आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

आप ज़्यादातर खास ब्राउज़र्स का इस्तेमाल करके अपने कंप्यूटर डेस्कटॉप (Computer Desktop) पर वेबसाइट्स (Website) के लिए शॉर्टकट बना सकते हैं। ये शॉर्टकट आपको विशेष वेबसाइट्स को तेजी से लोड करने देते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 5:

इंटरनेट एक्सप्लोरर, क्रोम, या फ़ायरफ़ॉक्स का इस्तेमाल करना (Using Internet Explorer, Chrome, or Firefox)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप इंटरनेट एक्सप्लोरर (Internet explorer), क्रोम (Chrome) या फ़ायरफ़ॉक्स (Firefox) के लिए इसी तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • यदि आप माइक्रोसॉफ्ट एज का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको ऐसा करने के लिए इंटरनेट एक्सप्लोरर खोलना होगा, क्योंकि एज इस फीचर को सपोर्ट नहीं करता है।
    • आमतौर पर शॉर्टकट उसी ब्राउज़र में खुलेगा, जिस पर आपने इसे बनाया है, चाहे आपका डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र कुछ भी हो।
  2. उस वेबसाइट पर जाएँ, जिसका आप शॉर्टकट बनाना चाहते हैं: बिल्कुल सही साइट खोलें, जिसके लिए आप शॉर्टकट बनाना चाहते हैं। आप किसी भी वेबसाइट के लिए एक शॉर्टकट बना सकते हैं, लेकिन फिर भी आपको लॉग इन करने के लिए कहा जा सकता है यदि साइट को सामान्य रूप से इसकी जरूरत होती है।
  3. सुनिश्चित करें कि ब्राउज़र फुल स्क्रीन में नहीं है: इसे आसानी से काम करने के लिए आपको अपना डेस्कटॉप देखना चाहिए।
  4. एड्रैस बार में साइट के आइकॉन को क्लिक करें और ड्रैग करें. जैसे ही आप ड्रैग करेंगे, आपको ऑब्जेक्ट की आउटलाइन दिखाई देगी।
  5. वेबसाइट का एक शॉर्टकट नाम के रूप में वेबसाइट के टाइटल के साथ दिखाई देगा। यदि उसमें से कोई एक है, तो शॉर्टकट वेबसाइट के आइकॉन का इस्तेमाल करेगा।
  6. यदि आपने शॉर्टकट बनाने के लिए इंटरनेट एक्सप्लोरर का इस्तेमाल किया है, तो शॉर्टकट रन करने से वह हमेशा इंटरनेट एक्सप्लोरर में खुल जाएगा. यदि आपने फायरफॉक्स का इस्तेमाल किया है, तो यह आपके डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र में खुलेगा।
विधि 2
विधि 2 का 5:

क्रोम का इस्तेमाल करना (Windows)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आप क्रोम ब्राउज़र का इस्तेमाल करते हैं, तो आप अपने डेस्कटॉप पर वेबसाइट के लिए एक शॉर्टकट बना सकते हैं, जो वेबसाइट के कस्टम आइकॉन (फ़ेविकॉन) का इस्तेमाल करता है। यह फीचर मौजूदा समय में मैक (Mac) कंप्यूटर पर उपलब्ध नहीं है।
  2. आप इसे क्रोम विंडो के ऊपरी दाएं कोने में पाएंगे।
  3. एक नई विंडो दिखाई देगी।
    • यदि आपको यह विकल्प दिखाई नहीं देता है, तो हो सकता है कि आप क्रोम के सबसे नए वर्जन को नहीं चला रहे हों। क्रोम मेनू से "Help" → "About Google Chrome" को सिलैक्ट और फिर कोई भी उपलब्ध अपडेट इंस्टॉल करें।
  4. डिफ़ॉल्ट रूप से, शॉर्टकट का वही नाम होगा, जो साइट के टाइटल का होगा। आप इसे अपनी पसंद के अनुसार बदल सकते हैं।
  5. यदि आप "Open as window" बॉक्स को चेक करते हैं, तो शॉर्टकट हमेशा अपनी विंडो में खुलेगा, जिससे यह एक एप्लिकेशन की तरह अधिक काम करेगा। यह व्हाट्सएप मैसेंजर या जीमेल जैसी सर्विस के लिए बहुत उपयोगी हो सकता है।
  6. इसे अपने डेस्कटॉप पर एड करने के लिए "Create" पर क्लिक करें: आपको अपने डेस्कटॉप पर एक नया आइकॉन दिखाई देगा, जो वही आइकॉन होगा जिसका इस्तेमाल वेबसाइट करती है।
  7. यदि आपने "Open as window" को सिलैक्ट नहीं किया है, तो शॉर्टकट रेगुलर क्रोम ब्राउज़र विंडो में खुल जाएगा। यदि आपने "Open as window" को सिलैक्ट किया है, तो साइट बिना किसी रेगुलर क्रोम इंटरफ़ेस के अपनी इंटरफ़ेस विंडो में लोड होगी।
विधि 3
विधि 3 का 5:

एक शॉर्टकट बनाना (macOS)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप अपने किसी भी वेब ब्राउज़र का इस्तेमाल करके वेबसाइट का शॉर्टकट बना सकते हैं, जिसमें सफारी, क्रोम और फ़ायरफ़ॉक्स शामिल हैं।
  2. उस साइट पर जाएँ, जिसके लिए आप एक शॉर्टकट बनाना चाहते हैं: आप किसी भी वेबसाइट के किसी भी भाग के लिए एक शॉर्टकट बना सकते हैं लेकिन जिन साइट्स को लॉगिन करने की जरूरत होती है, उन्हें शॉर्टकट का इस्तेमाल करते समय आपको लॉग इन करने की जरूरत होगी।
  3. यह पूरे एड्रैस के साथ-साथ साइट के आइकॉन को भी डिस्प्ले करेगा।
  4. आप अपने माउस कर्सर से आइकॉन और साइट का एड्रैस ड्रैग करते हुए देखेंगे। न कि एड्रैस को बल्कि आइकॉन को भी क्लिक करके ड्रैग करना सुनिश्चित करें।
  5. इससे वेबसाइट का शॉर्टकट बन जाएगा। शॉर्टकट का वही नाम होगा, जो वेबसाइट के टाइटल का होगा।
  6. यह वेबसाइट को आपके डिफ़ॉल्ट वेब ब्राउज़र में खोलेगा।
विधि 4
विधि 4 का 5:

अपने डैशबोर्ड में वेबसाइट को एड करना (macOS)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप अपने डैशबोर्ड में वेबसाइट्स के स्निपेट (snippets) एड कर सकते हैं, आपको अपनी बहुत जरूरी कंटैंट पर आसानी से नज़र रखने की अनुमति देता है। आपको इसे सफारी के द्वारा सेट करना होगा।
  2. उस वेबसाइट पर नेविगेट करें, जिसे आप अपने डैशबोर्ड में एड करना चाहते हैं: आप पूरे पेज में वेबसाइट के केवल एक भाग को एड कर पाएंगे, लेकिन यह एक स्टेटिक व्यू होगा (स्क्रॉल नहीं हो पाएगा)।
  3. वेबसाइट धीमी हो जाएगी और आपका कर्सर एक बॉक्स में बदल जाएगा, जो साइट को दिखाने का काम करता है।
  4. उस साइट पर क्लिक करें, जहाँ आप चाहते हैं कि बॉक्स साइट पर हो: बॉक्स में जो है वह आपके डैशबोर्ड पर डिस्प्ले होगा। बॉक्स को ऐसे एरिया में रखें, जिसे आप जानते हैं कि हमेशा वह कंटैंट डिस्प्ले होगा, जिसकी आप खोज कर रहे हैं।
  5. इसको आकार को बदलने के लिए बॉक्स के कोनों को ड्रैग करें: आप विंडो के अंदर बॉक्स को किसी भी आकार का बना सकते हैं।
  6. डैशबोर्ड में सिलैक्शन को एड करने के लिए "Add" बटन पर क्लिक करें: आपको डैशबोर्ड स्क्रीन पर ले जाया जाएगा और आपका नया वेबसाइट स्नैपशॉट दिखाई देगा। आप इसे डैशबोर्ड स्क्रीन पर ट्रान्सफर करने के लिए क्लिक करके ड्रैग कर सकते हैं।
  7. आप अपने डॉक में लॉन्चपैड से डैशबोर्ड लॉन्च कर सकते हैं।
  8. उन्हें खोलने के लिए स्नैपशॉट में लिंक पर क्लिक करें: आपके द्वारा क्लिक किया गया कोई भी लिंक तुरंत सफारी में खुल जाएगा। उदाहरण के लिए, यदि आपने किसी फ़ोरम के मेन पेज का स्नैपशॉट बनाया है, तो किसी भी थ्रेड लिंक पर क्लिक करने से वह थ्रेड सफारी में खुल जाएगा। [१]
विधि 5
विधि 5 का 5:

वेबसाइट को अपने डेस्कटॉप के रूप में सेट करना (Windows)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह एक फ्री प्रोग्राम है, जो आपको अपने डेस्कटॉप को एक एक्टिव वेबसाइट में बदलने की अनुमति देगा। कुछ सीमाएँ हैं, जैसे कि आपके आइकॉन छिपाए जा रहे हैं, लेकिन यह केवल एक विकल्पों में से एक है क्योंकि एक्टिव बैकग्राउंड अब विंडोज़ में एनेबल नहीं हैं।
    • आप वॉलपेपरवेबपेज को softpedia.com/get/Desktop-Enhancements/Other-Desktop-Enhancements/WallpaperWebPage.shtml से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।
  2. डाउनलोड की गई फ़ाइल पर राइट-क्लिक करें और "Extract All" को सिलैक्ट करें: यह सेटअप फ़ाइल्स को आपके डाउनलोड फ़ोल्डर में "WallpaperWebPage" लेबल वाले एक नए फ़ोल्डर में निकाल देगा।
  3. नया फ़ोल्डर खोलें और setup.exe फ़ाइल रन करें।
  4. उस वेबसाइट को एंटर करें, जिसे आप अपने बैकग्राउंड के रूप में सेट करना चाहते हैं: जैसे ही इंस्टॉलेशन पूरा हो जाता है, आपको उस वेबसाइट को सिलैक्ट करने के लिए कहा जाएगा, जिसे आप अपनी बैकग्राउंड के रूप में इस्तेमाल करना चाहते हैं। या तो एड्रैस टाइप करें या फ़ील्ड में पेस्ट करें।
  5. सिस्टम ट्रे में वॉलपेपरवेबपेज आइकॉन पर राइट-क्लिक करें: यह एक छोटा मेनू खोलेगा। आइकॉन ग्लोब जैसा दिखता है।
  6. एक नई वेबसाइट में एंटर करने के लिए "Configure" को सिलैक्ट करें: आप इस मेनू विकल्प का इस्तेमाल करके किसी भी समय वेबसाइट को अपने बैकग्राउंड में बदल सकते हैं।
  7. विंडोज बूट होने पर बैकग्राउंड लोड करने के लिए "Autostart" को सिलैक्ट करें: यह सुनिश्चित करेगा कि रीस्टार्ट करने के बाद भी आप हमेशा अपनी वेबसाइट की बैकग्राउंड देखें।
  8. अपने डेस्कटॉप आइकॉन और ऑरिजिनल वॉलपेपर सामने लाने के लिए सिस्टम ट्रे के दाएं ओर मौजूद बटन पर क्लिक करें। आप Win + D को भी दबा सकते हैं। अपनी वेबसाइट के बैकग्राउंड को रीस्टोर करने के लिए फिर से बटन दबाएं।
  9. वॉलपेपरवेबपेज से एक्ज़िट को सिलैक्ट करने के लिए राइट-क्लिक मेनू से बाहर निकलें: यह वेबसाइट के बैकग्राउंड को बंद कर देगा और आपको आपके सामान्य डेस्कटॉप पर वापस लौटा देगा। [२]

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,३२१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?