आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

धूप, टैनिंग लाइट्स, या अल्ट्रावायलट (UV) लाइट के किसी अन्य स्त्रोत से त्वचा झुलस सकती है, या त्वचा लाल, अतिकोमल (sensitive) बन सकती है। बाद में इलाज करने से बेहतर है पहले से प्रतिबंध करना, खास तौर पर जब होने वाली त्वचा की हानि स्थाई हो। इससे ठीक होने के, संक्रमण को रोकने, और पीडा कम करने के उपचार उपलब्ध हैं। [१]

विधि 1
विधि 1 का 5:

दर्द और असुविधा दूर करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पानी बस गुनगुना से थोडा कम ठंडा रखें (ठंडा लेकिन बर्फीला नहीं) और 10 से 20 मिनिट के लिए आराम से बाथ में रहें। अगर शॉवर ले रहे हैं, तो पानी की हलकी बौछार रखें, पूरे फोर्स के साथ न रखें, ताकि आपकी त्वचा पर जलन महसूस न हो। बाद में हवा में सूखा दें या तौलीये से हलके हलके थपथपाए जिससे त्वचा पर खरोंच न हो।
    • जब आप नहा रहे हों या शॉवर ले रहे हों तब साबुन, बाथ ऑइल्स, या अन्य कोई डिटर्जन्ट इस्तेमाल करना टालें। इस तरह के कोई भी प्रॉडक्ट्स आपकी त्वचा में जलन पैदा कर सकते हैं और संभवनीय है कि झुलसने के परिणाम और अधिक बुरी तरह महसूस हो।
    • अगर आपकी त्वचा पर फफोले हो रहे हैं, तो शॉवर की बजाय बाथ लें। शॉवर से आते हुए पानी के फोर्स से आपके फफोले शायद फूट सकते हैं।
  2. एक वॉशक्लॉथ या कपडे का एक पीस ठंडे पानी से गिला करें, और प्रभावित भाग पर 20 से 30 मिनट के लिए फैलाकर रखें। जैसे आपको जरूरत लगे उतनी बार इसे फिर गिला करें और लगाएं।
  3. मेडिकल स्टोर में मिलने वाली दवाई जैसे आईब्रूफेन या एस्पिरीन से दर्द कम हो सकता है।
    • बच्चों को एस्पिरीन न दें। इसके बजाय, ऐसा कुछ चुनें जो खास तौर पर बच्चे के एसिटामिनोफेन के डोज के स्वरूप में मार्केट में लाया गया हो। चाइल्ड्स मोट्रीन (Child's Motrin) जो कि आईब्रूफेन का प्रकार है, एक अच्छा विकल्प है क्योंकि इससे सूजन- विरोधी परिणाम भी मिलते है।
  4. ड्रगस्टोर्स कुछ स्प्रे भी बेचते हैं जो त्वचा को लाल और खुजली होने से निवारण करते हैं। जिन स्प्रेज में बेनझोकाइन, लिडोकाइन, या प्रॅमोक्साइन (benzocaine, lidocaine, or pramoxine) होते हैं इनसे त्वचा थोड़ी देर के लिए सुन्न हो जाती है जिससे दर्द कम होने में मदद होती है। [२] लेकिन फिर भी, जैसे की ये संभवनीय ऍलर्जी उत्पन्न करनेवाले हैं, सबसे अच्छा होगा कि पहले त्वचा के अप्रभावित भाग पर दवाई की एक टेस्ट करें और एक दिन रूके और देखें कि क्या इसके कारण त्वचा पर लाल होना या खुजली होना हो रहा है। [३]
    • ये स्प्रे 2 साल के या इससे छोटे बच्चों पर बिना डॉक्टर की सलाह के इस्तेमाल नहीं किए जाने चाहिए। जिन स्प्रेज में मिथेल सैलिसायलेट या ट्रोलामाइन सैलिसायलेट (methyl salicylate or trolamine salicylate) होता है वे 12 साल से नीचे के बच्चों के लिए खतरनाक हो सकते हैं, और कैपेसाइसिन 18 साल के नीचे के लोगों के लिए या जिसे भी मिर्च से ऍलर्जी है उसके लिए जोखिमभरा हो सकता है। [४]
  5. धूप से झुलसे हुए भागों पर ढीले कॉटन के कपडे पहनें: बैगी टी-शर्ट्स और ढीला कॉटन पायजामा पहनने के लिए आदर्श कपडे हैं जब आप धूप के दाह से ठीक हो रहे हों। अगर आप ढीले कपडे नहीं पहन सकते, कमसे कम इसकी निश्चिती करें कि आपके कपडे कॉटन के हों (यह कपडा आपकी त्वचा को "साँस" लेने देता है) और जितना हो सके ढीले फिट हों।
    • वूल और कुछ सिंथेटिक कपडे अधिक तर त्वचा को अस्वस्थ करने वाले होते हैं, क्योंकि इनके खुरदरे तंतुओं के कारण या गरमाहट लाने के कारण।
  6. कॉर्टीसोन क्रीम में स्टेरॉयड होते हैं जो सूजन कम कर सकते हैं, हालांकि रिसर्च ये सुझाव देते हैं कि ये धूप के दाह के लिए कम असरदार हैं। [५] अगर आप इसे ट्राय करने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको ये ट्यूब स्थानिक मेडिकल स्टोअर या सुपरमार्केट में कम मात्रा के डोज में मिल सकते है। हायड्रोकॉर्टीसोन या इसी तरह का कुछ ढुँढें।
    • कॉर्टीसोन क्रीम छोटे बच्चों पर या चेहरे के भाग पर इस्तेमाल न करें। अपने फार्मासिस्ट से सलाह लें अगर आपको यह क्रिम इस्तेमाल करने में कुछ चिंताएं या संदेह है तो।
    • बाहर के देशों में यह दवाई मेडिकल काउंटर पर धूप से झुलसने पर उपचार के लिए बिना प्रिस्क्रिप्शन बेचने की अनुमति नहीं है। [६]
विधि 2
विधि 2 का 5:

दोबारा धूप में जाने एवं और अधिक हानि होने से रोकें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आदर्श रूप से, अगर आप फिर से बाहर धूप में जा रहे हैं तो आपको छाँव में से गुजरना चाहिए या प्रभावित भागों पर कपडे पहनने चाहिए।
  2. कम से कम 30 SPF के साथ होने वाला सनस्क्रिन इस्तेमाल करें जब भी आप बाहर जा रहे हो। पानी के लिए प्रकटीकरण होने पर या अतिअधिक पसीना आने पर हर एक दो घंटों के बाद फिर से लगाएं. या प्रॉडक्ट के लेबल के अनुसार।
  3. धूप से झुलसने के कारण निर्जलीकरण हो सकता है, इसलिए जब आप ठीक हो रहे हों तब खूब सारा पानी पीकर इसे संतुलीत बनाए रखना महत्वपूर्ण है। ठीक होने के अवधी में आंठ से दस ग्लास पानी हर दिन पीने की सिफारीश की जाती है, हर ग्लास में 1 कप (240 मिली) पानी होने के साथ।
  4. जैसे ठीक होना शुरू हो अपनी त्वचा पर बिना महक वाला मॉयश्चरायजर लगा दें: जब आपकी त्वचा पर कोई खुले फफोले न रहें, या धूप से झुलसने के कारण आयी हुई लाली थोडी कम हो गयी हो, तो आप सुरक्षित रूप से एक मॉयश्चरायजर क्रिम लगा सकते हैं। अगले कुछ दिनों या हफ्तों के लिए झुलसे हुए भागों पर मुक्त हस्त से एक क्रिमयुक्त, बिना महक वाला मॉयश्चरायजर लगा दें ताकि छिलके निकलना या जलन होने को प्रतिबंध हो सके।
विधि 3
विधि 3 का 5:

मेडिकल उपचार करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. गंभीर स्थितियों के लिए इमरजैंसी नंबर को कॉल करें: अगर आपको या आपके दोस्त को इन लक्षणों में से एक या अधिक दिखाई देते है तो अपने स्थानिक इमरजैंसी नंबर को फोन करें: [७]
    • खडे रहने मैं असमर्थ
    • संभ्रम में होना या स्पष्ट रूप से सोचने मैं अक्षम
    • बेहोश हो जाना
  2. डॉक्टर को कॉल करें अगर आपको उष्माघात (heat stroke), लू या निर्जलीकरण के लक्षण दिखाई देते हैं: अगर आप आपके धूप से झुलसने के संबंध में नीचे दिए हुए लक्षण अनुभव कर रहे हैं तो जितना तुरंत हो सके डॉक्टर से भेंट करें। [८] [९] अगर इनमें से कोई भी लक्षण के कारण कमजोरी अनुभव कर रहे हैं, तो अपॉइंटमेंट के लिए इंतजार करने से अच्छा इमरजैंसी नंबर कॉल करें।
    • कमजोरी महसूस करना
    • मूर्च्छा या चक्कर जैसा महसूस होना
    • सिरदर्द या पीडा जो नीचे दिए हुए दर्द निवारक पद्धतियों से दूर नहीं हो रहा है
    • नाडी तेज चलना या साँस तेज होना
    • अत्यधिक प्यास, मूत्र का उत्सर्जन न होना, या धँसी आँखें
    • त्वचा फीकी, चिपचिपी, या सर्द हो जाना
    • मतली, बुखार, सर्द होना, या चकत्ते दिखाई देना
    • आपकी आँखों में पीडा हो रही है और प्रकाश के लिए संवेदनशील हो गई हैं
    • गंभीर, दर्दनाक फफोले, खास तौर से ½ इंच (1.25 सेंमी.) से ज्यादा चौडे
    • उल्टी या दस्त होना
  3. अगर आपको नीचे दिए हुए लक्षण अनुभव हो रहे हैं, खास तौर पर फफोले के आसपास, तो संभव है कि आपकी त्वचा को संक्रमण हो गया है। मेडिकल उपचार लेना अत्यावश्यक है।
    • बढा हुआ दर्द, सूजन, लाली आना, या फफोले के आसपास गरमाहट लगना
    • फफोले से विस्तार होती हुई लाल रेखाएं
    • फफोले से मवाद का निकलना
    • आपकी गर्दन, बगल, या जांघ के आसपास के भाग में सूजन भरी लिम्फ गाँठ
    • बुखार
  4. अति गंभीर थर्ड-डिग्री झुलसन के लिए इमरजैंसी सर्विस को कॉल करें: हालांकि ऐसा बहुत कम ही होता है, लेकिन यह संभव है कि धूप के कारण थर्ड-डिग्री का झुलसना हो। अगर आपकी त्वचा जली हुई दिखे, मोम जैसी और सफेद, बहुत अधिक गहरी ब्राउन, या उभरी हुई और चमडे जैसी दिखे, तब इमरजैंसी नंबर को कॉल करने का इंतजार न करें. जखमी हुआ भाग अपने हृदय से उपर पकडकर रखें जबतक आप इंतजार कर रहे हैं, और अपने शरीर के कपडे निकाले बिना प्रभावित भाग से बाजू में हटाएं ताकि जले हुए भाग से चिपके नहीं | [१०]
विधि 4
विधि 4 का 5:

फफोलों का उपचार करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आपकी त्वचा पर धूप से झुलसने के कारण फफोले आ रहे हैं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। [११] यह एक गंभीर स्वरूप का झुलसने का लक्षण है जिसे व्यक्तिगत मेडिकल सलाह से उपचार किए जाने चाहिए, और फफोलों के कारण आप को संक्रमण का खतरा हो जाता है। जब तक आप अपॉइंटमेंट के लिए इंतजार कर रहे हैं, या अगर आपके डॉक्टर ने कुछ विशिष्ट उपचार की सिफारीश नहीं की है, तो नीचे बताए गए सावधानी और सामान्य सलाह का पालन करें।
  2. अगर आपका झुलसना गंभीर स्वरूप का है, तो त्वचा पर फफोलों के "बुलबुले" तैयार हो सकते हैं। इन्हें फोडने की कोशिश न करें, और इन्हें खरोंचना या घिसना टालें। फुटे हुए फफोले संसर्ग का कारण हो सकते हैं और त्वचा पर निशान भी छोडते हैं।
    • अगर आप फफोलों को छूए बिना बिल्कुल कुछ कर ही नहीं सकते, तो डॉक्टर से भेंट करें और इन्हें एक सुरक्षित, स्वास्थ्यकर तरीके से फोडे जाने के लिए कहें।
  3. ड्रेसिंग और अधिक जोडने से पहले या बदलने से पहले अपने हाथ साबुन और पानी से धोएं, ताकि संसर्ग न हो। छोटे फफोले एक चिपकाए जाने वाले बँडेज से ढँके जा सकते हैं, जब कि बडे फफोले एक जालीयुक्त पैड या सर्जीकल ड्रेसिंग से आच्छादित किए जा सकते हैं और मेडिकल टेप से हलके से टेप किए जा सकते हैं ताकि अपनी जगह से हिले नहीं। [१२] जब तक फफोले पूरी तरह जाएं नहीं तब तक ड्रेसिंग हर दिन बदलते रहें।
  4. अगर आप संक्रमण के लक्षण देखते हैं तो एक ऍन्टीबायोटीक मलहम ट्राय करें: अगर आपको संक्रमण का संदेह हो रहा हैं तो अपने फफोलों पर ऍन्टीबायोटीक मलहम (जैसे कि पॉलीमिक्सिन बी या बेसिट्रेसिन) इस्तेमाल करने के बारे में विचार करें। संक्रमण एक गंदी बदबू, पीला मवाद, या त्वचापर अत्यधिक लाली या जलन से स्पष्ट हो सकता है। आदर्श रूप से, ऐसे लक्षणों के लिए अपने डॉक्टर से निदान करवाने और विशिष्ट सलाह प्राप्त करने के लिए भेंट करें।
    • नोट करें कि कुछ लोगों को इन मलहमों से ऍलर्जी होती है, इसलिए पहले अप्रभावित भाग पर एक "पैच टेस्ट" करें और निश्चिती करें कि आपको बुरी प्रतिक्रिया नहीं हो रही है।
  5. फूटे हुए फफोलों से निकले हुए त्वचा के छिलके खींचें नहीं। ये अपने आप जल्द ही निकल जाएंगे; अभी अपनी त्वचा को और उकसाने का खतरा न लें। [१३]
विधि 5
विधि 5 का 5:

घरेलु उपचारों के बारे में विचार करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. नीचे दिए हुए उपचारों की वैज्ञानिक रूप से पर्याप्त जाँच नहीं हुई हैं, और इन्हें एक साइंटिफिक मेडिकल ट्रीटमेंट की जगह पर नहीं करना चाहिए। अतिरिक्त उपचार जिन्हें नीचे लिस्ट नहीं किया गया है वे वास्तव में ठीक होने में देरी कर सकते हैं या इन्फेक्शन को बढावा दे सकते हैं। विशेष रूप से अंडों की सफेदी, पीनट बटर, पेट्रोलियम जेली, और विनिगर का इस्तेमाल टालें। [१४]
  2. 100% शुद्ध एलोवेरा जेल या फिर सीधे ही प्लांट से एलोवेरा जेल निकाल कर इस्तेमाल करें। ये न सिर्फ दर्द में आराम देता है बल्कि स्किन को भी हाइड्रेट रखेगा। एलोवेरा को अगर सनबर्न पर तुरंत और बार बार लगाया जाए तो संभव है की ये गंभीर से गंभीर सनबर्न को भी एक या दो दिन में ठीक कर देगा।
  3. तीन या चार टीबैग्ज बरतन में गुनगुने पानी में उबालें। जब चाय लगभग काली हो जाए, तो टीबैग्ज निकालें और लिक्विड को कमरे के तापमान तक ठंडा होने दें। इस चाय में भिगोए हुए कपडे से कोमलता से झुलसे हुए भाग पर फिरा लें, जितना अधिक उतना अच्छा होगा। इसे धोकर निकाले नहीं। अगर कपडे के कारण दर्द होता है, तो उसके बजाय टीबैग्ज से झुलसी हुई त्वचा पर हलके से फिरा लें। [१५]
    • इसे सोते समय करने की कोशिश करें और रातभर रहने दें।
    • यह ध्यान में रखें कि चाय से कपडों और चद्दरों में दाग लग सकते हैं।
  4. ऍन्टीऑक्सीडंट्स और विटामिन सी के साथ होनेवाले पदार्थ खाने के बारे में विचार करें: अगर झुलसना अभी हाल ही में हुआ है (अभी तक लाल है और छिलके नहीं निकल रहे हैं) तो ऍन्टीऑक्सीडंट्स और विटामिन सी से भरपूर होनेवाले पदार्थ खाने की कोशिश करें, जैसे ब्लूबेरी, टमाटर, और चेरी। एक स्टडी ने यह दिखाया है कि इससे शरीर की द्रव पदार्थों की जरूरत कम होती है, जिससे निर्जलीकरण का खतरा कम होता है। [१६]
  5. कुछ लोग मानते हैं कि कैलेंडुला मलहम खास तौर पर फफोलों के साथ होनेवाले गंभीर झुलसने पर एक अच्छा उपाय है। [१७] आपको यह एक निसर्गोपचार स्टोअर में मिल सकता है; रिटेलर से या प्राकृतिक चिकित्सक से सलाह लें। यह ध्यान में रखें कि गंभीर जखमों के उपचारों के लिए कोई हर्बल उपचार योग्य नहीं है; अगर आप गंभीर झुलसना या फफोलों से पीडीत हैं जो ठीक नहीं हो रहे हैं, तो तुरंत डॉक्टर से मिलें।
  6. यह उपचार आपकी त्वचा को ठंडक देने में मदद कर सकता है। [१८] ध्यानपूर्वक प्रभावित भाग पर लगाएं और इसे त्वचापर रहने दें।
  7. एग ऑइल ओमेगा-3 फैटी ऍसिड्स जैसे डोकोसेक्सॉनिक ऍसिड से भरपूर होता है। इसमें इम्युनोग्लोबलीन्स, झान्थोफीलीस (ल्युटेन और झेक्सान्थिन) और कोलेस्टराल भी होता है। एग ऑइल में होनेवाले ओमेगा-3 फैटी ऍसिड्स फॉस्फोलिपिड से बंधे हुए होते हैं जिनमें लिपोसोम्स (नैनोपार्टीकल्स) निर्माण करने की क्षमता होती है, जो अंतर्त्वचा तक गहरे अंदर जा सकते हैं और त्वचा को स्वस्थ बना सकते हैं।
    • क्षतिग्रस्त त्वचा पर एग ऑइल से दिन में दो बार मसाज करें। दिन के दो बार के मसाज के दौरान हर बार प्रभावित भाग से एक इंच के घेरे का भाग शामिल करने के साथ कोमलता से 10 मिनट के लिए मसाज करें।
    • इसे कमसे कम एक घंटे के लिए रहने दें, इस दौरान सीधे धूप में प्रकटीकरण टालते हुए।
    • सौम्य, पीएच न्युट्रल बॉडी वॉश से धो लें। साबुन या कोई अन्य अल्कली पदार्थ टालें।
    • दिन में दो बार दोहराएं जब तक त्वचा अपने झुलसने के पहले की स्थिति में न आए।

सलाह

  • धूप से झुलसे हुए भाग पर एक गुनगुना कपडा रखें।
  • धूप का झुलसना जीवन में बाद में होने वाले त्वचा के कैंसर से जोडा गया है, खास तौर पर फफोले आनेवाला झुलसना । [१९] खुद की नियमित रूप से त्वचा के कैंसर के लक्षणों के लिए जाँच करें और मालुमात रखें other risk factors , अगर जरूरत हो तो सलाह के लिए डॉक्टर से परामर्श करें।
  • रिसर्च ये बताती हैं कि एलोवेरा का धूप से झुलसने पर कोई असर नहीं होता। [२०]

चेतावनी

  • अपना झुलसा हुआ भाग खरोंचना, चुभाना, कुरेदना या छिलना न करें। इससे जलन और अधिक बढ जाएगी। झुलसे हुए भाग के त्वचा की परत निकालने से, आप टैन हुए भाग को निकालेंगे नहीं, और न ही आप "परत आने की" प्रक्रिया तेज करेंगे; बल्कि इससे होगा यह कि, संसर्ग को बुलावा मिलेगा।
  • उन सभी दवाईयों को पूरे ध्यान से देखें (हर्बल उपचार और सुगंधी तेलों के समावेश के साथ) जिनके लिस्ट में धूप के लिए संवेदनशीलता बढना एक अतिरिक्त प्रभाव के तौर पर बताया गया है।
  • धूप से झुलसे हुए भाग पर बर्फ न रखें। यह "बर्फीली झुलसन" जैसे महसूस हो सकता है, जो लगभग धूप के झुलसने जितना ही दर्दनाक हो सकता है, और आपकी त्वचा को और अधिक हानि पहुंचा सकता है।
  • अधिक धुप में खुला घूमना जो झुलसने के बजाय त्वचा को टैन करता है उससे भी त्वचा को हानि होती है और कुछ त्वचा के कैंसर के खतरे को बढा सकता है। [२१]

संबंधित लेखों

एक कंडोम का प्रयोग करें
सेक्स की इच्छाओं पर काबू पाएँ (Control Sexual Urges)
कैसे पता करें कि गर्भ में पल रहा बच्चा लड़की है या लड़का?
जल्दी सिक्स पैक एब्स प्राप्त करें
कड़े मल को सॉफ्ट बनाएं
सेक्स की अवधी बढ़ाएं (Kaise Sex ka Samay Badhaye)
अपने मन पर काबू पायें (Control Your Mind)
अल्ट्रासाउंड पिक्चर पढ़ें (Read an Ultrasound Picture)
किसी को अपनी आँखों से हिप्नोटाईज (सम्मोहित) करें (Hypnotize Kaise Kare, Kaise Kisi ko Apne Bas Me Kare)
काम वासना पर विजय पायें
वीर्य की मात्रा बढ़ाएँ (Sperm, Shukranu ki sankhya badhayen)
सेक्स के बारे में सोचना बंद करें (Stop Thinking About Sex)
उत्तेजित लिंग (इरेक्शन) को शांत करें
महिला कंडोम का इस्तेमाल करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १०,१६२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?