आर्टिकल डाउनलोड करें
आर्टिकल डाउनलोड करें
पेंट रोलर का इस्तेमाल करना अपने घर की इंटीरियर और एक्सटीरियर दीवारों को बदलने का एक आसान तरीका होता है। भले ही पेंट ब्रश आपको एक आसान ऑप्शन लगता होगा, लेकिन आप इसकी जगह पर पेंट रोलर का इस्तेमाल करके अपना काफी सारा टाइम सेव कर सकते हैं। पेंट रोलर, पेंटब्रश के मुक़ाबले एक बड़े सरफेस एरिया को कवर करेगा और ये बड़े और छोटे एरिया के लिए एक समान स्मूद फिनिश भी प्रोवाइड करेगा। इसके पहले कि आप पेंट रोल करना शुरू करें, आपको आपके काम के हिसाब से एक सही टाइप के रोलर को खरीदना होगा और उसे सही तरीके से यूज करना सीखना होगा। नहीं तो, आपके पास आखिरी में धारी वाली या धब्बेदार फिनिश रह जाएगी।
चरण
-
दोबारा यूज करने के लिए सॉलिड मेटल फ्रेम वाला एक पेंट रोलर खरीदें: ऐसे पेंट रोलर की तलाश करें, जिसमें छोटे दांत या प्रोंग्स हों, जो अप्लाई किए जाने पर रोल्ड स्लीव्स को ग्रिप करें। आपके पेंट करते समय, ये दांत स्लीव को रोटेट होने से या गिरने से रोके रखेंगे। औसतन, आप एक पेंट रोलर को Rs. 1,500 के अंदर खरीद सकते हैं। [१] X रिसर्च सोर्स
- सिंगल यूज पेंट रोलर को खरीदने से बचें, क्योंकि लो-क्वालिटी फ्रेम, पेंट करते समय आपके कंट्रोल को लिमिट कर देंगे।
-
लंबे या बड़े एरिया को आसानी से पेंट करने के लिए रोलर फ्रेम पर हैंडल जोड़ें: हैंडल से आपको ऐसे बड़े एरिया पर पेंट करते समय ज्यादा कंट्रोल मिल जाएगा, जहां पर पेंट करने के लिए लंबे, ईवन पेंट स्ट्रोक्स की जरूरत हो और या आपको लैडर या सीधी पर बार-बार ऊपर नीचे होने की मशक्कत से भी बचा देगा। अपने लोकल हार्डवेयर स्टोर से करीब 250 रुपए में मिलने वाला 48 इंच (120 cm) का लकड़ी का हैंडल खरीदें या फिर एक थ्रेडेड झाड़ू के हैंडल को जोड़ें। [२] X रिसर्च सोर्स
- अगर आप एक छोटे या आसानी से पहुँचने लायक एरिया को पेंट कर रहे हैं, तो आपको फ्रेम पर हैंडल जोड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
-
आप जिस एरिया को पेंट करने जा रहे हैं, उसके आधार पर एक स्लीव खरीदें: लॉन्ग स्लीव दीवार जैसे बड़े एरिया को पेंट करते समय काम आती हैं और छोटी स्लीव छोटे या सँकरे एरिया पर पेंट करने के लिए ठीक होती हैं। सुनिश्चित करें कि स्लीव आपके रोलर फ्रेम पर फिट होती है। एक ऐसी नेप या स्लीव थिकनेस चुनें, जो आपके द्वारा पेंट किए जाने वाली सरफेस के टेक्सचर के लिए ठीक से काम करे। मोटे टेक्सचर वाली दीवारों के लिए, हल्के टेक्सचर वाली दीवार के मुक़ाबले लंबी नेप की जरूरत होती है। [3] X रिसर्च सोर्स
- ऑयल-बेस्ड पेंट के लिए एक सिंथेटिक या नेचुरल फाइबर स्लीव यूज करें और लेटेक्स बेस्ड पेंट के लिए केवल सिंथेटिक स्लीव ही यूज करें। [4] X रिसर्च सोर्स
- इंटीरियर दीवारों फार्म जिन पर लाइट टेक्सचर हो, एक 3⁄8 इंच (0.95 cm) नेप का इस्तेमाल करें और मोटे टेक्सचर वाली एक्सटीरियर दीवारों के ऊपर एक 3⁄4 इंच (1.9 cm) नेप का इस्तेमाल करें। [5] X रिसर्च सोर्स
- सस्ते, सिंगल-यूज रोलर्स स्लीव खरीदने से बचें। ये एक अच्छी क्वालिटी ग्रेड स्लीव के बराबर पेंट को नहीं ले पाएगी और पेंट को भी ईवनली नहीं फैला पाएँगी। एवरेज वॉल-पॉलियस्टर ब्लेन्ड स्लीव की कीमत केवल Rs.4,500 की पड़ेगी, जो आपको किसी भी लोकल हार्डवेयर स्टोर या पेंट स्टोर पर मिल जाएगी। [6] X रिसर्च सोर्स
-
अपने पेंट को एक रोलर स्क्रीन या एक पैन वाली बाल्टी में निकालें: एक बाल्टी को 3–4 इंच (7.6–10.2 cm) या जब तक कि रोलर स्क्रीन का बॉटम बाल्टी के अंदर न डूब जाए, तब तक पेंट से भरें। रोलर स्क्रीन रोलर को पेंट से कोट होने में मदद करेगी, जिससे कि ये पूरा डूबा नहीं रहेगा। अगर आप एक पैन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो पैन के अंदर करीब 1 इंच या 2.5 cm तक पेंट डालें। पैन के अंदर के भाग को बहुत ज्यादा भी न भरें। [7] X रिसर्च सोर्स
- पैन को अगर बहुत ज्यादा भरा जाएगा, तो रोलर से पेंट लेते समय पेंट नीचे गिरते जाएगा।
- बड़े एरिया के लिए, अंदर रोलर स्क्रीन रखी एक बाल्टी का इस्तेमाल करें। एक ट्रे के मुक़ाबले बाल्टी ज्यादा पेंट को रख पाएगी और इसमें से आसानी से गलती से पेंट बाहर नहीं गिर पाएगा। [8] X रिसर्च सोर्स
-
निकले हुए रेशों को निकालकर उसे उसे पानी में डालकर स्लीव को प्राइम करें: एक पीस टेप का या लिंट ब्रश का इस्तेमाल करके स्लीव पर मौजूद लूज फाइबर्स को निकाल लें, क्योंकि ये पेंट करते समय, उसे क्लॉट (या इकट्ठा) कर सकते हैं। फिर, प्राइम करना फिनिश करने के लिए रोलर को पानी से गीला करें। मेटल फ्रेम के अंदर पहुंचे जरा से भी पानी को निकालने के लिए रोलर को शेक करें और एक कपड़े की मदद से उसे थपथपाकर सुखा लें। स्लीव को हल्का सा गीला रहना चाहिए और उसमें से पानी नहीं टपकना चाहिए। [9] X रिसर्च सोर्स
- ये टेक्निक आपका टाइम सेव कर लेगी, क्योंकि सूखी स्लीव को पेंट को बराबर रूप से लोड करने में बहुत ज्यादा टाइम लग जाता है।
-
स्लीव को पेंट में डुबोएँ और उसे स्क्रीन या पैन पर रोल करें: जब तक कि स्लीव पर एक समान पेंट नहीं आ जाता, स्लीव को तब तक रोल करना जारी रखें। स्क्रीन और पैन पर मौजूद उभार पेंट को रोलर के ऊपर पूरे में बाँट देंगे। प्राइम की हुई स्लीव को पेंट में सीधे डुबोने से बचें। स्लीव का जरूरत से ज्यादा सेचुरेट होना, आपके रोल करते समय दीवार पर नीचे बहती हुई पेंट की स्ट्रीक्स या धारी छोड़ेगा। [10] X रिसर्च सोर्स
- अगर आपने आपकी स्लीव को पानी से प्राइम नहीं किया है, तो स्लीव को पूरा कोट करने के लिए उसे कम से कम 5 से 6 बार डुबोएँ।
-
दीवार के पेरीमीटर को पेंट से आउटलाइन करने के लिए एक पेंटब्रश का इस्तेमाल करें: एक ईवन कवरेज के लिए लॉन्ग, हॉरिजॉन्टल स्ट्रोक्स में पेंट करें। रोलर स्लीव की मोटाई आपके लिए एडजेसेंट कोनों, सीलिंग, मोल्डिंग, डोर और खिड़कियों के आसपास पेंट अप्लाई करना मुश्किल बना देता है। फिर चाहे आप इन एरिया पर पेंट को कैसे भी पहुंचा भी देते हैं, संभावना है कि पेंट आखिर में स्ट्रीक्स में बचा रह जाएगा। [11] X रिसर्च सोर्स
-
एक हल्के से एंगल वाले, अपवर्ड स्ट्रोक्स के साथ में दीवार पर पेंट करें: दीवार के कोनों से करीब 6 इंच (15 cm) दूरी से और दीवार के बॉटम से करीब 12 इंच (30 cm) से पेंट करना शुरू करें। फिर अपने पहले स्ट्रोक्स को सीलिंग से 2–4 इंच (5.1–10.2 cm) पर रोक दें। ज़्यादातर लोडेड रोलर का ज़्यादातर पेंट इस पहले मोशन के साथ दीवार पर ट्रांसफर हो जाएगा। सीलिंग और कोनों के पास के एरिया को बिना पेंट किया छोड़ने से आपको आपके सारे अप्लाई किए पेंट को फैलाने के लिए जगह मिल जाएगी। [12] X रिसर्च सोर्स
- बेस्ट पेंट कवरेज के लिए, मेंटली बड़ी दीवार को ऐसे सेक्शन में डिवाइड कर लें, जो 2–3 फीट (0.61–0.91 m) चौड़े हों और दूसरे छोटे एरिया को तीन भागों में डिवाइड कर लें। फिर पेंट के नए लोड के साथ अगले एरिया पर बढ़ने से पहले एक सिंगल सेक्शन के ऊपर पेंट के एक लोड के साथ पेंट करें। [13] X रिसर्च सोर्स
-
रोलर को ऊपर और नीचे स्वीप करके पेंट को बिना पेंट किए एरिया पर फैलाएँ: एरिया को कोने, सीलिंग और दीवार के बॉटम पोर्शन पर कवर करने का लक्ष्य रखें, जिन्हें आपने सोच-समझकर खाली छोड़ा था। ऐसे लगातार मोशन का इस्तेमाल करें, जो ऊपर और नीचे एक ज़िगजेग मोशन की तरह मूव हो। इस मोशन को तब तक जारी रखें, जब तक कि आप दीवार के सारे सेक्शन पर पेंट को ईवनली नहीं फैला लेते। [14] X रिसर्च सोर्स
- पेंट को रोल करते या फैलाते समय हमेशा जेंटल प्रैशर यूज करें। फोर्सफुल मोशन या बहुत ज्यादा प्रैशर पेंट में स्ट्रीक्स छोड़ सकता है और इसकी वजह से पेंट स्लीव पर जमने लग जाएगा। [15] X रिसर्च सोर्स
- अगर पेंट रोलर दीवार पर चिपकना शुरू हो जाता है और पेंट को नहीं फैला पाता है, तो दबाव मत डालें। इसका मतलब कि रोलर पर और ज्यादा पेंट लोड करने की जरूरत है। [16] X रिसर्च सोर्स
-
अगले दीवार के सेक्शन को पेंट करने के लिए रोलर को पेंट से फिर से लोड करें: स्मूद कवरेज पाने के लिए, हमेशा पेंट को पिछले पेंट किए सेक्शन की ओर फैलाएँ। आपने जिस स्पेस को अभी पेंट किया है और नए सेक्शन के बीच में करीब 6 इंच (15 cm) की स्पेस छोड़ें। [17] X रिसर्च सोर्स
- पूरी दीवार के पेंट होने तक इस प्रोसेस को जारी रखें।
-
ओवरलेपिंग स्ट्रोक्स के साथ दूससे सेपरेट पेंट को कनेक्ट करें: ठीक वैसे ही अप एंड डाउन (up and down), जिगजेग मोशन का इस्तेमाल करें, जैसे आपने पेंट को फैलाते समय किया था। इस प्रोसेस के लिए आपको एक क्लीन या फ्रेश रोलर कवर की जरूरत नहीं पड़ेगी। रोलर पर रह गए पेंट के अवशेष दीवार पर गीले पेंट को बहुत ज्यादा सेचुरेट किए बिना ब्लेन्ड करने में मदद करेंगे। [18] X रिसर्च सोर्स
- सीलिंग और फर्श के नजदीक वर्टिकल स्ट्रोक्स में पेंट को स्मूद करना मुश्किल होगा, अगर आपने इसके पहले कभी भी पेंट रोलर को यूज नहीं किया है। इन एरिया के नजदीक पेंट को स्मूद करने के लिए हॉरिजॉन्टल स्ट्रोक्स इस्तेमाल करें। [19] X रिसर्च सोर्स
-
अगर जरूरत पड़े, तो पहले कोट के सूखने के बाद, पेंट का दूसरा कोट अप्लाई करें: दिन के समय पेंट किए एरिया की जांच करें और देखें कि पिग्मेंट ईवन है या नहीं। पेंट के ज़्यादातर लाइट कलर्स को एक दीवार को ठीक से कवर करने के लिए 2 कोट की जरूरत पड़ेगी। कुछ डार्क पेंट के लिए 3 कोट की जरूरत पड़ेगी। [20] X रिसर्च सोर्स
- ऑयल बेस्ड पेंट के लिए, आप इसे 24 घंटे तक सुखाने के बाद एक दूसरे कोट को अप्लाई कर सकते हैं। लेटेक्स पेंट तेजी से सूखते हैं, इसलिए आप सूखने के 4 घंटे के बाद दूसरे कोट को लगा सकते हैं। [21] X रिसर्च सोर्स
-
पेंट करने के बाद रोलर फ्रेम और स्लीव को साफ करें: रोलर से एक्सट्रा पेंट निकालने के लिए एक रोलर स्क्रेपर यूज करें। स्क्रेपर को स्लीव पर लेंथवाइज़ चलाएं। धोने से पहले ज्यादा से ज्यादा पेंट को निकालने की कोशिश करें। फिर, स्लीव को तब तक पानी से धोएँ, जब तक कि आपको उसे दबाने पर उसमें से पानी निकलते न दिखना शुरू हो जाए। इसे वापस मेटल फ्रेम पर रखने से पहले रातभर के लिए सूख जाने दें। [22] X रिसर्च सोर्स
- रोलर स्क्रेपर्स को लोकल हार्डवेयर स्टोर के पेंटिंग सेक्शन से खरीदा जा सकता है। अगर आपके पास में रोलर स्क्रेपर नहीं है, तो आराम से उसकी जगह पर पुट्टी नाइफ यूज करें।
सलाह
- पेंट रोलर को लगभग हर एक टाइप के पेंट को पेंट करने के लिए यूज किया जा सकता है, जिनमें मैट और ग्लॉस भी शामिल हैं।
चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी
- पेंट रोलर
- रोलर स्लीव
- बाल्टी या पैन
- रोलर स्क्रीन
- पेंटब्रश या पेंटर का टेप (ऑप्शनल)
- पेंट
- पानी
- कपड़ा
- लिंट रोलर या टेप (ऑप्शनल)
- रोलर स्क्रेपर या पुट्टी नाइफ
रेफरेन्स
- ↑ https://www.familyhandyman.com/painting/techniques/paint-roller-techniques-and-tips/view-all
- ↑ https://www.familyhandyman.com/painting/techniques/paint-roller-techniques-and-tips/view-all
- ↑ http://www.acmehowto.com/paint/use-roller.php
- ↑ http://www.acmehowto.com/paint/use-roller.php
- ↑ http://www.acmehowto.com/paint/use-roller.php
- ↑ https://www.familyhandyman.com/painting/techniques/paint-roller-techniques-and-tips/view-all
- ↑ https://www.bhg.com/decorating/paint/techniques/how-to-use-a-paint-roller/
- ↑ https://www.familyhandyman.com/painting/techniques/paint-roller-techniques-and-tips/view-all
- ↑ https://www.bhg.com/decorating/paint/techniques/how-to-use-a-paint-roller/
- ↑ https://www.realsimple.com/home-organizing/home-improvement/painting/how-use-paint-roller
- ↑ https://www.todayshomeowner.com/video/tips-for-rolling-paint-in-corners-and-storing-wet-paint-rollers/
- ↑ https://www.familyhandyman.com/painting/techniques/paint-roller-techniques-and-tips/view-all
- ↑ https://www.realsimple.com/home-organizing/home-improvement/painting/how-use-paint-roller
- ↑ https://aapkapainter.com/blog/how-to-use-a-paint-roller-roller-painting-techniques/
- ↑ http://www.acmehowto.com/paint/use-roller.php
- ↑ http://www.acmehowto.com/paint/use-roller.php
- ↑ https://www.familyhandyman.com/painting/techniques/paint-roller-techniques-and-tips/view-all
- ↑ https://aapkapainter.com/blog/how-to-use-a-paint-roller-roller-painting-techniques/
- ↑ https://www.familyhandyman.com/painting/techniques/paint-roller-techniques-and-tips/view-all
- ↑ https://www.realsimple.com/home-organizing/home-improvement/painting/how-use-paint-roller
- ↑ https://www.bobvila.com/articles/how-long-does-it-take-paint-to-dry/
- ↑ https://www.familyhandyman.com/painting/techniques/paint-roller-techniques-and-tips/view-all
विकीहाउ के बारे में
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,८८२ बार पढ़ा गया है।