आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यदि आपने अपने आँगन के चारों ओर हॉर्नेट्स (hornets) या ततैयो को भिनभिनाते हुए देखा है और उनसे छुटकारा पाना चाहते हैं, तो आप उन्हें उनके घोंसले में वापस ट्रैक कर सकते हैं। फिर रात में वेस्प और हॉर्नेट के लिए बने एक एरोजोल कीटनाशक स्प्रे के साथ घोंसले को स्प्रे करें। इनके घोंसले के पास जाते समय, मोटे, सुरक्षात्मक कपड़े पहनने का ख्याल रखें और बहुत करीब जाने से बचें। यदि घोंसला आपके घर से सुरक्षित दूरी पर है, तो आप इसे लगा रहने दें। क्योंकि हॉर्नेट अन्य कीड़े खाते हैं और फूलों को परागित करते हैं, इसलिए ये इकोसिस्टम (पारिस्थितिकी तंत्र) का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

घोंसले की तलाश करना (Locating the Nest)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. शुरुआती वसंत में घर पर ऊपर छोटे घोंसलों की तलाश करें: वसंत की शुरूआत में हॉर्नेट का घोंसला छोटा और निकालने में आसान होता है। एक पिंग-पोंग बॉल के आकार के घोंसले में शायद केवल रानी और कुछ बिना पके अंडे होते हैं, इसलिए आप बस बगीचे की नल से (होज) से इस पर थोड़ा पानी स्प्रे कर सकते हैं। [१]
    • यदि यह बड़ा है, तो इससे छुटकारा पाने के लिए आपको एक कीटनाशक की आवश्यकता होगी। गर्मियों के दौरान, इन कीड़ों के घोंसले बास्केटबॉल के आकार तक बढ़ सकते हैं और इसमें हजारों हॉर्नेट होते हैं।
  2. घोंसले को नष्ट करने के लिए खोजते समय सुरक्षात्मक कपड़े पहनें: कम से कम, एक लंबी स्लीव्स वाली शर्ट, पेंट, सख्त चमड़े या रबर के ग्लव्स और बूट्स पहनें। कवरऑल (Coveralls) या पूरा ढंकने वाले आवरण के साथ आप अतिरिक्त सुरक्षा प्राप्त कर सकते हैं और एक बीकीपर्स वेल (beekeeper's veil) से अपने सिर और चेहरे की रक्षा कर सकते हैं।
    • अगर आपको वेल नहीं मिल रहा है, तो आपको प्रोटेक्टिव गॉगल्स और आपके कानों को कवर करने वाली एक हैट पहनना चाहिए।
    • हॉर्नेट को अपने कपड़ों में अंदर जाने से रोकने के लिए अपनी स्लीव्स को अपने ग्लव्स के साथ और पेंट को बूट्स के साथ सिक्योर करने के लिए रबर बैंड का या डक्ट टेप का इस्तेमाल करें।
  3. यदि आप घोंसले के स्थान को नहीं जानते हैं तो हॉर्नेट को आकर्षित करें और फिर उसका पीछा करें: यदि आपने हॉर्नेट्स को भिनभिनाते हुए देखा है, लेकिन यह नहीं जानते कि घोंसला कहाँ है, तो देखें कि वे किस दिशा में उड़ते हैं। हॉर्नेट को जब भोजन मिलता है, तो उनसे जितना होता है, उसे वो इकट्ठा करते हैं और उसे वापिस अपने घोंसले में ले जाते हैं। [2]
    • एक मिश्रित चारा का उपयोग करने का प्रयास करें, उदाहरण के लिए, किसी फल या मांस के टुकड़े से और घर के अंदर से उस पर नज़र रखें। जब हॉर्नेट उसमें दिलचस्पी दिखाएँ, तब उस दिशा का निरीक्षण करें जिसमें वो उड़कर जाते हैं, फिर आप उनका पीछा करें। इस तरह से आखिर में आप उनके घोंसले को ट्रैक करने में सक्षम होंगे।
  4. हॉर्नेट के घोंसले ग्रे या बेज रंग के होते हैं, जो एक बड़े, गोल आँसू के आकार के होते हैं, और एक बास्केटबॉल के आकार जितने बड़े हो सकते हैं। आमतौर पर, ये पेड़ों से लटकते हैं, लेकिन आप उन्हें जमीन पर भी पा सकते हैं। एक बार नेस्ट को पाने के बाद, एक सुरक्षित दूरी बनाए रखें और अपने स्पॉट को चिह्नित करें ताकि बाद में आप इसे ट्रैक कर सकें। [3]
    • जब आप नेस्ट के पास में हों, देखें अगर आपको ओपनिंग दिख जाए। हॉर्नेट के घोंसले में आमतौर पर नीचे एक छोटा सा छेद होता है। इस छेद को देखने के लिए आपको दूरबीन का उपयोग करना चाहिए ताकि आप इसके बहुत करीब न पहुँच पाएँ।
    • चूंकि आपको रात में कीटनाशक लगाने की आवश्यकता होगी, इसलिए उस स्थान को चमकीले रंग के झंडे से चिह्नित करें ताकि आप इसे अंधेरे में देख सकें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

कीटनाशक डालना (Applying Insecticide)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 15 से 20 ft (4.6 से 6 m) के साथ एक एरोजोल कीटनाशक स्प्रे खरीदें: होम इम्प्रूवमेंट स्टोर या गार्डन सेंटर से वेस्प और हॉर्नेट के लिए बने एरोजेल कीटनाशक के एक प्रैशराइज्ड कैन को खरीदें। लेबल को चेक करें और सुनिश्चित करें कि इससे एक तेज धार निकलती है, जो कम से कम 15 से 20 ft (4.6 से 6 m) तक जाती है। [4]
    • आपको एक लॉन्ग-रेंज एरोजोल कीटनाशक की जरूरत होगी, ताकि आप घोंसले में बहुत नजदीक जाए बिना, उसे टार्गेट कर सकें।
    • इन्सट्रक्शन लेबल को पढ़ें और अपने प्रॉडक्ट को निर्देशों के अनुसार इस्तेमाल करें।
  2. हॉर्नेट को कीटनाशक के साथ घोंसले में मारने का सबसे अच्छा समय शाम ढलने से दो घंटे बाद में होता है। हॉर्नेट रात में कम सक्रिय होते हैं और ज़्यादातर काम करने वाले कीड़े शाम ढलते ही वापिस अपने घर में आ जाते हैं। [5]
    • यूरोपियन हॉर्नेट चूंकि अंधेरा होने के बाद भी सक्रिय रहते हैं, इसलिए ये नियम इनके काम नहीं आएगा। इस प्रजाति के कीड़ों के लिए सूरज उगने से ठीक पहले का समय काम करता है।
    • यूरोपियन हॉर्नेट करीब एक इंच या 2.5 cm तक लंबे हो सकते हैं और इनका सिर और थ्रोक्स (शरीर का बीच का हिस्सा) लाल-ब्राउन कलर का होता है। दूसरे वेस्प और हॉर्नेट में ये लाल ब्राउन कलर नहीं होता है। [6]
  3. नेस्ट को पाने के लिए रेड फिल्टर वाली फ्लैशलाइट यूज करें: हॉर्नेट को रेड लाइट देखने में मुश्किल होती है, इसलिए अपने फ्लैशलाइट पर रबर बैंड के साथ लाल रंग की एक प्लास्टिक फिल्म को चिपकाएँ। इस तरह, आप घोंसले में कीड़ों को परेशान किए बिना देख पाएंगे कि आप किस दिशा में बढ़ रहे हैं। [7]
    • यदि आप बिना फिल्टर के फ्लैशलाइट का उपयोग करते हैं, तो आप उनका अनचाहा ध्यान आकर्षित कर लेंगे।
    • घोंसले के पास जाने पर सुरक्षात्मक कपड़े पहनना याद रखें। हमेशा ध्यान रखें कि खुद से ततैया या हॉर्नेट के घोंसले को नष्ट करना खतरनाक है और सुरक्षात्मक कपड़े पहनने से आपको नुकसान पहुँचने का जोखिम कम नहीं हो जाता।
  4. कीटनाशक की धार को घोंसले के खुले भाग पर लक्षित करें: एक बार जब आप अपने द्वारा लगाए गए निशान का पता लगा लेते हैं और घोंसले का पता लगा लेते हैं, तो ओपनिंग या खुले भाग को खोजने का प्रयास करें। फिर से, दूरबीन आपको घोंसले के बिना बहुत करीब आए एक अच्छा व्यू प्राप्त करने में मदद कर सकती है।जब आप इस ओपनिंग की पहचान कर लेते हैं, फिर कम से कम 5-10 सेकंड के लिए उस पर कीटनाशक का छिड़काव करें।
    • आपका लक्ष्य ओपनिंग को गीला करते समय घोंसले को बरकरार रखना है। इस तरह से कोई भी हॉर्नेट, जो आप पर हमला करने के लिए बाहर आने का प्रयास करेगा, कीटनाशक के संपर्क में आ जाएगा।
    • स्प्रे को कई सेकंड तक रोके रखने की पूरी कोशिश करें, लेकिन ज़रूरत से ज़्यादा देर तक न रुकें। यदि आपको हॉर्नेट घबराए, नाराज सुनाई देते हैं, तो अपने सिर को अपने हाथों से ढक लें और छिपने लायक जगह के लिए दौड़ें।
  5. कम से कम एक दिन के बाद घोंसले की जाँच करें और यदि आवश्यक हो तो फिर से कीटनाशक लगाएं: 24-48 घंटे तक प्रतीक्षा करें, फिर परिणाम देखने के लिए वापस घोंसले तक आएं। यदि आपको कोई भी बचे हुए सक्रिय हॉर्नेट दिखते हैं, तो अंधेरा होने के बाद वापस आएं और एक बार फिर से कीटनाशक लगाएं। [8]
    • बड़े घोंसले में आपको 2 से 3 बार ऐसा करना पड़ सकता है। जब आप सुनिश्चित हों कि ये खाली हो चुका है, तो इसे पेड़ की शाखा पर से नीचे गिरा दें या यदि ये जमीन पर है तो इसे मिट्टी से ढक दें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

ततैयो को आगे आने से रोकना (Deterring Hornets in the Future)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सर्दियों के आखिर में या शुरुआती वसंत में, अपने घर और अपनी संपत्ति पर किसी भी अन्य स्ट्रक्चर का, जैसे शेड का निरीक्षण करें। स्लाइडिंग, छत की लाइन, फ्रेम बगैरह में दरार की जांच करें और खुले हुए भाग को वॉटरप्रूफ कॉक से सील कर दें। [9]
    • किसी ब्भी बड़े खुले भाग या वेंट को कवर करने के लिए 1⁄8 इंच (0.32 cm) गेज वायर मेश इस्तेमाल करें।
  2. घर के बाहर ऐसे कंटेनर रखना बंद कर दें, जिनमें खाना रखा रहता हो, खासतौर से मीट या प्रोटीन, फल और मीठी ड्रिंक का और कोई स्त्रोत। सुनिश्चित करें कि पानी के पाइप और लाइनें लीक नहीं हो रही हैं और अपने यार्ड में पानी रोकने वाले किसी भी गड्ढे बगैरह को तुरंत हटा दें।
    • वैकल्पिक रूप से, अगर आपके घर में कोई भी बाहर रहने वाला पालतू जानवर है, तो उसके लिए बाहर खाना न छोड़ें। खाना और पानी ततैयो को आकर्षित करता है।
  3. अपने कचरे और रिसाइकिलिंग बिन को टाइट सील किया रखें: कचरा और रीसाइक्लिंग डिब्बे को अच्छी तरह से ढक कर रखना तब विशेष रूप से महत्वपूर्ण हो जाता है जब उनमें खाद्य अपशिष्ट या मीठी ड्रिंक के कंटेनर पड़े हों। आपको कचरे के डिब्बे की बाहरी दीवारों पर भी नियमित रूप से किसी भी बिखरे हुए खाने या लिक्विड की जांच करनी चाहिए। यदि आपको कोई अवशेष दिखाई दे तो उन्हें होज से पानी डालकर अच्छी तरह से साफ कर लें। [10]
  4. चूहों के किए गड्ढों को और किनारों को मिट्टी से भरें: बिल और अन्य दरारें और कोने जमीन पर घोंसले और ततैया को आकर्षित कर सकती हैं। शुरुआती वसंत में अपने बगीचे की जाँच करें और जो भी छेद आपको मिले उसे भरें। [11]
    • वसंत और शुरुआती गर्मियों के दौरान जांच करते रहना जारी रखें।

सलाह

  • यदि आप घोंसले को नष्ट नहीं करने का निर्णय लेते हैं, तो अपने परिवार और मेहमानों को इसके बारे में जानकारी देने का ध्यान रखें। उन्हें बताएं कि उन्हें घोंसले के बहुत नजदीक नहीं जाना है या न ही ऐसा कुछ भी करना है, जिससे हॉर्नेट घबरा जाए।
  • अगर आप सुनिश्चित नहीं हैं या इस काम को करने में नए हैं, तो प्रोटेक्शन के बिना इस पर खुद से अटैक न करें। इसे हटाने के लिए एक पेस्ट सर्विस को कॉल करें। तब तक के लिए उनके रास्ते से दूर रहें।
  • अगर घोंसला घर में या उसके पास है, तो आपको उसे हटाने के अलावा कोई और विकल्प नहीं होगा। हालांकि, अगर यह काफी दूर है, तो आप इसे लगे रहने देने का सोच सकते हैं। हॉर्नेट कीड़ों की जनसंख्या को कंट्रोल करने में मदद करते हैं, फूलों को परागित करते हैं और इकोसिस्टम के लिए एक अहम भूमिका निभाते हैं। [12]
  • ट्रैप करना या फंसाना हॉर्नेट को मारने का एक प्रभावी तरीका नहीं है, खासकर तब, जबकि आपका सामना बहुत सारे कीड़ों से हो रहा हो। [13]

चेतावनी

  • जब इनके घोंसले को खतरा होता है तो हॉर्नेट आक्रामक हो सकते हैं। आपके कीटनाशक का छिड़काव करने पर उनके घबराने की स्थिति में बचकर निकलने के पहले से एक रास्ते का प्लान बनाएं।
  • यदि आप एक ऐसे घोंसले को हटाने की कोशिश कर रहे हैं, जो एक पेड़ पर बहुत ऊंचा लटका है या फिर दीवार के अंदर या अटारी के जैसे घर के स्ट्रक्चर में है, तो इसके लिए एक प्रोफेशनल को बुलाएँ। इसके अलावा, अगर आपको मधुमक्खी, ततैया और हॉर्नेट के डंक से एलर्जी है तो इसे कभी भी हटाने की कोशिश न करें। [14]
  • कुछ प्रोफेशनल एक्सटर्मिनेटर बैग टेक्निक का इस्तेमाल करते हैं, जिसमें घोंसले को लपेटने और शाखाओं से निकालने के लिए प्लास्टिक की थैलियों का इस्तेमाल होता है और फिर उसे शाखा से काट दिया जाता है। इस तरीके को अच्छा होगा कि आप प्रोफेशनल्स के लिए ही छोड़ दें; इसे अपने आप से करने की कोशिश न करें। [15]
  • घोंसला हटाने की कोशिश में कभी भी सीढ़ी पर न चढ़ें। यदि हॉर्नेट आप पर हमला करते हैं, तो आप गिर सकते हैं और किसी बड़ी चोट से जूझ सकते हैं। [16]

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • प्रोटेक्टिव कपड़े
  • ब्राइट कलर के झंडे या दूसरे मार्कर
  • लाल प्लास्टिक से ढँकी फ्लैशलाइट
  • एरोजोल कीटनाशक, जिसे वेस्प और हॉर्नेट पर इस्तेमाल के लिए बनाया गया हो
  • दूरबीन (वैकल्पिक)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४४,३३१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?