आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

इस विकिहाउ लेख में आपको यह सिखाया गया है कि डीएटी (DAT) फ़ाइल को अपने विंडोज़ या मैक कंप्यूटर पर किस प्रकार खोला जाये। जिस प्रोग्राम में वह फ़ाइल बनाई गई थी, आप उसी का इस्तेमाल करके अपनी डीएटी फ़ाइल खोल सकते हैं। अगर आपको पता नहीं हो कि कौन सा प्रोग्राम इस्तेमाल किया गया था, तब आपको डीएटी फ़ाइल खोलने से पहले सही प्रोग्राम का पता लगाना होगा। यह ध्यान रखिएगा कि कुछ डीएटी फ़ाइल्स को, जैसे कि उन फ़ाइल्स को, जिनमें लैंगवेजेज़ के लिए कोडेक्स (codecs) इस्तेमाल किए जाते हैं, किसी भी रेगुलर (regular) प्रोग्राम से नहीं खोला जा सकता है; इन फ़ाइल्स का इस्तेमाल आपके कंप्यूटर के सिस्टम्स द्वारा किया जाता है, और इन्हें मॉडिफ़ाई (modify) नहीं किया जाना चाहिए।

विधि 1
विधि 1 का 3:

विंडोज़ पर एक जानी-पहचानी (known) डीएटी फ़ाइल खोलना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उस प्रोग्राम का पता लगाइए जिससे वह डीएटी फ़ाइल बनाई गई हो: अधिकांश फ़ाइल टाइप्स से अलग, डीएटी फ़ाइल्स लगभग किसी भी प्रोग्राम से बनाई जा सकती हैं; अतः यह जानने के लिए कि उसे खोलने के लिए किस प्रोग्राम का इस्तेमाल किया जाय, आपको यह जानने की आवश्यकता होगी कि उसे बनाया किस प्रोग्राम से गया है।
  2. जिस प्रोग्राम का इस्तेमाल डीएटी फ़ाइल बनाने के लिए किया गया था, उसके ऐप आइकन पर क्लिक या डबल क्लिक करिए।
  3. पर क्लिक करिए: यह आम तौर पर प्रोग्राम की विंडो में टॉप बाएँ कोने पर होता है। एक मेन्यू दिखाई पड़ेगा।
  4. पर क्लिक करिए: यह File मेन्यू में होता है। ऐसा करने से आम तौर पर फ़ाइल एक्सप्लोरर विंडो खुल जाएगी।
    • अगर आप माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का इस्तेमाल कर रहे हैं, तब फ़ाइल एक्सप्लोरर विंडो खोलने के लिए Open पर क्लिक करने के बाद आपको पेज के बीच में This PC पर डबल क्लिक करना चाहिए।
  5. "Name" टेक्स्ट फ़ील्ड के दाईं ओर, फ़ाइल टाइप बॉक्स पर क्लिक करिए, और उसके बाद सामने आने वाले मेन्यू में All Files पर क्लिक करिए। इसके नतीजे के तौर पर फ़ाइल एक्सप्लोरर सभी फ़ाइल्स को डिस्प्ले करेगा, जिसमें आपकी डीएटी फ़ाइल्स भी होंगी।
  6. अपनी डीएटी फ़ाइल की लोकेशन पर जाइए और उस डीएटी फ़ाइल को चुनने के लिए एक बार उस पर क्लिक करिए।
  7. पर क्लिक करिए: यह विंडो के बॉटम-दायें कोने पर होता है। ऐसा करने से डीएटी फ़ाइल आपके प्रोग्राम में खुलना शुरू होने के लिए प्रॉम्प्ट हो जाती है।
  8. अगर आपको प्रॉम्प्ट किया जाये तब कनफर्म कर दीजिये कि आप फ़ाइल को देखना चाहते हैं: कुछ मामलों में, आपको एक चेतावनी मिलेगी कि फ़ाइल के कंटेंट्स (contents) उसके फ़ाइल एक्सटेंशन्स (या वैसा ही कुछ) से मैच नहीं करते हैं। अगर ऐसा हो, तब डीएटी फ़ाइल को खुलने के लिए प्रॉम्प्ट करने के लिए Yes या Open पर क्लिक करिए।
    • उदाहरण के लिए, एक्सेल से बनाई गई डीएटी फ़ाइल को एक्सेल में खोलने के नतीजे में, एक चेतावनी प्रॉम्प्ट हो सकती है, कि आपकी फ़ाइल शायद करप्ट (corrupt) हो गई हो। आप किसी भी हाल में फ़ाइल को खोलने के लिए Yes पर क्लिक कर सकते हैं।
  9. अगर ज़रूरी हो तो डीएटी फ़ाइल के एक्सटेंशन को बदल दीजिये: अगर आप आप हर बार अपनी डीएटी फ़ाइल को उसके प्रोग्राम में ड्रैग करने से बचना चाहते हैं, तब आप फ़ाइल के एक्सटेंशन को बदल सकते हैं। यह ध्यान रखिएगा कि आपको डीएटी फ़ाइल के लिए इस्तेमाल किया गया एक्सटेंशन बिलकुल सही-सही मालूम होना चाहिए, क्योंकि थोड़े भी भिन्न फ़ारमैट (जैसे कि एवीआई की जगह एमपी4) के लिए एक्सटेंशन के बदले जाने का नतीजा फ़ाइल का ब्रेक कर जाना हो सकता है:
    • डीएटी फ़ाइल पर राइट क्लिक करिए, और फिर Rename पर क्लिक करिए।
    • फ़ाइल के नाम के dat भाग को चुनिये।
    • dat सेक्शन को फ़ाइल के एक्सटेंशन से बदल दीजिये।
विधि 2
विधि 2 का 3:

मैक पर एक जानी-पहचानी (known) डीएटी फ़ाइल खोलना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उस प्रोग्राम का पता लगाइए जिससे वह डीएटी फ़ाइल बनाई गई हो: अधिकांश फ़ाइल टाइप्स से अलग, डीएटी फ़ाइल्स लगभग किसी भी प्रोग्राम से बनाई जा सकती हैं; अतः यह जानने के लिए कि उसे खोलने के लिए किस प्रोग्राम का इस्तेमाल किया जाए, आपको यह जानने की आवश्यकता होगी कि उसे बनाया किस प्रोग्राम से गया है।
  2. जिस प्रोग्राम का इस्तेमाल डीएटी फ़ाइल बनाने के लिए किया गया था, उसके ऐप आइकन पर क्लिक या डबल क्लिक करिए।
  3. डीएटी फ़ाइल को ड्रैग करके प्रोग्राम की विंडो में ले जाइए: ऐसा करने के लिए डीएटी फ़ाइल पर क्लिक और फिर ड्रैग करके प्रोग्राम की विंडो में ले जाइए।
    • चूंकि आपका मैक आम तौर पर आपकी डीएटी फ़ाइल को रीडेबल (readable) नहीं समझेगा, आप अपने चुने हुये प्रोग्राम में File > Open मेन्यू का इस्तेमाल करके डीएटी फ़ाइल को नहीं खोल पाएंगे।
  4. यह आपकी डीएटी फ़ाइल को आपके प्रोग्राम में खोलने का प्रयास करेगा।
  5. अगर प्रॉम्प्ट किया जाये, तब कनफर्म करिए कि आप फ़ाइल व्यू करना चाहते हैं: कुछ मामलों में, आपको एक चेतावनी मिलेगी कि फ़ाइल के कंटेंट्स (contents) उसके फ़ाइल एक्सटेंशन्स (या वैसा ही कुछ) से मैच नहीं करते हैं। अगर ऐसा हो, तब डीएटी फ़ाइल को खुलने के लिए प्रॉम्प्ट करने के लिए Yes या Open पर क्लिक करिए।
    • उदाहरण के लिए, एक्सेल से बनाई गई डीएटी फ़ाइल को एक्सेल में खोलने के नतीजे में एक चेतावनी प्रॉम्प्ट हो सकती है, कि आपकी फ़ाइल शायद करप्ट (corrupt) हो गई हो। आप किसी भी हाल में फ़ाइल को खोलने के लिए Yes पर क्लिक कर सकते हैं।
  6. अगर ज़रूरी हो तो डीएटी फ़ाइल के एक्सटेंशन को बदल दीजिये: अगर आप हर बार अपनी डीएटी फ़ाइल को उसके प्रोग्राम में ड्रैग करने से बचना चाहते हैं, तब आप फ़ाइल के एक्सटेंशन को बदल सकते हैं। यह ध्यान रखिएगा कि आपको डीएटी फ़ाइल के लिए इस्तेमाल किया गया एक्सटेंशन बिलकुल सही-सही मालूम होना चाहिए, क्योंकि थोड़े भी भिन्न फ़ारमैट (जैसे कि एवीआई की जगह एमपी4) के लिए एक्सटेंशन के बदले जाने का नतीजा फ़ाइल का ब्रेक कर जाना हो सकता है:
    • डीएटी फ़ाइल को चुनिये।
    • File पर क्लिक करिए, उसके बाद ड्रॉप-डाउन में Get Info पर क्लिक करिए।
    • "Name & Extension" कैटेगरी के निकट त्रिकोण पर क्लिक करिए।
    • अगर ज़रूरी हो तो "Hide extension" बॉक्स पर अनचेक (uncheck) करिए।
    • dat एक्सटेंशन की जगह अपनी फ़ाइल के करेंट (current) नाम के आगे जो फ़ाइल एक्सटेंशन हो उसे लगाइए।
    • Return दबाइए, उसके बाद जब प्रॉम्प्ट किया जाये तब Use.extension पर क्लिक करिए। (जैसे कि किसी XLSX डॉक्युमेंट के लिए आप यहाँ पर Use .xlsx पर क्लिक करेंगे)।
विधि 3
विधि 3 का 3:

सही प्रोग्राम का पता करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपको किस प्रोग्राम से उस फ़ाइल को खोलना चाहिए इसको जानने के लिए आपको देखना चाहिए कि उसे कहाँ स्टोर किया गया है और फ़ाइल का नाम क्या दिया गया है।
    • उदाहरण के लिए अगर आपको डीएटी फ़ाइल "Adobe" फोल्डर में मिलती है, तब आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि यह डीएटी फ़ाइल अडोबे ऐप से खुलेगी।
    • अगर आपकी फ़ाइल किसी ऐसे फोल्डर में है जिसमें आपके कंप्यूटर की और भी सिस्टम फ़ाइल्स हैं, तब बेहतर होगा कि डीएटी फ़ाइल को अकेला ही छोड़ दिया जाये – हो सकता है कि उसका इस्तेमाल आपके कंप्यूटर के बिल्ट-इन प्रोग्राम्स या फ़ीचर्स द्वारा किया जा रहा हो।
  2. अगर आपको डीएटी फ़ाइल किसी ईमेल मेसेज में या किसी डाउनलोड साइट से मिली हो तब यह जानने के लिए, उस व्यक्ति तक पहुँचने की कोशिश करिए जिसने उसको भेजा हो या अपलोड किया हो, कि उस फ़ाइल को बनाने के लिए उन्होंने किस प्रोग्राम का इस्तेमाल किया था।
    • इससे तब तो अधिक लाभे नहीं होगा जब आप किसी भीड़भाड़ वाले फ़ोरम या फ़ाइल शेयरिंग (file-sharing) साइट पर होंगे, मगर आपको किसी साथ काम करने वाले या दोस्त से ईमेल पर जवाब मिल सकता है।
  3. आप, कुछ (या सभी) डीएटी फ़ाइल्स के कंटेंट्स को देखने के लिए, अपने कंप्यूटर के बिल्ट-इन टेक्स्ट एडिटर का इस्तेमाल कर सकते हैं:
    • Windows — नोटपैड खोलिए, उसके बाद डीएटी फ़ाइल को ड्रैग करके नोटपैड विंडो में ड्रॉप कर दीजिये।
    • Mac — अपने मैक के "Applications" फ़ोल्डर में टेक्स्ट एडिटर खोलिए, उसके बाद डीएटी फ़ाइल को ड्रैग करके टेक्स्ट एडिट विंडो में ड्रॉप कर दीजिये।
  4. डीएटी फ़ाइल के आधार पर आप एक या दो लाइन का टेक्स्ट पा सकते हैं जिससे यह पता चल सकता है कि फ़ाइल खोलने के लिए किस प्रकार के सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल हो सकता है।
    • चाहे आपको जिस खास प्रोग्राम का इस्तेमाल करना है, उसके बारे में कोई लाइन दिखे या नहीं, आपको शायद ऐसी कोई लाइन मिल जाएगी, जिससे यह संकेत मिल जाएगा कि डीएटी फ़ाइल के कंटेंट्स किस प्रकार की (जैसे कि वीडियो या टेक्स्ट) फ़ाइल है।
  5. डीएटी फ़ाइल को किसी जनरल (general) प्रोग्राम में खोलने की कोशिश करिए: कुछ प्रोग्राम्स – जैसे कि वीएलसी मीडिया प्लेयर, आइट्यून्स, प्रीव्यू, और नोटपैड++ - का इस्तेमाल, फ़ाइल्स के कंटेंट्स को बदले बिना, अनेक प्रकार की फ़ाइल्स के लिए किया जा सकता है।
    • उदाहरण के लिए, वीएलसी मीडिया प्लेयर अधिकांश वीडियो फ़ाइल एक्सटेंशन्स को खोल सकता है, जबकि आप विंडोज़ में नोटपैड++ को डाउनलोड करके उसका इस्तेमाल लगभग किसी भी टेक्स्ट-आधारित फ़ाइल को खोलने के लिए कर सकते हैं।
  6. अगर आप अभी तक डीएटी फ़ाइल के ओरिजिन प्रोग्राम का पता नहीं लगा सके हैं, तब आपको अपने कंप्यूटर में उपलब्ध विभिन्न प्रोग्राम्स का इस्तेमाल करके डीएटी फ़ाइल को खोलने का प्रयास करना शुरू करना पड़ेगा। ऐसा करने के लिए आपको कोई प्रोग्राम खोलना होगा, उसके बाद डीएटी फ़ाइल को ड्रैग करके उस प्रोग्राम की विंडो में डालना होगा और फिर इंतज़ार करना होगा कि शायद फ़ाइल खुल जाये।
    • अगर फ़ाइल किसी पहचाने जा सकने वाले फ़ारमैट में खुल जाये, तब इसका मतलब है कि आपको सही प्रोग्राम मिल गया है।
    • अगर वह प्रोग्राम डीएटी फ़ाइल को न समझ में आ सकने वाले कैरेक्टर्स के झुंड के रूप में दिखाये या फ़ाइल खोलने से इंकार कर दे, तब इसका अर्थ है कि आपका चुना हुआ प्रोग्राम सही प्रोग्राम नहीं है।

सलाह

  • जो डीएटी फ़ाइल्स सिस्टम फ़ोल्डर्स में होती हैं (जैसे कि किसी पीसी में "Program Files" के अंदर या मैक में "~Library" फ़ोल्डर के अंदर) तब उनका इस्तेमाल ऑटोमेटिकली उन्हीं प्रोग्राम्स द्वारा होता है जिन्होंने उनको बनाया होता है, जिसके कारण आपके लिए उनको खोलने की कोशिश करना बेकार है।
  • BBEdit, Notepad++ का एक मैक-कंपेटिबल (Mac-compatible) विकल्प है, जिसका इस्तेमाल आप टेक्स्ट फ़ाइल्स से ले कर पीएचपी फ़ाइल्स तक, किसी को भी खोलने के लिए कर सकते हैं। इसके कारण, यह डीएटी फ़ाइल असोसिएशन्स समझने के लिए उपयोगी हो जाता है।

चेतावनी

  • अगर वो प्रोग्राम जिससे कि डीएटी फ़ाइल को बनाया गया होगा, आपके कंप्यूटर से कंपैटिबल (compatible) नहीं होगी तब आपको उस डीएटी फ़ाइल को खोलने के लिए दूसरे कंप्यूटर का इस्तेमाल करना होगा।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,५९२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?