आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकिहाउ गाइड आपको विंडोज कंप्यूटर को इंटरनेट नेटवर्क से कनैक्ट करना सिखाएगी। आप अपने कंप्यूटर के वाई-फाई (Wi-Fi) मेनू का यूज करके एक वायरलेस नेटवर्क के लिए इसे कर सकते हैं, या आप कंप्यूटर को इंटरनेट सोर्स से सीधे ईथरनेट केबल से कनैक्ट कर सकते हैं। ध्यान रखें कि एक नेटवर्क से कनेक्ट करना एक वायर कंप्यूटर नेटवर्क सेट करने से अलग है, जैसे कि आप किसी ऑफिस में पाते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

वाई-फाई का उपयोग करना (Using Wi-Fi)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इंटरनेट नेटवर्क से कनेक्ट करने के लिए, नेटवर्क के मॉडेम को इंटरनेट आउटपुट (जैसे एक केबल आउटलेट) से कनैक्ट किया जाना चाहिए, नेटवर्क के राउटर को मॉडेम से कनैक्ट किया जाना चाहिए, और राउटर और मॉडेम दोनों को चालू किया जाना चाहिए।
    • कुछ मॉडेम में एक बिल्ट इन राउटर शामिल होता है।
    • आप मॉडेम और/या राउटर पर मौजूद लाइट को देखकर अपने इंटरनेट कनेक्शन के स्टेटस को चेक कर सकते हैं। अगर इन्टरनेट कनैक्शन बार-बार बंद या स्लो हो रहा है, तो आप वाई-फाई के बजाय ईथरनेट का उपयोग कर सकते हैं।
  2. यह स्क्रीन के बॉटम-राइट कॉर्नर में, टास्कबार के दाएँ तरफ होता है। वाई-फाई आइकॉन पर क्लिक करने से उपलब्ध नेटवर्क की एक लिस्ट का एक पॉप-अप मेनू आपके सामने आएगा।
  3. यदि आप एक मैसेज देखते हैं, जो पॉप-अप मेनू के ऊपर "Wi-Fi Turned off" कहता है, तो आगे बढ़ने से पहले पॉप-अप मेनू के बॉटम-लेफ्ट कॉर्नर में Wi-Fi बॉक्स पर क्लिक करें।
  4. उस वायरलेस नेटवर्क के नाम पर क्लिक करें, जिससे आप कनेक्ट करना चाहते हैं। ऐसा करने से नेटवर्क के नाम का एक्सपांड हो जाएगा।
    • यदि आप अपने नेटवर्क का नाम नहीं देखते हैं, तो आपको अपने राउटर/मॉडेम के करीब तक जाने की जरूरत पड़ सकती है।
    • यदि आपके नेटवर्क के नाम को पहले कभी बदला या सेट नहीं किया गया है, तो आपके नेटवर्क के नाम में आपको अपने राउटर/मॉडेम का नाम, मॉडल नंबर और/या टाइटल में मेन्यूफेक्चरर का नाम नजर आ सकता है।
  5. पर क्लिक करें: यह पॉप-अप मेनू में नेटवर्क के एक्सपांड नाम के नीचे होता है।
  6. दिखाई देने वाले टेक्स्ट बॉक्स में, अपने नेटवर्क में लॉग इन करने के लिए यूज किए जाने वाले पासवर्ड टाइप करें।
    • यदि आपने फ़ैक्टरी डिफ़ॉल्ट से नेटवर्क का पासवर्ड नहीं बदला है, तो पासवर्ड एक स्टिकर पर पाया जा सकता है, जो आमतौर पर राउटर के नीचे या पीछे (या मॉडेम/राउटर कॉम्बिनेशन) पर होता है।
    • यदि नेटवर्क में पासवर्ड नहीं है, तो पिछले स्टेप में Connect पर क्लिक करने से आप नेटवर्क से कनैक्ट हो जाएंगे।
  7. पर क्लिक करें: यह पासवर्ड टेक्स्ट फ़ील्ड के नीचे होता है। ऐसा करने से पासवर्ड एंटर हो जाता है और आपके कंप्यूटर को नेटवर्क से कनैक्ट करने की कोशिश करता है।
    • यदि पासवर्ड गलत है, तो आपको पासवर्ड फिर से एंटर करने के लिए कहा जाएगा।
  8. एक बार जब आपका कंप्यूटर नेटवर्क से कनैक्ट होता है, तो आपको नेटवर्क के नाम के नीचे "Connected" शब्द दिखाई देना चाहिए। इस पॉइंट पर, आप अपने पीसी पर इंटरनेट का यूज स्टार्ट करने के लिए फ्री हैं।
विधि 2
विधि 2 का 2:

ईथरनेट का उपयोग करना (Using Ethernet)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इंटरनेट नेटवर्क से कनेक्ट करने के लिए, नेटवर्क के मॉडेम को इंटरनेट आउटपुट (जैसे एक केबल आउटलेट) से कनैक्ट किया जाना चाहिए, नेटवर्क के राउटर को मॉडेम से कनैक्ट किया जाना चाहिए, और राउटर और मॉडेम दोनों को चालू किया जाना चाहिए
    • कुछ मॉडेम में एक बिल्ट इन राउटर शामिल होता है।
    • यदि आपको अपने नेटवर्क पर वायरलेस आइटम या यूजर्स के लिए इंटरनेट उपलब्ध होने की जरूरत नहीं है, तो आपको राउटर का यूज करने की जरूरत नहीं है - आप इसके बजाय सीधे अपने कंप्यूटर को मॉडेम से कनेक्ट कर सकते हैं।
  2. ईथरनेट केबल्स का यूज नेटवर्क आइटम (जैसे, आपके कंप्यूटर या एक राउटर) को मॉडेम या कनेक्टेड राउटर से कनैक्ट करने के लिए किया जाता है। आप इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स बेचने वाले अधिकतर स्‍टोर में ईथरनेट केबल पा सकते हैं, या आप अमेजन और दूसरी किसी ऑनलाइन स्टोर पर भी ऑनलाइन सर्च कर सकते हैं।
    • यदि आप अपने कंप्यूटर को मूव नहीं कर सकते हैं, तो सुनिश्चित करें कि आपने जिस ईथरनेट केबल को क्रीडा है, वो आपके राउटर या मॉडेम से आपके कंप्यूटर तक पहुँचने के हिसाब से भरपूर लंबी है।
    • आपका ईथरनेट केबल 100 मीटर से अधिक लंबा नहीं होना चाहिए, और आमतौर पर इसकी अधिकतम इफेक्टिव लंबाई 90 मीटर होती है। [१]
  3. अपने राउटर या मॉडेम पर एक मुफ्त ईथरनेट पोर्ट सर्च करें: ईथरनेट पोर्ट आपके राउटर और मॉडेम के पीछे पाए जाने वाले स्क्वेर होल हैं। ईथरनेट पोर्ट, जिसे आप अपने राउटर पर यूज कर सकते हैं आमतौर पर "Internet" या "Ethernet" होता है, जो इसके ऊपर या साइड में लिखा होता है। आपके राउटर में कई पोर्ट उपलब्ध हो सकते हैं।
    • मॉडेम में आमतौर पर केवल एक "Internet" पोर्ट होता है, जिसे आमतौर पर राउटर को मॉडेम से कनैक्ट करने के लिए यूज किया जाता है।
    • यदि आप अपने कंप्यूटर को मॉडेम से सीधे एक ऐसे नेटवर्क पर कनेक्ट कर रहे हैं, जो एक अलग राउटर का यूज करता है, तो आगे बढ्ने से पहले मॉडेम के ईथरनेट पोर्ट से राउटर को अनप्लग करें।
  4. अपने कंप्यूटर पर स्क्वेर ईथरनेट पोर्ट का पता लगाएं। यदि आपके कंप्यूटर में ईथरनेट पोर्ट है, तो यह शायद कंप्यूटर के एक साइड में (लैपटॉप) या कंप्यूटर के टॉवर (डेस्कटॉप) के पीछे है।
    • यदि आपके कंप्यूटर में ईथरनेट पोर्ट नहीं है, तो आपको अपने कंप्यूटर के लिए एक यूएसबी-टू-ईथरनेट एडाप्टर खरीदना होगा।
  5. ईथरनेट केबल के एक सिरे को अपने राउटर या मॉडेम पर एक फ्री पोर्ट में प्लग करें, फिर केबल के दूसरे सिरे को अपने कंप्यूटर के ईथरनेट पोर्ट में प्लग करें।
    • इथरनेट केबल के आखिरी सिरे आपस में बदले जा सकते हैं, इसलिए इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस सिरे को कंप्यूटर या राउटर में प्लग कर रहे हैं।
    • यदि आपके पीसी में ईथरनेट पोर्ट नहीं है, तो आप कंप्यूटर या कंप्यूटर के यूएसबी पोर्ट में से एक ईथरनेट एडाप्टर खरीदें, जो राउटर या मॉडेम से कनेक्ट होने से पहले आपके कंप्यूटर के यूएसबी पोर्ट में प्लग हो।
  6. आपके कंप्यूटर का इंटरनेट से कनैक्ट होने का इंतज़ार करें: एक बार जब आपका कंप्यूटर ईथरनेट कनेक्शन का पता लगाता है, तो यह नेटवर्क से जुड़ जाएगा; आपको टास्कबार के दाईं ओर एक कंप्यूटर मॉनीटर के साइज़ का आइकॉन दिखाई देना चाहिए जहाँ पहले "Wi-Fi" आइकॉन था। इस पॉइंट पर, आप अपने पीसी पर इंटरनेट का यूज स्टार्ट कर सकते हैं।

सलाह

  • जब आप सबसे तेज़, सबसे कंसिस्टेंट इंटरनेट कनेक्शन प्राप्त करने की कोशिश कर रहे हों, तब ईथरनेट का इस्तेमाल करना सबसे अच्छा रहता है। ये इसे गेमिंग पीसी जैसी चीजों के लिए इस्तेमाल करने के लायक बना देता है।
  • आप अपने कंप्यूटर को रीस्टार्ट करके वाई-फाई के अधिकतर प्रॉब्लम को सॉल्व कर सकते हैं। यदि आपका कंप्यूटर सॉफ़्टवेयर की प्रॉब्लम के कारण कनेक्ट नहीं हो रहा है, तो यह आमतौर पर प्रॉब्लम को ठीक कर देगा।

चेतावनी

  • यदि आपका नेटवर्क हार्डवेयर (जैसे, आपका कंप्यूटर, मॉडेम और/या केबल) अच्छे से काम नहीं कर रहा है, तो आप अपने सिलैक्ट किए गए नेटवर्क से कनेक्ट नहीं कर सकते हैं।
  • जिसके नाम के नीचे "Secured" नहीं है, ऐसे किसी भी नेटवर्क का यूज करते समय सेंसेटिव डेटा जैसे पासवर्ड या क्रेडिट कार्ड की जानकारी एंटर करने से बचें।

संबंधित लेखों

विंडोज में डेस्कटॉप के बैकग्राउंड को बदलें या चेंज करें
अपने कंप्यूटर से टेम्पररी और प्रीफ़ेच फाइल्स को डिलीट करें (Delete Temporary and Prefetch Files from Your Computer)
विंडोज प्रॉडक्ट की पता करें (Check Your Windows Product Key)
विंडोज 10 इन्स्टाल करें (Install Windows 10)
विंडोज 7 में स्क्रीनशॉट लें (Print Screen on Windows 7)
पता करें कि विंडोज पर हार्ड ड्राइव SSD है या HDD
किसी भी PC में BIOS एंटर करें (Enter BIOS)
विंडोज में माइक्रोसॉफ्ट पेंट का इस्तेमाल करें (Use Microsoft Paint in Windows)
कमांड प्रॉम्प्ट का यूज करके वापस जाएँ (Go Back Using the Command Prompt)
विंडोज 7 को रीइंस्टॉल करें (Reinstall Windows 7)
विंडोज़ 10 में विंडोज़ डिफेंडर को बंद करें (Turn Off Windows Defender in Windows 10)
Windows 7 को key के बिना एक्टिवेट करें (Activate Windows 7 without a key)
फ्लैश ड्राइव से वायरस हटाएँ (Remove a Virus From a Flash Drive)
विंडोज 10 में टेम्प फाइल को क्लियर करें (Clear Temp Files in Windows 10)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १६,८५९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?