PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

नकली आइलैशेज लगाना, अपनी नॉर्मल स्टाइल में थोड़ा सा बदलाव लाने का और अपनी आँखों की तरफ ज्यादा अटेन्शन खींचकर लाने का एक मजेदार, आसान तरीका होता है। हालांकि इसे करना सीखने में आपको कई बार कोशिश करके देखना पड़ेगी, लेकिन नकली आइलैशेज लगाना बहुत आसान है और एक बार आपको इन्हें लगाने का सही तरीका समझ आ जाए, फिर इसे करने में केवल कुछ ही मिनट का समय लगता है।

  1. लैशेज को ग्लू से चिपकाने के पहले, आपको ये सुनिश्चित करना होगा कि उनका साइज आपकी आँखों के साइज से बहुत ज्यादा बड़ा नहीं है। लैश स्ट्रिप को अपनी आइलिड (पलक) के सामने रखें और जरूरत के अनुसार साइड्स को ट्रिम कर दें। [१]
    • अगर लैशेज आपकी पर्सनल चॉइस के अनुसार, बहुत लंबी हैं, तो फिर एक नेचुरल लुक पाने के लिए दोनों लैशेज को ट्रिम कर लें। लैशेज को अपनी आँखों के बाहरी कोने की तरफ लंबा होना चाहिए।
  2. Watermark wikiHow to नकली आइलैशेज लगाएँ (Apply False Eyelashes)
    आइलैश स्ट्रिप के बाहरी किनार पर एक एप्लीकेटर या छोटे ब्रश से लैश ग्लू लगाएँ: उसे अपनी लैशेज पर लगाने के पहले, ग्लू को थोड़ा देर सूखने के लिए छोड़ दें। [२]
    • वैकल्पिक रूप से, आप आपके नॉन-डोमिनेंट (गैर-प्रमुख) हाथ से लैश ग्लू को दबाकर उसकी एक पतली लाइन भी बना सकती हैं। फिर, आइलैश स्ट्रिप की बाहरी किनार को उसके ऊपर से चला सकती हैं।
  3. Watermark wikiHow to नकली आइलैशेज लगाएँ (Apply False Eyelashes)
    स्ट्रिप को अपनी आइलिड पर, अपनी नेचुरल लैशेज के ज्यादा से ज्यादा करीब रखते हुए, रखें: स्ट्रिप को सामने से नहीं, ऊपर से नीचे लेकर आएँ। ऐसा आपकी लैश लाइन के ज्यादा से ज्यादा करीब पहुँचने की पुष्टि करने के लिए किया जाता है। [३]
  4. स्ट्रिप जब अपनी जगह पर पहुँच जाए, फिर आपको उसे दबाने या फिर पकड़कर रखने की जरूरत नहीं होगी। [४]
  5. Watermark wikiHow to नकली आइलैशेज लगाएँ (Apply False Eyelashes)
    ये आपकी नेचुरल लैश को नकली लैश के साथ ब्लेन्ड करने में मदद करेगा, जिससे एक और भी नेचुरल लुक मिलेगा। आप एक ब्लैक, ब्राउन या डार्क ग्रे मस्कारा इस्तेमाल कर सकती हैं। [५]
  6. Watermark wikiHow to नकली आइलैशेज लगाएँ (Apply False Eyelashes)
    अपने लुक को ज्यादा नेचुरल बनाने के लिए, नकली लैश और अपनी असली लैश के बीच में मौजूद किसी भी गैप को भरना न भूलें। ब्लैक, ब्राउन या डार्क ग्रे लाइनर का इस्तेमाल करें। [६]
  7. Watermark wikiHow to नकली आइलैशेज लगाएँ (Apply False Eyelashes)
    नकली लैशेज को निकालने के लिए मेकअप रिमूवर इस्तेमाल करें: आइ मेकअप रिमूवर में एक क्यू टिप (q tip) भिगोएँ और आराम से उससे अपनी लैश लाइन के ऊपर रगड़ें। रिमूवर को एक मिनट के लिए लगा रहने दें और फिर आराम से स्ट्रिप को खींच लें।

सलाह

  • स्थिर हाथ से आइलाइनर ड्रॉ करें। एक टेढ़ी-मेढ़ी लाइन अनप्रोफेशनल दिखती है और कहीं से भी आकर्षक नहीं नजर आती है।
  • अगर आपकी उँगलियाँ स्थिर नहीं रह सकती हैं, तो फिर लैश को उसकी जगह पर बनाए रखने में मदद पाने के लिए एक टूथपिक का इस्तेमाल करें।
  • इसके अलावा, लैशेज को लगाने के पहले, उनके ऊपर कुछ 15 सेकंड के लिए ग्लू लगाए रखना और उसके ऊपर हवा मारना भी मददगार होता है।
  • अपनी आइलैशेज को ग्लू करने के पहले, अपने आँखों के मेकअप के पूरे किए जाने की पुष्टि कर लें। आपकी आइलैशेज कितनी लंबी या मोटी है, उसके अनुसार उनके ऊपर आइशैडो लगाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।
  • ग्लू के सूखने के बाद थोड़ा सा मस्कारा लगाएँ।
  • आँखों की तकलीफ होने से बचने के लिए, सोने के पहले नकली आइलैशेज को निकाल दें।
  • अपनी नकली आइलैशेज को निकालने के बाद, मस्कारा और आइलाइनर को निकालने के लिए एक मेकअप रिमूवर वाइप का इस्तेमाल करें।
  • नकली लैशेज को अच्छी रौशनी वाली जगह में बैठकर ही लगाएँ।
  • आप नकली आइलैशेज को दोबारा भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • और ज्यादा नेचुरल लुक पाने के लिए, किसी भी तरह के गैप्स को भरने के लिए आइलाइनर लगाएँ।

चेतावनी

  • नकली आइलैशेज लगाने या आँखों का मेकअप करने के पहले, अपने हाथों को जरूर धोएँ।
  • अपनी नकली आइलैशेज को या आँखों के मेकअप को किसी के भी साथ में शेयर न करें, क्योंकि ऐसा करने से जर्म्स एक आँख से दूसरी आँख तक फैल जाते हैं।
  • अगर गलती से आपकी आँखों में ग्लू या मेकअप चला जाता है, तो उसे फौरन गुनगुने पानी से धो लें। अगर आप ग्लू नहीं निकाल पा रही हैं, तो फौरन मेडिकल केयर की तलाश करें।
  • अगर आप आपकी लैशेज नकली आइलैशेज का लुक देने के लिए, उन्हें कर्ल करने के लिए मस्कारा वाण्ड का इस्तेमाल करती हैं, तो बहुत सावधानी बरतें और उसे गलती से अपनी आँख के अंदर न डाल दें।
  • जब आप आपके लैश सेपरेटर का इस्तेमाल करें, तब सावधानी रखें, नहीं तो आप आपकी लैशेज को ज़ोर से खींच लेंगी।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • नकली आइलैशेज (False eyelashes)
  • नकली आइलैश ग्लू
  • आईना
  • मस्कारा
  • आइलैश सेपरेटर
  • मेकअप रिमूवर वाइप्स

संबंधित लेखों

परफेक्ट ब्राइडल मेकअप करें (Do Wedding Makeup, Bridal Makeup Tips in Hindi)
मेकअप सेटिंग स्प्रे यूज करें (Use Makeup Setting Spray)
रूखी त्वचा पर मेकअप करें (Apply Makeup to Dry Skin)
कंसीलर (concealer) लगाएँ
अपने आँखों का आकार निर्धारित करें (Determine Eye Shape)
हर दिन के लिए सिम्पल मेकअप करना सीखें (Apply Simple Everyday Makeup, Daily Makeup Tips)
सांवली त्वचा पर मेकअप करें (Dark Skin Par Makeup Kaise Karen, Makeup Guide)
फाउंडेशन लगाएँ (Apply Foundation)
फ़ाउंडेशन प्राइमर लगाएँ (Apply Foundation Primer)
हुडेड आइलिड्स या झुकी हुई पलकों पर आइलाइनर लगाएँ (Jhuki Hui Palkon Par Eyeliner Kaise Lagaen, Hooded Eyes Makeup)
मेकअप यूज करने से पहले अपने चेहरे को इसके लिए तैयार करें
अपने लिए बेस्ट फाउंडेशन कलर शेड की तलाश करें
बड़ी नाक को छोटा दिखाएँ (Hide a Big Nose)
चेहरे पर व्हाइट मेकअप करें (White Makeup, Face Paint, Clown Makeup, Kaise Karen)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७,२४८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?