आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकीहाउ आर्टिकल आपको सिखाता है कि एक डेस्कटॉप कंप्यूटर को यूज़ करके माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक के सबसे लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट को डाउनलोड और इंस्टॉल कैसे करना है।

विधि 1
विधि 1 का 3:

विंडोज पर आउटलुक 2013 या 2016 यूज करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आउटलुक आइकन एक "O" और एक लिफाफे जैसा दिखता है। आप इसे अपने स्टार्ट मेनू में पा सकते हैं।
  2. टैब पर क्लिक करें: यह बटन आउटलुक ऐप विंडो के ऊपरी-बाएं कोने में है। इससे आपके फाइल ऑप्शंस एक नए मेनू पर ओपन हो जाएंगे।
  3. यह आपके अकाउंट और सॉफ्टवेयर इंफॉर्मेशन को एक नए पेज पर ओपन कर देगा।
    • कुछ वर्जन्स में, इस ऑप्शन का नाम Office Account हो सकता है।
  4. प्रोडक्ट इंफॉर्मेशन के नीचे Update Options बटन पर क्लिक करें: प्रोडक्ट इंफॉर्मेशन सेक्शन आपके सॉफ्टवेयर की डिटेल बताता है। यह बटन आपके अपडेट टूल्स का ड्रॉप-डाउन मेनू ओपन कर देगा।
  5. यह ऑप्शन ऑनलाइन उपलब्ध अपडेट को चेक करेगा और लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट को आपके कंप्यूटर पर इंस्टॉल करेगा।
    • अगर आपको यहां यह ऑप्शन नहीं दिखता है, तो पहले Enable Updates पर क्लिक करें। अब मेनू में अपडेट नाउ (Update now) बटन दिखना चाहिए।
विधि 2
विधि 2 का 3:

विंडोज पर आउटलुक 2010 यूज करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आउटलुक आइकन एक "O" और एक लिफाफे जैसा दिखता है। आप इसे अपने स्टार्ट मेनू में पा सकते हैं।
  2. टैब पर क्लिक करें: यह बटन आउटलुक ऐप विंडो के ऊपरी-बाएँ कोने में है।
  3. इस ऑप्शन को बाएं हाथ की तरफ ढूंढें, और अपने ऑप्शंस को देखने के लिए इस पर क्लिक करें या इसके ऊपर होवर करें।
  4. यह उपलब्ध अपडेट को चेक करेगा और लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट को आपके कंप्यूटर पर डाउनलोड करेगा।
    • कुछ वर्जन्स पर, इस ऑप्शन का नाम Install Updates भी हो सकता है।
    • आउटलुक 2010 अपडेट करने से पहले सुनिश्चित करें कि आपका पीसी अप टू डेट है। अगर आपका विंडोज सिस्टम अप टू डेट नहीं है, तो आपको माइक्रोसॉफ्ट की वेबसाइट पर ले जाया जाएगा।
विधि 3
विधि 3 का 3:

मैक पर आउटलुक यूज करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आउटलुक आइकन एक "O" और एक लिफाफे जैसा दिखता है। आप इसे अपने एप्लीकेशन फोल्डर में पा सकते हैं।
  2. टैब पर क्लिक करें: यह बटन आपकी स्क्रीन के टॉप पर मेनू बार में Window के बगल में स्थित है। इससे एक ड्रॉप-डाउन मेनू ओपन हो जाएगा।
  3. पर क्लिक करें: इससे नई पॉप-अप विंडो में माइक्रोसॉफ्ट ऑटोअपडेट विजार्ड ओपन हो जाएगा।
  4. यह ऑप्शन आपको ऑटोमेटिक अपडेट चेक शेड्यूल किए बिना मैनुअली चेक करने देगा।
    • इसके अलावा, आप यहां Automatically , और Daily , Weekly , या Monthly सेलेक्ट कर सकते हैं। इस तरह, आउटलुक भविष्य में नए अपडेट को ऑटोमेटिकली चेक करेगी।
  5. बटन पर क्लिक करें: यह बटन ऑटोअपडेट (AutoUpdate) विंडो के निचले-दाएँ कोने में है। यह चेक करेगा कि क्या कोई अपडेट उपलब्ध है।
    • अगर आउटलुक को एक अपडेट उपलब्ध मिलता है, तो आपको इसे इंस्टॉल करने या स्किप करने के लिए पूछा जाएगा।
    • अगर कोई अपडेट उपलब्ध नहीं है, तो आपको एक पॉप-अप नोटिफिकेशन मिलेगा। इसे बंद करने के लिए OK पर क्लिक करेंI

चेतावनी

  • आपको आउटलुक के लिए अपडेट को चेक करने और अपडेट करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत पड़ेगी।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ८१९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?