आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

चाहे आपको अपनी पहली डेट के बाद एक रिजेक्शन टेक्स्ट मिला है या फिर आपके क्रश ने आपके साथ जाने के लिए "मना" कर दिया है, रिजेक्शन से ठेस तो पहुँचती है। लेकिन रिजेक्शन का इस बात से कोई लेना देना नहीं है कि आप कौन हैं और साथ ही, किसी का आपको डेट करने से मना करना यह नहीं दर्शाता है कि आप वास्तव में किस लायक हैं। किसी के द्वारा रिजेक्ट किए जाने पर जवाब देने और अपने लिए बहुत जल्दी एक स्पेशल व्यक्ति की तलाश करने में आपकी मदद के लिए इस गाइड में ऐसे 15 टेक्स्ट मैसेज की एक लिस्ट तैयार की है, जिन्हें आप इस्तेमाल कर सकते हैं, ताकि आप शान से जवाब दे सकें और खुद को एक आत्मविश्वासी और मजबूत व्यक्ति के रूप में दिखा सकें।

ये गाइड हमारे प्रोफेशनल डेटिंग कोच Collette Gee के साथ हुए इंटरव्यू पर आधारित है। (Respond to a Date Rejection Text in Hindi)

विधि 1
विधि 1 का 15:

कोई बात नहीं! उम्मीद है आपको जिसकी तलाश है, वो आपको मिल जाए (“No worries! Hope you find what you’re looking for”)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने टेक्स्ट को सकारात्मक और तनावमुक्त रखने का प्रयास करें: वास्तव में, अस्वीकार किए जाने से दर्द होता है और आप भावुक हो सकते हैं और हो सकता है कि आप मना करने वाले व्यक्ति को विभिन्न इमोटिकॉन्स भेजने का सोच सकते हैं। यह समझ में आता है, लेकिन एक विनम्र दृष्टिकोण अपनाकर, आप अस्वीकृति को थोड़ा और बेहतर तरीके से संभाल सकते हैं। एक गहरी सांस लें और कुछ भी रुड या कठोर कहने से बचने के लिए, “send” पर क्लिक करने से पहले अपने संदेश को दोबारा पढ़ें। बस उस व्यक्ति के लिए अच्छी कामना करें और आप विनम्र और उत्तम दर्जे के दिखेंगे।
    • “ठीक है। मुझे आशा है कि आपका दिन अच्छा बीतेगा!”
    • “मैं वास्तव में आपकी ईमानदारी की सराहना करता हूं। मेरी ओर से आपको शुभकामना।”
विधि 2
विधि 2 का 15:

आपका निर्णय मुझे स्वीकार है। आपको कामयाबी मिले (“I respect that. Good luck!”)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इस संदेश को एक छोटी और प्यारी प्रतिक्रिया के रूप में भेजें: यदि आपको ठेस महसूस हो रही है तो इसे ज़्यादा बढ़ा-चढ़ाकर करने या इस पर बहुत अधिक प्रयास करने की आवश्यकता नहीं है। मैसेज को भेजने से पहले इस शानदार प्रतिक्रिया को कॉपी और पेस्ट करके अपनी ऊर्जा बचाएं। फिर, अपनी पसंदीदा गतिविधि करके, अपनी पसंदीदा डिश खाकर, या दोस्तों के साथ बाहर जाकर अस्वीकृति के बारे में भूलकर अपने समय का आनंद लें। [1] यहां कुछ छोटे टेक्स्ट मैसेज दिए गए हैं, जिनका उपयोग आप आराम से और जीवन के साथ आगे बढ़ने के लिए तैयार दिखने के लिए कर सकते हैं:
    • ठीक है, कोई समस्या नहीं है। मैं आपको शुभकामनाएं देता हूं!”
    • “सॉरी, अगर हम एक अच्छा मैच नहीं हैं, लेकिन मुझे आशा है कि आपको जल्द ही सही पार्टनर मिल जाएगी!”
विधि 3
विधि 3 का 15:

मैं समझ गया हूँ। अच्छे समय के लिए शुक्रिया! (“I totally get it. Thanks for a great time!”)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आदर्श अस्वीकृति प्रतिक्रिया वह है जो विनम्र और शांत लगती है: यह कहना कि आपको "ये समझ आ गया," दर्शाता है कि आप बहुत ज्यादा परवाह नहीं करते हैं और ये इसलिए, क्योंकि आपको उसके साथ में कोई कनैक्शन भी नहीं महसूस हुआ। अगर आपको असल में डेट से ज्यादा कुछ महसूस नहीं हुआ, तो यह टेक्स्ट एक विकल्प हो सकता है। आखिर में, ये टेक्स्ट चेहरे को बचाने और एक ही समय में विनम्र दिखने का एक शानदार तरीका हो सकता है। यहां कुछ ऐसे ही उदाहरण दिए गए हैं:
    • “अच्छा, मैं समझ गया! हालांकि, मुझे बहुत अच्छा लगा, थैंक्स!”
    • “हाँ, यह समझ में आता है! फन नाइट के लिए थैंक्स।”
विधि 4
विधि 4 का 15:

मुझे बताने के लिए थैंक्स। मुझे ये पसंद आया। (“Hey, thanks for letting me know. I appreciate it.”)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. किसी भी स्तर पर डेटिंग अस्वीकृति से निपटने के लिए इस तरह के मैसेज का उपयोग करें: हालाँकि, अस्वीकृति चाहे कितना भी दर्दनाक लगे, लेकिन खुद को सामने वाले व्यक्ति की जगह पर रखकर देखें। किसी को बताना कि आप उसे पसंद करते हैं, ये बहुत हिम्मत का काम है। उसे दिखाएं कि आप उसकी ईमानदारी को महत्व देते हैं और स्थिति से विनम्रता से निपट सकते हैं। यह दिखाएगा कि आप एक मजबूत और महान व्यक्ति हैं—और उसे इसका पछतावा होगा! यहाँ कुछ और भी अलग तरीके दिए हैं:
    • “मैं आपके इतने कूल रवैये की सराहना करता हूं। आशा है कि आपको सही व्यक्ति मिल जाएगा।”
    • “मुझे खुशी है कि तुमने इतने स्पष्ट रूप से अपनी बात कह दी। धन्यवाद! आपको कामयाबी मिले।”
    • "जवाब देने के लिए समय निकालने के लिए धन्यवाद। अपना ख्याल रखें।"
विधि 5
विधि 5 का 15:

कोई बात नहीं है। मुझे आपके बारे में कहानियाँ सुनने में बहुत मज़ा आया। (“That’s chill. I really enjoyed hearing about what you do!”)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जवाब भेजने से पहले अपनी भावनाओं को संसाधित करने के लिए कुछ समय निकालें। अपना पूरा टाइम लें, जल्दी करने की कोई जरूरत नहीं है। जब आप तैयार हों, तो अपनी मजेदार बातचीत को सामने लाने की कोशिश करें या उस व्यक्ति के सकारात्मक गुणों की तारीफ करें। सकारात्मक यादें उसके मन में आपके एक अच्छे इंसान के रूप में विचार डाल सकते हैं। [2] आप ऐसा कुछ आजमा सकते हैं:
    • “हाय, कोई बात नहीं। हालांकि, उस पॉडकास्ट के बारे में मुझे बताने के लिए थैंक्स, मुझे वो बहुत पसंद आया!”
    • “ओके, कोई बात नहीं। मैं उस मजेदार वेटर को हमेशा याद रखूँगा 🤣”
    • “कोई बात नहीं। मैं झूठ नहीं बोलूँगा, मैं अभी भी सोच रहा था कि अगर हम एक कंप्यूटर सिमुलेशन में रहते। लेकिन आशा है कि आपका दिन अच्छा जाए!”
विधि 6
विधि 6 का 15:

आपके साथ कॉफी पीकर मजा आया! सॉरी ये आगे नहीं बढ़ सका (“It was fun grabbing coffee! Sorry it didn’t work out.”)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने टेक्स्ट मैसेज में आपको डेट पर क्या महसूस हुआ, इसके बारे में कुछ लिखने की बजाय आपने जो किया, उसके बारे में बताएं: इस तरह के मैसेज इस बात का एक अच्छा रिमाइन्डर हैं कि रिजेक्शन का आप से कुछ भी लेना देना नहीं है। हो सकता है कि आपकी डेट बहुत मजेदार गई हो, लेकिन अगर आप दोनों को बीच में कोई कनैक्शन फील नहीं होता, तो कोई बात नहीं। बस इसलिए, क्योंकि आपके बीच में बात नहीं बन पाई, इसका मतलब ये नहीं निकल जाता कि ये एक बेकार डेट थी—अगर आपने अच्छा समय बिताया था, तो केवल पॉज़िटिव पर ही ध्यान दें! और अधिक प्रेरणा के लिए इन दूसरे उदाहरण को चेक करें:
    • “ओके, मैं समझ गया। मुझे उस बार के बारे में बताने के लिए थैंक्स! उस रात बहुत मजा आया।”
    • “डिनर पर मैंने अच्छा टाइम बिताया। बेशक, आपके बिना मैंने उस रेस्तरां को ट्राई ही नहीं करता, इसलिए थैंक यू!”
    • “पिछली रात के पहले, मुझे जरा भी नहीं लगता था कि मैं इतनी अच्छी स्केटिंग कर सकता हूँ। थैंक्स! मैंने बहुत अच्छा समय बिताया, फिर चाहे हम दोनों एक दूसरे के लिए सही मैच नहीं भी हैं, तो क्या।”
विधि 7
विधि 7 का 15:

आप बहुत अच्छे व्यक्ति हैं, लेकिन मैं समझ सकता हूँ (“You’re such an amazing person, but I understand.”)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सकारात्मकता और आत्मविश्वास दिखाने के लिए इस टेक्स्ट का इस्तेमाल करें: ये टेक्स्ट ठीक अपने चेहरे पर एक स्माइल रखने और अपना सिर ऊंचा करके वहाँ से निकलने के जैसा है। अस्वीकृति निश्चित रूप से दुख देती है, लेकिन अच्छी चीजों पर ध्यान केंद्रित करने से आपके लिए आगे बढ़ना आसान हो जाएगा। आखिरकार, आपको एक नए व्यक्ति से मिलने का मौका तो मिला, भले आप दोनों एक-दूसरे के लिए अच्छे मेल नहीं भी थे। [3] यहाँ पर कुछ उदाहरण दिए हैं:
    • “मैं जितने लोगों से मिला हूँ, उनमें से आप एक बहुत अच्छे श्रोता हैं! आप से बात करके मुझे बहुत अच्छा लगा। आशा है कि आपको आपकी पसंद का व्यक्ति मिल जाएगा।”
    • “मुझे नहीं लगता कि मैं कभी किसी ऐसे व्यक्ति से मिल सकूँगा जो आपके जैसा इतना अच्छा डांसर हो। आशा है कि ये एप आपके लिए काम करे, और आपकी खुशी की कामना करता हूँ।”
    • “मैं समझता हूँ। बस ये कहना चाहता हूँ कि आप जिस तरह से वॉलंटियर करते हैं, वो सच में बहुत प्रेरणा देता है। आप से बात करके अच्छा लगा और आशा है कि आपको कोई अच्छा मिल जाएगा!”
विधि 8
विधि 8 का 15:

ये बहुत बड़ा झटका है। लेकिन मैं आपकी ईमानदारी से खुश हूँ (“Aw that’s a bummer. I’m grateful for your honesty!”)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. असल में, आप कैसा फील करते हैं, उसे स्वीकार करना और व्यक्त करना अस्वीकृति को भूलकर आगे बढ़ने के लिए बहुत जरूरी होता है। [4] आपकी डेट को बताएं कि उनके साथ अपने बहुत अच्छा समय बिताया, लेकिन रिजेक्ट किए जाना आपको थोड़ा ठेस तो पहुंचाता है। [5] आगे उन्हें उनका समय देने और ईमानदारी के साथ अपनी बात को सीधे व्यक्त करने के लिए थैंक्स कहें, ताकि आप अपने टेक्स्ट को सही टोन के साथ खत्म कर सकें। यहाँ पर अन्य उदाहरण को चेक करें:
    • “काश हमारे बीच में सब काम सही होता, लेकिन अपना समय देने के लिए थैंक्स!”
    • “ये सुनने में मुश्किल लगता है। लेकिन मैं इस बात की रिस्पेक्ट करता हूँ कि आपने मुझे ये बता दिया। आपके लिए बेहतर की कामना करता हूँ!”
    • “ये बहुत निराशाजनक है। हालांकि मैंने बहुत अच्छा टाइम स्पेंड किया, थैंक यू!”
विधि 9
विधि 9 का 15:

अगर आप कभी भी एक फ्रेंड की तरह बात करना चाहो, तो मुझे बताना (“LMK if you ever want to hang out as friends.”)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आप दोनों को एक दूसरे से बात करना पसंद आया, तो आगे के लिए रास्ता खुला रखें: अगर आप दोनों को बीच में रोमांटिक कनैक्शन नहीं फील हुआ, तो कोई बात नहीं, उसके साथ में फ्रेंड्स बनने के बारे में एक टेक्स्ट भेजें। यहाँ पर जरूरी है कि आप अपनी उम्मीदों को दायरे में रखें—अगर वो आपके ऑफर को स्वीकार न करे, तो परेशान न हों। आपको कोई मिल जाएगा। वापिस मैसेज करते समय पॉज़िटिव टोन यूज करें और संभावना है कि बहुत जल्दी आप दोनों अच्छे दोस्त भी बन जाएंगे। [6] यहाँ पर इस टेक्स्ट के कुछ उदाहरण दिए हैं:
    • “मैं समझता हूँ। हालांकि, अगर मुझे तुम कभी भी एक फ्रेंड्स की तरह मेरे साथ रॉक क्लाइम्बिंग के लिए चलना चाहो, तो मुझे बताना। यहाँ पर ऐसे किसी की तलाश करना मुश्किल है, जिसे इसमें इन्टरेस्ट हो!”
    • “ये बात समझ आती है। अगर आप एक फ्रेंड की तरह कभी बात करना चाहो, तो कांटैक्ट करने से कतराना नहीं। हमारे बीच में बहुत कुछ कॉमन है।”
विधि 10
विधि 10 का 15:

अगर तुम्हारा मन बदल जाए, तो तुम्हें पता है मैं कहाँ मिलूँगा (“You know where to find me if you ever change your mind!”)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप वापिस जुडने की उम्मीद कर रहे हैं, तो इस तरह का एक मैसेज भेजें: उनकी "न" का सम्मान करें, लेकिन उन्हें बताएं कि आप आसपास ही होंगे, क्योंकि हो सकता है कि उनका विचार बदल जाए। [7] ये काम करे, इसकी पुष्टि के लिए, बेहतर होगा कि आप इस मैसेज को भेजें और फिर वहाँ पर अपनी बात को खत्म कर दें। आपको बहुत ज्यादा भी पीछे पड़ते हुए नहीं दिखना चाहिए या न ही ऐसा दिखना है कि आप उनके फैसले का सम्मान नहीं करते। [8] आप इनमें से भी किसी उदाहरण को आजमा सकते हैं:
    • “मैं समझ गया। हालांकि मुझे अच्छा लगा, इसलिए अगर आगे कुछ भी बदले तो मुझे जरूर बताना!”
    • “तुम्हारे पास मेरा नम्बर है! अगर मन बदल जाए, तो मुझे कॉल करना।”
विधि 11
विधि 11 का 15:

सब ठीक है। भूल ही गया था–एक आर्टिस्ट है, जो मुझे लगता है कि तुम्हें पसंद आएगा।

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. रिजेक्शन को स्वीकार करके और एक रिकमेंडेशन ऑफर करके सिर ऊंचा करके आगे बढ़ें: ये ट्रिक आपके बीच में बातों को छोटा रखने के लिए है। अपनी रिकमेंडेशन की एक लिस्ट उसे भेजें और फिर कन्वर्जेशन को वहाँ पर छोड़ दें। इस स्ट्रेटजी का इस्तेमाल किसी ऐसे व्यक्ति के लिए करें, जिसके साथ में आप फ्रेंड्स बनकर रहना चाहते हैं—हो सकता है कि आपकी डेट आपकी रिकमेंडेशन को चेक करके के बाद में शायद आपके साथ में दोबारा बातचीत करना शुरू कर दे। यहाँ पर कुछ और उदाहरण दिए हैं:
    • “अच्छा एक आखिरी बात! लेकिन ये एक मूवी है, जो मुझे लगता है कि तुम्हें पसंद आएगी। उसके ट्रेलर की लिंक ये है। टेक केयर!”
    • “भूल ही गया। ये वो बैंड है, जिसके बारे में मैंने बताया था। उम्मीद है आपको पसंद आए और आप खुश रहें!”
    • “आप से दूर जाने से पहले मुझे आपके साथ में ये शेयर करना है। ये नेचर वीडियो उस क्यूट पपी के वीडियो से ज्यादा अच्छा है, जो तुमने मेरे साथ में शेयर किया था।”
विधि 12
विधि 12 का 15:

आपके लिए मेरे मन में कोई बुरी भावना नहीं है! मैं आप से फिर मिलूंगा

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप पहले से फ्रेंड्स हैं, तो अपने डेट को बताएं कि आपके बीच में चीजें वापिस पहले जैसे नॉर्मल हो सकती हैं: उसे बताएं कि इसमें कोई बुराई नहीं है और अगली बार आप कब मिलेंगे, उस समय के बारे में भी अच्छी तरह से बात करें। अगर आप क्लासमेट हैं, साथ में काम करते हैं या फिर अगर आपके बीच में म्यूचुअल फ्रेंड्स हैं, तो ये तरीका असल में आपके काम आ सकता है। किसी फ्रेंड के द्वारा इनकार किया जाना बहुत ज्यादा ठेस पहुंचाता है, लेकिन जब आप अपने बीच में होने वाली संभावित स्थिति को समझ लेते हैं, तब असल में ये अनकम्फ़र्टेबल स्थिति को रोकने में मदद कर सकता है। यहाँ पर और कुछ उदाहरण दिए हैं:
    • “कोई बात नहीं। मुझे खुशी है कि हमने इसे एक मौका दिया और मैं बस फ्रेंड्स बनकर रहने में खुश हूँ :)”
    • “मैं समझ गया! मुझे बताने के लिए थैंक्स और मैं बाद में रीना की पार्टी में तुमसे मिलूंगा।”
    • “सब ठीक है। मैं ट्यूस्डे को थिएटर में तुमसे मिलता हूँ! मैं वादा करता हूँ इसके बारे में मैं कोई बात नहीं करूंगा।”
विधि 13
विधि 13 का 15:

अरे नहीं! अब मुझे इंगेजमेंट फोटोग्राफर को कैंसल करना होगा (“Oh no! Gotta go cancel the engagement photographer.”)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये बात छिपी नहीं है कि किसी के द्वारा रिजेक्ट किए जाने से बहुत परेशानी होती है, लेकिन थोड़ा ह्यूमर स्थिति को नजरिए में रखने में और कन्वर्जेशन को कम स्ट्रेसफुल रखने में मदद कर सकता है। [9] आप मजाक कर रहे हैं और आपके मन में कोई बात नहीं है, ये बताने के लिए 😂 या 😉 के जैसी इमोजी शामिल करें। इस तरह के एक टेक्स्ट तब बेहतर होता है, जब अगर आप अपनी डेट से बात करते समय एक मज़ाकिया व्यक्ति की तरह निकलकर आए। नहीं तो, ये बहुत ज्यादा उभरकर सामने दिखेगा। आप चाहें तो इन उदाहरण का भी इस्तेमाल कर सकते हैं:
    • “ओके। मुझे एक मिनट दो। पहले मुझे वो इंगेजमेंट रिंग कैंसल करने दो, जो मैंने ऑर्डर की थी।”
    • “Adele के शब्दों में, ‘I wish nothing but the best for you.’”
    • आप चाहें तो एक रोते हुए व्यक्ति की ड्रामेटिक GIF भी भेज सकते हैं!
विधि 14
विधि 14 का 15:

ठीक है। मैंने इसकी उम्मीद नहीं की थी (“Oh okay. I wasn’t expecting that.”)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर उस व्यक्ति ने आपको उम्मीद में रखा है, तो एक ईमानदार मैसेज के साथ रिप्लाई करें: अगर आप दोनों ने काफी सारी डेट की हैं और उसने भी आपके साथ में आने वाले समय के लिए साथ में रहने के सपने के बारे में बात की है, तो समझ सकते हैं कि आप थोड़ा कनफ्यूज और दुखी महसूस कर रहे होंगे। ये काश ऐसा होता, वैसा होता वाला व्यवहार उस "स्थिति" का एक अच्छा संकेत है, जहां पर सामने वाला व्यक्ति शायद प्रतिबद्ध होने के मूड में नहीं होता है। [10] बस इतना ध्यान रखें, इस एक व्यक्ति की राय आपकी भविष्य की डेट की राय को प्रभावित नहीं करेगी। [11] यहाँ पर प्रतिक्रिया देने के कुछ तरीके दिए हैं:
    • इस तरह के एक मैसेज के साथ जवाब दें, “मैं अभी थोड़ा कनफ्यूज और दुखी हों, क्योंकि पिछली बार जब हम मिले थे, तब ऐसा लग रहा था कि हमारे बीच में सब सही है। अब स्पष्ट होने के लिए थैंक्स।”
    • आप इस तरह के एक वाक्य के साथ में मैसेज को खत्म कर सकते हैं, “Wishing you well” या “Have a good one”
विधि 15
विधि 15 का 15:

कोई जवाब ही न दें (Don’t respond at all)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप बहुत ज्यादा परेशान हैं कि जवाब नहीं दे सकते, तो कोई बात नहीं: आपको तुरंत जवाब देने की जरूरत नहीं है और वास्तव में, आपको बिल्कुल भी रिप्लाई करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि आप पर उसका कुछ भी बकाया नहीं है। अपने लिए कुछ और करें—टहलने जाएं, नहाएं, आपके इतने अमेजिंग होने के 5 कारण लिखें या अपना पसंदीदा गाना बजाएं। [12] आप इसके हकदार हैं!
    • जो लोग हमें रिजेक्ट करते हैं, हमारी आदत उन्हें लाल रंग के ग्लास से देखने की होती है। एक कदम पीछे लें और याद रखें कि जिस व्यक्ति ने आपको रिजेक्ट किया है, उसमें भी कुछ कमियाँ हैं, ठीक हर किसी की तरह और वो भी परफेक्ट नहीं हैं। [13]
    • अपने सभी खास पर्सनेलिटी के गुणों और उन सभी प्रतिभा के बारे में सोचें जो आपको इतना खास बनाती हैं! खुद को हमेशा याद कराते रहें कि आप प्यार और सम्मान पाने के हकदार हैं। [14]

संबंधित लेखों

एक महिला को सेक्स के लिए मनाएं
फ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनें
अपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करें
फ़ोन सेक्स करें
फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)
अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)
अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)
लड़की प्यार में हो तो करती है ये इमोजी यूज़
किसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थे
किसी लड़की को इम्प्रेस करें
अपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखें
किसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करें
पता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता है
अपने पार्टनर का मूड बनाएँ (Kaise Partner ka Mood Banaye)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ९२३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?