आर्टिकल डाउनलोड करें
आर्टिकल डाउनलोड करें
फाइल को स्टोर करना, बैकअप लेना, और फाइलों को दूसरी जगह ट्रान्सफर करने के लिए डीवीडी सबसे आम तरीकों में से एक है। अपने कंप्यूटर पर या किसी भी डीवीडी प्लेयर में फिल्म देखकर आनंद उठाने का यह बेहतरीन तरीका है। अगर आपके सिस्टम में डीवीडी बर्नर है, तो आप आजकल के ऑपरेटिंग सिस्टम में डीवीडी बर्निंग सॉफ्टवेयर इन्स्टॉल करके डीवीडी बर्न कर सकते हैं। अगर आप वीडियो डीवीडी बनाना चाहते हैं जो सब डीवीडी प्लेयर में चल पड़े, तो आपको कुछ निशुल्क सॉफ्टवेअर की मदद लेने की आवश्यकता पड़ेगी। (Burn a DVD)
चरण
-
डीवीडी ऑथरिंग प्रोग्राम डाउनलोड करके इन्स्टॉल करें: अगर आप वीडियो फाइल को डीवीडी में बर्न करना चाहते हैं ताकि उसे किसी भी डीवीडी प्लेयर में चलाया जा सके, तो आपको एक विशेष प्रकार के बर्निंग प्रोग्राम की आवश्यकता पड़ेगी, जिसे “डीवीडी ऑथरिंग” प्रोग्राम कहा जाता है। इस प्रोग्राम की मदद से आप वीडियो फाइलों को ऐसे फॉर्मेट में बदल सकते हैं जो डीवीडी प्लेयर में डालते आसानी से चल पड़े। यह प्रोग्राम पहले से आपके कंप्यूटर में इन्स्टॉल नहीं होता है, हालांकि इस प्रोग्राम का ट्रायल या बेसिक वर्श़न डीवीडी बर्नर के साथ हो सकता हैं। मुख्य ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए नीचे कुछ निशुल्क लोकप्रिय विकल्प दिए गए है: [१] X रिसर्च सोर्स
- WinX DVD Author – winxdvd.com/dvd-author/ (Windows)
- Burn – burn.osx.sourceforge.net (Mac)
- DeVeDe – rastersoft.com/programas/devede.html (Linux)
-
एक नया वीडियो प्राजेक्ट अपने डीवीडी ऑथरिंग प्रोग्राम में बनायें: डाउनलोड किए गये प्रोग्राम के अनुसार, डीवीडी बर्निंग की प्रक्रिया अलग होती है, परंतु आमतौर पर जब आप प्रोग्राम शुरू करते हैं, तब आपको स्क्रीन पर एक मेन्यू दिखाई देगा, जिससे आप किस तरह की डीवीडी बनाना चाहते हैं इसके लिए विकल्प चुन सकते हैं। "वीडियो" विकल्प या टैब को चुनें।
-
एक नया वीडियो प्राजेक्ट अपने डीवीडी ऑथरिंग प्रोग्राम में बनायें: डाउनलोड किए गये प्रोग्राम के अनुसार, डीवीडी बर्निंग की प्रक्रिया अलग होती है, परंतु आमतौर पर जब आप प्रोग्राम शुरू करते हैं, तब आपको स्क्रीन पर एक मेन्यू दिखाई देगा, जिससे आप किस तरह की डीवीडी बनाना चाहते हैं इसके लिए विकल्प चुन सकते हैं। "वीडियो" विकल्प या टैब को चुनें।
- आप एक डीवीडी में पूरा सिनेमा, या कई घंटे लंबे समय तक चलने वाले टीवी धारावाहिक भी बर्न कर सकते हैं।
-
परिवर्तन प्रक्रिया शुरू करें: अकसर वीडियो फाइल जो आप वीडियो प्राजेक्ट में ऐड करते हैं, वह सही MPEG-2 फॉर्मेट में नहीं होते हैं जो कि वीडियो डीवीडी चलाने के लिए आवश्यक होती है। वीडियो ऑथरिंग प्रोग्राम आपके फाइल या फाइलों को जब आप ऐड कर रहे होते हैं तब या पूरे फाइलों को ऐड करने के बाद सही फॉर्मेट में परिवर्तित करता है। वीडियो परिवर्तित को पूरा होने में कुछ समय लग सकता है।
- वीडियो परिवर्तन करते समय आपको कंप्यूटर से अगर कोई संकेत मिलता है, तो आप अपने डीवीडी प्लेयर के लिए सही क्षेत्र को चुनें। युएस और जापान क्षेत्र के लिए NTSC को चुनें तथा ज्यादातर यूरोपीय देशों में PAL का उपयोग किया जाता है,और अपने भारत देश में दोनों का उपयोग किया जाता है।
- अगर आप DeVeDe का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो परिवर्तन, आथरिंग प्रक्रिया के अंत में होता है।
- फाइल परिवर्तन करने का प्रयास करते समय अगर आपको कोई एरर मेसेज मिलता है, तो आपको इस प्रक्रिया के लिए उपयुक्त परिवर्तन प्रोग्राम जैसे हैन्डब्रेक (Handbrake) का उपयोग करने की आवश्यकता होती है। आप अपने फाइल को डीवीडी योग्य फॉर्मेट में परिवर्तित करने के लिए हैन्डब्रेक में दिए गए निर्देशों को आजमा सकते है।
-
मेन्यू तैयार करें: बहुत से डीवीडी आथरिंग प्रोग्राम में बेसिक मेन्यू तैयार करने के सॉफ्टवेअर होते हैं। यह सॉफ्टवेअर आपको वीडियो के लिए कस्टम मेन्यू तैयार करने में मदद करते हैं। वीडियो को चलाने के लिए इस मेन्यू की आपको जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि डिस्क को इन्सर्ट करते ही वह अपने आप चलने लगेगी।
- मैक में डीवीडी बर्न करने के लिए, गेअर (Gear) बटन पर क्लिक करें और "युज़ डीवीडी थीम" ("Use DVD theme") को सिलेक्ट करें, ताकि आपके डीवीडी के लिए बेसिक मेन्यू सक्रिय (एनेबल) हो जाएं। [२] X रिसर्च सोर्स
- जब आप मेन्यू बनाते हैं, तब बटन को फ्रेम के किनारों से दूर रखें। क्योंकि पुराने टीवी के मॉडल और डीवीडी प्लेयर में अकसर किनारे कट जाते हैं और जिससे बटन भी कट जाते हैं।
-
खाली डीवीडी डालें: एक बार वीडियो तैयार हो गया और मेन्यू भी तैयार है, तो आप डीवीडी बर्न करने की प्रक्रिया आरंभ कर सकते हैं। एक खाली डीवीडी-आर (DVD-R) को कंप्यूटर के डीवीडी बर्नर में डालें। वीडियो डीवीडी बर्न करने के लिए यह बेहतरीन डिस्क फॉर्मेट है, क्योंकि इस तरह के डिस्क विभिन्न प्रकार के डीवीडी प्लेयर में इस्तेमाल किए जा सकते हैं। कुछ पुराने डीवीडी प्लेयर कोई भी बर्न की गई डीवीडी को फॉर्मेट के कारण चलाने में सक्षम नहीं होते हैं।
- अगर आपके कंप्यूटर में ऑटोप्ले वाला विंडो खुल जाता है, जब आप खाली डीवीडी को डीवीडी बर्नर में डालते हैं, तो उसे बंद कर दें।
-
ऑथरिंग प्रोग्राम में बर्न मेन्यू को ओपन करें: इस बार भी इसकी प्रक्रिया निर्भर करती है कि आप कौन सा प्रोग्राम इस्तेमाल कर रहे हैं। अपने प्राजेक्ट को डिस्क में बर्न करने से पहले कुछ सेटिंग होते हैं जिन्हें आपको जांचने की आवश्यकता है:
- ”राइटर की स्पीड” को कम में सेट करें। आप स्पीड को अधिकतम या अन्य स्पीड के लिए सेट करने के लिए आकर्षित हो सकते हैं, परंतु ऐसा करने से डिस्क में त्रुटियां आ जाएगी और जिस कारण आप उसे चला नहीं पाएंगे। अपने डिस्क को चलाने का सबसे बेहतर तरीका है, कि आप डिस्क बर्न करते समय राइटर की स्पीड को 2X या 4X पर सीमित करें।
- अगर आपको अभी तक क्षेत्र के चुनाव का विकल्प नहीं मिला है, तो बर्न मेन्यू में NTSC या PAL विकल्प के लिए देखें और अपने क्षेत्र के अनुकूल विकल्प चुनें।
-
डिस्क बर्न करें: अपने सेटिंग को देखने के बाद, स्टार्ट या बर्न बटन पर क्लिक करके डीवीडी बर्न करने की प्रक्रिया शुरू करें। अगर आपका वीडियो अभी तक परिवर्तित नहीं हुए है, तो वह बर्न करने से पहले हो जाएंगे। पूरी प्रक्रिया में कुछ समय लग सकता है, खासकर, अगर आपने राइटर की स्पीड़ कम की है तो। डीवीडी परिवर्तित होकर, बर्न होते तक आप अपने कंप्यूटर पर अन्य कोई कार्य न करें, क्योंकि यह बर्निंग प्रक्रिया को धीमे कर देगा और उसमें त्रुटियां आने की भी होगी।
- अगर आप DeVeDe का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो यह प्रोग्राम सिर्फ ISO (डिस्क इमेज) फाइल को ही तैयार करेगा। फिर आपको ISO फाइल को बर्न करने की जरूरत पड़ेगी। इस विषय के बारे में अतिरिक्त जानकारी चरण 3 में पढ़ें।
-
बर्न की गई डिस्क चलाएं: जब बर्निंग और परिवर्तन की प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी, तब आप अपनी नई बर्न की गई डिस्क को अनेक डीवीडी प्लेयर में चला सकते हैं। याद रखें, सभी डीवीडी प्लेयर, ज्यादातर पुराने मॉडल, बर्न डिस्क को चलाने में सक्षम नहीं होते हैं।
-
खाली डीवीडी को डीवीडी बर्नर में डालें: अगर आप अपने डाटा के लिए आर्काइव्ज़ (archives) तैयार कर रहे हैं, या आप नहीं चाहते हैं कि कोई और आपके बर्न किए गए डीवीडी में आपके डाटा के ऊपर कुछ लिखें या छेड़छाड़ करें, तो आप डीवीडी-आर (DVD-R) या डीवीडी-आर डीएल (DVD_R DL Dual Layer) का इस्तेमाल करें। और अगर आप अपने बर्न डीवीडी में फिर से कुछ लिखना चाहते हैं या लिखे गए फाइल में सम्पादित करना चाहते हैं, तो डीवीडी-आर डब्लू (DVD-RW) का इस्तेमाल करें।
-
डीवीडी को अपने कंप्यूटर के फाइल एक्सप्लोरर में ओपन करें: अधिकांश आजकल के ऑपरेटिंग सिस्टम आपको डाटा को सीधे फाइल एक्सप्लोरर से डीवीडी में बर्न करने में मदद करता है बिना कोई अतिरिक्त सॉफ्टवेअर की मदद के। खाली डिस्क को ओपन करने के बाद आप उसमें फाइल और फोल्डर को ऐड कर सकते हैं।
- विंडोज 7 (Windows 7) या उसके बाद वाले ऑपरेटिंग सिस्टम में, आपको कंप्यूटर संकेत देता है कि आप डिस्क के रूप में युएसबी ड्राइव (USB drive) या साधारण डीवीडी, इन दोनों में से किसी एक विकल्प को चुनें। अगर आप “डिस्क जैसे युएसबी फ्लैश ड्राइव” का उपयोग कर रहे हैं, अगर आपकी डिस्क रिराइटेबल नहीं है, तब भी यह आपको डिस्क को बार-बार बर्न करने की स्वीकृति देता है, पर यह सिर्फ विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम में काम करता है। और अगर आप “सीडी या डीवीडी प्लेयर” के लिए डिस्क जैसे की साधारण डिस्क का उपयोग कर रहें है, तो उसे एक बार में ही पूरी तरह से बर्न कर लें। क्योंकि आप इसे बर्न करने के लिए सिर्फ एक बार उपयोग कर सकते हैं। [३] X रिसर्च सोर्स
- अगर आप OS X, का उपयोग कर रहे हैं, तो आपके डेस्कटॉप पर खाली डिस्क का आइकन दिखेगा, इसे फाइंडर में ओपन करने के लिए उसपर डबल क्लिक करें। [४] X रिसर्च सोर्स
-
फाइल और फोल्डर को ड्रैग करके खाली डिस्क के विंडो में ले आयें: ऐसा करने से आप फाइल की मूल प्रतियों को भी नहीं खोएंगे। लगभग 4.38 GB डाटा एक अकेले खाली डीवीडी-आर (DVD-R) में बर्न कर सकते हैं। विंडो स्क्रीन के निचली तरफ स्टेटस बार में आपको खाली डिस्क में बची जगह के बारे में दिखाई देगा।
-
डिस्क बर्न करें: जब सारी फाइलें ऐड करके हो जाएगी, तब आप डिस्क को बर्न कर लें और उसे डीवीडी ड्राइव से बाहर निकाल दें, ताकि आप उसे दूसरे कंप्यूटर पर चला सकें। यह प्रक्रिया आपके ऑपरेटिंग सिस्टम और सेटिंग के अनुसार विभिन्न होती है।
- अगर आप विंडोज में "डिस्क जैसे युएसबी फ्लैश ड्राइव" को चुनते हैं, तो फाइलों को ऐड करने के बाद डिस्क को बाहर निकाल लें और आपकी डिस्क अन्य विंडोज कंप्यूटर में चलाने के लिए तैयार हो जाएगी। इस प्रक्रिया के लिए ज्यादा से ज्यादा एक या दो मिनट लगते हैं।.
- अगर आप विंडोज में "सीडी या डीवीडी प्लेयर" को। चुनते हैं, तो "फिनीश बटन" पर क्लिक करें ताकि डीवीडी पूरी तरह से बर्न हो जाएं। इस प्रक्रिया में कुछ मिनट लग सकते हैं।
- अगर आप OS X, का उपयोग कर रहे हैं, तो डिस्क के नाम के बाजू में बायें और की साइडबार में, जो बर्न बटन होती है उसे क्लिक करें।
-
डिस्क इमेज फाइल को पहचाने: डिस्क इमेज फाइल डीवीडी या सीडी के ही सटीक प्रतिरूप होते हैं, जिसे उपयोग में लाने से पहले खाली डिस्क में बर्न करने की जरूरत होती है। तब यह डिस्क को उसके वास्तविक रूप में ही बदल देता है। डिस्क इमेज फाइल विविध प्रकार है, जिन्हें आप डाउनलोड कर सकते हैं। इन में से सबसे सामान्य है ISO फाइल, और आप इन इमेजेस को खाली डिस्क में बर्न करने के लिए विंडोज 7 या उसके बाद वाले ऑपरेटिंग सिस्टम के बिल्ट इन सॉफ्टवेअर का या OS X का उपयोग कर सकते हैं। अन्य डिस्क इमेज के फॉर्मेट में CDR, BIN/CUE, DMG, CDI, और NRG शामिल हैं।
- अगर आप विंडो विस्टा या एक्सपी (Windows Vista or XP) का उपयोग कर रहे हैं या ISO अतिरिक्त दूसरे इमेज फाइल को बर्न करने का प्रयास कर रहे हैं, तो आपको इमेज बर्निंग प्रोग्राम को इन्स्टॉल करने की जरूरत पड़ेगी। और विंडोज के लिए प्रचलित प्रोग्राम में से ImgBurn एक है। ( imgburn.com ).
-
खाली डीवीडी को अपने डीवीडी बर्नर में डालें: इमेज फाइल को डिस्क में पूरी तरह से बर्न करने की प्रक्रिया इससे हो जाएगी, और आप इस डिस्क को फिर से बर्न नहीं कर सकेंगे। अच्छे परिणाम के लिए DVD-R फॉर्मेट डिस्क का इस्तेमाल करें।
-
इमेज बर्निंग सॉफ्टवेअर को ओपन करें: यह प्रक्रिया आपके ऑपरेटिंग सिस्टम और जो सॉफ्टवेयर आपके कंप्यूटर में इन्स्टॉल है, इस पर निर्भर करता है:
- विंडोज 7,8, और 10 (Windows 7, 8, and 10) – ISO फाइल पर राइट क्लिक करें और “Burn to disc” को चुनें। इससे विंडोज डिस्क इमेज बर्नर खुल जाएगा।
- OS X- इस ऑपरेटिंग सिस्टम ने डिस्क यूटिलिटी प्रोग्राम लॉन्च किया है, जो आपको यूटिलिटी फोल्डर में मिल जाएगा। अपने ISO फाइल को डिस्क यूटिलिटी विंडो में, बायें वाले फ्रेम में ड्रैग करें। [५] X रिसर्च सोर्स
- विंडोज विस्टा और एक्सपी, या नॉन-ISO फाइल (Windows Vista और XP, या non-ISO files) – इन ऑपरेटिंग सिस्टम में भी आप इमेज बर्निंग प्रोग्राम लॉन्च करें और इमेज फाइल को लोड़ करें।
-
बर्निंग प्रक्रिया शुरू करें: अपने खाली डिस्क में ISO या अन्य डिस्क इमेज फाइल को बर्न करने के लिए बर्न बटन पर क्लिक करें। इस प्रक्रिया में थोड़ा ज्यादा समय लगता है, और यह आपके बर्नर की राइटिंग स्पीड और आपके इमेज फाइल के साइज़ पर निर्भर होता है।
रेफरेन्स
- ↑ http://lifehacker.com/232322/hack-attack-burn-almost-any-video-file-to-a-playable-dvd
- ↑ http://www.creativetechs.com/iq/easily_burn_movies_to_a_dvd_without_apples_idvd.html
- ↑ http://windows.microsoft.com/en-us/windows7/burn-a-cd-or-dvd-in-windows-explorer
- ↑ http://www.tech-faq.com/how-to-burn-a-dvd.html
- ↑ http://lifehacker.com/251758/mac-tip--how-to-burn-an-iso-or-dmg-file-to-disc