आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

चाहे आप सीशैल से विंड चाइम (seashell wind chimes) बना रहे हों या शैल नेकलेस (shell necklace), आपके शैल में छेद करना इस प्रोसेस का एक जरूरी लेकिन मुश्किल हिस्सा है। यदि आपके पास एक इलेक्ट्रिक ड्रिल न हो तो आपके विकल्प सीमित हो सकते हैं, लेकिन असल में आप एक थंबटैक (thumbtack), एक सुई या यहां तक ​​कि एक कैंची का इस्तेमाल करके भी अच्छी तरह से ड्रिल कर सकते हैं। इन घरेलू सामानों के साथ धीरे-धीरे और सावधानी से ड्रिल करने से आपका शैल कुछ ही समय में क्राफ्टिंग के लिए तैयार हो जाएगा!

विधि 1
विधि 1 का 2:

छोटे शैल पर थंबटैक का इस्तेमाल करना (Using a Thumbtack on Small Shells)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आपने शैल को बीच (beach) या समुद्र के किनारे से उठाया है, तो इसे साफ कर लें: यदि आप अपने शैल को समुद्र के किनारे से उठाते हैं, तो इसमें जर्म्स और बैक्टीरिया हो सकते हैं और आपको ड्रिलिंग शुरू करने से पहले इनसे छुटकारा पाना होगा। एक छोटे बर्तन में पानी लें और इसे स्टोव पर रखकर उबाल लें। शैल को पानी में डालें और किसी भी बैक्टीरिया को मारने के लिए इसे 5-6 मिनट तक उबलने दें। फिर, स्टोव को बंद कर दें, चम्मच से खोल को बाहर निकालें और इसे काउंटर पर रखकर 5-10 मिनट के लिए ठंडा होने दें। [१]
    • यदि आपने शैल को किसी स्टोर से खरीदा है, तो आपको इसे उबालने की ज़रूरत नहीं है।
  2. शैल को इस तरह से नीचे रखें, ताकि इसका अंदर वाला साइड ऊपर रहे और छेद करने वाली जगह पर निशान लगाएँ: जब आप छेद करना शुरू करने के लिए तैयार हों, तो शैल को एक फ्लैट सरफेस पर रखें, जिससे उसका अंदर का साइड (शैल का अवतल साइड) ऊपर की तरफ हो। तय करें, कि आप शैल पर कहाँ छेद करना चाहते हैं, फिर एक पेंसिल का इस्तेमाल करके इस जगह पर एक छोटा सा डॉट लगा दें। [२]
    • आमतौर पर, जगह को चुनना इस बात पर निर्भर करता है कि आप शैल का इस्तेमाल किस चीज के लिए करने जा रहे हैं। उदाहरण के लिए, गहनों के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले शैल अक्सर ऊपरी हिस्से या आधार के पास बंधे होते हैं, लेकिन आप अपने डिज़ाइन के आधार पर इसे बीच में से ड्रिल करना भी चुन सकते हैं।
    • शैल अपने ऊपरी भाग की तुलना में आधार के पास मोटा हो सकता है। इसकी वजह से इसे आधार पर ड्रिल करना कठिन हो सकता है, लेकिन इससे शैल के टूटने की संभावना भी कम हो जाएगी।
    • क्योंकि ड्रिल करते हुए शैल के नीचे के सरफेस को धक्का लग सकता है और सरफेस को नुकसान पहुँच सकता है, इसलिए आप न्यूज पेपर की कुछ परतें या पुराने प्लेसमेट (placemat) को इसके नीचे रख सकते हैं।
  3. जब आप अपने थंबटैक के नुकीले सिरे को शैल में घुमाते हैं, तो नीचे की तरफ आराम से लेकिन मजबूती के साथ दबाव डालें। शैल को जगह पर रखने के लिए, इसे अपने दूसरे हाथ से मजबूती से पकड़ें। थंबटैक को तब तक घुमाते और दबाते रहें, जब तक कि आपको चटकने या पॉप की एक हल्की सी आवाज न सुनाई दे और थंबटैक की नोक दूसरी तरफ न आ जाए। [३]
    • छोटे शैल के लिए थंबटैक एक अच्छा विकल्प है, क्योंकि वे नुकीले होते हैं, लेकिन ये इतने शक्तिशाली नहीं होते हैं कि वे शैल को चटकाकर उसे तोड़ दें।
    • छेद करने के लिए आप एक सुई का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
  4. छेद को साफ करने के लिए थंबटैक को हटाएँ और किसी भी धूल को उड़ा दें: थंबटैक को धीरे से बाहर निकालें, अगर यह अटक रहा है तो इसे थोड़ा घुमाएँ, फिर इसे साफ करने के लिए हल्के से फूंकें। यदि शैल अभी भी धूल से भरा हुआ है, तो आप इसे थोड़े से पानी से धो भी सकते हैं।
  5. यदि आप छेद को बड़ा करना चाहते हैं, तो थंबटैक को फिर से लगाएं और घुमाते रहें: थंबटैक से आप जो छेद करते हैं वह काफी छोटा होगा और यदि आप गहने बना रहे हैं, तो पतले तार या जंप रिंग के लिए यह बेहतर होगा। यदि आप एक मोटे तार या चेन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो अपने थंबटैक को फिर से डालें और छेद को बड़ा करने के लिए इसे और अधिक मजबूती से घुमाएँ।
    • छेद को बड़ा करने के लिए, आप पहले वाले छेद के ठीक बगल में एक दूसरा छेद भी ड्रिल कर सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 2:

मोटे शैल को कैंची से ड्रिल करना (Drilling with Scissors for Thick Shells)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आपको शैल बाहर से मिला है, तो उसे उबलते पानी से सेनिटाइज करें: यदि आपने अपने शैल को समुद्र के किनारे से उठाया है, तो इससे क्राफ्टिंग शुरू करने से पहले इसे साफ करना आपको किसी भी रोगाणु या बैक्टीरिया से बचाएगा जो कि इसमें हो सकता है। ऐसा करने के लिए, एक छोटे बर्तन में पानी लेकर इसे स्टोव पर उबाल लें और शैल को उबलते पानी में डाल दें। इसे 5-6 मिनट के छोड़ दें, फिर आंच को बंद कर दें और शैल को एक चम्मच की मदद से बाहर निकाल लें। [४]
    • ड्रिल शुरू करने से पहले शैल को 5-10 मिनट के लिए ठंडा होने दें।
    • यदि आपने अपने शैल को किसी स्टोर से या ऑनलाइन खरीदा है, तो आपको इसे उबालने की जरूरत नहीं है।
  2. शैल को उसके सबसे फ्लैट हिस्से पर सेट करें और छेद करने वाली जगह पर निशान लगाएँ: शैल को एक फ्लैट सरफेस पर सेट करें। जब आप ड्रिल करना शुरू करते हैं, तो शैल को टूटने से बचाने के लिए इसके सबसे अधिक मजबूत लगने वाले साइड को ऊपर की तरफ रखें। फिर, तय करें कि आप शैल पर कहाँ छेद करना चाहते हैं और एक पेंसिल का इस्तेमाल करके इस जगह पर एक हल्का सा डॉट लगा दें।
    • यदि आप चाहते हैं कि आपका शैल प्राकृतिक रूप से नीचे लटका रहे, जैसे कि गहनों के लिए एक चेन पर, तो शैल के ऊपरी हिस्से या आधार के पास में एक छेद करें। यदि आपके डिज़ाइन में शैल को बीच में लटकाने की जरूरत है, तो शैल के बीच में छेद करें।
    • जिस सरफेस पर आप ड्रिल कर रहे हैं, उसकी सुरक्षा के लिए शैल के नीचे न्यूज़पेपर या पुराने प्लेसमेट की कुछ परतों को रखें।
  3. एक कैंची को खोलें और इसके एक सिरे को छेद के निशान पर रखें। अपने दूसरे हाथ से शैल को मजबूती से पकड़ें और कैंची को धीरे से शैल पर नीचे की तरफ घुमाएँ, इसे धीरे से लेकिन मजबूती के साथ दबाएं। [५]
    • आपको कैंची को हैंडल के बजाय दूसरे ब्लेड की मदद से पकड़ना पड़ सकता है। अगर ऐसा है, तो अपने हाथ की सुरक्षा के लिए एक मोटे ग्लव्ज को पहनें।
    • कैंची के साइज से आपकी शैल के छेद का साइज निर्धारित होगा। यदि आप एक छोटा छेद चाहते हैं, तो एक पतली कैंची या नाखून काटने वाली एक कैंची का इस्तेमाल करें। एक बड़े छेद के लिए, एक रेगुलर कैंची का इस्तेमाल करें।
  4. कैंची को तब तक घुमाते रहें, जब तक कि यह छेद से पूरी तरह से निकल न जाए: कैंची के ब्लेड को चारों तरफ घुमाएं और इसे तब तक धकेलते रहें जब तक यह दूसरी तरफ से बाहर नहीं निकल जाती। कैंची को धीरे-धीरे और सावधानी से वापस खींचे और उसे एक तरफ रख दें। [६]
    • एक बार जब कैंची दूसरी तरफ से बाहर निकल जाती है, तो इसे नीचे धकेलना बंद कर दें; क्योंकि ब्लेड के चौड़ा होने की वजह से छेद टूट सकता है।
  5. आपके द्वारा बनाई गई किसी भी धूल से छुटकारा पाने के लिए छेद पर धीरे से फूंकें। ऐसा करने से आप छेद को अच्छी तरह से देखकर यह सुनिश्चित कर सकेंगे, कि यह सही साइज और सही जगह पर है।
    • छेद को साफ करने के लिए, आप शैल को पानी के नीचे रखकर भी धो सकते हैं।
  6. यदि आप छेद को बड़ा करना चाहते हैं, तो प्रोसेस को दोहराएं: यदि आपको छेद को बड़ा करने की जरूरत है, तो अपनी कैंची को फिर से छेद में डालें। छेद को चौड़ा करने पर ध्यान देते हुए, कैंची को थोड़ा आगे धकेलें और फिर से घुमाएँ। [७]
    • उस तार, चेन या जंप रिंग के लिए छेद को मापें, जिसे आप छेद में से डालने की योजना बना रहे हैं। कैंची को हटाने से पहले सुनिश्चित करें, कि छेद पर्याप्त चौड़ा है।

सलाह

  • यदि आप गहने बना रहे हैं, तो अपने शैल को कसने के लिए एक जंप रिंग का इस्तेमाल करें। आपका पीस अधिक प्रोफेशनल दिखाई देगा और आप अपने शैल में एक बड़ा छेद ड्रिल किए बिना मोटी चेन का इस्तेमाल कर सकेंगे।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • छोटा बर्तन (शैल को साफ करने के लिए)
  • पानी (शैल को साफ करने के लिए)
  • स्टोव (शैल को साफ करने के लिए)
  • चम्मच (शैल को साफ करने के लिए)
  • कुछ न्यूज़पेपर्स या एक पुरानी प्लेसमैट
  • थंबटैक, सुई या कैंची
  • ग्लव्ज (वैकल्पिक, आपके हाथों की सुरक्षा के लिए)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,९३६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?