PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

मुस्लिम मज़हब के लोगों के लिए क़िबला जानना या नमाज़ पढ़ते समय दिशा का चयन करना बहुत ज़रूरी होता है। यह दिशा सऊदी अरब के शहर मक्का में काबा की ओर होती है। अनजानी जगह पर क़िबले की सही दिशा का चयन करने के कई तरीक़े हैं, जिनको इस्तेमाल करके क़िबले की दिशा का पता किया जा सकता है।

  1. 1
    पता करें कि‌ आप दुनिया में मक्का की तुलना में कहां हैं: आमतौर पर यह धारणा बनी हुई है कि मुस्लिम पश्चिम की ओर मुंह करके नमाज पढ़ते हैं, जबकि यह बात तब ही सही ठहरती है जब आप मक्का के पूर्वी तरफ हों। अगर आप यूएस में‌‌ हैं, तो आपको दक्षिण पूर्व से थोड़ा पूर्व की ओर होना होगा। अगर आप जापान में हैं, तो आपको दक्षिण-पश्चिम से थोड़ा पश्चिमी तरफ होना होगा और अगर आप साउथ अफ्रीका में हैं, तो आपको उत्तर पूर्व से थोड़ा उत्तरी तरफ होकर नमाज पढ़नी होगी। [१]
विधि 1
विधि 1 का 5:

सूरज की मदद से दिशा जानें

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. हजारों सालों से नाविक दिशा जानने के लिए सूरज की मदद लेते आ रहे हैं। सूरज के निकलने और डूबने की दिशा जानकर आप मक्का की दिशा का अंदाजा लगा सकते हैं। [२]
विधि 2
विधि 2 का 5:

सन-डायल (sundial) की मदद से दिशा जानें

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

सन-डायल (sundial) बनाएं: समतल जमीन ढूंढें और दोपहर होने से पहले 3 फीट लंबी लकड़ी या कोई और चीज़ सीधी जमीन में गड़ाएं। [३]

  1. अब जमीन पर पड़ रही इसकी छाया के छोर पर निशान लगाएं।
  2. छाया की लंबाई को नापें और इसकी लंबाई को अर्धव्यास मानते हुए एक गोला बनाएं।
  3. उसके बाद जैसे-जैसे दिन बढ़ेगा, वैसे-वैसे छाया बड़ी होती जाएगी और फिर गोले से जा मिलेगी। अब फिर से इस जगह पर एक निशान लगाया जाए और इन दोनों निशानों के बीच में एक लकीर खींची जाए।
    • यह लकीर पूरब से पश्चिम की ओर जाएगी। लकीर पर मौजूद पहला निशान पश्चिमी दिशा जबकि दूसरा निशान पूर्वी दिशा को दर्शाएगा।
  4. अब इस लकीर को 90 डिग्री के कोण पर काटती हुई दूसरी लकीर खींचें, यह लकीर आपको उत्तर दक्षिण दिशा का पता देगी।
विधि 3
विधि 3 का 5:

घड़ी की मदद से दिशा का पता करें

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कोई भी एनालॉग (analog) घड़ी जिसमें घंटे और मिनट के कांटे मौजूद हों, आपको दिशा बताने में मददगार साबित हो सकती है।
    • अगर आप उत्तरी गोलार्ध में हैं, तो घड़ी को हाथ में समतल रखते हुए घंटे वाले कांटे को सूरज की ओर करें।
    • घंटे वाले कांटे और 12 के बिल्कुल बीच में मौजूद जगह दक्षिण दिशा को दर्शाएगी।
    • अगर आप दक्षिणी गोलार्ध में हैं, तो घड़ी में मौजूद 12 की संख्या को सूरज की ओर करें।
    • 12 और घंटे वाले कांटे के बीच में मौजूद जगह उत्तरी दिशा को दर्शाएगी।
विधि 4
विधि 4 का 5:

कंपास की मदद से दिशा का पता करें

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कंपास की मदद से दिशा का पता लगाएं: इस कारगर तरीके से आपको क़िबले की दिशा तो मालूम नहीं हो सकेगी, लेकिन अगर आपको मालूम है कि आप मक्का की तुलना में किस जगह पर मौजूद हैं, तो यह तरीका लकड़ी वाले उपाय के मुकाबले में आपके लिए बहुत ज्यादा कारगर है। कंपास की मदद से किस तरह क़िबले की दिशा का पता किया जाए, यह आप इस रिफरेंस लिंक से जान सकते हैं: [४]
    • एक क़िबला कंपास खरीदें।
    • अब अपनी जगह से मक्का की दिशा का पता करें।
      1. कंपास को हाथ पर समतल रखें और डायल के थमने तक इंतजार करें। कंपास में क़िबले की दिशा पता होने पर क़िबले की तरफ मुंह करें।
विधि 5
विधि 5 का 5:

एडवांस टेक्नोलॉजी की मदद से दिशा का पता करें

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
    • आईफोन और आईपैड पर दर्जनभर से ज्यादा फ्री एप्स मौजूद हैं, जैसे Athan Pro और Qibla जो आपके डिवाइस में मौजूद जीपीएस और कंपास की मदद से क़िबले की दिशा का पता बताते हैं, चाहे आप दुनिया में कहीं पर भी हों।
    • इंटरनेट पर ऐसी वेबसाइट मौजूद हैं, जो आपकी लोकेशन और क़िबले के बीच में सबसे कम दूरी को ज्ञात करके क़िबले की दिशा का पता बता सकती हैं।

सलाह

  • काबे के ज्योग्राफिकल कोऑर्डिनेट्स (geographical coordinates) यह 21°25′21.15″N 39°49′34.1″E हैं।
  • अगर आप किसी नई जगह पर जा रहे हैं, तो सबसे पहले उस जगह की लोकेशन के बारे में पता कर लें और फिर ऊपर बताए हुए किसी तरीके को इस्तेमाल करके मक्का की दिशा का पता करें।
  • अगर आपके पास कंप्यूटर है, तो कई ऐसे फ्री इस्लामिक सॉफ्टवेयर मौजूद हैं जिनकी मदद से आप रात और दिन में अपनी जगह से क़िबले की दिशा का पता कर सकते हैं।
  • एसी जानमाज़ भी बाजार में उपलब्ध हैं, जिनमें क़िबले की दिशा पता करने के लिए कंपास मौजूद होता है।
  • आप QiblaFinder की मदद से भी दुनियाभर की अलग-अलग जगहों से क़िबले की दिशा का पता कर सकते हैं।
  • आप किसी स्थानीय मस्जिद में जाकर नमाज़ पढ़ सकते हैं, जहां पर क़िबले की दिशा स्पष्टता से बताई गई होती है।
  • एक मुस्लिम के लिए जितना मुमकिन हो सके उतनी सटीकता से क़िबले की दिशा का पता करना जरूरी होता है। इसलिए अगर ऊपर बताए हुए जटिल और पेचीदा तरीकों से दिशा का पता ना लगा सकें, तो अपनी कार, मोबाइल में मौजूद कंपास से क़िबले की दिशा का पता कर सकता हैं और अगर कंपास मौजूद नहीं है, तो ऊपर बताए हुए दूसरे तरीकों से क़िबले की दिशा का अनुमान लगाया जा सकता है।

चेतावनी

  • साल के अलग-अलग दिनों में सूरज अलग-अलग जगह से निकलता और डूबता है और इसका निकलना और डूबना ग्लोब पर आपकी लोकेशन पर भी निर्भर करता है। आप भूमध्य रेखा के जितना करीब होंगे, सूरज की मदद से दिशा का पता लगाना उतना ही मुश्किल होगा।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३०,४४१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?