आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आपकी दीवार या सीलिंग में छेद हैं, तो शायद आपको उन्हें इस तरह से फिक्स करने में थोड़ी मुश्किल हो रही होगी, ताकि ये नजर न आ सकें। लेकिन परेशान न हों! दीवार के छेदों को इस तरह से भरना, ताकि वो अच्छे नजर आएँ, ये काम बस जरा सी जानकारी, कुछ सही टूल्स और सही मटेरियल के साथ में काफी अच्छी तरह से किया जा सकता है। ओल्ड-फ़ैशन प्लास्टर वॉल और दीवार में मौजूद छेदों को भी ज़्यादातर बार इन्हीं मेथड्स का यूज करके रिपेयर किया जा सकता है।

विधि 1
विधि 1 का 4:

कील के छेद भरना (Filling Nail Holes)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपनी उंगली से या प्लायर्स की मदद से कील को बाहर निकाल लें - हथोड़ी इस्तेमाल न करें: कील को ढीला करने के लिए घुमाएँ, फिर उसे सीधे बाहर निकाल लें। ऐसा करने से वहाँ पर एक छोटा छेद रह जाएगा, जिसे आसानी से रिपेयर किया जा सकेगा।
    • जब तक कि जरूरी न हो, तब तक कील को बाहर निकालने के लिए हथोड़ी का इस्तेमाल न करें, क्योंकि हथोड़ी के क्लॉं से दीवार के ऊपर बड़े निशान बन जाएंगे। अगर आप हथोड़ी यूज करते हैं, तो लकड़ी के एक चौड़े पीस को या लकड़ी को उसके क्लॉं और दीवार के बीच में पकड़ें। [१]

    सलाह: अगर आप स्क्रू निकाल रहे हैं, तो उसे खोलें, सीधे बाहर न निकालें। उसे सीधे बाहर खींचने की वजह से एक बड़ा छेद भी बन सकता है। सबसे पहले, एक यूटिलिटी या पेयरिंग नाइफ की मदद से दो क्रॉस स्लॉट में से पेंट को स्क्रेप करके बाहर निकाल लें।

  2. एक 1" के पुट्टी नाइफ का यूज करके स्पेकल (spackle) या जॉइंट कम्पाउण्ड से छेद को गहराई से भरें: इसे थोड़ा ज्यादा ही भरें, ताकि ऊपर थोड़ा सा उठा हुआ भाग बन जाए। जब ये सूखेगा, तो उसे सैंड किया जा सकेगा। [2]
    • कील के छेद के लिए बेस्ट फिनिश के लिए लेटेक्स स्पेकलिंग कम्पाउण्ड का इस्तेमाल करें। स्पेकल को आप आपके लोकल हार्डवेयर स्टोर पर या ऑनलाइन पा सकते हैं।
  3. स्पेकल (छेद भरने के मटेरियल) या जॉइंट कम्पाउण्ड को सूखने दें: इसमें कितना टाइम लगेगा, ये ब्रांड पर डिपेंड करेगा। [3]
    • गरम या ह्यूमिड एरिया के लिए सूखने को लंबा समय लग जाता है।
  4. स्मूद सर्फ़ेस बनाने के लिए इसे सैंडिंग स्पंज से सैंड करें। [4]
    • एक गीले पेपर टॉवल से पोंछकर धूल को साफ करें।
  5. ये शायद अच्छी तरह से मैच नहीं करेगा, इसलिए केवल उन्हीं स्पॉट को पेंट करें, जिन्हें आपने प्लास्टर किया है, ताकि कलर में आया अंतर मुश्किल से ही नजर आए। एक 1" चौड़े पेंट ब्रश से छोटे स्पॉट पेंट होंगे। [5]
    • आप चाहें तो आपके दीवार के पेंट की एक पपड़ी को भी हार्डवेयर स्टोर ले जा सकते हैं, और वहाँ से मैच करते कलर की तलाश कर सकते हैं, लेकिन शायद तब भी ये परफेक्ट मैच करता मिलने की उम्मीद नहीं है।
विधि 2
विधि 2 का 4:

कील और स्क्रू के निकले हिस्से को कवर करना (Covering Nail and Screw Pops)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर कोई कील या स्क्रू जरा सा बाहर निकल आया है, तो उसके ठीक नीचे की दीवार की सर्फ़ेस पर 1.25 इंच (3.2 cm) कील या स्क्रू लगाएँ और उसके ऊपर से स्पेकल लगाएँ। [6]
    • अगर ये एक फिलिफ़्स हैड स्क्रू है, तो यूटिलिटी नाइफ या पेयरिंग नाइफ की मदद से दी क्रॉस स्लॉट को स्क्रेप करके बाहर कर लें। उसे एक हैंड स्क्रू ड्राईवर से या कॉर्डलेस ड्रिल से फिर से स्क्रू करें।
  2. कील के निकले हिस्से को रिपेयर करते समय अगर ऐसा करना जरूरी लगे, तो दीवार को टूटने या पपड़ी बनने से रोकने के लिए, ड्राईवॉल स्क्रू को उसके ऊपर और नीचे ड्रिल कर दें, ताकि ड्राईवॉल सिक्योरली अपनी जगह पर बनी रह सके: बहुत पुराना प्लास्टर आसानी से क्रेक हो जाता है। उसे तब तक स्क्रू करें, जब तक कि स्क्रू दीवार की सर्फ़ेस के ठीक नीचे नहीं आ जाता। [7]
  3. एक स्क्वेर फ्लोरिंग नेल भी इस काम के लिए अच्छी तरह से काम करेगा। स्पेकल भरने के लिए छोटा छेद करने के लिए कील या स्क्रू को करीब 1⁄16 इंच (0.16 cm) तक लगाएँ। [8]
  4. 1" पुट्टी नाइफ का यूज करके छेद को स्पेकल से या जॉइंट कम्पाउण्ड से भरें: छेद को जरा सा ज्यादा भरें, स्पेकल या जॉइंट कम्पाउण्ड को सूखने दें। [9]

    सलाह: रिपेयर की सर्फ़ेस को टच करके उसके सूखे होने की पुष्टि करें।

  5. एक ड्राईवॉल सैंडिंग स्पंज लें और उसे दीवार की सर्फ़ेस पर और जॉइंट कम्पाउण्ड पर घिसकर एक स्मूद सर्फ़ेस तैयार करें, जिस पर पेंट किया जा सके। आराम से सर्कुलर मोशन का यूज करके सर्फ़ेस को सैंड करें। [10]
    • कम्पाउण्ड के ऊपर एक्सट्रा ध्यान दें, ताकि जब आप उसके ऊपर पेंट करें, तो ये दिखाई न दे सके। एक गीले स्पंज से इसके ऊपर काम करना उपयोगी होता है।
  6. प्राइमर को ब्रॉड, ईवन स्ट्रोक्स में लगाने के लिए एक पेंट ब्रश का इस्तेमाल करें। पैच को कवर करने और उस एरिया को कवर करने के लिए भरपूर प्राइमर का इस्तेमाल करें, जहां पर दीवार और कम्पाउण्ड मिलता है। [11]
  7. आसपास की दीवार को मैच करने के लिए कम्पाउण्ड के ऊपर पेंट करें: रिपेयर के नजर नहीं आने की पुष्टि के लिए, आपको ठीक उसी कलर की जरूरत पड़ेगी, जो पैच के आसपास की दीवार पर लगा है। प्राइमर को कवर करने के लिए एक साफ ब्रश की मदद से भरपूर प्राइमर लगाएँ। पेंट को सूख जाने दें और अगर जरूरत लगे, तो दूसरा कोट भी एड करें। [12]
    • अगर आपके पास में ओरिजिनल पेंट नहीं है, तो कलर मैच करने के लिए अपनी दीवार की चिप या पपड़ी को लोकल पेंट सप्लाई स्टोर तक ले जाएँ।
विधि 3
विधि 3 का 4:

स्पेकल से टेक्सचर्ड वॉल या सीलिंग पर छोटे छेदों को भरना (Fixing Small Holes in a Textured Wall or Ceiling with Spackle)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. टेक्सचरिंग मटेरियल को हटाते हुए, छेद के आसपास की सर्फ़ेस को स्क्रेप करने के लिए एक कड़क पुट्टी नाइफ का यूज करें: ये दीवार को लगाते समय लगाए हुए जॉइंट कम्पाउण्ड के छोटे पीस होंगे। [13]
    • छेद की किनार से लूज पेंज को स्क्रेप करके निकाल दें।
  2. छेद की किनार को तिरछा करने के लिए हथोड़ी का इस्तेमाल करें: छेद की किनार के ऊपर एक ईवन स्लोप बनाने के लिए छेद पर 1 ही डाइरैक्शन में लगातार आराम से हथोड़ी मारें। ऐसा करने से साइड्स पर एक हल्की सी स्लोपिंग तैयार हो जाएगी, जो उसे बेहतर तरीके से भरने में मदद करेगा। [14]
    • अगर दीवार या सीलिंग पुराने प्लास्टर (ड्राईवॉल नहीं) हैं, तो ध्यान से बहुत ज्यादा भी ज़ोर से न मारें, नहीं तो आप प्लास्टर को क्रेक कर देंगे।
  3. एक फ्लेक्सिबल पुट्टी नाइफ से छेद को स्पेकल से भरें: छेद को ज्यादा भरें, जिससे ऊपर एक उठा हुआ हिस्सा रह जाए, जिसे सूखने के बाद में आप स्क्रेप या सैंड कर देंगे। [15]
    • बेस्ट रिजल्ट्स के लिए लेटेक्स स्पेकल यूज करें।
  4. स्मूद सर्फ़ेस तैयार करने के लिए स्पेकल पर अलग-अलग डाइरैक्शन में कई बार इसे ले जाएँ। ऐसा करने से स्पेकल हर एक डाइरैक्शन से खिंच जाएगा, जिससे छेद पूरी तरह से और एक-समाना रूप से भर जाएगा। [16]
  5. आप चाहें तो इसे ज्यादा जल्दी सुखाने के लिए एक हेयर ड्रायर का इस्तेमाल कर सकते हैं। [17]
  6. जब स्पेकल सूख जाए, तब उसे सैंड करें या फिर एक कड़क पुट्टी नाइफ की मदद से उसे दीवार या सीलिंग के साथ में स्क्रेप कर दें। [18]
    • ध्यान रखें कि आप आपके पुट्टी नाइफ की किनार से स्पेकल को चिप या क्रेक न कर दें।
  7. स्पेकल के ऊपर वॉल टेक्सचर की एक लेयर स्प्रे करें।
    • वॉल टेक्सचर के केन की नोजल को आपकी दीवार या सीलिंग के टेक्सचर के साथ में मैच करने के लिए एडजस्ट करें। आसपास की दीवार या सीलिंग के टेक्सचर को मैच करने के लिए, आपको उसे पहले कार्डबोर्ड के पीस के स्प्रे करने की प्रैक्टिस कर लेना चाहिए। स्पेकल की किनारों को दीवार के साथ में मैच करने के लिए 6 इंच या 15 cm स्प्रे काफी रहेगा। पैकेज के इन्सट्रक्शन के अनुसार टेक्सचर को सूख जाने दें। [19]
  8. छेद के ऊपर पेंट करें , ठीक उसी कलर का यूज करें, जो आपके भरे हुए छेद के आसपास मौजूद है: एक 4" रोलर का इस्तेमाल करके ठीक आसपास की सर्फ़ेस की तरह एक सर्फ़ेस तैयार करें, जिसे भी एक रोलर से पेंट किया गया है। [20]
    • अगर आपको पेंट खरीदने की जरूरत पड़े, तो उसके लिए पेंट चिप का यूज करें।
विधि 4
विधि 4 का 4:

ड्राईवॉल या वॉल पैच से बड़े छेदों को भरना (Patching a Large Hole with Drywall or a Wall Patch)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर छेद का साइज 5" x 5" (13 cm x 13 cm) है, तो एक 6" x 6" (15 cm x 15 cm) वॉल पैच का यूज करें: छोटे छेदों के लिए, आप एक 4" x 4" (10 cm x 10 cm) वॉल पैच यूज कर सकते हैं।
    • जॉइंट कम्पाउण्ड का यूज करके (पैकेज पर दिए इन्सट्रक्शन को देखें) वॉल पैच को अटेच करें।
    • जॉइंट कम्पाउण्ड को सूख जाने दें और फिर वॉल पैच को जॉइंट कम्पाउण्ड की एक पतली लेयर से कवर करें। उसे एक 6" टेपिंग नाइफ और 16" ट्रोवेल (जॉइंट कम्पाउण्ड को अटेच करने के लिए) से अटेच करें।
    • जब सूख जाए, सैंड करें और दूसरा कोट लगाएँ।
    • पेंट के दो कोट्स लगाएँ। पेंट टेक्सचर को आसपास की दीवार के साथ में मैच करने के लिए एक 4" रोलर का यूज करें।
  2. रिपेयर करने के हिसाब से काफी बड़े छेद को पैच करने के लिए वॉल पैच का यूज करें।
    • छेद को परफेक्टली रेक्टेंगुलर बनाएँ, ताकि दीवार का रेक्टेंगुलर पीस अच्छी तरह से फिट हो सके। छेद की बॉर्डर को बनाने के लिए एक 16" बाई 24" फ्रेमिंग स्क्वेर का यूज करें।
    • छेद को मापें। [21]
  3. ड्राईवॉल के रेक्टेंगुलर पीस को आपके मेजरमेंट्स के साइज के आधार पर काटें: [22]
    • अगर उपलब्ध हो, तो ठीक आपकी दीवार की ही मोटाई की ड्राईवॉल का यूज करें। तीन मोटाई उपलब्ध हैं। एक ड्राईवॉल सॉ भी यूज की जा सकती है। अगर आपकी ड्राईवॉल सही मोटाई की नहीं है, तो उससे पतले मटेरियल का यूज करें और पैच के पीछे कार्डबोर्ड की कई लेयर्स का यूज करके उसे ठीक दीवार के साथ में जोड़ें।
    • सबसे छोटे उपलब्ध साइज की ड्राईवॉल खरीद लें, जो 24" बाई 24" (60 cm x 60 cm) होना चाहिए।
    • सुनिश्चित करें कि ड्राईवॉल की किनारें ट्रिम और स्मूद हैं। अगर जरूरत पड़े, तो यूटिलिटी नाइफ का यूज करें। [23]
    • एक बार चेक करके वहाँ केबल्स, पाइप्स और छोटे वायर नहीं होने की पुष्टि कर लें, ताकि आप उन्हें काट न दें।
  4. आउटलाइन के हर एक कोने से छेद के सेंटर की तरफ स्लाइस करें: आपके यूटिलिटी नाइफ को लें और आपकी आउटलाइन के कोने से स्टार्ट करें। एक स्ट्रेट लाइन में ही छेद के सेंटर की तरफ काटें। फिर, बाकी के कोनों के साथ भी ठीक इसी प्रोसेस को रिपीट करें। ड्राईवॉल में पूरा कट करें। शायद आपको आपके यूटिलिटी नाइफ की मदद से कई बार भी ऐसा करने की जरूरत पड़ेगी। [24]
  5. ड्राईवॉल के पीस को हटाएँ और छेद के आसपास की किनारों को ट्रिम करें: एक साइड पकड़ें, उसे अंदर की ओर झुकाएँ और उसे दीवार से बाहर निकालने के लिए ऊपर ओर उठाएँ। जब तक कि सारे साइड्स निकल नहीं जाते, तब तक इस प्रोसेस को जारी रखें। अपना यूटिलिटी नाइफ लें और वहाँ पर बचे रह गए पीस को हटाने के लिए छेद की किनारों पर उससे स्क्रेप करें। [25]
    • बहुत झटके से काम न करने का ध्यान रखें, ताकि आप आपकी दीवार को डैमेज न कर दें।
    • ड्राईवॉल पैच को इन्सर्ट करने के लिए ड्राईवॉल में आपके द्वारा कटे हुए छेद को यूनिफ़ोर्म और स्मूद रहना चाहिए।
  6. 2 सबसे करीबी स्टड्स के बीच में दो पतले बोर्ड्स जैसे कि 1" x 2" (2.5 cm x 5 cm) या 1" x 3" (2.5 cm x 7 cm) को हॉरिजॉन्टली रखें: आपके ड्राईवॉल के पीस अब उनके सामने रखे रहेंगे।
    • उन्हें मौजूदा ड्राईवॉल में ड्राईवॉल स्क्रू लगाकर माउंट करें। [26]
  7. उसमें उसके आसपास करीब 1/8" (0.32 cm) से ज्यादा का गैप नहीं रहना चाहिए। [27] उन्हें पतले बोर्ड में स्क्रू करें।
    • पैच को जैम या फोर्स करने की कोशिश न करें, नहीं तो आप उसे मोड़ देंगे या तोड़ देंगे।
  8. ये जॉइंट कम्पाउण्ड से अटेच होता है। एक 6" (15 cm) टेपिंग नाइफ का यूज करके जॉइंट कम्पाउण्ड को लगाएँ और एक्सट्रा को हटा दें। जॉइंट कम्पाउण्ड को करीब एक घंटे के लिए सूखने दें।
    • पैच और जॉइंट्स को एक 6" (15 cm) या 12" (cm) टेपिंग नाइफ का यूज करके जॉइंट कम्पाउण्ड की एक पतली लेयर से पैच करें। उसे रातभर के लिए सूखने दें। [28]

    सलाह: किनारों को पुट्टी नाइफ से ऊपर और नीचे, पैच पर अलग-अलग डाइरैक्शन में स्क्रेप करके एक्सट्रा या अनईवन कम्पाउण्ड को हटा दें और एक स्मूद फिनिश तैयार करें।

  9. आराम से जॉइंट कम्पाउण्ड को एक इलेक्ट्रिक पाम सैंडर से या सैंडिंग स्पंज से सैंड करें: एक और दूसरी कोट लगाएँ और उसे सूखने दें। ये कोट सूखने में केवल 2 घंटे का टाइम लेगी, क्योंकि ये बहुत पतली है। इसे सर्कुलर मोशन में सैंड करें और सभी किनारों पर भी अच्छी तरह से सैंड करें। [29]
  10. अगर दीवार टेक्सचर्ड है, तो पैच के ऊपर वॉल टेक्सचर की एक लेयर लगाएँ और उसके सूखने का इंतज़ार करें: टेक्सचर को मैच करने के लिए, स्प्रे वॉल टेक्सचर के एक केन का यूज करें और उसे पैच के ऊपर और जहां पर पैच दीवार से मिले, वहाँ लगाएँ। [30]
    • केन को दीवार से करीब 6 इंच या 15 cm दूरी पर पकड़ें और पतली लेयर लगाएँ।
    • वॉल टेक्सचर को सूखने में कितना टाइम लगेगा, इसे चेक करने के लिए पैकेजिंग को पढ़ें।
    • वॉल टेक्सचर को आपकी दीवार से मैच करने के लिए उसके केन के नोजल को एडजस्ट करें।
  11. पैच के ऊपर पेंट करें
    • कलर मैच करने के लिए पेंट डिपार्टमेन्ट पर या पेंट स्टोर पर पेंट की चिप या परत ले जाएँ।
    • आसपास के पेंट की तरह दिखाने के लिए एक 4" रोलर का यूज करें, जिसे भी एक रोलर से ही किया गया था। [31]
    • पेंट की दो कोट लगाएँ।

सलाह

  • अगर आपके सामने एक इतना बड़ा छेद है, जिसे स्पेकल से रिपेयर न किया जा सके, तो उसे ड्राईवॉल टेप के एक स्क्वेर पीस से रिपेयर करें। उसे दीवार से जोड़ने के लिए एक जॉइंट कम्पाउण्ड यूज करें। उसे जॉइंट कम्पाउण्ड की एक लेयर से कवर करें और सूखने पर सैंड करें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

कील के छेद भरना

  • लेटेक्स स्पेकलिंग पेस्ट
  • पुट्टी नाइफ
  • ड्राईवॉल सैंडिंग स्पंज
  • पेंट प्राइमर
  • पेंट
  • छोटा पेंटब्रश

कील और स्क्रू के निकले हिस्से को कवर करना

  • ड्रिल
  • 2 1.25 इंच (3.2 cm) ड्राईवॉल स्क्रू
  • ड्राईवॉल जॉइंट कम्पाउण्ड
  • पुट्टी नाइफ
  • ड्राईवॉल सैंडिंग स्पंज
  • पेंट प्राइमर
  • पेंट
  • पेंटब्रश

स्पेकल से छोटे छेदों को भरना

  • स्पेकलिंग पेस्ट
  • पुट्टी नाइफ
  • ड्राईवॉल सैंडिंग स्पंज
  • पेंट
  • पेंटब्रश

ड्राईवॉल या वॉल पैच से बड़े छेदों को भरना

  • पैच कट करने के लिए ड्राईवॉल
  • मेजरिंग टेप
  • पेंसिल
  • यूटिलिटी नाइफ
  • पुट्टी नाइफ
  • ड्राईवॉल जॉइंट कम्पाउण्ड
  • ड्राईवॉल सैंडिंग स्पंज
  • पेंट
  • पेंटब्रश

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,७२३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?