आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

नीलम (sapphire) के बारे में ऐसी धारणा है कि ये बस नीले रंग का होता है पर हक़ीक़त में यह लाल, पीला, नारंगी, हरा और इनके बीच के दूसरे रंगों में भी पाया जाता है। असली नीलम ज़मीन या पानी के अंदर मिलता है। जबकि आर्टिफिशियल नीलम लेबोरेट्री में बनाए जाते हैं। असली नीलम में ख़ामियां और मिलावट तलाशें, श्वास टेस्ट (Breath Test) से असली होने का प्रमाण हासिल करें और असली होने के डाक्यूमेंट बनवाएं। इसके अंदर हवा के बुलबुले देखें, इस पर स्क्रैच टेस्ट (Scratch test) करें। असली और नक़ली की पड़ताल करने के लिए नग पर रौशनी चमकाएं। हमेशा ज्वेलर से नीलम के बारे में पूरी जानकारी लें ताकि आपको अंदाज़ा हो सके कि वह किस प्रकार का नीलम बेच रहा है।

विधि 1
विधि 1 का 3:

असली नीलम की पहचान के लक्षण

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप ज्वेलर के मैग्नीफाइंग लेंस (Magnifying Glass) की मदद से नीलम को 10 गुना बड़ा देख कर आसानी से निरिक्षण कर सकते हैं। असली नीलम में बहुत कम मात्रा में कुछ दूसरे धातुओं की मिलावट मौजूद होती हैं। इसलिए आप नीलम में छोटी मोटी ख़ामियां या दाग़ धब्बे तलाशें। ये ख़ामियां एक अच्छा संकेत हैं कि आपका नीलम असली है। [१]
    • जबकि लेबोरेट्री में बनाए गए आर्टिफिशियल नीलम में ऐसी कोई ख़ामियां नही होतीं, लेकिन ये भी ज़रूरी नहीं कि हर असली नीलम में ख़ामी मौजूद हो, पर अगर उसमें कोई ख़ामी है तो आपका नीलम असली है।
  2. नीलम को हाथ में लेकर इस पर अपने मुँह से भाप छोड़ें। अब गिनती गिने की इस भाप को कम होने में और पूरी तरह उड़ने में कितना समय लगता है। असली नग पर से भाप मात्र 1 या दो सेकंड में पूरी तरह उड़ जाती है जबकि आर्टिफिशियल नीलम पर से भाप को उड़ने में 5 सेकंड तक का समय लग सकता है। [२]
  3. ज्वेलर आपके नीलम की जाँच पड़ताल करके यह बता सकता है कि ये किस प्रकार का नग है। ज्वेलर आपके द्वारा दिए गए नग की जांच करने के बाद उसके नतीजों की आपको एक रिपोर्ट देगा। वह आपको इसके असली या आर्टिफिशियल होने की, काम होने या ना होने की और उससे जुड़ी हुई दूसरी जानकारियां देगा। [३]
    • जब ज्वेलर आपके नग की ख़ूब अच्छी तरह जाँच पड़ताल कर लेगा तो वह आपको इसका एक सर्टिफिकेट देगा। अगर आपके पास कोई पुराना ख़ानदानी नीलम है जिसके बारे में आपको यक़ीन है कि यह असली और क़ीमती है तो बेहतर यह होगा कि आप इसके असली होने के डाॅक्यूमेंट बनवा लें, ताकि इसको बेचने पर आपको अच्छी क़ीमत मिल सके।
    • एक सर्टिफाइड नीलम को अच्छी क़ीमत में बेचना आसान होता है।
विधि 2
विधि 2 का 3:

नक़ली नीलम को पहचानें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. लेबोरेटरी में बनाए गए नीलम जो कि कांच के होते हैं और उन्हें उसी प्रक्रिया से बनाया जाता है जिस प्रक्रिया से वह नेचुरली बनते हैं। क्योंकि वह कांच के बने हैं तो बनाते समय इनके अंदर हवा के छोटे-छोटे बुलबुले रह जाते हैं। इसलिए अगर आपको नीलम में हवा के बुलबुले नज़र आएं तो समझ जाएं कि यह नक़ली है। [४]
    • नीलम को उलट पलट कर हर तरफ़ से अच्छी तरह जांच लें क्योंकि ऐसा भी मुमकिन है कि हवा का बुलबुला सिर्फ़ एक ही तरफ़ से नज़र आए।
  2. अगर आपके पास दो नीलम हैं और आप जानते हैं कि इसमें से एक असली है तो आप दोनों को आपस में रगड़ें । एक जैसी कठोरता वाले 2 नग एक दूसरे पर निशान नहीं डाल सकते तो अगर दोनों नग असली हैं तो इनका कुछ नहीं बिगड़ेगा और अगर इनमें से एक नग दूसरे नग पर निशान डाल दे तो समझ जाएं कि निशान वाला नग या तो नकली है या फिर बेकार क्वालिटी का है। [५]
    • यह टेस्ट आपके आर्टिफिशियल नीलम को नुकसान पहुंचा सकता है, इसलिए आपके कम क्वालिटी वाले नीलम को नुकसान से बचाने के लिए सावधानी बरतें।
  3. सबसे पहले कमरे की सारी लाइटें बंद कर दें और नीलम पर फ्लैश-लाइट की रोशनी डालें। अगर नीलम असली है तो वह उसी रंग के प्रकाश को परावर्तित करेगा, जिस रंग का वह ख़ुद होगा। अगर वह नक़ली है यानी अगर वह कांच का बना होगा तो वह सारे रंगों को परावर्तित करेगा सिर्फ खुद के रंग को छोड़कर।
विधि 3
विधि 3 का 3:

नीलम की गुणवत्ता तय करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कुछ प्राकृतिक नीलम इतनी कम गुणवत्ता के होते हैं कि इन्हें बेचा नहीं जा सकता। इससे बचने के लिए ज्वेलर नीलम पर Lead-Glass की परत चढ़ा देते हैं, जिससे इसकी कम गुणवत्ता वाली सतह छुप जाती है। अगर नीलम पर एक दूसरे को काटती हुई लकीरें नज़र आएं तो इसका मतलब आपका नीलम असली है मगर कम गुणवत्ता वाला।
  2. ज्वेलर से नग के असली होने के बारे में पूछें। अगर आप ज्वेलर से नीलम ख़रीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो ज्वेलर से इसके असली या आर्टिफिशियल होने के बारे में पूछें। किसी भी नग के बारे में पूरी पूरी जानकारी देना ज्वेलर पर अनिवार्य होता है।
    • नीलम की जानकारी लेते समय बिल्कुल भी ना घबराए कि ज्वेलर मुझे बेवक़ूफ़ और बेख़बर समझेगा। यह आपका पैसा है इसको आप जैसे चाहें ख़र्च करें, इसलिए कोई भी चीज़ ख़रीदते समय यह जानना आपके लिए ज़रूरी है कि वह चीज़ कैसी है।
  3. ज्वेलर से पूछें कि क्या इस असली नीलम पर कोई काम हुआ है: नीलम का रंग और चमक निखारने के लिए इस पर कई तरह का काम किया जाता है। इससे नीलम तो अच्छा दिखने लगता है पर आपको यह महसूस हो सकता है कि यह अपनी असली क्वालिटी खो बैठा। [६]
    • इन पर किया गया काम स्थाई नहीं होता। इसलिए इस पर किए गए काम के बारे में आप पूरी जानकारी लें और यह भी पूछ लें कि यह कब तक टिका रहेगा। इन पर किए गए काम को साफ़ करके, इन्हें दोबारा अपनी असली हालत में लाया जा सकता है।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १८,६४३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?