PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

जब आप विंडोज़ को अपग्रेड करते हैं या रीइन्स्टाल करते हैं, तब संभव है कि आपकी पुरानी फ़ाइल्स आपके C: ड्राइव में Windows.old लेबल किए हुये फ़ोल्डर में रख दी जाएँ। यह आपकी पुरानी फ़ाइल्स को रिट्रीव करने के लिए बढ़िया है, मगर इससे आपके कंप्यूटर पर बहुत स्पेस घिर सकती है। आप जिस तरह से अन्य फ़ोल्डर्स को डिलीट कर सकते हैं उसी तरह आप इस फ़ोल्डर को डिलीट नहीं कर पाएंगे, मगर विंडोज़ में एक ऐसी यूटिलिटी होती है जिससे आप इसे शीघ्रता से रिमूव कर सकते हैं।

  1. Windows.old एक फोल्डर में, डिलीट करने से पहले: Windows.old फ़ोल्डर में आपके पिछले विंडोज़ इन्स्टालेशन से फ़ाइल्स तथा सेटिंग्स शामिल होती हैं। सुनिश्चित करिए कि आपको जिन फ़ाइल्स की भी ज़रूरत हो Windows.old को डिलीट करने से पहले, वे सभी करेंट यूज़र फ़ोल्डर्स में कॉपी कर ली जाएँ।
    • Computer/My Computer विंडो खोलिए, जिसे आप स्टार्ट मेन्यू से एक्सेस कर सकते हैं। विंडोज़ 8 यूज़र्स Win + E को प्रेस कर सकते हैं।
    • उस ड्राइव पर डबल-क्लिक करिए जिसमें विंडोज़ कंटेन किए गए हों। यह आम तौर पर C: ड्राइव होगा।
    • Windows.old फ़ोल्डर पर डबल क्लिक करिए।
    • Users पर डबल क्लिक करिए और तब आप यूज़र अकाउंट के जिस फ़ोल्डर से फ़ाइल्स रिट्रीव करना चाहते हैं उसको ओपेन करिए।
    • ऐसे कोई भी फ़ाइल्स जिनको आप अपने करेंट यूज़र फ़ोल्डर्स (डॉक्युमेंट्स, पिक्चर्स, वीडियोज़ आदि) में रखना चाहते हों को कॉपी करके पेस्ट कर लीजिये। आप फ़ाइल्स को अपने डेस्कटॉप पर भी मूव कर सकते हैं।
  2. यह यूटिलिटी ऑटोमेटिकली Windows.old फोल्डर को डिलीट करने में मदद करेगी। ऐसे कुछ अन्य तरीके भी हैं जिनसे आप इसको ओपेन कर सकते हैं।
    • Win + R को दबाइए, टाइप करिए cleanmgr , और Enter दबाइए।
    • कंट्रोल पैनल खोलिए, और चुनिये "System and Security", उसके बाद "Administrative Tools" चुनिये: जो लिस्ट सामने आएगी उसमें से डिस्क क्लीनअप चुनिये।
  3. Windows.old फ़ोल्डर हो: यह आम तौर पर C: ड्राइव होगी।
  4. डिस्क क्लीनअप द्वारा इस ड्राइव के स्कैन करने तक रुकिए: इसमें कुछ मिनट लग सकते हैं।
  5. Clean up system files बटन पर क्लिक करिए: हो सकता है कि आपको एडमिनिस्ट्रेटर पासवर्ड के लिए प्रॉम्प्ट किया जाये।
  6. अगर प्रॉम्प्ट किया जाये तब अपनी ड्राइव को पुनः चुनिये: डिस्क क्लीनअप आपकी ड्राइव को फिर से स्कैन करेगी।
  7. आप बॉक्सेज़ को लिस्ट में स्थित किन्हीं अन्य प्रकार की ऐसी फ़ाइल्स के लिए भी चेक कर सकते हैं जिनको आप रिमूव करना चाहते हों।
  8. OK to delete the Windows.old फ़ोल्डर पर: यह कनफर्म करने के लिए कि आप उसको रिमूव करना चाहते हैं, Delete Files पर क्लिक करिए। [१]

ट्रबलशूटिंग

  1. Windows.old फ़ोल्डर को रीसाइकल बिन में ड्रैग करके ले जाता हूँ तब उसको डिलीट नहीं कर पाता: Windows.old फ़ोल्डर प्रोटेक्टेड होता है, और संभव है कि जब आप उसको रीसाइकल बिन पर ड्रैग करके ले जाएँ या उस पर राइट क्लिक करके उसको डिलीट करना चाहें तब आपको एरर्स मिलें। इसकी जगह, उस फ़ोल्डर को पूरी तरह से डिलीट करने के लिए ऊपर दिये गए स्टेप्स को फॉलो करिए।
  2. Windows.old फ़ोल्डर को रिमूव नहीं कर रहा है: यह तब होगा जब आपके एक से अधिक Windows.old फ़ोल्डर होंगे, जैसे कि Windows.old.000 फ़ोल्डर।
    • एडमिनिस्ट्रेटर के रूप में कमांड प्रॉम्प्ट ओपेन करिए: आप स्टार्ट मेन्यू पर क्लिक करके, कमांड प्रॉम्प्ट पर राइट क्लिक करके, और "Run as Administrator" को चुन कर ऐसा कर सकते हैं। विंडोज़ 8 यूज़र्स विंडोज़ बटन पर राइट क्लिक कर सकते हैं और "Command Prompt (Admin)" चुन सकते हैं। [२]
    • टाइप करिए RD /S /Q %SystemDrive%\windows.old और Enter दबाइए। Windows.old फ़ोल्डर तुरंत डिलीट हो जाएगा।
    • अन्य अतिरिक्त Windows.old फ़ोल्डर्स के लिए इसे दोहराइए। उदाहरण के लिए, Windows.old.000 को डिलीट करने के लिए, टाइप करिए RD /S /Q %SystemDrive%\windows.old.000 और Enter को दबाइए।
    • कमांड प्रॉम्प्ट को क्लोज़ करिए।

[watch tutorial: https://www.youtube.com/watch?v=c7v4NToni6s ]

सलाह

  • विंडोज़ 8 ऑटोमेटिकली Windows.old फ़ोल्डर को 28 दिन बाद डिलीट कर देगा। [३]

संबंधित लेखों

उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
दिलों से घिरे चेहरे वाली इमोजी का क्या मतलब है (What Does the Emoji with Hearts Around It Mean)
यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)

रेफरेन्स

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,७४४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?