आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकीहाउ आर्टिकल आपको सिखाता है कि विंडोज और मैकOS में माइक्रोसॉफ्ट वर्ड को मिलाकर टाइपिंग ऐप में स्क्वायर रुट सिंबल (√) कैसे टाइप करना है।

विधि 1
विधि 1 का 3:

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड का यूज करके (विंडोज और मैकOS)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप यह अपने कंप्यूटर पर फाइल को डबल-क्लिक करके कर सकते हैं।
  2. जहाँ आप सिंबल को टाइप करना चाहते हैं, वहाँ माउस को क्लिक करें।
  3. मेनू को क्लिक करें: यह वर्ड के टॉप पर है।
  4. को क्लिक करें।
  5. को क्लिक करें।
  6. को क्लिक करें: सिंबल की एक लिस्ट दिखाई देगी।
  7. इससे स्क्वायर रूट सिंबल इन्सर्ट हो जाता है।
विधि 2
विधि 2 का 3:

विंडोज कीबोर्ड शॉर्टकट का यूज करके

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जिस डॉक्यूमेंट में आप स्क्वायर रूट सिंबल इन्सर्ट करना चाहते हैं उसे ओपन करें: आप इस मेथड को अपने वेब ब्राउजर को मिलाकर किसी भी विंडोज ऐप में यूज कर सकते हैं, जो टाइपिंग करने देता हो।
  2. जहाँ आप सिंबल को इन्सर्ट करना चाहते हैं उस लोकेशन को क्लिक करें।
  3. को प्रेस और होल्ड करें और 2 , 5 , और फिर 1 को प्रेस करें: आपको नंबर्स को 10-बटन वाले न्यूमेरिकल पैड पर टाइप करना होगा। आपके 1 को टाइप कर लेने के बाद अपनी ऊँगली Alt से उठाएँ—स्क्वायर रूट सिंबल दिखाई देना चाहिए।
    • अगर आप एक लैपटॉप का यूज कर रहे हैं जिसमें 10-बटन वाला न्यूमेरिकल कीपैड नहीं है, तो इन स्टेप को फॉलो करें:
      • Fn + F11 दबाएँ। इससे नंबर लॉक ऑन हो जाता है, जो न्यूमेरिकल कीपैड को इनेबल कर देता है। ये U, I, P, J, K, L, और O बटन के ऊपरी-दाएँ कोने में नंबर (नीले) होते हैं।
      • Alt को प्रेस और होल्ड करें।
      • K , I , और फिर J टाइप करें। इन लैटर बटन पर 2, 5, और 1 नंबर होते हैं। इससे स्क्वायर रुट सिंबल इन्सर्ट हो जाता है।
      • नंबर लॉक को बंद करने के लिए Fn + F11 दबाएँ।
विधि 3
विधि 3 का 3:

मैक कीबोर्ड शॉर्टकट का यूज करके

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जिस डॉक्यूमेंट में आप स्क्वायर रूट सिंबल इन्सर्ट करना चाहते हैं उसे ओपन करें: आप इस मेथड को अपने वेब ब्राउजर को मिलाकर किसी भी मैक ऐप में यूज कर सकते हैं, जो टाइपिंग करने देता हो।
  2. जहाँ आप सिंबल को इन्सर्ट करना चाहते हैं उस लोकेशन को क्लिक करें।
  3. दबाएँ: इससे स्क्वायर रुट सिंबल इन्सर्ट हो जाता है।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,९३० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?