PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

पेंटिंग एक ऐसा मीडियम है, जिसके जरिए ज़्यादातर लोग उनके इमोशन्स और विचारों को बाहर सबके सामने पेश करते हैं। इसके लिए पहले के किसी भी अनुभव की जरूरत नहीं होती है और अगर आपने पहले कभी भी आर्ट क्लास ली है, फिर चाहे ये एलीमेंट्री स्कूल की फिंगर पेंटिंग ही क्यों न रही हो, तो फिर आपको पेंटिंग के बारे में शुरुआती समझ तो मिल ही चुकी होगी। पेंट करने के लिए आपको, कलर्स मिक्स करने के सही तरीके, आर्टिस्टिक प्रिंसिपल्स अप्लाई करने और आपका आर्ट वर्क बनाना शुरू करने से पहले, आपके मकसद के लिए सबसे अच्छे तरह के पेंट को चुनना होगा, साथ में ब्रश और दूसरी जरूरी चीजें भी चुनना पड़ेंगी। एक मास्टरपीस पेंट करने के पहले आपको कुछ प्रैक्टिस की जरूरत पड़ेगी, लेकिन शुरुआत करने में ज्यादा समय नहीं लगता।

विधि 1
विधि 1 का 5:

एक मीडियम चुनना (Choosing a Medium)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप किस तरह की पेंटिंग या आर्ट तैयार करना चाहते हैं? क्या आपको किसी एक अकेले प्रोजेक्ट के ऊपर काम करने के लिए काफी सारे समय की जरूरत है या फिर आप उसे बस एक ही बार में शुरू करके पूरा करने की उम्मीद रखते हैं? क्या आपके पास में ऐसा एक बड़ा वर्क एरिया है, जो काफी अच्छा हवादार है या फिर एक ऐसा छोटा एरिया है, जहां पर अंदर पेंट की धुआँ या लपटें भर सकती है? आप आपकी सप्लाई के ऊपर कितने पैसे खर्च करने की उम्मीद रखते हैं? ये सारी बातें पेंट करने के पहले ध्यान में रखना जरूरी होता है।
  2. वॉटरकलर केस में या पिगमेंट के छोटे ट्यूब्स में आया करते हैं। इन्हें जब अकेला यूज किया जाता है, तब ये गाढ़े और ओपेक (opaque) होते हैं और इसलिए ज्यादा एरिया कवर नहीं करते हैं। जब इन्हें पानी के साथ मिलाकर यूज किया जाता है, तब ये पतले हो जाते हैं और ट्रांस्परेंट बन जाते हैं। वॉटरकलर को ऐसे खास पेपर पर यूज किया जाता है, जिन्हें खासतौर से वॉटरकलर यूज करने के लिए बनाया गया हो, कोई भी पुराना पेपर शायद अच्छी तरह से काम नहीं करेगा। ये पेंट कलर की एक मोटी परत नहीं देते हैं, लेकिन आपको कलर की एक पतली, पारदर्शी परत का खूबसूरत प्रभाव जरूर देते हैं।
    • वॉटरकलर पेंट के सेट की कीमत करीब Rs.150 से शुरू होती है और इनकी कीमत की रेंज Rs.7000 तक भी पहुँच जाती है। पेंट के एक क्वालिटी बिगिनर सेट के लिए, शुरुआत में लगभग Rs.350-Rs.600 तक का भुगतान करने की उम्मीद रखें।
    • क्योंकि वॉटरकलर को केवल ऐसे स्पेशल पेपर पर ही किया जा सकता है, जिसमें पानी के संपर्क में आने पर सिकुड़न और कर्ल न पड़े, इसलिए इसमें एक्रिलिक और ऑइल पेंट के मुक़ाबले यूज करने के लिए लिमिटेड चीजों के ऑप्शन ही मौजूद हैं।
  3. एक्रिलिक पेंट एक और दूसरे वॉटरकलर बेस्ड पेंट ऑप्शन हैं, जिनके सूखने में ज्यादा समय नहीं लगता और जिनमें कम गैस या धुआँ बनता है। ये उन लोगों के लिए अच्छी चॉइस होती है, जो लोग उनकी पूरी पेंटिंग को एक ही दिन में पूरा करने में इन्टरेस्टेड हैं। पेंट की मोटी परतें जमकर एक खूबसूरत 3D इफेक्ट दे सकती हैं और उनके पानी में घुलने के गुण के कारण उन्हें सर्फ़ेस पर लगाया जा सकता है और टेक्सटाइल पर से निकाला जा सकता है। इसके होने वाले नुकसान ये हैं कि ये बहुत तेजी से सूख जाते हैं, इसलिए इन्हें ब्लेन्ड करना और वेट-ऑन-वेट (wet-on-wet) पेंटिंग टेक्निक मुश्किल हो सकती है।
    • एक्रिलिक पेंट का एप्लिकेशन का स्टाइल और उनका ओवरऑल अपीयरेंस काफी हद तक ऑइल पेंट के जैसा ही होता है।
    • एक्रिलिक पेंट्स आमतौर पर ऑइल पेंट्स से कम महंगे होते हैं और इन्हें बहुत कम मात्रा में एडिटिव्स की जरूरत होती है। ये लेयरिंग और टेकनिक्स के संबंध में वॉटरकलर के मुक़ाबले जरा ज्यादा सच्चे नजर आते हैं।
    • एक्रिलिक पेंट्स, ऑइल पेंट्स के मुक़ाबले बहुत कम टॉक्सिक होते हैं, क्योंकि इनमें से ऐसी लपटें नहीं निकलती हैं या इनके लिए ज्यादा वेंटीलेशन की जरूरत नहीं होती है। अगर आप छोटी जगह में काम कर रहे हैं या फिर आपके घर में बच्चे या पालतू जानवर हैं, तो एक्रिलिक पेंट, ऑइल पेंट के मुक़ाबले ज्यादा सेफ ऑप्शन हो सकते हैं।
  4. संभवतः तीन पेंटिंग मीडियम में से सबसे एडवांस्ड ऑप्शन, ऑइल पेंट धीमी गति से सूखते हैं और गाढ़े होते हैं, ये कई सारी स्पेशलाइज्ड टेकनिक्स ऑफर करते हैं। इन्हें सूखने में लगभग तीन महीने तक का समय लगता है, जो इन्हें ऐसे किसी इंसान के लिए बेस्ट ऑप्शन बना देता है, जिसे पेंटिंग के ऊपर काफी सारा काम पूरा करने का शौक है या जो ऐसा करना चाहता है। इसके साथ में एक मुश्किल ये है कि ये हल्के से टॉक्सिक होते हैं और इन्हें यूज किए जाने के बाद काफी अच्छे वेंटीलेशन की जरूरत होती है।
    • ऑइल पेंट्स, तीनों पेंट मीडियम में से सबसे महंगे ऑप्शन होते हैं और उन्हें कई तरह की एडिशनल सप्लाई की जरूरत होती है, जिनमें मिनरल स्पिरिट और जेल्स भी शामिल हैं।
    • ऑइल पेंट्स में तीनों मीडियम के काफी अच्छे कलर होते हैं और ये मिक्स्ड कलर्स में बहुत अच्छी तरह से मिक्स हो जाएंगे। [१]
  5. जब आपने तय कर लिया हो कि आप किस तरह के पेंट का यूज करना चाहते हैं, फिर आपको उसके साथ में आने वाले एक ब्रांड को सिलेक्ट करना होगा। शुरुआती पेंटर होने के नाते, आपके मन में सबसे सस्ती ब्रांड चुनने का ख्याल आना मुमकिन है। हालांकि, अच्छी क्वालिटी की सप्लाई खरीदकर आप आपके लिए टाइम और पैसे (आगे जाकर) भी बचा लेंगे। अच्छी क्वालिटी के पेंट में कई तरह के ऊंचे दर्जे के पेंट उपलब्ध हैं, जिसका मतलब कि एक सिंगल स्ट्रोक भी काफी होगा, जबकि सस्ते पेंट्स से पेंट का एक सॉलिड कोट पाने के लिए आपको 2 से 3 की जरूरत पड़ेगी। आप भी देखेंगे कि आपके पास में एक सस्ते पेंट की ट्यूब (और वो भी काफी ज्यादा फ्रस्ट्रेशन के साथ), किसी महंगे पेंट की ट्यूब के मुक़ाबले काफी जल्दी खत्म हो जाएगी।
    • ऐसी कई सारी क्राफ्ट स्टोर हैं, जो बिगिनर पेंटर्स के लिए आर्ट सप्लाई रखा करती हैं। इन स्टोर्स पर बड़े और छोटे केन्वस से लेकर पेंटिंग किट्स तक के जैसी चीजें उपलब्ध होती हैं।
विधि 2
विधि 2 का 5:

पेंटिंग की खासियत को सीखना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कॉन्टुर (contour) लाइन आर्ट में यूज होने वाली सबसे बेसिक टाइप की लाइन है; इसी लाइन को किसी ऑब्जेक्ट की आउटलाइन बनाने के लिए यूज किया जाता है। कुछ पेंटर्स कॉन्टुर लाइंस को उनके सब्जेक्ट के आसपास शामिल करते हैं, जबकि कुछ लोग शेप्स दिखाने के लिए केवल कलर के पैच का यूज करते हैं। तय करें कि आप आपकी पेंटिंग में कुछ स्पष्ट लाइंस (जैसे कि कॉन्टुर लाइंस) का यूज करना चाहते हैं या नहीं। [२]
  2. Watermark wikiHow to पेंट करें
    हर एक वो ऑब्जेक्ट, जिसे पेंट किया जा सकता है, वो कई शेप्स को एक-साथ रखकर पेंट किया जाता है। शुरुआती पेंटर्स के साथ में होने वाली सबसे बड़ी परेशानी यही होती है कि वो किसी भी डिजाइन को अलग-अलग शेप से बने होने की बजाय, केवल एक अकेले शेप में देखने की कोशिश किया करते हैं। फिगर की आउटलाइन को ड्रॉ करने के ऊपर ध्यान देने की बजाय, उसे ऐसे कई सारे शेप्स की तरह सोचें, जिन्हें एक-साथ कनैक्ट किया जा सकता है। [३]
  3. Watermark wikiHow to पेंट करें
    वैल्यू, आपके कलर को जब व्हाइट की स्केल में कन्वर्ट किया जाए, तब वो कैसा दिखता है; कोई कलर कितना लाइट या कितना डार्क दिखता है। पेंट्स मिक्स करते समय वैल्यू काफी जरूरी होती है, क्योंकि कलर्स को मिक्स करने पर वो उनकी लाइटनेस और डार्कनेस के संबंध में कभी भी आपकी सोच से विपरीत जा सकते हैं। इस बात को समझें कि ज़्यादातर पेंटिंग ग्रे स्केल के केवल बॉटम थर्ड (ज़्यादातर लाइट कलर्स), मिडिल सेक्शन (मिड ग्रे/मीडियम टोन्स) या टॉप थर्ड (ज़्यादातर डार्क) की रेंज में ही वैल्यू शामिल करती हैं। [४]
    • बशर्ते वहाँ पर एक हैवी कंट्रास्ट न हो, आपकी पेंटिंग की वैल्यू को एक-दूसरे के बराबर ही होना चाहिए।
  4. क्योंकि आप एक फ्लेट सर्फ़ेस पर काम कर रहे हैं, इसलिए आपको स्पेस का यूज करके, एक डिस्टेन्स का भ्रम या इलुजन बनाने की जरूरत होगी। एक फ्लेट सर्फ़ेस मेंटेन करने के लिए, ऑब्जेक्ट को सेम साइज का और स्पेस पर रखने की कोशिश करें। एक डेप्थ क्रिएट करने के लिए शेप्स को ओवर्लेप करें और चीजों को और भी दूरी पर बनाएँ, जबकि व्यूअर के करीब रखी चीज बड़ी होना चाहिए। [५]
  5. Watermark wikiHow to पेंट करें
    आपकी पेंटिंग में चीजों को महसूस करने लायक बनाए के लिए, आपको टेक्सचर के इलुजन की जरूरत होगी। टेक्सचर को अलग-अलग ब्रश स्ट्रोक्स से और पेंट को केन्वस के ऊपर अलग-अलग तरीके से मोव करके बनाया जाता है। शॉर्ट, क्विक ब्रश स्ट्रोक्स फर के जैसा टेक्सचर एड करेगा, जबकि लॉन्ग, फ्लोइंग ब्रश स्ट्रोक्स चीजों को ज्यादा सॉफ्ट और लंबा बनाएँगे। आप एक टेक्सचर को तैयार करने के लिए, केन्वस के ऊपर ही पेंट बना सकते हैं। [६]
  6. Watermark wikiHow to पेंट करें
    मूवमेंट टेक्सचर की निरंतरता की तरह ही होता है, लेकिन ये बड़े स्केल पर होता है। जब पूरे केन्वस के ऊपर बार-बार एक टेक्सचर पैटर्न को रिपीट किया जाता है, तब मूवमेंट बनता है। ऐसा नहीं है कि सभी पेंटिंग को मूवमेंट की जरूरत हो, लेकिन अगर आप एक असली जैसी दिखने वाली पेंटिंग बना रहे हैं, तो मूवमेंट इस्तेमाल करने वाला एक जरूरी एलीमेंट होता है। [७]
  7. आपकी पेंटिंग का लेआउट ऑब्जेक्ट और फिगर के प्लेसमेंट को कम्पोज़ीशन की तरह जाना जाता है। एक इन्टरेस्टिंग कम्पोज़ीशन के लिए, फिगर्स को इस तरह से रखा जाना चाहिए कि उसकी वजह से व्यूअर्स की आँखें पूरी की पूरी आपकी पेंटिंग के ऊपर टिकी रहें। अपनी पेंटिंग के सेंटर में एक अकेले फिगर रखने से बचें, क्योंकि ये कम्पोज़ीशन सबसे बेसिक होती है। थर्ड्स के एक इंटरसेक्शन के पर एक सिंगल फिगर रखकर या फिर बैकग्राउंड पर एक दूसरे इन्टरेस्टिंग ऑब्जेक्ट एड करके, एक इन्टरेस्ट क्रिएट करें। [८]
विधि 3
विधि 3 का 5:

आपकी पेंटिग तैयार करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपकी पेंटिंग के लिए सबसे जरूरी फैसला, फोकस करने के लायक एक सब्जेक्ट का फैसला करना होता है। ज़्यादातर शुरुआती पेंटर्स के लिए, एक ऐसी इमेज चुनना (जो पहले से फ्लेट है) सबसे आसान होता है और एक 3-D ऑब्जेक्ट चुनने की बजाय उसकी एक कॉपी पेंट करना होता है। स्टार्ट करने के लिए, ऐसी किसी चीज की तलाश करें, जिसमें बेसिक लाइंस और शेप्स हों, बहुत ज्यादा कलर न हों, जिसे अपनी पेंटिंग की स्किल्स को टेस्ट करने के लिए आसानी से पेंट किया जा सके। कॉमन शुरुआती पेंटिंग सबजेक्ट में, ये शामिल हैं:
    • फ्रूट का एक बाउल
    • एक फ्लावर वास
    • बुक्स की एक स्टैक
  2. हालांकि ऐसा करने की जरूरत नहीं है, ज़्यादातर पेंटर्स पेंटिंग के पहले केन्वस के ऊपर उनके फिगर की रफ आउटलाइन को ड्रॉ करना बहुत मददगार मानते हैं। आपके केन्वस पर शेप्स और फिगर्स की एक आउटलाइन को स्केच करने के लिए एक लाइट ग्रेफ़ाइट पेंसिल का यूज करें। आप इसी के ऊपर पेंट करेंगे, लेकिन लाइट आउटलाइन होने से आपको आपके पेंट को सही जगह पर बनाए रखने में मदद करेगा।
  3. Watermark wikiHow to पेंट करें
    आपके मिक्स के कलर्स और आपके केन्वस के ऊपर पेंट का प्लेसमेंट, ये दोनों ही एक बड़ी चीज के ऊपर डिपेंड करते हैं, और वो है उसका लाइट सोर्स। आपके सबजेक्ट के ऊपर ध्यान दें और तय करें कि कहाँ पर सबसे लाइट एरिया हैं और कौन से भाग सबसे डार्क हैं। इन बातों को मन में रखकर अपने पेंट को मिक्स करें, अगर जरूरत पड़े, तो कलर्स को एक-साथ ब्लेन्ड करने के लिए एक सिंगल कलर के कई शेड्स या टिंट्स तैयार करना।
  4. जब पेंट करें, तब अच्छा होगा अगर आप पीछे से लेकर सामने तक पेंट करें। ये ऑब्जेक्ट को सही तरह से लेयर करने में मदद करेगा और एक दूरी का अनुभव तैयार करने में आपकी मदद करेगा। एक बार में एक सिंगल कलर को ही पीछे से जाकर पेंट करें और कलर करते हुए और भी लेयर्स एड करते जाएँ। आपके बैकग्राउंड को सबसे पहले पेंट किया जाना चाहिए और बाद में जाकर सामने से करीब वाले ऑब्जेक्ट को एड कर सकते हैं।
  5. Watermark wikiHow to पेंट करें
    जब आप बैकग्राउंड से खुश हो जाएँ, फिर आप ऑब्जेक्ट और शेप्स को एड कर सकते हैं। पेंट की लेयर्स के साथ में ठीक वैसे ही काम करें, जैसे आपने बैकग्राउंड के लिए किया था। आपका सब्जेक्ट आपकी पेंटिंग के अटेन्शन का सेंटर होगा, इसलिए जरूरी है कि आप आर्ट के सभी एलीमेंट्स को उसमें शामिल करने के ऊपर ध्यान दें। उसे नजरिए से एनालाइज करें और पूरे फिगर को फिर से बनाने की बजाय, शेप्स को बनाने पर ध्यान दें। [९]
    • अगर आपको आपके सब्जेक्ट को सही ढंग से पेंट करने में मुश्किल हो रही है, तो अपनी पेंटिंग को उल्टा पलट लें। उसे एक दूसरे एंगल से पेंट करना आपकी आँखों को उन शेप्स को देखने के लिए फोर्स करेगा, जो फिगर को आपके मन में बनने वाले शेप्स के सिंबल की बजाय सही तरह से बनाएगा।
    • सबसे हल्के कलर के साथ स्टार्ट करें और फिर डार्क कलर के ऊपर काम करें। लाइट कलर के ऊपर डार्क कलर की लेयर करना मुश्किल होता है, इसलिए ह्यू और टोन्स तक जाने के पहले, व्हाइट और पेस्टल्स कलर के साथ काम करें।
  6. जब आप आपकी पेंटिंग को पूरा करना शुरू करें, फिर आप आपके बैकग्राउंड और फिगर्स के ऊपर जो भी डिटेल्स एड करना चाहते हैं, वो एड करें। कई बार इसमें आपके ब्रश से टेक्सचर एड करना, एक वॉश या ग्लेज और ओवर्ले की तरह एक छोटा या गूढ फिगर शामिल होता है। ये आपके लिए सच में एक मिनट लेने और आपके टच को फिनिश करने के ऊपर ध्यान देना का समय होता है।
  7. सफाई करें: फ़ाइनल डिटेल्स पूरी करने के बाद, आपकी पेंटिंग पूरी हुई! आपकी पेंटिंग में हुई किसी भी मिस्टेक का टच अप करें और आपके वर्क मटेरियल को साफ कर लें। आपके पेंट ब्रश को अच्छी तरह से साफ करना जरूरी होता है, ताकि वो अच्छी कंडीशन में बने रह सकें और आपके अगले प्रोजेक्ट के लिए भी अच्छे बने रहें। कंटेनर में रह गए पेंट को रख लें और आपकी आर्ट सप्लाई को कहीं दूर स्टोर कर लें।
विधि 4
विधि 4 का 5:

बची हुई चीजों को पाना (Getting the Remaining Supplies)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ब्रश चुनते समय ध्यान में रखने वाली दो खास बातें हैं: ब्रिसल्स का शेप और ब्रिसल्स का मटेरियल। ब्रिसल्स तीन शेप्स में आया करते हैं: राउंड (एक पॉइंटेड सिलिन्डर जैसी टिप के साथ), फ्लेट और फ़िल्बर्ट (एक फ्लेट ब्रश की तरह, जो एक पॉइंट के साथ आता है)। ब्रिसल्स को सेबल (मिंक), सिंथेटिक, सिंथेटिक मिक्स, हॉग या गिलहरी के बालों से बनाया जा सकता है।
    • वॉटरकलर पेंटिंग के लिए, राउंड टिप के साथ सेबल या गिलहरी के ब्रश सबसे अच्छे होते हैं।
    • एक्रिलिक पेंट के लिए सिंथेटिक या फ्लेट टिप के साथ सिंथेटिक मिक्स सबसे अच्छे ब्रश होते हैं।
    • ऑइल पेंटिंग के लिए, सिंथेटिक मिक्स और फ़िल्बर्ट टिप के साथ हॉग का इस्तेमाल करना सबसे अच्छा ऑप्शन होता है।
  2. स्ट्रेच्ड केन्वस एक्रिलिक्स और ऑइल के लिए बेस्ट ऑप्शन होता है, क्योंकि ये थोड़ा सस्ता होता है। हालांकि, मोटा ड्रॉईंग पेपर, केन्वस बोर्ड और वॉटरकलर पेपर भी अच्छे ऑप्शन होते हैं। ऑइल और एक्रिलिक पेंट्स को ज़्यादातर स्मूद सर्फ़ेस पर यूज किया जा सकता है, जिनमें लकड़ी और प्लास्टिक शामिल हैं, लेकिन पेंट को पकड़ने के लिए पहले सर्फ़ेस को प्राइम किया जाना जरूरी होता है। वॉटरकलर पेंट को केवल स्पेशल पेपर या फेब्रिक के ऊपर ही यूज किया जा सकता है।
    • पेंटिंग के लिए रेगुलर प्रिन्टर पेपर या किसी और पतले पेपर का यूज मत करें, क्योंकि पेंट बहुत हैवी होगा और उसकी वजह से पेपर मुड़ जाएगा और रैप हो जाएगा।
    • अगर आप लकड़ी या प्लास्टिक के ऊपर पेंट करने का प्लान कर रहे हैं, तो पहले आपको उसे प्राइम करना होगा, ताकि पेंट उस पर चिपक सके।
  3. उन शुरुआती जरूरी चीजों के अलावा, आपको एक पैलेट, पानी से भरे कुछ जार (दो ठीक रहेंगे - एक ब्रश को धोने के लिए और कलर को निकालने के लिए और दूसरा वाला आपके पेंट कलर को गीला करने के लिए) और एक कपड़ा, पहनने के लिए एक पुरानी शर्ट या एप्रन। ऑइल पेंट के लिए दूसरी स्पेशल सप्लाई की भी जरूरत होती है, लेकिन वॉटरकलर या एक्रिलिक्स के लिए जरूरी नहीं होती है। इसके अलावा गेसो (gesso) लेना भी फायदेमंद होता है; ये एक व्हाइट प्राइमर होता है, जो किसी भी सर्फ़ेस को (केन्वस और पेपर शामिल हैं), बेस्ट पेंटिंग सर्फ़ेस बनाने के लिए तैयार करता है। [१०]
    • ज़्यादातर पेंटिंग के लिए जरूरी नहीं है, लेकिन इसे अक्सर चाहा जाता है, एक ईज़ल (easel) को भी अपनी पेंटिंग में सहारा देने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा, कोई भी फ्लेट सर्फ़ेस भी पेंटिंग के लिए काम करेगी।
विधि 5
विधि 5 का 5:

कलर मिक्स करना (Mixing Colors)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. खुद को कलर व्हील (color wheel) से अवगत कराएँ: कलर व्हील, कलर्स का एक मैप होता है, जो नए कलर्स के तैयार हो सकने के लायक तरीकों को दर्शाता है। कलर्स के तीन सेट्स: प्राइमरी, सेकंडरी और टर्शरी (तृतीयक) मौजूद है। प्राइमरी कलर्स: रेड, ब्लू और यलो हैं। ये वो कलर हैं, जो सीधे ट्यूब में आते हैं; इन्हें किसी भी दूसरे कलर को मिक्स करके नहीं बनाया जा सकता है। हालांकि, सेकंडरी कलर्स (पर्पल, ग्रीन और ऑरेंज) को प्राइमरी कलर्स से बनाया जा सकता है। टर्शरी कलर्स कलर व्हील पर प्राइमरी और सेकंडरी के बीच (पीच जैसे कलर के बारे में सोचें) में होते हैं।
    • रेड + यलो = ऑरेंज
    • यलो + ब्लू = ग्रीन
    • रेड + ब्लू = पर्पल
  2. Watermark wikiHow to पेंट करें
    अगर आप कई तरह के कलर के ऑप्शन पाना चाहते हैं, तो फिर आपको आपकी पसंद का कलर बनाने के लिए कई कलर्स को मिक्स करना होगा। पेंटिंग करते समय सीधे ट्यूब से निकलने वाले कलर से पेंट करने से बुरा और क्या होगा। नया कलर बनाने के लिए अपने कलर्स को मिक्स करें; एक असल कलर को पाने के लिए दो प्राइमरी कलर्स को एक-बराबर मात्रा में मिक्स करें या फिर किसी एक कलर को,दूसरे से ज्यादा मात्रा में मिला दें। उदाहरण के लिए, ब्लू के मुक़ाबले रेड से थोड़ी ज्यादा मात्रा मिलाकर बने पर्पल थोड़ा सा ब्लू जैसा इंडिगो कलर होगा, जबकि रेड को ज्यादा मिलाने पर एक डीप मरून कलर मिलेगा।
  3. किसी भी कलर में बस जरा सा व्हाइट मिलाने पर वो हल्का हो जाएगा, जिससे उसका एक टिंट बन जाएगा। बॉटल के ज़्यादातर कलर बहुत वाइब्रेंट और बोल्ड होते हैं और व्हाइट मिलाकर उन्हें और भी ज्यादा पेस्टल जैसा बनाया जा सकता है।
    • किसी भी कलर में व्हाइट एड करना आसान नहीं होता है, इसलिए अपने कलर में पहले थोड़ा सा व्हाइट पेंट मिलाकर देखें। इस तरह से एक टिंट बनाने के लिए आपको बस थोड़े ही पेंट का यूज करना होगा।
  4. Watermark wikiHow to पेंट करें
    किसी टिंट के विपरीत, जब किसी कलर में ब्लैक मिलाया जाता है, तब एक शेड मिलता है।ये कलर हल्का सा डार्क बनता है, मतलब कि रेड को बरगंडी या ब्लू को नेवी में बदलना। आपके शेड को पाने के लिए, अपने कलर में बहुत थोड़ा सा ब्लैक मिलाना (अपने कलर में ब्लैक पेंट एड करने की बजाय) आसान होता है। इस मामले में, बहुत थोड़ा भी ज्यादा होता है - किसी भी कलर को अचानक से बहुत ज्यादा बदलने की बजाय, अच्छा होगा कि आप उसमें बहुत जरा सा पेंट मिलाकर स्टार्ट करें।
  5. अगर कोई कलर आपकी पसंद से बहुत ज्यादा ब्राइट है, तो कलर को उसके विपरीत के साथ मिलाकर उसकी चमक को डल कर लें। ऐसा करने से आपके कलर का ह्यू (असली कलर) टोन में बदल जाता है; आप कलर को टोन डाउन कर रहे हैं। कलर के विपरीत कलर, कलर व्हील में उसके ठीक सामने वाला कलर होता है। उदाहरण के लिए, रेड, ग्रीन का विपरीत है, यलो, वायलेट का और ब्लू, ऑरेंज का विपरीत है।

सलाह

  • स्किन टोन बनाना बहुत ज्यादा मुश्किल भी नहीं होता, लेकिन अगर आप एक पीच टोन के लिए ऑरेंज और व्हाइट मिक्स कर रहे हैं, तो आप देखेंगे कि वो फ्लेट और अलग जैसा दिख सकता है। एक पल लेकर अपनी खुद की स्किन को देखें। अंदर की रंगत कलर्स में एक अंतर एड करेंगे। लाइट स्किन टोन के लिए, केवल ग्रीन का एक टच एड करें और डार्क स्किन टोन के लिए ब्लू का एक टच एड करें।
  • पेंटिंग के कुछ क्लासिक उदाहरण की ओर ध्यान दें, जैसे पाब्लो पिकासो (Pablo Picasso), जोहान्स वर्मियर (Johannes Vermeer), विन्सेंट वान गॉग (Vincent Van Gogh), साल्वाडोर डाली (Salvador Dali), फ्रीडा काहलो (Frida Kahlo), जैक्सन पोलक (Jackson Pollock), एडवर्ड मंच (Edvard Munch) और पियरे-अगस्टे रेनॉयर (Pierre-Auguste Renoir)। ये आपको अलग-अलग स्टाइल की पेंटिंग के बारे में एक आइडिया देंगी।
  • दूसरे पेंटर्स के साथ दोस्ती करने की कोशिश करें। कुछ आर्ट स्कूल या कम्यूनिटी-बेस्ड आर्ट प्रोग्राम्स में, उनका अपना एक ओपन स्टुडियो सेशन होता है, जहां पर आर्टिस्ट काम करने की एक ही स्पेस का यूज करते हैं। उनसे उनकी चुनी हुई स्टाइल और मेथड्स के बारे में बात करें, दूसरे लोगों के काम को देखकर भी आपको कई सारी मुमकिन चीजों का अंदाजा मिल जाता है।
  • इस तरह के आर्ट वाली मूवी देखें:

    • गर्ल विथ पर्ल इयरिंग, जो वर्मियर आर्ट को दर्शाती है। कई सारे सीन कलर थ्योरी और पेंटिंग मेथड्स के साथ में आइडियल होते हैं।
    • फ्रीडा, ये फ्रीडा काहलो की लाइफ और आर्ट के बारे में है, विजन के इलुजन और एक्स्प्रेशन का, साथ ही पेंटिंग टेकनिक्स का एक अच्छा उदाहरण देती है।
  • आपके लोकल एरिया के आर्ट म्यूजियम जाएँ। अगर वहाँ पर कोई भी म्यूजियम नहीं है, तो फिर आपके कॉलेज में आर्ट डिपार्टमेन्ट में चेक करें कि वहाँ अगर उनके पास में डिस्प्ले करने के लायक कुछ भी मिल जाए। सिटी में कुछ पॉपुलर गैलरी में ऑनलाइन टूर और पेंटिंग की फोटोग्राफ के हाइ रिजोलुशन भी होते हैं।
  • अगर आपको नहीं मालूम कि क्या पेंट किया जाए, तो बस किसी भी कलर में अपना ब्रश डुबोएँ और उसे अपने केन्वस पर स्ट्रोक करें, आप खुद भी देखकर सरप्राइज़ हो जाएंगे कि आपने क्या बना दिया है, हो सकता है कि वो आपके अंदर दबा हुआ आपका एक पैशन ही हो।
  • अगर आप कभी भी गलती कर दें, तो हताश मत हो जाएँ। पेंटिंग एक आर्ट है और आर्ट को हमेशा ही किसी दूसरी चीज में बदला जा सकता है। अगर आप से गड़बड़ हो गई है, तो एक गहरी साँस लें और अपनी पेंटिंग से कुछ फीट दूर चलकर जाएँ। अगर वो गलती बहुत ज्यादा नजर आ रही है, तो उसे किसी दूसरी चीज में बदलने की कोशिश करें, लेकिन अगर उससे दूर जाने पाए वो बहुत ज्यादा नहीं दिख रही है, तो फिर इसके बारे में किसी को भी पता नहीं चलने वाला है।

चेतावनी

  • बहुत जल्दी हार मत मान लें। पेंटिंग एक बहुत लंबी और लगातार चलने वाली एक हॉबी है और इसमें किसी प्रोजेक्ट को पूरा करने में आधे घंटे से लेकर कई महीनों तक का समय भी लग सकता है। हमेशा याद रखें कि आर्ट जब तक पूरा नहीं हो जाता, वो तब तक बेकार ही नजर आता है। अगर आप उसके नजर आने के तरीके से खुश नहीं हैं, तो उसे कुछ समय दें और काम करना जारी रखें। हालांकि, वॉटरकलर पेंटिंग का ज्यादा इस्तेमाल करना उसे मटमैला कर सकता है, एक्रिलिक पेंट की एक लेयर, उसके नीचे एक सही, छिपी हुई और बेहतर परत देता है।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • पेंट्स, चाहे वॉटरकलर या एक्रिलिक
  • अपने मीडियम के लिए उचित बेस मटेरियल: वॉटरकलर - वॉटरकलर पेपर। एक्रिलिक - स्ट्रेच्ड केन्वस, केन्वस बोर्ड, एक्रिलिक पेपर या फिर एक मैसनाइट (masonite)।
  • सिंथेटिक फाइबर में अलग-अलग साइज के ब्रश।
  • पानी का एक कप।
  • देखने के लायक कोई चीज (फिजिकल मॉडल, फोटोग्राफ, पब्लिकेशन से एक इमेज, बगैरह।)
  • एक पैलेट
  • शुरुआती डिजाइन को स्केच करने के लिए पेंसिल और रबर (ऑप्शनल)।
  • आइडिया इकट्ठे करने के लिए स्केच पैड (ऑप्शनल)।
  • एक ईज़ल (ऑप्शनल)।

वीडियो

विकीहाउ के बारे में

आर्टिकल समरी (Summary) X

किसी पिक्चर को पेंट करने के लिए, पेंसिल से उसकी हल्की सी आउटलाइन बनाते हुए शुरू करें। फिर, इस्तेमाल करने के लिए पेंट तैयार करें। आप आपकी जरूरत के हिसाब से, वॉटरकलर्स, एक्रिलिक या ऑइल पेंट्स में से किसी को भी चुन सकते हैं। आप चाहे जिस भी पेंट को चुनें, पहले उसे आपकी पिक्चर के बैकग्राउंड को भरने के लिए इस्तेमाल कर लें। एक बात का ध्यान रखें, कि अलग-अलग पेंट्स के सूखने का टाइम अलग हो सकता है। एक बार जैसे ही बैकग्राउंड सूख जाए, फिर फौरन, छोटे स्ट्रोक्स का इस्तेमाल करते हुए, उसे पेंट करना शुरू करें। कोट के सूखने का इंतज़ार करें, फिर उसमें शैडो और टेक्सचर जैसी डिटेल्स एड करते हुए, पेंटिंग को पूरा करें। अगर पूरा होने के बाद आपको कुछ गलती नजर आती है, तो फिर सबसे आखिर वाले कोट के सूखने का इंतज़ार करें, फिर एक बार से वापस जाएँ और थोड़ा सा और पेंट लेकर, उसका टच-अप कर दें! अगर आप इस्तेमाल करने के लिए सबसे अच्छे पेंट चुनने के बारे में और जानना चाहते हैं, पढ़ना जारी रखें!

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ६,६२५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?