आर्टिकल डाउनलोड करें
आर्टिकल डाउनलोड करें
एक पुरानी कहावत है कि आँखें किसी इंसान के मन का आईना होती हैं। अपनी आँखों पर आइलाइनर लगाना, अपनी आँखों को खूबसूरत दिखाने का एक तरीका है, जो एक कॉस्मेटिक है, जिसे 15th सेंचुरी में इजिप्ट में तैयार किया गया था और तभी से इसे पूरी दुनियाभर में इस्तेमाल किए जाते चला आ रहा है। आइलाइनर कई फॉर्म में आते हैं, जिनमें पेंसिल शामिल हैं और ये आपकी आँखों की हाइलाइट को डिफ़ाइन करता है। इसे लगाना, शायद शुरुआत में आपको मुश्किल लग सकता है, लेकिन इसे सीखने में जरा सी प्रैक्टिस की जरूरत होती है।
चरण
-
तय करें कि आपको किस टाइप के पेंसिल आइलाइनर को यूज करना है: ऐसे कई टाइप के आइलाइनर हैं, जो पेंसिल फॉर्म में आते हैं, जिनमें से सभी की कंसिस्टेंसी, टेक्सचर, एप्लिकेशन और इफेक्ट अलग होते हैं।
- पॉवर-बेस्ड पेंसिल (Powder-based pencils), जिन्हें कभी-कभी, काजल (kohl) भी बोला जाता है, कम इंटेन्स कलर देते हैं। [१] X रिसर्च सोर्स ये तब के लिए भी अच्छे ऑप्शन होते हैं, जब आप "स्मोकी आइ" इफेक्ट के लिए आइलाइनर को स्मज करना चाहते हैं। आप चाहें तो आइलाइनर को लगाने के पहले टिप को गीला करके कलर को और भी ज्यादा ड्रामेटिक दिखा सकती हैं।
- जेल- या क्रीम-बेस्ड पेंसिल सिम्पल और एक्सिलेंट एप्लिकेशन ऑफर करते हैं। ये पेंसिल एक रिच और इंटेन्स कलर अप्लाई करती हैं। ये उस समय एक अच्छी चॉइस होती हैं, जब आप एक विंग या कैट आइ लुक तैयार करना चाहते हैं। आप चाहें तो पॉट में आने वाले जेल या क्रीम आइलाइनर को भी खरीद सकती हैं और उसे एक टैपर्ड ब्रश एप्लीकेटर से लगा सकती हैं।
- लिक्विड आइलाइनर पेंसिल (Liquid eyeliner pencils), ज्यादा ड्रामेटिक और इंटेन्स एप्लिकेशन ऑफर करते हैं। ज़्यादातर लिक्विड लाइनर पेन फॉर्म में आते हैं (हालांकि ये एक फेल्ट मार्कर के जैसे लगते हैं), जो इसे लगाने को आसान बना देते हैं। हालांकि, इनके डीप कलर की वजह से मिस्टेक्स काफी ज्यादा विजिबल होती हैं और उन्हें ठीक करना मुश्किल होता है, इसलिए इसे लगाते समय आपको आपके हाथ को स्थिर रखना चाहिए। आप आपके लुक को कितना इंटेन्स रखना चाहते हौं या आप अगर एक कैट आइ या विंग लुक बनाना चाहती हैं, इसके आधार पर टिप्स पतले से लेकर मोटे की रेंज में आती हैं।
-
आइलाइनर फॉर्मूला के बारे में विचार करें: ज़्यादातर कंपनी अलग-अलग जरूरतों के आधार पर अलग-अलग फॉर्मूला ऑफर करती हैं, जिसमें सेंसिटिव आइ और ओर्गेनिक, एनिमल-फ्रेंडली प्रॉडक्ट शामिल हैं। कुछ तो ऐसे फॉर्मूला ऑफर करते हैं, जो आपकी लैश को लंबा कर देते हैं।
- अगर आपकी आँखें कांटैक्ट लेंस पहनने या किसी फॉर्मूला से एलर्जिक रिएक्शन की वजह से सेंसिटिव हैं, तो कुछ खास कंपनी नॉन-एलर्जिक मेकअप बनाती हैं, जिनमें आइलाइनर भी शामिल हैं।
- अगर आप एक ऐसे आइलाइनर को प्रेफर करती हैं, जिसे एथिकली तैयार किया गया हो, ओर्गेनिक मटेरियल से बनाया गया है, और जिसे एनिमल पर टेस्ट नहीं किया गया हो, जैसे कि Aveda, NARS, Arbonne, The Body Shop, और Josie Maran Cosmetics के जैसी कंपनी इस तरह के प्रॉडक्ट ऑफर करती हैं।
-
एक आइलाइनर कलर चुनें: पेंसिल आइलाइनर कई कलर की रेंज में आते हैं, जिनमें इलेक्ट्रिक ब्लू और एमराल्ड ग्रीन से लेकर ब्लैक और ब्राउन के जैसे ट्रेडीशनल कलर शामिल हैं।
- अगर आप ज्यादा नेचुरल लुक पाना चाहती हैं, तो एक अच्छा नियम ये है कि आप ब्लैक, डार्क ब्राउन, डीप प्लम या ग्रे के जैसे शेड्स लगाएँ। [2] X रिसर्च सोर्स आप फिर आपके मनचाहे लुक को पाने के लिए इन कलर्स को इंटेन्स या सॉफ्ट भी कर सकती हैं।
- इलेक्ट्रिक ब्लू, ऑरेंज या एमराल्ड ग्रीन असल में आपकी आइलिड्स और आँखों को सबसे हटके बनाने में मदद करेंगे, इसलिए अच्छा आइडिया होगा कि आप स्पेशल, नॉन-प्रोफेशनल ओकेशन पर यूज करें। अगर आप एव्रीडे लुक के लिए इन कलर को टोन डाउन करना चाहते हैं, तो आप इन्हें डार्क, न्यूट्रल कलर लाइनर के साथ में पेयर करें।
- अलग-अलग आइलाइनर कलर हर आइ कलर को अलग तरीके से हाइलाइट करते हैं। जैसे, प्लम आइलाइनर ग्रीन आइ को "पॉप" करते हैं, जबकि ग्रे आइलाइनर ब्लू आइज पर अच्छे दिखते हैं। पर्पल-टोन लाइनर ब्राउन आँखों को एनहान्स करते हैं और ब्लैक किसी भी आइ कलर के लिए अच्छी चॉइस होती है।
-
अपना आइलाइनर खरीद लें: जैसे ही आप कलर, फ़ारमैट और फॉर्मूला को डिसाइड कर लेते हैं, फिर आप पेंसिल या पेन्सिल्स को या तो स्टोर से या ऑनलाइन खरीद सकती हैं।
- आइलाइनर की कीमत अलग-अलग होती है। इनकी कीमत 100 रूपये से लेकर 5,000 रूपये तक भी हो सकती है।
- आइलाइनर को आप ज़्यादातर रिटेलर्स पर खरीद सकती हैं, जिनमें मेडिकल स्टोर, बिग बाजार या सुपरमार्केट के जैसे स्टोर्स या फिर डिपार्टमेन्ट स्टोर्स शामिल हैं। Sephora, एक पूरी दुनिया के स्टोर्स वाला बड़ा फ्रेंच मेकअप रिटेलर है, जो भी आइलाइनर खरीदने की एक शानदार जगह है।
- ज़्यादातर वेंडर्स, जैसे कि Sephora की अपनी एक वैबसाइट भी होती है, जहां से आप आइलाइनर खरीद सकती हैं।
- अगर आप आइलाइनर के अलग-अलग कलर या टाइप को ट्राई करना चाहते हैं, तो अपने फेवरिट रिटेलर पर मेकअप काउंटर विजिट कर सकती हैं और सैंपल के बारे में पूछ सकती हैं। ये आपको घर पर लेकर जाने लायक सैंपल प्रोवाइड कर सकती हैं या शायद ये आपकी आँखों पर भी आइलाइनर लगा सकती हैं, जिससे आप देख सकें कि आप कैसी दिख रही हैं।
विधि 2
विधि 2 का 4:
पेंसिल आइलाइनर लगाने की तैयारी करना (Preparing to Apply Pencil Eyeliner)
-
1अपने चेहरे को धोएँ: आइलिड्स आपके चेहरे का एक खास हिस्सा होती हैं। अगर आपकी स्किन और आइलिड्स साफ हैं, तो आपका आइलाइनर और आप जिस भी दूसरे मेकअप को लगा रहे हैं, लंबे समय तक बना रहेगा। [3] X रिसर्च सोर्स
- एक साफ चेहरा आपके गलती से अपनी आँखों में बैक्टीरिया को लेकर जाने के आपके चांस को भी कम करने में मदद करता है, जिसकी वजह से इन्फेक्शन हो सकता है।
-
2अपना आइलाइनर लगाने से पहले फ़ाउंडेशन लगाएँ : आपका फ़ाउंडेशन आपके मेकअप के लिए एक बेस तैयार कर देता है, इसलिए इसे पहले लगाया जाना चाहिए। सबसे पहले अपनी नाक पर फ़ाउंडेशन लगाएँ, फिर जब तक कि आपका सारा चेहरा कवर नहीं हो जाता तब तक आगे बढ़ते जाएँ।
- फ़ाउंडेशन आपके आइलाइनर को बहने या फेड होने से रोके रखेगा।
- अगर आप फ़ाउंडेशन नहीं यूज कर रही हैं या फिर बस एक्सट्रा स्टेइंग पॉवर चाहते हैं, तो एक आइलिड प्राइमर यूज करें, जो आपके आइलाइनर को अपनी जगह पर रोके रखने में मदद करेगा। बस प्राइमर को अपनी आइलिड के ऊपर ब्लेन्ड करें, फिर अगले मेकअप एप्लिकेशन स्टेप तक जाने के पहले 10 सेकंड के लिए उसे सूखने दें। [4] X रिसर्च सोर्स
-
सुनिश्चित करें कि आप अच्छी रौशनी में काम कर रहे हाइन: एक ऐसे कमरे को चुनें, जिसमें सूरज की या फिर लैम्प की भरपूर ब्राइट, डाइरैक्ट लाइट मिलती है।
- एक ऐसी लाइट होना, जो आपके चेहरे पर एक-समान रूप से पड़ती है, ये आपको आपकी दोनों आँखों पर आइलाइनर को एक-समान रूप से लगाने में मदद करती है।
-
अपने टूल्स तैयार रखें: ऐसे कुछ प्रॉडक्ट हैं, जिन्हें अपने लुक को सॉफ्ट करने या मिस्टेक्स को फिक्स करने के लिए अपने साथ में रखना उपयोगी होता है।
- ब्रश: नेचुरल या सिंथेटिक फाइबर्स में एक छोटा-टिप वाला ब्रश आपकी आइलाइनर की लाइन को सॉफ्ट करने का सबसे अच्छा तरीका होता है। ये जेल या लिक्विड लाइनर को लगाने का एक आसान तरीका होता है।
- क्यू-टिप्स (Q-tips) या कॉटन स्वेब्स (cotton swabs): ये आइलाइनर के लुक को सॉफ्ट करने का एक और अच्छा तरीका होता है। कॉटन स्वेब्स भी जब आइ मेकअप रिमूवर के साथ में पेयर किया जाए, तब मिस्टेक्स को फिक्स करने में असरदार होते हैं।
- आइ मेकअप रिमूवर: ज़्यादातर कंपनी, ऐसे आइ मेकअप रिमूवर ऑफर करती हैं, जो आइ मेकअप को प्रभावी रूप से और आराम से निकाल देते हैं और लगाते समय होने वाली मिस्टेक्स को फिक्स करते हैं।
- पेंसिल शार्पनर (Pencil sharpener): बेस्ट एप्लिकेशन के लिए आपको शार्प किए पाउडर/काजल शैडो की जरूरत पड़ेगी। ये अपनी पेंसिल को साफ करने का भी एक तरीका होता है, क्योंकि आप उन सरफेस को शेव ऑफ कर देते हैं, जो शायद बैक्टीरिया के संपर्क में आ गई हो।
-
सुनिश्चित करें कि आप एक कम्फ़र्टेबल और स्टेबल पोजीशन में हैं: एक ईवन एप्लिकेशन की पुष्टि के लिए अपनी कोहनी को एक फ्लेट सरफेस पर रखकर अपने हाथ को स्थिर करें। [5] X रिसर्च सोर्स
-
2अगर आपने पहले ऐसा नहीं किया है, तो प्राइमर या कंसीलर को अपनी लिड पर ब्लेन्ड करें: प्राइमर और कंसीलर, ये दोनों ही आइ मेकअप को बहने या फेड होने से रोके रखते हैं। प्राइमर या कंसीलर को अपनी आइलिड के ऊपर पूरे में हल्का सा ब्लेन्ड करने के लिए अपनी उंगली या साफ ब्रश का इस्तेमाल करें। आगे बढ़ने से पहले कम से कम 10 सेकंड के लिए इसे सूखने दें। [6] X रिसर्च सोर्स
-
मैट बेस आइशैडो (matte base eye shadow) लगाएँ: ये किसी भी डिस्कलरेशन को हटाकर और आपकी स्किन टोन को ईवन आउट करके आपके आइलाइनर के लिए एक अच्छा केनवस (या लगाने की जगह) तैयार करता है। [7] X रिसर्च सोर्स
- अच्छा होगा कि आप आपके बेस के रूप में एक मैट, स्किन टोन क्रीम का इस्तेमाल करें। ये आपके आइलाइनर के लिए और भी ईवन या एक-समान एप्लिकेशन प्रोवाइड करता है।
- हालांकि, क्रीम आइशैडो के भी सारा दिन स्मज या क्रीज़ बनने की समस्या होती रह सकती है। जरूरी है कि आप आइलाइनर लगाने से पहले, किसी भी क्रीम-बेस्ड आइशैडो को पाउडर-बेस्ड शैडो से या ट्रांस्लुसेंट पाउडर से सेट करें।
-
अपनी आँखों के बाहरी कोने को हल्का सा पकड़ें: ये आपको आइलाइनर को ईवनली लगाने में भी मदद करेगा।
- सुनिश्चित करें कि आप लैश लाइन को नहीं खींच रहे हैं, क्योंकि ये लाइन को बिगड़ा हुआ दिखा सकता है। साथ ही ये आपकी आँखों के आसपास की डेलीकेट स्किन के लिए भी ठीक नहीं होता है। [8] X रिसर्च सोर्स
-
अपनी अपर लिड पर आइलाइनर लगाएँ: पेंसिल को अपनी लैश लाइन के जितना हो सके, उतना करीब रखें और आराम से बाहरी कोने से लेकर अंदरूनी कोने तक एक पतली लाइन बनाएँ।
- लाइन को शुरुआत में पतला रखें। पतली लाइन एक ज्यादा नेचुरल लुक क्रिएट करेगी। [9] X रिसर्च सोर्स
- अपनी आँख के बाहरी कोने के साथ में शुरू करें। आपको अपनी आँख के अंदरूनी कोने पर पिग्मेंट की जरा सी मात्रा ही लगाना है। [10] X रिसर्च सोर्स
- आप फिर इस पेंसिल लाइन को अपने हिसाब से मोटा भी कर सकती हैं, जैसे, अगर आप अपने आइलाइनर को कैट आइ या विंग स्टाइल में लगाना चाहें। [11] X रिसर्च सोर्स
- अगर आप विंग या कैट स्टाइल आइलाइनर बनाना चाहती हैं, तो आपको आइलाइनर लाइन को मोटा भी करना होगा। फिर, अपनी आँख के कोने से एक 45 डिग्री के एंगल पर एक लाइन बनाएँ। अपनी आँख की बाहरी किनार की बॉटम से शुरू करें और ऊपर की ओर बढ़ते जाएँ। आप चाहें तो इस लाइन को कितना भी लंबा या कितना भी बड़ा बना सकती हैं। [12] X रिसर्च सोर्स
- अगर आप एक सीधी, लगातार लाइन बनाने के लिए स्थिर नहीं हैं, तो कुछ मेकअप आर्टिस्ट लैश लाइन के साथ में डॉट या डैश बनाने का और फिर उन्हें कनेक्ट करने का रिकमेंड करते हैं। [13] X रिसर्च सोर्स
-
अपनी लोअर लिड पर पेंसिल लाइनर लगाएँ: अपनी आँखों की रिम को अवॉइड करते हुए, पेंसिल को अपनी लैश के जितना हो सके, उतना नजदीक रखें। आराम से और नरमी से बाहरी कोने से लेकर इनर कॉर्नर तक एक पतली लाइन बनाएँ।
- आपकी लोअर लिड पर आइलाइनर को आपकी अपर लिड से ज्यादा सॉफ्ट होना चाहिए, नहीं तो ये कठोर नजर आने लग जाएगा। एक सही नियम ये है कि इसे आपकी अपर लिड के साइज का एक-तिहाई भाग होना चाहिए। [14] X रिसर्च सोर्स
- अगर आप इनर कॉर्नर के पूरे में जाने की बजाय, आपकी आइलिड के केवल 2/3 भाग को ही लाइन करती हैं, तो आपकी आँखें बड़ी दिखेंगी।
-
आपकी आँख के केवल बाहरी कोने पर लाइन को कनैक्ट करें: अपनी अपर और लोअर लाइंस को जॉइन करने के लिए अपनी आइलाइनर की टिप का इस्तेमाल करें। सावधान रहें कि आप कोने पर बहुत ज्यादा आइलाइनर नहीं लगा रही हैं, जो शायद स्मज हो जाएगा।
- अपनी आँख के चारों ओर एक पूरा सर्कल बनाने से बचें, जो हार्ष (harsh) दिखता और आसानी से फैल जाता है। [15] X रिसर्च सोर्स
-
अपनी अपर और लोअर लिड्स की लाइन को सॉफ्ट करें: ये लुक को ज्यादा सॉफ्ट बना देगा और लाइन को भी एक "सेटल्ड" लुक देता है। [16] X रिसर्च सोर्स
- लाइन को सॉफ्ट करने के लिए एक ब्रश, क्यू-टिप या अपनी उंगली का इस्तेमाल करें।
- सॉफ्ट लुक पाने का एक और ऑप्शन है कि आप एक छोटे, टैपर्ड ब्रश का इस्तेमाल करके अपनी लोअर लिड पर ब्राउन आइशैडो लगाएँ। ये खासतौर से ब्लैक लाइनर को सॉफ्ट करने में काम करता है।
-
अपनी आँखों को हाइलाइट करें: अगर आप अपनी आँखों को और "पॉप" करना चाहते हैं, लिड्स के कोनों पर बस जरा सा व्हाइट आइलाइनर या शैडो बस जरा सा आइलाइनर या शैडो लगाना भी एक शानदार ट्रिक होती है। [17] X रिसर्च सोर्स
- ये ट्रिक आपको और भी जगा हुआ सा दिखने में मदद करेगी।
-
बाहरी आँख पर भी ठीक इसी एप्लिकेशन प्रोसेस को रिपीट करें: दूसरी आँख पर भी ठीक उसी साइज की लाइन बनाएँ, ताकि अपनी आँखें मैच करें। जब आप आइलाइनर लगाएँ, तब अपनी पहली आँख को रेफर करें, ताकि तैयार लुक सिमिट्रिकल हो।
-
1अपनी आँखों के एक जैसा दिखने की पुष्टि के लिए उन्हें कंपेयर करें: अपनी आइलाइनर को दोनों साइड्स पर एक ही तरीके से लगाना शायद मुश्किल लग सकता है। आपकी आँखें अलग नहीं दिख रही हैं, इसकी पुष्टि के लिए अपने काम को दोबारा चेक करें। अगर ये एक सी दिखती हैं, तो उन्हें एक जैसा बनाने की कोशिश करें।
-
किसी भी मिस्टेक को करेक्ट करें: अगर आप से इसे लगाते समय कोई गलती हो गई है, तो वापस जाएँ और बस जरा से मेकअप रिमूवर और एक कॉटन स्वेब से उसे करेक्ट करें।
- एक ब्रश भी मिसटेक्स को उनकी सीरियसनेस के अनुसार, ब्लेन्ड करने में मदद कर सकता है।
- आप चाहें तो मिस्टेक करेक्ट करने के लिए क्यू-टिप पर जरा से फ़ाउंडेशन का इस्तेमाल कर सकती हैं। ये आपके अपनी मेहनत के ज़्यादातर भाग को हटाने के लिए आपके रिस्क को कम करता है। [18] X रिसर्च सोर्स
-
आइ शैडो से अपने लुक को सील करें: अपने आइलाइनर को प्रोपरली सील करना उसके लंबे समय तक लगे रहने का और न बहने की पुष्टि कर देगा। [२४] X रिसर्च सोर्स r-class-eyeliner-pointers/?slide=5
- अपने आइलाइनर लुक को सील करने के लिए पाउडर आइशैडो के एक पतले कोट का इस्तेमाल करें। ये भी आपकी आँखों को थोड़ा ज्यादा "पॉप" इफेक्ट देगा। [20] X रिसर्च सोर्स
- आइशैडो स्मोकी आइ के जैसे, एक स्पेसिफिक लुक बनाने में भी मदद कर सकता है।
-
मस्कारा (mascara) लगाएँ : मस्कारा की एक कोट लगाएँ: अपनी आँखों पर मस्कारा का एक कोट लगाना, आपके आइलाइनर को हाइलाइट करेगा और आपकी आँखों को और भी ज्यादा निखार देगा।
- अपने पूरे मेकअप, जिसमें आपका आइलाइनर भी शामिल है, को लगाने का बाद ही मस्कारा को लगाने की पुष्टि करें। [21] X रिसर्च सोर्स
-
अगर आपके पास में सेटिंग स्प्रे हैं, तो उसके साथ अपने लुक को फिनिश करें: एक मेकअप सेटिंग स्प्रे आपके मेकअप को उसकी जगह पर बनाए रखने में मदद करेगा। भले ही ये ऑप्शनल है, लेकिन एक सेटिंग स्प्रे आपके मेकअप को लंबे समय तक बने रहने में मदद करेगा।
सलाह
- सुनिश्चित करें कि आपके पास में एक साफ एरिया है, जिसमें आप आपके आइलाइनर को अप्लाई करती हैं। मेकअप में जर्म्स रहते हैं, खासतौर से अगर आपके पास में ये काफी लंबे समय से रखा है। किसी गंदी स्पेस में मेकअप यूज करना, केवल आपके इन्फेक्शन होने के चांस को ही बढ़ाता है।
- जैसे ही आप इसके बेसिक्स को समझ जाएँ, फिर कैट आइ और विंग टिप्स के जैसे एक ज्यादा डिटेल एप्लिकेशन पर फोकस करें।
- पुराने पेंसिल न रखें। एक अच्छा नियम ये है कि आप आपकी पेंसिल को एक साल से ज्यादा न रखें। नहीं तो, वो जर्म्स, जो शायद पेंसिल के ऊपर जमा हो गए हैं, की वजह से एक इन्फेक्शन हो सकता है।
- पेंसिल पुरानी होने के साथ, लाइनर अटक सकता है। पेंसिल को एक ब्लो ड्रायर से गरम करें, जिससे उसमें से इंक का बाहर निकलना आसान बन जाएगा।
चेतावनी
- इरिटेशन के लक्षणों, जैसे कि लाल आँखें और रैश को भी जानें। अगर आप इनमें से किसी भी लक्षण को नोटिस करते हैं, तो आइलाइनर यूज करना बंद कर दें और अपने हैल्थकेयर प्रोवाइडर को बता दें।
- अपनी असली आँख में अंदर आइलाइनर या मेकअप रिमूवर नहीं लगाने का ध्यान रखें।
रेफरेन्स
- ↑ http://www.paulaschoice.com/expert-advice/eyes/_/apply-eyeliner-like-a-pro#products
- ↑ http://www.paulaschoice.com/expert-advice/eyes/_/apply-eyeliner-like-a-pro#products
- ↑ http://www.marieclaire.com/beauty/makeup/how-to/g986/master-class-eyeliner-pointers/?slide=2
- ↑ https://www.allure.com/story/how-to-blend-eyeshadow-tips
- ↑ http://www.paulaschoice.com/expert-advice/eyes/_/apply-eyeliner-like-a-pro#apply
- ↑ https://www.allure.com/story/how-to-blend-eyeshadow-tips
- ↑ http://www.harpersbazaar.com/beauty/makeup/advice/g2839/how-to-apply-eyeliner/?slide=2
- ↑ http://www.goodhousekeeping.com/beauty/makeup/tips/a20508/eyeliner-mistakes/
- ↑ http://www.paulaschoice.com/expert-advice/eyes/_/apply-eyeliner-like-a-pro#apply
- ↑ http://www.harpersbazaar.com/beauty/makeup/advice/g2839/how-to-apply-eyeliner/?slide=3
- ↑ http://www.paulaschoice.com/expert-advice/eyes/_/apply-eyeliner-like-a-pro#apply
- ↑ http://www.divinecaroline.com/beauty/makeup/how-to-do-winged-eyeliner
- ↑ http://www.paulaschoice.com/expert-advice/eyes/_/apply-eyeliner-like-a-pro#apply
- ↑ http://www.marieclaire.com/beauty/makeup/how-to/g986/master-class-eyeliner-pointers/?slide=4
- ↑ http://www.paulaschoice.com/expert-advice/eyes/_/apply-eyeliner-like-a-pro#apply
- ↑ http://www.harpersbazaar.com/beauty/makeup/advice/g2839/how-to-apply-eyeliner/?slide=4
- ↑ http://www.goodhousekeeping.com/beauty/makeup/tips/a20508/eyeliner-mistakes/
- ↑ http://www.harpersbazaar.com/beauty/makeup/advice/g2839/how-to-apply-eyeliner/?slide=6
- ↑ r-class-eyeliner-pointers/?slide=5
- ↑ http://www.harpersbazaar.com/beauty/makeup/advice/g2839/how-to-apply-eyeliner/?slide=5
- ↑ http://www.paulaschoice.com/expert-advice/eyes/_/apply-eyeliner-like-a-pro#apply
विकीहाउ के बारे में
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,३७३ बार पढ़ा गया है।