PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकिहाउ गाइड आपको अपने विंडोज, या मैक कंप्यूटर के लिए, साथ में लिनक्स उबुंटू पर चलने वाले कंप्यूटर पर दो मॉनिटर डिस्प्ले सेटअप करना सिखाएगी। एक डिस्प्ले के लिए दो मॉनिटर का इस्तेमाल करना उस स्क्रीन के लिए ऑन-स्क्रीन स्पेस को दोगुना कर देता है, जिस पर आपको काम करना है।

विधि 1
विधि 1 का 4:

दूसरे मॉनिटर को कनैक्ट करना (Connecting the Second Monitor)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पता करें कि आपका मदरबोर्ड ड्यूअल मॉनिटर को सपोर्ट करता है या नहीं: वर्चुअली सारे मॉडर्न कंप्यूटर के मदरबोर्ड्स मल्टीपल मॉनिटर्स को सपोर्ट करते हैं, लेकिन पुरानी मशीन शायद ऐसा न करे। भले कुछ कंप्यूटर शायद कम से कम एक अतिरिक्त मॉनिटर को सपोर्ट कर सकते हैं, लेकिन ये शायद आपके द्वारा एक समय पर कनैक्ट किए जाने वाले मॉनिटर की संख्या को सीमित कर सकते हैं। आप ऐसा करके अपने मदरबोर्ड पर ड्यूअल मॉनिटर सपोर्ट की जांच कर सकते हैं:
    • अपने मदरबोर्ड के नाम की तलाश करें
    • सर्च इंजन में (जैसे गूगल पर) अपने मदरबोर्ड के नाम की जांच करें।
    • एक ऐसे सर्च रिजल्ट को चुनें, जो आपके मदरबोर्ड के फीचर को दर्शाता हो।
    • एक "Multi-Display", "Multi-Monitor" या "Dual Display" फीचर की तलाश करें।
  2. अपने कंप्यूटर के वीडियो कनैक्शन टाइप का निर्धारण करें: ज़्यादातर नए कंप्यूटर ग्राफिक्स कार्ड्स पर कम से कम दो वीडियो आउट पोर्ट्स रहते हैं, जो आपको कई मॉनिटर को कनैक्ट करने की सुविधा देते हैं। ये आमतौर पर कंप्यूटर केस के पीछे की साइड पर ग्राफिक्स कार्ड से जुड़े होते हैं। कई लैपटाप पर एक HDMI पोर्ट या DisplayPort होता है। ये शायद लैपटाप के साइड में या पीछे रह सकते हैं। अगर आपके कंप्यूटर पर सेकंड मॉनिटर के लिए एक डेडिकेटेड वीडियो-आउट पोर्ट नहीं है, तो चेक करके देखें अगर उस पर एक USB-C/Thunderbolt या फिर USB 3.0 पोर्ट मौजूद हो। ये अलग अलग वीडियो कनैक्शन टाइप की डिसक्रिप्शन हैं।
    • VGA: VGA पोर्ट्स आमतौर पर 15 छेद वाले नीले रेक्टेंगुलर होते हैं। इनमें आमतौर पर साइड में स्क्रू के छेद होते हैं, जिन्हें VGA केबल को सिक्योर करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। VGA को पुराने कंप्यूटर के लिए यूज किया जाता है। ज़्यादातर नए मॉनिटर VGA कनैक्शन को सपोर्ट नहीं करते हैं। हालांकि, आप एक HDMI-टू-VGA एडाप्टर का इस्तेमाल करके VGA को एक नए मॉनिटर से कनेक्ट कर सकते हैं।
    • DVI: DVI पोर्ट्स आमतौर पर 24 छेद के साथ सफेद होते हैं। इनमें दाएँ तरफ 4 अतिरिक्त छेद के साथ में एक स्लॉट भी रहता है। VGA पोर्ट्स की तरह, इनमें अक्सर DVI केबल को सिक्योर करने के लिए साइड में स्क्रू होल्स रहते हैं। DVI एक और भरोसेमंद वीडियो कनैक्शन है, जिसे आमतौर पर पुराने कंप्यूटर और मॉनिटर पर यूज किया जाता है। ये VGA से हाइ रेजोल्यूशन को सपोर्ट करता है, लेकिन ये मॉडर्न HD या 4K डिस्प्ले को सपोर्ट नहीं करता है। VGA की तरह, ज़्यादातर नए मॉनिटर DVI को सपोर्ट नहीं करते हैं, लेकिन आप DVI-टू-HDMI एडाप्टर का इस्तेमाल करके एक नए मॉनिटर से DVI कनैक्शन कनैक्ट कर सकते हैं।
    • HDMI: HDMI पोर्ट्स छोटे और पतले रेक्टेंगुलर शेप के पोर्ट्स होते हैं, जिसमें निचले कोने अंदर की तरफ घूमे होते हैं। कुछ छोटे लैपटाप शायद मिनी-HDMI या माइक्रो-HDMI कनैक्शन इस्तेमाल कर सकते हैं। ये पोर्ट्स लगभग एक रेगुलर HDMI केबल के समान आकार के होते हैं, लेकिन ये छोटे होते हैं। HDMI अधिकांश नए मॉनिटर के लिए स्टैंडर्ड है। इसे अधिकांश मॉनिटर और टेलीविज़न पर इस्तेमाल किया जाता है। HDMI 4K रिजोल्यूशजन तक को, साथ में हाइ डाइनैमिक रेंज कलर (HDR) को सपोर्ट करती हैं। भले HDMI स्टैंडर्ड है, इसके भी कई अलग अलग प्रकार हैं। HDMI 1.4 30 फ्रेम-प्रति सेकंड (fps) पर 4K या 120 फ्रेम-प्रति सेकंड पर HD (1080p) सपोर्ट कर सकती है। HDMI 2.0 60 फ्रेम-प्रति सेकंड पर 4K सपोर्ट कर सकती है। HDMI 2.1 120 फ्रेम-प्रति सेकंड और हाइ रिजोल्यूशन पर 10k और 4K सपोर्ट कर सकते हैं। [१]
    • DisplayPort: DisplayPort आउटपुट पोर्ट्स पतले और चौकोर होते हैं, जिनका निचला दायाँ कोना कटा होता है। कुछ लैपटाप शायद एक मिनी-DisplayPort कनैक्शन यूज कर सकते हैं, जो एक DisplayPort के समान आकार के होते हैं, लेकिन थोड़े छोटे होते हैं। DisplayPort एक नया डिस्प्ले कनैक्शन है, जिसे टेलीविज़न की बजाय ज़्यादातर कंप्यूटर मॉनिटर पर यूज किया जाता है। DisplayPort AMD के FreeSync और Nvidia के G-Sync को सपोर्ट करता है। DisplayPort 1.2 60 फ्रेम-प्रति सेकंड 4K सपोर्ट कर सकता है। DisplayPort 1.3 120 फ्रेम-प्रति सेकंड पर 4K सपोर्ट कर सकता है। DisplayPort 1.4 60 फ्रेम-प्रति सेकंड पर 8K और HDR सपोर्ट कर सकता है। DisplayPort 2.0 60 फ्रेम-प्रति सेकंड पर 16K सपोर्ट करता है। एक DisplayPort कनैक्शन पर सिंगल DisplayPort से एक साथ कई जुड़े मॉनिटर को सपोर्ट करने की क्षमता होती है।
    • USB-C/Thunderbolt 3: एक USB-C पोर्ट पर एक छोटा, गोली के आकार का पोर्ट होता है। Thunderbolt 3 पोर्ट्स का आकार ठीक USB-C पोर्ट जैसा होता है और एक USB-C कनैक्शन सपोर्ट करता है, लेकिन आमतौर पर इनका आइकॉन इनके सामने एक लाइटबोल्ट या चमकती हुई बिजली के जैसा होता है। USB 3.0 पोर्ट्स आमतौर पर एक USB Type-A पोर्ट होता है, जो आयत के आकार का होता है। आप एक यूएसबी-टू-एचडीएमआई एडाप्टर का इस्तेमाल करके एक USB 3.0 पोर्ट कनैक्ट कर सकते हैं। USB-C आउटपुट एक मॉनिटर और डिस्प्ले से फ्रेम-प्रति सेकंड पर 4K तक सपोर्ट कर सकता है। Thunderbolt 3 कनैक्शन इससे भी हाइ डिस्प्ले रिजोल्यूशन को सपोर्ट करता है। हालांकि, सभी मॉनिटर पर एक USB-C कनैक्शन नहीं होता है। अगर मॉनिटर पर एक USB-C कनैक्शन है, आप एक USB-C-टू-HDMI का या USB-C-टू-DisplayPort एडाप्टर का इस्तेमाल करके उसे कंप्यूटर से कनैक्ट कर सकते हैं। [२]
  3. आपके सेकंड मॉनिटर पर कम से कम एक पिछला बताया हुआ कनैक्शन टाइप होना चाहिए। अगर मॉनिटर का कनैक्शन आपके कंप्यूटर के कनैक्शन से अलग है, तो आपको आपके मॉनिटर से केबल को कनैक्ट करने के लिए एक एडाप्टर खरीदने की जरूरत पड़ सकती है। जैसे, अगर आपके कंप्यूटर पर एक DVI कनैक्शन है और आप एक HDMI कनैक्शन का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको एक DVI-टू-HDMI एडाप्टर को इस्तेमाल करने की जरूरत होगी। इसी तरह से, अगर आपको एक मॉनिटर से कनैक्ट करने के लिए एक USB-C केबल इस्तेमाल करने की जरूरत है, लेकिन मॉनिटर पर एक USB-C इनपुट नहीं है, तो आपको एक USB-C-टू-HDMI या USB-C-टू-DisplayPort एडाप्टर की जरूरत होगी।
    • कुछ मॉनिटर पर आपके कंप्यूटर से अलग पोर्ट टाइप हो सकता है। सुनिश्चित करें कि आप जिस केबल को खरीदते हैं, उस पर कनेक्टर है, जो कंप्यूटर और मॉनिटर पर मौजूद पोर्ट्स से मैच करते हैं। उदाहरण के लिए, यदि आपके कंप्यूटर में एक मिनी-एचडीएमआई इनपुट है और आपके मॉनिटर में एक नियमित एचडीएमआई इनपुट है, तो आपको एक HDMI-टू-HDMI केबल की आवश्यकता होगी।
  4. दूसरे मॉनिटर के केबल के एक सिरे को कंप्यूटर के पिछले हिस्से में और दूसरे सिरे को दूसरे मॉनिटर में प्लग करें। यदि आपको अपने केबल को जोड़ने के लिए एक एडाप्टर की आवश्यकता है, तो एडाप्टर को अपने कंप्यूटर से कनेक्ट करें। फिर एक HDMI या DisplayPort केबल को एडाप्टर में प्लग करें और केबल के दूसरे छोर को मॉनिटर से कनेक्ट करें।
    • USB-C/थंडरबोल्ट 3 पोर्ट वाले कुछ कंप्यूटरों पर, आप USB-C/थंडरबोल्ट पोर्ट का उपयोग करके एक से अधिक मॉनिटर को एक पोर्ट से कनेक्ट कर सकते हैं। कुछ लैपटॉप (सिंगल यूएसबी-सी/थंडरबोल्ट पोर्ट के साथ मैकबुक) एक ही पोर्ट से कई मॉनिटर को जोड़ने का सपोर्ट नहीं कर सकते हैं। [३]
  5. अपने मॉनिटर के पॉवर केबल को इलेक्ट्रिकल आउटलेट से, जैसे वॉल सॉकेट से या सर्ज प्रोटेक्टर में प्लग करें।
  6. दूसरे मॉनिटर के चालू होने और आपके कंप्यूटर के मुख्य मॉनिटर से सिग्नल पाने के लिए तैयार होने की पुष्टि के लिए सुनिश्चित करें कि उस पर "Power" बटन चालू है। अब आप विंडोज या मैक पर अपने मॉनिटर की डिस्प्ले सेटिंग्स को एडजस्ट करने के लिए आगे बढ़ सकते हैं।
    एक्सपर्ट टिप

    Chiara Corsaro

    macVolks, Inc. के जनरल मैनेजर
    चियारा कोसेरो, सैन फ्रान्सिस्को बे एरिया स्थित macVolks, Inc., एक Apple Authorized Service Provider में, जनरल मैनेजर और Apple Certified Mac और iOS टेकनीशियन हैं। macVolks, Inc., की स्थापना 1990 में हुई थी, वह Better Business Bureau (BBB) से, A+ रेटिंग के साथ, मान्यता प्राप्त हैं और वह Apple Consultants Network (ACN) का हिस्सा हैं।
    Chiara Corsaro
    macVolks, Inc. के जनरल मैनेजर

    ज़्यादातर मामलों में, आपको बस इतना ही करना होता है। आमतौर पर, जब आप अपना दूसरा मॉनिटर कनेक्ट करते हैं और इसे चालू करते हैं, तो आपकी दोहरी स्क्रीन अपने आप दिखाई देगी। हालाँकि, यदि आप कोई भी एडजस्टमेंट्स करना चाहते हैं तो आपको सेटअप सेटिंग्स बदलने के लिए 'Display Settings' के अंतर्गत 'System Preference' पर जाने की आवश्यकता है।

विधि 2
विधि 2 का 4:

विंडोज पर डिस्प्ले प्रेफरेंस सेट करना (Setting Display Preferences on Windows)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. टास्कबार के निचले बाएँ कोने में ये एक विंडोज लोगो वाला बटन है।
  2. सेटिंग मेनू खोलने के लिए स्टार्ट विंडो के निचले-बाएँ कोने में स्थित गियर के आकार के आइकॉन पर क्लिक करें।
  3. क्लिक करें: ये सेटिंग विंडो में कंप्यूटर मॉनिटर के आकार का आइकॉन होता है।
  4. टैब क्लिक करें: विंडोज सिस्टम मेन्यू के बाएं ओर पैनल में मौजूद यह एक पहला विकल्प होता है। [४]
  5. ये पेज में सबसे नीचे होता है।
  6. इस बॉक्स को आप "Multiple displays" हेडिंग के ठीक नीचे पाएंगे। एक ड्रॉप-डाउन मेनू सामने आ जाएगा।
  7. ड्रॉप-डाउन मेनू से, अपनी पसंद के अनुसार निम्न विकल्पों में से किसी एक पर क्लिक करें: [५]
    • Extend these displays (रिकमेंडेड) — दूसरे मॉनिटर को आपके पहले मॉनिटर के एक्सटेंशन के रूप में उपयोग करता है।
    • Duplicate these displays — दूसरे मॉनिटर पर पहले मॉनिटर के कंटेन्ट को प्रदर्शित करता है।
    • Show only on 1 — केवल पहले मॉनिटर पर कंटेन्ट प्रदर्शित करता है।
    • Show only on 2 — केवल दूसरे मॉनिटर पर कंटेन्ट प्रदर्शित करता है।
  8. क्लिक करें: ये ड्रॉप-डाउन बॉक्स में नीचे होता है।
  9. ऐसा करने आपकी द्स्प्ले सेटिंग्स अप्लाई हो जाएंगी। यदि आपने आपके डेस्कटॉप को एक्सटैंड करने का चुना है, तो आप अपने डेस्कटॉप को पहले और दूसरे मॉनिटर के बीच विभाजित होते देखेंगे।
विधि 3
विधि 3 का 4:

मैक पर डिस्प्ले प्रेफरेंस सेट करना (Setting Display Preferences on Mac)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. स्क्रीन के ऊपरी बाएँ कोने में Apple लोगो पर क्लिक करें। एक ड्रॉप-डाउन मेनू सामने आ जाएगा।
  2. क्लिक करें: ये Apple ड्रॉप-डाउन मेनू में सबसे ऊपर ही कहीं पर रहता है।
  3. क्लिक करें: इस कंप्यूटर मॉनिटर के आकार के आइकॉन को आप System Preferences विंडो के ऊपरी बाएँ कोने में पाएंगे।
  4. टैब क्लिक करें: ये विंडो में सबसे ऊपर होता है।
  5. यदि आप दूसरे मॉनिटर का उपयोग करके अपने डेस्कटॉप का विस्तार करना चाहते हैं, तो सुनिश्चित करें कि "Mirror Displays" चेकबॉक्स अनचेक है।
    • यदि आप दोनों मॉनिटरों पर समान कंटेन्ट प्रदर्शित करना चाहते हैं, तो आप "Mirror Displays" बॉक्स को चेक किया छोड़ सकते हैं।
  6. यदि आप दूसरे मॉनिटर को अपनी मुख्य डिस्प्ले के रूप में उपयोग करना चाहते हैं, तो आप एक नीली डिस्प्ले पर सबसे ऊपर मौजूद सफेद आयत को क्लिक और ड्रैग करके दूसरी स्क्रीन पर ले जा सकते हैं। [६]
विधि 4
विधि 4 का 4:

लिनक्स उबुंटू 20.04 में डिस्प्ले प्रेफरेंस सेट करना (Setting Display Preferences in Linux Ubuntu 20.04)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. क्लिक करें: ये स्क्रीन के ऊपरी बाएँ कोने में होता है। ये एक सर्च बार दिखाएगा, जिसका उपयोग आप अपने सिस्टम में एप के लिए सर्च करने के लिए कर सकते हैं।
    • वैकल्पिक रूप से, आप ऊपरी-दाएँ कोने में नीचे की ओर तीर (⏷} की तरह दिखने वाले आइकॉन पर क्लिक कर सकते हैं। फिर सेटिंग मेनू खोलने के लिए टूलकिट जैसे आइकॉन पर क्लिक करें।
  2. ये डिस्प्ले से संबन्धित सारे एप और सेटिंग्स को डिस्प्ले करता है।
    • यदि आप सेटिंग्स मेनू का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप सर्च बार को डिस्प्ले करने के लिए डिस्प्ले के ऊपरी बाएँ कोने में मौजूद मैग्निफ़ाइंग ग्लास आइकॉन को क्लिक कर सकते हैं।
  3. क्लिक करें: ये उस एक आइकॉन के सामने रहता है जो सेटिंग मेनू में कंप्यूटर मॉनिटर जैसा दिखता है।
    • सेटिंग्स मेनू में इस विकल्प पर जाने के लिए Devices क्लिक करें। फिर Displays क्लिक करें।
  4. आपके द्वारा अपने डेस्क पर सेट की गई पोजीशन के अनुसार डिस्प्ले पैनल में मॉनिटर को क्लिक और ड्रैग करें। डिस्प्ले पैनल में प्रत्येक स्क्रीन को नंबर किया गया है। डिस्प्ले पैनल खुलने पर प्रत्येक डिस्प्ले के ऊपरी बाएँ कोने में संगत संख्याएँ दिखाई जाती हैं। [७]
  5. आप जिस मॉनिटर को प्राइमरी डिस्प्ले की तरह यूज करना चाहते हैं, उसे क्लिक करें: प्राइमरी डिस्प्ले वो है, जिसमें टॉप बार होता है और "Activities" ओवरव्यू होता है। आप जिस मॉनिटर को अपने प्राइमरी डिस्प्ले की तरह इस्तेमाल करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें।
  6. स्क्रीन ओरिएंटेशन, रिज़ॉल्यूशन और रिफ्रेश रेट चुनें: यदि आपको स्क्रीन ओरिएंटेशन, रिजॉल्यूशन या रिफ्रेश रेट को एडजस्ट करने की जरूरत है, तो Orientation , Resolution , या Refresh rate पर क्लिक करें और मेनू से एक विकल्प चुनें।
    • Orientation: ओरिएंटेशन के लिए आप "Landscape" (चौड़ी स्क्रीन) या "Portrait" (लंबी स्क्रीन) बाएँ या दाएँ फेसिंग चुन सकते हैं। या आप "Landscape flipped" चुन सकते हैं।
    • Resolution: ऐसा रिज़ॉल्यूशन चुनें, जो आपके मॉनिटर के लिए सबसे अच्छी तरह से सूट करता हो। पुराने VGA मॉनिटर केवल 800 x 600 सपोर्ट कर सकते हैं। पुराने चौड़े स्क्रीन वाले मॉनिटर शायद 1920 x 1080 (HD) सपोर्ट कर सकते हैं। नए मॉनिटर शायद 3840 x 2160 (4K) या हाइ को सपोर्ट कर सकते हैं।
    • Refresh rate: ये इमेज के रिफ्रेश होने की स्पीड को प्रभावित करता है। अधिकांश मॉनिटर शायद 60 Hz (60 फ्रेम-प्रति-सेकंड) सपोर्ट कर सकते हैं। कुछ मॉनिटर शायद 120 Hz (120 फ्रेम-प्रति-सेकंड) सपोर्ट कर सकते हैं।
  7. क्लिक करें: ये ऊपरी दाएँ कोने में मौजूद एक नीली बटन है। ये आपके द्वारा किए हुए बदलाव को लागू कर देता है। आपको 20 सेकंड के अंदर आपकी नई सेटिंग्स को कन्फ़र्म करना होगा नहीं तो पुरानी सेटिंग्स वापिस लागू हो जाएंगी।
  8. क्लिक करें: ये कन्फ़र्म करता है कि आप बदलावों को जिसे वो हैं, वैसे ही रखना चाहते हैं।
    • यदि आप पुरानी सेटिंग्स को वापिस लाना चाहते हैं, तो Revert Settings क्लिक करें या 20 सेकंड के लिए इंतज़ार करें।

सलाह

  • यदि आपका कंप्यूटर इसका सपोर्ट कर सकता है, तो आप कई मॉनिटरों के साथ कनेक्शन प्रक्रिया को दोहरा सकते हैं। इस तरह, आप अपने डेस्कटॉप कंप्यूटर के लिए तीन या अधिक मॉनिटर का उपयोग कर सकते हैं।

चेतावनी

  • यदि आपके दूसरे मॉनिटर का रिज़ॉल्यूशन आपके मुख्य मॉनिटर (या इसके विपरीत) से अधिक है, तो आप निम्न रिज़ॉल्यूशन मॉनिटर से मिलान करने के लिए उच्च रिज़ॉल्यूशन मॉनिटर को रीसेट कर सकते हैं। ऐसा करने में विफलता ग्राफिकल बग्स का कारण बनेगी।

संबंधित लेखों

एंड्रॉयड में Telegram पर लॉगिन करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
पीसी या मैक पर टेलीग्राम वेब पर लॉगिन करें (Log in to Telegram Web on a PC or Mac)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १५,१९२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?