आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आप Bumble पर Premium सब्स्क्रिप्शन के बिना देखना चाहते हैं कि किसने आपको लाइक किया? इस गाइड में आपके लिए कुछ आसान ट्रिक्स बताई हैं, जिनकी मदद से आप एकदम मुफ्त में देख पाएंगे कि किसने आपकी प्रोफ़ाइल पर राइट स्वाइप (right swipe) किया। अगर फिलहाल आप Bumble पर अपग्रेड करने के लिए पे नहीं करना चाहते, तो बिना सब्स्क्रिप्शन के Bumble पर किसी के आपको लाइक किए जाने के बारे में जानने का तरीका जानने के लिए पढ़ते जाएँ।

विधि 1
विधि 1 का 2:

अपनी दूरी बढ़ाएं (Expanding Your Distance)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. किसी के आपको लाइक करने के बारे में नोटिफिकेशन या मैसेज के आने का इंतज़ार करें: ये ट्रिक Reddit के /r/Bumble फोरम में बहुत पॉपुलर है और ये 2022 में भी अच्छी तरह से काम करती है। [१]
  2. आप अपने Android, iPhone, iPad, को या फिर अपने कंप्यूटर पर एक वेब ब्राउज़र तक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  3. अपने स्वाइप क्यू के ऊपरी-दाएँ कोने में फिल्टर आइकॉन को टेप करें: ये आपके फिल्टर प्रेफरेंस को ओपन कर देता है। [२]
    • यदि आप एक कंप्यूटर यूज कर रहे हैं, तो अपनी प्रोफ़ाइल फोटो को क्लिक करें और फिर Settings सिलेक्ट करें।
  4. आप बाद में इसे वापिस बदल सकते हैं।
  5. अब जैसे कि आपने अपनी डिस्टेन्स को चेंज कर दिया है, तो डिस्टेन्स के अंदर जिन लोगों ने आपको लाइक किया है, वो अब आपके मैच स्टैक में सबसे ऊपर दिखाई देंगे।
विधि 2
विधि 2 का 2:

वेब ब्राउज़र सोर्स कोड ट्रिक (Web Browser Source Code Trick)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने कंप्यूटर पर क्रोम में अपने Bumble मैचेस को ओपन करें: ये ट्रिक केवल तभी काम करेगी, जब यदि आप Bumble एक्सेस करने के लिए एक कंप्यूटर का इस्तेमाल कर रहे हैं। [३]
    • अगर Bumble इस तरीके को समझ जाता है, तो शायद वो इसमें ऐसे कुछ बदलाव कर देगा, जिससे ये अब आगे काम ही नहीं कर पाएगा। इसलिए जब तक मुमकिन है, तब तक इसे आजमाकर देख लें!
  2. (PC) या Command + Option + J (Mac) दबाएँ: ये आपके क्रोम डेवलपर कंसोल को ओपन कर देता है।
  3. टैब क्लिक करें: ये दाएँ पैनल के टॉप में मौजूद होता है। अगर आपको ये नहीं दिखता है, तो और ऑप्शन को एक्सपाण्ड करने के लिए सबसे ऊपर मौजूद दो साइडवे एरो >> पर क्लिक करें।
  4. आप क्रोम में सबसे ऊपर मौजूद मुड़े हुए तीर को क्लिक करके या फिर पेज पर खाली एरिया पर राइट-क्लिक करके और Reload सिलेक्ट करके ऐसा कर सकते हैं। अब आपको दाएँ पैनल में कई URL दिखाई देंगे।
    • अगर आपको "Name" सेक्शन में कुछ और नहीं दिखता है, तो एक बार सुनिश्चित करने के लिए फिर से चेक करें कि इसके ऊपर के "Filter" फील्ड में कुछ भी टाइप नहीं किया गया है।
  5. "Name" के अंतर्गत मौजूद ऑप्शन में तब तक स्क्रॉल करें, जब तक कि आपको /mwebapi.phtml?SERVER_GET_ENCOUNTERS नहीं मिल जाता। इसे पाने के लिए आपको विंडो को थोड़ा बड़ा करना होगा। [४]
  6. टैब को क्लिक करें: ये दाएँ पैनल में "Name" फील्ड के पेरेलल होता है।
  7. सुनिश्चित करने के लिए आपने बॉक्स में से सब-कुछ ले लिया है, बॉक्स के अंदर क्लिक करें और सब कुछ को हाइलाइट करने के लिए Control + A (PC) या Command + A (Mac) दबाएँ और फिर कॉपी करने के लिए Control + C (PC) या Command + C (Mac) दबाएँ।
  8. दूसरे ब्राउज़र टैब में, एक ऑनलाइन JSON रीडर ओपन करें: http://jsonviewer.stack.hu एक सिम्पल फास्ट ऑप्शन है।
  9. JSON रीडर में ब्लैंक एरिया पर राइट-क्लिक करें और Paste सिलेक्ट करें: ये आपके द्वारा URL के साथ कॉपी किए हुए टेक्स्ट के बड़े भाग को रीडर में पेस्ट कर देगा।
    • अगर आपके लिए ये काम नहीं करता है, तो आप टाइपिंग एरिया में क्लिक करके और Control + V (PC) या Command + V (Mac) को दबाकर भी इसे पेस्ट कर सकते हैं।
  10. ये इतने सारे डेटा को व्यवस्थित करके ऐसा बनाता है, जिसे आप ब्राउज़ कर सकें।
  11. जब आप ऐसा करें, आपके सामने संभावित मैच की एक लिस्ट होगी। यहाँ पर इसे करने का तरीका दिया है:
    • body मेनू को एक्सपाण्ड करें।
    • 0 मेनू को एक्सपाण्ड करें।
    • ClientEncounters मेनू को एक्सपाण्ड करें।
    • Results मेनू को एक्सपाण्ड करें, जहां आपको 0 से 9 तक नंबर किए फोल्डर का एक सेट मिलेगा।
  12. ऐसा करने के लिए, केवल हर एक नंबर के सामने + क्लिक करें। हर नंबर के अंतर्गत, आपको user नाम का एक और फोल्डर दिखेगा। आप जिस इन्फोर्मेशन की तलाश कर रहे हैं, user फोल्डर में होगी। ये नंबर वाले सारे फोल्डर आपके क्यू में मौजूद पहले 10 लोगों को रिप्रजेंट करता है।
  13. जैसे कि आप देख सकते हैं, आप जो नाम और उम्र देखेंगे वह उस व्यक्ति से मेल खाएगा जो आपकी मैच लिस्ट में एक्टिव है।
  14. ये वैल्यू या तो true या फिर false होगी।
    • यदि वैल्यू true है, तो यूजर ने शायद आपको लाइक किया है—कन्फ़र्म करने के लिए, उनके user मेनू में match_message को देखें। अगर आपको They like you too! Now X has 24 hours to message you, दिखता है, तो उस व्यक्ति ने निश्चित रूप से आपको लाइक किया है।
    • यदि वैल्यू false है, तो किसी ने भी राइट स्वाइप नहीं किया है। इसका मतलब कि उन्होने अभी तक आपको नहीं देखा है, लेकिन इसका मतलब ये भी हो सकता है कि उन्होने लेफ्ट स्वाइप किया है।
    • अब आप आपके क्यू में मौजूद अगले 10 लोगों के लिए इस प्रोसेस को रिपीट कर सकते हैं।

सलाह

  • Bumble पर किसने आपको लाइक किया है, ये पता लगाने का सबसे आसान तरीका Bumble Boost या Bumble Premium पर अपग्रेड करना है। आप केवल एक चांस लेकर देख सकते हैं और राइट स्वाइप कर सकते हैं!

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३९९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?