आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

आप किसी के एक फ्रेंड से ज्यादा बनकर रहना चाहते हैं, लेकिन ये पता लगाना बहुत मुश्किल है कि वो लड़की क्या सोचती है। क्या वो आपको पसंद करती है? क्या वो आपको केवल एक फ्रेंड की तरह देखती है? क्या उसे आपकी मौजूदगी का भी अहसास है? आपको इस बात का स्ट्रेस करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इस गाइड में आपको उसकी कही हुई बातों और उसके व्यवहार को समझने में मदद मिलेगी। इस गाइड में उसके मन में आपके बारे में मौजूद उसकी सच्ची भावनाओं के बारे में पता लगाने के सभी संकेतों और सीक्रेट को तैयार किया गया है। आपको उसे डेट पर चलने का पूछना चाहिए या नहीं, ये जानने के लिए आगे पढ़ते जाएँ!

ये गाइड Dating Transformation के संस्थापक, हमारे प्रोफेशनल डेटिंग कोच Connell Barrett के इंटरव्यू पर आधारित है। प्यार-करना-सीखें-(Kaise-Pyar-Kare)

विधि 1
विधि 1 का 13:

वो आइ कांटैक्ट बनाती है, अपने बालों से खेलती है या नर्वस बिहेव करती है (She makes eye contact, plays with her hair, or acts nervous)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उसकी बॉडी लेंग्वेज काफी समय तक उसके इस राज को नहीं छिपा पाएगी: एक लड़की, जो आपको पसंद करती है, वो उसके फ्रेंड्स के मुक़ाबले, आपके सामने थोड़ा अलग बर्ताव करेगी। वो या तो आप पर बहुत ज्यादा ध्यान देगी या फिर थोड़ा नर्वस और बेचैन होगी। यहां कुछ संकेत दिए गए हैं जिनसे पता चलता है कि वह शायद आपको पसंद करती है: [1] [2]
    • वो आपके साथ आइ कांटैक्ट बनाकर रखती है या फिर तुरंत कहीं और देखने लगती है।
    • वो आपको देखकर कुछ ज्यादा ही स्माइल करती है।
    • आपसे बात करते समय वो अपने बालों से खेलती है।
    • आपको देखते हुए वो अपने होंठों पर जीभ फेरती है।
    • जब भी आप आसपास होते हैं, तब वो नर्वस होकर बेचैन हो जाती है।
    • आपके आसपास वो ब्लश करती है।
    • वो उसके लुक्स को लेकर कुछ ज्यादा ही चिंता दिखाती है।
    • वो आपकी ओर झुकती है।
    • वो उसके चेहरे को आपकी ओर रखती है।
विधि 2
विधि 2 का 13:

आपको मैसेज करते समय वो काफी सारी इमोजी यूज करती है (She uses a lot of emojis when she texts you)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. लड़कियों को इमोजी अच्छी लगती हैं और अगर वो आपको पसंद करती हैं तो वो इनका ज्यादा इस्तेमाल करती हैं: अपने मैसेज में हुए कन्वर्जेशन को फिर से पढ़ें और देखें कि क्या आपको उनमें उसके द्वारा भेजी गई बहुत सारी इमोजी मिलती हैं। अगर ऐसा है, तो ये उसके आपको पसंद करने का एक अच्छा संकेत हो सकता है। हालांकि, इसका मतलब यह भी हो सकता है कि उसे इमोजी पसंद हैं, इसलिए अगर आप उससे डेट पर चलने का पूछने में नर्वस फील कर रहे हैं, तो पहले कुछ अन्य संकेतों की तलाश करें। [3]
    • कुछ दूसरों की तुलना में अधिक चुलबुले होते हैं! अगर वह आपको दिल, हार्ट-आइज या पलक झपकते स्माइली भेजती है, तो संभावना है कि वह आपको पसंद करती है।
विधि 3
विधि 3 का 13:

वो आपके सभी जोक्स पर हँसती है (She laughs at all of your jokes)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उसे एक सिली जोक सुनाएं और देखें कि क्या वह हंसती है: अगली बार जब आप मिलें तो उसे सुनाने के लिए कुछ फिल्मी जोक्स तैयार करके रखें। या फिर आप एक मैसेज में एक चुटकुला भेजें और देखें कि क्या वो एक इमोजी, GIF या फिर “So funny!” के जैसे कमेंट्स के साथ रिप्लाई करती है। यहाँ पर आजमाने योग्य कुछ जोक्स दिए हैं: [4]
    • “कराटे करते पिग को तुम क्या कहोगी?” “A pork chop.”
    • “जब आप पेड़ को काटने का पूछते हैं, तब वो क्या कहता है?” “I’m stumped.”
    • “फार्मर ने रोड क्रॉस क्यों की?” “He saw the chicken do it.”
    • “जेम्स बॉन्ड ने बेड में हवा क्यों नहीं छोड़ी?” “He’d blow his cover!”
विधि 4
विधि 4 का 13:

वो आपको बताती है कि वह सिंगल है (She tells you she's single)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इस मामले में, वह यह दिखाना चाहती है कि उसका कोई प्रेमी नहीं है ताकि आप उसे डेट पर जाने के लिए कह सकें! जब वो बात करे, तब ध्यान से सुनें ताकि आप उसके द्वारा अपने रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में बताई जाने वाली सभी बातें सुन सकें। यहाँ पर कुछ बातें दी गई हैं, जो वो कह सकती है: [5]
    • “मैं सिंगल हूँ।”
    • “मेरे सारे फ्रेंड्स डेट कर रहे हैं, लेकिन मैं अकेली हूँ।”
    • “मुझे चिंता है कि क्या कभी मुझे कोई मिलेगा।”
    • “मैंने काफी समय से किसी को डेट नहीं किया है।”
    • “मुझे अभी तक डांस के लिए कोई पार्टनर नहीं मिला।”
विधि 5
विधि 5 का 13:

वो आपकी कॉपी करती है (She mirrors your actions)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कोई लड़की जब आपको पसंद करती होगी, तब वो अक्सर आपके एक्स्प्रेसन और भाव की कॉपी किया करेगी: कोई छोटा सा भाव करें और देखें क्या वो आपको कॉपी करती है। अगर वो करती है, तो इसका मतलब कि वो आपको पसंद करती है। यहाँ पर आजमाने के योग्य कुछ बातें दी गई हैं: [6]
    • अपने सिर को हिलाएँ
    • अपने पैरों को क्रॉस करें।
    • अपने हाथों को साथ में जकड़ें।
    • स्माइल करें।
    • अपनी आइब्रो उठाएँ।
विधि 6
विधि 6 का 13:

उसकी तारीफ करने पर वो एक्साइटेड हो जाती है (She gets excited when you compliment her)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ऐसा आप सीधे उसके सामने या फिर टेक्स्ट मैसेज पर कर सकते हैं। उसे बताएं कि आपको उसकी आज की स्टाइल पसंद आई या फिर आज उसने कुछ ऐसा किया, जिससे आप सच में इंप्रेस हुए। अगर वो आपकी तारीफ को सुनकर बहुत खुश लगती है या वो अगर वो भी आपकी तारीफ करती है, तो समझ जाएँ कि वो भी आपको पसंद करती है।
    • ऐसा कुछ बोलें, "ये ड्रेस तुम पर बहुत अच्छी लग रही है!" "लास्ट नाइट तुमने बहुत अच्छा गाया!" या "तुम मुझे अब तक के मिले सबसे फनी पर्सन हैं!"
विधि 7
विधि 7 का 13:

वो बातचीत को जारी रखना चाहती है (She wants to keep the conversation going)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप में उसके इन्टरेस्ट का पता लगाने के लिए उसके साथ पर्सनली या फिर मैसेज में बात शुरू करने की कोशिश करें: उससे उसी के बारे में, उसकी रुचियों या फिर मौजूदा इवैंट के बारे में पूछते हुए बातचीत शुरू करें। जो लड़की आपको पसंद करती होगी, उसे आप से बात करना और आपके प्लान के बारे में सवाल पूछना पसंद होगा। यहाँ पर पूछने योग्य कुछ सवाल दिए हैं: [7]
    • मुझे नेटफ्लिक्स पर कौन सी मूवी देखना चाहिए और क्यों?
    • इस शहर के बारे में तुम्हें सबसे ज्यादा क्या पसंद है?
    • क्या तुम्हारा कोई सीक्रेट टैलेंट है?
    • मैं पढ़ने के लिए एक बुक की तलाश में हूँ। तुम क्या रिकमेंड करोगी?
    • तुम्हें कौन सा सुपरहीरो सबसे ज्यादा पसंद है?
    • तुम्हारी ड्रीम जॉब क्या है?
    • तुम्हारा प्रोजेक्ट कैसा चल रहा है?
    • लास्ट नाइट देखी मूवी के बारे में तुम क्या सोचती हो?
विधि 8
विधि 8 का 13:

उसे आपको गले लगाना और टच करना पसंद है (She likes hugging and touching you)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यूं ही उसे टच करके देखें कि वो किस तरह रिएक्ट करती है: इसके लिए पहले आपको काफी काम करना पड़ सकता है, इसलिए कोशिश करें कि जिस लड़की को आप अच्छी तरह से नहीं जानते, उसे न छुएं। अगर यह सही लगता है, तो उसके हाथ को हल्के से छूने की कोशिश करें या उसकी ओर झुकें। यदि आप दोस्त या जान-पहचान वाले हैं, तो यह देखने के लिए उसे जल्दी से एक बार गले लगाएं कि क्या वो इसे पसंद करती है। अगर वो आपको गले लगाती है या आपको छूती है, तो यह इस बात का संकेत हो सकता है कि वह आपको पसंद करती है। [8]
    • कुछ बहुत ही आकस्मिक के साथ शुरू करें, जैसे कि उससे हल्का सा छूकर निकल जाना या उसके पास बैठकर ये देखना कि क्या वह आपके पास रुकी रहती है या फिर दूर चली जाती है।
    • आप गले लगाने के लिए भी कह सकते हैं। ऐसा बोलें, "आपको देखकर अच्छा लगा! क्या हमें गले लगाना चाहिए?"
    • अगर वह पीछे हट जाती है या तनावग्रस्त हो जाती है, तो हो सकता है कि वह आपको एक दोस्त के अलावा और कुछ न समझती हो। उसे थोड़ा स्पेस दें ताकि वह असहज महसूस न करे।
विधि 9
विधि 9 का 13:

वो आपके बारे में डिटेल्स याद रखती है (She remembers details about you)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर वह आपको पसंद करती है, तो वह याद रखेगी कि आप उसे क्या कहते हैं: याद रखें कि आप उसके साथ क्या बात करते हैं या क्या मैसेज करते हैं। फिर उन विषयों को सामने लाएं जिनके बारे में आप पहले ही बात कर चुके हैं। हो सकता है कि उसे याद हो कि आपने उससे क्या कहा था, यह एक संकेत होगा कि वह आपको पसंद करती है। [9]
    • उदाहरण के लिए, मान लें कि आपको वास्तव में सुपरहीरो फिल्में पसंद हैं और एक नई मार्वल फिल्म अभी-अभी रिलीज हुई है। आप ऐसा कह सकते हैं, "मैं मूवी देखने के लिए इस वीकेंड तक इंतज़ार नहीं कर सकता। क्या तुम गैस कर सकती हो, मैं क्या देखने वाला हूँ?"
    • वैकल्पिक रूप से, हो सकता है कि आपने उसे अपने कुत्ते के भागने की आदत के बारे में बताया होगा। फिर आप उसे दरवाजे के बाहर अपने पालतू जानवर की एक तस्वीर भेज सकते हैं, जिसके साथ ये सवाल रख सकते हैं "क्या तुम पता लगा सकती हो ये क्या करने की कोशिश कर रहा है?"
विधि 10
विधि 10 का 13:

वो आपके बारे में सब कुछ जानना चाहती है—और चाहती है कि आप भी उसके बारे में जानें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उसके सामने खुलकर बात करके देखें कि क्या वो भी आपके साथ ऐसा ही करती है: आपको उसे अपने सबसे गहरे, छिपे हुए सीक्रेट बताने की जरूरत नहीं है, लेकिन कुछ ऐसा बताएं जो आप किसी और को नहीं बताएँगे। उसे अपनी कुछ पर्सनल स्टोरी सुनाएँ और अपने लक्ष्य और रुचियों के बारे में बात करें। इसके साथ ही, उसे भी आपके साथ अपने विचार बांटने के लिए प्रेरित करें। [10]
    • एक उदाहरण के रूप में, आप उसे एस्ट्रोनॉट बनने के अपने बचपन के सपने के बारे में या फिर स्विमिंग करते समय आपके लगभग डूबते-डूबते बचने के बारे में बता सकते हैं।
    • उसे एक स्टोरी सुनाने के बाद, उसे अपने साथ खुलकर बात करने के लिए प्रेरित करने की कोशिश करें। आप ऐसा कुछ कह सकते हैं, "इसी वजह से मुझे स्पेस में इतनी दिलचस्पी है। तुम बड़े होकर क्या बनने का सोचती थीं?"
विधि 11
विधि 11 का 13:

वो उसके फ्रेंड्स से आपके बारे में पूछती है (She talks to her friends about you)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर वो आपको पसंद करती होगी, तो वो आपके बारे में बात करना बंद नहीं कर पाएगी: इसका मतलब कि उसके फ्रेंड्स को निश्चित रूप से आपका नाम मालूम होगा और संभावित रूप से आपके बारे में कुछ और भी सीक्रेट इन्फोर्मेशन भी उनके पास में होंगी। उसके फ्रेंड्स से बात करके देखें कि वो क्या कहना चाहते हैं। यहाँ पर उसके द्वारा लोगों से आपके बारे में बात किए जाने के संकेत दिए हैं: [11]
    • वो सभी आपका नाम जानते हैं, फिर चाहे आप पहली बार ही उनसे मिल रहे हैं।
    • उन्हें वो सभी बातें मालूम हैं, जो आपने कभी उन्हें नहीं बताई।
    • वो उसके बारे में आप से बात करते हैं।
    • वो आप से आपके मन में मौजूद उस लड़की के लिए फीलिंग्स के बारे में पूछते हैं।
विधि 12
विधि 12 का 13:

वो केवल फ्रेंड्स से ज्यादा बनकर रहने में रुचि रखती है (She seems interested in being more than just friends)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उसे बताएं कि आप एक फ्रेंड से ज्यादा बनकर रहना चाहते हैं और फिर उसके रिएक्शन को देखें: इस तरह से डाइरैक्ट बात कहना सच में बहुत मुश्किल काम है, लेकिन ये आपको "फ्रेंड ज़ोन" में जाने से बचने में मदद कर सकता है। या तो वो आप में रुचि न होने की वजह से पीछे हट जाएगी, या फिर वो आपको बता देगी कि वो भी आप में रुचि रखती है। केवल इतना ध्यान रखें कि आप ऐसा तभी करें, जब आप उसके साथ में "केवल फ्रेंड्स" बनकर न रहना चाहते हैं।
    • आप ऐसा कह सकते हैं, "तुम कितनी इन्टरेस्टिंग लड़की हो और तुम्हारे साथ टाइम स्पेंड करना मुझे अच्छा लगता है। लेकिन मैं तुम्हें बताना चाहता था कि मैं तुम्हारे साथ केवल फ्रेंड्स बनकर रहने में इन्टरेस्टेड नहीं हूँ।"
    • वैकल्पिक रूप से, कहें, "तुम कितनी कूल हो और मैं सोच रहा था कि इस वीकेंड अगर हम साथ मिल सकते। मैं एक फ्रेंड से ज्यादा तुम्हारे बारे में जानना चाहता हूँ।"
विधि 13
विधि 13 का 13:

वो आपकी बातों में सहमत हो जाती है (She agrees to go out with you)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. भले ये करना मुश्किल काम है, लेकिन आपको पता चल जाएगा कि वो आपको पसंद करती है। अगर वो बहुत नर्वस है, तो उससे टेक्स्ट में डेट के लिए पूछकर देखें। हो सकता है कि वो "न" बोले, लेकिन कम से कम आप एक ऐसे व्यक्ति पर ध्यान दे सकते हैं, जो आपके लिए सही हो।
    • आप ऐसा कह सकते हैं, "हाय, क्या तुम थर्सडे दोपहर को कॉफी पर चलने के लिए फ्री हो? मैं तुम्हें बेहतर तरीके से जानना चाहता हूँ," या "मुझे लगता है कि ग्रुप में मिलने पर मेरा ध्यान हमेशा तुम पर होता है। क्या तुम कभी डिनर पर चलना चाहोगी, जहां केवल हम दोनों हों?"
    • इस तरह से कुछ मैसेज करें, "अगले हफ्ते हमारे ऑफिस में कपल्स इवैंट है। क्या तुम मेरी डेट बनना चाहोगी?" या "वो अभी खुला नया रेस्तरां बहुत अच्छा है। क्या इस फ्राइडे तुम मेरे साथ डिनर पर वहाँ चलना चाहोगी?"

सलाह

  • केवल इनमें से किसी एक संकेत पर आश्रित न हो जाएँ। वो मन ही मन आपको चाहती है, ये पता करने के लिए कई सारे अन्य संकेतों पर ध्यान दें।
  • अपनी फीलिंग्स के बारे में क्लियर और डाइरैक्ट रहना अच्छा है। नहीं तो, उसे ऐसा लगेगा कि आप केवल फ्रेंड्स बनकर ही रहना चाहते हैं।

संबंधित लेखों

एक महिला को सेक्स के लिए मनाएं
फ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनें
अपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करें
फ़ोन सेक्स करें
फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)
अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)
अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)
लड़की प्यार में हो तो करती है ये इमोजी यूज़
किसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थे
किसी लड़की को इम्प्रेस करें
अपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखें
किसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करें
पता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता है
अपने पार्टनर का मूड बनाएँ (Kaise Partner ka Mood Banaye)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७,३९६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?