आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

चाहे आप सिक्के इकट्ठा करने का शौक रखते हों या हाल ही में आप की सिक्कों की तरफ रुचि बढ़ गयी हो, उनकी सफाई करना भी ज़रूरी है | सिक्के साफ़ करने से आगे और पीछे की तस्वीर साफ़ दिखने लगती है, और कई सालों की जमी हुई गंदगी और मिट्टी भी निकाली जा सकती है | लेकिन, अगर आपने सिक्कों की सफाई करने में कोई गलती कर दी, तो आप उसकी तस्वीर ख़राब कर उसकी कीमत कम कर सकते हैं | कई परिस्थितियों में सिक्कों को साफ़ नहीं करना उचित होता है, या फिर अगर आप सफाई करें, तो सिर्फ माइल्ड सोप का प्रयोग करें |

विधि 1
विधि 1 का 3:

कीमती सिक्कों की देखभाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. हांलाकि ऐसा करना आपको सही नहीं लगेगा, फिर भी गंदे सिक्कों का सबसे उपयुक्त इलाज है उन्हें उनके हाल पर छोड़ देना | अगर सिक्का सही स्थिति में है, और उसके आगे और पीछे थोड़ी सी गंदगी या मिट्टी लगी है, तो ऐसी स्थिति में उसकी कीमत ज़्यादा आंकी जाएगी | [१]
    • तक़रीबन हर प्रकार की सफाई से सिक्कों की कीमत थोड़ी बहुत कम होगी, खास तौर से अगर उसका आगे और पीछे का हिस्सा इस प्रक्रिया में क्षतिग्रस्त हो गया है |
  2. अपने पुराने सिक्कों की किसी कॉइन एक्सपर्ट से जांच करवाएं: अगर आप खुद एक्सपर्ट नहीं है, पर फिर भी ये सोच रहे हैं की आपके पुराने सिक्कों कीमती होंगे, तो सफाई करने से पहले उन्हें किसी एक्सपर्ट के पास ले जाएँ | एक्सपर्ट आपको सुझाव दे पाएंगे की आपको इन सिक्कों की सफाई करनी चाहिए की नहीं | अगर सिक्के अनोखे और कीमती हैं, तो एक्सपर्ट आपको उन्हें साफ़ करने से मना कर देगा | [२]
    • एक न्यूमिसमैटिस्ट (numismatist)—पैसों और सिक्कों का एक्सपर्ट —भी आपको आपके ख़ज़ाने की असली कीमत का सही आंकलन कर के बता सकता है | सिक्का जितना कीमती होगा, उतना ही उसकी सफाई नहीं करना ज़रूरी है |
  3. सिर्फ ज़्यादा गंदे और कम कीमत वाले सिक्कों की सफाई करें: अगर आपके पास ऐसे सिक्के हैं जिनकी कीमत कम है और आप उन्हें ना तो कलेक्टर को बेचना चाहते हैं और ना ही अपने पास रखना हैं, तो आप उन्हें बस उनकी सुंदरता निखारने के लिए साफ़ कर सकते हैं | ज़्यादा गंदे सिक्कों की सफाई करने का फैसला भी आपके ऊपर है | अगर कोई सिक्का इतना काला या घिसा है की उसपर बना चेहरा दिख ही नहीं रहा, तो आप उसे साफ़ करने के खतरे का फैसला कर सकते हैं | [३]
    • अगर आपको शक है की सिक्के की कीमत है या नहीं, या उसकी सफाई होनी चाहिए, या उसे आपकी सिक्कों कलेक्शन में रखना फ़ायदेमंद है, तो सिक्के को सफाई से पहले एक्सपर्ट के पास ले जाएँ | ये बहुत शर्म की बात होगी की आपने एक बेशकीमती सिक्के की कीमत सफाई करके आधी कर दी है |
विधि 2
विधि 2 का 3:

नॉन-डिस्ट्रक्टिव क्लीनिंग (Non-Destructive Cleaning) का पालन करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सिक्कों की सफाई कभी भी अब्रेसिवस (abrasives) या एसिड्स से नहीं करें: वैसे तो टीवी और स्टोर्स में अब्रेसिव उत्पादों को सिक्कों की सफाई के लिए उपयुक्त दिखाया जाता है, ऐसा सच नहीं है | एसिडिक क्लीनर सफाई के दौरान सिक्के की सतह पर से सामग्री हटा सकते हैं | वैसे तो ऐसा करने से आपका सिक्का साफ़ लगेगा और उसकी चमक भी बढ़ जाएगी, लेकिन उसको नुकसान पहुँचेगा और कीमत भी कम हो जाएगी |
    • इसी तरह, आपको कभी भी चिकनाई और कालापन हटाने के लिए सिक्कों को रगड़ना या घिसना नहीं चाहिए | स्टील वूल और वायर ब्रशेस जैसे उत्पाद आपके सिक्कों को हमेशा के लिए नुकसान पहुँचाते हुए उनकी कीमत कम कर देंगे |
  2. अगर आप सिक्कों को नुकसान पहुँचाये बिना और उनकी कीमत घटाए बिना साफ़ करना चाहते हैं, तो आपको सिर्फ पानी का प्रयोग करना चाहिए | सिक्के को उसके कोनों से पकड़ें, और गुनगुने डिस्टिल्ड पानी की हलकी धारा के नीचे रखें | सिक्के को उल्टा करें ताकि वो दूसरी तरफ से भी गीला हो जाए | फिर, हलके से सिक्के को नर्म कॉटन की तौलिये से पोंछ दें | इससे बिना सिक्के को रगड़े ही उसके ऊपर लगी गंदगी साफ़ हो जाएगी | [४]
    • अगर आप शहर में रहते हैं, नल का पानी भी क्लोरीन से ट्रीट किया गया होगा | ये रसायन आपके सिक्के का चेहरा ख़राब कर देगा | इससे बचने के लिए, या तो सुपरमार्केट से डिस्टिल्ड पानी खरीदें, या सिक्कों को प्यूरीफायर के पानी से साफ़ करें |
  3. पुराने सिक्कों को कम तीक्ष्णता वाले साबुन के मिश्रण से साफ़ करें: अगर डिस्टिल्ड पानी ज़्यादा ही गंदगी वाले सिक्के की सफाई में बेअसर साबित हुआ है, तो एक और तरीका जिससे नुकसान नहीं पहुंचे वो है कम तीक्ष्णता वाले साबुन के मिश्रण का इस्तेमाल करें | एक बढ़े बाउल में कम तीक्ष्णता वाले साबुन का मिश्रण छोटी मात्रा में लें, और फिर उसमें डिस्टिल्ड पानी डाल लें | अपने सिक्के को कोनों से पकड़ें, और उसे साबुन मिश्रण में घुमाएं | फिर सिक्के को डिस्टिल्ड पानी से धोएं और साफ़ कपड़े से पोंछ लें |
    • अपने सिक्कों की सफाई के लिए डिश डिटर्जेंट नहीं प्रयोग करें; क्योंकि वो बहुत शक्तिशाली और अब्रेसिव होता है | इसके बदले कोई नम्र, कम तीक्ष्णता वाला साबुन, जैसे हाथ धोने का साबुन प्रयोग करें |
विधि 3
विधि 3 का 3:

ख़ास प्रकार के पुराने सिक्कों की सफाई

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक कॉपर का सिक्का साफ़ करने के लिए, टोमेटो केचअप की छोटी मात्रा सिक्के के आगे और पीछे लगाएँ | एक हाथ से सिक्के को उसके कोनों से कस कर पकड़ें, और दूसरे हाथ से एक साफ़ टूथब्रश से सिक्के के चपटे हिस्सों को रगड़ें | [५] केचअप में मौजूद नमक और सिरका कॉपर के सिक्के से गंदगी हटा देगा | फिर सिक्के को डिस्टिल्ड पानी से साफ़ करें और साफ़ कपड़े से पोंछ लें | [६]
    • ध्यान में रखें की केचअप हल्का ऐसिडिक होता है, और उसके इस्तेमाल से सिक्के की कीमत कम हो सकती है |
  2. पुराने चाँदी के सिक्कों की सफाई बेकिंग सोडा से करें: सबसे पहले डिस्टिल्ड पानी के नीचे इन सिक्कों को रखें | फिर सिक्के को कस कर उसके कोनों से पकड़ें | उँगलियों या साफ़ टूथब्रश की मदद से, थोड़ा सा बेकिंग सोडा सिक्के के दोनों तरफ लगा कर हलके से रगड़ें | ये बेकिंग सोडा सिक्के पर लगी कालिख और चिकनाई को हटा देगा | [७] सिक्के को फिर से डिस्टिल्ड पानी के नीचे धोएं, और साफ़ कपड़े से सुखा लें |
    • ये प्रक्रिया लेकिन पुराने चाँदी के सिक्कों पर ज़्यादा असरदार रहती है | ये उन नए सिक्कों पर कम असर दिखाएगी जिनमें कम-या बिलकुल- असली चाँदी नहीं है |
  3. सफ़ेद विनेगर एक आम सफाई करने का पदार्थ है जिसे बहुत लोग धातू, जिसमें ज़ेवर शामिल हैं, की सफाई के लिए प्रयोग करते हैं | पुराने सिक्के को विनेगर से साफ़ करने के लिए, गिलास या बाउल में एक कप विनेगर लें, और हलके से सिक्के को नीचे रख दें | सिक्के को कुछ मिनट तक उसमें डूबे रहने दें | फिर सिक्के को उसके कोनों से उठाएं, विनेगर से बाहर निकालें, और डिस्टिल्ड पानी से धो लें |
    • अगर सिक्का फिर भी गन्दा या चिकना है, तो उसे नम्र ब्रश से ब्रश करके देखें | लेकिन, ध्यान रहे की आप सिक्के की सतह नहीं खरोंच दें |
    • अगर सिक्का कुछ मिनटों बाद भी साफ़ नहीं दिखाई दे रहा है, तो उसे फिर कुछ घंटों के लिए विनेगर में डाल दें | ज़्यादा गंदे पुराने सिक्कों को रात भर के लिए भी विनेगर में डुबो कर डाला जा सकता है |

सलाह

  • अपने सिक्कों के सामने वाले हिस्से पर तेल और गंदगी के जमाव को रोकने के लिए, हमेशा सिक्कों को कोनों से पकड़ें | कभी भी सिक्के के आगे या पीछे अपनी उँगलियाँ नहीं लगाएँ |

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७,४६३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?