आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

जब आपका बर्थडे करीब होता है, तब आपका अपने मन में मौजूद गिफ्ट्स के विकल्पो में से किसी एक को चुनने के बीच में जूझना बहुत आसान होता है। तो, जब आपकी दादी/नानी आपको फोन करके आप से पूछती हैं कि आपको क्या चाहिए, तो आप इसका जवाब कैसे देते हैं? इसका एक तरीका ये है कि आप ऐसे गिफ्ट्स आइडियाज की एक लिस्ट बना लें, जिनमें आपका इंट्रेस्ट है। अगर आप आपके लिए सबसे अच्छा गिफ्ट नहीं चुन पा रहे हैं, तो ये गाइड आपको उसके लिए कुछ सलाह दे सकती है!

विधि 1
विधि 1 का 4:

गिफ्ट आइडियाज के बारे में सोचना (Brainstorming Gift Ideas)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ऐसी कुछ चीजों के बारे में लिख लें, जिन्हें करना आपको खुशी पाने के लिए या मजे करने के लिए अच्छा लगता है। फिर, ऐसी कुछ चीजें लिख लें, जिन्हें आप उस हॉबी के लिए इस्तेमाल करते हैं। अब उस लिस्ट में से उन्हें चुनें, जो आपको सच में पसंद आ रही हैं और उन्हें अपनी विश लिस्ट (wish list) में एड कर लें। यहाँ आपके लिए शुरुआत करने के लिए कुछ आइडिया दिए हुए हैं:
    • अगर आपको पेंट या ड्रॉ करना अच्छा लगता है, तो आप कुछ नए ग्राफिक पेन्सिल्स, पेंटब्रशेस या पेंट्स ले सकते हैं। अगर आप ऑइल पेंटिंग करते हैं, तो आपको लिन्सीड ऑइल (linseed oil) या टर्पन्टाइन (turpentine) या तारपीन की जरूरत होगी। क्रिएटिव बनें!
    • अगर आपको अपनी फेवरिट स्पोर्ट्स टीम के लिए सपोर्ट दिखाना अच्छा लगता है, तो अपनी फेवरिट टीम के लोगो वाली केवल जर्सी, स्वेटशर्ट और हैट्स तक ही सीमित मत रह जाएँ। ये किसी भी स्पोर्ट्स गेम के लिए अपना सपोर्ट दिखाने का एक अच्छा तरीका होता है। ये एक अच्छा अनुभव भी होता है।
    • अगर आपको म्यूजिक पसंद है, तो फिर क्यों न अपनी फेवरिट बैंड्स के बारे में सोचा जाए? क्या ऐसे कोई नए एल्बम्स हैं, जो अभी-अभी निकले हैं या आपके पास में नहीं हैं? पोस्टर्स या शर्ट्स के बारे में क्या विचार हैं?
    • अगर आप मेंगा (manga) या कॉमिक बुक्स में दिलचस्पी है, तो देखें, अगर आपकी फेवरिट सीरीज में कुछ नया आया हो। अगर आपको एनिमेशन पसंद है, तो एक बार पता लगाएँ कि आपने कौन से नए फिगर्स को मिस कर दिया है।
    • और खास गिफ्ट्स के लिए और भी आइडिया पाने के लिए यहाँ क्लिक करें।
  2. ऐसे किसी मजेदार काम के बारे में याद करने की कोशिश करें, जिसे आपने पहले भी कभी किया है: क्या आपने अभी ऐसा कोई म्यूजिक देखा है, जो आपको सच में काफी पसंद आया? हो सकता है कि वो म्यूजिक अभी इस समय, जबकि आपका बर्थडे करीब है, अब नहीं प्ले हो रहा हो, लेकिन हो सकता है कि ऐसा कोई दूसरा म्यूजिक भी आया हो, जो सुनने में आपको अच्छा लगा हो। थिएटर कंपनी की वेबसाइट पर जाएँ और वहाँ पर देखें कि आपकी पसंद का और क्या आने वाला है। ओपेरा, प्ले और म्यूजिकल जैसे परफ़ोर्मेंस की टिकट भी आपके लिए एक अच्छा, यादगार गिफ्ट बन सकती हैं।
    • अगर आपको थिएटर पसंद नहीं है, तो फिर आपकी पसंद की दूसरी चीजों के बारे में सोचें। ये एक स्पोर्ट्स गेम, कोई कॉन्सर्ट या फिर थीम पार्क भी हो सकता है। अनुभव के हिसाब से और भी गिफ्ट आइडिया पाने के लिए यहाँ क्लिक करें।
  3. कभी-कभी, ये समझ पाना कि आपको किस चीज की जरूरत है, आपको क्या चाहिए का फैसला करने से ज्यादा आसान होता है। पिछले कुछ महीनों के बारे में सोचें। खुद से पूछें कि क्या ऐसी कोई चीज थी, जिसकी आपको कभी बहुत ज्यादा जरूरत पड़ी, लेकिन वो आपके पास में नहीं थी। यहाँ पर आपके लिए शुरुआत करने के कुछ आइडिया दिए हुए हैं:
    • अगर आप बहुत कुकिंग करते हैं, तो हो सकता है कि आप देखें कि आपके कुछ पॉट्स, तवे या कढ़ाई और दूसरे बर्तनों को अब बदलने की जरूरत है। आप चाहें तो ब्लेंडर के नए सेट भी मांग सकते हैं। अगर आपके सारे कुकिंग के बर्तन अच्छी कंडीशन में हैं, तो फिर आप एग्जोटिक मसाले के बारे में सोच सकते हैं। अगर आपको बागवानी में रुचि है, तो आप अपनी खुद की हर्ब-किट उगाकर तैयार कर सकते हैं। आपको कुछ पॉट्स, मिट्टी और तुलसी (basil), थाइम (thyme) और मिंट या पुदीना जैसे कुछ पॉपुलर हर्ब्स मिल जाएंगे।
    • अगर आप स्पोर्ट्स या म्यूजिक प्ले करते हैं, तो देखें अगर आपको आपके गियर्स को बदलने या उनमें कुछ सुधार की जरूरत हो। इक्विपमेंट्स काफी महने हो सकते हैं और बर्थडे उन्हें अपडेट करने का एक अच्छा मौका होता है।
    • अगर आपका बर्थडे ठंड के दिनों में आता है, तो फिर अपने ठंड के कपड़ों को देखना और ये पता लगाना कि वो आपको अभी भी फिट आ रहे हैं या नहीं, ये भी एक अच्छा आइडिया हो सकता है। अगर वो नहीं आ रहे हैं, तो आप एक नई जैकेट या स्कार्फ की मांग कर सकते हैं।
  4. क्या आपकी कोई ऐसी फेवरिट स्टोर है, जहां से शॉपिंग करना आपको पसंद है? उनकी वेबसाइट पर जाएँ और देखें अगर उनके यहाँ अभी कुछ नया आया हो। कभी-कभी, स्टोर जाना, केटलॉग देखना या फिर वेब सर्फ करने से भी आपको कई आइडिया मिल सकते हैं।
    • अगर आप वीकेंड में फ्री हैं, तो अपने लोकल मॉल जाकर देखें। वहाँ मौजूद उस चीज को नोट कर लें, जो आपको पसंद आई हो।
विधि 2
विधि 2 का 4:

गिफ्ट्स के लिए फिजिकल आइटम्स चुनना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप एक आर्टिस्ट हैं, तो आर्ट सप्लाईज या आर्ट सेट्स/किट्स के बारे में सोचें: उम्मीद है कि आपकी रुचि, एक से ज्यादा चीजों में होगी, जिनमें ड्रॉइंग, पेंटिंग और बुनाई शामिल है। हो सकता है कि आप आपके क्राफ्ट से जुड़ी हुई किसी एक चीज और हर चीज पाना चाहते हों। इसकी वजह से मन में एक-साथ कई सारी चीजें आना मुमकिन है। ऐसा होने से रोकने के लिए, आप हमेशा ही एक सेट या किट की मांग कर सकते हैं। उनमें आमतौर पर आपके एक या दो प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए जरूरी सारी चीजें हुआ करती हैं। ये आपके फ्रेंड्स और फैमिली के लिए भी गिफ्ट की शॉपिंग करना आसान बना देगा; ऐसे में उन्हें इस बात की चिंता नहीं होगी, कि कहीं उनसे कुछ छूट तो नहीं गया या उन्हें सही चीज ही मिल रही है या नहीं। यहाँ पर शुरुआत के लिए अच्छे आइडिया दिए हैं:
    • अगर आपको मोतियों का काम करना (beading) अच्छा लगता है, तो आप एक बीडिंग सेट (beading set) मांग सकते हैं। इनमें से ज़्यादातर में नेकलेस, ईयरिंग्स बनाने और ब्रेसलेट बनाने के लिए सब-कुछ रहता है। ये बीडिंग वायर, क्लेस्प्स (clasps) और क्रिम्प्स (crimps) और मोतियों के साथ आते हैं। हो सकता है कि आप कुछ पॉलीमर क्ले (polymer clay) भी मांग लें, ताकि आप उससे अपने खुद के मोती बना सकें।
    • अगर आपको DIY पसंद है, तो फिर आपको एक सोप या केंडल बनाने वाली किट मांग लेना चाहिए। आप चाहें तो आपके बेसिक DIY प्रोजेक्ट के लिए, चॉकबोर्ड पेंट, मेसन जार्स, बर्लेप (burlap), धागे और पेंटब्रश जैसी कुछ सप्लाई की मांग कर सकते हैं।
    • अगर आपको ड्रॉ करना अच्छा लगता है, तो आप ग्रेफ़ाइट या चारकोल पेन्सिल्स के एक सेट, एक स्केचबुक और हाउ-टू-ड्रॉ बुक की मांग कर सकते हैं। इस तरह की बुक्स इंसान से लेकर पौधों और पेड़ तक और जानवरों तक, लगभग हर एक सब्जेक्ट के बारे में आया करती हैं। कुछ को कुछ खास जानवरों जैसे कि, पक्षियों, बिल्ली, कुत्ते या घोड़ों तक के ऊपर भी फोकस करती हैं। अगर आपको फेंटसी क्रीचर्स अच्छे लगते हैं, तो फिर उसके लिए मर्मेड्स (mermaids), फेयरी, एल्व और ड्रेगन्स बनाने के लिए कई तरह की बुक्स मौजूद हैं। एनीमेशन बनाने के लिए भी कुछ बुक्स मौजूद हैं।
    • अगर आपको पेंट करना पसंद है, तो फिर एक आर्ट सेट लेने के बारे में सोचें। काफी सारे आर्ट्स और क्राफ्ट स्टोर्स वुडन या मेटल केस में आने वाले सेट्स बेचा करते हैं। आप उन्हें आर्टिस्टिक-ग्रेड एक्रिलिक या वॉटरकलर पेंट्स के साथ भी पा सकते हैं। कुछ सेट्स के साथ में हाउ-टू-पेंट बुक, कुछ आर्ट पेपर या केनवस भी आया करते हैं।
    • अगर आपको बुनाई या क्रोशिये करना अच्छा लगता है, तो आपको खुद को सिर्फ पुराने सादे ऊन तक ही सीमित नहीं रखना चाहिए। आप खुद को अलग तरह के फाइबर्स और टेक्सचर्स से बने, कुछ फ़ैन्सी, ज्यादा महंगे ऊन के साथ भी ट्रीट दे सकते हैं। ऐसी कई तरह की पैटर्न बुक्स भी उपलब्ध हैं, जो भी शायद आपको पसंद आ सकती हैं।
  2. अपने इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए एक्सेसरीज़ के बारे में सोचें: कम्प्यूटर्स, फोन्स और टेबलेट्स के जैसी चीजें हमेशा ही अपडेट होती रहती हैं और जो आज नया है, वो एक साल के बाद पुराना और आउटडेटेड हो जाता है। हालांकि, केस (फोन कवर) और ईयरफोन्स जैसी एक्सेसरीज़ इतनी तेजी से पुरानी नहीं होती हैं और ये काफी लंबे समय तक भी बनी रहती हैं। यहाँ पर कुछ आइडिया दिए हुए हैं: [१]
    • अगर आपके पास में फोन या टेबलेट है, तो एक प्रोटेक्टिव केस (protective case) की मांग करें। ये अक्सर आपके नाम, एक डिजाइन या एक इमेज से पर्सनलाइज किए जा सकते हैं।
    • हैडफोन्स, स्पीकर्स और दूसरे छोटे आइटम्स भी आपकी पहले से मौजूद डिवाइस को और बेहतर बना सकते हैं।
    • आप अपने रिकॉर्ड कलेक्शन को चलाने के लिए एक नए टर्नटेबल (turntable) जैसा कुछ पसंद कर सकते हैं।
  3. अगर आपको फैशन पसंद है, तो आप ज्वेलरी या एक्सेसरीज़ के बारे में भी सोच सकते हैं: ज्वेलरी महंगी हो सकती हैं, लेकिन जरूरी नहीं, कि ऐसा ही हो। आप Etsy जैसी कई वेबसाइट्स पर और किसी क्राफ्ट फेयर से कई सारी खूबसूरत, होममेड ज्वेलरी भी खरीद सकते हैं। अपने ज्वेलरी कलेक्शन को देखें और फिर तय करें, कि आपको आपके आउटफिट को पूरा करने के लिए जरूरी चीजें, जैसे कि एक ब्रूच, ब्रेसलेट या नेकलेस में से क्या कम नजर आ रहा है। अगर आपको ज्वेलरी पसंद नहीं, तो आप हमेशा ही एक स्पेशल हैट, या बैग की मांग भी कर सकते हैं। यहाँ पर आपके लिए कुछ और आइडिया दिए हुए हैं:
    • जब ज्वेलरी के लिए मांग करें, तब एक पूरे सेट: जैसे एक नेकलेस और मैचिंग ईयरिंग्स के बारे में सोचें।
    • अगर आपके पास में पहले से ही काफी ज्वेलरी है, लेकिन उसे रखने के लिए कुछ नहीं है, तो आप इसकी बजाय एक ज्वेलरी बॉक्स की मांग भी कर सकते हैं।
    • अगर आप पुरुष हैं, तो आप हमेशा ही एक टाई पिन, कफ-लिंक्स या एक नई घड़ी की मांग कर सकते हैं।
    • बेल्ट्स और वॉलेट्स भी अच्छे गिफ्ट्स होते हैं। अगर वो आपको लेदर में मिलता है, तो आप उसे कस्टमाइज़ करा सकते हैं; कुछ लेदर पर डिजाइन या अक्षरों से स्टैम्प किया जा सकता है।
  4. अगर आप खुद की देखभाल करना पसंद करते हैं, तो अपने मन में मेकअप, बाथ और ब्यूटी प्रॉडक्ट्स भी लेकर चलें: अपने फेवरिट कलर्स, शेड्स और सेंट्स की एक लिस्ट बनाना मत भूलें, क्योंकि ये आपकी पर्सनल पसंद हो सकती है। ज्वेलरी की तरह ही, मेकअप भी ज्यादा जगह नहीं लेता है और इसे लगभग दिन इस्तेमाल किया जा सकता है। यहाँ पर शुरुआत करने के लिए कुछ आइडिया दिए हुए हैं:
    • कई सारी मेकअप की कंपनीज ऐसे गिफ्ट्स ऑफर करती हैं, जिसमें मेकअप बैग, आइशेडो, लिपस्टिक और ब्लश शामिल रहता है।
    • बाथ और ब्यूटी स्टोर्स ऐसी गिफ्ट बास्केट ऑफर करती हैं, जिनमें लोशन और सोप रहता है। कुछ में तो बाथ बॉम्ब्स (bath bombs), साल्ट्स (salts) और बबल्स भी मौजूद रहते हैं।
    • अगर आपको एक्स्पेंसिव मॉइस्चराइज़र या परफ्यूम अच्छे लगते हैं, तो फिर आपका बर्थडे इनकी मांग करने का एक अच्छा मौका है।
  5. अपनी फेवरिट टीम को सपोर्ट करने के लिए स्पोर्ट्स की यादगार (memorabilia) की मांग करें: कई सारी स्पोर्ट्स टीम की ऑनलाइन गिफ्ट शॉप होती हैं। ये अपनी तलाश शुरू करने की अच्छी जगह होती हैं। अगर आपकी फेवरिट टीम आपके बर्थडे के करीब, आपके टाउन के आसपास ही खेल रही है, तो फिर उसके गेम की टिकट की मांग करने की कोशिश करें। यहाँ पर कुछ और आइडिया दिए हुए हैं:
    • जर्सी, हैट्स या स्वेटशर्ट्स की मांग करें, जिन्हें आप गेम के दौरान अपना सपोर्ट दिखाने के लिए पहनकर जा सकें।
    • अगर आप वर्कप्लेस में अपना सपोर्ट दिखाना चाहते हैं, तो फिर इसकी जगह पर, नेकटाई, कफ लिंक्स या स्कार्फ के जैसे, बिजनेस के हिसाब से उचित कपड़े की तलाश करने की कोशिश करे।
    • अगर आपको अच्छी पार्टी होस्ट करना अच्छा लगता है, तो फिर थीम्ड बाउल जैसी चीजों के बारे में पूछें। ये आपकी पार्टी में एक पर्सनल टच एड कर सकते हैं।
    • आप ऐसे कुछ आइटम्स की मांग भी कर सकते हैं, जो आपको स्पोर्ट्स खेलने में मदद कर सकें, जैसे कि एथलेटिक कपड़े, विशेष जूते, रैकेट्स या बॉल्स।
  6. अगर आपके फेवरिट ऑथर या जॉनर है, तो फिर सीरीज की लेटेस्ट बुक की मांग करें। आप ऑनलाइन सर्च करके, किसी भी जॉनर की वेराइटी की बुक के बेस्टसेलर्स की लिस्ट पा सकते हैं। सामने वाले को आपकी पसंद का पता चलने दें। हो सकता है कि उन्होने भी उस बुक को पढ़ा हो, जो आपको अच्छी लगती है। यहाँ पर कुछ और आइडिया दिए हुए हैं:
    • एक ई-रीडर (e-reader) की मांग करें; ये आपको आप जहां भी जाएँ, वहाँ आपके साथ में आपकी सारी फेवरिट बुक्स कैरी करने देता है। [२]
    • अगर आपके पास में पहले से हिए एक ई-रीडर है, तो फिर अपने रीडर के लिए एक स्पेशल कवर की मांग करें। आप गिफ्ट सर्टिफिकेट्स की मांग भी कर सकते हैं, ताकि आप और भी ई-बुक्स खरीद सकें।
    • अगर आपकी एक फेवरिट बुक है, तो देखें अगर आप एक ऐसे केनवस बुक बैग या पोस्टर की मांग कर सकें, जो आपके कवर को फीचर करता हो। आप चाहें तो बुक कवर को शर्ट, मग या माउस पैड पर भी प्रिंट करा सकते हैं।
    • अगर आपका रीडिंग के बारे में या आपके फेवरिट ऑथर के बारे में कोई फेवरिट कोट (quote) है, तो फिर उसके पोस्टर, मग या दूसरी किसी चीज के ऊपर उपलब्ध होने के बारे में पता लगाएँ।
  7. अगर आप बच्चे हैं या बच्चों का दिल रखते हैं, तो फिर खिलौने और गेम्स के बारे में कहें: अगर आपके पास में किसी खास सेट के पहले से ही कुछ फिगर्स हैं, तो और की मांग करें, ताकि आपका कलेक्शन पूरा हो जाए। अगर आपको गेम्स खेलना अच्छा लगता है, तो फिर आप बिजनेस, लूडो या शतरंज जैसे बोर्ड गेम्स या कार्ड गेम्स की मांग भी कर सकते हैं। [३]
    • बड़े प्लेयर्स को रिस्क, सेवन वंडर्स या टीकेट टू राइड जैसे गेम्स अच्छे लगते हैं।
    • आप मॉडल किट्स में भी दिलचस्पी ले सकते हैं। कुछ बहुत सिम्पल होते हैं और आपको केवल पार्ट्स को एक-साथ लेकर आना होता है। उसमें ग्लू या पेंटिंग शामिल नहीं होती। कुछ किट्स बहुत एडवांस्ड होती हैं; आपको उनके पार्ट्स को एक-साथ ग्लू करना होता है और फिर उन्हें पेंट करना होता है। आप कार्स, एयरप्लेन्स, शिप्स, हेलिकॉप्टर्स और मोटरसाइकिल्स जैसी मॉडल किट्स ले सकते हैं। आप चाहें तो स्टार वॉर्स और स्टार ट्रेक जैसी किसी पॉपुलर साइंस फिक्शन फिल्म से स्पेस शिप्स खरीद सकते हैं।
  8. अगर आप बुक सीरीज, शो या वीडियो गेम्स पसंद करते हैं, तो आप उसी के लिए जरूरी चीजें मांग सकते हैं। उदाहरण के लिए, आप हेरी पॉटर एक फिगर मॉडल की वांड की मांग कर सकते हैं या फिर लॉर्ड ऑफ रिंग्स से मॉडल ले सकते हैं, या अपने फेवरिट वीडियो गेम्स से टी-शर्ट ले सकते हैं। आप अपने डीवीडी या बुक्स के कलेक्शन को भी बढ़ा सकते हैं। यहाँ पर कुछ आइडिया दिए गए हैं: [४]
    • वीडियो गेम्स के फेन्स को शायद माइनक्राफ्ट बैकपेक्स या सुपर मारियो पाजामा पसंद आ सकते हैं।
    • अगर आपको कॉस्प्ले (cosplay) पसंद है, तो आप अपने लेटेस्ट वर्क को पूरा करने के लिए एक विग या एक्सेसरीज़ की मांग कर सकते हैं। आप अपने फेवरिट फेब्रिक या आर्ट्स और क्राफ्ट स्टोर से गिफ्ट कार्ड्स की मांग भी कर सकते हैं, ताकि आप अपना कॉस्प्ले बनाने के लिए मटेरियल कलेक्ट कर सकें। [५]
    • अपने फेवरिट केरेक्टर्स, कॉमिक बुक, मूवी या वीडियो गेम्स के पोस्टर्स या एक्शन फिगर्स की भी मांग कर सकते हैं।
    • अगर आपको मेंगा (manga) पढ़ना अच्छा लगता है, तो सीरीज की सबसे नई बुक्स के लिए मांग कर सकते हैं। अगर आपको एनीमेशन पसंद है, तो डीवीडी पर लेटेस्ट एपिसोड्स की मांग करें; कुछ स्टुडियो सीरीज पर आधारित मूवीज भी बनाते हैं।
    • अपने फेवरिट वीडियो गेम, कॉमिक बुक, मेंगा या एनीमेशन से आर्टवर्क और कान्सैप्ट आर्ट फीचरिंग बुक्स पाने के बारे में सोचें।
  9. इस तरह के गिफ्ट्स अक्सर स्टोर से खरीदे हुए गिफ्ट्स की तुलना में कहीं ज्यादा पर्सनल और स्पेशल होते हैं। इसके अलावा, उस इंसान को भी ये जानकर खुशी होगी, कि आपको उसके टैलेंट की इतनी कद्र है, कि आप उसे गिफ्ट में पाना चाहते हैं। हैंड-मेड गिफ्ट्स बहत यूनिक और स्पेशल होते हैं और बेशक, सबसे अलग दिखते हैं। यहाँ पर आपके लिए मांगने के लायक कुछ आइडिया दिए हुए हैं:
    • अगर आप किसी ऐसे इंसान को जानते हो, जिसे बुनाई करना बहुत पसंद है, तो उनसे पूछकर देखें, अगर वो आपके लिए स्कार्फ या हैट बना कर दे सके।
    • अगर आप किसी ऐसे इंसान को जानते हैं, जो सिलाई करता है, तो देखें, अगर वो आपके लिए एक नया बैग बनाकर दे सके।
    • अगर आपके किसी फ्रेंड को सोप या केंडल बनाना पसंद है, तो देखें अगर वो आपको एक सेट बनाकर दे सके।
  10. कभी-कभी, आपके फेवरिट स्टोर पर ऐसी चीज मौजूद होती है, जो आपको उसी पल पसंद आ जाती है। एक गिफ्ट कार्ड आपके लिए ऐसे ही समय पर, जब आपको स्टोर पर आपकी पसंद की कोई चीज नजर आए, तब उसे खरीदने के लिए पैसे बचाए रखने में मदद करेगा। [६]
    • कुछ लोगों को गिफ्ट कार्ड्स देना पसंद नहीं होता। अगर ऐसा होता है, तो उनसे पूछें, अगर वो मौका आने पर आपके साथ स्टोर जाकर, आपके लिए वो स्पेशल गिफ्ट खरीदकर दे सकें।
विधि 3
विधि 3 का 4:

गिफ्ट के तौर पर किसी अनुभव को चुनना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आपको ट्रेवल करना पसंद है, तो फिर किसी ट्रिप की मांग करें: अगर बजट काफी है, तो फिर आप किसी ऐसी जगह की ट्रिप की मांग कर सकते हैं, जहां आप इसके पहले कभी नहीं गए। अगर बजट थोड़ा कम है, तो फिर उसके साथ में एक दिन बिताने की मांग करें। ये लंच या डिनर के लिए जाना, या फिर अपने टाउन के म्यूजियम जाने जितना सिम्पल भी हो सकता है। यहाँ पर कुछ और आइडिया दिए गए हैं: [७]
    • किसी दूसरे देश या स्टेट जाएँ, जहां आप पहले से जाना चाहते थे। अगर आपको समझ नहीं आ रहा कि कहाँ जाना चाहिए, तो आप अपनी अंखे बंद करके और मैप पर कहीं भी पॉइंट कर सकते हैं। अपनी आँखें खोलें और फिर आपकी उंगली जहां भी पॉइंट की हुई है, वहीं घूमने जाएँ।
    • क्रूज पर जाएँ। अक्सर, क्रूज भी आपको लैंड और टूर पर जाने का मौका देती हैं; आप हमेशा बोट में ही नहीं अटके रहते हैं।
    • पार्क जाएँ। ये अपने पड़ोस के पार्क जाने जितना भी सिम्पल हो सकता है। ये स्टेट या नेशनल पार्क भी हो सकता है।
    • कैम्पिंग पर जाएँ। एक बात हमेशा याद रखें कि कैम्पिंग के लिए अकेले जाना कभी भी ठीक नहीं होता, इसलिए आपको अपने साथ में एक या दो लोगों को लेकर जाना चाहिए।
  2. ठीक ट्रेवलिंग की तरह ही, इस तरह के अनुभवों के लिए कुछ प्लानिंग की जरूरत होती है। कई मामलों में, उनमें कुछ इक्विपमेंट की भी जरूरत होती है। हालांकि, उन्हें ट्रेवलिंग के साथ में कम्बाइन किया जा सकता है। उदाहरण के लिए, अगर आप ट्रोपिकल आइलैंड जाते हैं, तो फिर आपको वहाँ स्कुबा डाइविंग भी करना चाहिए। अगर आप कैम्पिंग करने का फैसला करते हैं, तो आपको वहाँ कुछ गुफाओं में जाने या हाइकिंग करने के बारे में सोचना चाहिए। यहाँ पर आपके लिए और भी आइडिया दिए हुए हैं:
    • बंजी जम्पिंग (Bungee jumping)
    • केविंग (Caving)
    • हाइकिंग या बैकपैकिंग (backpacking)
    • घोड़े की सवारी (Horseback riding)
    • कश्ती की सवारी (Kayaking)
    • रॉक क्लाइम्बिंग (Rock climbing)
    • स्कुबा डाइविंग
  3. कई सारे स्पा साल्ट, ऑइल और एक्सट्रा लॉन्ग मसाज के साथ फ़ैन्सी पेडीक्योर जैसे एक्सट्रा स्पेशल ट्रीटमेंट्स ऑफर करते हैं। अगर आपको पेडीक्योर पसंद नहीं, तो आप मसाज या मड मास्क वाला फेशियल भी ले सकते हैं। अपनी अपोइंटमेंट को पहले से शेड्यूल करने की पुष्टि कर लें, क्योंकि कुछ पॉपुलर स्पा सेंटर्स में जगह बहुत तेजी से भर जाती है।
  4. देखें, अगर आप अपने बर्थडे पर कोई नई स्किल्स सीख सकें: कई सारे बिजनेस डांसिंग, मार्शल आर्ट्स, पेंटिंग या वुडवर्किंग जैसी नई स्किल्स सीखने के लिए गिफ्ट सर्टिफिकेट्स ऑफर करते हैं। आप भी देख सकते हैं, अगर आप फैमिली मेम्बर से कोई स्पेशल स्किल सीखने में एक दिन बिता सकें। आपकी दादी/नानी आपको केक बेक करना या आपकी फेवरिट डिश बनाना सिखाकर बहुत खुश होंगी। और सबसे अच्छी बात, आप ऐसा करने के बाद अपनी बनाई हुई चीज को खा भी सकते हैं। यहाँ पर कुछ और आइडिया दिए हुए हैं:
    • अगर आपको बीडिंग (मोतियों का काम), केक सजाना, बुनाई करना या पेंटिंग करना अच्छा लगता है, तो एक आर्ट्स और क्राफ्ट स्टोर जाएँ। उनमें से ज़्यादातर इसी एरिया में क्लासेस ऑफर करते हैं।
    • कुछ कम्यूनिटी सेंटर्स भी पॉटरी (मिट्टी के बर्तन बनाना), बुनाई करना और म्यूजिक क्लासेस ऑफर करते हैं।
  5. ये भी आर्ट या हिस्ट्री पसंद करने वाले लोगों के लिए अच्छे गिफ्ट्स होते हैं। काफी सारे म्यूजियम्स थीम वाले होते हैं और कुछ खास तरह की हिस्ट्री या एक खास तरह के आर्ट पर फोकस करते हैं। एक बार सोचकर देखें कि इनमें आए आपको क्या सबसे अच्छा लगता है और देखें, अगर ऐसा कोई म्यूजियम हो, जो आपकी रुचि से मेल करता हो।
    • अगर हिस्ट्री या आर्ट में आपकी रुचि नहीं है, तो आप शायद स्पोर्ट्स में या म्यूजिकल हॉल फेम में रुचि ले सकते हैं। आप चाहें तो वेक्स मूजियम या टेक्नोलोजी या इनोवेशन पर फोकस रखने वाले म्यूजियम भी जा सकते हैं।
  6. अगर आपको वाइल्डलाइफ पसंद है, तो किसी एक्वेरियम या ज़ू जाकर देखें: ज़्यादातर समय, आपको केवल एंट्रेस फी देना होगी और फिर आप जितना चाहें, उतना समय बिता सकते हैं। कुछ जू और एक्वेरियम शायद कुछ और फीस देकर कुछ जानवरों के करीब जाने का मौका भी दे सकते हैं। अगर आपको इसमें रुचि है, अपने लोकल जू या एक्वेरियम की वेबसाइट जाकर देखें और देखें, अगर ये आपके लिए एक विकल्प हो।
  7. अगर आपको म्यूजिक या पर्फ़ोर्मिंग आर्ट्स पसंद है, तो किसी कॉन्सर्ट की टिकट की मांग करें: कभी-कभी, किसी इवेंट की यादगार, किसी फिजिकल गिफ्ट से भी कहीं ज्यादा मायने रखती है। कई सारे थिएटर्स और कॉन्सर्ट हॉल की भी ऐसी गिफ्ट शॉप होती हैं, जहां पोस्टर्स, सीडी और शर्ट्स बेची जाती हैं, जिसे आप पहनकर अपने अनुभव को और भी यादगार बनाने में मदद पा सकते हैं।
    • देखें, अगर आपका फेवरिट बैंड आपके नजदीक कहीं प्ले कर रहा हो और उनके कॉन्सर्ट की टिकट की मांग करें। आप चाहें तो वीआईपी पास की मांग करके अपने इस अनुभव को और भी स्पेशल बना सकते हैं, ताकि आप अपने फेवरिट बैंड मेंबर्स से मिल सकें और उनसे आपके लिए साइन किए आइटम्स पा सकें।
    • अगर आपको क्लासिकल म्यूजिक पसंद है, तो फिर आप लाइव ऑर्केस्ट्रा के साथ एक कॉन्सर्ट अटेंड करने में भी रुचि रख सकते हैं।
    • अगर आपको सिंगिंग और डांसिंग पसंद है, तो आप शायद एक म्यूजिकल देखना पसंद करें। अगर आपको सिंगिंग या डांसिंग के बिना पर्फ़ोर्मिंग आर्ट पसंद है, तो फिर इसकी बजाय प्ले जाकर देखें।
  8. एक एनीमे (anime) या कॉमिक बुक कन्वेन्शन के लिए टिकट की मांग करें: हालांकि, एक बात का ध्यान रखें, कि अगर ये कन्वेन्शन आपके टाउन से बाहर हो रहा है और आपको वहाँ पर रातभर रुकना पड़ेगा, तो फिर आपको वहाँ पर रुकने की जगह की भी जरूरत होगी। ऐसे कई हॉटेल, जो कन्वेन्शन होस्ट करते हैं, वो स्पेशल प्राइज़ पर रूम्स ऑफर करते हैं।
    • अगर एनीमे या कॉमिक बुक्स आपको पसंद नहीं, तो इसकी बजाय आप एक रीनेसेंस फेयर में रुचि रख सकते हैं। ये आमतौर पर केवल वीकेंड्स पर ही खुले रहते हैं, इसलिए आपको रात भर के लिए रुकने की जरूरत नहीं होती। ये खुद को हिस्ट्री और फेंटसी में लेकर जाने के अच्छे तरीके होते हैं।
    • अगर आपका कोई फेवरिट ऑथर या इलस्ट्रेटर है, तो देखें अगर वो आपके एरिया में रीडिंग या सिंगिंग करने वाला हो। इससे न केवल आप अपने पसंद के किसी इंसान से मिल सकेंगे, बल्कि आप एक ऑटोग्राफ के साथ भी निकलेंगे।
  9. अपने फेवरिट रैस्टौरेंट में डिनर करके अपने बर्थडे सेलिब्रेट करें: जरूरी नहीं है, कि केवल एक्टिव होकर ही किसी अनुभव को पाया जाए। ये अपने फ्रेंड्स और फैमिली के साथ में अच्छा खाना खाने से भी मिल सकता है। एक ऐसा रैस्टौरेंट चुनें, जो आपको पसंद हो या जहां आप हमेशा से जाना चाहते थे।
  10. कभी-कभी, किसी को कोई गिफ्ट देने से जो अहसास मिलता है, वो खुद के लिए गिफ्ट पाने से कहीं ज्यादा खूबसूरत होता है। ऐसी किसी चीज के बारे में सोचें, जिसे लेकर आपको जुनून है और फिर उसे सपोर्ट करने वाले ओर्गेनाइजेशन की तलाश करने की कोशिश करें। यहाँ पर कुछ आइडिया दिए हुए हैं:
    • जानवर और प्रकृति
    • बेघर (The homeless)
    • आपदा राहत (Disaster relief)
    • शिक्षा (Education)
विधि 4
विधि 4 का 4:

अपनी विश लिस्ट को छांटना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप कुछ चीजों के बीच में तय कर सकें, तो उसकी लाभ और हानि की एक लिस्ट बना लें। अपनी लिस्ट में मौजूद हर एक चीज के बारे में अच्छी और बुरी चीजों को लिख लें। ऐसी किसी चीज को चुनें, जिसके फायदे सबसे ज्यादा हों और नुकसान सबसे कम। उदाहरण के लिए, एक जैकेट लेना शायद आपको ज्यादा अच्छा न लगे, लेकिन आप उसे कई अलग आउटफिट्स के साथ में पहन सकते हैं; ये आपको ठंड के दिनों में गर्माहट भी देगी।
  2. सोचकर देखें कि आपके लिए सबसे ज्यादा जरूरी क्या है: ये शायद आपका स्कूल, कॉलेज, एक जॉब या इन सबसे अलग कुछ भी हो सकता है। अगर आपके लिए स्पोर्ट्स खेलना सबसे ज्यादा जरूरी है, तो फिर आपके लिए नए इक्विपमेंट्स लेना, वीडियो गेम से तो कहीं ज्यादा उपयोगी रहेगा—प्रैक्टिस के दौरान जिसे खेलने का आपको समय भी नहीं मिलेगा।
  3. कभी-कभी, आपको अभी जो चाहिए है, शायद वो चीज नहीं है, जिसे आपको आगे जाकर कुछ समय बाद में जरूरत (या आपके लिए उपयोगी) होगी। अगर आप कुछ चीजों के बीच में तय नहीं कर पा रहे हैं, तो फिर उनके बिना कुछ महीने बाद की अपनी ज़िंदगी को सोचकर देखें। कुछ ही समय में रुचि खोने वाले आइटम्स की बजाय, एक ऐसा आइटम चुनें, जिसे आप हमेशा इस्तेमाल करते रहेंगे या आपको हमेशा उसमें रुचि रहेगी।
    • आप ऐसा सोचकर भी देखे सकते हैं कि अगर आपको इनमें से कोई गिफ्ट न मिले, तो कैसा होगा। ऐसे किसी को चुनें, जिसके नहीं मिलने पर आपको सबसे ज्यादा दुख का अहसास हो।
  4. जरूरी नहीं है कि हर कोई गिफ्ट के ऊपर काफी सारे पैसे खर्च कर सके। अगर आप कुछ बहुत महंगा पाना चाहते हैं, तो फिर अपनी विश लिस्ट सामने रखने के पहले उस इंसान से उसके बजट के बारे में पूछ लें। अगर आप ऐसा कुछ मांगने जा रहे हैं, जिसे वो इंसान नहीं ले सकता, तो इससे उसे अजीब या शर्म का अहसास होगा। यहाँ पर कुछ दूसरे विकल्प दिए गए हैं:
    • अगर आपको उनसे उनका बजट पूछने में झिझक हो रही है, तो फिर अपनी विश लिस्ट में कुछ सस्ती और कुछ महंगी चीजें रख लें। ये सामने वाले को केवल वही चीज खरीदने देगा, जो उनके बजट में है।
    • ग्रुप गिफ्ट के बारे में पूछें। ऐसे में बात जब कोई महंगा गिफ्ट देने की होगी, तो इससे आपकी फैमिली में या आपके फ्रेंड ग्रुप सर्कल में मौजूद हर एक इंसान के ऊपर केवल थोड़ा ही खर्च पड़ेगा।
    • ऐसे गिफ्ट्स मांगें, जिसके दो-दो फायदे हों। जैसे कि, अगर आपका बर्थडे ठंड में आता है, तो फिर आप एक ऐसा गिफ्ट मांग सकते हैं, जो आपके बर्थडे के साथ, क्रिसमस गिफ्ट का भी काम करे।
    • उसका कुछ हिस्सा आप खुद भी पे (भुगतान) करने का बोलें। आपके और उनके पैसे मिलाकर आपको कोई ऐसा महंगा गिफ्ट खरीदने का मौका मिल सकता है, जिसे आप हमेशा से पाना चाहते थे।
  5. अगर आप दो या तीन चीजों के बीच से किसी एक चीज को तय नहीं कर पा रहे हैं, तो फिर किसी और से आपके लिए चुनने में मदद करने का बोलें। उस इंसान को लिस्ट दे दें और उससे कहें कि वो उस लिस्ट में से कोई एक आइटम चुनकर दे। कुछ लोग आपके लिए गिफ्ट चुनना भी पसंद करेंगे।
  6. सामने वाले की उम्मीद की बजाय, आपको क्या चाहिए को ज्यादा अहमियत दें: अगर आप सामने वाले इंसान की उम्मीदों को पूरा करने की कोशिश करेंगे, तो इससे आपको स्ट्रेस हो सकता है। इसकी वजह से शायद आपको आपकी उम्मीद के मुताबिक गिफ्ट न भी मिले। [८]
    • अगर बीच (beach) की ट्रिप से ही आपको खुशी मिलने वाली है, तो अपने फ्रेंड को ये बात बता दें। सिर्फ इसलिए, क्योंकि आपके सारे फ्रेंड्स उनके बर्थडे पर ऐसा करते हैं, इस वजह से आपको अपने बर्थडे के लिए कोई महंगा गिफ्ट चुनने की जरूरत नहीं है।

सलाह

  • एक विश लिस्ट बनाना मत भूलें। जैसे-जैसे आपको और गिफ्ट आइडिया मिलते जाएँ, उन्हें एक नोटबुक में लिख लें। आप चाहें तो अपनी विश लिस्ट बनाने के लिए इन्टरनेट का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। कई सारी शॉपिंग वेबसाइट्स में विशलिस्ट ऑप्शन होता है; आप आपको पसंद आई चीजों को अपनी विश लिस्ट में एड कर सकते हैं और फिर अपने फ्रेंड और फैमिली को उसकी एक लिंक भेज सकते हैं।
  • जब गिफ्ट के ऊपर रिसर्च करें, तब "best _______" या "most durable ________ under [price]" जैसी चीजों को देखने की कोशिश करें। साथ ही, आप जो खरीदने वाले हैं, खास उसी चीज के लिए बने फोरम्स से उसे खरीदने की सलाह को भी देखें।
  • गिफ्ट की यही सलाह क्रिसमस, दिवाली जैसे दूसरे गिफ्ट वाले हॉलिडे के लिए भी इस्तेमाल की जा सकती हैं!
  • वॉटरकलर पेन्सिल्स, एन्कॉस्टिक वेक्स (encaustic wax) या फेब्रिक इस्तेमाल करके देखें। दूसरी तरह की सप्लाई के ऊपर रिसर्च करें।
  • जब आप स्टोर्स जाएँ, तब अपनी नजरें उन्हीं चीजों के ऊपर बनाए रखें, जिन्हें आप पाना चाहते थे, लेकिन उस वक़्त खरीद नहीं पाए। अगर आप सच में कहीं बीच में अटक गए हैं, तो इससे आपको सच में मदद मिलेगी!!!
  • कभी भी एक बड़ी लिस्ट मत बनाएँ; अगर आप एक छोटी लिस्ट बनाते हैं, तो आपको अपनी मनपसंद चीज मिलने की उम्मीद ज्यादा होगी। अपनी लिस्ट को लिमिट करने की कोशिश करें।
  • ऐसी चीजों के बारे में सोचें, जो लोग उनके बर्थदे पर पाना चाहते हैं, जिन्हें आप भी पाना चाहते हैं। अपने बर्थडे पर भी उसकी मांग करें।
  • अगर आप एक्शन फिगर्स जैसा कुछ कलेक्ट करते हैं, तो फिर अपने कलेक्शन में और भी चीजें एड करने के लिए मांगें।

चेतावनी

  • आखिरी मिनट तक इंतज़ार मत करें। आप जितना ज्यादा इंतज़ार करेंगे, आपके फ्रेंड्स या फैमिली के पास में आपके लिए गिफ्ट अरेंज करने का टाइम भी उतना ही कम होगा। कभी-कभी, ऐसी चीजें, जिन्हें आप पाना चाहते हैं, वो आपके सोचने या फैसला लेने से पहले ही बिक जाती हैं। अपनी विश लिस्ट को जल्दी पोस्ट करने की कोशिश करें। इस तरह से, आपके फ्रेंड्स और फैमिली के पास में उनकी शॉपिंग प्लान करने का समय रहेगा और आपको आपकी मनचाही चीज भी मिल जाएगी।
  • अगर आपने कुछ समय पहले लिस्ट बनाई है, तो उसे चेक कर लें। हो सकता है जिस चीज को आप आज से कुछ महीने पहले पाना चाहते थे, उसमें अब आपको कोई दिलचस्पी ही न हो।
  • अगर आपको कोई चीज चाहिए है, तो लोगों के ऊपर आपके लिए उसे खरीदने का दबाव मत डालें, खासतौर से अगर वो चीज महंगी हो। हो सकता है कि वो उनके बजट में न हो आ फिर उन्होने आपके लिए पहले ही कोई गिफ्ट खरीद लिया हो। गिफ्ट की मांग करते समय रियलिस्टिक रहें या असली दुनिया में बने रहें।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,४७० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?