आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ऐसा शायद ही कोई होगा, जिसे खूबसूरत नीली आँखों से प्यार न हो। लेकिन, अगर आपका जन्म नीली आँखों के साथ न हुआ हो, तो ऐसा कोई तरीका नहीं, जिससे आप आपकी आँखों का रंग बदल सकें। हालांकि, आप नीली आँखों का भ्रम जरूर पैदा कर सकते हैं। हमने यहाँ नीली आँखें पाने के बारे में कुछ सवालों के जवाब दिए हैं, ताकि आप अलग अलग रंगों के साथ में एक्सपेरिमेंट करने के साथ अपनी आँखों को सुरक्षित और हेल्दी रख पाएँ।

विधि 1
विधि 1 का 7:

क्या आंखों का रंग प्राकृतिक रूप से बदलना संभव है?

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपके बालों और त्वचा के रंग की तरह, आपकी आइरिस (iris) का रंग आनुवंशिक होता है, जिसका मतलब है कि जब तक आप अपने आनुवंशिक कोड (genetic code) या कोशिका संरचना (cell structure) को नहीं तोड़ते, आप बिना सर्जरी के अपनी आंखों का रंग स्थायी रूप से नहीं बदल पाएंगे। आंखों का रंग आइरिस में मौजूद मेलेनिन (melanin) की मात्रा से निर्धारित होता है: बहुत कम मेलेनिन के कारण आपकी आंखें नीली हो जाती हैं, जबकि बड़ी मात्रा में मेलेनिन के कारण आपकी आंखें भूरी हो जाती हैं। [१]
    • कई बच्चों का जन्म नीली आंखों के साथ होता है, क्योंकि उनके शरीर ने अभी तक ज्यादा मेलेनिन का नहीं बनाया होता है।
विधि 2
विधि 2 का 7:

नीली आँखें पाने का सबसे आसान तरीका क्या है?

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कॉन्टैक्ट लेंस आपको बिना किसी फिजिकल बदलाव के नीली आंखों वाला व्यक्ति बना सकते हैं। अगर आप यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि आपके कॉन्टैक्ट लेंस सेफ हैं, तो किसी आँखों के डॉक्टर के पास जाएँ और उनसे प्रिस्क्रिप्शन के लिए पूछें। यदि आप चश्मे (glasses) पहनते हैं, तो आप हर दिन पहनने के लिए प्रिस्क्रिप्शन कलर्ड कॉन्टैक्ट लेंस पा सकते हैं। [२]
    • घरेलू सामान और कॉस्ट्यूम स्टोर पर मिलने वाले कलर्ड कॉन्टैक्ट लेंस सेफ नहीं होते हैं और ये आपकी आँखों को नुकसान तक पहुंचा सकते हैं। आपको हमेशा किसी आइ केयर प्रोफेशनल से ही कॉन्टैक्ट लेंस खरीदने चाहिए।
विधि 3
विधि 3 का 7:

क्या मेकअप से अपनी आंखों को हल्का दिखाया जा सकता है?

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. हां, आप आंखों को हल्का दिखाने के लिए ब्राउन या ब्लू कलर का इस्तेमाल कर सकते हैं: आईशैडो और लाइनर चुनते समय, ब्लैक के बजाय लाइट ब्राउन और लाइट ब्लू के जैसे सॉफ्ट शेड्स चुनें। ये आपकी आंखों में नीले रंग के अंडरटोन को बाहर लाने में मदद करेगा और आपके रंग को न केवल हल्का दिखाएगा, बल्कि और ब्राइट भी कर देगा। [३]
    • आप ब्लैक मस्कारा की जगह ब्राउन मस्कारा का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
विधि 4
विधि 4 का 7:

क्या आपका मूड आँखों का रंग बदल सकता है?

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जब आप कोई स्ट्रॉंग इमोशन महसूस करते हैं, जैसे, क्रोध, उदासी या उत्तेजना, तब प्युपिल्स या आँखों पुतलियाँ फैल सकती हैं या सिकुड़ सकती हैं। आपकी आंखों के रंग के दिखने के तरीके पर इस बदलाव का थोड़ा असर हो सकता है, लेकिन ये केवल एक या दो शेड हल्का या गहरा हो सकता है। [४]
विधि 5
विधि 5 का 7:

क्या शहद से आँखों को नीला किया जा सकता है?

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कुछ लोग दावा करते हैं कि शहद को गर्म पानी में मिलाकर उसे आइ ड्रॉप के रूप में इस्तेमाल करके आप अपनी आँखों को नीला कर सकते हैं। हालाँकि, इसका समर्थन करने के लिए कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है और ऐसा करके आप असल में आपकी आँखों को बहुत इरिटेट कर सकते हैं। [५]
    • आपकी आइरिस आपकी आइबॉल के सेंटर पर होती हैं, न कि सतह पर। आईड्रॉप्स का उपयोग करने से आंखों का रंग बदलने में मदद नहीं मिलेगी, क्योंकि आप असल में अपनी आईरिस को नहीं छू सकते हैं।
    • ठीक ऐसा ही वही नींबू के रस के आइड्रॉप के लिए भी होता है। आप केवल अपनी आंखों को उल्टा और इरिटेट कर देंगे।
विधि 6
विधि 6 का 7:

क्या सर्जरी से नीली आँखें पाना संभव है?

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. हां, लेकिन आंखों के रंग की सर्जरी में कई जोखिम होते हैं: आंखों का रंग बदलने के लिए दो सर्जिकल विकल्प हैं: लेजर सर्जरी और एक आईरिस इम्प्लांट। दोनों से सूजन, मोतियाबिंद (cataracts), आंखों के भीतर दबाव बढ़ने और अंधेपन का खतरा होता है। असल में, कुछ जगहों पर लेजर सर्जरी को भी मंजूरी नहीं दी जाती है यदि आप सर्जरी कराने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो कोई भी फैसला करने से पहले किसी आइ केयर प्रोफेशनल से बात करें। [६]
    • ज़्यादातर आँखों की देखभाल करने वाले प्रोफेशनल्स आपको अपनी आंखों का रंग बदलने के लिए सर्जरी कराने की सलाह नहीं देंगे। यह बहुत खतरनाक है और जोखिम लेने के लायक नहीं है।
विधि 7
विधि 7 का 7:

अगर मेरी आँखों का रंग बदल जाता है, तो इसका मतलब क्या है?

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आंखों के रंग में बदलाव हेटरोक्रोमिक इरिडोसाइक्लाइटिस (heterochromic iridocyclitis, आंख की सूजन), पिग्मेंट का घटना (pigment loss), यूवाइटिस (uveitis, आंख के बीच की सूजन) या ट्रॉमा का संकेत दे सकता है। इनमें से कोई भी चीज अंधापन और स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं का कारण बन सकती है और इसलिए, अगर आपको कुछ भी अजीब लगे, तो आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए। [७]

चेतावनी

  • बिना डॉक्टर की सलाह के आपको कभी भी अपनी आंखों या शरीर में कोई भी फिजिकल बदलाव नहीं करना चाहिए।

संबंधित लेखों

डिजिटल वॉच सेट करें
क्लींजिंग मिल्क यूज करें (Use Cleansing Milk)
मॉइस्चराइज़र लगाएँ (Apply Moisturizer)
घर पर ही सैलिसिलिक एसिड सीरम बनाएँ (Make a Salicylic Acid BHA Serum, Face Serum Banaen)
जानें कि त्वचा को टैन करने के लिए कितनी धूप की जरूरत होती है (How Much Sunlight Do You Need to Tan)
घर पर ही नेचुरल फेस क्लींजर बनाएँ (Chehre Ke Lie Cleansers Banaen, Homemade Natural Face Cleansers)
जांघों के बीच अंतर प्राप्त करें
बिना मेजरिंग टेप के अपनी कमर का नाप लें
एक सप्ताह में 5kg वजन घटायें (बिना दवाई के)
जांघों की चर्बी कम करें (Lose Thigh Fat)
अपने चेहरे की त्वचा को टाइट करें (Tighten Face Skin)
मूँछें बढ़ाएँ (Grow a Mustache)
व्हाइटनिंग क्रीम बनाएँ (Make Whitening Cream)
चश्मे को फिसलने से रोकें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ६३,२०२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?