आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकीहाउ आर्टिकल आपको सिखाता है कि फेसबुक पर आपकी फ्रेंड लिस्ट में नहीं होने वाले लोगों को ग्रुप में कैसे इन्वाइट करना है। आपको उनका ईमेल एड्रेस जानना होगा या उन्हें ग्रुप पेज से एक्सेस की रिक्वेस्ट करनी होगी।

विधि 1
विधि 1 का 3:

आईफोन

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर पूछे, तो अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालें और Log in को टैप करें।
  2. को टैप करें: यह स्क्रीन के बॉटम पर मेनू बार में है।
  3. को टैप करें।
  4. जिस ग्रुप में आप लोगों को इन्वाइट करना चाहते हैं उसे टैप करें।
    • अगर आप एक नया ग्रुप बना रहे हैं, तो Create Group को टैप करें।
  5. को टैप करें।
  6. जिस पर पर्सन को आप इन्वाइट करना चाहते हैं उसका ईमेल डालें: आप एक बार में कई ईमेल एड कर सकते हैं।
  7. को टैप करें: उस पर्सन को ग्रुप जॉइन करने के लिए इस ईमेल पर एक इन्विटेशन भेजा जाएगा। वे ग्रुप को जॉइन करने के लिए उस लिंक को क्लिक कर सकते हैं और उनके फेसबुक एकाउंट से लॉग इन कर सकते हैं।
    • अगर एक नए ग्रुप को बना रहे हैं, तो यह बटन Next लेबल होगा।
विधि 2
विधि 2 का 3:

एंड्रॉयड

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर पूछे, तो अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालें और Log in को टैप करें।
  2. को टैप करें: यह स्क्रीन के टॉप पर मेनू बार में है।
  3. को टैप करें।
  4. जिस ग्रुप में आप लोगों को इन्वाइट करना चाहते हैं उसे टैप करें।
    • अगर आप एक नया ग्रुप बना रहे हैं, तो Create Group को टैप करें।
  5. को टैप करें।
  6. जिस पर पर्सन को आप इन्वाइट करना चाहते हैं उसका ईमेल डालें: आप एक बार में कई ईमेल एड कर सकते हैं।
  7. को टैप करें: उस पर्सन को ग्रुप जॉइन करने के लिए इस ईमेल पर एक इन्विटेशन भेजा जाएगा। वे ग्रुप को जॉइन करने के लिए उस लिंक को क्लिक कर सकते हैं और उनके फेसबुक एकाउंट से लॉग इन कर सकते हैं।
    • अगर एक नए ग्रुप को बना रहे हैं, तो यह बटन Next लेबल होगा।
विधि 3
विधि 3 का 3:

डेस्कटॉप

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने वेब ब्राउजर में Facebook पर जाएँ: अगर पूछे, तो अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालें और Log in को क्लिक करें।
  2. को क्लिक करें: यह लेफ्ट साइडबार में है।
  3. जिस ग्रुप में आप लोगों को इन्वाइट करना चाहते हैं उसे टैप करें।
    • अगर आप एक नया ग्रुप बना रहे हैं, तो ऊपरी दाईं तरफ Create Group को क्लिक करें।
  4. को क्लिक करें: यह ऊपरी-दाईं तरफ Members में है।
  5. जिस पर पर्सन को आप इन्वाइट करना चाहते हैं उसका ईमेल डालें।
    • आप एक कॉमा से अलग करके फील्ड में कई ईमेल डाल सकते हैं।
    • अगर आप एक नए ग्रुप बना रहे हैं, तो यह फील्ड Members लेबल होगी।
  6. को क्लिक करें: उस पर्सन के ईमेल पर ग्रुप जॉइन करने ले लिए एक इन्विटेशन भेजा जाएगा। वे ग्रुप को जॉइन करने के लिए उस लिंक को क्लिक कर सकते हैं और उनके फेसबुक एकाउंट से लॉग इन कर सकते हैं।
    • अगर आप एक नया ग्रुप बना रहे हैं, तो यह बटन Create लेबल होगा।
    • इसके अलावा, आप ग्रुप के URL को कॉपी/पेस्ट कर सकते हैं और उसे फेसबुक मैसेज या टेक्स्ट (अगर आपके पास उनका फोन नंबर है) से उन्हें भेज सकते हैं। उस पेज से वे Join Group को क्लिक कर सकते हैं। अगर ग्रुप प्राइवेट है, तो आपको रिक्वेस्ट को अप्रूव करना होगा। अगर यह ग्रुप गुप्त है, तो यह मेथड काम नहीं करेगा।

सलाह

  • आप नॉन-फ्रेंड्स को सर्च और रेगुलर फेसबुक फ्रेंड्स की तरह फेसबुक मैसेंजर ग्रुप चैट में इन्वाइट कर सकते हैं।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,५२५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?