आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

हैलोवीन (Halloween) पोशाक (costume) पर धन बचाने के लिए, या किसी बच्चे के लिए अति उत्तम गिफ्ट क्रिएट करने के लिए, परी के पंख बनाना एक बेहतर तरीका है। जबकि सबसे सरल परी के पंखों को बस कार्डबोर्ड से बनाया जा सकता है, आप अधिक परंपरागत पंखों को कोट हैंगर और स्टोक्किंग्स (stockings या घुटने तक के मोजे) से बना सकते हैं। अगर आपको ज्यादा असली जैसे पंख बनाने हैं, तो पोस्टर पेपर या तार से एक फ्रेम बनाने का प्रयास करें, और फिर उसे सेलोफेन (cellophane) से ढकें!

विधि 1
विधि 1 का 3:

कोट हैंगर और स्टोक्किंग्स का इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. वायर कटर से, चार तार के हैंगर के, हुक वाले हिस्से को काटें: सुनिश्चित करें की आप हुक को मुड़े हुए हिस्से के शुरू तक काटें। हालांकि, हैंगर के मुड़े हुए हिस्से को ना काटें। [१]
    • अगर हैंगर्स के निचले किनारे पर, कार्डबोर्ड का टुकड़ा लिपटा हुआ है, तो उसे बॉक्स कटर से काट कर निकाल दें।
    • अगर आपको तार के कोट हैंगर्स नहीं मिल रहे हैं, तो थोड़ा 12-गेज का तार लें। तार को काटें और चार बड़े लूप बनाने के लिए उन्हें घुमाएं। मुड़े हुए हिस्से को 2 to 3 inches (5.1 to 7.6 cm) लंबा रखें।
  2. आपके पास मैचिंग शेप के 2 सेट होने चाहिए, एक ऊपर और एक नीचे के लिए। शेप को एकदम सटीक होने के बारे में चिंता मत करें, हालांकि; आप उन्हें बाद में रिफ़ाइन करेंगे।
  3. मुड़े हुए 2 हिस्सों को एक के ऊपर एक रखें और टेप करें: पंखों के अपने अपने पहले सेट को एक सपाट सतह पर, एक दूसरे के सामने रखें। मुड़े हिस्से को एक के ऊपर एक करें और डक्ट टेप को उनपर कस कर लपेटें। पंखों के दूसरे सेट के लिए भी इस कदम को दोहराएँ। [२]
    • अगर आपको डक्ट टेप नहीं मिल रहा है, तो उसके बजाय, इलैक्ट्रिकल टेप या फ्लोरिस्ट के टेप को इस्तेमाल करने का प्रयास करें।
  4. पंखों के दोनों सेट को, थोड़े और डक्ट टेप से, एक साथ जोड़ें: पंखों को एक सपाट सतह पर ऐसे रखें जिससे वह एक दूसरे के समानान्तर (parallel) हो। टेप किए हुए मुड़े हिस्सों को साथ लाएँ, और उनको थोड़ा और डक्ट टेप लेकर, मजबूती से साथ लगाएँ। [३]
    • अगर पंख एक दूसरे के ऊपर हो जाएँ, तो चिंता मत करिए। आप इसे अंतिम स्टेप में सही कर लेंगे।
  5. पंखों को जरूरत के हिसाब से एडजस्ट करें जिससे आपको अपनी पसंदीदा शेप मिल सके: ऊपर के दोनों पंखों को ऊपर की तरफ मोड़ें और नीचे के दोनों पंखों को नीचे की तरफ। इस प्रकार, वह अब एक दूसरे के ऊपर नहीं रहेंगे। अगर आप पंखों की शेप से प्रसन्न हैं, तो आप अगले कदम पर जा सकते हैं। आप इस समय का प्रयोग, तारों को अधिक गोलाकार, अंडाकार, या अन्य पंखों के शेप में मोड़ने के लिए कर सकते हैं। [४]
  6. एक घुटने-तक-ऊंचे स्टोक्किंग को प्रत्येक पंख के ऊपर खींचें, और फिर उसे टेप से सुदृढ़ (secure) करें: प्रत्येक पंख के ऊपर एक घुटने-तक-ऊंचे स्टोक्किंग को चढ़ाएँ। स्टोक्किंग को पंख के बीच की ओर खींचें, जबतक वह फैल कर पतले न हो जाएँ। सिरों को घुमाएं (twist), फिर उनके चारों ओर डक्ट टेप लपेटें, जिससे वह पंख के साथ सुदृढ़ता से लग जाएँ। [५]
    • सफ़ेद स्टोक्किंग्स सबसे अच्छे दिखाई देंगे; वह रंग को भी बेहतर दिखाएंगे यदि आप उनको रंगने को चुनते हैं। आप अन्य रंगों का भी प्रयोग कर सकते हैं, जैसे काला, अगर आप एक भड़कीली (edgier) परी बनना चाहते हैं।
    • अगर आपको कोई स्टोक्किंग्स नहीं मिल पा रही है, तो उसके बजाय टाइट्स (tights) का प्रयोग करें। हालांकि, उनको पहले जांघों से काट लें।
  7. अधिक स्टोक्किंग को काट कर निकाल दें और पंख की शेप को, अगर जरूरत हो तो, रिएडजस्ट करें: इस पर निर्भर करते हुए की आपने कितनी कस कर स्टोक्किंग को खींचा था, आपको पास कुछ अतिरिक्त भाग, पंखों के बीच से, टेप के नीचे से, निकलता हुआ हो सकता है। तेज कैंची से अधिक भाग को काटें, टेप के जितना निकट आप जा सकते हों, उतना निकट से। अगर पंख शेप से अलग मुड़ जाएँ, तो एक क्षण लगाकर उनको वापस शेप में लाएँ।
  8. अगर चाहें तो, पंखों पर हल्का स्प्रे पेंट छिड़कें: घर के बाहर या खुले-हवादार एरिया में जाएँ। पंखों को एक अखबार के ऊपर रखें। उनपर हल्का सा स्प्रे पेंट डालें, फिर उन्हें सूखने दें। पंखों को उल्टा करें, और यदि चाहें तो, दूसरी तरफ भी ऐसा करें। [६]
    • आप इसके लिए रेगुलर स्प्रे पेंट या फ़ैब्रिक स्प्रे पेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • आप पूरे पंख के सेट को पेंट कर सकते हैं, या आप केवल किनारों पर हल्का स्प्रे कर सकते हैं जिससे ग्रेडिएंट (gradient) इफैक्ट आए।
  9. ग्लू का इस्तेमाल करते हुए पंखों पर कोई डिज़ाइन बनाएँ, फिर उसके ऊपर थोड़ा ग्लिटर छिड़कें। अधिक ग्लिटर को हिला कर निकालें, फिर पंखों को सूखने दें। अतिरिक्त स्पार्कल (sparkle) के लिए, थोड़े राइनस्टोन को फ़ैब्रिक ग्लू या गर्म ग्लू से लगाएँ।
  10. फेल्ट का एक 2 in (5.1 cm) का आयत काटें जो आपके पंखों से मैच करता हो। सुनिश्चित करें की वह उचित लंबाई का हो जिससे वह टेप किए हुए मध्य भाग को ढक ले। उसको तार के ऊपर लपेटें, बीच में डालते हुए, फिर गर्म ग्लू या फ़ैब्रिक ग्लू से उसे सुरक्षित करें।
    • आप इसके बजाय, अच्छा दिखने के लिए, एक प्यारा सा रिबन भी तार के चारों ओर लपेट सकते हैं।
    • फ़ैन्सी दिखने के लिए, पंख पर फेल्ट के हिस्से को एक बड़े नकली फूल से ढक दें। [७]
  11. टेप किए हुए तार के बीच में 2 रिबन के लंबे टुकड़ों का लूप बनाएँ: रिबन का एक लंबा टुकड़ा काटें, जो आपके पंख की डिज़ाइन से मैच करता हो। रिबन को आधे से मोड़ें और उसे टेप किए हुए तार के मध्य के पीछे रखें, जिसमे लूप किए हुए हिस्से करीब 1 inch (2.5 cm) लटकते हुए हों। रिबन के दोनों खुले सिरों को लूप के अंदर से निकालें, और फिर उन्हें खींचें जिससे गांठ कस जाए। रिबन को बाएँ पंख की तरफ डालें।
    • रिबन के दूसरे टुकड़े के साथ यही स्टेप दोहराएँ, लेकिन इसबर दाहिने पंख की ओर रिबन ले जाएँ।
  12. रिबन का इस्तेमाल, पंख को अपने कंधों पर बांधने के लिए करें: आप ऊपरी और नीचे के रिबन को एकसाथ बाँध सकते हैं और उसे एक बैकपैक की तरह पहन सकते हैं। आप रिबन को सीने के आरपार, X बनाते हुए भी ले जा सकते हैं, और उन्हें उसी तरह बांध सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 3:

कार्डबोर्ड और रिबन का प्रयोग

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने पंख की डिज़ाइन को पेपर की एक बड़ी शीट पर स्केच करें: आप इसे वास्तविक पंख के लिए एक टेंप्लेट (template) के तौर पर इस्तेमाल करेंगे, इसलिए केवल एक तरफ ही ड्रॉ करने की आवश्यकता है। [८] पेपर की एक बड़ी शीट, जैसे पोस्टर पेपर या न्यूज़प्रिंट, इस्तेमाल करें। आप पेपर की कई शीट्स को टेप करके एक बड़ी शीट बना सकते हैं।
  2. अपनी टेंप्लेट को काटें, फिर उसे कार्डबोर्ड पर ट्रेस करें: आप द्वारा खींची हुई लाइन से टेंप्लेट को काटें। उसे कार्डबोर्ड की एक शीट पर रखें फिर पेन या पेंसिल से उसके चारों ओर ट्रेस करें। पंखों को दूसरी तरफ पलटें, जैसे पेज पलटते हैं, और फिर ट्रेस करें।
    • अगर आपके पास कार्डबोर्ड नहीं है, तो आप उसकी जगह पोस्टर पेपर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  3. पंखों को, आप द्वारा खींच गयी लाइन के ठीक अंदर से काटें: इसके लिए एक बॉक्स कटर या एक क्राफ्ट ब्लेड सबसे बेहतर काम करेगा। अगर आप पोस्टर पेपर से अपने पंखों को काट रहें हैं, तो आप इसके बजाय कैंची का इस्तेमाल कर सकते हैं। सुनिश्चित करें की आप ट्रेस करी गयी लाइन के ठीक अंदर से काटें। इस प्रकार, काम के बाद आपको पेन या पेंसिल के निशान नहीं दिखेंगे।
  4. अपने पंखों के मध्य को पता करें, जहां से वह मुड़ेंगे। अपनी क्राफ्ट ब्लेड को हल्के से वहाँ घुमाएं जिससे उथला कट बन जाए। पंखों को स्कोर के अनुरूप फ़ोल्ड करें, और फिर उन्हें खोल दें। [९]
    • अगर आपने पोस्टर पेपर का इस्तेमाल किया है, तो बस पंखों को बीच से मोड़ें और फिर खोल दें।
  5. अगर चाहें तो, पंखों को एक सॉलिड रंग में पेंट करें: आप पंखों को स्प्रे पेंट, पोस्टर पेंट, या एकरिलिक पेंट से भी पेंट कर सकते हैं। एक साइड पहले करें, उसे सूखने दें, फिर दूसरी तरफ करें।
    • अगर आप पोस्टर पेपर का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप इस स्टेप को स्किप करना चाहेंगे।
  6. अगर आप उन्हें ज्यादा वास्तविक बनाना चाहते हैं, तो उनपर डीटेल पेंट करें: कुछ तितलियों के पंखों की फोटो देखें, फिर उस डिज़ाइन को अपनी कार्डबोर्ड पंख पर, पेंसिल से बनाएँ। डिज़ाइन को पेंटब्रश और एकरिलिक पेंट या पोस्टर पेंट का इस्तेमाल करके डिज़ाइन को भरें।
    • आप इसे पंख के दोनों साइड में कर सकते हैं, लेकिन दूसरी साइड करने से पहले, पहली साइड को सूखने दें।
  7. अगर आपको फेंटसी पंख चाहिए, तो ग्लिटर ग्लू से डिज़ाइन ड्रॉ करें: पहले पेंसिल से लाइन को स्केच करें, फिर उसके ऊपर ग्लिटर ग्लू को लगाएँ। इंद्रधनुष रंग बहुत खूबसूरत लगेगा लेकिन आप अन्य रंग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपके पास ग्लिटर ग्लू नहीं है, तो अपनी डिज़ाइन को सामान्य स्कूल ग्लू (बॉटल से सीधे) से ड्रॉ करें, फिर उसके ऊपर ग्लिटर को छिड़कें।
    • ज्यादा आइडिया के लिए, पारियों के पंख या ड्रैगनफ़्लाइ के पंखों की पिक्चर देखें।
    • यह आप दोनों तरफ कर सकते हैं। लेकिन पहली साइड को पहले सूखने दें।
  8. अगर आप क्रिएटिव अनुभव कर रहे हैं, तो अन्य आइटम से पंखों को सजाएँ: यहाँ संभावनाएं अंतहीन हैं। आप बेसिक क्राफ्ट का सामान, जैसे ग्लिटर ग्लू या पेंट, या थीम्ड सप्लाइ, जैसे की नकली फूल या राइनस्टोन, इस्तेमाल कर सकते हैं। आप प्रयास कर सकते हैं: [१०]
    • पेंट का इस्तेमाल करके डिज़ाइन को ड्रॉ करना। अधिक स्पार्कल के लिए, पेंट पर पहले थोड़ा ग्लिटर और मिलाएँ!
    • अतिरिक्त स्पार्कल के लिए, पंखों पर राइनस्टोन को ग्लू करना। ग्लिटर ग्लू का प्रयोग करके और डिज़ाइन शामिल करें।
    • पंखों पर पेपर डॉली (doilies) को ग्लू करना जिससे स्नो परी का लुक पैदा हो।
    • पंखों को नकली फूल या नकली पट्टियों से सजाएँ जिससे प्राकृतिक परी का लुक आए।
  9. इसमे कितना समय लगेगा यह आप द्वारा प्रयोग किए गए सजाने के सामान पर निर्भर करेगा। पेंट ज़्यादातर एक घंटे में सूख जाता है, लेकिन ग्लिटर ग्लू एक दिन तक का समय ले सकता है सूखने के लिए। पंखों को किसी धूप वाले स्थान पर सूखने के लिए रखकर, आप इस प्रोसैस को जल्दी कर सकते हैं।
  10. अपनी स्कोर/फ़ोल्ड लाइन के दोनों तरफ दो दो छेद पंच करें: एक हथौड़ी और एक कील का इस्तेमाल करें, पंख के बाईं तरफ दो छेद करने के लिए, और दो छेद दाहिनी तरफ। छेद एक जैसी दूरी पर होने चाहिए, जिससे एक बॉक्स की शेप बने। उन्हें मध्य स्कोर/फ़ोल्ड लाइन से 2–3 inches (5.1–7.6 cm) दूर होना चाहिए। [११]
  11. रिबन के दो टुकड़े काटें और उन्हें छेद से डालें, स्ट्रैप बनाने के लिए: पहले रिबन को ऊपरी-बाएँ और निचले-बाएँ छेदों के बीच से डालें। दूसरे रिबन को ऊपरी-दाहिने और निचले-दाहिने छेदों के बीच से डालें। रिबन को काफी लंबा रखें जिससे आप उन्हें आपने कंधों पर लपेट सकें और बो के रूप में बांध सकें। [१२]
  12. किसी को आपके लिए पीछे पंखों को पकड़ने के लिए कहें। रिबन के बाईं तरफ के सेट को आपने कंधे पर लपेटें, और उन्हें आपस में बो की तरह बाँधें। दाहिनी तरफ के लिए भी इस प्रोसैस को दोहराए। [१३]
विधि 3
विधि 3 का 3:

तार और सेलोफेन का इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पोस्टर बोर्ड की एक शीट पर परी के पंख को स्केच करें: यह तार को शेप करने के लिए आपका टेंप्लेट होगा, इसलिए आपको केवल एक पंख का शेप चाहिए। शुरुआत एक बेसिक आउटलाइन से करें, फिर उसके भीतर, कुछ नसें (veins) और/या घुमावदार शेप डालें। सुनिश्चित करें की नसें/घुमाव, पंख के निचले कोने से जुडते हैं, जहां वह आपकी पीठ से बाहर निकलेगी। [१४]
    • यह पंख, कोर्सेट (corset) या टाइट-फिटिंग बोडिस (bodice) के साथ अन्य टाइट-फिटिंग कपडों, के साथ काम करेगी।
  2. हैवी ड्यूटी तार को पंख की आउटलाइन के अनुरूप मोड़ें: अपने पोस्टर पेपर के ऊपर 50 to 55 lb (23 to 25 kg) वजन का थोड़ा हैवी ड्यूटी तार रखें। उसको मोड़ें जिससे वह आपके पंख की आउटलाइन से मैच करने लगे। पंख के निचले कोने से अपने हाथ की लंबाई के बराबर का टुकड़ा छोड़ दें। अधिक तार को हैवी-ड्यूटी कटर्स से काट दें। अगर जरूरत हो, तो सिल्वर फोइल टेप के एक टुकड़े से, आउटलाइन को बराबर रखें। [१५]
    • फोइल टेप मेटालिक डक्ट टेप जैसे दिखते हैं, सिवाय इसके की उसपर उतना टेक्सचर (texture) नहीं होता है।
    • आपको हैवी ड्यूटी तार का इस्तेमाल करना चाहिए जो 50 to 55 pounds (23 to 25 kg) के बीच हो, अन्यथा आपके पंख शेप से अलग मुड़े हुए हो जाएंगे। आप इस तार को किसी हार्डवेयर स्टोर में पा सकते हैं। [१६]
  3. इस कदम के लिए आप किसी भी मोटाई के तार का इस्तेमाल कर सकते हैं, बशर्ते की वह कई फीट/मीटर की दूरी से दिखाई पड़ सके। आउटलाइन के लिए इस्तेमाल करी गयी तकनीक का यहाँ भी इस्तेमाल करें: तार को अपने स्केच के अनुरूप मोड़ें, फिर वायर कटर्स का इस्तेमाल करके काटें। तार के सिरों को आउटलाइन से और फोइल टेप के साथ सुदृढ़ करें।
  4. सेलोफेन को फैलाएँ, उस पर एढेसिव (adhesive) स्प्रे करें, फिर उसके ऊपर पंख को रखें: इतना सेलोफेन फैलाएँ की आपके पंख पर फिट हो सके, तथा कुछ बचे, फिर उस पर काफी स्प्रे एढेसिव स्प्रे करें। पंख को तुरंत सेलोफेन के ऊपर रखें। अभी तुरंत सेलोफेन को ना काटें। [१७]
    • पारदर्शी, इंद्रधनुषी सेलोफेन बहुत प्यारा लगेगा, लेकिन आप अन्य रंगों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • इस समय दस्ताने पहनने से, सेलोफेन के आपसे चिपकने की संभावना से बचाव हो सकता है।
  5. बाकी के सेलोफेन को पंख के ऊपर वापस लपेटें जब तक वह पूरी तरह कवर ना हो जाए। अधिक सेलोफेन को काट कर निकालें। सुनिश्चित करें की आपके पास पंख के चारो ओर, फ़ोल्ड किए हुए भाग को लेकर, एक बार्डर हो। [१८]
  6. सेलोफेन पर अपनी उँगलियों से दबाएँ, यह सुनिश्चित करते हुए की आउटलाइन के चारों ओर तथा अंदरूनी शेप के बीच में, आप उसे चिकना करें। अगर आपको कोई उभार दिखाई पड़े, तो उसे बराबर करना सुनिश्चित करें। अंत में, पंख को, चारों ओर, 1 in (2.5 cm) का बार्डर छोड़ते हुए, काटें।
  7. पंख को पुस्तकों के ढेर के नीचे सूखने दें, जबतक आप दूसरे पर काम करें: पंख को सपाट सतह पर रखें, फिर उसके ऊपर भारी पुस्तकें और/या बॉक्स रखें। ऊपर सिखाई गयी तकनीक का इस्तेमाल, उस जैसी ही एक और पंख को बनाने के लिए, करें। जबतक आप दूसरे पंख को सेलोफेन से कवर करेंगे, पहली वाली सूख चुकी होगी। [१९]
    • पहले पंख के लिए बनाए गए स्केच को दूसरे पंख को बनाने के लिए इस्तेमाल करें। इस प्रकार, वह एक जैसी (symmetrical) होंगी।
  8. पंखों पर कम-गरम सेटिंग में इस्तरी करने से पहले, उन्हें पेपर से ढकें: पंख को प्रिंटर पेपर की शीट से ढकें, फिर उसे कुछ सेकंड तक सूखी इस्तरी (भाप नहीं) से दबाएँ। पंख के एक सिरे से दूसरे तक जाएँ। आप जैसे पंख को इस्तरी करेंगे, सेलोफेन सिकुड़ेगा (shrink), कृंक करेगा (crinkle) और तार के चारों ओर सील हो जाएगा। कभी भी इस्तरी को सीधे सेलोफेन ना छुने दें; हमेशा उनके बीच कागज़ का टुकड़ा रखें। [२०]
    • अगर आपकी इस्तरी की सबसे नीची सेटिंग कुछ नहीं कर रही है, तो उसके ऊपर की निचली सेटिंग का प्रयोग करें।
    • इस समय आपका दूसरा पंख, किताबों के भारी ढेर और/या बॉक्स के नीचे सूख रहा होगा।
  9. ज्यादा सेलोफेन को काट कर निकालें लेकिन आउटलाइन तार के किनारे किनारे, थोड़ा बार्डर छोड़ें: एकदम तार तक ना काटें, अन्यथा सेलोफेन बाहर निकल सकता है। पंख के चारों ओर, 1 8 to 1 4  in (0.32 to 0.64 cm) का बार्डर छोड़ने का प्लान करें। [२१]
    • आप सेलोफेन को पंखों के नीचे के स्टेम से नहीं काट सकते हैं।
  10. अब तक, आपका दूसरा पंख सूख चुका होगा। उन्हें किताबों और/या बॉक्स के नीचे से निकालें। उन्हें इस्तरी से गलाएँ (पेपर से ढकने का याद रखें!), फिर काट कर निकालें, एक पतला बार्डर छोड़ते हुए।
  11. अगर चाहें तो, पंखों को एक U-शेप के तार के टुकड़े से बाँधें: अपने तार की एक 50 to 55 lb (23 to 25 kg) स्ट्रिप काटें और उसे पतले, U-शेप में मोड़ें जो 2 से 3 उंगली चौड़ा हो और आपके हाथ से थोड़ा अधिक लंबा हो। प्रत्येक पंख के स्टेम को, U की हर साइड से अलाइन (align) करें। U-शेप के तार के चारों ओर फोइल टेप लपेटें, एक सिरे से दूसरे तक, जिससे पंख सुदृढ़ हो जाएँ।
    • स्टेम टेप से पूरी तरह से छुपी हुई होनी चाहिए। केवल पंख ही U से बाहर निकलने चाहिए।
  12. पंखों को, किसी कोर्सेट या फिटेड ड्रेस के पीछे सरकाएँ: अगर आपने U-शेप का वायर हार्नेस बनाया है, तो पहले अपनी स्ट्रैपलेस ड्रेस या कोर्सेट को पहनें, फिर अपनी पीठ पर पंखों को सरकाएँ। ड्रेस/कोर्सेट पंखों को आपकी पीठ पर रोके रखेगी। अगर अपने पंखों को केवल स्टेम के साथ छोड़ दिया है, तो आपको अपनी परी की कॉस्ट्यूम के पीछे, पतली जेब सिलनी पड़ेंगी, फिर स्टेम को उन जेबों में डालना होगा।

टिप्स

  • प्लायर्स की एक जोड़ी, आपको तारों को पकड़ने और सटीकता से मोड़ने देगी।
  • इंद्रधनुषी सेलोफेन के टुकड़ों की तह लगाकर, आप अनूठी डिज़ाइन क्रिएट कर सकते हैं।
  • अतिरिक्त स्पार्कल के लिए, थोड़ा इंद्रधनुषी ग्लिटर, सेलोफेन के बीच में डालें।
  • अगर आपको 12-गेज का तार नहीं मिल रहा है, तो 14-गेज या 16-गेज के तार से ट्राइ करें। इससे पतला तार, पंखों का वजन नहीं उठा पाएगा।
  • नाइलॉन को अपने पंखों के लिए इस्तेमाल करने से पहले रंगें और उन्हें सूखने दें। इस प्रकार, आपको स्प्रे पेंट इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं होगी।
  • स्प्रे पेंट के एक अन्य विकल्प के रूप में, आप एकरिलिक पेंट या फ़ैब्रिक पेंट लगा सकते हैं, फोम ब्रुश या एक स्पोंज को इस्तेमाल कर के।
  • प्रेरणा के लिए, तितलियों के पंख, ड्रैगनफ़्लाइ के पंख, और पारियों के पंखों की पिक्चर देखें।

चेतावनी

  • पेंट को घर के अंदर मत स्प्रे करें। उसे अच्छी हवादार जगह, बेहतर होगा बाहर, में इस्तेमाल करें:

चीज़ें जिनकी आपको जरूरत होगी

कोट हैंगर्स और स्टोक्किंग्स का इस्तेमाल करते समय

  • 4 तार के कोट हैंगर्स
  • वायर कटर्स (हैवी ड्यूटी)
  • डक्ट टेप
  • 4 सफ़ेद या न्यूट्रल-रंग के घुटने तक के स्टोक्किंग्स
  • फेल्ट
  • रिबन
  • ग्लू गन
  • स्प्रे पेंट (ऑप्शनल)
  • ग्लिटर ग्लू और/या राइनस्टोन (ऑप्शनल))

कार्डबोर्ड और रिबन का इस्तेमाल करते हुए

  • पेन या पेंसिल
  • पेपर
  • कार्डबोर्ड या पोस्टर पेपर
  • पेंट और पेंटब्रश
  • बॉक्स कटर या क्राफ्ट ब्लेड
  • रिबन
  • कैंची
  • सजाने का सामान (जैसे: ग्लिटर, राइनस्टोन, नकली फूल, आदि)

तार और सेलोफेन को इस्तेमाल करते समय

  • पोस्टर पेपर
  • 50 to 55 lb (23 to 25 kg) तार
  • वायर कटर्स (हैवी ड्यूटी)
  • फोइल टेप
  • इंद्रधनुष के रंग का सेलोफेन
  • स्प्रे एढेसिव (adhesive)
  • इस्तरी
  • पेपर
  • कैंची

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,३६५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?