आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

किसी लड़के की मीठी-प्यारी बातें, लविंग-केयरिंग बिहेवियर, आँखों में आपके लिए प्यार और चेहरे पर स्माइल, ये सभी बातें आपके लिए उसके मन में कुछ होने का इशारा करती हैं। लेकिन ये भी हो सकता है कि वो सिर्फ एक अच्छे फ्रेंड की तरह ऐसा कर रहा हो। अगर आपके दिल में उसके लिए फीलिंग्स हैं और आप जानना चाहती हैं कि क्या वो भी आपको लाइक करता है, तो इस गाइड में दी गई हिंट्स की लिस्ट आपके काम आएंगी। कुछ लड़के अपने दिल की बात कहने में डरते हैं, लेकिन उनके बिहेवियर और उनके एक्शन जरूर उनके दिल का हाल बयां कर देते हैं। जी हाँ, अगर कोई लड़का सीक्रेटली आपको पसंद करता है, तो वो कई इशारों से आप तक ये बात पहुंचाने की कोशिश करेगा। बस उसकी बॉडी लेंग्वेज, आप से बात करने के तरीके पर और आपके आसपास होने पर उन्हें बिहेवियर पर जरा ध्यान दें। और श्योर होने के बाद आप खुद ही रिलेशनशिप को बढ़ाने के लिए अगला कदम बढ़ा सकती हैं या फिर उसे अपने प्यार का इजहार करने का मौका दे सकती हैं। तो फिर देर किस बात की; उसके दिल की बात जानने के लिए फॉलो करें इस गाइड को!

बातें, जिन्हें जानने की आपको आवश्यकता होगी

  • उसकी बॉडी लैंग्वेज में इशारों की तलाश करें, जैसे कि आइ कांटैक्ट या आपसे बात करते समय आपकी ओर झुकना। वो आपको और अधिक छूने की कोशिश भी कर सकता है।
  • उसके बिहेवियर पर ध्यान दें, जैसे कि टेक्स्ट के लिए रिप्लाई देने में वो कितना टाइम लेता है और दूसरे लड़कों के बारे में बात करने पर वो कितना जैलस (jealous) होता है।
  • बातचीत के दौरान उसके आपको पसंद करने के हिंट्स पर ध्यान दें। हो सकता है कि शायद वो आपको बेहतर तरीके से जानने के लिए आपसे ढेर सारे सवाल पूछेगा और आपको खूब सारे कॉम्प्लिमेंट देगा।
विधि 1
विधि 1 का 17:

वो आप से आइ कांटैक्ट करता है (He makes eye contact with you, Crush Hint)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बहुत देर तक आँखों में देखते रहना, आपको पसंद करने का एक संकेत है: अगली बार जब आप एक साथ हों, तो उसके साथ आँख से संपर्क बनाने की कोशिश करें और देखें कि क्या वो भी आपकी आँखों में देखेगा या फिर नजरें फेर लेगा। नॉर्मली जब लोग एक साथ बात करते हैं, तो लोग एक बार में सिर्फ 4 से 5 सेकंड तक ही किसी के साथ आइ कांटैक्ट बनाते हैं। इसलिए अगर आप उसे इससे ज्यादा देर तक आपकी आँखों में देखते पाती हैं, तो समझ जाएँ कि वो आपको पसंद कर सकता है! [१]
    • साथ ही, कुछ लोग आइ कांटैक्ट बनाने में अनकम्फ़र्टेबल होते हैं। अगर आपको मालूम है कि वो शर्मीला टाइप का है, तो निराश न हों; और भी दूसरे हिंट के साथ आप उसके आप पर फिदा होने की बात का पता लगा सकती हैं।
    • अगर आप नर्वस हैं, तो उससे एक सवाल पूछें, ताकि आपके पास उससे नजरें मिलाने का मौका हो। आप ऐसा कह सकती हैं, "लास्ट क्लास वाला असाइनमेंट कितना हुआ?" या "क्या तुम्हें पता है, कैंटीन का आज का मेनू क्या है?"
विधि 2
विधि 2 का 17:

आपको देखकर वो स्माइल करता है (He smiles when he sees you)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. लोग जब किसी ऐसे व्यक्ति को देखते हैं, जो उन्हें अच्छा लगता है, तो उनका स्माइल करना स्वाभाविक होता है: इसलिए अगर कोई लड़का आपको पसंद करता है, तो वो आपको देखकर बहुत खुश होगा। जब आप कमरे में आएँ, तब उसके चेहरे को देखकर चेक करें कि क्या वो स्माइल कर रहा है। एक बड़ी, खुशी वाली स्माइल और आपके साथ पूरी बातचीत के दौरान उसके चेहरे पर स्माइल का बना रहना, इशारा करता है कि वो आपको पसंद करता है। [२]
    • इस बात पर भी ध्यान दें कि वह दूसरों के साथ कैसे मुस्कुराता है। क्या वो हर किसी के साथ ऐसी मुस्कान रखता है या वह आपको देखकर स्पेशली खुश दिखता है?
विधि 3
विधि 3 का 17:

जब आप न देखें, तब उसका आपको देखना (He checks you out when you're not looking)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जिन लड़कों को किसी पर क्रश होता है, वो अपने मन में बसे व्यक्ति को बहुत बार देखा करते हैं: हो सकता है कि उसे इस बात का एहसास तक न हो कि वो कितना क्लियरली आपको बार-बार देख रहा है! अचानक उसकी तरफ देखकर उसे आपकी ओर देखते हुए पकड़ने की कोशिश करें। अगर आप उसे अपनी ओर देखते हुए पाते हैं और आपके देखते ही वो ब्लश करके या स्माइल करके दूसरी ओर देखने लगे, तो इसका मतलब आपके लिए उसके मन में कुछ तो है। [३]
    • जब भी आप उसके आस-पास हों, तब बस एक या दो बार उसे देखने की कोशिश करें। यदि आप उसे अक्सर देखते हैं, तो वह सोच सकता है कि आप उसे घूर रही हैं।
    • या फिर आप अपने किसी खास, भरोसेमंद फ्रेंड से उसे चेक करने और आपकी ओर देखते हुए पकड़ने का कह सकते हैं। वो उसे देख सकते हैं और उसके बारे में आपको बता सकते हैं।
विधि 4
विधि 4 का 17:

बात करते समय वो आपकी तरफ झुकता है (He leans in when you talk)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक लड़का जो आप में रूचि रखता है वह आपके करीब आना चाहेगा: जो लड़का आपको पसंद करता होगा, वो आपकी बातों में भी दिलचस्पी दिखाएगा। इसलिए जब भी वो आपसे बात करेगा तो वो आपकी ओर झुकेगा। क्या वो आपकी ओर झुकता है, ये पता लगाने के लिए उसकी बॉडी लैंग्वेज देखें। फिर, उससे थोड़ा दूर हटकर देखें कि क्या वह फिर से आपके करीब आने की कोशिश करेगा। अगर वो ऐसा करता है, तो यह एक निश्चित संकेत है कि वो आप में रूचि रखता है। [४]
विधि 5
विधि 5 का 17:

वो आपकी हरकतों की नकल करता है (He mirrors your movements)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. लड़के अक्सर अनजाने में उनकी नकल करते हैं जिन्हें वो पसंद करते हैं: मिररिंग, यानि जब कोई बिल्कुल आपको कॉपी करे, ठीक आप ही की तरह टोन में बात करे और उसके शरीर से भी आपके हाव-भाव की नकल करे। क्या वो आपके पोश्चर की नकल कर रहा है? आपके कुछ करने के बाद, क्या कुछ पल के बाद वो भी वैसा ही कुछ करते दिखता है? अगर हाँ, तो इसका मतलब आप उसे अच्छी लगती हैं! [५]
    • खिड़की से बाहर देखने या कमरे में किसी चीज को देखने के लिए अपना सिर हिलाकर देखें। क्या वो भी ऐसा करता है? जिस लड़के को आप पर क्रश होगा, वो भी आपकी डाइरैक्शन में देखेगा, क्योंकि वो आपकी हरकतों पर बहुत ध्यान देता है।
विधि 6
विधि 6 का 17:

वो आपको स्पर्श करता है (He brushes up against you)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जब वो आपके करीब आने की कोशिश करे, तब देखें कि क्या वह आपको छूने के बहाने ढूंढता है: शारीरिक स्पर्श अपना प्यार दिखाने के लिए बेहद अहम होता है और जिस लड़के को आप पर क्रश होगा, वो ऐसा करने का कोई न कोई बहाना ढूंढेगा! ध्यान दें कि क्या वह आपकी बांह को छूता है, आपसे टकराता है, या आपके बहुत करीब आ जाता है। गले लगाना भी एक निश्चित संकेत है कि वह आप में दिलचस्पी रखता है। [६]
    • उसी तरह, यदि आप उसकी पर्सनल स्पेस में जाएंगी, तो वह आपसे दूर नहीं जाएगा। वो छोटे स्पर्श को प्रोत्साहित करेगा और यदि वो आपको पसंद करता होगा, तो वो ऐसा जरूर करेगा!
    • यदि कोई लड़का आपको इस तरह से छूता है जो आपको पसंद नहीं है, तो ध्यान रखें कि आप उसे रुकने के लिए कह सकती हैं क्योंकि इससे आपको अनकम्फ़र्टेबल महसूस होता है। यदि वो ऐसा करना जारी रखता है, तो किसी ऐसे व्यक्ति की मदद लें जिस पर आपको भरोसा हो।
विधि 7
विधि 7 का 17:

वो नर्वस लगता या अजीब व्यवहार करता है (He seems nervous or awkward)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. वो आप पर अच्छा इंप्रेसन डालने की कोशिश कर रहा है, लेकिन इसे लेकर नर्वस हो जाता है: क्रश से बात करने की हिम्मत जुटाना सच में बहुत मुश्किल काम है! नॉर्मली बहुत क्लियर बात करने वाला लड़का भी बोले गए शब्दों पर लड़खड़ा सकता है या अपने वाक्यों में गलतियाँ कर सकता है! यदि आपके आसपास होने पर उसे अपनी बात कहने में मुश्किल होती है, लेकिन ऐसा लगता है दूसरों के सामने वो नॉर्मल बिहेव करता है, तो शायद उसके मन में आपके लिए कुछ है। [७]
    • उदाहरण के लिए, हो सकता है कि वो अचानक आपको छोटे या हाँ/न में जवाब देना शुरू कर दे, जबकि नॉर्मली वो बहुत अच्छे से बात करता है। इसी तरह से, हो सकता है कि वो बोलते समय हकलाना शुरू कर दे या वो जो कहना चाहता था, उसे भूल जाए।
    • नर्वस होने के दूसरे सिग्नल भी देखें। आप से बात करते समय वो अपनी उँगलियाँ चटकाना, अपना सिर खुजलाना या फिर बेचैन होना, ये सभी नर्वस होने के संकेत हैं।
विधि 8
विधि 8 का 17:

वो हर दिन आप से बात करता है (He talks to you every day)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कोई लड़का, जो आपको पसंद करता है, वो आप से बात करने का इंतज़ार नहीं करेगा: इसलिए, मौका मिलते ही वो आपसे कांटैक्ट करने और आपसे बात करने में संकोच नहीं करेगा। सोचकर देखें कि वो कितनी बार आपके पास आकर आप से कांटैक्ट करने की कोशिश करता है, प्लान बनाता है या क्विक टेक्स्ट भेजता है। अगर वो ऐसा करता है, (ज्यादा नहीं तो) फिर भले आप ही के बराबर ही सही, तो इसका मतलब वो आपको पसंद करता है। [८]
    • जैसे, वो क्लास में आपके बाजू में बैठ सकता है और आप से "आप कैसी हैं?" या "लास्ट टेस्ट कैसा था" पूछ सकता है।
    • या फिर, हो सकता है कि वो सेटरडे नाइट को अचानक टेक्स्ट करे और बोले, "क्या कर रही हो?" या फिर "क्या कल तुम बिजी हो? मैं सोच रहा था अगर हम कुछ कर सकें!"
विधि 9
विधि 9 का 17:

वो शारीरिक रूप से आपके करीब रहना चाहता है (He wants to be physically close to you)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर उसे आप पर क्रश है, तो वो आपके करीब रहने की हर संभव कोशिश करेगा: जब आप एक साथ समय बिताते हैं, तो वो तब तक रुके रहने की कोशिश करता है जब तक आप नहीं चले जाते। वो हमेशा आपके करीब रहेगा, चाहे केवल आप दोनों ही टाइम स्पेंड कर रहे हों या फिर ग्रुप के साथ हों। हो सकता है कि वो उन जगहों पर अचानक पहुँच जाए, जहां उसे मालूम है कि आप जा सकती हैं या जाने वाली हैं।
    • उदाहरण के लिए, वो आपके फेवरिट कॉफी शॉप या आर्केड में मिल सकता है, क्योंकि उसे मालूम है कि आप यहाँ आना पसंद करते हैं।
    • अगर आप दोनों पार्टी में हैं, तो वो तब तक वहाँ पर रुकेगा, जब तक कि आप चली नहीं जाती—फिर चाहे उसके बाकी के फ्रेंड्स उससे पहले भी क्यों न निकल जाएँ। हो सकता है कि वो आपको घर तक छोड़ने के लिए भी पूछे।
    • इसके अलावा, वो आपके फ्रेंड्स को भी जानने की कोशिश करेगा। क्योंकि वो आपको पसंद करता है, इसलिए वो आपके फ्रेंड्स की भी पसंद बनना चाहेगा
विधि 10
विधि 10 का 17:

वो आप से कई सारे ओपन-एंडेड क्वेश्चन करता है (He asks you lots of open-ended questions)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर उसे आप पर क्रश है, तो वह आपके जीवन के बारे में जानना चाहेगा: ओपन-एंडेड क्वेश्चन वो सवाल हैं जिनका जवाब सरल "हां" या "नहीं" में नहीं दिया जा सकता है, जिससे आपको उसकी तरफ से ज्यादा डिटेल में जवाब मिलने की संभावना बढ़ जाती है। ध्यान दें अगर वो आप से बहुत सारे पर्सनल क्वेश्चन करता है, जिनमें आपकी पसंद, नापसंद और बैकग्राउंड रिलेटेड क्वेश्चन भी शामिल हैं। इसका मतलब कि आपके बारे में हर एक छोटी से छोटी डिटेल पूछकर, वो आपको बेहतर तरीके से जानने की कोशिश कर रहे है। [९]
    • उदाहरण के लिए, वो आपसे ऐसे सवाल पूछ सकता है जैसे, "आप आमतौर पर अपने फ्री टाइम में क्या करते हैं", "आपकी फेवरिट बैंड कौन सी हैं", "क्या आपके पास कोई पालतू जानवर है", या "आपके कितने भाई-बहन हैं?
    • आप भी सवाल पूछें! यदि वो आप में रुचि दिखा रहा है, तो एक दूसरे से सवाल पूछना एक दूसरे के बारे में अधिक जानने और अपने बंधन को मजबूत करने का एक शानदार तरीका है।
विधि 11
विधि 11 का 17:

वो आपके साथ अपने दूसरे क्रश के बारे में बात नहीं करता है (He doesn't talk about other crushes with you)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि वो आपको पसंद करता है, तो शायद वो इस कॉम्प्टिशन को कम करने की कोशिश करेगा: इस बारे में ध्यान दें कि उसने कितनी बार अपने करीबी दोस्तों और परिवार के अलावा दूसरे लोगों के बारे में आपको बताया है। यानि आपके मन में किसी भी तरह का डाउट न हो, इसलिए आपके सामने वो दूसरी लड़कियों के बारे में बात नहीं करेगा। वो आपको बताना चाहता है कि उसके मन में आपके अलावा और किसी का ख्याल नहीं है और वो सिर्फ आप में रुचि रखता है! [१०]
    • असल में, हो सकता है कि वो उसके सिंगल होने के बारे में भी हिंट दे सकता है। उसके रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में इस तरह के कमेन्ट, "मैं अभी भी एक सही पर्सन की तलाश में हूँ," या "मैं अभी भी सिंगल हूँ" उसके रिलेशनशिप में जाने के लिए तैयार होने के बारे में संकेत देता है।
विधि 12
विधि 12 का 17:

वो आपकी तारीफ करता है (He compliments you)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर वो आपको पसंद करता होगा, तो वो आपकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाएगा: देखें कि वो कितनी बार आपकी तारीफ करता है और वो किस तरह के कॉम्प्लिमेंट देता है। फिर, उसके द्वारा दूसरों को दिए जाने वाले कॉम्प्लिमेंट पर ध्यान दें। अगर वो दूसरों के मुक़ाबले आपको बहुत ज्यादा कॉम्प्लिमेंट देता है और आपके बारे में हर वो छोटी चीज की तारीफ करता है, जिस पर लोगों का ध्यान भी नहीं जाता, तो इसका मतलब वो आपको पसंद करता है। [११]
    • उदाहरण के लिए, अगर आप अपनी हेयरस्टाइल चेंज करती हैं, तो वो लड़का सबसे पहले इसे नोटिस करेगा और बोलेगा "आज तुम अमेजिंग लग रही हो!" आप भी उसकी तारीफ में कुछ कहें।
    • वो आपको आपके लुक्स के बारे में इस तरह से कॉम्प्लिमेंट दे सकता है, "ये ग्लासेस कूल लग रहे हैं!" या "मुझे वो बैंड टी-शर्ट अच्छी लगी। तुमने कहाँ से ली?"
    • वो आपके नॉलेज और टैलेंट के जैसी गहरी चीजों पर भी कॉम्प्लिमेंट कर सकता है। वो ऐसा कह सकता है, "तुम बहुत स्मार्ट हो! मैं किसी को भी नहीं जानता जो तुम्हारे जितना तेज़ पढ़ता है," या फिर "तुम पक्का बैंड में सबसे अच्छा ड्रम प्ले करते हो।"
विधि 13
विधि 13 का 17:

वो आपका सपोर्ट करता है (He's supportive of you)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जब कोई लड़का आपको पसंद करता है, तब वो हमेशा साबित करने की कोशिश करेगा कि आप उस पर भरोसा कर सकते हैं: किसी को सीधे कह देना कि आप उसे पसंद करते हैं, अजीब लग सकता है, इसलिए इसकी बजाय कोई लड़का प्रोत्साहन देकर, आपके पैशन में इन्टरेस्ट दिखाकर, आपके लिए सपोर्ट दिखाकर और जरूरत पड़ने पर आपकी मदद के साथ आप में अपना इन्टरेस्ट दिखा सकता है। वो ये बताने की कोशिश कर रहा है कि क्योंकि वो आपको पसंद करता है, इसलिए चाहे कुछ भी हो, आप हमेशा उसका साथ देंगे। [१२]
    • उदाहरण के लिए, वो आपके होमवर्क में आपकी हेल्प कर सकता है, आपका सामान उठाने में मदद करेगा या फिर आपकी गाड़ी ठीक करने में आपकी मदद करेगा।
    • इसी तरह से, जब आप किसी चीज को लेकर श्योर न हों, तब वो आपको सलाह दे सकता है या फिर आपके मुश्किल दौर से गुजरने पर वो आपको रोने के लिए अपना कंधा दे सकता है।
विधि 14
विधि 14 का 17:

वो बहुत ध्यान से आपकी बात सुनता है (He's an attentive listener)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. क्योंकि वो आपको बहुत अट्रेक्टिव मानता है, इसलिए वो आप पर पूरा ध्यान देगा: जो लड़का आपको पसंद करता होगा, वो आप से बात करते समय अपने फोन पर नहीं देखेगा या न ही किसी और चीज से डिसट्रेक्ट होगा; बल्कि वो आपकी कही हर एक बात को सुनना चाहेगा। उसके सक्रिय रूप से आपकी बातों को सुनने के इस संकेत पर ध्यान दें। अगर वो कभी भी बीच में नहीं रोकता है और साथ ही "अच्छा" और "हाँ" जैसे आगे बढ़ने के लिए कहने वाले शब्ध कहता हो, तो इसका मतलब कि वो आप पर पूरा ध्यान दे रहा है। [१३]
    • इसके साथ ही आप नोटिस करेंगी कि उसे आपके जवाब भी याद रहते हैं। आपको ध्यान से सुनने की बात को साबित करने के लिए, शायद वो आपके लिए अचानक आपका फ़ेवरिट स्नेक आइटम ले आए या फिर पिछली बातचीत में आपके द्वारा बताई हुई आपकी पसंद की एक बुक ले आए।
    • क्या उसे आपकी बताई कोई बात, आपके बताने के बहुत समय बाद तक याद रहती है? अगर वो ऐसा करता है, तो ये इस बात का एक बड़ा संकेत है कि वो आपको पसंद करता है।
विधि 15
विधि 15 का 17:

वो आपकी राय मांगता है (He asks for your opinion)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप से राय मांगने का मतलब कि वो आपका सम्मान करता है और आपको इंप्रेस करना चाहता है: वो आपको चाहता है या नहीं, इसका पता लगाने के लिए ध्यान दें कि वो कितनी बार आप से राय या सलाह लेता है। वो आप से कुछ भी पूछ सकता है, जैसे कि उसे अपने बालों को कैसे स्टाइल करना चाहिए या फिर एक खास मौके पर उसे कौन सी शर्ट पहनकर जाना चाहिए। इसके अलावा, वो आप से होमवर्क करने या फिर फ्रेंड्स के साथ कौन सी मूवी देखें, पर भी सलाह मांग सकता है।
    • यदि कोई लड़का आपको पसंद करता है, तो वो आपको ये भी दिखाएगा कि उसने आपकी सलाह को माना। उदाहरण के लिए, वो अगले दिन आपके द्वारा बताई गई शर्ट पहन कर आ सकता है या आपके द्वारा बताई एक बुक के बारे में बात कर सकता है।
विधि 16
विधि 16 का 17:

दूसरे लड़कों को लेकर वो जैलस नजर आता है (He seems jealous of other guys)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर उसे लगता है कि कोई और है जिसे आप पसंद कर सकते हैं, तो वो ईर्ष्या करेगा: अपने किसी दूसरे मेल (male) फ्रेंड के बारे में बात करें, फिर देखें वो किस तरह से रिएक्ट करता है। क्या वो आप से उस लड़के के बारे में ढेर सारे सवाल करता है? अगर वो आपको पसंद करता होगा, तो उम्मीद तो यही है कि किसी और के बारे में बात करने पर वो जैलस नजर आएगा—और उस रहस्यमयी लड़के के बारे में और उससे आपकी दोस्ती के बारे में जानने के लिए कई सवाल करेगा। [१४]
    • वो आप से ऐसे सवाल कर सकता है, "रितेश कौन है?" "तुम रितेश को कब से जानती हो?" "रितेश क्या करता है?" या फिर "क्या तुम रितेश से अक्सर मिलती हो?"
    • अगर आप उस लड़के को डेट करना चाहती हैं, तो जैलसी को संभालें और उसे बताएं कि आपका फ्रेंड सिर्फ आपका फ्रेंड ही है, कोई ऐसा नहीं, जिसे आप डेट करना चाहें। नहीं तो, उसे लगेगा कि आप किसी और को डेट कर रही हैं।
विधि 17
विधि 17 का 17:

वो आपके टेक्स्ट का तुरंत रिप्लाई करता है (He texts you back fast)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जल्दी-जल्दी मैसेज करना, आपको दिखाने का उसका तरीका है कि वह आपसे बात करना पसंद करता है: अगर उसे आप पर क्रश है, तो वो आपके मैसेज का तुरंत या जितना जल्दी हो सके, उतना जल्दी जवाब देगा। देखें क्या वो लड़का हमेशा तुरंत आपको रिप्लाई करता है और कुछ देर तक जवाब देने पर इसके पीछे की कोई वजह बताता है। अगर वो आपको पसंद करता है, तो ये भी आप पर क्रश होने का एक संकेत हो सकता है। [१५]
    • उदाहरण के लिए, वो आपके मैसेज का तुरंत (या कुछ मिनट के अंदर) जवाब देगा। अगर वो रिप्लाई देने में 10 मिनट से ज्यादा ले लेता है, तो वो रिप्लाई में "सॉरी रिप्लाई देने में लेट हो गया। मैं अभी ऑफिस में हूँ।"
    • याद रखें कि काम और पढ़ाई के घंटों के दौरान रिप्लाई के देर से आने में कोई समस्या नहीं है।
    • वो बस यूं ही आपके बारे में जानने के लिए भी केजुअली टेक्स्ट कर सकता है और पूछ सकता है कि आप कैसे हैं; ये आपके साथ करीबी संपर्क बनाए रखने का उसका तरीका है।

संबंधित लेखों

एक महिला को सेक्स के लिए मनाएं
फ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनें
फ़ोन सेक्स करें
अपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करें
फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)
अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)
अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)
लड़की प्यार में हो तो करती है ये इमोजी यूज़
किसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थे
अपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखें
पता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता है
किसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करें
किसी लड़की को इम्प्रेस करें
अपने पार्टनर का मूड बनाएँ (Kaise Partner ka Mood Banaye)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,३३९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?