आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

पेंट में पानी मिलाकर, दीवार पर जो पेंट का एक पतला कोट अप्लाई करते हैं उसे मिस्ट कोट (mist coat) कहते हैं। आपको दीवार के नए प्लास्टर पर पेंट का एक मिस्ट कोट अप्लाई करना चाहिए ताकि वह सील हो जाये और छिले नहीं। सबसे पहले आप पेंट और पानी को सही अनुपात में मिलाकर मिस्ट कोट को तैयार करें। फिर उसे दीवार पर बराबर से अप्लाई करें और सूखने दें। उसके बाद आप पेंट में क्रीज़ या क्रैक्स (crease or cracks) बनने के बारे में चिंता करे बिना एक टॉप कोट अप्लाई कर सकते हैं।

भाग 1
भाग 1 का 3:

मिस्ट कोट को तैयार करें (Preparing the Mist Coat)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक पानी पर आधारित पेंट (emulsion paint) लें जिसमें विनाइल (vinyl) न हो: आप खुद एक मिस्ट कोट तैयार करने के लिए एक ऐसा पेंट खरीदें जिसके ऊपर "इमल्शन" (emulsion) लिखा हो, यानी कि वह पेंट पानी पर आधारित हो। उसके इन्ग्रेडिएंट्स को चेक करके पता करें कि उसमें केवल ऐक्रेलिक (acrylic) है और विनाइल नहीं है। आप इमल्शन पेंट को अपने लोकल हार्डवेयर स्टोर से या ऑनलाइन खरीद सकते हैं। [1]
    • एक ऐसा इमल्शन पेंट खरीदें जो आपको थोक में मिले और सस्ता हो। ऐसे भी आप बाद में उसमें और पानी डालकर उसे पतला करेंगे।
  2. ऊपर के कोट या टॉप कोट के रंग से मैच करने वाला रंग चुनें: ऐसा करने से आपको टॉप कोट का केवल एक लेयर अप्लाई करने की ज़रूरत होगी क्योंकि मिस्ट कोट और टॉप कोट का रंग एक दूसरे से मैच करेगा। आप रंगों के सैंपलों को देखकर पक्का करें कि दोनों के रंग मैच करते हैं। [2]
    • उदाहरण के तौर पर, अगर टॉप कोट सफेद रंग का हो तो आप सफेद इमल्शन पेंट खरीदें। एक ऐसा शेड लेने की कोशिश करें जो टॉप कोट के शेड से सबसे ज्यादा मैच करता हो।
    • आप एक ही ब्रैंड का टॉप कोट और इमल्शन पेंट ले सकते हैं ताकि उनको मैच करना ज्यादा आसान हो।
  3. एक प्लास्टिक की बाल्टी में पेंट और पानी की बराबर मात्रा लें। एक पेंट मिक्सर की मदद से दोनों को मिक्स करें। मिक्स करने के बाद पेंट को पानी जैसा पतला और बहने वाला होना चाहिए। [3]
    • अगर आप पेंट और पानी की बराबर मात्रा को मिलायेंगे तो पेंट इतना गीला होगा कि प्लास्टर उसे सोख लेगा और ठीक से सील हो जायेगा।
    • आप पेंट को मिक्स करके ज्यादा देर के लिए न छोड़ें, उसे पेंट करने के पहले ही मिक्स करें।
  4. लोकल हार्डवेयर स्टोर से रेडीमेड मिस्ट कोट खरीदें: अगर आप खुद मिस्ट कोट न बनाना चाहें तो बाज़ार से रेडीमेड प्रोडक्ट खरीदें। उसे खरीदते समय चेक करें कि वह पानी पर आधारित है और टॉप कोट से मैच करता है। [4]
    • आप चाहें तो प्लास्टर पेंट्स भी खरीद सकते हैं। उनको प्लास्टर पर अप्लाई किया जाता है और वे मिस्ट कोट को जल्दी सूखने में मदद करते हैं।
    • अगर आपको ये तय करने में मुश्किल हो कि कौन से ब्रैंड का पेंट खरीदें तो लोकल हार्डवेयर स्टोर में काम करने वाले किसी जानकार व्यक्ति से सलाह लें।
भाग 2
भाग 2 का 3:

मिस्ट कोट अप्लाई करें (Applying the Mist Coat)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर प्लास्टर गीला हो तो उसके ऊपर मिस्ट कोट अप्लाई न करें वरना उसको नुकसान पहुँच सकता है। प्लास्टर को सूखने में लगभग 1 या 2 दिन लगते हैं। आप प्लास्टर को अपने हाथ से छूकर देखें और पक्का करें कि कोई भी स्थान गीला नहीं है। [5]
  2. पेंट काफी गीला और बहने वाला होता है इसलिए मिस्ट कोट अप्लाई करते समय आसपास की जगह गंदी हो सकती है। कमरे की फर्श को सुरक्षित रखने के लिए आप वहां पर कैनवस या पेंट शीट्स फैलाएं। उनको टेप से चिपकाएं ताकि वे अपनी जगह पर रहें। [6]
    • कमरे में यदि कोई फर्नीचर हो तो उसे हटायें ताकि वह पेंट से न रंग जाये। आप फर्नीचर को भी कैनवस या शीट से ढक सकते हैं।
    • आपको ऐसे कपड़े पहनने चाहिए जिन पर रंग लगने से कोई नुकसान न हो, जैसे कि कोई पुरानी शर्ट और जीन्स।
  3. पेंट रोलर को मिस्ट कोट पर रोल करें ताकि उसमें रंग लग जाये: मिस्ट कोट को पेंट ट्रे में उंडेलें। फिर पेंट रोलर को ट्रे में रखें और अच्छी तरीके से रोल करें ताकि उसके ऊपर काफी सारा पेंट बराबर से लग जाये। [7]
    • रोलर को पेंट से बहुत ज्यादा गीला न करें। उसके ऊपर पेंट का एक बराबर का, काफी गीला लेयर होना चाहिए जिससे आप पेंट को दीवार पर फैला सकें।
  4. आप रोलर को स्मूद तरीके से ऊपर की ओर मूव करें और पेंट को प्लास्टर पर अप्लाई करें। दीवार के नीचे के कोने से शुरू करें और ऊपर की ओर मूव करते जाएँ जब तक कमरे के ऊपर तक पेंट अप्लाई हो जाये। [8]
    • अगर कोई हिस्सा मिस्ट कोट से पूरी तरीके से न ढका हो तो आप रोलर को दोबारा वहां मूव कर सकते हैं। आपको दीवार पर मिस्ट कोट का एक बराबर का लेयर अप्लाई करना है ताकि प्लास्टर सील हो जाये।
    • एक ही जगह पर रोलर को बार-बार न मूव करते जाएँ। केवल इतनी बार रोल करें कि वह जगह पेंट से ढक जाये।
  5. कमरे के कोनों में पेंट करने के लिए एक छोटा पेंट ब्रश यूज़ करें: आप जिन जगहों को रोलर से पेंट नहीं कर सकते हैं उन्हें एक छोटे पेंट ब्रश से पेंट करें। पेंट ब्रश को मिस्ट कोट में डुबोएं और जिन जगहों तक पहुंचना मुश्किल हो वहां पर पेंट करें, जैसे कि कमरे के कोनों और बेसबोर्ड्स के ठीक ऊपर। [9]
भाग 3
भाग 3 का 3:

टॉप कोट अप्लाई करें (Putting on the Top Coat)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. मिस्ट कोट को पूरी तरीके से सूखने में कुछ समय लगेगा। आप मिस्ट कोट को 24 घंटे तक या रात भर न छुएं ताकि उसे सूखने के लिए पर्याप्त समय मिल जाये। कमरे की खिडकियों को खुला रहने दें ताकि उसे सूखने में मदद मिले।
    • मिस्ट कोट को जल्दी सुखाने के लिए आप कमरे में छोटे घूमने वाले पंखे चला सकते हैं। पक्का करें कि पंखों की हवा कमरे में केवल एक ही जगह पर न जाये ताकि सब जगहों का पेंट बराबर की गति से सूखे।
    • अगर आप खिडकियों को खुला रखने की सोच रहे हैं तो पहले मौसम की रिपोर्ट को चेक करें और पक्का करें कि कुछ समय बाद मौसम नम या गीला नहीं होने वाला है।
  2. मिस्ट कोट को छूकर देखें और पता करें कि वह पूरी तरीके से सूखा है या नहीं। उसके बाद ही अन्य पेंट अप्लाई करें। पेंट करी हुई कोई भी जगह गीली नहीं होने चाहिए। पेंट को छूने में सूखा लगना चाहिए। [10]
  3. मिस्ट कोट के सूखने के बाद आप अपने पसंद के टॉप कोट के दो लेयर्स अप्लाई कर सकते हैं। टॉप कोट के रंग को एक नये पेंट पैन में उंडेलें। एक साफ रोलर की मदद से ऊपर की ओर जाने वाले स्ट्रोक्स यूज़ करके टॉप कोट को मिस्ट कोट के ऊपर अप्लाई करें। जिन जगहों तक पहुंचना मुश्किल हो उन्हें पेंट करने के लिए एक छोटा पेंट ब्रश यूज़ करें, जैसे कि कोनों और बेसबोर्ड्स के ऊपर पेंट करने के लिए। [11]
    • टॉप कोट के पहले लेयर को रात भर सूखने दें। फिर दूसरा लेयर अप्लाई करें।
    • आप दीवार को कितने गहरे रंग का बनाना चाहते हैं उसके अनुसार आप टॉप कोट का एक तीसरा लेयर भी अप्लाई कर सकते हैं। तीसरे लेयर को अप्लाई करने से पहले दूसरे लेयर को ज़रूर से रात भर सूखने दें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • इमल्शन पेंट (Emulsion paint)
  • पानी
  • बाल्टी
  • पेंट शीट या कैनवस
  • पेंट रोलर जिसकी लम्बाई को बढ़ाने की सुविधा हो
  • पेंट ब्रश
  • पंखा

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,०५३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?