आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

वायरलेस और वायर्ड दोनों डोरबेल सिस्टम के फायदे हैं। आसान इंस्टॉलेशन और चाइम साउंड की वैरायटी के लिए वायरलेस मॉडल चुनें। मजबूत, भरोसेमंद डोरबेल के लिए ट्रेडिशनल वायर्ड सिस्टम को चुनें।

विधि 1
विधि 1 का 2:

वायरलेस डोरबेल को इंस्टॉल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. डोरबेल स्विच के लिए आसानी से दिखने वाली लोकेशन खोजें: डोरबेल स्विच एक बटन होता है जिसे डोरबेल बजाने के लिए दबाया जाता है। स्विच के लिए डोर के बगल में विजिबल पोजीशन चुनें। जब विजिटर आपके डोर के सामने खड़े हों तब उन्हें वह आराम से दिख जानी चाहिए। [१]
    • अपने डोर के फ्रेम की किसी एक साइड आंखों के स्तर के आसपास डोरबेल स्विच को लगाना एक अच्छी बात है।
    • डोरबेल के मौसमरोधी मॉडल को चुनना अच्छा होता है क्योंकि उसे बारिश या बर्फ से नुकसान नहीं पहुँचेगा।
  2. डोरबेल के अधिकांश मॉडल के स्विच इंस्टॉलेशन को आसान बनाने के लिए पीछे की तरफ छेद के साथ आते हैं। स्विच और छेद को नापें और अपने डोर या वॉल पर स्विच लगाने के लिए इलेक्ट्रिक ड्रिल को यूज करें। इसके अलावा, स्विच के पीछे स्ट्रोंग बाइंडिंग ग्लू लगाएँ और उसे इच्छा की जगह पर मजबूती से लगा दें। [२]
    • जिस सरफेस पर आप स्विच को अटैच कर रहे हैं उसे इंस्टॉलेशन से पहले साफ, गीले कपड़े से साफ करें।
  3. चाइम बॉक्स इंस्टॉल करने के लिए सेंटर वाला स्पॉट चुनें: वैसे, चाइम बॉक्स को आपके घर के केंद्र में कहीं लगाना चाहिए जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि हर कोई उसे सुन सकता है। एक ऐसा रूम चुनें जो आपके घर के दूसरे सभी रूम से समान दूरी पर हो। आवाज चली जाए सुनिश्चित करने के लिए, एक ऐसा रूम चुनें जिसे आप आमतौर पर बंद नहीं करते हों।
    • उदाहरण के लिए, आप आवाज वाले बॉक्स को अपने लिविंग रूम या डाइनिंग रूम में लगा सकते हैं।
  4. अधिकांश वायरलेस चाइम बॉक्स में D बैटरीज लगेंगी। यूनिट को खोलें और जैसे बताया हो बैटरीज को लगा दें, फिर बैक पैनल को सुरक्षित रूप से बंद कर दें। अपने घर में एक जगह चुनें जहाँ से आप साउंड लाना चाहते हैं और बॉक्स को स्क्रू से वॉल पर अटैच करना चाहते हैं। [३]
    • ज्यादातर चाइम बॉक्स के पीछे माउंटिंग होल होंगे।
विधि 2
विधि 2 का 2:

वायर वाली डोरबेल को इंस्टॉल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. चोट से बचने के लिए ब्रेकर या फ्यूज बॉक्स से पॉवर काट दें: इंस्टॉल करना शुरू करने से पहले सुनिश्चित करें कि जिन पॉवर सोर्स के साथ आप काम कर रहे हैं उनको इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई करने वाले सर्किट बंद हैं। अपने ब्रेकर पैनल या फ़्यूज़ बॉक्स में उपयुक्त स्विच बंद करें।
    • पॉवर ऑफ है सुनिश्चित करने के लिए एरिया के लाइट स्विच या अन्य आउटलेट को टेस्ट करें।
  2. चाइम से कवर हटाएँ, और वायर्स को गाइड चैनल से सही टर्मिनल तक ले जाएँ। वायर्स के एंड को उचित टर्मिनल पर रैप कर दें। होल्डिंग स्क्रू को पोजीशन में लगा दें। [४]
    • आप अलग-अलग डायमेंशन और साउंड ऑप्शन वाले विभिन्न प्रकार के डोर चाइम में से चुन सकते हैं।
    • इंस्टॉलेशन में मदद करने के लिए चाइम के कई मॉडल के साथ छोटा वायरिंग डायग्राम आएगा।
    • कवर टूल को यूज किए बिना आसानी से चाइम से निकल जाना चाहिए।
    • भविष्य के लिए, जहाँ वायर जाने वाला है (उदाहरण के लिए, ट्रांसफॉर्मर, डोरबेल स्विच) हर वायर से जुड़े मास्किंग टेप के छोटे टुकड़े पर लिखकर लेबल करें।
  3. सुनिश्चित करें कि आप अपने चाइम से जुड़े वायर को अपने ट्रांसफार्मर तक ले जा सकते हैं। जिस स्पॉट पर आप नए चाइम को लगाना चाहते हैं वहाँ उन्हें होल्ड करें और डिवाइस को वॉल या सीलिंग से अटैच करने के लिए दिए स्क्रू को यूज करें। चाइम प्लेट सिक्योर हो जाने के बाद, डिवाइस के ऊपर कवर लगाएँ और उसके जगह में लग जाने तक धीरे से दबाएँ।
  4. अपने प्रवेश द्वार के पास अपने डोरबेल स्विच के लिए एक लोकेशन चुनें: स्विच के पीछे से बाहर निकलने वाले वायर्स को वॉल से होकर चाइम और ट्रांसफॉर्मर की तरफ ले जाने के लिए एक छेद ड्रिल करें। अधिकांश मॉडल में प्लेट को पोजीशन में सिक्योर करने के स्क्रू होगा।
    • इलेक्ट्रिक ड्रिल से स्क्रू को इंस्टॉल करें, फिर सही जगह में लग जाने तक कवर को डिवाइस के ऊपर स्लाइड करें।
  5. वायर को ऐसे अटैच करें जिससे ट्रांसफॉर्मर चाइम और डोरबेल दोनों से कनेक्ट हो जाए: ध्यानपूर्वक वायर्स के एंड को ट्रांसफ़ॉर्मर टर्मिनल की चारों ओर रैप करें। यह छोटा मेटल डिवाइस चाइम को पॉवर देने के लिए डोर स्विच से निकलने वाली AC पॉवर को लोअर वोल्टेज पॉवर में कन्वर्ट कर देगा। हाई वोल्टेज वायर्स को एनक्लोज रखने के लिए ट्रांसफ़ॉर्मर को अक्सर इलेक्ट्रिकल बॉक्स पर डायरेक्टली माउंट किया जाता है। [५]
  6. ट्विस्ट वायर कनेक्टर से स्विच और चाइम को अटैच करें: आसानी से स्विच और चाइम के बीच के वायर लिंक करने के लिए प्लास्टिक ट्विस्ट वायर कनेक्टर को यूज करें। दोनों वायर के एंड को एक साथ लाएँ और कैप को एंड पर रखें, अच्छे से कनेक्ट होने तक वायर्स को ट्विस्ट करें। यह सीधा कनेक्शन डोरबेल बटन और चाइम के बीच सिग्नल पैदा करेगा, जबकि ट्रांसफार्मर इस कनेक्शन को एक सुरक्षित वोल्टेज में लाने के लिए बीच में रहेगा। [६]
  7. अपने पॉवर ब्रेकर या फ्यूज बॉक्स से पॉवर रीस्टोर करें। सिस्टम को टेस्ट करने के लिए डोरबेल स्विच को पुश करें। अगर चाइम ठीक से काम करती है, तो काम पूरा हो गया है।
    • अगर डोरबेल काम नहीं करती है, तो पॉवर दोबारा बंद करें और वायर कनेक्शन को टेस्ट करें।

सलाह

  • अगर आप वायर वाली डोरबेल को इंस्टॉल करने के लिए अपने घर की वॉल में ड्रिल नहीं कर सकते हैं, तो वायरलेस मॉडल को चुनें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

वायर वाली डोरबेल को इंस्टॉल करना

  • डोरबेल चाइम
  • डोरबेल वायर
  • एक डोरबेल ट्रांसफॉर्मर
  • एक डोरबेल स्विच
  • ट्विस्ट वायर कनेक्टर

वायरलेस डोरबेल को इंस्टॉल करना

  • इलेक्ट्रिक ड्रिल और स्क्रू
  • बैटरीज
  • मजबूत चिपकाने वाला
  • एक साफ, गीला कपड़ा

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,३५३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?