से सजाएं | इन रत्नों को चेहरे पर चिपकाने के लिए स्किन-सेफ एड्हेसिव या ग्लू का इस्तेमाल करें और इन्हें आकर्षक पैटर्न या शेप में चिपकाएँ और बांकी का काम डिस्को लाइट्स पर छोड़ दें! अगर आप विशेषरूप से बोल्ड लुक पाना चाहते हैं तो बड़े और आकर्षक रत्नों का इस्तेमाल करें | [२०]
    • सिल्वर और डायमंड वाले रत्न लगभग सभी ऑउटफिट पर बेहतर लगते हैं |
  3. 3
    अपने आँखों की सुन्दरता को उभारने के लिए मोटा आईलाइनर लगाएं: आँखों के आसपास ज्यादा मात्रा में डार्क आई लाइनर लगाकर डिस्को युग के कुछ म्यूजिकल लम्हों की यादें ताज़ा करें | पार्टी में कहीं बाहर से आये हुए अलग व्यक्ति की तरह दिखने की चिंता न करें क्योंकि डिस्को का मतलब ही बोल्ड और उत्तेजक लुक में दिखना होता है | अगर आप बहुत सारे प्रोडक्ट्स नहीं लगाना चाहते तो अपनी आँखों के किनारो से विंग्ड आईलाइनर लगाकर शुरुआत करें | [२१]
  4. 4
    कमसिन लड़की वाले फेमिनिन लुक के लिए अपने बालों को लेयर्स में उड़ने दें: बालों के बड़े पंखदार सेक्शन के साथ बालों को लेयर करके डिस्को पार्टी में जाने के लिए तैयार हो जाएँ | अगर आप अपने नेचुरल हेयर्स ख़राब नहीं करना चाहते तो ऑनलाइन इईसे विग्स सर्च कर सकते हैं जिनमे फेदर वाली लेयर्स हों | अगर आप अपने नेचुरल हेयर्स को स्टाइल कर रहे हैं तो ध्यान रखें कि फेदर लेयर्स केवल कन्धों तक लम्बाई के बालों वाले लोगों पर ही लम्बे समय तक टिकते हैं |
    • प्रेरणा के लिए, ऑनलाइन Farrah Fawcett की पिक्चर देखें |
  5. 5
    ट्रेडिशनल 70वे दशक वाली हेयरस्टाइल के लिए बीचे में से बालों में मांग निकालें : साधारण लेकिन क्लासिक 70 वे दशक के लुक को पाने के लिए थोडा अतिरिक्त समय निकालें | अगर आप फैंसी हेयरस्टाइल बनाने में ज्यादा समय खर्च नहीं करना चाहते है या 70 वे दसह्क का लुक नहीं पाना चाहते तो कंघे के संकरे किनारे से अपने सिर के मिडिल पार्ट से मांग निकालते हुए बैंग्स या लटों को नीचे लायें | ध्यान रखें कि चेहरे के दोनों तरह समान मात्रा में बाल होने चाहिए | [२२]
    • ध्यान रखें कि यह स्टाइल उन लोगन के लिए काफी आसान होती है जिनके बैंग्स ज्यादा शॉर्ट नही होते | अगर आपके बैंग्स बहुत शॉर्ट हैं तो उन्हें सामने और सेण्टर में रखें |
  6. 6
    रॉकस्टार की तरह दिखने के लिए सर्फर (surfer) या मलेट (mullet) हेयरस्टाइल अपनाएँ: अपने बालों को ढीला और फ्री छोड़कर डिस्को युग के कूल वाइब अपनाएँ | अगर आप बहुत सारी परेशानी मोल नहीं लेना चाहते तो अपने गर्दन या कन्धों तक आने वाले बालों को बिखेरें जिससे ये बेतरतीब दिखें या ऐसे दिखें जैसे आप समुद्रतट से चले आ रहे हैं | अगर आप बहुत ज्यादा क्लासिक लुक नहीं चाहते तो मलेट हेयरस्टाइल आजमायें | [२३]
    • अगर आप अपने बालों को मलेट स्टाइल नहीं देना चाहते तो ऑनलाइन एक मलेट विग खरीदें |
विधि 4
विधि 4 का 4:

आकर्षक एक्सेसरीज और शूज पहनें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    रेट्रो वाइबी के लिए सनग्लासेज पहनें: एक्सेसरीज के साथ सनग्लासेज पहनकार अपने ऑउटफिट को और भी ज्यादा फैशनेबल बनायें! हालाँकि कोई भी सनग्लासेज पहनने के बजाय बड़े, राउंड लेंस वाले सनग्लासेज चुनें | इसके अलावा, मोटे फ्रेम और कलर्ड लेंस वाले ग्लासेज चुनें जिससे आपके कॉस्टयूम की शोभा और बढ़ जाये ! [२४]
    • यूनिक लुक के लिए, अंडाकार या सर्कुलर फ्रेम वाले ग्लासेज चुनें !
  2. 2
    रंगों का तड़का लगाने के लिए अपने ऑउटफिट में हेडबैंड को भी शामिल करें: भड़कीले रंगों वाले या पैटर्न हेडबैंड जैसे अकेशक हेडएक्सेसरीज के साथ डिस्को कॉस्टयूम पहनें | ऐसा हेडबैंड चुनें जो आपके सिर के घेरे में फिट हो या जो आपके स्कैल्प पर आसानी से बंध सके | अगर आप एक्स्ट्रा फैंसी लुक चाहते हैं तो नकली ज्वेल्स या दूसरी आकर्षक सजावटी चीज़ों वाले हेडबैंड लगाएं! [२५]
    • अगर आप ज्यादा नेचुरल लुक पाना चाहते हैं तो लेदर बैंड, कुछ मक्रेम डेकोरेशन या हेयर फ्लावर्स पहनें!
  3. 3
    अपने आकर्षक ऑउटफिट के साथ एक स्टाइलिश हैण्डबैग भी रखें: अपने ट्रेडिशनल पर्स या क्लच को छोड़ें और आकर्षक, चमकदार हैण्डबैग लें! एक शाइनी, डिस्को वाले हैण्डबैग क अपने ऑउटफिट के साथ मैच करने से सच में लुक में बहुत चेंज मिलता है, फिर चाहे आप इसे एक्सेसरीज की तरह इस्तेमाल करें या अपने वॉलेट की तरह | कोई आकर्षक और फैशनेबल हैण्डबैग लें और अजीब दिखने से न डरे! [२६]
    • अगर आपको हैण्डबैग्स ज्यादा पसंद नहीं हैं तो इसकी जगह पर कॉइन पर्स, रिस्ट कैंटीन या बाईनोकुलर केस लें |
  4. 4
    अपने गर्दन पर कलरफुल स्कार्फ बांधे या फेदर वाली बो (boa) पहनें: फैशनेबल स्कार्फ एक्सेसरीज के साथ टेक्सचर या कलर का संयोजन करके लुक को आकर्षक बनायें | अगर आप बहुत ही ट्रेडिशनल ऑउटफिट के साथ डिस्को पार्टी में जा रहे हों तो सॉलिड कलर वाले या प्रिंटेड स्कार्फ पहनें | अगर आप एक्स्ट्रा फंकी लुक चाहते हैं तो इसकी जगह पर ब्राइट कलर वाली बो (boa) का इस्तेमाल करें! [२७]
    • अगर बो और स्कार्फ दोनों ही आपकी स्टाइल के अनुरूप नहीं हैं तो आकर्षण बढाने के लिए सितारों से जड़े हुए कमरबंध पहनें!
  5. 5
    बड़ी और भारी ज्वेलरी पहनकर खुद को हाईलाइट करें: खासतौर पर चमकने वाली इयररिंग्स और ब्रेसलेट्स पहनकर अपने ऑउटफिट के लुक को पूरा करें | अगर आप सच में डिस्को की थीम में खो जाना चाहते हैं तो कुछ आर्मबैंड्स या रिस्ट कफ (wrist cuff) पहनें! अगर आप अपने कॉस्टयूम को फुल लुक देना चाहते हैं तो चैन और चेकर्स भी पहन सकते हैं | [२८]
    • अगर आप एक्स्ट्रा फैंसी दिखना चाहते हैं तो अपने ऑउटफिट को टियारा (tiara) या क्राउन पहकर पूरा करें!
  6. 6
    सॉलिड या रत्नजड़ित बेल्ट के साथ अपने लुक को कम्पलीट करें: एक नेचुरल टोन वाले या मल्टीकलर वाले बेल्ट को पहनकर कमर के आसपास अपने कॉस्टयूम को बैलेंस करें | अगर आप थीम वाले ऑउटफिट पहनकर जा रहे हों तो बेल्ट पहनने से सच में लुक उभरकर सामने आएगा | साधारण लुक के लिए, ब्रैडेड लेदर या मोतियों वाली एक्सेसरीज पहनें | अगर आप भीड़ से अलग दिखना चाहते हैं तो शाइनी, विनाइल, वेलवेट या रत्नजडित-एनक्रस्टेड बेल्ट चुने | [२९]
    • अगर आप जम्पसूट जैसे फुल बॉडी ऑउटफिट पहन रहे हैं तो फैब्रिक कमरबंध से कपड़ों को बांधकर बैलेंस करें |
  7. 7
    प्लेटफॉर्म शूज पहकर अपने ऑउटफिट की हाइट बढायें: थोड़ी प्लेटफॉर्म हील वाले शूज पहनकर कमरे के सबसे लम्बे व्यक्ति बनें | अगर आप तय नहीं कर पा रहे हैं कि कौन सी स्टाइल पहनना चाहिए तो प्लेटफॉर्म हील्स बेहतरीन स्टार्टिंग पॉइंट हो सकते हैं | अगर आप थोडा सिंपल लुक चाहते हैं तो आकर्षक प्लेटफार्म लोफ़र्स पहनें जो केवल एक या दो इंच ही ऊँचें हों | अगर आप ज्यादा बोल्ड स्टाइल पाना चाहते हैं तो ऐसे प्लेटफॉर्म बूट्स या सैंडल पहनें जिनकी ऊंचाई कुछ इंच से लेकर कुछ सेंटीमीटर तक हो | [३०]
    • क्लासिक डिस्को लुक पाने के लिए जम्पसूट के साथ प्लेटफार्म लोफ़र्स या बूट्स पहनें |
    • अल्टरनेटिवली, स्लीवलेस वाइट डांसिंग ड्रेस के साथ हाई-हील वाली सैंडल पहनें | अगर आप अपने ऑउटफिट को और भी रंगीन बनाना चाहते हैं तो ज्यादा ब्राइट कलर वाली ड्रेस के साथ कलरफुल शूज पहनें |
  8. 8
    क्लासी लुक के लिए गोल्फ शूज पहनें: ज्यादा फॉर्मल डिस्को ऑउटफिट के साथ मोनोक्रोमेटिक गोल्फ शूज पहनकर लुक कम्पलीट करें | डिस्को युग के अनुसार चुनी गयी दूसरी एक्सेसरीज और ऑउटफिट से हटकर डिस्को पार्टी में जाने के लिए स्लैक्स या अच्छे सूट के साथ भड़कीलापन दिखाए बिना गोल्फ शूज काफी बेहतर लुक देते हैं | विशेषरूप से फॉर्मल लुक के लिए स्लैक्स या अच्छे सूट के साथ गोल्फ शूज पहनें | [३१]
    • उदाहरण के लिए, ब्लैक और वाइट गोफ शूज के साथ ब्लैक या वाइट डिस्को सूट पहनें |
  9. 9
    ट्रेडिशनल वाइब के लिए लोफ़र्स पहनें: डिस्को पार्टी में जाने का मतलब यह नहीं है कि आपका पूरा ऑउटफिट फैंसी और भड़कीला होना चाहिए! अगर आप अपने सूट या शर्ट पर ध्यान आकर्षित कराना चाहते हैं तो लोफ़र्स पहकर अपने ऑउटफिट का लुक कम्पलीट करें | आप आप स्टेटमेंट बनना चाहते हैं तो जम्पसूट या डिस्को सूट के साथ भी लोफ़र्स पहन सकते हैं | [३२]
    • उदाहरण के लिए, वाइट लोफ़र्स के साथ पूरा वाइट डिस्को सूट पहनें | आप फंकी डिस्को शर्ट और डार्क स्लैक्स या बेल-बॉटम के साथ भी न्यूट्रल लोने वाले लोफ़र्स पहन सकते हैं |
  10. 10
    अपने पैरों का शो ऑफ करने के लिए लम्बे बूट्स पहनें: आपको लम्बे स्कर्ट या पूरे पैरों तक लम्बे पैन्ट्स नहीं चुनने हैं लेकिन मिनीस्कर्ट या टाइट हॉट पैन्ट्स के साथ लम्बे बूट्स पहन सकते हैं | कुछ रंगीन ऑउटफिट के साथ डांस का मजा लें | अगर आप ब्राइट कलर वाले टॉप पहनती हैं तो कलरफुल घुटनों तक लम्बाई वाले बूट्स मैच कर सकती हैं | [३३]
    • उदाहरण के लिए, नेवी ब्लू और टील बूट्स के साथ टील (डार्क ग्रीन) टॉप पहनें और साथ में मैचिंग हॉट पैन्ट्स पहनें |
    • फ्रिंज वाले बूट्स भी आकर्षक फैशन ट्रेंड होते हैं इसलिए आप डिस्को पार्टीज में इनका फायदा उठा सकती हैं!
    • अपने नाम के अनुसार हॉट पैन्ट्स शॉर्ट्स जैसे होते हैं और केवल जाँघों तक आते हैं |

सलाह

  • अधिकतर डिस्को वाले कपडे और एक्सेसरीज ऑनलाइन खरीदी जा सकती हैं | लेकिन कुछ ऑउटफिट जैसे जम्प सूट क्लोथिंग स्टोर्स पर भी बिकते हैं लेकिन ये डिस्को जम्पसूट के समान स्टाइल वाले नहीं होंगे |
  1. https://www.newidea.com.au/70s-disco-fashion-the-disco-outfits-we-couldn-t-go-past
  2. https://vintagedancer.com/vintage/70s-disco-fashion/
  3. https://vintagedancer.com/vintage/70s-disco-fashion/
  4. https://www.newidea.com.au/70s-disco-fashion-the-disco-outfits-we-couldn-t-go-past
  5. https://vintagedancer.com/vintage/70s-disco-fashion/
  6. https://www.fashion-era.com/1970s.htm#Disco%C2%A0Fashion
  7. https://www.aarp.org/politics-society/history/info-2017/icons-of-the-70s-disco-era-photo.html#slide1
  8. https://www.fashion-era.com/1970s.htm#Disco%C2%A0Fashion
  9. https://vintagedancer.com/vintage/70s-disco-fashion/
  10. https://www.goodhousekeeping.com/beauty/g2495/seventies-beauty-trends-back-2015/
  11. https://www.goodhousekeeping.com/beauty/g2495/seventies-beauty-trends-back-2015/
  12. https://www.goodhousekeeping.com/beauty/g2495/seventies-beauty-trends-back-2015/
  13. https://www.goodhousekeeping.com/beauty/g2495/seventies-beauty-trends-back-2015/
  14. http://hair-and-makeup-artist.com/mens-1970s-hairstyles/
  15. https://vintagedancer.com/vintage/70s-disco-fashion/
  16. https://vintagedancer.com/1970s/70s-headbands-wigs-hair-accessories/
  17. https://vintagedancer.com/vintage/70s-disco-fashion/
  18. https://vintagedancer.com/vintage/70s-disco-fashion/
  19. https://vintagedancer.com/vintage/70s-disco-fashion/
  20. https://vintagedancer.com/vintage/70s-disco-fashion/
  21. https://www.fashion-era.com/1970s.htm#Disco%C2%A0Fashion
  22. https://vintagedancer.com/vintage/70s-disco-fashion/
  23. https://vintagedancer.com/vintage/70s-disco-fashion/
  24. https://www.marieclaire.co.uk/fashion/1970s-fashion-moments-that-defined-seventies-style-96107

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,८४३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?