आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आपके बाल कर्ली या वेवी (लहर लिए) हैं और आप अपने लुक में एक चेंज चाहते हैं, तो आप अपने बालों को स्ट्रेट करने के बारे में सोच सकते हैं। कुछ केमिकल हेयर स्ट्रेटनर्स में सल्फर (sulfur) जैसे कुछ ऐसे हानिकारकर केमिकल्स रहते हैं, जो आपके बालों की हैल्थ को नुकसान पहुंचाते हैं और समय के साथ इन्हें फ्रिजी बना देते हैं। अच्छी बात ये है कि आप एक दूध और शहद स्प्रे, केस्टर (castor) और सोयाबीन ऑइल मिक्स्चर, सेलेरी (celery) लीफ एक्सट्रेक्ट और कंघी करने की मेथड्स यूज करके अपने बालों में मौजूद कर्ल्स से छुटकारा पा सकते हैं। ये सभी नेचुरल चीजें हैं, बिना हीट वाले सलुशन हैं, जो आपके बालों को रिलैक्स करेंगे, लेकिन अगर आप आपके बालों को स्ट्रेट रखना चाहते हैं, तो आपको इन्हें डेली यूज करना होगा।

विधि 1
विधि 1 का 4:

दूध और शहद स्प्रे इस्तेमाल करना (Using a Milk and Honey Spray)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक खाली स्प्रे बॉटल में सभी चीजों को मिक्स कर लें, ताकि आप इस मिक्स्चर को आसानी से आपके बालों में लगा सकें। आप इस काम के लिए गाय का दूध, बादाम का दूध या फिर नारियल का दूध (coconut milk) यूज कर सकते हैं। सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करने के लिए स्प्रे बॉटल को ज़ोर से हिलाएँ। [१]
    • इस मेथड से हल्के से वेवी बाल रिलैक्स हो जाएंगे, लेकिन गठान वाले बाल (kinky hair) या फिर बहुत ज्यादा कर्ली बाल इससे स्ट्रेट नहीं हो पाएंगे। [२]
    • दूध में विटामिन E और प्रोटीन होता है, जो आपके बालों को स्ट्रेट और मजबूत करता है।
  2. इस सलुशन में शहद मिलाएँ और बॉटल को फिर से शेक करके शहद को अच्छी तरह से दूध के साथ मिक्स कर लें। शहद आपके बालों में एक नेचुरल शाइन एड कर देगी। [३]
    • नारियल या बादाम के तेल की एक बूंद भी बालों की फ्रिजीनेस को कम करने में मदद करेगा।
  3. अपने बालों की जड़ों और सिरों पर अच्छी तरह से स्प्रे करने का ध्यान रखते हुए, अपने बालों को दूध और पानी के सलुशन से अच्छी तरह से गीला कर लें। अपनी उँगलियों का इस्तेमाल करके इस सलुशन को अपने बालों के स्केल्प तक ले जाएँ।
  4. अपने बालों की जड़ों से लेकर बालों के शाफ्ट तक पूरे नीचे तक कंघी करके दूध और शहद के सलुशन को बालों में अच्छे से फैला लें। अगर आपके बाल वेव लिए हैं, तो आप देखेंगे कि आपके बाल स्ट्रेट होना शुरू हो गए हैं। अगर आपके बाल गठान वाले या कर्ली हैं, तो ये सलुशन आपके बालों को और भी हेल्दी बना देगा, लेकिन आपके कर्ल्स को कम नहीं करेगा। [४]
  5. मिक्स्चर में मौजूद विटामिन और न्यूट्रीएंट्स बालों को सॉफ्ट और स्ट्रेट करना शुरू कर देंगे। आपको अपने बालों को एक शावर कैप से ढंकना होगा या फिर अपने कंधे के ऊपर एक टॉवल डालना होगी, ताकि ये सलुशन बहकर आपके ऊपर न लग पाए। [५]
  6. अपने बालों को अच्छी तरह से धोने और बालों में एब्जोर्ब हुए दूध और शहद को निकालने की पुष्टि कर लें। अगर आप आपके बालों में सलुशन लगा रहने देंगे, तो इसके सूखने के बाद बालों में एक अजीब सी महक जमा हो जाएगी। [६]
  7. अपने बालों में कंघी करें और उन्हें हवा में सूखने दें: अपने बालों पर थोड़े गीले में ही एक चौड़े दांतों की कंघी से कंघी करें। कंघी करने के साथ बालों में मौजूद सारे कर्ल्स और गठानों को खोल लें। फिर, आप आपके बालों को हवा में सूखने के लिए छोड़ सकते हैं या फिर एक और भी ज्यादा फिनिश्ड लुक पाने के लिए ब्लो ड्राई इस्तेमाल करें।
विधि 2
विधि 2 का 4:

बालों को केस्टर और सोयाबीन ऑइल से स्ट्रेट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक कटोरे में केस्टर ऑइल और सोयाबीन ऑइल को एक-साथ मिक्स कर लें: 2 चम्मच या 30 ml केस्टर ऑइल और 1 चम्मच या 15 ml सोयाबीन तेल लें और इन दोनों को एक-साथ अच्छे से मिला लें। केस्टर ऑइल आपके बालों से फ्रिज हटाने में मदद करेगा और सोयाबीन का तेल बालों को मजबूती देने में मदद करेगा। [७]
    • कुछ कंपनी खासतौर से बालों को स्ट्रेट करने के लिए ऑल-नेचुरल केस्टर ऑइल क्रीम भी तैयार करती हैं। आप ऑनलाइन, आपके नजदीकी सैलून में या फिर किसी डिपार्टमेन्ट स्टोर के हेयर प्रॉडक्ट वाले सेक्शन में इस तरह के प्रॉडक्ट को पा सकते हैं।
  2. एक तवे पर तेल को डालें और जब तक वो गरम न हो जाए, तब तक उसे गरम करें या फिर मिक्स्चर को केवल 5 से 10 सेकंड के लिए माइक्रोवेव में रखकर गरम कर लें। तेल के गरम होने के बाद, ये थोड़ा पतला हो जाता है और फिर इसे हैंडल करना आसान हो जाता है। [८]
  3. अपने हाथ की हथेली पर थोड़े से गरम तेल को लगाएँ। तेल को अपने स्केल्प और बालों में फैलाने के लिए अपने बालों में अपनी उँगलियाँ फेरें। आप अपने जिन बालों को स्ट्रेट करना चाहते हैं, उन एक-एक बाल को पूरी तरह से ढंकने की पुष्टि कर लें। [९]
    • इतना तेल लगाएँ, ताकि आपके सारे बाल तेल से ढँक जाएँ, लेकिन इतना भी ज्यादा न लगा लें कि आपके बाल से तेल टपकना शुरू कर दे या आपके बाल ग्रीसी दिखना शुरू कर दें।
  4. अपने बालों को एक गीले टॉवल से ढँक लें और 30 मिनट इंतज़ार करें: अपने टॉवल से गरम पानी से गीला कर लें। अपने बालों को गुनगुने, गीले टॉवल में लपेटना, तेल को आपके बालों के फोलिकल्स तक में सोखने में मदद करेगा। [१०]
  5. जब आप अपने बालों को 30 मिनट के लिए तेल में सोखने दे दें, फिर अपने सिर के चारों तरफ लपेटे टॉवल को खोलें। आपके बालों को अब पहले से कहीं ज्यादा स्ट्रेट दिखना शुरू हो जाना चाहिए। आपने सिर को ठंडे पानी के नीचे रखकर, बालों से जितना हो सके उतने ज्यादा तेल को निकाल दें। [११]
  6. अपने बालों में कंघी करें और उन्हें हवा में सूखने दें: एक चौड़े दांतों वाली कंघी का यूज करके बालों की सारी गठानों को खोल दें और सुलझा लें। आपके बाल अब पहले से कहीं ज्यादा स्ट्रेट हो गए होंगे। [१२]
    • अपने बालों को सुखाने के लिए टॉवल यूज न करें, नहीं तो ये आपके बालों को फ्रिज और कर्ल कर देगी।
विधि 3
विधि 3 का 4:

सेलेरी लीफ एक्सट्रेक्ट यूज करना (Using Celery Leaf Extract)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ग्रॉसरी स्टोर से सेलेरी की कुछ पत्तियाँ खरीद लाएँ और पत्तियों को उनके डंठल से पूरा काट लें। फूड प्रोसेसर का यूज करके सेलेरी की पत्तियों का एक पेस्ट जैसा बना लें। [१३]
    • सेलेरी में मौजूद न्यूट्रीएंट्स आपके बालों स्ट्रेट करेंगी और उनकी हैल्थ को बेहतर बनाएँगी।
  2. एक स्प्रे बॉटल में सेलेरी जूस और 1/4 कप या 60 ml पानी भर लें: सेलेरी के एक्सट्रेक्ट को स्प्रे बॉटल में डालें और फिर ऊपर से पानी डाल लें और बॉटल को अच्छे से हिलाएँ। यही वो सलुशन है, जिसे आप आपके बालों को स्ट्रेट करने के लिए यूज करेंगे। [१४]
  3. जब सलुशन रखा रहेगा, तब पानी और सेलेरी एक्सट्रेक्ट मिक्स हो जाएंगे और गाढ़े हो जाएंगे। जैसे ही सलुशन थोड़ा गाढ़ा हो जाए, आप उसे यूज कर सकते हैं।
  4. अपने सारे बालों को सेचुरेट कर लें। जब तक कि आपके सिर सलुशन से गीला नहीं हो जाता, तब तक इसी तरह से स्प्रे करते रहना जारी रखें। [१५]
  5. अपने बालों पर एक चौड़े दांतों वाली कंघी से ब्रश करें: कंघी करते समय, बालों की गठानों और कर्ल्स के ऊपर ज्यादा ध्यान दें। अब जब तक कि बाल स्ट्रेट दिखने न लग जाएँ, तब तक इसी तरह से ब्रश करते रहें।
  6. सलुशन को अपने बालों के ऊपर 30 मिनट के लिए लगा रहने दें: अपने कंधे पर एक टॉवल लपेट लें, ताकि गीले बाल से पानी आप पर न टपके। जब आप इसे लगाए रखेंगे, तब सलुशन से न्यूट्रीएंट्स आपके बालों में सोख जाएंगे। [१६]
  7. अपने बालों पर ठंडा पानी चलाएं और अपने हाथों का यूज करके इसे निकाल दें। अपनी उँगलियों से बालों को हिलाएँ और जब तक सारा सेलेरी आपके बालों से बाहर न निकल आए, तब तक ऐसे ही धोते रहें। [१७]
  8. बालों को सुखाने के लिए टॉवल का इस्तेमाल न करें, नहीं तो ये बालों को फ्रिजी कर देगी और बाल स्ट्रेट भी नहीं रह जाएंगे। बल्कि, अपने बालों को हवा में सूखने दें। सूखने के दौरान आप अपने बालों पर ब्रश करना जारी रख सकते हैं, ताकि ये वापस कर्ल न हो पाएँ। [१८]
विधि 4
विधि 4 का 4:

बालों को सूखने के दौरान स्ट्रेट करना (Straightening Your Hair as It Dries)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. शावर से बाहर आने के बाद, अपने बालों को हर 5 मिनट के अंतर पर एक चौड़े दांत की कंघी से कंघी करें। जब आपके बाल सूखेंगे, तब ये केवल हवा अकेले में सुखाए जाने के मुक़ाबले कहीं ज्यादा स्ट्रेट रहेंगे। [१९]
    • अगर आप आपके बालों को तेजी से सुखाना चाहते हैं, तो आप पंखे के नीचे भी बैठ सकते हैं।
  2. जब आपके बाल गीले हों, उन्हें पीछे कंघी करें और बॉबी पिन से सिक्योर कर लें। फिर, अपने बालों को एक टॉवल से लपेट लें। ये आपके बालों से फ्रिज कम कर देगा और उस समय खासतौर से मददगार होगा, जब आप आप सोने जाने के पहले अपने बालों को स्ट्रेट करने का सोच रहे हों। [२०]
  3. अगर आपके बाल लंबे हैं, तो आप अपने बालों को स्ट्रेट करने के लिए उन्हें हेयर रोलर्स में डाल सकते हैं। सैलून में मौजूद सबसे बड़े हेयर रोलर की तलाश करें और शावर लेने के बाद अपने बालों को उसमें रोल करें। जब आप रोलर्स को बाहर निकालेंगे, आपके बाल स्ट्रेट हो चुके होंगे। [२१]

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

दूध और शहद स्प्रे

  • दूध
  • शहद
  • स्प्रे बॉटल
  • पानी
  • कंघी

बालों को केस्टर और सोयाबीन ऑइल से स्ट्रेट करना

  • केस्टर ऑइल
  • सोयाबीन ऑइल
  • टॉवल
  • पानी
  • कंघी

सेलेरी लीफ एक्सट्रेक्ट यूज करना

  • 10-12 सेलेरी की पत्तियाँ
  • फूड प्रोसेसर
  • पानी
  • चाकू
  • मलमल का कपड़ा
  • टॉवल
  • कंघी

बालों को सूखने के दौरान स्ट्रेट करना

  • कंघी
  • पानी
  • बॉबी पिन
  • टॉवल
  • बड़े रोलर्स

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,३७९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?