आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

किसी लड़की के मन में आपके लिए दोबारा चाहत बनाना सच में बहुत चुनौतीपूर्ण काम है -- खासतौर पर तब, जबकि आपका रिलेशनशिप बहुत बुरे नोट पर खत्म हुआ हो। हालाँकि, अगर आपको मालूम है, कि आपके बीच में एक सॉलिड कनैक्शन है, तो आप अपने दिलों में लगी उस पुरानी आग को फिर से हवा देने का सोच सकते हैं। अगर आप जानना चाहते हैं, कि कैसे आपके उस पहले प्यार के दिल में वापस आपके लिए चाहत जगाई जाए, तो फिर आपको उसे याद दिलाते रहना होगा, कि आप कितने अमेजिंग हैं और ऐसा करते हुए उसे उसकी अपनी स्पेस देना होगी। अगर आप भी इसे करने के तरीके के बारे में जानना चाहते हैं, तो इन स्टेप्स को फॉलो करें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

एक कदम पीछे लेना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. हालाँकि आपके मन में अपनी तरफ से एड़ी-चोटी का ज़ोर लगाकर, उसे फिर से पाने की कोशिश का ख्याल आ सकता है, लेकिन अभी उसके प्यार को पाने की मेहनत करने से पहले, आपको उसे अभी कुछ दिनों तक कुछ वक़्त और स्पेस देना होगा। जब तक कि उसके और किसी दूसरे लड़के के बीच में एक सीरियस रिलेशनशिप न बना हो और आप उन दोनों के बीच में ब्रेकअप कराना न चाह रहे हों, तब तक आपको अपनी ओर से उसके साथ एकदम हल्का-फुल्का बर्ताव रखना चाहिए ताकि उसे इससे उबरने का वक़्त मिल जाए और रिश्ते के ऊपर एक बिल्कुल अलग तरह से विचार न करने लग जाए।
    • इसका मतलब ये भी नहीं, कि आपको उसके साथ में पूरी तरह से बातचीत ही बंद कर देनी है, हाँ अगर आपको इस समय यही ठीक न लग रहा हो। लेकिन आपको उसे हर एक पाँच मिनट के अंदर भी मैसेज नहीं करना है या उसे हर वक़्त बस आप से बात करने के लिए नहीं बोलते रहता हैं, नहीं तो आप उसे और भी डरा सकते हैं।
    • अगर आप उसे कुछ स्पेस देंगे, तो उसके आपके बारे में सोचने की संभावना बढ़ जाएगी। वो कुछ ऐसा सोचेगी, "मैंने काफी दिनों से [आपका नाम] की ओर से कुछ भी नहीं सुना। इसका मतलब वो शायद मेरे बिना भी काफी खुश है..." इससे उसके मन में आपके लिए कुछ शक पैदा होगा, और वो सोचने लगेगी, कि आपके मन में आखिर चल क्या रहा है।
    • अगर वो खुद ही जल्दी अपनी ओर से आपके साथ मिलना शुरू करती है, तो फिर कोई बात नहीं। लेकिन आप जब उससे मिलें, तब अपने मन की बात इतने जल्दी उसके सामने न लाएँ।
    • उसे उसकी स्पेस देना भी आपकी ओर से मेच्योरिटी का ही एक संकेत है। ये उसके मन में आपके लिए और भी ज्यादा चाहत पैदा करेगी।
    • यह उसे ऐसा बोले बिना भी चल जाता है: कि तुम मुझे छोड़कर न जाओ। इतने वक़्त तक इंतज़ार करें, कि उसे भी इससे उबरने के लिए काफी वक़्त मिल जाए, लेकिन इतना ज्यादा भी इंतज़ार न करें, कि उसके मन से आपकी सारी अच्छी और अद्भुत यादें ही मिटती जाएँ और वो आपको भूलने लग जाए। हर एक परिस्थिति अलग होती है -- इसे महसूस करें। हालाँकि नियम के मुताबिक, आपको उसे कम से कम कुछ हफ्तों, लेकिन दो महीनों से ज्यादा का नहीं, वक़्त देना चाहिए।
  2. उसे कुछ स्पेस देते वक़्त, बस यूँ ही वक़्त पूरा बीतने की राह देखते हुए, इंतज़ार में हाँथ पर हाँथ रखकर न बैठ जाएँ। इसके बजाय, सोचें, कि आखिर क्यों आप दोनों के बीच सब-कुछ खत्म हुआ। अगर ये उसे आपके द्वारा भरपूर वक़्त न देने जैसी कोई जानी-मानी वजह है, तो अच्छी बात है। लेकिन अगर ये कुछ बेहद ही कोंप्लिकेटेड बात है -- जैसे कि, उसके मन में आपकी तरफ से भरपूर अहमियत न मिलने और आपके द्वारा ज्यादा से ज्यादा वक़्त बस पार्टी करते हुए बिताने का कॉम्बिनेशन -- तो फिर आपको उन सारी प्रॉब्लम या प्रॉब्लम्स को समझना होगा, जिसकी वजह से आपका प्यार आप से दूर चला गया।
    • अगर उसी की ओर से सब-कुछ खत्म किया गया है, तो फिर आपके लिए चैलेंज और ज्यादा बढ़ने वाले हैं। उन सारी वजहों के बारे में सोचें, जिनकी वजह से उसने आप से रिश्ता तोड़ा; अगर उसने इसे बस अचानक ही बिना किसी वजह से खत्म कर दिया हो, तो फिर आपके बीच में मेल या मैसेज के जरिये हुई पुरानी बातचीत की तरफ ध्यान दें, हो सकता है, कि आपको कोई प्रॉब्लम नजर आ जाए।
    • अगर वो आप ही हैं, जिसने रिश्ता तोड़ा था, तो आपके सामने एक अलग ही तरह का चैलेंज खड़ा है। आपको उसे किसी भी तरह से ये भरोसा दिलाना होगा, कि आप अब आगे कभी भी -- दिल नहीं दुखाएंगे।
  3. प्रॉब्लम को स्वीकार करने का एक प्लान तैयार करें: आप जब प्रॉब्लम को समझ लें, फिर इस प्रॉब्लम का सोल्यूशन निकालना पूरी तरह से आपके हाँथ में हैं। अगर आपके बीच में बहुत सारी प्रॉब्लम्स हैं, तो आपको इसके लिए अलग-अलग सोल्यूशन निकालने होंगे या एक ऐसा सोल्यूशन निकालना होगा, जो इन सारी प्रॉब्लम्स को सुलझा सके। अगर ये रिश्ता आपके द्वारा आपके फ्रेंड्स के साथ में बहुत ज्यादा वक़्त बिताने की वजह से टूटा था, तो वीकली डेट नाइट तैयार करके और एक-साथ मिलकर करने लायक कुछ नई चीज़ें तैयार करके, उसे अपनी सबसे पहली अहमियत होने का अहसास दिलाएँ। अगर ये रिश्ता आपकी तरफ से सही ढंग से कम्युनिकेट न कर पाने की असमर्थता के चलते टूटा था, तो आपके रोज़मर्रा के रिश्तों में ईमानदारी और जुनून की प्रैक्टिस करें।
    • प्रॉब्लम को सुधारने का सीधा सा मतलब, अपने ऊपर काम करना है। ऐसा कोई तरीका नहीं है, जो आपको रिश्ते में पूरी तरह से निर्दोष साबित कर सके।
    • गेम प्लान करने का एक और भाग ये है, कि आपको उसे पाने के तरीके को तलाशने के ऊपर काम करना है; अगर घोड़ों की ओर उसका जुनून आपको पागल बना रहा है, तो आगे बढ़ने की कोशिश करने से पहले ऐसा कोई रास्ता खोज निकालें, जो आपको इससे परेशान करने से रोक सके।
    • अगर आपको कुछ बड़े मुद्दे समझ आए हैं, तो इसे करने के लिए एक लॉन्ग-टर्म प्लान तैयार करें, कि आप इसे कैसे करने वाले हैं, फिर चाहे ये किसी थेरेपी को लेना हो, किसी आदत को छोड़ना हो या फिर अपने आपको एक अलग ही पर्सनालिटी में ढालना हो।
  4. चाहे आपको ऐसा ही क्यों न लग रहा हो, कि आपने असली वजह और उसके हल को ढूँढ लिया है, जो आपके प्यार का दिल बस एक चुटकी में जीत लेगा, लेकिन ये सच में इतना भी आसान नहीं होता। इसके बजाय, आपको अपने आप को पूरी तरफ से एक अलग ही आकर्षक इंसान बनाने की कोशिश करना होगी। जब आप वापस उस लड़की की ओर आएँगे, तब वो आपके अंदर आए बदलाव को देख सकेगी। इसका मतलब अपने ऊपर अंदर से लेकर बाहर तक पूरी तरह से काम करना है; हो सकता है, कि सिर्फ एक नया हेयरकट लेकर आप उसे इंप्रेस न कर पाएँ, ऐसा दिखें, कि आप अपनी लाइफ में काफी खुश हैं और ये कि आपको अपनी छवि को लेकर इतना सचेत हैं, कि ये उसका सारा ध्यान आपकी तरफ खींच सके।
    • अपना ज्यादा से ज्यादा वक़्त, अपने पसंदीदा शौक को पूरा करने में बिताएँ, फिर चाहे वो बाइकिंग हो या मेकेनिक्स। अपने शौक के ऊपर बहुत ज्यादा एक्साइटमेंट दिखाने की वजह से आप एक ऐसे इंसान बन जाएंगे, लोगों को जिससे बात करना पसंद हो।
    • लाइफ के प्रति एक ज्यादा पॉज़िटिव एटिट्यूट बनाने की कोशिश करें। अगर उसे बस आपके आसपास रहने में ही खुशी का अहसास होने लगेगा, तो उसके मन में आप से मिलने की और ज्यादा चाहत जागने लगेगी।
विधि 2
विधि 2 का 3:

उसके मन में आपको वापस पाने की चाहत जगाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर उसे कहीं से भी इस बात की भनक लग जाएगी, कि आप बहुत ज्यादा दुखी हैं, पब्लिक में रो रहे हैं और गलियों के हर एक कोने में उसका नाम ले लेकर चिल्ला रहे हैं, तो ऐसे में वो आपके "मैं तुम्हें बहुत याद करता हूँ!" बोलने से पहले ही आप से अपना मुँह फेर लेगी। इसकी जगह पर आपको उसे ऐसा दिखाना --और सुनाना है -- कि आप अपनी रोज़मर्रा की लाइफ में बिना उसके भी काफी खुश हैं। उसे भी नजर आएगा कि आप कितने डायनैमिक इंसान हैं, जिसके पास में करने को कितना कुछ है और उसे ऐसा आश्चर्य होने लगेगा, कि आखिर क्यों आप उसे दोबारा चाहने का कोई इशारा नहीं कर रहे हैं।
    • ऐसी हर उस जगह पर मौजूद रहा करें, जहां पर आप दोनों के होने की संभावना हो। एक बात पक्की कर लें कि आप वहाँ पर आपके फ्रेंड्स के साथ ही नजर आएँ, और उसे हँसते-मुस्कुराते और बिना ज्यादा दिखावा किए अच्छा वक़्त बिताते हुए नजर आएँ।
    • अगर वो आपको किसी सोशल जगह पर, जैसे कि पार्टी में नजर आती है, तो उसे देखकर आप जो भी कर रहे हैं, उसे छोड़कर उसके पास न दौड़ जाएँ और उससे उसका हालचाल न पूछने लगें। उसके पास में आखिरी में आएँ -- लेकिन उसे समझ में आने दें, कि उसके बिना भी आपकी एक सोशल लाइफ है।
  2. उसके फ्रेंड्स के मन में आपके लिए चाहत को देखने दें: ये सच बात है: आप किसी लड़की के मन में कभी भी आपको वापस पाने की चाह तब तक नहीं जगा सके, जब तक कि उसके फ्रेंड्स आपके सपोर्ट में न खड़े हों। अगर उसके फ्रेंड्स आपको सिर्फ इसी वजह से पसंद नहीं करते, क्योंकि आप बहुत ज्यादा कंट्रोलिंग थे, उनकी तरफ ज्यादा ध्यान नहीं दिया करते थे या फिर बस इसलिए, क्योंकि आप एक बुरे बॉयफ्रेंड थे, तो आपका काम अब उन्हें ये यकीन दिलाना है, कि आप इतने भी बुरे नहीं थे -- और वो लोग इस बात को आपकी चाहत तक पहुँचा दें।
    • अगर उसके फ्रेंड्स आपको मिल जाते हैं या आप ही उन तक पहुँच जाते हैं, तो उनके सामने अपना इरादा लाये बिना, उनसे थोड़ी सी बात कर लें।
    • अगर आप उसके फ्रेंड्स से बात करते हैं, तो एकदम जल्दबाज़ी में उसके बारे में बात करने न लग जाएँ। हालाँकि आप बस कैज्युअली उसका हालचाल पूछ सकते हैं और अगर आप उनके सामने इतना कमजोर दिखने को तैयार हैं, तो उन्हें ऐसा दिखा सकते हैं, कि आपको सच में बहुत दर्द पहुँचा है।
  3. जब काफी वक़्त बीत जाए और और आप भी उसकी नजरों में वापस अपने लिए एक चाहत जगा लें, फिर इसके बाद, आपको धीरे-धीरे उसकी लाइफ में अपने शामिल होने का रास्ता बनाना चाहिए। ये उसके सामने पड़ते ही, उसके साथ में 5 मिनट की हल्की-फुल्की बात करने जितना या फिर लंच में अपनी प्लेट को उसकी ओर पास कर देने जितना, या फिर टीवी पर चल रहे उसके पसंद के किसी शो बगैरह के बारे में उसे मैसेज करने जितना आसान भी कुछ हो सकता है।
    • इसे काफी हल्का ही रहने दें। उसके साथ में इतने अच्छे से पेश आएँ, कि उसे भी कन्फ़्यूजन होने लगे, कि आप उसके साथ में सिर्फ एक फ्रेंड बनकर ही रहना चाहते हैं। उसके आपके साथ में बात करना शुरू करते ही उसके ऊपर तारीफ़ों की बारिश करना न शुरू कर दें।
    • जब आप फिर से बातें करने लग जाएँ, फिर जरा आगे बढ़ने की कोशिश में लग जाएँ। उसे कुछ बहुत सिंपल सा, जैसे कि कॉफी पीने या फिर किसी लैक्चर को एक-साथ सुनने के लिए बुलाना शुरू कर दें। अभी उसे कुछ बहुत रोमांटिक सा करने के लिए न बुलाएँ।
  4. आप चिल्ला-चिल्लाकर ऐसा "देखो मैं कितना बदल गया हूँ!" बोले बिना भी उसे दिखा सकते हैं, कि आप कितने बदल चुके हैं। अगर आपके लिए खुद में बदलाव करना जरूरी था, तो आप बस उसके साथ में इतना वक़्त बिताएँ, ताकि उसे खुद ही समझ आ जाए, कि आप काफी बदल चुके हैं। अगर उसको लगता था, कि आप बहुत गंदगी से या अस्त-व्यस्त से रहते थे, तो अपने अपीयरेंस के ऊपर थोड़ा काम कर लें। अगर वो पहले हमेशा आपके लेट होने की शिकायत किया करती थी, तो आपकी अगली कॉफी डेट पर जल्दी पहुँचने की कोशिश करें। अपनी ओर से खुद उसे आपके अंदर आए बदलावों के बारे में कुछ न बोलें; उसे खुद ही इन्हें देखने दें और देखिएगा, वो आप से कैसे इंप्रेस हो जाएगी।
    • ये सारे बदलाव आपको ठीक लगने चाहिए। आपको सिर्फ उसे खुश करने के लिए, अपने आप में कुछ बड़ा बदलाव करने की कोई जरूरत नहीं है, नहीं तो आगे जाकर, जब आप दोनों के बीच सब सही हो जाएगा, तब आपको ही तकलीफ होने वाली है।
    • अगर आपको ऐसा लगता है, कि आपने पहले डेटिंग करते वक़्त उसे सच में ठेस पहुँचाई है, तो उससे फौरन ही अपने किए की माफी माँग लें। आपने रिश्ता टूटने के बाद, रिश्ते के बारे में इतना सोचा, आपकी ये बात उसके दिल को छू जाएगी।
  5. ये बिल्कुल सही है। उस वक़्त, जब आपको ऐसा लगने लगे, कि आप उसे वापस पा ही रहे हैं, जब उसके मन में आपके लिए फिर से प्यार उमड़ना शुरू हो जाए, ये वक़्त भी उसके सामने आपके प्यार का इजहार करने के लिए सही नहीं है। इसकी बजाय, उसके सामने कुछ ऐसा करें, कि उसे लगने लगे, कि आपको पाना इतना आसान नहीं है, उसे अभी भी आपको पाने के लिए बहुत मेहनत करनी होगी। आप दोनों जब मिलना-जुलना शुरू कर लें, तब ध्यान रखें, कि आपको हमेशा ही उसके लिए खाली नहीं नजर नहीं आना है।
    • कुछ घंटों के लिए गायब हो जाएँ, और उसके दिमाग को आपकी खोज में लगे रहने दें। उसका दिमाग अभी दौड़ रहा होगा।
    • अगर आप उससे ब्रेकअप करने के बाद किसी के साथ डेट पर गए हैं, तो उनके बारे में बहुत ज्यादा कुछ बताए बिना, उसे बता दें, ताकि उसको ऐसा लगना शुरू हो जाए, कि वो आपको खो सकती है।
  6. जब आपको ऐसा लगना शुरू हो जाए, कि आपने उसका सारा ध्यान अपनी ओर कर लिया है और उसके मन में ईर्ष्या या जलन का कीड़ा भी डाल लिया है, तो अब यही वो वक़्त है, जब आप उसे अपने दिल का हाल बताने से पहले, उसके दिल में क्या है, पता लगा लें। हालाँकि आपको अभी उसके मन की बात को 100% सही मालूम करने की जरूरत नहीं है, लेकिन आपको ये जरूर पता लगाना है, कि उसके मन में आपको वापस पाने की इच्छा है या नहीं, ताकि आप खुद के शर्मिंदा होने की संभावना कम कर लें। ये कुछ ऐसे इशारे हैं, जो आपको बता सकते हैं, कि उसके मन में आपको वापस पाने की चाह है:
    • उसकी बॉडी लेंग्वेज पर ध्यान दें। आप जब उससे बात करते हैं, तो क्या वो आपके ज्यादा करीब आती है और आपके साथ आइ कांटैक्ट बनाती है, जब वो किसी बात पर शर्म महसूस करती है, तो क्या वो फर्श पर देखती है?
    • देखें अगर वो जेलस (jealous) हो रही हो। क्या वो आप से पूछती है, कि आप किसी और लड़की के साथ हैं या फिर वो आपको किसी और लड़की से बात करता देख दुखी लगती है? अगर ऐसा है, तो ऐसा हो सकता है, कि आपको सिर्फ अपने लिए चाहती है।
    • ध्यान दें, अगर उसने आपके साथ फिर से उसके बॉयफ्रेंड की तरह बर्ताव करना शुरू कर दिया हो। क्या उसने आपको हग्स देना, आपकी तारीफ करना या आप से एडवेंचरस डेट पर चलने का पूछना शुरू कर दिया है?
  7. जब आपको पक्का पता चल जाए, कि वो भी आपकी ही तरह फीलिंग्स रखती है, तो फिर ऐसे में अपने दिल में कुछ भी दबाकर रखने का कोई मतलब नहीं। ऐसा वक़्त चुनें, जब आप दोनों अकेले हों, और एक ऐसी जगह चुनें, जो थोड़ा सा रोमांटिक हो और आपको प्राइवसी देता हो, जिसकी आपको अभी जरूरत है। फिर, उसकी आँखों में देखें और उसे बताएँ कि आप ने उसे कितना मिस किया और आप उसे फिर से डेट करना चाहते हैं। आपको उसके सामने गिड़गिड़ाना भी नहीं है, लेकिन आपको उसे ये जरूर दिखाना है, कि आपने आपके टूटे रिश्ते के ऊपर काफी सोच-विचार किया है और आप अब इस बार इसे पूरी तरह से निभाना चाहते हैं।
    • एकदम अलग बने रहें। उसके सामने खोखले वादे करने के बजाय, उसे दिखाएँ कि आपने अपने आपको बदलने के लिए कितनी मेहनत की है।
    • उसे वक़्त दें। अगर वो पहली बार में ही आपके प्यार को कबूल नहीं करती है, तो ऐसे में नाराज या हताश होने की कोई जरूरत नहीं। याद रखें, कि भले ही वो अंदर से आपको फिर से क्यों न चाह रही हो, लेकिन वो अपने दिल को टूटने से भी बचाना चाह रही होगी।
विधि 3
विधि 3 का 3:

इस बार उसे खुद से दूर नहीं जाने देना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप इतने लकी हैं, कि आपकी चाहत आपको दूसरा मौका दे रही है, तो आपको अपनी ओर से इसे एकदम फ्रेश स्टार्ट देने की कोशिश करना चाहिए। हालाँकि आप अभी भी उन्हीं रैस्टौरेंट में एंजॉय करने जा सकते हैं, उन्हीं टीवी शो को देख सकते हैं और वही सारी चीज़ें कर सकते हैं, जिन्हें आप-दोनों ही पसंद करते थे, लेकिन फिर भी जरूरी है, कि आप कुछ नई एक्टिविटीज़ और रिलेशनशिप स्ट्रेटजी तैयार करें, ताकि आपका रिलेशनशिप, आपके पुराने डेटिंग एक्सपीरियंस से एकदम अलग लगने लग जाए।
    • हालाँकि आप अभी भी आपकी कुछ पुरानी अच्छी यादों को सामने जरूर ला सकते हैं, लेकिन अगर आप आपके पुराने किसी बुरे एक्सपीरियंस को याद करके उसके ऊपर हँस नहीं सकते, तो जहां तक हो सके बारे में सोचने या बात करने से बचें।
    • उसे एकदम कम न समझें: क्योंकि आप फिर से डेट कर रहे हैं, इसका मतलब ये नहीं निकलता कि, आपको उसे आपकी ओर से प्यार और उसकी अहमियत बताने के लिए कोई कोशिश करने की जरूरत ही नहीं है।
    • इसे धीमे-धीमे बढ़ने दें। इसे अपने पुराने रिश्ते की तरह समझे बिना, ऐसा सोचकर चलें, कि आप एक नए रिश्ते की शुरुआत कर रहे हैं। एकदम शुरुआत से ही आपका सारा वक़्त एक-दूसरे के साथ न बिताएँ, फिर चाहे आप-दोनों ब्रेकअप के पहले भी ऐसा ही क्यों न किया करते थे।
  2. हालाँकि आपको हर वक़्त अपने रिश्ते के टूटने की वजह को याद नहीं करते रहना है, लेकिन आपको इस बात पर जरूर ध्यान देना है, कि ऐसा क्या था, जिसकी वजह से पहले आपका रिश्ता टूटा। ये अगर इसलिए टूटा था, क्योंकि आप अपने फ्रेंड्स के साथ में बहुत ज्यादा वक़्त बिताया करते थे और आप अभी भी खुद को अपने फ्रेंड्स के साथ बहुत ज्यादा वक़्त बिताते हुए पाते हैं, तो यहाँ पर ध्यान दें, और उनसे मिलने के वक़्त में कुछ कमी कर लें। और अगर ये उसकी किसी गलती के वजह से टूटा था, तो एक बार बैठकर इसके बारे में सच्चे मन से बात कर लें, ताकि ऐसा कभी दोबारा न हो।
    • याद करें, कि जब आपने पहली बार ये गलतियाँ की थी, तब आपको कितना बुरा महसूस हुआ था। आप भी इस दर्द से डोबरा नहीं गुजरना चाहते होंगे।
  3. हालाँकि आपको आपके द्वारा की हुई गलतियों के बारे में सब-कुछ याद रखना चाहिए, लेकिन आपको इनके ऊपर इतना भी ज्यादा नहीं सोचना चाहिए, कि आप अपने रिश्ते को एक बार वापस अच्छे से शुरू करने का मौका ही खो दें। अगर कोई बुरी परिस्थिति बनती है, तो आप पहले जो भी कुछ हुआ, उसे याद कर सकते हैं, और अपनी तरफ से सावधानी बरत सकते हैं, लेकिन आपको बहुत ज्यादा वक़्त तक इन्हीं सारी बातों के ऊपर सोचने या चिंता करने से बचना होगा, नहीं तो आप उसके साथ इस कीमती वक़्त को बिताने का मौका खो देंगे।
    • अगर आप हमेशा ही सब-कुछ बिगड़ने के बारे में सोचते रहेंगे, तो उसे सब समझ आ जाएगा और इसकी वजह से ये रिश्ता उसे बहुत ज्यादा खुशी नहीं दे पाएगा।
  4. हालाँकि अगर आपको रिश्ते में बने रहने के लिए कुछ अलग ही बदलाव करने पड़े (बेहतर के लिए), तो उसे स्वीकारें, लेकिन आपको ध्यान रखना है, कि अपने ऊपर ऐसा कुछ भी बदलाव नहीं करना है, जो आपको पसंद न हो, या जिसे लेकर आप कम्फ़र्टेबल न हों। आखिर में, याद करें, कि उसने आपको पहली बार भी डेट करना, सिर्फ आपकी वजह से शुरू किया था, तो बस अपनी ओर से उसे अपनी पर्सनालिटी के हर उस हिस्से को दिखाना न भूलें, जो उसे काफी पसंद थे।
    • अगर आपको ऐसा लगता है, कि आप रिश्ते में कोई बड़ी परेशानी खड़ी किए बिना, असली आप बनकर नहीं रह सकते, तो फिर आपको एक बार बैठकर आपकी अहमियत के ऊपर विचार कर लेना चाहिए।
    • कोन्फ़िडेंस में रहें। याद रखें, कि वो आपको प्यार करती है -- न कि आपके किसी बनावटी रूप को, जो सिर्फ और सिर्फ उसके प्यार को पाने को लेकर दीवाना है।

सलाह

  • अपनी चतुराई दिखाना न भूलें, इन स्टेप्स को फॉलो करने से पहले, एक बार अपनी एक्स के बारे में सब-कुछ मालूम कर लें, हो सकता है कि वो भी कुछ मायनों में बदल चुकी हो (अच्छे के लिए हो या बुरे के लिए) चाहे जो भी पहलू हो, आपको अब उसका बदला हुआ अंदाज़ हो सकता है कि पसंद न आए या फिर आपके लिए उसे पाना और आसान हो जाए।
  • अगर आप अपनी एक्स के साथ में अकेले कुछ वक़्त बिताते हैं, तो सबके सामने उसके नए बॉयफ्रेंड की इन्सल्ट न करें, इससे आपके असली इरादे सामने आ जाएंगे और आपको शर्मिंदगी का सामना करना पड़ सकता है।
  • इस मिशन को शुरू करने से पहले सुनिश्चित करें कि आप आपके बीच के किसी भी मतभेद को अलग ही रखें; और किसी भी समस्या पर गौर करना न भूलें।

संबंधित लेखों

एक महिला को सेक्स के लिए मनाएं
फ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनें
फ़ोन सेक्स करें
अपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करें
फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)
अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)
अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)
लड़की प्यार में हो तो करती है ये इमोजी यूज़
किसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थे
किसी लड़की को इम्प्रेस करें
किसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करें
अपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखें
पता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता है
अपने पार्टनर का मूड बनाएँ (Kaise Partner ka Mood Banaye)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ११,०६९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?