आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यदि आप अपने कंप्यूटर के इंटरनेट कनेक्शन को आपकी मोबाइल डिवाइस के साथ बाँटना चाहते हैं, तो आप अपने कंप्यूटर को एक वायरलेस राऊटर में बदल सकते हैं। जब तक आपके पास में वायरलेस एडाप्टर इंस्टॉल है, तब तक आप अपने कंप्यूटर पर एक मोबाइल हॉटस्पॉट तैयार कर सकते हैं, जिससे आप अपनी मोबाइल डिवाइसेस को जोड़ सकते हैं। अब आपकी डिवाइस भी आपके कंप्यूटर के इंटरनेट को बाँट पाएंगी। ये तब और भी अच्छा होगा, जब आप होटल में या अन्य किसी ऐंसी जगह पर हों, जहाँ पर वाईफाई से केवल एक ही डिवाइस पर फ्री लॉगिन मिलता हो।

विधि 1
विधि 1 का 4:

विंडोज 10 इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    . Win + X दबाएँ और "Command Prompt (Admin)" चुनें: ऐंसा करते ही एडमिन एक्सेस के साथ एक कमांड प्रांप्ट खुल जाएगा। आपके कंप्यूटर की सुरक्षा सेटिंग के अनुसार आपको आगे बढ़ने के लिए कहा जाएगा।
    • इन चरणों का पालन करने के लिए, पहले आपको एडमिनिस्ट्रेटर अकाउंट पर लॉगिन होना होगा या फिर आपको एडमिनिस्ट्रेटर अकाउंट का पासवर्ड मालूम होना चाहिए।
  2. 2
    आपके पास वायरलेस कम्पेटिबल एडाप्टर इंस्टॉल होने की जाँच करें: आपको अपने मोबाइल डिवाइस को जोड़ने के लिए जरूरी वायरलेस नेटवर्क तैयार करने के लिए एक वायरलेस एडाप्टर की जरूरत होगी। असल में विंडोज के सारे लैपटॉप में वायरलेस एडाप्टर इंस्टॉल होकर आता है, लेकिन बहुत सारे डेस्कटॉप कंप्यूटर में यह इंस्टॉल होकर नहीं आता। यदि आप जानना चाहते हैं, कि आपके कंप्यूटर पर यह इंस्टॉल है या नहीं और यह कम्पेटिबल है या नहीं, तो दी हुई कमांड लिखें: [१]
    • netsh wlan show drivers
    • यदि आपको ऐंसा कोई मैसेज आता है, जिस पर The Wireless AutoConfig Service is not running लिखा हो, तो इसका मतलब आपके कंप्यूटर में वायरलेस एडाप्टर इंस्टॉल नहीं है। ऐंसे में आप एक यूएसबी वायरलेस का इस्तेमाल कर सकते हैं, या फिर एक नेटवर्क कार्ड इंस्टॉल करने की जानकारी पाने के लिए इससे संबंधित हमारे लेखों को देखें।
  3. 3
    . Hosted network supported line ढूंढें: इसे पाने के लिए आपको वापस स्क्रॉल करना होगा। यदि यह Yes कहता है, आपका वायरलेस एडाप्टर एक वायरलेस नेटवर्क की ब्रॉडकास्टिंग को सपोर्ट करता है। कमांड प्रांप्ट विंडो को खुले रहने दें।
    • सारे वायरलेस एडाप्टर अपने नेटवर्क की होस्टिंग नहीं करते। यदि आपके कंप्यूटर पर एक कम्पेटिबल एडाप्टर नहीं है, तो ऐंसे में आप एक यूएसबी एडाप्टर या फिर आप माइक्रोसॉफ्ट एप स्टोर से "Wifi Direct Access Point" एप जैसे वाईफाई डायरेक्ट तकनीक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  4. 4
    आपके कंप्यूटर के ईथरनेट के जरिये नेटवर्क से जुड़े होने की पुष्टि करें: इस विधि में आप जिस कंप्यूटर को वायरलेस हॉटस्पॉट बनाना चाह रहे हैं, उसे ईथरनेट केबल कनेक्शन के जरिये नेटवर्क से जुड़े रहने की जरूरत होगी। आप इस तरह से कनेक्शन को सिर्फ उन्हीं डिवाइसेस के साथ साझा कर पाएँगे, जो आपके कंप्यूटर पर वायरलेस के जरिये जुड़ते हैं। [२]
    • नेटवर्क कनेक्शन विंडो को लोड करने के लिए Win + X दबाएँ और फिर "Network Connections" को चुनें। लिस्ट में "Ethernet" कनेक्शन को खोजें। यह नेटवर्क आइकॉन के नीचे मौजूद एक ईथरनेट आइकॉन होगा।
    • यदि आपके पास ईथरनेट कनेक्शन नहीं है (मतलब आप सरफेस टैबलेट इस्तेमाल कर रहे हैं), तो ऐंसे में using Connectify के नीचे ऐंसे विकल्पों की खोज करें, जो आपके वायरलेस एडाप्टर को इंटरनेट पाने और जुड़ी हुई डिवाइस पर इंटरनेट साझा करने, दोनों ही तरीके से इस्तेमाल कर सके।
  5. 5
    नेटवर्क तैयार करने के लिए कमांड दर्ज करें: कमांड प्रांप्ट विंडो पर वापस जाएँ या यदि विंडो बंद हो गई है, तो उसे वापस एडमिनिस्ट्रेटर मोड में खोलें। दी हुई कमांड लिखें: [३]
    • netsh wlan set hostednetwork mode=allow ssid= name key= password
    • name की जगह पर वो नाम लिखें, जिसे आप अपने नेटवर्क के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं।
    • आप अपने नेटवर्क को सुरक्षित रखने के लिए जिस भी पासवर्ड का इस्तेमाल करना चाहते हैं, उसे password की जगह दर्ज करें। ये पासवर्ड आठ अक्षर का होना चाहिए।
  6. 6
    नए हॉटस्पॉट को शुरू करें: नए हॉटस्पॉट को शुरू करने के लिए दी हुई कमांड लिखें:
    • netsh wlan start hostednetwork
  7. 7
    नेटवर्क कनेक्शन विंडो पर वापस जाएँ: यदि आपने इसे बंद कर दिया है, तो आप इसे Win + X मेन्यू में पा सकते हैं।
  8. 8
    ईथरनेट कनेक्शन पर राईट क्लिक करें और फिर "Properties" को चुनें: ऐंसा करते ही, ईथरनेट एडाप्टर की जानकारी के साथ एक विंडो खुल जाएगी।
  9. 9
    "Sharing" टैब में मौजूद पहले बॉक्स को चैक करें: इस पर "Allow other network users to connect through this computer's Internet connection" लिखा होगा। इस बॉक्स के नीचे एक नया मेन्यू नजर आएगा।
  10. 10
    मेन्यू से आपके द्वारा बनाए गये नये नेटवर्क को चुनें: आपको, आपके द्वारा अभी-अभी बनाए हुए नेटवर्क को चुनना होगा, यही वो नेटवर्क होगा जिसके इंटरनेट कनेक्शन को आप साझा करने वाले हैं। इसका नाम "Local Area Connection #," "Wi-Fi" या "Microsoft Hosted Virtual Adapter" भी हो सकता है। [४]
  11. 11
    आपके द्वारा किये हुए बदलावों को सुरक्षित रखने के लिए "OK" पर क्लिक करें: आपके नेटवर्क में जुड़ी हुई डिवाइस, अब आपके इंटरनेट कनेक्शन को, आपके कंप्यूटर कनेक्शन के जरिये साझा कर सकेंगी।
  12. 12
    अपनी मोबाइल डिवाइस को इस नये नेटवर्क से जोड़ें: अब, जबकि नया नेटवर्क बन चुका है, आप वायरलेस नेटवर्क को अपने मोबाइल से ढूंढ पाएँगे और फिर इसे जोड़ना शुरू करें:
    • एंड्राइड - सेटिंग एप खोलें और "Wi-Fi" पर टैप करें। सामने मौजूद नेटवर्क की लिस्ट से अपने द्वारा बनाए हुए नए नेटवर्क पर टैप करें, फिर पूछे जाने पर आपके द्वारा बनाए हुए पासवर्ड को दर्ज करें।
    • आईओएस - आपके होम स्क्रीन पर सेटिंग एप खोलें। सामने मौजूद नेटवर्क की लिस्ट से अपने द्वारा बनाए हुए नए नेटवर्क पर टैप करें, फिर पूछे जाने पर आपके द्वारा बनाए हुए पासवर्ड को दर्ज करें।
  13. 13
    अपने कनेक्शन को जांचें: वायरलेस नेटवर्क से जुड़ने के बाद, आप इसे अपनी डिवाइस पर ब्राउज़र खोलकर और वेबपेज को लोड कर कनेक्शन की जाँच कर सकते हैं। सामने मौजूद नेटवर्क की लिस्ट से अपने द्वारा बनाए हुए नए नेटवर्क पर टैप करें, फिर पूछे जाने पर आपके द्वारा बनाए हुए पासवर्ड को दर्ज करें। आप गौर करेंगे कि आपके कंप्यूटर की अपेक्षा अपने मोबाइल पर इंटरनेट की स्पीड कम है।
  14. 14
    आपका काम पूरा होने पर हॉटस्पॉट को बंद कर दें: जब आप अपना इंटरनेट कनेक्शन साझा करना बंद करना चाहें, तो आप हॉटस्पॉट को ठीक उसी तरह बंद भी कर सकते हैं, जिस तरह से आपने उसे चालू किया था: [५]
    • Win + X मेन्यू से कमांड प्रांप्ट (एडमिन) खोलें।
    • netsh wlan stop hosted network लिखें और Enter को दबाएँ।
    • नेटवर्क कनेक्शन विंडो पर वापस जाएँ, ईथरनेट कनेक्शन की प्रॉपर्टीज खोलें और शेयरिंग टैब में कनेक्शन शेयरिंग को डिसेबल कर दें।
विधि 2
विधि 2 का 4:

विंडोज 7 और 8 इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    आपके पास वायरलेस कम्पेटिबल एडाप्टर इंस्टॉल होने की जाँच करें: आपके पीसी को राऊटर में बदलने के लिए एक वायरलेस एडाप्टर की जरूरत होगी। आपके लैपटॉप में पहले से ही वायरलेस एडाप्टर इंस्टॉल होगा, लेकिन बहुत सारे डेस्कटॉप पर वायरलेस एडाप्टर इंस्टॉल नहीं रहता। आप चाहें तो एक यूएसबी डोंगल एडाप्टर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं, जिसे सीधे प्लग इन कर इस्तेमाल किया जा सकता है या फिर एक वायरलेस नेटवर्क कार्ड इंस्टॉल कर सकते हैं, जो कि ज्यादा असरदार होगा।
    • आप चाहें तो आपके कंप्यूटर पर एडाप्टर इंस्टॉल है या नहीं, इसे खुद भी जाँच सकते हैं, इसके लिए बस आपको स्टार्ट मेन्यू या स्क्रीन खोलना होगी, फिर उसमे ncpa.cpl लिखें। फिर Enter दबाएँ और फिर नेटवर्क कनेक्शन विंडो खुलेगी। "Wireless Network Connection" लिखे हुए कनेक्शन को ढूंढें। यह कनेक्शन आइकॉन के नीचे एक सिग्नल बार आइकॉन होगा। इसका मतलब कि आपके पास वायरलेस एडाप्टर इंस्टॉल है।
    • अपने कंप्यूटर पर नेटवर्क कार्ड इंस्टॉल करने की जानकारी पाने के लिए इससे संबंधित हमारे लेखों को देखें।
  2. 2
    वर्चुअल राऊटर डाउनलोड करें: यह मुफ्त में मिलने वाला एक ओपन-सोर्स प्रोग्राम है, जो आसानी से आपके कंप्यूटर के इंटरनेट कनेक्शन को, विंडोज में मौजूद वायरलेस नेटवर्क नियमों के अनुसार साझा कर सकता है। आप इसे virtualrouter.codeplex.com से डाउनलोड कर सकते हैं।
    • वर्चुअल राऊटर आपको वायरलेस के जरिये, आपके कंप्यूटर द्वारा नेटवर्क से जुड़ने के लिए इस्तेमाल कार्ड से ही कनेक्शन साझा करने देता है। दूसरे शब्दों में बोलें तो आपको अपने कंप्यूटर पर, वाईफाई एक्सेस पॉइंट तैयार करने के लिए और अपने इंटरनेट कनेक्शन को अन्य मोबाइल डिवाइसेस पर साझा करने के लिए बस एक अकेले वायरलेस कनेक्शन की जरूरत होगी।
    • यदि आप विंडोज 10 इस्तेमाल करते हैं, तो आप ये विधि अपना सकते हैं, लेकिन बहुत सारे यूजर, इस विधि के उनके कंप्यूटर सिस्टम पर ना चलने की शिकायत करते हैं। अगले भाग में मौजूद विधि को देखें, उसके विंडोज 10 पर चलने के आसार कुछ ज्यादा हैं।
  3. 3
    इंस्टॉलर को स्टार्ट करने के लिए डाउनलोड हुए प्रोग्राम पर डबल क्लिक करें: प्रोग्राम इंस्टॉल करने के लिए सामने आने वाले प्रांप्ट का अनुसरण करें। ऐंसा करके आप हर एक सेटिंग को वो जैसी हैं, वैसी ही रहने देंगे। यदि आपने प्रोग्राम को virtualrouter.codeplex.com से डाउनलोड किया है, तो इस पर बहुत सारे एडवेयर और मैलवेयर नहीं होंगे।
    • आप अपनी ब्राउज़र विंडो पर सबसे नीचे, डाउनलोड हुए प्रोग्राम को पाएँगे और इसे आपके डाउनलोड्स (Downloads) पर भी पाया जा सकता है।
  4. 4
    वर्चुअल राऊटर प्रोग्राम को चलाएँ: वर्चुअल राऊटर इंस्टॉल हो जाने के बाद आपको इसे लाँच करना होगा। अपने स्टार्ट मेन्यू में Virtual Router Manager program को ढूंढें और मिलने पर उसे खोलें।
  5. 5
    यदि वर्चुअल राऊटर चालू नहीं हो रहा है, तो अपने वायरलेस ड्राइवर्स को अपडेट करें: वर्चुअल राऊटर को ड्राइवर्स के साथ एक ऐंसी डिवाइस की जरूरत होती है, जिसे विंडोज 7 या 8 के लिए बनाया हो। यदि आपने कुछ समय से अपने वायरलेस कार्ड ड्राइवर्स को अपडेट नहीं किया है, या फिर आपने अपने विंडोज विस्टा (Vista) कंप्यूटर को अपग्रेड किया है, तो आपको अपनी डिवाइस के लिए नए ड्राइवर्स की जरूरत होगी। यदि आपके पास वायरलेस एडाप्टर इंस्टॉल नहीं है, तो प्रोग्राम शुरू नहीं हो सकेगा।
    • डिवाइस मैनेजर को लाँच करने के लिए Win + R दबाएँ और devmgmt.msc लिखें।
    • "Network adapters" केटेगरी को बड़ा करें, अपने वायरलेस एडाप्टर पर राईट क्लिक करें और फिर "Update Driver Software" को चुनें।
    • "Search automatically for updated driver software" पर क्लिक करें और विंडोज के द्वारा ढूंढें हुए ड्राइवर्स को इंस्टॉल करने के लिए, सामने आने वाले प्रांप्ट का अनुसरण करें।
    • ड्राइवर्स अपडेट करने की जानकारी पाने के लिए इससे संबंधित हमारे लेखों को देखें। यदि ड्राइवर्स अपडेट करने के बाद भी वर्चुअल राऊटर नहीं चलता या फिर इसके लिए कोई भी अपडेट मौजूद ना हो, तो नीचे दिए हुए कनेक्टिफाय भाग को देखें।
  6. 6
    "Network Name (SSID)" फील्ड में अपने नए वायरलेस नेटवर्क का नाम दर्ज करें: नेटवर्क का यह वही नाम होगा, जो आपकी डिवाइस में मौजूदा वायरलेस नेटवर्क की लिस्ट में दिखेगा। एक बात ध्यान रखें कि इस पर आपकी कोई भी पर्सनल जानकारी ना हो, वर्ना आस-पास मौजूद हर कोई इसे आसानी से देख सकेगा।
  7. 7
    आप नेटवर्क को सुरक्षित रखने के लिए जिस पासवर्ड का इस्तेमाल करना चाहते हैं, उसे दर्ज करें: अनचाहे यूजर्स से अपने इंटरनेट कनेक्शन को बचाए रखने के लिए पासवर्ड अनिवार्य है। फिर भले ही आप घर पर हों, तब भी आपको पासवर्ड रखना चाहिए। आपको नेटवर्क से जुड़ने के लिए अपनी मोबाइल डिवाइस पर इस पासवर्ड को दर्ज करना होगा।
  8. 8
    आप जिस कनेक्शन को साझा करना चाहते हैं, उसे चुनें: ज्यादातर लोगों के लिए यहाँ पर सिर्फ एक कनेक्शन ही सूचीबद्ध होगा। आपका कंप्यूटर जिस कनेक्शन से इंटरनेट पा रहा है, उसे चुन लें।
  9. 9
    "Start Virtual Router" बटन पर क्लिक करें: आपका नया वायरलेस नेटवर्क तैयार हो जाएगा और आप इसे अपनी मोबाइल डिवाइस पर देख पाएँगे।
    • यदि वर्चुअल नेटवर्क शुरू नहीं होता, तो अगली विधि में मौजूद प्रोग्राम इस्तेमाल करें।
  10. 10
    अपनी वायरलेस डिवाइस पर नये नेटवर्क को खोजें: नए नेटवर्क के चलना शुरू होने के बाद आप इसे अपनी वायरलेस डिवाइस पर मौजूद नेटवर्क की लिस्ट में देख पाएंगे। यह विधि आपके द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाली डिवाइस के अनुसार अलग-अलग भी हो सकती है, लेकिन ज्यादातर यह सेटिंग एप में होता है।
    • एंड्राइड - सेटिंग एप खोलें और "Wi-Fi" पर टैप करें। सामने मौजूद नेटवर्क की लिस्ट से अपने द्वारा बनाए हुए नए नेटवर्क पर टैप करें, फिर पूछे जाने पर आपके द्वारा बनाए हुए पासवर्ड को दर्ज करें।
    • आइओएस - आपके होम स्क्रीन पर सेटिंग एप खोलें। सामने मौजूद नेटवर्क की लिस्ट से अपने द्वारा बनाए हुए नए नेटवर्क पर टैप करें, फिर पूछे जाने पर आपके द्वारा बनाए हुए पासवर्ड को दर्ज करें।
    • अलग-अलग डिवाइसेस को कनेक्ट करने की जानकारी के लिए इससे संबंधित हमारे लेखों को देखें।
  11. 11
    अपने कनेक्शन को जांचें: वायरलेस नेटवर्क से जुड़ने के बाद, आपको अपने कंप्यूटर की वर्चुअल राऊटर मैनेजर विंडो पर अपनी डिवाइस को पाएँगे। आप इसे अपनी डिवाइस पर ब्राउज़र खोलकर और वेबपेज लोड कर कनेक्शन की जाँच कर सकते हैं। [६]
विधि 3
विधि 3 का 4:

कनेक्टिफाई इस्तेमाल करना (विंडोज के किसी भी वर्जन के लिए)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    आपके पास वायरलेस एडाप्टर इंस्टॉल होने की जाँच करें: आप केवल तभी अपने कंप्यूटर से वायरलेस नेटवर्क तैयार कर सकते हैं, जब आपके पास वायरलेस एडाप्टर इंस्टॉल हो। यदि आप लैपटॉप इस्तेमाल कर रहे हैं, तो ये आपके पास पहले से होगा। यदि आप डेस्कटॉप कंप्यूटर इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको इसे इंस्टॉल करने की जरूरत होगी। आप चाहें तो एक यूएसबी वायरलेस एडाप्टर इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर एक नेटवर्क कार्ड भी इंस्टॉल कर सकते हैं।
    • नेटवर्क कनेक्शन विंडो लोड करने के लिए Win दबाएँ और ncpa.cpl लिखें। यदि यहाँ पर "Wireless Network Connection" लिखा हुआ एडाप्टर नजर आता है, तो इसका मतलब आपके पास वायरलेस एडाप्टर इंस्टॉल है।
    • अपने कंप्यूटर पर नेटवर्क कार्ड इंस्टॉल करने की जानकारी पाने के लिए इससे संबंधित हमारे लेखों को देखें।
  2. 2
    कनेक्टिफाई (Connectify) डाउनलोड करें: कनेक्टिफाय एक तरह का प्रोग्राम है, जो आपके कंप्यूटर के वायरलेस एडाप्टर का इस्तेमाल कर एक वर्चुअल वायरलेस हॉटस्पॉट तैयार करता है। यदि आपको ऊपर दर्शाई हुई विधियों में मौजूद टूल्स नहीं मिल पा रहे हैं या फिर आप कुछ ऐंसा चाहते हैं, जो बस कुछ क्लिक में चलना शुरू कर दे, तो कनेक्टिफाय आपकी मदद करेगा।
    • कनेक्टिफाय भुगतान द्वारा और मुफ्त दोनों ही तरह से मिलता है। मुफ्त विकल्प के जरिये आप आपके कंप्यूटर से एक वायरलेस नेटवर्क बना तो लेंगे, लेकिन आप नेटवर्क का नाम नहीं बदल पाएँगे।
    • आप कनेक्टिफाय को connectify.me से डाउनलोड कर पाएंगे।
  3. 3
    कनेक्टिफाय इंस्टॉलर चलाएँ: प्रोग्राम के डाउनलोड होने के बाद, प्रोग्राम इंस्टॉल करने के लिए चलाएँ। इंस्टॉल करना शुरू करने के लिए "I Agree" पर क्लिक करें।
  4. 4
    अपने कंप्यूटर को रिबूट करें: कनेक्टिफाय को शुरू करने से पहले आपको रिबूट करना होगा। अपने कंप्यूटर को स्टार्ट मेन्यू से पॉवर डाउन और रीस्टार्ट करें।
  5. 5
    कंप्यूटर द्वारा बैकअप बूट होने के बाद कनेक्टिफाय को शुरू करें: आप इसे खरीदना चाहते हैं या सिर्फ इस्तेमाल करना चाहते हैं, आपसे पूछा जाएगा।
  6. 6
    यदि पूछा जाए तो कनेक्टिफाय को विंडोज फ़ायरवॉल के जरिये (Allow Connectify through Windows Firewall) अनुमति दें: यदि विंडोज फ़ायरवॉल विंडो सामने आती है, तो कनेक्टिफाय के लिए "Allow Access" पर क्लिक करें।
  7. 7
    "Try Me" क्लिक करें और फिर "Get Started with Lite" क्लिक करें: ऐंसा करने से कनेक्टिफाय का फ्री वर्जन शुरू हो जाएगा।
  8. 8
    पुष्टि करें, कि विंडो में सबसे ऊपर मौजूद "Wi-Fi Hotspot" चुना गया है: ऐंसा करने से कनेक्टिफाय को पता चलता है, कि आप अपने इंटरनेट कनेक्शन का इस्तेमाल कर वायरलेस हॉटस्पॉट तैयार करना चाहते हैं।
    • यदि आपको "Wi-Fi Hotspot" चुनने के बाद और कोई विकल्प नजर नहीं आता, तो इसका मतलब आपके कंप्यूटर पर वायरलेस एडाप्टर इंस्टॉल नहीं हुआ है।
  9. 9
    अपने मौजूदा नेटवर्क कनेक्शन को चुनें: यदि आपके पास एक से ज्यादा एडाप्टर इंस्टॉल हैं, तो आपको उस एडाप्टर को चुनना होगा, जिसका इस्तेमाल अभी आपके कंप्यूटर को इंटरनेट जोड़ने के लिए किया गया है। आप क्या इस्तेमाल कर रहे हैं, उसके अनुसार आप चाहें तो वायरलेस एडाप्टर या वायर्ड एडाप्टर भी चुन सकते हैं।
  10. 10
    अपने हॉटस्पॉट के लिए एक नाम चुनें: यदि आप कनेक्टिफाय का फ्री वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं, तो ये नाम "Connectify-" से शुरू होना चाहिए। यदि आप प्रो या मैक्स वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप कोई भी नाम दर्ज कर सकते हैं।
  11. 11
    अपने हॉटस्पॉट के लिए पासवर्ड तैयार करें: नेटवर्क से जुड़ने के लिए आपको इस पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी। आपको अपने नेटवर्क को पासवर्ड से सुरक्षित करने की सलाह दी जाती है, फिर भले ही आप अपने घर में क्यों ना हों।
  12. 12
    नए नेटवर्क को शुरू करने के लिए "Start Hotspot" पर क्लिक करें: कनेक्टिफाय आपके नेटवर्क की ब्राडकास्टिंग शुरू कर देगा और यह आपके मोबाइल डिवाइस में मौजूदा नेटवर्क की लिस्ट में दिखाई देगा।
  13. 13
    अपने मोबाइल डिवाइस पर इस नये नेटवर्क से जुड़ें: इस नए वायरलेस नेटवर्क को चुनें और आपके द्वारा बनाये हुए पासवर्ड को दर्ज करें। कुछ ही क्षण में आप नेटवर्क से जुड़ जाएँगे और आपकी मोबाइल डिवाइस कनेक्टिफाय के क्लाइंट्स (Clients) टैब में नजर आएगी।
  14. 14
    अपने कनेक्शन को जांचें: नेटवर्क से जुड़ने के बाद, अपनी डिवाइस पर ब्राउज़र खोलकर और वेबपेज लोड करें। यदि सब कुछ सही ढंग से दर्ज किया होगा, तो पेज फ़ौरन लोड होना शुरू हो जाएगा।
विधि 4
विधि 4 का 4:

मैक इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    अपने मैक को ईथरनेट के जरिये नेटवर्क से जुड़े होने की पुष्टि करें: वायरलेस हॉटस्पॉट तैयार करने और अपने मैक के इंटरनेट कनेक्शन को साझा करने के लिए आपके मैक को ईथरनेट के जरिये नेटवर्क से जुड़े होना चाहिए । यदि आप मैक वाई-फाई एडाप्टर के जरिये पहले से ही नेटवर्क से जुड़े हैं, तो आप वाई--फाई के द्वारा इंटरनेट साझा नहीं कर सकेंगे। [७]
    • आप मैक कंप्यूटर के पीछे या बाजू में ईथरनेट पोर्ट पा सकते हैं। यदि आपके मैक में ईथरनेट पोर्ट नहीं है, तो आप यूएसबी थंडरबोल्ट (Thunderbolt) एडाप्टर इस्तेमाल कर सकते हैं।
  2. 2
    एप्पल मेन्यू पर क्लिक करें और "System Preferences" को चुनें: इससे सिस्टम प्रेफेरेंस मेन्यू खुल जाएगा।
  3. 3
    सिस्टम प्रेफेरेंस मेन्यू से "Sharing" चुनें: इससे एक नई विंडो खुलेगी। [८]
  4. 4
    "Internet Sharing" को हाईलाइट करें, लेकिन इसके सामने मौजूद बॉक्स को अभी चैक ना करें: इससे राइट फ्रेम पर आपके इंटरनेट शेयरिंग के विकल्प दिखाई देंगे। [९]
  5. 5
    "Share your connection from:" मेन्यू से "Ethernet" चुनें: ऐंसा करके, आपके मैक पर ईथरनेट केबल से आने वाला इंटरनेट कनेक्शन साझा होने लगेगा।
    • इंटरनेट कनेक्शन साझा करने से पहले आपके मैक को ईथरनेट के जरिये इंटरनेट से जुड़ना होगा। यह विधि उन मैक डिवाइस पर काम नहीं करेगी, जिन पर ईथरनेट पोर्ट ना हो।
  6. 6
    "To computers using:" लिस्ट से "Wi-Fi" पर चैक करें: इससे इंटरनेट शेयरिंग को जानकारी मिलेगी कि उसके जरिये इंटरनेट साझा करने के लिए एक वायरलेस हॉटस्पॉट तैयार होने वाला है।
  7. 7
    "Wi-Fi Options" बटन पर क्लिक करें: ऐंसा करके एक नयी विंडो खुलेगी, जिसके जरिये आप अपने नये वायरलेस नेटवर्क को सेट कर पाएँगे।
  8. 8
    अपने नेटवर्क के लिए एक नाम तैयार करें: "Network Name" फील्ड में अपने नेटवर्क का नाम दर्ज करें। ध्यान रखें कि इसमें कोई पर्सनल जानकारी ना दर्ज की गई हो, क्योंकि ये नाम हर किसी को दिख सकेगा।
  9. 9
    एक पासवर्ड तैयार करें: अपने नेटवर्क को सुरक्षित रखने के लिए एक पासवर्ड तैयार करें। अब आपको नेटवर्क से जुड़ने के लिए अपने मोबाइल डिवाइस से इस पासवर्ड को दर्ज करना होगा। भले आप अपने ही घर पर हों, फिर भी पासवर्ड जरुर बनाएं।
  10. 10
    "Internet Sharing" के सामने मौजूद बॉक्स को चैक करें: आपके द्वारा वाई-फाई के जरिये इंटरनेट शेयर करने की अनुमति मिलने के बाद इंटरनेट शेयरिंग एनेबल हो जाएगी।
    • आप शेयरिंग शुरू करना चाहते हैं, "Start" पर क्लिक कर इसकी पुष्टि करें।
  11. 11
    अपनी मोबाइल डिवाइस पर इस नए नेटवर्क से जुड़ें: एक बार आपके मैक पर इंटरनेट शेयरिंग एनेबल होने के बाद, आपको मोबाइल डिवाइस में मौजूदा नेटवर्क की लिस्ट में यह नेटवर्क नजर आएगा। इसे चुनें और आपके द्वारा बनाए हुए पासवर्ड को दर्ज करें।
  12. 12
    कनेक्शन की जाँच करें: नेटवर्क से जुड़ जाने के बाद, एक वेब ब्राउज़र खोलें और एक वेबसाइट को लोड करने की कोशिश करें। यदि सब कुछ सही ढंग से दर्ज किया होगा, तो पेज फ़ौरन बिना किसी परेशानी के लोड होना शुरू हो जाएगा। [१०]

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५,९२४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?