आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

तो आपने टेक्स्ट, फेसबुक पोस्ट में या स्नेपचैट मैसेज में एक 🥰 (दिलों के साथ मुस्कुराते चेहरे वाली) इमोजी को देखा है—लेकिन क्या आप इस इमोजी का मतलब जानते हैं? अगर आप इस दिलों से घिरे मुस्कुराते चेहरे वाली इमोजी के बारे में सीखना चाहते हैं, तो आप सही जगह आ गए हैं! इस गाइड में आपको इस इमोजी के बारे में जानने योग्य सारी जानकारी मिल जाएगी, जिसमें इसके मायने और अपने अगले टेक्स्ट में इसे कैसे शामिल करना चाहिए, शामिल है। (What Does the 🥰 Smiling Face with Hearts Emoji Mean?)

विधि 1
विधि 1 का 4:

🥰 (दिलों के साथ मुस्कुराते चेहरे वाली) इमोजी का क्या मतलब है

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 🥰 (दिलों के साथ मुस्कुराते चेहरे वाली) इमोजी रोमांटिक लव को एक्स्प्रेस करती है: संभावित पार्टनर आप से "मैं तुमसे प्यार करता हूँ" या "मुझे तुम्हारे साथ रहना अच्छा लगता है" कहने के लिए आपको ये इमोजी भेज सकता है। अगर आप अपने पार्टनर के द्वारा इस इमोजी को पाते हैं, तो इसका मतलब कि उन्हें प्यार का अहसास है और वो चाहते हैं कि आप इस बात को जानें। कोई क्रश भी आपको ये इमोजी भेज सकता है; अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति से एक स्वीट मैसेज के साथ 🥰 इमोजी को पाते हैं, जो आपको पसंद है, तो फिर आप ऐसा मान सकते हैं कि वो भी आपको पसंद करता है! [१]
    • "तुम्हें जानकर मुझे ऐसा लगता है कि मैं बहुत लकी हूँ। 🥰"
    • "मेरे लिए तो तुम ऐसे हो, जैसे कोई बड़ा सपना पूरा हो गया! 🥰❤️"
  2. एक 🥰 (दिलों के साथ मुस्कुराते चेहरे वाली) इमोजी लगाव को भी दर्शाती है: ये एक सेंटीमेंटल इमोजी है, जो कहती है कि "मुझे तुम्हारी फिक्र है" और "तुम मुझे खुशी का अहसास कराते हो।" इस इमोजी को आप अपने बेस्ट फ्रेंड या परिवार के किसी करीबी व्यक्ति की ओर से आते हुए पाएंगे।
    • "मैं तुम्हें मिस करता हूँ, बेस्ट फ्रेंड! 🥰"
    • "क्या इस हफ्ते तुम फ्री हो? मैं तुमसे मिलना चाहता हूँ! 🥰"
  3. 🥰 (दिलों के साथ मुस्कुराते चेहरे वाली) इमोजी एक वॉर्म और आरामदायक भावना को व्यक्त करती है: कोई कुछ क्यूट देखने के बाद या फिर खुश और संतुष्ट महसूस करने पर इस 🥰 इमोजी को भेज सकता है। [२] उदाहरण के लिए, आप किसी को कैप्शन में इस इमोजी के साथ अपने पालतू जानवर की तस्वीर पोस्ट करते हुए पाएंगे।
    • "हमारी कॉन्सर्ट नाइट की इस फोटो को देखो। हम कितने क्यूट लग रहे हैं! 🥰💛"
    • "मैं सच में इस वीडियो को देखना बंद नहीं कर पा रहा। एक बकरी कैसे एक पपी को अपना फ्रेंड बना रही है?🥰"
विधि 2
विधि 2 का 4:

🥰 (दिलों के साथ मुस्कुराते चेहरे वाली) इमोजी को कैसे इस्तेमाल करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक 🥰 (दिलों के साथ मुस्कुराते चेहरे वाली) इमोजी के साथ किसी को बताएं कि आप उसे प्यार करते हैं: इस इमोजी का मतलब "मैं प्यार में हूँ" भी हो सकता है, जो इसे तब अपने संभावित पार्टनर को भेजने के लिए परफेक्ट बना देता है, जब आप उनकी अच्छाई के बारे में सोचना ही न रोक पा रहे हों। अब अगली बार आप जब उन्हें कोई रोमांटिक मैसेज भेजें, तब इस इमोजी का इस्तेमाल करें, फिर चाहे आप केवल उनका हाल-चाल ही बस पूछ रहे हों। आप चाहें तो अपने संभावित पार्टनर के लिए अपने प्यार को दिखाने के लिए फेसबुक पर एक 🥰 इमोजी के साथ भी उनके बारे में पोस्ट कर सकते हैं।
    • "आई लव यू सो मच!! 🥰"
    • "Sweet dreams, babe! कल मिलते हैं। 💋🥰"
  2. किसी के प्रति अपना लगाव दिखाने के लिए एक 🥰 (दिलों के साथ मुस्कुराते चेहरे वाली) इमोजी भेजें: अपने किसी भी फ्रेंड, फैमिली मेम्बर को या फिर होने वाले साथी को, जो आपको खुशी देते हैं, इस इमोजी के साथ टेक्स्ट करें (या फिर एक Snapchat, Instagram, या Facebook पर इसे यूज करें)। उनके चेहरे पर स्माइल लाने के लिए इसके साथ में एक स्वीट कॉम्प्लिमेंट या फिर उनके प्रति अपनी परवाह को दर्शाने वाले एक स्टेटमेंट का इस्तेमाल करें।
    • "तुम मेरी पहचान में मौजूद सबसे कूल पर्सन हो! 🥰"
    • "तुम्हारे आसपास होना हमेशा मुझे खुशी देता है। 😘🥰"
  3. एक 🥰 (दिलों के साथ मुस्कुराते चेहरे वाली) इमोजी के साथ अपनी खुशी को व्यक्त करें: एक बिल्ली के वीडियो से लेकर अपने फ्रेंड की प्यारी सी सेल्फी तक के लिए, इस इमोजी के साथ कमेन्ट करें। जब आपको कुछ बहुत क्यूट लगे या फिर जिससे आपको खुशी का अहसास हो, तब एक 🥰 इमोजी भी आपकी फीलिंग को सही तरीके से व्यक्त कर सकती है।
    • "Omg, इस एपिसोड में उसकी क्यूटनेस को मैं संभाल ही नहीं पा रही! 🥰"
    • "इस फोटो में मेरे बेस्टी को देखो! 🥰💕 So cute!"
विधि 3
विधि 3 का 4:

🥰 (दिलों के साथ मुस्कुराते चेहरे वाली) इमोजी के लिए कैसे रिप्लाई करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बोलें: यदि आप अपने होने वाले पार्टनर को मैसेज भेज रहे हैं, तो आप उनके प्यारभरे स्टेटमेंट का जवाब अपने खुद के अंदाज में दे सकते हैं। आप चाहें तो एक ❤️ (हार्ट) इमोजी के साथ भी रिप्लाई कर सकते हैं, जिसका मतलब ही आमतौर पर "I love you" होता है या फिर आप चाहें तो एक 😘 (किस करते चेहरे के साथ) उन्हें बता सकते हैं कि आपको उन्हें किस करना कितना अच्छा लगता है।
    • "मैं हमेशा तुम्हें प्यार करूंगा! ❤️🥰"
    • "तुम बेस्ट हो! आई लव यू टू। 😘❤️"
  2. जब कोई आपके लिए उसकी परवाह को दिखाता है और आप भी आपको मैसेज करने वाले उस व्यक्ति को दिखाना चाहते हैं कि आप भी ऐसा ही फील करते हैं, तो एक और 🥰 के साथ रिप्लाई करके उन्हें बताएं कि "तुम भी मेरे लिए बहुत मायने रखते हो।" आप चाहें तो एक 🤗 (hug) इमोजी या फिर 😙 (स्माइलिंग आइज के साथ एक किसिंग फेस) इमोजी भी यूज कर सकते हैं।
    • "तुम मेरे बेस्ट फ्रेंड हो! 🥰🤗"
    • "Omg, थैंक यू! तुमने ऐसा बोला, मुझे अच्छा लगा। 😙"
  3. अगर आपको पॉज़िटिव फीलिंग से भरा एक टेक्स्ट मैसेज मिलता है, जिसमें एक 🥰 इमोजी भी शामिल है, तो एक इमोजी के साथ रिप्लाई करना आपके फ्रेंड को दिखाता है कि आप भी उन्हीं की तरह फील कर रहे हैं। आप एक 😊 (ब्लश करते स्माइली चेहरे) या एक 💛 (यलो हार्ट) भी भेज सकते हैं। 💛 इमोजी रोमांस की बजाय पॉज़िटिविटी और वॉर्म्थ को दर्शाती है, जो इसे एक चीयर फुल, फीलिंग से भरे मैसेज में इस्तेमाल करने का एक अच्छा ऑप्शन बना देती है।
    • "मुझे ये फ़ोटोज़ बहुत पसंद आई। उस बीच पर हमने कितनी मस्ती की थी! 💛💛"
    • "तुम सही हो, वो बहुत अच्छा है! शेयर करने के लिए थैंक्स!! 😊"
विधि 4
विधि 4 का 4:

🥰 (दिलों के साथ मुस्कुराते चेहरे वाली) इमोजी और 😍 (हार्ट आइज) इमोजी का इस्तेमाल

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक 😍 (हार्ट आइज) इमोजी एक 🥰 (दिलों के साथ मुस्कुराते चेहरे वाली) इमोजी के मुक़ाबले ज्यादा उत्‍साहपूर्ण होती है: आमतौर पर 😍 का इस्तेमाल "मैं तुम्हारे लिए दीवाना हूँ" कहने के लिए होता है, जबकि 🥰 का मतलब आमतौर पर "तुम मुझे अंदर से खुश और एक्साइटेड फील कराते हो" होता है। [३] 🥰 आमतौर पर 😍 के मुक़ाबले ज्यादा सेंटीमेंटल और प्यार भरी (बहुत ज्यादा रोमांटिक होने की बजाय) होती है। 🥰 को आप अपने भाई-बहन, पैरेंट्स को, पार्टनर को या बेस्ट फ्रेंड जैसे ऐसे किसी भी व्यक्ति को भेज सकते हैं, जो आपको खुशी देता है।
    • "आज मैं तुम पर से अपनी नजरें नहीं हटा पा रहा हूँ! 😍"
    • "तुमसे बात करना मुझे सबसे ज्यादा पसंद है! 🥰"
  2. टेक्स्ट में 🥰 (दिलों के साथ मुस्कुराते चेहरे वाली) इमोजी और 😍 (हार्ट आइज) इमोजी को एक-साथ इस्तेमाल करें: ये आपकी बोली जाने वाली बात को और ज्यादा वजन देती हैं। इन दोनों इमोजी को साथ में यूज करने का मतलब आमतौर पर "मुझे ये बहुत पसंद है और ये मुझे बहुत अच्छा फील कराता है!" कहने के जैसा है। इन दोनों इमोजी का इस्तेमाल किसी के लिए अपना प्यार दिखाने के लिए करें, फिर चाहे वो आपका पार्टनर हो, फेवरिट बैंड या फिर केवल आपकी फेवरिट आइसक्रीम।
    • "Omg, ये एल्बम मुझे बहुत अच्छा लग रहा है!! 😍🥰"
    • "तुम इस दुनिया के मेरे फेवरिट पर्सन हो! 🥰😍"

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ९,६९१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?