आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

पेंट करना चीजों को नयापन देने का और उन्हें अलग बनाने का एक अच्छा तरीका होता है। लेकिन बात जब पीतल की चीजों को, जैसे कि लाइट, फिक्सचर और हार्डवेयर को पेंट करने की आए, तब काम जरा मुश्किल हो जाता है। हालांकि, पीतल को पेंट करना पॉसिबल है, और इसे करने के लिए आपको मेटल को पेंट करने के पहले अच्छी तरह से साफ करना और प्राइम करना होता है। ये पेंट को चिपकने के लिए एक अच्छी सरफेस प्रोवाइड करेगा और साथ ही आपके पेंटिंग के काम को ज्यादा स्मूद, ज्यादा स्मूद और लॉन्ग लास्टिंग बनाता है।

विधि 1
विधि 1 का 3:

सरफेस को पेंटिंग के लिए तैयार करना (Getting the Surface Ready for Painting)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पीतल की कुछ चीजें, जैसे कि डोर हैंडल, नल और फिक्सचर को पेंट करना तब ज्यादा आसान होगा, जब आप उन्हें उनकी जगह से निकाल लेते हैं। दूसरी चीजें, जैसे कि फर्नीचर, बर्तन और लैम्प पहले ही पोर्टेबल होते हैं।
    • अगर आपने किसी भी स्क्रू, कील या और किसी हार्डवेयर को निकाला है, तो उन्हें किसी सेफ प्लेस पर स्टोर करें, ताकि आप उस आइटम के पेंट होने के बाद उसे वापस पहले जैसा कर सकें।
    • अच्छा होगा कि आप उस आइटम के असली पीतल होने की भी जांच कर लें। किसी चीज के पीतल होने की जांच करने के लिए, उस पर मेग्नेट लगाकर रखें। पीतल एक नॉन-फेरस (non-ferrous) या अलौह धातु है, जिसका मतलब कि इसमें लोहा नहीं होता है। जैसे कि पीतल मेग्नेटिक नहीं होता है, इसलिए मेग्नेट या चुम्बक पीतल की धातु की ओर आकर्षित नहीं होगा।
  2. सभी चीजों को अच्छे हवा वाले एरिया में ही पेंट किया जाना चाहिए, जैसे कि डोर वाले गैरेज में या बड़ी खिड़कियों वाले एक कमरे में। ये आपको मास्क पहनने के साथ ही पेंट की फ्यूम्स या गैस से बचाकर रखेगा। [१]
    • अपने आसपास के एरिया को पेंट और छींटों से बचाने के लिए जमीन पर एक बड़ा कपड़ा या पेपर बिछा लें। आप जिस ऑब्जेक्ट को पेंट करना चाहते हैं, उसे कपड़े पर रखें या फिर एक वर्क टेबल या बेंच पर रखें।
    • इसके पहले कि आप पेंट करना शुरू करें, पेंट की फ्यूम्स को हटाने में मदद के लिए खिड़कियाँ खोल लें और कमरे में मौजूद किसी भी वेंट को भी चालू करें।
    • पेंट करते समय खुद को मास्क, ग्लव्स, गॉगल्स और दूसरे पर्सनल सेफ़्टी इक्विपमेंट से प्रोटेक्ट करें।
    • कमरे में धूल को फैलने से रोकने के लिए कुछ तरीके अपनाएं।
  3. Watermark wikiHow to पीतल पर पेंट करें (Paint Brass)
    पेंट करने के पहले होने वाली स्क्रबिंग पीतल को पेंट करने का एक जरूरी स्टेप है। न केवल ये धूल और जंग को हटाने में मदद करता है, बल्कि ये पेंट को चिपकने के लिए एक अच्छी सरफेस भी प्रोवाइड करता है। खासतौर से उन एरिया पर ध्यान देते हुए, जिन पर ज्यादा जंग है या बहुत गंदे हैं, पूरी सरफेस को स्टील वूल से घिसें। [2]
    • जब आप आइटम को स्क्रब कर लें, उसे एक गीले, लिंट-फ्री कपड़े से पोंछें।
    • पेंट को चिपकने के लिए एक रफ सरफेस की जरूरत होती है, जिसके लिए आपको उसे स्टील वूल से स्क्रब करने की जरूरत होती है। अगर आप पीतल को पेंट करने के लिए नहीं तैयार कर रहे हैं, तो उसे स्क्रब करने की सलाह नहीं दी जाती है।
  4. Watermark wikiHow to पीतल पर पेंट करें (Paint Brass)
    पेंट करने के पहले ऑयल, धूल और ग्रीस को मेटल की सरफेस से हटाना जरूरी होता है। अगर पेंट करते समय पीतल पर ऑयल, ग्रीस या धूल जमी रह जाती है, तो पेंट उस पर अच्छी तरह से नहीं चिपकेगा। एक लिंट-फ्री कपड़े को डिग्रीजर से गीला करें और आप जिस सरफेस को पेंट करना चाहते हैं, उस पूरी सरफेस को अच्छी तरह से पोंछें। आइटम को एक बार फिर से पानी से पोंछें और उसे सूखने के लिए 10 मिनट के लिए एक साइड रख दें।
    • पीतल के लिए अच्छे डिग्रीजर में लिक्विड डिग्लॉसर और ब्यूटेनोन (butanon) के जैसे सॉल्वेन्ट्स शामिल हैं। [3]
विधि 2
विधि 2 का 3:

प्राइमर और पेंट अप्लाई करना (Applying Primer and Paint)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक ऐसा पेंट चुनें, जो मेटल के लिए सूटेबल हो,जैसे कि एनामेल पेंट, एक्रिलिक या ऑयल-बेस्ड प्रॉडक्ट, या फिर और कोई दूसरा मुश्किल से सूखने वाला पेंट। ऐसे ज़्यादातर पेंट, जो मेटल के लिए सूटेबल होते हैं, वो स्प्रे पेंट होंगे, लेकिन कुछ लिक्विड (रोल-ऑन) फॉर्म में भी आ सकते हैं।
    • पीतल के लिए लेटेक्स पेंट अवॉइड करें, क्योंकि ये मेटल पर अच्छी तरह से नहीं चिपकते हैं और ड्यूरेबल नहीं होते हैं। अगर आपने एक हाइ क्वालिटी प्राइमर सिलेक्ट किया है, तो ये शायद काम आ सकते हैं।
  2. Watermark wikiHow to पीतल पर पेंट करें (Paint Brass)
    सेल्फ-एचिंग प्राइमर पीतल के लिए सबसे अच्छा प्राइमर होता है, जिसे बॉंडिंग प्राइमर की तरह भी जाना जाता है। ये एसिड और ज़िंक का एक मिक्स्चर होता है और ये किसी भी दूसरे टाइप के पेंट या प्राइमर के मुक़ाबले ज्यादा अच्छी तरह से पीतल पर चिपकेगा। प्राइमर को अच्छी तरह से शेक करें और उसे मेटल की सरफेस से करीब छह से आठ इंच या 15 से 20 cm दूर रखें। साइड से साइड जाते हुए स्वीपिंग मोशन में स्प्रे करें और सरफेस पर प्राइमर का एक पतला, ईवन कोट अप्लाई करें।
    • प्राइमर को 24 घंटे के लिए या फिर मैनुफेक्चरर के इन्सट्रक्शन के अनुसार सूखने दें।
    • स्प्रे पेंट यूज करते समय प्रोपर सेफ़्टी इक्विपमेंट्स जैसे कि ग्लव्स, सेफ़्टी ग्लासेस और मास्क जरूर पहनें।
    • स्टील वूल से स्क्रब करने के बाद भी, पीतल पर अभी भी पेंटिंग के लिए अच्छी सरफेस नहीं तैयार होगी, जिसकी वजह से सेल्फ-एचिंग प्राइमर इतना जरूरी होता है। [4]
  3. Watermark wikiHow to पीतल पर पेंट करें (Paint Brass)
    जैसे ही प्राइमर को सूखने का पूरा टाइम मिल जाए, फिर पेंट को भी इसी तरह से अप्लाई करें। केन को शेक करें, स्वीपिंग साइड से साइड मोशन का यूज करें और पतले, ईवन कोट अप्लाई करने के लिए केन को सरफेस से करीब छह से आठ इंच या 15 से 20 cm दूर रखें।
    • दूसरे या तीसरे कोट को अप्लाई करने के पहले हर एक कोट को मैनुफेक्चरर के इन्सट्रक्शन के अनुसार (आमतौर पर एक या दो घंटे के लिए) अच्छी तरह से सूख जाने दें। [5]
    • आप जिस असर को पाने की कोशिश कर रहे हैं, उसके अनुसार, आपको पेंट के दो और पाँच कोट लगाने की जरूरत पड़ेगी।
    • अगर आपका पेंट लिक्विड फॉर्म में आया है, तो पतले, ईवन कोट अप्लाई करने के लिए ब्रश या रोलर का इस्तेमाल करें।
  4. Watermark wikiHow to पीतल पर पेंट करें (Paint Brass)
    जैसे ही पेंट को सूखने के लिए पूरा टाइम मिल जाए—फिर आप उस पीस को फिनिश करने के लिए एक क्लियर टॉप कोट अप्लाई कर सकते हैं। ये पीस को सील करने में, पेंट को प्रोटेक्ट करने में मदद करेगा और फिनिश को चमकीला बनाएगा। ऐसे एनामेल कोट्स या क्लियर कोट्स की तलाश करें, जो मेटल के लिए सेफ हैं। [6]
    • केन को शेक करें और सरफेस से करीब छह से आठ इंच या 15 से 20 cm दूर रखें। मेटल पर एक ईवन कोट अप्लाई करने के लिए कोट को पीछे और सामने के मोशन में स्प्रे करें।
    • पीस को मैनुफेक्चरर के इन्सट्रक्शन के अनुसार सुखाने के लिए एक साइड सेट कर लें। ये कोट तेजी से सूख जाते हैं, कभी-कभी केवल 30 मिनट जितना कम टाइम ही लगता है।
विधि 3
विधि 3 का 3:

काम को पूरा करना (Finishing the Job)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to पीतल पर पेंट करें (Paint Brass)
    आखिरकार पेंट छूने के हिसाब से सूख चुका है, इसलिए अब उस पीस को ड्राइंग रैक पर मूव कर दें। ये पीस के आसपास और उसके नीचे हवा को सर्कुलेट होने देगा और उसे तेजी से और ईवनली सूखने में मदद करता है।
    • पीस को उस पोजीशन से हटाना, जिस पर उसे पेंट किया गया था, भी इस बात की पुष्टि करने के लिए जरूरी होता है कि ये कहीं नीचे बिछे कपड़े पर या वर्क बेंच पर चिपक न जाए।
  2. जब आप पेंट अप्लाई करते हैं, तब पेंट दो फेज में से गुजरता है और सूखना और क्योर होना ही वो दोनों फेज हैं। पेंट शायद 30 मिनट के अंदर सूख सकता है, लेकिन उसे अभी भी क्योर होने के लिए टाइम की जरूरत होगी। जैसे ही पेंट पूरी तरह से क्योर हो जाए, ये सेट, हार्ड हो जाएगा और साथ ही उस पर डैमेज या डेंट्स पड़ने की संभावना कम होगी।
    • आपके द्वारा यूज किए पेंट के टाइप के आधार पर, क्योरिंग टाइम में 3 से 30 मिनट के बीच का टाइम लग सकता है। स्पेसिफिक क्योरिंग टाइम की जानकारी के लिए मैनुफेक्चरर के इन्सट्रक्शन को चेक कर लें। [7]
    • फिक्सचर, हैंडल, यूटेन्सिल्स और ऐसे दूसरे पीतल के लिए, जिन्हें अक्सर इस्तेमाल किया जाता है, उनके लिए पेंट को अच्छी तरह से क्योर होने का पूरा टाइम देना बहुत जरूरी होता है।
  3. जैसे ही पेंट सूख जाए और क्योर हो जाए, फिर आप आइटम को वापस उसकी जगह पर ले जा सकते हैं, उसे फिर से इन्स्टाल कर सकते हैं या फिर उसे वापस रेगुलर यूज के लिए रख सकते हैं। असली स्क्रू, कील और बाकी के दूसरे हार्डवेयर से सभी पीस को वापस जोड़ना न भूलें।
  4. अपने पेंट किए पीतल को साफ और नया रखने का सबसे अच्छा तरीका ये है कि आप उसे टच करने से या किसी दूसरे ऑब्जेक्ट से टकराने से बचाकर रखें। कुछ खास चीजों के लिए, जैसे कि वॉल फिक्सचर के लिए, उसके संपर्क में आना आसान होगा। हालांकि, फर्नीचर और डोर नॉब्स जैसी चीजों के लिए, आप उन्हें साफ रखकर, पीतल और पेंट को प्रोटेक्ट कर सकते हैं: [8]
    • सरफेस को एक गीले कपड़े और साबुन के पानी से धोएँ।
    • एरिया को साफ, गीले कपड़े से धोएँ।
    • एक्सट्रा पानी को हटाने के लिए सरफेस को टॉवल से सुखाएँ।
    • किसी भी खरोंच और स्क्रेच को कवर करने के लिए जरूरत के अनुसार पेंट का फ्रेश कोट अप्लाई करें।

सलाह

  • बड़े पीतल के ऑब्जेक्ट को पेंट करने के लिए उसे एक ऑटो बॉडी या पेंटिंग शॉप लेकर जाने का विचार करें। उनके पास में प्रोपर टूल्स, नॉलेज होगा और साथ ही आपको भी सेफली और प्रभावी ढंग से काम करने के लिए भरपूर जगह होगी।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • ड्रॉप क्लॉथ
  • ब्रश या मिनी रोलर्स
  • मेग्नेट
  • स्टील वूल
  • लिंट-फ्री कपड़ा या रैग
  • सेफ़्टी गॉगल्स, ग्लव्स और मास्क
  • सेल्फ-एचिंग प्राइमर
  • मेटल-सेफ पेंट
  • मेटल-सेफ क्लियर कोट

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,८७५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?