आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

इससे बुरी बात और क्या होगी कि आप अपने घर के पिछवाड़े के बगीचे में बैठकर गर्मियों की सुहानी हवा का आनंद उठा रहे हों और आक्रामक कीड़े-मकोड़े बड़े झुंड में आपके ऊपर अचानक से हमला बोल देते हैं और काटने लगते हैं | पर अच्छी बात यह है कि आपको ईंट का जबाव पत्थर से देने की जरूरत नहीं है—यदि आपके आस-पास इस प्रकार के कीटों और ततैयों का संक्रमण है, तो यहाँ पर आपके लिए कुछ सरल और घरेलू तरीके हैं जिन्हें सीखकर आप ततैयों की कॉलोनी से निजात पा सकते हैं और भविष्य में इनके संक्रमण को होने से रोक सकते हैं | हमारे विशेषज्ञों की सलाह से आप सीखेंगे कि आप कैसे ततैयों और उनके घोंसलों को घर से दूर भगाकर, जल्द ही आँगन में बैठकर फिर से शर्बत पीने का आनंद उठा पाएंगे |

विधि 1
विधि 1 का 4:

ततैयों को कंट्रोल करने के प्रचलित तरीकों का उपयोग करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1 टेबलस्पून (15 मिली) पेपरमिंट ऑइल को 16 औंस (473 मिली) पानी में मिलाकर यूज करें: एक स्प्रे बोतल में पानी भर लें और उसमें पेपरमिंट ऑइल मिला लें | इस घोल को ततैयों और उनके घोंसले पर स्प्रे करें | सुनिश्चित करें कि स्प्रे से ततैयें और उनका घोंसला पूरी तरह भीग गया | [१]
    • 2 टेबलस्पून (30 मिली) शैम्पू या डिश सोप को इस घोल में मिला देने से उसका पेपरमिंट संक्रमित क्षेत्र पर चिपक जाएगा और ततैयें घुटकर मर जाएंगी |
  2. 1 टेबलस्पून (15 मिली) डिश सोप को 1 कप (240 मिली) पानी में मिलाएँ: पानी को गरम कर के एक स्प्रे बोतल में भरें और उसमें डिश सोप मिला लें | ततैया के घोंसलों को ढूंढ कर इस घोल को तब तक स्प्रे करते रहें जब तक कि वे भाग नहीं जातीं | यदि हो सके तो आप होज एंड स्प्रेयर (hose-end sprayer) का उपयोग करें, इससे स्प्रे ज्यादा सही और सीधा होगा | ज्यादा बड़े छ्त्ते को हटाने के लिए आप इस घोल को गार्डन स्प्रेयर में डालकर उपयोग करें |
    • इस घोल को रात में ही स्प्रे करें और लाइट के सभी स्रोतों को कपड़े से ढकें या एंबर या रेड बल्ब लगाएँ जिससे आप ततैया के हमले से बच सकें |
  3. WD-40 निरोधक को घर की सभी रेलिंग, खिड़कियों के चारों ओर और छज्जों के चारों ओर छिड़कें: ततैयें WD-40 की महक बर्दाश्त नहीं कर पाएँगी, इससे यह उनके लिए कारगर निरोधक का कम करेगा | ततैयें आपके घर की इन सभी जगहों पर जहां भी बार-बार आती हैं खासकर छज्जे के कोने और छिद्रों जैसी छोटी जगहों में ये अपने घर बनाने की कोशिश करती हैं, वहाँ इस निरोधक को 2 से 3 बार स्प्रे करें | घोसलों में 5 से 6 बार स्प्रे करें और उसे पूरी तरह निरोधक से भर दें | [२]
    • मोमबत्ती या जलते हुये चूल्हे के पास कभी-भी स्प्रे न करें |
    • WD-40 को स्प्रे करने के बाद घोंसलों को जलायें नहीं—ऐसा करने से आग भड़क सकती है और आप उसे नियंत्रित नहीं कर पाएंगे |
  4. ततैया के घोसलों और उन स्थानों पर जहां ये अक्सर आती हैं वहाँ कीटाणुनाशक छिड़कें: आपको इसे कितनी जगह में कितनी मात्रा में छिड़कना है, इसे जानने के लिए प्रोडक्ट्स पर लगे लेबल को पढ़ लें | 1 औंस (28 ग्राम) प्रोडक्ट को 1 गैलन (3.8 ली) पानी में मिलाएँ | कोशिश करें कि इसे हर बार गर्मी के मौसम में संक्रमित क्षेत्र में छिड़कें | कीटाणुनाशक को बंद दरवाजों और खिड़कियों के अंदरूनी क्षेत्र में ध्यान से छिड़कें | [3]
    • कीटाणुनाशक को आप ततैया के किसी भी घोंसले पर या ततैया के समूह पर डायरेक्ट स्प्रे करें |
    • आपको यह काम शीघ्रता से करना होगा और रात में जब ततैया सुस्त रहती हैं तब कीटाणुनाशक छिड़कें |
    एक्सपर्ट टिप

    Scott McCombe

    पेस्ट कंट्रोल स्पेशलिस्ट
    स्कॉट मैककॉम, उत्तरी वर्जीनिया में स्थित समिट एनवायरमेंटल सोल्यूशन (SES) के सीईओ हैं, यह कंपनी इनके परिवार द्वारा संचालित की जाती है, जो कीट-विनाशक, एनिमल कंट्रोल और होम इंसुलेशन जैसे कार्य करती है। इसकी स्थापना 1991 में हुई थी, बेटर बिजनेस ब्यूरो द्वारा SES को A+ रेटिंग दी गई है और HomeAdvisor द्वारा इसे ""Best of the Best 2017"", “Top Rated Professional” और “Elite Service Award"" से सम्मानित किया जा चुका है।
    Scott McCombe
    पेस्ट कंट्रोल स्पेशलिस्ट

    हमारे एक्सपर्ट मानते हैं: ततैयों को नष्ट करने वाले कीटाणुनाशकों का उचित और निरंतर उपयोग करने से आप ततैयों से छुटकारा पा सकते हैं । घर के अंदर से ततैयों को भगाने के लिए फोमिंग, कल्किंग और स्क्रीनिंग काफी मददगार मेथड हो सकती हैं ।

  5. यदि आपको कीटाणुनाशक रसायनों का उपयोग करना नहीं आता है या फिर आप किसी भी प्रकार से ततैयों से छुटकारा पाने में बहुत ज्यादा परेशान हो रहे हैं, तो आप किसी प्रोफेशनल एक्सटर्मिनेटर की मदद ले सकते हैं | यदि आपके घर की दीवारों में ततैयों के छ्त्ते बन गये हैं, तो एक्सटर्मिनेटर उसमें ड्रिल मशीन से छेद करेगा, या खिड़की की फ्रेम, फ्लोर या दीवार के आस-पास जहां से भी ततैया का घोंसला पास हो वहाँ छेद करेगा और कीटाणुनाशक को उस छेद से पंप कर के छ्त्ते के अंदर तक पहुंचा देगा |
    • यदि आपके पास कम समय है और आप जल्द ही ततैयों के आतंक से छुटकारा पाना चाहते हैं तो प्रोफेशनल एक्सटर्मिनेटर को हायर करें—उनके पास बहुत तीव्र रसायन होते हैं, जिससे ततैयें बहुत तेजी से मर जाती हैं |
विधि 2
विधि 2 का 4:

ततैयों को मारने का अभ्यास करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. फ्लाईस्वाटर (flyswatter) या मक्खीमार से ततैयों को मारें: ततैयों को डायरेक्ट खत्म करने का सबसे सीधा तरीका है कि उन्हें फ़्लाइस्वाटर से दबाकर चटाक से मार दिया जाए | इसके लिए ततैयों के जमीन पर बैठने का इंतजार करना होगा | जब यह हिले-डुले नहीं तब फ्लाईस्वाटर से दबाकर इसे तब तक मारें जब तक यह मर नहीं जाती | यदि आप एक ततैया या उनके छोटे समूह को मार रहे हों तभी फ्लाईस्वाटर का उपयोग करें |
    • यदि आप सजग न हों या आपको ततैया मारने का अभ्यास न हो, तो उसे फ्लाईस्वाटर से न मारें, क्योंकि ततैया खुद को बचाने के लिए आपको डंक मार सकती है |
  2. पावरफुल वैक्यूम की सहायता से ततैयों को खींच लें: वैक्यूम का बटन चालू कर दें और उसे ततैयों से 3 से 4 इंच (7.6-10.2 सेमी) की दूरी पर रखें | जब आप पूरी ततैयों को वैक्यूम द्वारा खींच लें तो उसमें 2 टेबलस्पून (30 मिली) कॉर्नस्टार्च भी खींच लें | जब वैक्यूम चालू हो तब उसके कनस्तर को खुला रखें और काम हो जाने के बाद उसके बैग को टेप चिपकाकर बंद कर दें, फिर वैक्यूम बंद कर दें | इसके बाद बैग को निकालकर रातभर के लिए फ्रीजर में डाल दें और सुबह उसे दूर फेक दें | [4]
    • ऐसा वैक्यूम चुनें जिसका बैग निकलना संभव हो |
    • जब बसंत ऋतु आए तब वैक्यूम विधि का इस्तेमाल करें, क्योंकि इस मौसम में ततैयें शीतनिद्रा में चली जाती हैं | इस समय वे निष्क्रिय हो जाती हैं, इस कारण उनका सफाया करना आसान हो जाता है |
  3. फूलों, खाद्यों और पेय पदार्थों जैसी चीजें ततैयों को अपनी ओर आकर्षित कर सकती हैं | इसलिए फूलों के गमले अपने बगीचे से दूर रख दें और ध्यान रखें कि खाने-पीने की चीजों में कहीं भी गंदगी न फ़ैली रहे | गर्मियों के अंत में ततैयें मीठे फलों और खाने की चीजों की ओर आकर्षित होती हैं | गर्मियों की शुरुआत में और बीच में वे ज़्यादातर मीट (meat) के ऊपर गिरती हैं | इसलिए सभी खाने की चीजों को सिलीकॉन ढक्कन से ढक कर रखें और प्लास्टिक के चिपकने वाले ढक्कन यूज न करें | [5]
    • फूलों वाले गमलों को घर से दूर रख दें और मीठी और फूलों की सुगंध वाले परफ्यूम, शैम्पू, लोशन या साबुन का यूज न ही करें |
    • खाने को देर तक बाहर खुला न छोड़ें, खासकर गर्मियों में |
विधि 3
विधि 3 का 4:

चारा जाल के उपयोग द्वारा ततैयों को फंसायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने घर की सीमा में ततैयों से 1 4 mile (0.40 km) की दूरी पर चारा जाल लटकाएँ: बाजार से रेडीमेड चारा जाल ले आयें और उसे उन स्थानो पर लटकाएँ जहां ततैयें अक्सर आती हैं | यह सुनिश्चित करें कि जाल को अपने घर और आँगन से दूर रखें जिससे कि किसी दुर्घटना से बचाव हो सके | कुछ दिनों के बीच में जाल की जांच करते रहें और जरूरत पड़ने पर जाल को खाली कर दें या खराब हो जाने पर बदलकर दूसरा जाल लटका दें | [6]
    • ततैयों को आकर्षित करने वाले इस प्रकार के जाल आपको विभागीय दुकानों, बड़े स्टोर और ऑनलाइन मिल जायेंगे |
  2. 0.528 gallon (2.00 L) की प्लास्टिक की बोतल से वॉटर ट्रेप बनाएँ: इसे बनाने के लिये बोतल का ऊपरी भाग काट दें | उसका ढक्कन निकालकर, ऊपरी हिस्से को उल्टा कर के बोतल के नीचे वाले हिस्से में रख दें | अब बोतल के दोनों हिस्सों में जहां वे आपस में जुड़ रही हैं, वहाँ आड़े में पैकिंग टेप चिपका दें | इसके बाद बोतल में मीठा पानी, सोडा या मांस के टुकड़े और अन्य प्रोटीन वाली चीजें डाल दें | अब बोतल के दोनों साइड टेप और डोरी बांधकर या स्क्रू से छेद कर के इसे एक लकड़ी में फिट करें और लटका दें |
    • इस जाल के किनारों पर तेल लगा दें, जिससे यह चिकना हो जाएगा और ततैयें उसमें फिसलकर फंस जाएंगी |
    • ट्रेप को खाली करने के पहले इसे फ्रीज़ करें या उसमें उबलता पानी भरें, जिससे बची हुई जीवित ततैयें भी मर जाएँ |
  3. घर के समीप वाले पेड़ या खंबे पर जाल का डिब्बा (bait station) अटेच करें: बेट स्टेशन एक बंद जाल होता है उनके अंदर का कीटाणुनाशक ततैयों को अपने अंदर आने के लिए आकर्षित करता है | प्रत्येक बेट स्टेशन की ओपनिंग में एक बटन हैड सेल्फ टेपिंग स्क्रू (button head self-tapping screw) फिट करें | अब इन्हें ततैयों के घोंसलों के समीप वाले पेड़ या खंबों में लगा दें | इसके बाद इनमें लगाएँ गए स्क्रू को पेड़ या खंबे में छेद कर के उसमें कस दें |
    • इस प्रकार के बेट स्टेशन आप बड़े स्टोर से या ऑनलायन भी खरीद सकते हैं |
  4. ततैयों के छत्ते के पास या घर के अंदर घुसने वाले स्थानों पर ग्लू ट्रेप (glue trap) लगाएँ: ग्लू ट्रेप को ततैयों के छ्त्ते के पास और कपड़े टाँगने वाली डोरी पर पिन के द्वारा टांग दें | ग्लू ट्रेप को आप उन सपाट जगहों पर भी लगा सकते हैं जहां पर ततैयें ज़्यादातर आती रहती हैं |
    • जब भी घोंसले बनें, आप बार-बार ग्लू ट्रेप का उपयोग करें, क्योंकि शुरू में ततैयों की संख्या कम होती है और यह आसानी से नियंत्रित हो जाती हैं |
    • बड़े स्टोर या ऑनलायन आप यह ग्लू ट्रेप खरीद सकते हैं |
  5. पायरथ्रोइड (pyrethroid) पाउडर और पानी से पेय चारा जाल तैयार करें: अपने घर के पौधों के गमले एक ट्रे में रखें और उसमें पानी भर दें | अब इन गमलों को धूप में रख दें, जिससे ततैयें इसमें पानी पीने आएँगी | इस पानी में पायरथ्रोइड वाला पाउडर जैसे कि परमेथ्रिन (क्रिसंथेमम से बना एक प्राकृतिक तत्व) मिला दें | पाउडर का पेस्ट बनाएँ और उसे पानी में घोल दें |
    • इस पेय जाल को हर बार गर्मी का मौसम शुरू होते ही उपयोग करने से अच्छे परिणाम मिलते हैं |
    • हर 1 से 2 दिन में ट्रे में पानी डालते रहने से ततैयें ज्यादा आकर्षित होती हैं | इस पूरी विधि को 3 से 5 दिन बाद दोहराते रहें |
विधि 4
विधि 4 का 4:

घोंसलों से निजात पाएँ

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. प्रत्येक नए घोंसले से 200 फिट (61 मीटर) की दूरी पर नकली घोंसला लटकाएँ: हर बार गर्मियों के शुरुआत में जब आपको ततैयें पहली बार दिखाई देती हैं तब हो सकता है आप उनका शिकार करने में समर्थ हो जाएँ | इसके लिए आपको नकली छत्ते अपने घर के चारों ओर या जहां ततैयों के आने के ज्यादा आसार हों, वहाँ लटकाने होंगे | हालांकि यह उपाय गर्मियों के शुरुआत में ही काम आयेगा इसके बाद नहीं |
    • इस प्रकार के नकली घोंसले आप बड़े स्टोर से या ऑनलायन खरीद सकते हैं | पेपर लेंटर्न या ब्राउन पेपर से इसे खुद भी तैयार कर सकते हैं |
  2. मौसम के शुरू में ही या फिर कीटाणुनाशक छिड़कने के बाद छ्त्ते को मार गिराएँ: यदि आप ततैया के छ्त्ते पर कीटाणुनाशक छिड़कें या अभी छ्त्ता बने ज्यादा समय नहीं बीता हो और वह छोटा हो, तो आप उसे झाड़ू या लंबे डंडे, झड़ी से मारकर गिरा दें | [7]
    • जब ततैयें जीवित हों, तब आप उनका होसला तोड़ने के लिए नियमित आधार पर उन्हें मारकर गिराते रहें | जब तक ततैयें हार मानकर कहीं दूसरी जगह भाग नहीं जाती, आपको कई बार उनके घोंसलों को तोड़कर गिराना होगा |
    • यदि आपने कीटाणुनाशक का छिड़काव किया है और उससे अधिकतर ततैयें मर जाएंगी, इसके बाद जब आप छत्ते को नीचे गिरा दें तब उसमें अच्छी तरह से कीटाणुनाशक स्प्रे करें और उसे तोड़कर खत्म कर दें |
  3. 3
    घोंसलों को रात में गरम पानी में डुबाकर नष्ट कर दें: ततैयों को दो-चार दिन तक देखें कि वे कहाँ से आती-जाती हैं | उसके बाद आपको जिन जगहों पर ततैयें बार-बार आती दिखें उनका पता लगाकर रात में उनके गड्ढे में गरम पानी भर दें, इस समय ततैयें सोयी रहती हैं | गड्ढे को पानी से पूरा भर देने के बाद उसमें मिट्टी डाल दें (ध्यान रखें इस समय ततैयें बाहर न निकल पाएँ) | [8]
    • ऐसा करते समय सुरक्षात्मक कपड़े पहन लें और बहुत सावधानी रखें—वरना आपको इससे बहुत ज्यादा खतरा हो सकता है |
  4. रात के समय जब सबसे ज्यादा ठंड हो तब बड़ी शीघ्रता के साथ घोंसले के पास जाएँ | बड़े ही चुपचाप तरीके से घोसले को प्लास्टिक की थैली से ढक दें | इसके बाद डाली में लगे घोंसले को डाली के बहुत समीप से बांध दें और डाली को पेड़ से तोड़ ले या काट कर अलग कर लें | घोंसले को फ्रीजर में रख दें या फिर पानी से भरी हुई बाल्टी में डुबा दें | [9]
    • केवल अक्टूबर के अंत में या फिर जब बहुत तेज ठंड का मौसम हो और जब कम से कम 4 घंटे तक तापमान 25 °F (−4 °C) से नीचे बना रहे, तब यह मेथड करें |
    • सुनिश्चित कर लें कि प्लास्टिक बैग अच्छी तरह सील हो गयी है |

सलाह

  • जब ततैयें रात में निष्क्रिय हो जाती हैं, ऊपर दी गई मेथड्स का तभी उपयोग करें |
  • यह भी ध्यान रखें कि ततैयें लाइट देखकर जल्दी आती हैं, इसलिए लाइट्स को कपड़े या एंबर या रेड बल्ब से ढक दें |
  • जब आप ततैया के छत्तों का सफाया करें तब तापमान ठंडा होने इंतजार करें क्योंकि ततैयें ठंड में ज्यादा सक्रिय नहीं होती और वे उस समय शांत रहती हैं, गुस्से में वार नहीं कर पाती |
  • यदि आप ततैया के छत्तों को खोज रहें हैं, तो उस समय ध्यान दें जब वे वापिस जातीं हैं | आमतौर पर इनके छत्ते छत के नीचे की दरारों, शटर या शेड के पीछे, होते हैं और ये जालियों और दीवारों के छेदों में भी छुपी हो सकती हैं | [10]

चेतावनी

  • यदि आपको ततैया या जहरीली मक्खी से एलर्जी है या फिर आप उनके घोंसलों तक आसानी से नहीं पहुँच पाते, तो आप इस प्रकार के जोखिम उठाने की कतई कोशिश न करें |
  • यदि आपको अपनी एलर्जी के बारे में नहीं मालूम है, तो ततैयों से छुटकारा पाने और ऐसे जोखिम उठाने के पहले अपने डॉक्टर से एलर्जी की जांच कराएं |
  • ततैयों को भगाने के पहले हमेशा सुरक्षात्मक कपड़े और सामग्री पहनें | अपनी त्वचा को ज्यादा से ज्यादा ढकें, जैसे कि हाथों में ग्लव्ज और सिर की सुरक्षा के लिए जाली वाला हैट पहन सकते हैं |

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • फ्लाईस्वाटर
  • वैक्यूम क्लीनर
  • झाड़ू
  • पेपरमिंट का तेल
  • पानी
  • स्प्रे बोतल
  • बरतन का साबुन
  • WD-40 ( एक प्रकार का कीटाणुनाशक)
  • चारा जाल (lure trap)
  • मीठा पानी या प्रोटीन वाला चारा
  • 0.528 गैलन (2 लीटर) की प्लास्टिक बोतल
  • चाकू या कैंची
  • प्लास्टिक बैग
  • कपड़े की थैली
  • पानी एक टब भर कर
  • बेट स्टेशन
  • ग्लू ट्रेप (glue trap)
  • रस्सी
  • नकली घोंसला
  • रसायनिक कीटाणुनाशक
  • सुरक्षात्मक कपड़े

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,२२२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?