आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

बालों का रंग लाइट करने के लिए ब्लीच इस्तेमाल करने पर बाल ड्राई, बेजान और डैमेज हो जाते हैं | इसलिए ब्लीच की जगह पर बालों को नेचुरली लाइट करने के लिए दालचीनी का इस्तेमाल करें | घर पर बनाये गये इसके काढ़े से हेयर हाइड्रेटेड होंगे और बालों से बहुत अच्छी खुशबू भी आयेगी |

विधि 1
विधि 1 का 3:

तैयारी करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बाहर जाने और चीज़ें खरीदने से पहले किचन की अलमारी चेक करें |आपके पास पहले से ही इस घरेलू हेयर लाइटनर के लिए जरुरी सभी चीज़ें उपब्ध होंगी |
    • दालचीनी: दालचीनी की स्टिक या दालचीनी पाउडर खरीदें | ध्यान रहे कि इसे बहुत सारी मात्रा में खरीदें क्योंकि आपको हर बार इस्तेमाल के लिए बहुत सारी दालचीनी की जरूरत पड़ेगी |
    • शहद: रॉ हनी सबसे अच्छी होती है | आगर आपको कच्ची शहद न मिले तो शुध्द शहद का इस्तेमाल करें |
    • कंडीशनर: कोई भी माँइश्चराइजिंग कंडीशनर काम करेगा | इससे बालों में केमिकल टिके रहने में मदद मिलेगी |
    • लेमन जूस: अगर आप लेमन खरीद सकते हैं तो घर में ही मिक्सचर के लिए इसका जूस निकालें |
    • शॉवर कैप: आगर आप शॉवर कैप नहीं खरीदना चाहते तो किसी प्लास्टिक व्रैप या प्लास्टिक ग्रोसरी बैग का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन इसे चेहरे के चारो ओर लाते समय सावधानी रखें |
  2. सभी सामग्री को एकसाथ एक बाउल में डालें और मिक्स करें |
    • 1 कप शहद
    • 1 कप डीप कंडीशनर
    • 1 छोटी चम्मच लेमन जूस
    • 2 बड़ी चम्मच दालचीनी
    • इन्हें मिलाकर कम से कम आधे घंटे के लिए छोड़ दें | शहद में हाइड्रोजन पेरोक्साइड होता है | जब दालचीनी को इसमें मिलाया जाता है तो हाइड्रोजन पेरोक्साइड एक्टिवेट हो जाता है | इस मिक्सचर को रखके रहने पर हाइड्रोजन पेरोक्साइड डेवलप होगा और इसी के कारण बालों का रंग हल्का होगा | [१]
  3. मिक्सचर डेवलप होने तक बालों को अच्छी तरह से कंघी करके सुलझा लें |
    • सभी उलझने अच्छी तरह से सुलझा लें | इस तरह से मिक्सचर प्रत्येक लट में अच्छी तरह से एकसमान रूप से लगाया जा सकता है |
    • आप इस मिक्सचर को साफ़ या गंदे बालों में लगा सकते हैं |
  4. सीधे हाइड्रोजन पेरोक्साइड के इस्तेमाल की अपेक्षा दालचीनी के इस मिक्सचर से बालों को लाइट करना काफी अलग होता है |
    • ब्लोंड (Blondes): स्ट्रॉबेरी ब्लॉन्ड, कुछ ब्राउन हाईलाइट्स
    • ब्लैक: हल्का ब्राउन, रेड टिंट (कई बार इस्तेमाल करने के बाद)
    • रेड हेयर: रेड हाइलाइट्स, ब्राउन टिंट्स
    • लाइट ब्राउन: लाइट शेड और रेड टिंट
    • डार्क ब्राउन: लाइट ब्राउन और रेड
विधि 2
विधि 2 का 3:

दालचीनी का मिश्रण लगायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपको अपने बाल गीले करने पड़ेंगे लेकिन उन्हें इस प्रोसेस के लिए बहुत ज्यादा भिगोना नहीं है |
    • एक स्प्रे बोतल का इस्तेमाल करें | अगर आप इस स्टेप को शॉवर में नहीं करना चाहते तो बालों को गीला करने के लिए एक छोटी स्प्रे बोतल का इस्तेमाल करें |
    • अपने हेयर ब्रश को गीला कर लें | गीले ब्रश को बालों में चलायें | इससे हर लट में मिक्सचर आसानी से लग जायेगा |
  2. अपने बालों में इस मिक्सचर को लगाने से पहले, अपने हाथ पर लगाकर चेक करना न भूलें | अगर आपकी स्किन पर कोई रिएक्शन हो तो इस मिक्सचर को न लगायें |
    • दालचीनी जैसी कुछ चीज़ों से एलर्जी हो सकती है | अपने हाथ के पिछले हिस्से पर थोडा सा दालचीनी का पेस्ट मलें और इसे 5 से 10 मिनट तक लगायें रखें जिससे आपको पता चल सके कि कोई रिएक्शन हो रहा है या नहीं |
    • दालचीनी से हलकी चुभन होती है लेकिन इससे जलन नहीं होगी | अगर आपका स्कैल्प सेंसिटिव है तो इस ट्रीटमेंट की सिफारिश नहीं की जाती |
    • अगर इससे जलन हो तो इसे तुरंत धो लें!
  3. इसे लगाना थोडा गन्दा लगेगा! अगर हो सके तो किसी दोस्त की मदद लें | विकल्प के रूप में आप अपने हाथों की बजाय एक एप्लीकेटर का इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे गंदगी नहीं होगी |
    • इस मिक्सचर को पूरे हाथ से मलें |
    • हेयर रूट से टिप तक अच्छी तरह से लगाये | ध्यान दें कि पूरे बालों में लगाने के लिए पर्याप्त मात्रा में मिक्सचर लें |
    • अगर मिक्सचर बहुत ज्यादा गाढ़ा हो तो इसमें ¼ कप पानी मिला लें |
    • अगर आपके बाल बहुत घने हों तो मिक्सचर लगाने सेपहले इन्हें दो हिस्सों में बाँट लें | मिक्सचर लगाने के लिए तैयार होने तक बालों को अपनी जगह पर रखने के लिए हेयर क्लिप्स का इस्तेमाल करे |
    • मिक्सचर को गर्दन से दूर रखें क्योंकि इससे वहां की स्किन इर्रीटेड हो सकती है |
  4. आराम से बैठकर रिलैक्स करें और मिक्सचर को बालों का रंग हल्का करने के लिए समय दें |
    • बालों का जूडा बना लें और इसे कवर कर लें | बालों को आसानी से कवर करने के लिए आप शॉवर कैप का इस्तेमाल कर सकते हैं |
    • इस मिक्सचर को बालों में कम से कम 2 से 4 घंटे लगाकर रखें | अगर हो सके तो पूरी रात लगायें रखें |L
    • अपने तकिये पर एक टॉवेल रख लें | भले ही आपने शॉवर कैप पहना हो, सोते समय हिलने पर मिक्सचर तकिये पर लगकर उसे गन्दा कर सकता है | इससे बचने के लिए तकिये के ऊपर टॉवेल रखें |
  5. धैर्य रखें | हालाँकि शहद भी चिपचिपी होती है लेकिन दालचीनी के कारण इस मिक्सचर को साफ़ करना बहुत मुश्किल होता है |
    • बालों को धो लें | बालों को धोने की कोशिश करने से पहले मिक्सचर को पानी से अच्छी तरह से निकालने की कोशिश करें |
    • बालों में शैम्पू करें | बालों को धोने के बाद, उनमे अच्छी तरह से शैम्पू करें |
    • पूरी दालचीनी को निकालने के लिए आपको दो बार शैम्पू करना पड़ सकता है |
  6. ब्लीच की तरह इस मिक्सचर से बहुत ज्यादा बदलाव नहीं होंगे | हालाँकि यह मिक्सचर बालों के लिए बहुत अच्छा होता है इसलिए बालों को डैमेज किये बिना आप इसे कई बार इस्तेमाल कर सकते हैं | अपने बालों में मनचाहा शेड मिलने तक इसे लगायें |
    • दालचीनी से बालों को लाइट करना एक लगातार की जाने वाली धीमी प्रक्रिया है | प्रत्येक इस्तेमाल के बाद थोड़ा-थोडा बदलाव आएगा |
    • बालों में स्पष्ट रूप से लाइट कलर दिखने में तीन से चार एप्लीकेशन लग सकती हैं |
विधि 3
विधि 3 का 3:

थोड़े बदलाव करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप पूरी तरह से नेचुरल मिक्सचर का ही इस्तेमाल करना चाहते हैं तो कंडीशनर को ऑलिव ऑइल से रिप्लेस कर सकते हैं |
    • ऑलिव ऑइल बहुत अच्छा माँइश्चराइजर है लेकिन अगर आपके बाल नेचुरली आयली या चिपचिपे रहते हैं तो इसका इस्तेमाल न करें | कंडीशन की तुलना में ऑलिव को ऑइल को धोकर साफ़ करना ज्यादा मुश्किल होता है |
    • यह नेचुरल कंडीशनर कर्ली बालों के लिए बेहतरीन होता है | अगर आपके ड्राई कर्ल्स हों तो ऑलिव ऑइल को बालों में लगायें और बालों को माँइश्चराइज़ होने दें | [२]
  2. इलायची एक ऐसा मसाला है जो पेरोक्साइड बूस्टर होता है | इसीलिए, यह दालचीनी के समान ही लाइटनिंग पाउडर बन सकता है | [३]
    • एकसमान रिजल्ट्स पाने के लिए इस मसाले का इस्तेमाल दालचीनी की जगह पर किया जा सकता है |
    • अगर आपको दालचीनी से एलर्जी हो तो इस मसाले का इस्तेमाल कर सकते हैं |
  3. अपने मिक्सचर में न्यूट्रीएंट्स मिलाने का यह सबसे आसान तरीका है | बालों को बढाने और मजबूती देने के लिए विटामिन C सबसे इफेक्टिव ट्रीटमेंट है | [४]
    • थोड़ी विटामिन C की टेबलेट्स पीसे और उन्हें मिक्सचर में मिलाएं |
    • विटामिन C से बालों को लाइट करने और उन्हें हेल्दी रखने में मदद करता है | [५]

सलाह

  • अगर आप बालों को तीन पार्ट्स में बाँट लेते हैं और कोई भी हेयर न बचा रहे इसिये बालों में दो बार लगायें |
  • लाइटनिंग बेनिफिट के लिए बालों को केमोमाईल वाले शैम्पू या केमोमाइल टी बैग से धोएं |
  • सिर के पिछले हिस्से पर दालचीनी पेस्ट लगाने के लिए किसी दोस्त की मदद लें | उनके लिए यह काम आसान रहेगा और सभी बालों में पेस्ट अच्छी तरह से कवर हो जायेगा |
  • अगर आप दालचीनी को पीस रहे हों तो ध्यान दें कि यह पाउडर जैसा हो और इसमें कोई दरदरापन न रहे | अन्यथा, मिक्सचर से बाल लाइट नहीं होंगे |
  • मिक्सचर को अच्छी तरह से स्मूद और लिक्विड जैसा होने तक मिलाते रहें |
  • मिक्सचर को दरदरा न रखें और बेहतर हाइलाइट्स के लिए या बालों को ज्यादा लाइट करने के लिए इस बालों में कम से कम 5 घंटे लगाएं रखें |
  • अगर आपके डार्क हेयर हैं तो इस मिक्सचर को पूरी रात लगाये रखें | इससे कलर और भी ज्यादा ब्राइट हो जायेंगे |

चेतावनी

  • अगर आपके हेयर ब्लोंड (सुनहरे) हैं तो हो सकता है की इस मिक्सचर से आपके बालों में रेड टिंट आ जाये |
  • अगर दालचीनी के मिक्सचर से जलन हो तो तुरंत धो लें | यह एक कॉमन स्किन एलर्जी होती है |

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,६९२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?