आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अपने डॉग को आपके द्वारा बुलाए जाने पर आपके पास आने के लिए ट्रेन करना न केवल उसके व्यवहार के लिए, बल्कि सुरक्षा की दृष्टि से भी बहुत मायने रखता है। अगर आपका डॉग आपके हाथ से कहीं पर छूट जाता है या फिर बिजी रोड के ऊपर चला जाता है, उस समय ये सिम्पल रिकॉल (recall) कमांड ज़िंदगी और मौत के बीच का फासला बन सकती है। ऐसे डॉग, जो इस बेसिक कमांड को फॉलो करते हैं, वो असल में बाहरी दुनिया में हाइकिंग या फिर डॉग पार्क में खेलने जैसी एक्टिविटीज में शामिल होते समय ज्यादा छूट पाने के हकदार होते हैं। एक ऐसी ट्रेनिंग टेक्निक का इस्तेमाल करें, जिसमें आपके डॉग को इन्टरेस्ट आता है और उसे भरपूर धैर्य, नियमितता और पॉज़िटिव रिएंफोर्समेंट (या सकारात्मक सुदृढीकरण) के साथ, इस बेसिक कमांड को सीखने में मदद करें। [१]

विधि 1
विधि 1 का 2:

लीश या रस्सी के साथ ट्रेनिंग देना (Training While on Leash)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आपके पास में एक समझने वाला नजरिया नहीं हुआ, तो आपका डॉग कुछ भी नहीं सीखेगा। अपने पहले सेशन के पहले थोड़ी सी रिसर्च करना और साथ ही अपने डॉग के साथ मिलकर एक ओबिडीएन्स क्लास (obedience class) लेना और उसे एक "होमवर्क" की तरह ट्रेन करना हमेशा अच्छा रहता है। लेकिन एक पॉज़िटिव ट्रेनिंग के लिए, ख्याल रखें:
    • आपके मूड को आपके डॉग के द्वारा फौरन समझ लिया जाएगा। अगर आप बस डर के चलते या फिर फ्रस्ट्रेशन के साथ या नाराजगी में ट्रेनिंग करेंगे, तो मुमकिन है कि आपका पपी भी इसे समझ जाएगा। हालांकि नियमितता जरूरी है, लेकिन ऐसे दिन में ट्रेनिंग छोड़ देना, नेगेटिव इमोशन्स के साथ में ट्रेनिंग देने से तो अच्छा ही होगा। ट्रेनिंग को एक पॉज़िटिव एक्टिविटी बनाएँ।
    • #2 पर जाने के पहले, सुनिश्चित कर लें कि आपका डॉग #1 में माहिर हो चुका है। किसी एक कदम में मिली सफलता का मतलब ये नहीं निकलता कि आपके डॉग को वो बात सच में "समझ आ गई है।" आपके डॉग के कंसिस्टेंट रहने की पुष्टि के लिए, आपको अभी भी बार-बार रिपीट करना होगा। दूसरे स्टेप को करने के पहले सुनिश्चित करें कि आपका डॉग सच में पहले स्टेप को कर पा रहा है।
    • सेशन्स को छोटा और लगातार रखें। डॉग्ज--और खासतौर पर पपीज--बहुत कम समय के लिए ध्यान लगा पाते हैं। अपने डॉग के साथ एक लंबे पीरियड तक, इंटेन्स ट्रेनिंग करना, आपके और उसके लिए बहुत फ्रस्ट्रेटिंग हो सकता है।
    • अगर डॉग को कुछ असफलताएँ मिलें, तो इसे लेकर फ्रस्ट्रेट न हो जाएँ। जब किसी नई चीज को सीखा जाता है, तब उसे सीखने में हमेशा उसमें पहली बार में कुछ असफलताएँ मिलेंगी। ये कोई बुरी बात नहीं है, ये केवल सीखने का ही एक हिस्सा है। अगर आपके डॉग को समझ आ गया कि वो आपको निराश कर रहा है और उसे उसके पीछे की वजह का पता नहीं है, तो आपकी ट्रेनिंग शायद बेकार हो सकती है।
    • आदेश का पालन नहीं करने के लिए अपने डॉग को कभी सजा न दें। अगर आप कोई कमांड देते हैं, तो आपको कभी भी अपने डॉग को ऐसा मिक्स्ड सिग्नल नहीं देना चाहिए, जिससे उसे जरा भी ऐसा लगे कि आपका सिग्नल बेकार था। अगर आपका डॉग किसी दूसरे जानवर का पीछा करता है और आप उसे "आओ (come)" का कमांड देते हैं, तो उसकी तारीफ करें--फिर चाहे आप कितना भी दुखी क्यों न हों और उसे ये बताना चाहते हों कि उसका पीछा करना ठीक नहीं है, फिर भी उसके लिए नाराजगी न जताएँ। आपका डॉग केवल इतना ही समझेगा कि अगर वो आपके पास आता है, तो आप उसे सजा देते हैं और फिर अगली बार वो आपके बुलाने पर नहीं आएगा।
  2. किसी भी नई कमांड की तरह ही, आपको किसी ऐसी जगह पर उसकी शुरुआत करना चाहिए, जो आपके डॉग के लिए जानी-पहचानी ही और जहां पर आपके डॉग के लिए कोई भी विचलन, जैसे कि उसके खिलौने, छोटे बच्चे, खाना, लाउड म्यूजिक या आवाज या फिर दूसरे जानवर न मौजूद हों। [२] ये आपके डॉग को उसका ज्यादा से ज्यादा ध्यान बस आपके ऊपर, कमांड पर और आप उसे जिस व्यवहार के साथ जोड़ना चाहते हैं, उसी के ऊपर रखने देता है।
    • अगर आप दूसरे लोगों के साथ में रहते हैं, तो उन्हें भी ट्रेनिंग प्रोसेस में शामिल करें। इस तरह से वो लोग ट्रेनिंग प्रोसेस के दौरान आपके डॉग को डिसट्रेक्ट नहीं करेंगे।
  3. भले ही आपका डॉग बाद में जाकर इस मेथड में लीश के बिना भी सीख हासिल करेगा, लेकिन शुरुआती ट्रेनिंग में आपको उसे आपके करीब और उसके पूरे ध्यान को आप ही के ऊपर लगाए रखने के लिए, उसे लीश में रखना चाहिए। पहले एक छोटी छह फुट की लीश के साथ शुरुआत करें, जो आपके डॉग को करीब रखे और आपको भी उसकी नजरों के ज्यादा सामने रख सके। [३]
    • उससे एक उचित दूरी पर खड़े हों, ताकि आपका डॉग बस एक या दो स्टेप के अंदर ही आप तक न पहुँच पाए। छोटे डॉग के लिए, ये केवल दो या तीन फीट दूर होना चाहिए, जबकि आप एक बड़े डॉग से लीश से पूरी छह फूट की दूरी पर पीछे खड़े हो सकते हैं।
  4. “आओ (come)” बोलें और फिर जल्दी-जल्दी पीछे की तरफ कदम लेते जाएँ: जब आप तेजी से अपने डॉग से कुछ कदम पीछे लेना शुरू करेंगे, तब आपका डॉग खुद ही खेलने के लिए आपका पीछा करना शुरू कर देगा। [४] आपको इस कमांड को केवल एक ही बार कहना है और पीछे जाना शुरू करने से पहले बोलना है। [५] ऐसा करना, आपके डॉग को आपका पीछा करना है, ऐसा सोचने से डिसट्रेक्ट करने के पहले, आपकी कमांड को पूरा सुनने देगा।
    • एक बार में एक कमांड देना काफी होता है। आप ट्रेनिंग के दौरान अपने डॉग को जितना ज्यादा बोलेंगे, उसके द्वारा आपके बोले किसी भी शब्द को व्यवहार के साथ में जोड़ने में मुश्किल जाएगी। [६]
    • अगर आपका डॉग कोई प्रतिक्रिया नहीं देता है और वहीं खड़ा रहता है, तो उसकी लीश को हल्का सा खींचें और उसे आपकी तरफ बढ़ने के प्रोत्साहित करें।
  5. सिग्नल्स देना भी अच्छा विचार होता है, क्योंकि वो आपके व्यवहार के साथ में और जुड़ जाते हैं और ये उन परिस्थितियों में भी मदद करते हैं, जहां पर आपका डॉग आपको देख तो सकता है, लेकिन वो आपको सुन नहीं सकता है। [७] अगर आप उसे बोलकर और हाथों का इशारा देकर सिखाने का फैसला करते हैं, तो फिर एक अलग तरह के हैंड सिग्नल्स का इस्तेमाल करें। सुनिश्चित करें कि आप एक ही समय पर सिग्नल का और बोलने की कमांड का इस्तेमाल कर रहे हैं।
    • आप आपके हाथ को आपके शरीर की तरफ हिला सकते हैं या फिर आपके सामने जमीन पर पॉइंट कर सकते हैं। अपने हाथों को आपके सामने रखकर, ऊपर की तरफ हथेली रखकर और अपनी उँगलियों को अपनी हथेलियों के ऊपर उल्टा मोड़ना इस पास बुलाने वाली कमांड के लिए एक कॉमन सिग्नल होता है।
    • हैंड सिग्नल्स खासतौर पर ऐसी कई परिस्थितियों में मददगार होते हैं, जहां पर वर्बल कमांड्स उपयोगी नहीं होती, जैसे कि जोरदार ट्रेफिक वाले हाइवे के करीब।
    • अगर आपका डॉग सुनना बंद कर देता है (जो कि बुढ़ापे में होना या कुछ नस्लों के लिए अनकॉमन नहीं है) हैंड सिग्नल्स खासतौर पर उपयोगी होगा।
  6. जब तक कि आपका डॉग आपके पास नहीं आ जाता, तब तक पीछे जाते रहें: आपको आपके डॉग को इस कमांड को आपके पास आने के लिए जोड़ना है, न कि केवल आपके पास में कुछ कदम दौड़ने के लिए। छोटी लीश इस्तेमाल करते समय इस परिस्थिति में मदद पाने के लिए, जब तक आपका डॉग आप तक नहीं पहुँच जाता, तब तक पीछे कदम बढ़ाना (सावधानी के साथ, किसी चीज के ऊपर गलती से पैर नहीं रखने का ख्याल रखते हुए) जारी रखें। [८]
    • अगर आप आपके डॉग को क्लिकर ट्रेनिंग (clicker training) दे रहे हैं, जैसे ही आपका डॉग आपकी तरफ बढ़ना शुरू करे और जब आप तक पहुंचे, तब तुरंत क्लिक करने की पुष्टि करें। ये उसके मूवमेंट, दिशा और अच्छे व्यवहार को बढ़ावा देगा। [९]
  7. एक बार जब आपका डॉग आप तक पहुँच जाए, तब उसकी भरपूर प्रशंसा करें। पॉज़िटिव रिएंफोर्समेंट आपके डॉग को ये समझने में मदद करता है कि वो जो कर रहा है, आप उसे उसके व्यवहार के साथ जोड़ना चाहते हैं। [१०]
    • वैसे तो पॉज़िटिव रिएंफोर्समेंट में ज़्यादातर तारीफ और एक ट्रीट की जरूरत होती है, इसलिए अपने डॉग के बारे में अपने नॉलेज को अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करें। हो सकता है कि वो शायद किसी कमांड को मानने के बाद, उसके फेवरिट खिलौने को पाकर और भी अच्छी तरह से रिस्पोंड करता हो।
  8. यहाँ पर आपकी सफलता के लिए अपने डॉग के ऊपर एकदम से कुछ डाले बिना, उसे धीरे-धीरे ज्यादा दूरी पर और डिसट्रेक्ट करने वाले माहौल में लेकर जाना है। अगर आपने शुरुआत में किसी एक शांत से कमरे में और उसके आसपास एक भी खिलौने के बिना ट्राई किया है, तो फिर अब अगली बार कुछ खिलौने फैलाकर देखें और फिर उसके बाद टीवी भी चालू करके देखें। फिर, उसे बैकयार्ड में ले जाकर और अब छोटी वाली लीश की बजाय, एक बड़ी लीश का इस्तेमाल करके देखें। [११]
  9. अपने डॉग को किसी कमांड के लिए ट्रेन करने का एक सबसे अच्छा तरीका ये है कि आप लगातार उस कमांड को डॉग के साथ अपनी डेली वॉक में इस्तेमाल करें। [१२] इससे न केवल आपके अपने डॉग के साथ में रेगुलरली इस कमांड की प्रैक्टिस करने की पुष्टि होगी बल्कि ये ये उसे अलग-अलग तरह की लोकेशन और आसपास का डिसट्रेक्शन से भरा माहौल भी देगा, जहां आपके डॉग को फोकस बनाए रखने के लिए एक चैलेंज मिलेगा।
  10. आपका डॉग आखिर में इस कमांड को व्यवहार के साथ जुड़ा हुआ सीख लेगा, जहां फिर आपको उस व्यवहार के लिए खुद को पीछे लेकर जाने की जरूरत नहीं होगी। अब आपके द्वारा कमांड देने के बाद लिए जाने वाले कदमों की संख्या में, बहुत सारे से लेकर अब केवल कुछ एक या दो कदमो की कमी लाएँ। इसके बाद, अपने कदमों को पीछे किए बिना कमांड देने के ऊपर काम करें।
    • धैर्य बनाए रखना न भूलें। अगर आपका डॉग आपके सीधे एक जगह ओर खड़े होने पर आपके पास आने में असफल हो जाता है, अगली बार फिर से एक या दो कदम पीछे लेकर ट्राय करें और फिर दोबारा कोशिश करें।
  11. अगर आपका डॉग प्रोसेस के दौरान कहीं भी धीमा हो जाता है या कुछ भी सीखना बंद कर देता है, तो फिर उसे एक ट्रेनर के पास ले जाएँ। एक प्रोफेशनल ट्रेनर इस ट्रेनिंग में आपके द्वारा घर में की हुई किसी भी गलती को सुधारने में आपकी मदद कर सकता है और साथ ही ग्रुप एनवायरनमेंट अपने डॉग के मेल-जोल के लिए भी अच्छा होता है।
    • एक ट्रेनर आपको और आपके डॉग को एक-दूसरे के साथ में अच्छी तरह से कम्युनिकेट करना और एक-दूसरे से भी अच्छी तरह से सीखना सिखा सकता है। [१३]
विधि 2
विधि 2 का 2:

बिना लीश की ट्रेनिंग की तरफ बढ़ना (Progressing to Off-Leash Training)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कुछ दिनों या हफ्ते के बाद—आपके डॉग के ऊपर निर्भर करेगा—लीश के बिना-ट्रेनिंग के लिए, एक बंद एरिया को चुनें और देखें अगर आप आपके डॉग को लीश के बिना बुला पाएँ। अगर वो आपकी कमांड पर रिस्पोंड नहीं करता है, आपको फिर से उसे आपका पीछा करने वाली, पीछे जाने वाली मेथड का इस्तेमाल करना होगा। [१४] याद रखें कि इस प्रोसेस में टाइम और धैर्य की जरूरत पड़ेगी, इसलिए अगर आपका डॉग शुरुआत में आपके द्वारा उसे बिना लीश के लेकर जाने पर कुछ समझ नहीं पा रहा है, तो इसकी वजह से खुद को फ्रस्ट्रेट न होने दें। कोशिश करते रहना सबसे जरूरी होता है।
    • साथ ही, अगर आप बेअसर कमांड दे रहे हैं, तो उस कमांड को बार-बार रिपीट भी मत करें। हर बार जब भी आप डॉग के समझे बिना किसी कमांड को रिपीट करते हैं, आप उसके द्वारा पहले से कमांड के साथ बनाए हुए एसोसिएशन को कमजोर करने के खतरे में रहते हैं। अगर वो जरा भी रिस्पोंड नहीं करता है, तो फिर किसी और दिन या एक बार फिर से ट्राई करने के पहले, उसके साथ में लॉन्ग लीश वाली ट्रेनिंग को वापस दोहराएँ।
    • अगर आप शुरुआत में उसका व्यवहार शुरू करने के लिए एक या दो कदम पीछे लेते थे, तो अब उन कदमों को कम कर दें, छोटे कदम बढ़ाएँ और अपनी कमांड पर अपने डॉग को आपके पास आने की जरूरत से अपने डॉग को छुड़ाने के लिए इसी तरह की दूसरी चीजें करके देखें॥
    • कभी-कभी जब वो आप से बुलाने की उम्मीद न कर रहा हो, तब इसे आपके पास आने के लिए बुलाएँ। उदाहरण के लिए, जब वो गार्डन में या घर के बाहर ऐसे ही घूम रहा हो,तब कमांड के ऊपर उसके ध्यान को परखने के लिए, उसे बुलाएँ।
  2. जब आप अपने डॉग को बुलाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली अपनी दूरी को बढ़ाने की कोशिश करें, तब आपको शायद किसी और इंसान की मदद लेने की जरूरत पड़े। इस तरह से कंट्रोल में किए हुए रिकॉल वेरिएशन में किसी दूसरे के हाथ में अपने डॉग को पकड़ा हुआ रखना शामिल होता है, ताकि आप आपके डॉग के पीछा किए बिना ही उससे काफी दूरी पर जा सकें। जब आप तैयार हों, एक बार कमांड (साथ में आपके द्वारा सिखाए जा रहे किसी भी हैंड सिग्नल को भी) दें और फिर उस इंसान को आपके डॉग को जाने देने से रोकने का कहें। [१५]
    • हमेशा की तरह ही, अगर आप क्लिकर ट्रेनिंग इस्तेमाल कर रहे हैं, तो क्लिकर का इस्तेमाल करें और जब आपका डॉग आप तक वापस आए, तब उसे पॉज़िटिव रिएंफोर्समेंट दें।
    • डॉग को रोकने वाले इंसान के लिए, अपनी उँगलियों की उसकी छाती के ऊपर रखना, उसे रोकने का सबसे अच्छा तरीका होता है। [१६]
  3. जब आपका डॉग सफलतापूर्वक आपके लिए कमांड पर रिस्पोंड देना शुरू कर दे, फिर एक राउंड रॉबिन अप्रोच उसके लिए इस प्रोसेस के नए चैलेंज और मुश्किल पेश करेगा। अपने साथ में दो या तीन लोगों को अपने साइड में एक बड़े, कम से कम 20 फीट के बड़े सर्कल में खड़ा करें और फिर सर्कल में मौजूद अलग-अलग साइड्स के इंसान को एक-एक करके कमांड कहने दें और डॉग को उनके पास बुलाने दें। [१७]
    • साथ में हर एक इंसान के लिए, डॉग को दूसरे इंसान की कमांड सुनकर उसके पास जाने देने के पहले, डॉग को भरपूर तारीफ और ट्रीट देने का समय होने की पुष्टि करें। [१८] अगर आप क्लिकर ट्रेनिंग दे रहे हैं, तो क्लिकर का इस्तेमाल करना न भूलें और अगर आप हैंड सिग्नल्स का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो हर एक इंसान को कमांड के साथ में प्रोपर सिग्नल का इस्तेमाल करने का कहें।
  4. जब आप आपके डॉग की प्रोग्रेस के साथ ज्यादा कम्फ़र्टेबल फील करने लगें, फिर अपने ट्रेनिंग एनवायरनमेंट को बदलने और अपने डॉग के सामने डिसट्रेक्शन बढ़ाएँ। अगर आप ट्रेनिंग के दौरान हमेशा अपने डॉग को डिसट्रेक्ट होता हुए देखते हैं, तो आपको वापस पीछे चला जाना चाहिए और किसी मुश्किल माहौल में जाने के पहले, एक बार फिर से उसके जाने-पहचाने माहौल में काम करना शुरू करना चाहिए। [१९]
    • बस इतना ध्यान रखें कि जब तक आपका डॉग सभी तरह के अलग-अलग लेवल के डिसट्रेक्शन के साथ आपकी कमांड को सुनने में सफलता प्राप्त नहीं कर लेता, तब तक सुनिश्चित करें, कि आप हमेशा ओपन एरिया में जाकर (या शायद बंद पार्क डॉग्ज, जहां पर सेफ़्टी एक मुद्दा हो सकती है) उसकी ट्रेनिंग नहीं कर रहे हैं।
  5. अगर आपका डॉग को लगातार लीश के अंदर रहने के बाद, लीश से बाहर जाने पर आपकी कमांड को मानने में परेशानी का सामना हो रहा है, तो ऐसे में किसी प्रोफेशनल डॉग ट्रेनर से मदद मांगने में भी न कतराएँ। एक इंस्ट्रक्टर के साथ दिया गया ट्रेनिंग सेशन आपको इन मुश्किलों से निपटने में मदद कर सकता है। आप चाहें तो और भी सलाह पाने के लिए किसी एक प्रोफेशनल ट्रेनर को या केनाइन बिहेवियरिस्ट (canine behaviorist) को कांटैक्ट कर सकते हैं।

विकीहाउ वीडियो: कैसे पास बुलाने के लिए अपने डॉगी को ट्रैन करें

देखें

सलाह

  • इस लर्निंग प्रोसेस को शुरुआत में जितना हो सके, उतना मजेदार बनाने की कोशिश करें। जब आपका डॉग रीकॉल कमांड की प्रैक्टिस कर रहा हो, तब इस कमांड का इस्तेमाल उस समय न करें, जब आप उसे उसके नाखून ट्रिम करने के लिए या फिर ऐसे किसी भी काम के लिए बुला रहे हों, जो उसे पसंद नहीं। ये आपके डॉग को कमांड के साथ एक नेगेटिव एशोसिएशन बना देगा।
  • आप आपके डॉग की उम्र के तीन महीने होने के बाद अपने डॉग को रीकॉल कमांड की ट्रेनिंग देना शुरू कर सकते हैं। हर एक सेशन करीब 10 मिनट का होना चाहिए और आप पूरे दिन में ऐसे तीन सेशन तक कर सकते हैं। आमतौर पर डॉग जितना छोटा होगा, उसके लिए उतने ही छोटे सेशन की जरूरत होगी, ऐसा उनके सीमित फोकस की वजह से होता है। [२१]
  • अगर आप इस कमांड का इस्तेमाल, आपके डॉग के खेलने के टाइम के पूरे होने के बाद इस्तेमाल करेंगे, तो आपका डॉग इसे एक सजा की तरह देखेगा और सोचेगा कि ये कमांड हमेशा उसके लिए उसके अच्छे समय के पूरे होने का इशारा देती है। [२२]
  • अपने ट्रेनिंग सेशन को हमेशा एक पॉज़िटिव नोट पर छोड़ें। [२३]
  • अगर आपका डॉग आपके द्वारा कई बार बुलाने पर आपकी बात नहीं सुनने के बाद, आखिर में जाकर आपके पास आता है, तो ऐसे में उसे कभी सजा न दें या न ही उसे डांटें, फिर चाहे आपके लिए ये देरी कितनी ही फ्रस्ट्रेटिंग क्यों हो। अगर आप ऐसा करते हैं, तो आपका डॉग उस रीकॉल को एक सजा के साथ जोड़ लेगा और आगे जाकर भी आपके बुलाने पर उसके लिए कोई प्रतिक्रिया नहीं देगा।

वीडियो

संबंधित लेखों

कुत्ते को भौंकने से रोकें
नवजात पपीज़ या कुत्ते के छोटे बच्चों की देखभाल करें (Care for Newborn Puppies)
डॉग की देखभाल करें (Take Care of a Dog)
जर्मन शेपर्ड डॉग की पहचान करें (Identify a German Shepherd)
पपी को शौच करने की ट्रेनिंग दें (House Train a Puppy)
थर्मामीटर का इस्तेमाल किए बिना डॉग का टेम्परेचर पता करें (Take a Dog's Temperature Without Using a Thermometer)
अपने नए साइबेरियन हस्की पपी को ट्रेन करें और उसकी देखभाल करें (Train and Care for Your New Siberian Husky Puppy)
अपने डॉग के लिए चिकन उबालें (Boil Chicken for Dogs)
गार्ड डॉग या घर की देखभाल के लिए डॉग को ट्रेन करें (Train a Guard Dog)
डॉग को शांत करें (Calm a Dog)
अपने डॉग को हुए आँखों के इन्फेक्शन का इलाज करें
अपने पालतू कुत्ते को उसकी किसी गलती के लिए सजा दें (Punish a Dog)
कुत्ते के दांतों में जमे टार्टर को निकालने के 11 आसान तरीके
कुत्ते के यूरीन की बदबू से छुटकारा पाएँ

विकीहाउ के बारे में

आर्टिकल समरी (Summary) X

अपने डॉग को आपके पास आने की कमांड सिखाने के लिए, सबसे पहले उसे एक लंबी लीश, चेन या मुलायम रस्सी से बांधकर और उससे करीब 5 फीट या 1.5 मीटर दूर खड़े होकर शुरुआत करें। फिर "come या आओ" बोलें और कुछ कदम पीछे कर लें। अगर आपका डॉग आप तक दौड़कर आता है, तो उसे एक ट्रीट और बहुत सारी तारीफ दें। हालांकि, अगर आपका डॉग थोड़ा जिद्दी है, तो उसे दौड़कर आपके पास आने को प्रेरित करने के लिए रस्सी पर बहुत आराम से हल्का सा झटका दें। धीरे-धीरे अपने और डॉग के बीच की दूरी को बढ़ाकर अगले कुछ दिनों तक इसी प्रक्रिया को दोहराएँ। जब आपका डॉग इस प्रक्रिया में आप के साथ कम्फ़र्टेबल हो जाए, फिर पीछे जाए बिना कमांड देकर देखें। अगर ये काम करे, तो फिर रस्सी के बिना अपने डॉग के साथ में इस प्रक्रिया को करके देखें। समय के साथ, आपके डॉग को बिना रस्सी या चेन के ही आपके पास आना चाहिए। अपने डॉग को लीश के बिना आप तक आना सिखाने के अलग-अलग तरीके को सीखने के लिए, पढ़ते जाएँ!

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,८३९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?