आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

आप जब यह देखते हैं कि आपके एक कपड़े का कलर दूसरे कपड़े में लग गया है, तो यह समस्या आपको परेशानी में डाल सकती है | आप उस कलर को कुछ आसान उपायों से ही अपने कपड़ों से निकाल सकते हैं | पहले देख लें कि कहीं आपने उस कपड़े को ड्रायर में तो नहीं डाल दिया है, क्योंकि इससे उसका कलर स्थायी हो जाएगा | कपड़े में लगा हुआ कलर निकालने के लिए कौन-सी मेथड (method) सही रहेगी, ये डिसाइड करने से पहले आप कपड़े पर लगे लेबल (label) को भी पूरा पढ़ लीजिये |

विधि 1
विधि 1 का 4:

सावधानी से लगे हुये कलर को निकालें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जिस कपड़े में कलर लग चुका है उसे ड्रायर में न डालें: यह बहुत ज्यादा जरूरी है कि
    जिस कपड़े में कलर लगा है आप उसे ड्रायर में न डालें |
    अगर आप ऐसा करते हैं तो कलर आपके कपड़े में सेट हो जाएगा | इससे आपके कपड़े में यह कलर हमेशा के लिए लगा रह जाएगा और कपड़ा खराब हो जाएगा | [१]
  2. एक बार जब आपको अंदाज़ा लग जाए कि कोई कपड़ा रंग छोड़ रहा है, तो उस कपड़े को सफेद कपड़ों से अलग कर दीजिये, जिससे कि दूसरे सफेद कपड़ों में कलर न फैले |
  3. कपड़ों पर लगे हुये कलर को निकालने से पहले आपको
    उन पर लगे लेबल को ध्यान से पढ़ना होगा |
    लेबल पर लिखा होगा कि आपका कपड़ा ब्लीच करने से सुरक्षित रहेगा, या उसे कितने टेम्प्रेचर पर धोना सही रहेगा |
विधि 2
विधि 2 का 4:

सफेद कपड़ों पर लग चुके कलर को निकालें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सफेद कपड़ों को सिंक या बाथटब में डालें |
    1 कप (235 मिली) व्हाइट विनेगर मिलाएँ |
    यदि कपड़े के लेबल पर लिखा है कि ब्लीच से उसे नुकसान नहीं है, तो आप विनेगर में ¼ कप (60मिली) नॉन-क्लोरीन ब्लीच (non-chlorine bleach) मिला सकते हैं | अब एक गेलन (3.8लीटर) ठंडे पानी में ब्लीच और विनेगर मिलाकर इसमें कपड़े को 30 मिनिट के लिए डूबा रहने दें | [२]
  2. 30 मिनिट तक सफेद कपड़ों को ब्लीच में डुबाने के बाद उन्हें ठंडे पानी में धो लें | इसके बाद वॉशिंग मशीन में डिटर्जेंट और ठंडा पानी डालकर उसमें कपड़े धो लें | इन्हें हवा में सुखाएँ | [३]
  3. व्हाइट विनेगर में भिगाने और कपड़ों को धोने के बाद भी यदि उनमें लगा हुआ कलर नहीं निकलता है, तो इसे हटाने के लिए आप रिट कलर रिमूवर (rit color remover) या कार्बोना (carbona) कलर रिमूवर ट्राइ कर सकते हैं | प्रोडक्ट पर दिये निर्देशानुसार उसे पानी में मिलाएँ और कपड़ों को उसमें डुबाएँ, फिर पानी से धोएँ, इसके बाद डिटर्जेंट वॉश करें | [४]
    • कलर रिमूवर को केवल पूरे सफेद कपड़ों के लिए ही उपयोग करना चाहिए, क्योंकि रिमूवर के तेज रसायन से कपड़े में बनी डिजाइन या स्ट्रिप्स भी निकल जाएंगी |
विधि 3
विधि 3 का 4:

रंगीन कपड़ों पर लग चुके कलर को निकालें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आपके किसी रंगीन कपड़े पर दूसरे कपड़े का कलर लग गया है, तो आप इसे फिर से डिटर्जेंट से धोकर आसानी से निकाल सकते हैं | कपड़े पर लगे लेबल के अनुसार उसे धोने के लिए वॉशिंग मशीन में डिटर्जेंट डालें और कलर लगे कपड़े को धोएँ | [५]
  2. यदि कपड़े को पुनः धोने के बाद भी उसमें से लगे हुये रंग के दाग नहीं निकलते हैं, तो आप कलर सेफ ब्लीच में कपड़े को डुबाकर दाग छुड़ाने का प्रयास कर सकते हैं | इसके लिए पहले कपड़े के किसी छुपे हुये कोने पर ब्लीच लगाकर जांच लें कि कपड़े का कलर तो नहीं निकल रहा | इसके बाद कलर सेफ ब्लीच के डिब्बे पर दिये निर्देशानुसार ब्लीच और पानी मिलाएँ | अब कपड़े को उसमें लगभग आठ घंटे तक डुबाएँ, फिर पानी से धोएँ, फिर डिटर्जेंट से धोकर हवा में सुखाएँ | [६]

    होममेड कलर सेफ ब्लीच कैसे बनाएँ
    हाइड्रोजन परॉक्साइड: 1 कप (240 मिली) हाइड्रोजन परॉक्साइड को आधा गेलन पानी में एक साफ जग में डालें ।
    पानी मिलाएँ: जग में बची जगह में पानी भर लें ।
    इसमें खुशबू के लिए एसेंशियल ऑइल मिलाएँ: यदि आपको कलर सेफ ब्लीच की अच्छी खुशबू चाहिए, तो उसमें अपनी पसंदीदा खुशबू के एसेंसियल ऑइल (essential oil) जैसे लेवेंडर (lavender), या पेपरमेंट (peppermint) मिलाएँ । [७]

  3. कलर केचर एक ऐसा कपड़े का टुकड़ा है जिसे वॉशिंग मशीन में धुल रहे कपड़ों में से निकलने वाले कलर को सोखने के हिसाब से ही बनाया जाता है | कलर केचर के पैकेज पर दिये निर्देशानुसार उसे वॉशिंग मशीन में डालें और कपड़े धोएँ | [८]
    • आप कलर केचर को अपनी लोकल ग्रोसरी स्टोर (local grocery store) या ऑनलाइन खरीद सकते हैं |
विधि 4
विधि 4 का 4:

कलर को दूसरे कपड़ों में लगने से बचाएं

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कपड़ों के कलर एक-दूसरे में फैलने से रोकने का एक सबसे सरल उपाय यह है कि कपड़ों पर लगे लेबल को पहले पढ़ लिया जाए | कई कपड़े जैसे कि डार्क डेनिम में जो टैग लगे होते हैं, उसमें स्पष्ट लिखा रहता है कि उनके कलर ट्रांसफर हो सकते हैं, इसलिए उन्हें अलग धोना चाहिए | [९]

    ऐसे कपड़े खरीदें जिनके कलर नहीं निकलते
    बचें: जिन कपड़ों के लेवल पर लिखा हो कि “कलर निकलता है,” “ठंडा पानी उपयोग करें,” या “कलर निकल सकता है” । इसका मतलब है कि इन कपड़ों के कलर कच्चे हैं और धुलने पर फैल या निकल जाएंगे ।
    चुनें: सिंथेटिक फाइबर से बने कपड़े जैसे नाइलॉन (nylon) या पॉलियस्टर (polyester) इन से बने कपड़ों के कलर, नैचुरल मटेरियल से बने कपड़े जैसे कॉटन या वूल की अपेक्षा, ज्यादा स्थायी रहते हैं । [१०]

  2. अपने कपड़ों को कलर ट्रांसफर (color transfer) से बचाने के लिए आप उन्हें उनके स्वभाव अनुसार अलग-अलग धो सकते हैं | जैसे कि, सफेद कपड़े अलग, डार्क और काले कपड़े अलग, और लाइट कलर के कपड़े अलग-अलग इकट्ठे कर लें | अब प्रत्येक ढेर को अलग ही धोने से इनमें कलर नहीं फैलेंगे | [११]
  3. जिन कपड़ों को साथ धोने में परेशानी हो उन्हें अलग धोएँ: कई कपड़े ऐसे भी होते हैं जिनके बारे में हम जानते हैं कि यह साथ में धोने पर कलर छोड़ेंगे | ऐसे कपड़े आपको
    अलग ही धोना चाहिए
    और ऐसे कपड़ों पर लगे लेबल के अनुसार ही उन्हें धोएँ | जैसे कि डार्क कलर की डेनिम जींस हो या रेड कॉटन की शर्ट हो इन्हें अलग-अलग धोना है सही है |
  4. अगर आप वॉशिंग मशीन में से गीले कपड़े निकालना भूल जाते हैं, तो इस कारण भी कलर सभी कपड़ों में लग सकता है | इससे बचने के लिए, जब मशीन चलना बंद हो जाए तब हमेशा कपड़ों को उसमें से निकाल लें | जब मशीन बंद हो चुके तो उसमें गीले कपड़े पड़े न रहने दें | [१२]

    धुले कपड़े निकालना, याद रखने की टिप्स
    टाइमर सेट करें: जैसे ही आप मशीन में कपड़े धुलने डालते हैं, अपने फोन में टाइमर सेट कर दें, जो कि कपड़े धुलने के बाद बजेगा ।
    सेंसर इंस्टाल करें: बाजार में बहुत सारे आधुनिक लांड्री सेंसर उपलब्ध हैं जिन्हें आप खरीद सकते हैं । जब आपके कपड़े मशीन में धुल चुकते हैं, तब ये गैजेट्स (gadgets) आपके स्मार्टफोन में मैसेज भेज देते हैं । [१३]

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • पानी
  • ब्लीच
  • कलर रिमूवर
  • व्हाइट विनेगर (white vinegar)
  • कपड़े धोने वाला डिटर्जेंट
  • वॉशिंग मशीन

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५२,१६४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?