आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

घर में रहने वालों को परेशान करने वाले कीड़ों और मच्छरों में से दीमक से ज्यादा खतरनाक शायद ही कोई होता है | सिर्फ दीमक अकेले ही कुछ सालों के अन्दर एक पूरे मकान की नींव और अस्तित्व को समाप्त कर सकता हैं | दीमक से छुटकारा पाने के लिए, आपको घर में दीमक के हर स्थान को पता करना होगा और कार्डबोर्ड ट्रैप्स, बेनेफिशियल नेमाटोड (beneficial nematode), गरमाहट और ठण्ड जैसे तरीकों का प्रयोग करना होगा | ध्यान रहे की कि अगर ये समस्या थोड़ी सी भी ज्यादा है तो इससे छुटकारा पाने के लिए प्रोफेशनल सहायता लेनी पड़ सकती है | आपका घर वो सबसे बड़ा निवेश है जो आपने अभी तक किया है, तो अगर दीमक ने आपके घर पर धावा बोल दिया है तो आपको तुरंत ही छुटकारा पा लेना चाहिए |

विधि 1
विधि 1 का 4:

दीमक कहाँ कहाँ है, ये पता करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपको दीमक की मोजूदगी सीधे से नहीं दिखेगी, पर इसका मतलब ये नहीं है की आप उससे बिलकुल बेफिक्र हो जाएँ | धंसती ज़मीन, लकड़ी के काम में छेद, और नींव का खोखला होना सभी दीमक होने के गंभीर संकेत हैं | हो सकता है, आपको खुद ही दीमक दिख जाए |
    • स्क्रूड्राइवर और फ्लैशलाइट ले कर बेसमेंट जाएँ, और लकड़ी को टैप कर के नींव की बीम्स और खाली स्थानों को खोखलेपन के लिए जांचें और लकड़ी में स्क्रूड्राइवर से धक्का देकर देखें की वह कितनी मज़बूत है | अगर लकड़ी तुरंत ही गिर जाती है, हो सकता है आपके घर में दीमक हो |
    • इस जांच के दौरान ये भी देखें की कहीं पर दीमक का वेस्ट तो नहीं पड़ा है | दीमक से हुआ कूड़ा और गंदगी (termite droppings) अक्सर लकड़ी के रंग की या गहरे भूरे रंग की होती है | कमज़ोर पड़ी लकड़ी के पास इनकी मोजूदगी दीमक के लगे होने की और इशारा करती है | [१]
    • हो सकता है आपको अपने घर में दीमक का घर भी मिल जाए; सबटेरेनीयन (subterenean) दीमक का संक्रमण ऐसा होगा की जो मिटटी के टनल और टयूब बना दे, जबकि एक ड्राईवुड (drywood) दीमक का संक्रमण लकड़ी के अन्दर घोंसला बना कर रहता है।
  2. आपके घर में दो प्रकार के दीमक हो सकते हैं: सबटेरेनीयन और ड्राईवुड | जहाँ पहले वाला आपके घर की पास वाली मिटटी और घर की लकड़ी में मिलेगा, दूसरा वाला सिर्फ लकड़ी में मिलता है | ड्राईवुड दीमक गर्म और कोस्टल स्थानों पर मिलती है जैसे- गोवा, पुरी, मुंबई इत्यादि | सबटेरेनीयन दीमक आपको राज्य में कहीं भी मिल सकती है |
    • सबटेरेनीयन दीमक आपको अपने घर की नींव के इलावा उस के पास पड़ी लकड़ी और कम्पोस्ट के ढेर में मिल सकती है |
    • सबटेरेनीयन दीमक किसी भी घर को ड्राईवुड दीमक से ज्यादा नुकसान पहुंचाती है, और उसके लिए अलग ट्रीटमेंट के तरीकों का प्रयोग करना पड़ सकता है | [२]
विधि 2
विधि 2 का 4:

खुद से दीमक से छुटकारा पाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कार्डबोर्ड की कुछ पतली स्ट्रिप लें, उन्हें गीला कर दें, और एक के ऊपर एक उस स्थान पर रख दें जहाँ दीमक हो सकती है | क्योंकि दीमक सेल्यूलोस (कार्डबोर्ड) को खाती है, ये एक उत्तम स्पॉट ट्रैप बन सकता है | जब कार्डबोर्ड पर दीमक का संक्रमण हो जाए, तो उसे बाहर किसी सुरक्षित स्थान पर ले जाकर जला दें | अगर ज़रुरत पड़े, तो इसे कई बार दोहराएं |
    • ध्यान दें : ये स्पॉट ट्रैप आपकी सारी दीमक की समस्या नहीं सुलझा सकता है | वो एक समय पर कुछ दीमक को हटा देगा, जैसे 100 या उसके आस पास | अगर ज्यादा तगड़ा असर चाहिए तो इस तरीके के साथ और तरीकों का इस्तेमाल भी कीजिये |
  2. बेनेफिशिअल नेमाटोड वो वर्म की प्रकार है जो बाग़ में मिलने वाले सभी कीड़े, दीमक इत्यादि को खा लेता है | ये नेमाटोड ऐसे होस्ट की तलाश करते हैं, जैसे दीमक के अंडे, और उनमें घुस कर 48 घंटों के भीतर उनको मार देते हैं | फिर होस्ट के अवशेषों पर वह अंडे भी देते हैं |
    • आप किसी भी लोकल गार्डन सप्लाई स्टोर से या ऑनलाइन इन बेनेफिशिअल नेमाटोड को खरीद सकते हैं | मोजूदा समय में इनकी पांच किस्में बिकती हैं |
    • 60 °F (16 °C) से ऊपर के मिटटी के तापमानों के लिए नेमाटोड को खरीदते ही प्रयोग कर लेना चाहिए | अगर आप उन्हें तुरंत ही नहीं प्रयोग करेंगे, तो उन्हें रेफ्रीजिरेटर में रख दें | उन्हें या तो बिलकुल सुबह या सूरज ढलने के बाद प्रयोग करें, क्योंकि यूवी लाइट उन्हें नुकसान पहुंचाती है |
  3. अगर जहाँ दीमक लगी है वो आपका घर नहीं बल्कि कोई फर्नीचर का आइटम या ऐसी वस्तु है जो घर से निकाली जा सके, तो उसे धूप में रखें | दीमक अँधेरे में पनपते हैं, और सूरज की गर्माहट और रौशनी उन्हें मार देगी | जिस दिन अच्छी धूप निकली हो, अपने फर्नीचर को जब तक हो सके बाहर रखें- 2-3 दिन तक करीबन |
    • ये तरीका दीमक को पकड़ के मारने के कार्डबोर्ड तरीके के साथ सही काम करता है |
  4. अगर आपके स्थान पर बारिश ज्यादा होती है और आप अपने फर्नीचर को धूप में नहीं रख सकते हैं, तो दीमक को मारने के लिए अपने फर्नीचर को फ्रीज़ करने के बारे में सोचें | अपने लकड़ी के फर्नीचर के हिस्सों को किसी बड़े फ्रीजर में 2-3 दिन तक रखें | हांलाकि ये बढे फर्नीचर के लिए मुश्किल हो सकता है, लेकिन अगर आप इसे कर पाए तो फ्रीजर तरीका निश्चित तौर पर दीमक का खात्मा सुनिश्चित कर सकता है | [३]
विधि 3
विधि 3 का 4:

प्रोफेशनल मदद मांगना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बोरिक एसिड दीमक को ख़त्म करने का सबसे आम और असरदार तरीका है | यही नहीं, ये वो मुख्य इंसेक्टिसाइड है जिसका प्रयोग स्टोर से खरीदे दीमक के इंसेक्टिसाइड में हो सकता है | बोरिक एसिड दीमक का नर्वस सिस्टम ख़त्म करने के साथ उसे डीहाइड्रेट कर देता है |
    • बोरिक एसिड से दीमक मारने का सबसे अच्छा तरीका है बेट स्टेशन (bait station) का प्रयोग करना |
      • लकड़ी (या किसी और सेल्यूलोस मटेरियल) को बोरिक एसिड से समान रूप से कोट या स्प्रे करें |
      • बोरिक एसिड बेट को अपने घर के पास गार्डन या खुले संक्रमण के स्थान पर रखें |
      • बेट स्टेशन को बार बार देखें और ज़रुरत के मुताबिक बोरिक एसिड डालते रहे | आपको जल्दी ही दीमक के अवशेष दिख जायेंगे |
  2. आपके लोकल हार्डवेयर सप्लाई स्टोर पर आसानी से मिलने वाले दीमक कण्ट्रोल उत्पाद वो पहला कदम है जो आपको इन खतरनाक प्राणियों को हटाने के लिए लेना चाहिए | आप दीमक बेट कण्ट्रोल तरीके या लिक्विड दीमक मारने के उत्पाद का प्रयोग कर सकते हैं | संक्रमण के स्थान पर बेट लगायें और उस स्थान पर दीमक कण्ट्रोल उत्पाद स्प्रे कर दें |
  3. क्योंकि गर्मी दीमक को मार देती है, आप अपने घर को तीव्र तापमान तक गरम कर उन्हें मार सकते हैं | ये लेकिन एक प्रोफेशनल की सहायता से ही हो सकता है, क्योंकि उसके टूल किसी के भी खरीद/ इस्तेमाल के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं | अपने स्थानीय बग इन्फेस्टेशन कण्ट्रोल कंपनी को कॉल करें, और देखें की क्या ये आपके घर के लिए विकल्प है | [४]
  4. अगर आपको लग रहा है की संक्रमण बहुत ज्यादा है, या पहली बार में आप कोई गलती कर अपने घर को नुकसान नहीं पहुँचाना चाहते हैं तो आपको एक प्रोफेशनल एक्सटरमिनेशन सर्विस को बुला लेना चाहिए | जब आप प्रोफेशनल एक्सटरमिनेटर को बुलाते हैं, तो ध्यान दें की आप:
    • तीन अलग कंपनी से कोट्स लें |
    • ऑनलाइन उस फर्म का सर्विस रिकॉर्ड देखें और उसके बाद ही उन्हें अपना काम दें |
    • आप जिस फर्म के साथ काम करना चाहते हैं उसके साथ दो साल के लिए दीमक से छुटकारे का अग्रीमेंट सायिग्न करें | इससे वो फर्म बार बार नए संक्रमण देखने आती रहेगी, और उन्हें बिना आपसे कुछ लिए हटाती भी रहेगी |
  5. अधिकतर स्थानों पर आप आसानी से अपने निजी उपयोग के लिए वो उत्पाद खरीद सकते हैं जिनका प्रोफेशनल प्रयोग करते हैं | दो उत्तम उत्पाद हैं पीडिलाइट टर्मिनेटर वुड स्प्रे और बाएर एजेंडा टरमाईट कण्ट्रोल और इन्हें आप अपने घर के आसपास लिक्विड की तरह लगा सकते हैं | इन उत्पादों को ऑनलाइन किफायती दाम में खरीदा जा सकता है | अगर मेहनत करने को तैयार हैं तो 800 रूपये में, आप खुद ही एक माध्यम आकार के घर में इसका प्रयोग कर सकते हैं और प्रोफेशनल नतीजे पा सकते हैं |
विधि 4
विधि 4 का 4:

भविष्य में दीमक को लगने से रोकना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. दीमक अक्सर गीले स्थानों पर पाए जाते हैं क्योंकि उन्हें जीवित रहने के लिए पानी चाहिए होता है | इसलिए ये ध्यान रहे की आप चीज़ों को सूखा रखें, नहीं तो दीमक का हमला हो जायेगा |
    • ध्यान रहे की अपने घर के अन्दर और बाहर दोनों सारे लीक और ठहरा हुआ पानी सूखा है | अगर कहीं अनचाहा पानी दिखे तो उसे झाड़ू या सक्शन से हटा दें |
    • गंदे पानी के गटर दीमक का उपयुक्त निवास स्थान हैं, तो उनसे बचने के लिए अपने गटर से गंदगी दूर रखें |
  2. जब आप अपने घर को बना या फिर से पेंट कर रहे हैं तो 0.1% (करीब 1 गैलन के लिए 1 टेबलस्पून) पेर्मेथ्रिन (permethrin) को वुड पोलिश या वॉलपेपर ग्लू में मिला दें | आप जब वुडेन फ्लोरिंग लगा रहे हों या सीमेंट फ्लोरिंग के लिए भी आप पेर्मेथ्रिन मिला सकते हैं | क्योंकि पेर्मेथ्रिन एक सुरक्षित पेस्टिसाइड है जिसको इंसानी प्रयोग के लिए सुरक्षित माना गया है, तो नुकसान का कोई डर नहीं है | [५]
  3. दीमक ज़ाहिर है लकड़ी का सेवन करती है तो जितना हो सके अपने घर से अधिक मात्रा की फायरवुड, और पेड़ों के तने और शाखाएं दूर रखें | अगर आप अपने निवास स्थान पर बहुत सारी लकड़ी रखते हैं, तो आप दीमक को न्योता दे रहे हैं | अगर आपको अपने घर के पास लकड़ी रखनी है, तो उसे सूखा रखने के लिए पूरी तरह से ढक दें; इससे दीमक कम पास आएंगे | अगर आपको लकड़ी का प्रयोग करना ही है, तो जैसे ऊपर लिखा है वैसे पेर्मेथ्रिन का इस्तेमाल करें |
  4. बस खिड़की, दरवाज़ों और कोई घर के पास दरारों को भर के ही, आप दीमक को खत्म करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण कदम उठा सकते हैं | आपके घर की बिजली के तारों और पाइप के बीच में खाली स्थान एक आसान तरीका जिससे दीमक आपके घर में प्रवेश पा सकता है |
    • अगर आपको दीमक संक्रमण का डर है तो दरवाज़ों, खिड़की और बैठक पर स्क्रीन लगा दें |
  5. अपने घर को दीमक के संक्रमण से बचाने का सबसे असरदार अरीका है अपने घर के बाहरी हिस्से के आस पास एक सुरक्षा घेरा बना लें | किस्मत से, ये बहुत महंगा नहीं होता है, और आप इसे प्रोफेशनल क्वालिटी उत्पाद जैसे पीडिलाइट टर्मिनेटर वुड स्प्रे और बाएर एजेंडा टरमाईट कण्ट्रोल की मदद से आराम से कर सकते हैं | इन दोनों में ही इंसेक्टिसाइड फिप्रोनिल (Fipronil) उसी कंसंट्रेशन में होता है और आप इसे लिक्विड रूप में अपने घर के आस पास लगा सकते हैं | फिप्रोनिल बहुत कम ज़हरीला होता है और दीमक और चींटों दोनों पर बराबर असरदार रहता है |

सलाह

  • पेस्ट कण्ट्रोल से जुड़ी ऑनलाइन जानकारी जैसे डू इट योरसेल्फ पेस्ट कण्ट्रोल विडियो आपको सिखा सकते हैं की कैसे आप प्रोफेशनल की तरह अपने घर से दीमक हटा सकते हैं | कुछ भी खरीदने से पहले विडियो देखना सही रहता है ताकि आपको अंदाज़ा हो जाए की उस काम को करने में कितनी मेहनत लगेगी |
  • पेर्मेथ्रिन बिल्लियों के लिए ज़हरीला होता है | अगर घर में बिल्ली है तो मत प्रयोग करें |
  • दीमक का संक्रमण घर को बर्बाद कर सकता है, तो अगर आप घर के बग्स को मार नहीं पाएं तो जल्दी ही प्रोफेशनल को बुलाएं |
  • हफ्ते में एक बार पेस्टिसाइड छिड़कना और दीमक के संक्रमण के आस पास सभी छेदों को बोरिक एसिड से बंद करना काम करता है |

वीडियो

विकीहाउ के बारे में

आर्टिकल समरी (Summary) X

दीमक से छुटकारा पाने के लिए, सबसे पहले आपके घर के चारों तरफ दीमक की पॉइजन वाली दवा या बैट रख दें। दीमक उस पॉइजन युक्त दवा को उनके घर तक लेकर चली जाएंगी, जहां दवा अपना काम कर, उनके संक्रमण को हटाने में मदद करेगी। आप चाहें तो आपके घर के चारों तरफ एक गड्ढा खोद सकते हैं, उसमें दीमक के लिक्विड पॉइजन को स्प्रे कर सकते हैं और फिर उस गड्ढे को दोबारा भर सकते हैं। इस तरह से, आपके घर की नींव के चारों ओर एक ऐसी अभेद्य दीवार बन जाएगी, जिसे दीमक पार नहीं कर पाएगी। एक नेचुरल सलुशन के लिए, बोरिक एसिड या डायटोमेसियस अर्थ (diatomaceous earth) का इस्तेमाल करें। बोरिक एसिड या डायटोमेसियस अर्थ को दीमक से संक्रमित लकड़ी, दरारों, किनारों और आपके घर के अंदर और बाहर मौजूद छेद पर फैलाने के लिए एक मेनुअल डस्टर का इस्तेमाल करें। दीमक जब इस महीन पाउडर के संपर्क में आएंगी, वो मर जाएंगी। दीमक के बैट या चारे, पॉइजन या रिपेलेंट से बच्चों को हमेशा दूर रखें और इन चीजों का इस्तेमाल करते समय आप भी प्रोटेक्टिव गियर, मतलब अपनी सुरक्षा की चीजें पहनकर रखें। दीमक को दोबारा लौटकर आने से रोकने के लिए, आपके घर के आसपास मौजूद लकड़ी के ढेर को हटा दें, ताकि उनके लिए खाने का कोई स्त्रोत न रह जाए। दीमक को पानी की भी जरूरत होती है, इसलिए ध्यान रखें कि आपके घर के आसपास कहीं पर भी रुका हुआ पानी न मौजूद हो। फाइनली, आपके घर तक आने वाले वेंट्स या हवा के लिए मौजूद आउटलेट्स को स्क्रीन या जाली से ढँक लें, ताकि दीमक आपके घर के अंदर न पहुँच सके। आपके घर से दीमक के संक्रमण को रोकने के बारे में और भी सलाह पाने के लिए इस आर्टिकल को पढ़ते जाएँ!

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,१९,६९५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?