आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

नकली नाखून या फेक नेल्स, बस एक चुटकी में, हर रोज एक ग्लैमरस लुक पाने में आपकी मदद कर सकते हैं। आप चाहें तो एक नेचुरल लुक के लिए उन्हें ऐसा ही छोड़ सकती हैं या फिर खुद को एक अटेन्शन खींचने वाला मैनीक्योर दे सकती हैं - जो भी आपको सही लगे! फिर चाहे आप उन्हें प्रॉम नाइट के लिए लगाना चाह रही हैं या फिर एक डेट नाइट के लिए या फिर आप केवल एक खूबसूरत लुक के लिए तैयार हैं, आर्टिफ़िशियल नेल्स लगाना सीखने के लिए नीचे दिए हुए पहले स्टेप से पढ़ना शुरू करें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

अपने नेल्स को तैयार करना (Getting Your Nails Ready)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. फेक नेल्स लगाने के लिए, आपको आपके पुराने पॉलिश को उतारना होगा, फिर भले आपने क्लियर पॉलिश ही क्यों न लगाया हो। नाखूनों पर पुराना पॉलिश होना, नकली नाखूनों को उन पर चिपके रहना मुश्किल बना देगा। अगर आप इस जरूरी स्टेप को पूरा नहीं करेंगी, तो आपके नाखून बस एक या दो ही दिन के अंदर निकल आएंगे। [१]
    • अगर आपने पहले से ही नकली नाखून नहीं लगाई हैं, चाहे वो एक्रिलिक हों या जेल्स, तो पहले उन्हें निकाल लें। इस काम को करने के लिए आप एसीटोन (acetone) या किसी दूसरी मेथड का इस्तेमाल करेंगे।
    • एसीटोन या किसी दूसरे पॉलिश रिमूवर का इस्तेमाल करने के बाद अपने हाथों को धो लें। नेल पॉलिश में यूज होने वाले केमिकल्स आपके नाखूनों को रूखा कर सकते हैं।
  2. Watermark wikiHow to नकली नाखून (Fake Nails) लगाएँ
    नकली नाखून लगाने के पहले, एक क्विक मैनीक्योर करना, आपके नाखूनों को हैल्दी बनाए रखेगा और सुनिश्चित करेगा कि आपके नकली नाखून ज्यादा से ज्यादा देर तक अपनी जगह पर लगे रहें। उन्हें पहले करीब 5 मिनट के लिए, जब तक कि वो अच्छे और सॉफ्ट नहीं हो जाते, गरम पानी में भिगोकर शुरुआत करें। अपने नाखूनों और हाथों को एक कपड़े से सुखा लें। [२]
    • आप चाहें तो पानी में थोड़ा बॉडी वॉश या हैंड सोप भी मिला सकते हैं, लेकिन अपने हाथों को ऐसे किसी सलूशन में मत भिगोएँ, जिसमें ऑइल मौजूद हो। भले ही ऑइल में सोखना, आपके हाथों को नमी देने का एक अच्छा तरीका होता है, नकली नाखून लगाने के पहले अपने नाखूनों के ऊपर ऑइल की जरा सी भी मात्रा का होना, उनमें नकली नाखूनों का चिपक पाना मुश्किल बना देगा।
  3. Watermark wikiHow to नकली नाखून (Fake Nails) लगाएँ
    अपने नाखूनों को ट्रिम और फ़ाइल करें : एक नेल क्लिपर या नेल सीजर या कैंची से अपने नाखूनों को ट्रिम कर लें, ताकि वो सभी एक-समान रहें। उन्हें छोटा काटें, लेकिन अगर आप अपने नकली नाखूनों को एक पकड़ बनाने के लिए, असली नाखून पर किनार छोड़ना चाहती हैं, तो बहुत ज्यादा छोटा न काटें। अपने नाखूनों को एक अच्छी स्मूद किनार देने के लिए, एक नेल फ़ाइल का इस्तेमाल करें। [३]
  4. Watermark wikiHow to नकली नाखून (Fake Nails) लगाएँ
    जब आपके नेल बेड्स सोखने की वजह से सॉफ्ट हों, तब एक ऑरेंज स्टिक या क्यूटिकल पुशर का इस्तेमाल करके अपने क्यूटिकल्स को पीछे धकेल दें। इस तरह से आप आप सुनिश्चित कर लेंगी कि आप आपके नकली नाखूनों को, अपनी त्वचा पर नहीं, बल्कि आपके नाखूनों पर ही लगा रही हैं। [४]
    • अपने क्यूटिकल्स को ट्रिम न करें, बस उन्हें पीछे धकेलें:आपके क्यूटिकल्स आपके नेल बेड्स को इन्फेक्शन होने से बचाते हैं और उन्हें ट्रिम करना उनमें गंदगी या जर्म्स के जमा होने की संभावना को बढ़ा देता है।
  5. Watermark wikiHow to नकली नाखून (Fake Nails) लगाएँ
    अपने नाखूनों को अच्छे से बफ़ करने के लिए एक नेल बफर (nail buffer) का इस्तेमाल करें। ये एक हल्की सी रफ सर्फ़ेस बना देगा, जो नकली नाखूनों का चिपक पाना आसान बना देगा। अपना काम पूरा होने के बाद, डस्ट को साफ कर दें। [५]
विधि 2
विधि 2 का 3:

नाखून लगाना (Applying the Nails)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पैकेज खोल लें और सारे नाखूनों को उसी क्रम में बाहर बिछा लें, जैसे आप उन्हें अपने नाखूनों के ऊपर लगाने वाली हैं। सबसे बड़ा नकली नाखून आपके अंगूठे के ऊपर जाएगा और सबसे छोटा आपकी छोटी उंगली पर जाएगा। सुनिश्चित कर लें कि ये नाखून आपके असली नाखून के ऊपर अच्छी तरह से फिट आ रहे हैं और अगर जरूरत पड़े, तो निचली किनार के शेप को फ़ाइल कर लें। [६]
    • सबसे आसानी से लगने वाले नकली नाखूनों के लिए नेल ग्लू के एक सिम्पल एप्लिकेशन की जरूरत होती है। आपकी किट में हर एक उंगली के लिए एक नाखून और अधेसिव की एक छोटी बॉटल आई होगी।
    • अगर आपके पास में एक्रिलिक्स लगाने की एक किट है, तो ये प्रोसेस और भी मुश्किल होगी। इन्सट्रक्शन पाने के लिए एक्रिलिक नाखूल लगाएँ देखें।
    • अगर आपके पास में जेल नेल लगाने की किट है, तो उसे लगाने के इन्सट्रक्शन पा लें।
    • अगर आप ग्लू के बिना फेक नेल्स लगाना चाहती हैं, तो ग्लू के बिना नकली नाखून लगाना देखें।
  2. Watermark wikiHow to नकली नाखून (Fake Nails) लगाएँ
    अपने असली नाखूनों के ऊपर ग्लू की छोटी सी बूंद ले लें और नकली नाखून के उस हिस्से के ऊपर ग्लू की एक बूंद लें, जो आपसे जुडने (वो हिस्सा नहीं, जो चिपकने वाला है) वाला है। नकली नाखून को बहुत सावधानी से सीधे अपने असली नाखून के ऊपर रख दें, ताकि नीचे की कर्व जैसे लाइन आपके क्यूटिकल्स के साथ परफेक्टली फिट आए। उसे जमने के लिए, थोड़ा दबाएँ और 10 सेकंड के लिए दबाए रखें। [७]
    • सुनिश्चित करें कि ये नाखून आपके असली नाखून के साथ,बिना किसी गैप के मजबूती से चिपके हैं।
    • बहुत ज्यादा ग्लू न इस्तेमाल करें। आप उसे साइड्स से निकलते नहीं पाना चाहेंगे। बस कुछ ही बूंदें काफी रहेंगी। अगर ग्लू बाहर निकल रही है, तो एक कॉटन स्वेब से उसे आराम से साफ कर दें।
    • नाखून को तिरछे भाग में न डालें। ग्लू बहुत तेजी से सूख जाती है।
    • नाखूनों को पहले अपने डोमिनेंट (प्रमुख) हाथ पर लगाना शुरू करें।
  3. Watermark wikiHow to नकली नाखून (Fake Nails) लगाएँ
    एक-एक करके, ग्लू की बूंद का इस्तेमाल करके, हर एक नाखून पर ग्लू लगा लें। नाखूनों के, असली नाखून के ऊपर मजबूती के साथ जमे होने की पुष्टि करने के लिए, हर एक नाखून को 10 सेकंड के लिए दबाना न भूलें।
  4. Watermark wikiHow to नकली नाखून (Fake Nails) लगाएँ
    आप उन्हें क्लासिक स्क्वेर या ओवल शेप में या फिर आपके चाहे हुए किसी भी शेप में फ़ाइल करने के लिए रेगुलर नेल फ़ाइल का इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर आप पैकेज से निकले नाखूनों के शेप के साथ खुश हैं, तो फिर आपको उन्हें फ़ाइल करने की कोई जरूरत नहीं है!
विधि 3
विधि 3 का 3:

नाखूनों को सजाना (Decorating the Nails)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to नकली नाखून (Fake Nails) लगाएँ
    अपने नाखूनों को पेंट करें: कुछ नकली नाखून उनके ऊपर डिजाइन के साथ आया करते हैं, लेकिन अगर आपके पर डिजाइन नहीं है, तो आप उनमें कुछ नई चमक डाल सकती हैं। अगर आप एक क्लासिक लुक चाहती हैं, तो फिर खूबसूरत पेंट के कुछ कोट्स से ज्यादा और कुछ नहीं, जो आपके काम आए। कुछ बेसिक स्टाइल के अलावा, इन डिजाइन्स के बारे में भी सोचें:
  2. आप किसी भी कलर के ग्लिटर पॉलिश की एक कोट लगा सकती हैं, लेकिन अगर आप चाहती हैं कि आपके नाखून सच में सबसे हटके नजर आएँ, तो फिर चिपकाने के लिए राइन्स्टोन (स्फटिक) का एक पैकेज ले आएँ। आप हर एक नाखून के ऊपर कई सारे कोट्स लगाकर एक खूबसूरत लुक तैयार कर सकती हैं या फिर आपकी पेंट की हुई डिजाइन के साथ में मेल खाता हुआ कुछ बना लें।
  3. फ्रेंच मैनीक्योर करें: ये एक नेचुरल और खूबसूरत स्टाइल है, जो नकली नाखूनों के ऊपर काफी अच्छी लगती है। अगर आप आपके फेक नेल्स से एक रियलिस्टिक टच चाहती हैं, तो एक फ्रेंच मैनीक्योर इसमें आपकी मदद कर सकता है। आप एक फ्रेंच मैनीक्योर किट खरीद सकती हैं या फिर इस काम के लिए अपने खुद के पिंक, क्लियर और व्हाइट नेल पॉलिश का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  4. ये हर तरह के कलर में आते हैं और आपके नाखूनों के नेल पॉलिश ब्रश से होने वाली ऊपर बिना किसी गड़बड़ के आपकी पसंद की डिजाइन बनाना आसान बना देते हैं। एक पोल्का-डॉटेड लुक या फिर पांडा या स्ट्रॉबेरी जैसा, कुछ इससे भी ज्यादा मुश्किल ट्राय करके देखें।

सलाह

  • ध्यान रखें कि आपके नकली नाखून इतने काफी चौड़े हैं, कि आपके असली नाखून नजर नहीं आ रहे हैं।
  • आपके नाखूनों के साफ और पेंट फ्री होने का ख्याल रखें।
  • इन्हें लगाते समय अपने उँगलियों के नाखूनों के ऊपर ऑइल नहीं लगाने की पुष्टि करें, नहीं तो आपके नकली नाखून काफी आसानी से निकल जाएंगे।
  • नकली नाखूनों को बहुत सावधानी के साथ हैंडल करें। जैसे आप आपके असली नाखूनों को अपने दांतों से कुतरा करती हैं, वैसे अपने नकली नाखूनों को न कुतरें, वो बर्बाद हो जाएंगे और आप ये नहीं चाहती हैं, कि वो बर्बाद हों।
  • त्वचा पर ग्लू मत लगाएँ। इसलिए इस्तेमाल के अनुसार भरपूर मात्रा ही लगाएँ।
  • आपके ऊपर सूट होने वाले सही फेक नेल लेकर आएँ!
  • अपने नाखूनों उखाड़ें नहीं। उन्हें करीब 2 मिनट के लिए गरम पानी के नीचे रखें।
  • अपने नाखूनों को तैयार करने के पहले, एक नेल बफर की मदद से उन्हें बफ कर लें।
  • अच्छे रिजल्ट्स के लिए, नकली नाखून लगाने के पहले अपने नाखूनों को एक नेल बफर से बफ कर लें।

चेतावनी

  • ग्लू बहुत तेजी से सूखती है, इसलिए आपको इसके लिए तैयार रहना चाहिए।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • नकली नाखूनों का एक सेट
  • नेल ग्लू
  • नेल फ़ाइल
  • ऑरेंज स्टिक
  • नेल क्लिपर्स
  • नेल बफर
  • नेल पॉलिश

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १३,७६४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?