आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकिहाउ गाइड आपको विंडोज (Windows) या macOS पर डिस्कॉर्ड (Discord) को यूज करना सिखाएगी। जब आप डेस्कटॉप एप्लिकेशन (desktop application) इंस्टॉल करते हैं, तो आप एक अकाउंट बना सकते हैं, एक सर्वर को जॉइन कर सकते हैं, और दुनिया भर के लोगों के साथ चैट करना स्टार्ट कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 6:

डिस्कॉर्ड सेट अप करना (Setting Up Discord)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आप कंप्यूटर का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप https://discord.com/new/download पर जाकर Download लिंक पर क्लिक करके डिस्कॉर्ड का लेटेस्ट वर्जन पा सकते हैं।
    • यदि आप अपने कंप्यूटर पर कोई ऐप इंस्टॉल नहीं करना चाहते हैं, तो आप अपने वेब ब्राउज़र के द्वारा डिस्क को एक्सेस कर सकते हैं—केवल https://discord.com पर जाएं और Open Discord in your browser पर क्लिक करें।
  2. फ़ाइल को DiscordSetup कहा जाता है और यह आपके डिफ़ॉल्ट डाउनलोड फ़ोल्डर में होना चाहिए।
  3. डिस्कॉर्ड इन्स्टाल करने के लिए ऑन-स्क्रीन इन्सट्रक्शन को फॉलो करें: इन्स्टालेशन बहुत आसान होता है और इसमें केवल कुछ मिनट लगते हैं। एप्लिकेशन इंस्टॉल हो जाने के बाद, आपको लॉग इन करने के लिए प्रॉम्प्ट किया जाएगा।
  4. लिंक पर क्लिक करें: यह आपको साइन-अप फॉर्म में ले जाता है।
  5. आपको एक वेलिड ईमेल एड्रैस, डिस्कॉर्ड पर इस्तेमाल करने के लिए एक यूनिक यूजर नेम और एक सिक्योर पासवर्ड प्रोवाइड करना होगा।
  6. पर क्लिक करें।
  7. डिस्कॉर्ड आपके द्वारा एंटर किए गए ईमेल एड्रैस पर एक वेरिफिकेशन मैसेज सेंड करेगा।
  8. यह आपके ईमेल एड्रैस को कन्फ़र्म करता है और साइन-अप प्रोसैस को कंप्लीट करता है।
  9. यदि आप डिस्कॉर्ड में डीपर डिगिंग (Deeper Digging) स्टार्ट करने के बाद बाहर खड़े होना चाहते हैं, तो एक अवतार अपलोड करने के लिए इन इन्सट्रक्शन को फॉलो करें, जो आपको चैट में आईडेंटिटी करेंगे:
    • डिस्कॉर्ड को ओपन करें और विंडो के नीचे गियर आइकॉन पर क्लिक करें।
    • "My Account" के नीचे Edit पर क्लिक करें।
    • डिफ़ॉल्ट अवतार (एक रेड-और-व्हाइट कंट्रोलर आइकॉन) पर क्लिक करें।
    • अपने कंप्यूटर से एक इमेज को सिलैक्ट करें और Open पर क्लिक करें।
    • Save पर क्लिक करें।
विधि 2
विधि 2 का 6:

सर्वर को जॉइन करना (Joining a Server)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आपके पास उस सर्वर के लिए पहले से ही एक इन्वाइट URL या कोड है, जिसमें आप शामिल होना चाहते हैं, तो अगले स्टेप पर जाएं। यदि आपको एक इन्वाइट लिंक नहीं दिया गया था और आप केवल यह देखना चाहते हैं कि वहां क्या है, तो डिस्क के टॉप-लेफ्ट कॉर्नर में ग्रीन कलर के कम्पास आइकॉन पर क्लिक करें, जिससे आप पब्लिक सर्वर ब्राउज़ कर सकें। [१] यहां आप केटेगरी के आधार पर सर्वर ब्राउज़ कर सकते हैं या कुछ ऐसा सर्च सकते हैं, जिसमें आपका इंटरेस्ट हो।
    • जब आपको कोई ऐसा सर्वर मिलता है, जो आपमें इंटरेस्ट रखता है, तो उसका मेनू ओपन करने के लिए उसके नाम पर क्लिक करें।
    • कई सर्वर्स ने अपने रूल यहां पोस्ट किए हैं। यदि आपको वह ऑप्शन दिखाई देता है, तो शामिल होने से पहले रुल्स को चेक करने के लिए इस पर क्लिक करें।
    • सर्वर को चेक करने के लिए I'll just look around for now पर क्लिक करें।
    • सर्वर को जॉइन करने के लिए टॉप पर मौजूद Join लिंक पर क्लिक करें। यदि आप शामिल नहीं होना चाहते हैं, तो इसके बजाय टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर Back पर क्लिक करें।
  2. पर क्लिक करें: यह डिस्कॉर्ड के टॉप-लेफ्ट कॉर्नर के पास प्लस सिम्बल होता है। यह आपको मौजूदा सर्वर बनाने या उससे जॉइन करने का ऑप्शन देता है।
    • यदि आपके पास सर्वर के लिए इन्वाइट लिंक नहीं है और डिस्कवरी टूल में कुछ भी खास नहीं मिला है, तो पब्लिक सर्वर https://discordservers.com या https://www.discord.me पर देखें।
  3. पर क्लिक करें: आपको सर्वर के इन्वाइट कोड या URL के लिए कहा जाएगा।
  4. कोड या URL को ब्लैंक में पेस्ट करें: इन्वाइट एड्रैस "https://discord.gg/" से शुरू होते हैं, जबकि इन्वाइट कोड लेटर्स और नंबर्स की एक सीरीज़ होती है। [२]
  5. पर क्लिक करें: यह आपको डिस्कॉर्ड सर्वर में सही से लाता है।
    • जब भी आप साइन इन करते हैं, तो आपके द्वारा शामिल किए जाने वाले सभी सर्वर, बाएं पैनल में दिखाई देंगे।
    • आप किसी भी समय बाएं पैनल में अपने आइकॉन पर राइट-क्लिक करके और Leave server को सिलैक्ट कर सकते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 6:

टेक्स्ट चैनल में चैटिंग करना (Chatting in a Text Channel)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आपने पहले से ऐसा नहीं किया है, तो चैट स्टार्ट करने से पहले आपको एक सर्वर से जुड़ना होगा। जब आप सर्वर से जुड़ जाते हैं, तो इसके चैनल्स की एक लिस्ट डिस्कॉर्ड के बीच में स्किनी कॉलम (skinny column) में दिखाई देगी।
    • टेक्स्ट चैनल के नाम हैश (#) सिंबल्स से शुरू होते हैं और आमतौर पर ऐसे नाम होते हैं, जो उस तरह की कंवर्जेशन को डिस्क्राइब करते हैं, जो वहां जगह ले लेता है।
    • यदि कोई चैनल एक वॉइस चैनल है, तो उसके पास हैश के बजाय उसके नाम के बाएं तरफ एक छोटा स्पीकर आइकॉन होगा। वॉइस चैनल आपको अपने कंप्यूटर के माइक्रोफोन और कैमरा (यदि चाहें तो) का इस्तेमाल दूसरे मेम्बर्स के साथ चैट करने के लिए करते हैं। [३]
  2. इसमें जॉइन होने के लिए एक टेक्स्ट चैनल पर क्लिक करें: जिन चैनल्स में स्पीकर आइकॉन नहीं होते हैं, वे केवल रेगुलर टेक्स्ट चैटिंग के लिए होते हैं (हालांकि कई इमेज, ऑडियो, लिंक और वीडियो शेयर करने देते हैं)। चैनल सिलैक्ट करने के बाद, आपको कंवर्जेशन में लाया जाएगा।
    • चैनल में लोगों की एक लिस्ट सही कॉलम में दिखाई देती है।
  3. चैनल में कुछ कहने के लिए स्क्रीन के नीचे टाइपिंग एरिया का इस्तेमाल करें। इसे सेंड करने के लिए Enter या Return दबाते ही चैनल में किसी को भी यह दिखाई देगा।
    • यदि आप कंप्यूटर का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप टाइपिंग एरिया के फार-राइट एज पर स्माइली आइकॉन पर क्लिक करके इमोजी इन्सर्ट कर सकते हैं।
    • चैनल के आधार पर, आप जीआईएफ (GIF), फ़ोटो और दूसरे फ़न स्टफ़ को अटैच कर सकते हैं। टाइपिंग एरिया के बाएं तरफ मौजूद + पर क्लिक करके देखें कि किस तरह के अटैचमेंट चैनल के लिए क्वालिफाई करते हैं। [४]
  4. आपका मैसेज चैनल में दिखाई देगा।
  5. कई दूसरे मैसेजिंग ऐप्स की तरह, डिस्कॉर्ड आपको पर्सनल मैसेज पर रिऐक्ट करता है। अपने माउस को उस मैसेज पर होवर करें, जिस पर आप रिऐक्ट करना चाहते हैं और दिखाई देने वाले प्लस के साथ स्माइली फ़ेस पर क्लिक करें। फिर, इसका इस्तेमाल करने के लिए अपने रिएक्शन (जैसे हार्ट) को सिलैक्ट करें।
विधि 4
विधि 4 का 6:

वॉइस और वीडियो के साथ चैटिंग करना (Chatting with Voice and Video)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आपने पहले से ऐसा नहीं किया है, तो उस सर्वर पर क्लिक करें, जिसे आप बाएं कॉलम में शामिल करना चाहते हैं। जब आप सर्वर को जॉइन कर लेते हैं, तो इसके चैनल्स की एक लिस्ट डिस्कॉर्ड के बीच में स्किनी कॉलम में दिखाई देगी।
    • टेक्स्ट चैनल के नाम हैश (#) सिंबल्स से शुरू होते हैं और आमतौर पर ऐसे नाम होते हैं, जो उस तरह की कंवर्जेशन को डिस्क्राइब करते हैं, जो वहां जगह ले लेता है।
    • यदि कोई चैनल एक वॉइस चैनल है, तो उसके पास हैश के बजाय उसके नाम के बाएं तरफ एक छोटा स्पीकर आइकॉन होगा। वॉइस चैनल आपको अपने कंप्यूटर के माइक्रोफोन और कैमरा (यदि चाहें तो) का इस्तेमाल दूसरे मेम्बर्स के साथ चैट करने के लिए करते हैं।
  2. जॉइन होने से पहले, इन स्टेप्स को फॉलो करें:
    • चैनल लिस्ट (सेंटर कॉलम) के नीचे मौजूद गियर आइकॉन पर क्लिक करें।
    • बाएं पैनल में Voice & Video पर क्लिक करें।
    • "Input Device" मेनू से अपने माइक्रोफ़ोन और "Output Device" मेनू से आपके स्पीकर को सिलैक्ट करें।
    • Let's Check पर क्लिक करें और कुछ वर्ड कहें। यदि आपको इंडिकेटर मूव होता नहीं दिखाई देता है, तो इनपुट वॉल्यूम बढ़ाने की कोशिश करें।
    • "Input Mode" के अंतर्गत "Voice Activity" को सिलैक्ट करें, यदि आप चाहते हैं कि जैसे ही आप बोलें, तो माइक्रोफोन आपकी वॉइस को पिक कर ले। या यदि आप नहीं चाहते कि माइक्रोफोन हर समय सुने, तो इसके बजाय "Push to Talk" को सिलैक्ट करें।
    • यदि आप वीडियो चैट का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो "Camera" मेनू से अपने वेबकैम को सिलैक्ट करें और यह सुनिश्चित करने के लिए Test Video पर क्लिक करें कि यह काम करता है। यदि नहीं, तो एक अलग इनपुट चुनें।
  3. इसमें शामिल होने के लिए स्पीकर वाले चैनल पर क्लिक करें: आपको कंवर्जेशन में सही लाया जाएगा।
    • यदि आपके स्पीकर ऑन हैं और लोग एक्टिवली चैट कर रहे हैं, तो आप तुरंत कंवर्जेशन सुनना स्टार्ट कर देंगे और आपका माइक्रोफ़ोन भी एक्टिवेट हो जाएगा।
    • किसी के वॉल्यूम को एडजस्ट करने के लिए, अपने वॉल्यूम कंट्रोल को लाने के लिए उनके अवतार पर राइट-क्लिक करें।
  4. चैनल में हर कोई आपको सुन सकेगा। जैसा कि आप बोलते हैं एक ग्रीन कलर की आउटलाइन आपके अवतार के चारों ओर दिखाई देगी।
  5. यदि आप चाहते हैं कि दूसरे लोग आपको चैनल में देखें, तो यह ऑप्शन आपके कैमरे को एक्टिवेट कर देगा।
    • किसी भी समय अपने वीडियो को स्टॉप करने के लिए, फिर से Video पर क्लिक करें।
    • वॉइस चैनल से डिस्कनेक्ट करने के लिए, स्क्रीन के बॉटम-लेफ्ट कॉर्नर के पास फ़ोन और X के साथ आइकॉन पर क्लिक करें।
विधि 5
विधि 5 का 6:

फ़्रेंड्स एड करना (Adding Friends)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पर क्लिक करें: यह डिस्कॉर्ड विंडो के टॉप पर ग्रीन बटन होता है। यह एड फ्रेंड स्क्रीन को ओपन करता है।
    • यदि आप किसी ऐसे चैनल से किसी फ्रेंड को एड करना चाहते हैं, जिसमें आप हैं, तो केवल दाएं पैनल पर मेम्बर लिस्ट में उनके नाम पर राइट-क्लिक करें और Add Friend को सिलैक्ट करें।
    • आपके द्वारा सेंड किए गए किसी फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार करने के लिए, टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर मौजूद ब्लू-एंड-व्हाइट कंट्रोलर आइकॉन पर क्लिक करें, टॉप पर All को सिलैक्ट करें और फिर रिक्वेस्ट के आगे मौजूद चेकमार्क पर टैप करें।
  2. अपने फ्रेंड का यूजर नेम और डिस्कॉर्ड टैग टाइप करें: आपको अपने फ्रेंड से यह इन्फॉर्मेशन पाने की जरूरत होगी। यह यूजर नेम # 1234 जैसा दिखना चाहिए। [५]
    • यूजर नेम केस-सेंसेटिव होता है, इसलिए सुनिश्चित करें कि आप जरूरी होने पर केपिटल लेटर्स में एंटर करें।
  3. पर क्लिक करें: यदि रिक्वेस्ट सही है, तो आपको एक ग्रीन कन्फ़र्मेशन मैसेज दिखाई देगा। यदि नहीं, तो आपको एक रेड एरर मैसेज मिलेगा।
विधि 6
विधि 6 का 6:

डाइरैक्ट मैसेज सेंड करना (Sending a Direct Message)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आप किसी चैनल में नहीं हैं, तो इसके बजाय टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर मौजूद ब्लू-एंड-व्हाइट गेम कंट्रोलर आइकॉन पर क्लिक करें। [६]
    • यदि आप किसी चैनल में किसी को पर्सनल मैसेज सेंड करना चाहते हैं, तो केवल उनके नाम पर क्लिक करें और फिर मेनू के बॉटम में टाइपिंग एरिया में मैसेज टाइप करें।
  2. पर क्लिक करें: यह विंडो (Window) के टॉप-सेंटर पार्ट में होता है। यह आपके सभी फ्रेंड्स की लिस्ट को दिखाता है।
  3. जिस पर्सन को आप मैसेज देना चाहते हैं, तो उसके साइड में मौजूद मैसेज आइकॉन पर क्लिक करें: आइकॉन उनके नाम के सबसे दाएं तरफ होगा। यह एक कंवर्जेशन को ओपन करता है।
  4. यह कंवर्जेशन के बॉटम में होता है।
  5. या Return दबाएं: मैसेज अब कंवर्जेशन में दिखाई देता है।
    • मैसेज "Direct Messages" नाम के सेक्शन में सेंटर पैनल में दिखाई देंगे।
    • आपके द्वारा सेंड किए गए मैसेज को डिलीट करने के लिए, मैसेज पर अपने माउस को घुमाएं, मैसेज के टॉप-राइट कॉर्नर पर पर क्लिक करें, Delete पर क्लिक करें, फिर कन्फ़र्म करने के लिए Delete पर फिर से क्लिक करें।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ९३६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?