आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

आपने चाहें जानके या गलती से अपनी त्वचा पर परमानेंट मार्कर (permanent marker) लगाया है, उसे निकालने का काम कुछ मुश्किल लगता है। किन्तु आपको यह जानकर खुशी होगी कि उसको निकालने के साधन पहले से आपके पास हैं। आप चाहें अपने बीच बैग (beach bag) में से एक सनस्क्रीन (sunscreen) लें, या दवाई की अलमारी में से रबिंग ऐलकोहॉल (rubbing alcohol) लें, आपको परमानेंट मार्कर के दाग को हटाने का कोई न कोई साधन मिल जायेगा। आइये इसके बारे में और जानकारी प्राप्त करें।

विधि 1
विधि 1 का 2:

स्किन प्रोडक्ट्स का उपयोग करें (Skin Products)

आर्टिकल डाउनलोड करें

हैण्ड सैनीटाइज़र (Hand sanitizer)

  1. Watermark wikiHow to परमानेंट मार्कर (Permanent Marker) को त्वचा पर से हटायें
    हैण्ड सैनीटाइज़र में काफी ऐलकोहॉल (alcohol) होता है जो परमानेंट मार्कर की स्याही को पतला करने और मिटाने का काम करता है। अपने हाथ में थोड़ा सा हैण्ड सैनीटाइज़र निकालें और आपकी त्वचा पर जो मार्कर का दाग है उस पर गोल गोल मलें। आप 15-30 सेकंड्स ऐसे करेंगे तो मार्कर सैनीटाइज़र में विघटित हो जायेगा। उसे गर्म पानी से धोएं। इस प्रकार करते जाएँ जबतक सारी स्याही निकल जाये।

सनस्क्रीन (Sunscreen)

  1. Watermark wikiHow to परमानेंट मार्कर (Permanent Marker) को त्वचा पर से हटायें
    यह एक मज़ेदार बात है कि सनस्क्रीन में जो चीजें होती हैं वे मिलकर परमानेंट मार्कर को विघटित कर सकती हैं। ये समाचार, गर्मियों में आपके हाथों से बनाये हुए टैटू (tattoo) के लिए अच्छा नहीं है, पर यह गलती से लगे हुए मार्कर के निशान को निकालने का आसान साधन है। क्रीम और स्प्रे ऑन (cream and spray-on) सनस्क्रीन, दोनों इस काम के लिए अच्छे हैं (सिर्फ उन्हें बीता हुआ नहीं होना चाहिए)। मार्कर के दाग पर सनस्क्रीन की एक मोटी परत लगायें। अपनी ऊँगली की नोक से उसे गोल घुमाकर मलें। थोड़ी और सनस्क्रीन लगाकर मलते जाएँ जबतक मार्कर पूरी तरह से विघटित जाये। बची हुई सनस्क्रीन और स्याही को गर्म पानी से धोएं। वाह !

कीट विकर्षक (Insect repellent)

  1. Watermark wikiHow to परमानेंट मार्कर (Permanent Marker) को त्वचा पर से हटायें
    हैण्ड सैनीटाइज़र के सामान इसमें भी आइसोप्रोपिल ऐलकोहॉल (isopropyl alchohol) होता है जिसमें परमानेंट मार्कर की स्याही विघटित हो जाती है। दुर्भाग्यवश बग स्प्रे (bug spray) की गंध अच्छी नहीं होती है, पर उसे लगाकर आप दो काम एक साथ कर सकते हैं - उससे स्याही निकल जाएगी और मच्छर भी दूर रहेंगे। मार्कर के दाग पर काफी ज्यादा मात्रा में स्प्रे करें। उसे अपनी उँगली या एक टिश्यू पेपर से मलें। बार बार स्प्रे करके मलते जाएँ जबतक मार्कर पूरी तरह से विघटित हो जाये। फिर त्वचा को साबुन और पानी से धोएं।

साबुन

  1. Watermark wikiHow to परमानेंट मार्कर (Permanent Marker) को त्वचा पर से हटायें
    आप साबुन और पानी से धोकर परमानेंट मार्कर को निकाल सकते हैं, पर इसमें थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। आपकी त्वचा पर जहाँ मार्कर का दाग है उस जगह को गर्म पानी से गीला करें। एक साबुन की बार (मार्कर को रगड़कर निकालने के लिए बार सबसे अच्छी है) या लिक्विड हैण्ड सोप (liquid hand soap) से उस जगह पर साबुन की एक परत लगाकर अच्छे से मलें। साबुन की बार को मार्कर पर जरा जोर लगाकर रगड़ें जबतक वह विघटित हो जाये। अगर आप लिक्विड साबुन इस्तेमाल कर रहे हैं तो एक छोटे तौलिये से त्वचा को रगड़ें। इस प्रकार मार्कर को रगड़ते जाएँ जबतक वह एकदम फीका हो जाये। फिर स्याही और साबुन को गर्म पानी से धोएं [१]

वाइप्स (Wipes)

  1. Watermark wikiHow to परमानेंट मार्कर (Permanent Marker) को त्वचा पर से हटायें
    सबके पास बेबी वाइप्स नहीं होते हैं। पर वे परमानेंट मार्कर के दाग हटाने में अद्भुत काम करते हैं। आप एक बेबी वाइप को दाग पर रगड़ें जबतक दाग विघटित हो जाये। फिर गर्म पानी से धोएं। इतना आसान है !
  2. Watermark wikiHow to परमानेंट मार्कर (Permanent Marker) को त्वचा पर से हटायें
    मेकअप रिमूवर वाइप्स (makeup remover wipes) से अपने बच्चे का मुँह पोंछें: आप उसे किसी भी मेकअप बेचने वाली दुकान से खरीद सकते हैं। आपको सिर्फ एक वाइप की जरुरत पड़ेगी। वह जादू का काम करता है और एकदम साफ कर देता है।
विधि 2
विधि 2 का 2:

घर की अन्य चीजों का उपयोग करें

आर्टिकल डाउनलोड करें

रबिंग ऐलकोहॉल (Rubbing alcohol)

  1. Watermark wikiHow to परमानेंट मार्कर (Permanent Marker) को त्वचा पर से हटायें
    आइसोप्रोपिल (रबिंग) ऐलकोहॉल जरुर से परमानेंट मार्कर के दाग को निकाल देती है। रबिंग ऐलकोहॉल में स्याही विघटित हो जाती है। वास्तव में जितनी चीजों से परमानेंट मार्कर के दाग को साफ करते हैं उन सबमें यह एक मूल संघटक होती है। थोड़ी सी रबिंग ऐलकोहॉल दाग पर सीधे उँडेलें या एक कपड़े के टुकड़े पर डालें। फिर अपनी उंगलियों से या कपड़े के टुकड़े से उसे दाग पर मलें। दाग को काफी जल्दी फीका हो जाना चाहिए। पूरी तरह से स्याही निकल जाये तब तक मलें। फिर त्वचा को गर्म पानी और साबुन से धोकर थपथपा कर सुखाएं।

नेल पॉलिश रिमूवर (Nail polish remover)

  1. Watermark wikiHow to परमानेंट मार्कर (Permanent Marker) को त्वचा पर से हटायें
    नेल पॉलिश रिमूवर या ऐसीटोन (acetone) इस्तेमाल करके देखें: नेल पॉलिश रिमूवर ऐसे 'स्किन प्रोडक्ट' नहीं है पर उसके अंदर ऐसीटोन (ऐसीटोन उसका मूल संघटक है) होता है जिसमें आपकी त्वचा को नुकसान पहुँचाये बिना परमानेंट मार्कर की स्याही विघटित हो जाती है। पर नेल पॉलिश रिमूवर बहुत जल्दी लुप्त हो जाता है इसलिए आपको उसे कई बार लगाना पड़ेगा। एक रुई के गोले पर या एक कपड़े के टुकड़े पर थोड़ा सा रिमूवर या ऐसीटोन उँडेलें और उससे अपनी त्वचा के दाग को मलें। इस प्रकार और पॉलिश रिमूवर डालकर मलते जाएँ जबतक दाग निकल जाये। फिर त्वचा को गर्म पानी से धोएं और थपथपा कर सुखाएं।

टूथपेस्ट (Toothpaste)

  1. Watermark wikiHow to परमानेंट मार्कर (Permanent Marker) को त्वचा पर से हटायें
    टूथपेस्ट सिर्फ दाँतों के लिए ही नहीं, बहुत से अन्य कामों के लिए भी अच्छा है। उससे परमानेंट मार्कर का दाग हटा सकते हैं। एक सफेद क्रीम वाला टूथपेस्ट लें (जेल टूथपेस्ट इतना अच्छा काम नहीं करेगा)। जिस जगह पर दाग है वहाँ की त्वचा को गीला करें। उसके ऊपर टूथपेस्ट की एक मोटी परत लगायें। उसे 1-2 मिनट स्थिर हो जाने दें। फिर अपनी उँगली की नोक या कपड़े के टुकड़े से मलें। इस प्रकार मलते रहें जबतक स्याही विघटित हो जाये। उसके बाद गर्म पानी से धोकर टूथपेस्ट को हटायें। [२]

हेयर स्प्रे (Hairspray)

  1. Watermark wikiHow to परमानेंट मार्कर (Permanent Marker) को त्वचा पर से हटायें
    हेयर स्प्रे (सस्ते ब्रैंड्स के) जिनमें ऐलकोहॉल होता है, परमानेंट मार्कर के दाग को हटाने के लिए बहुत अच्छे हैं। एक ऐसे कमरे में जाएँ जहाँ हवा का अच्छा आना जाना हो। दाग पर उसे स्प्रे करें ताकि दाग द्रव से पूरी तरह ढक जाये। अपनी उँगली की नोक या कपड़े के टुकड़े से मलें। जरूरत हो तो और स्प्रे करें। जब करीब करीब सारी स्याही विघटित हो जाये, अपनी त्वचा को साबुन और गर्म पानी से धोएं और थपथपा कर सुखाएं। [३]

मक्खन

  1. Watermark wikiHow to परमानेंट मार्कर (Permanent Marker) को त्वचा पर से हटायें
    यह जरुरी नहीं है कि इसे इस्तेमाल करने से आपका काम बनें, पर हो सकता है कि इससे त्वचा पर से परमानेंट मार्कर का दाग निकल जाये। थोड़ा सा मक्खन लें (हाँ, जो मक्खन आप खाना बनाने के लिए इस्तेमाल करते हैं), और दाग पर लगायें। उसे 2-3 मिनट स्थिर हो जाने दें। फिर उसे एक कपड़े के टुकड़े से मलें। उसे मलते रहें जबतक स्याही विघटित हो जाये। उसके बाद गर्म पानी से मक्खन और स्याही को धोएं।

नमक का घोल

  1. Watermark wikiHow to परमानेंट मार्कर (Permanent Marker) को त्वचा पर से हटायें
    अगर आपको परमानेंट मार्कर निकालने में बहुत मुश्किल हो रही है तो आप त्वचा को नमक से एक्सफॉलिएट (exfoliate) कर सकते हैं। यह दाग निकालने का सबसे प्रभावशाली या आरामदेह तरीका नहीं है पर इससे आपका काम बन जायेगा। अपनी त्वचा को गर्म पानी (नहाने के लिए जितने तापमान का पानी इस्तेमाल करते हैं) में 5-10 मिनट भिगोयें ताकि वह नरम हो जाये। करीब एक छोटा चम्मच मोटा नमक दाग पर डालें। फिर अपनी उँगली की नोक से उसे गोल गोल मलें। इससे त्वचा के मरे हुए कोशाणु (cells) परमानेंट मार्कर को अपने साथ लेकर निकल जायेंगे। इस प्रकार करते रहें जबतक पूरा दाग निकल जाये। फिर गर्म पानी से धोकर नमक हटायें और थपथपा कर सुखाएं। [४]

नारियल का तेल

  1. Watermark wikiHow to परमानेंट मार्कर (Permanent Marker) को त्वचा पर से हटायें
    नारियल का तेल इस्तेमाल करने से पहले अपनी त्वचा को गर्म पानी और साबुन से धोएं और सुखाएं। फिर नारियल के तेल को जितना बड़ा दाग है उसके अनुसार, अपने हाथों, एक टिश्यू या एक फुरेरी से लगायें। नारियल के तेल को मलें और पोंछें जबतक पूरा दाग निकल जाये। अगर वह 3 मिनट में न निकले तो जरा सा रबिंग ऐलकोहॉल लगाकर काम पूरा करें।

सलाह

  • परमानेंट मार्कर को हटाने के लिए पहले स्किन-सेफ प्रोडक्ट्स (skin-safe products) इस्तेमाल करें फिर घर की चीजों का उपयोग करें।
  • आप टी ट्री ऑयल (tea tree oil) से भी मार्कर के दाग हटा सकते हैं। पर इसके बारे में पहले आप किसी योग्य औषधि विक्रेता या चिकित्सक से राय लें क्योंकि हो सकता है कि वह आपकी त्वचा के लिए अनुकूल न हो।
  • ये उपाय करने के बाद अपनी त्वचा को मॉइस्चराइज़ (moisturize) करें क्योंकि इनकी वजह से त्वचा सूख सकती है या उसमें जलन हो सकती है।

चेतावनी

  • रबिंग ऐलकोहॉल, नेल पॉलिश, और हेयर स्प्रे को सावधानी से आँच के पास इस्तेमाल करें, उनसे आग लग सकती है।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ६,७२५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?