आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आपका पेट (pet) या पालतू जानवर कारपेट पर उल्टी करे तो आपको उसे फटाफट साफ करना चाहिए नहीं तो वहां पर दाग पड़ जायेगा। पेट्स की उल्टी में एसिड होती है जो कारपेट को नुकसान पहुंचा सकती है। लेकिन उसे हटाने के कुछ आसान तरीके हैं। आप कुछ घरेलु या बाज़ार में बिकने वाले वॉमिट क्लीनर्स (vomit cleaners) को इस्तेमाल करके अधिकांश दागों को हटा सकते हैं पर कड़े दागों को हटाने के लिए आपको प्रोफेशनल कारपेट क्लीनर की मदद लेनी पड़ सकती है।

भाग 1
भाग 1 का 3:

घरेलु क्लीनर इस्तेमाल करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पेपर टॉवल्स से जितनी ज्यादा उल्टी को हटा सकते हैं हटायें: [१] आप कुछ तह करे हुए पेपर टॉवलस इस्तेमाल करके जितनी ज्यादा उल्टी को हटाना संभव हो हटायें। ध्यान रखें की आप उल्टी के कणों को इतना न दबाएँ की वे कारपेट के अंदर चले जाएँ।
  2. एक स्प्रे बॉटल में ठंडा पानी भरें और कारपेट पर स्प्रे करें। फिर एक टॉवल से उस जगह को सोखें और पानी डालकर थपथपाएं ताकि लगभग सारे उल्टी के टुकड़े और नमी हट जाये। हर बार सोखने और थपथपाते समय टॉवल का एक साफ हिस्सा इस्तेमाल करें। यदि कारपेट के ज्यादा बड़े हिस्से को साफ करना हो तो आपको ज्यादा टॉवल्स की ज़रूरत होगी।
  3. : जब अधिकांश उल्टी हट जाये तो आप एक घरेलु कारपेट क्लीनर बनाकर कारपेट को साफ करें। इसके लिए आप एक बड़े माइक्रोवेव-सेफ कप या कटोरे में करीब दो कप पानी को गर्म करें। उसमें एक बड़ा चम्मच नमक डालें और उसे हिलाएं जब तक सारा नमक घुल जाये।
  4. उसमें 1 बड़ा चम्मच डिटर्जेंट, ½ कप सफेद सिरका, और 2 बड़े चम्मच रबिंग अल्कोहल डालें: इन अवयवों को नमक और पानी की सॉलूशन में डालें। सब चीजों को कप या कटोरे में अच्छे से मिलाएं।
  5. एक साफ स्पंज को क्लीनिंग सॉलूशन में बार-बार भिगोकर सफाई करने के पदार्थ से तर करें। आप इसे कारपेट के उल्टी वाले हिस्से को साफ करने के लिए इस्तेमाल करेंगे। यदि ज्यादा बड़े हिस्से को साफ करना होगा तो आपको एक से ज्यादा स्पंजों (sponges) की ज़रूरत होगी।
  6. किचन के गीले स्पंज से छोटे स्ट्रोक्स यूज़ करके आप बाकी उल्टी और दागों को हटायें। पहले की तरह हर स्ट्रोक, और हर बार थपथपाने के लिए आप स्पंज का एक साफ हिस्सा इस्तेमाल करें।
    • हर बार जब आप स्पंज को उस जगह पर फेरेंगे तो उससे थोड़ी सी उल्टी हट जाएगी।
    • अगर स्पंज पूरी तरीके से गंदा हो जाये तो आप उसे सिंक में गुनगुने पानी से धोएं।
    • स्पंज को यूज़ करने के बाद आप चाहें तो उसे फेंक सकते हैं।
  7. कारपेट के उस हिस्से पर खाने वाला सोडा (baking soda) छिडकें: अब उल्टी साफ हो गयी होगी। आपने कारपेट के जिस हिस्से को साफ किया है वहां पर खाने वाला सोडा छिड़ककर उसे पूरा-पूरा ढक दें। इससे कारपेट में से बदबू हट जाएगी और उसे सूखने में सहायता मिलेगी।
  8. कारपेट पर पड़े हुए खाने वाले सोडा को सूखने में कुछ घंटे लग सकते हैं और वह ढेलेदार बन सकता है। उस समय आपको अपने पेट्स को उस जगह से दूर रखना चाहिए। जब वह जगह पूरी तरीके से सूख जाये, आप एक वैक्यूम क्लीनर यूज़ करके सारे सोडा को सोखें।
भाग 2
भाग 2 का 3:

दुकान से खरीदा हुआ कारपेट क्लीनर इस्तेमाल करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पेपर टॉवल्स से जितनी ज्यादा उल्टी को हटा सकते हैं हटायें: [2] आप कुछ तह करे हुए पेपर टॉवलस इस्तेमाल करके जितनी ज्यादा उल्टी को हटाना संभव हो हटायें। ध्यान रखें की आप उल्टी के कणों को इतना न दबाएँ की वे कारपेट के अंदर चले जाएँ। आप एक चाकू या चम्मच भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  2. पुराने कपड़े या पेपर टॉवल्स से बची हुई नमी को सोखें: [3] पुराने कपड़े या पेपर टॉवल्स से उस जगह को सोखें और पानी डालकर थपथपाएं ताकि लगभग सारे उल्टी के टुकड़े और नमी हट जाये। हर बार सोखने और थपथपाते समय कपड़े या टॉवल का एक साफ हिस्सा इस्तेमाल करें। यदि कारपेट के ज्यादा बड़े हिस्से को साफ करना हो तो आपको ज्यादा टॉवल्स की ज़रूरत होगी।
  3. उस जगह पर कॉर्न स्टार्च या खाने वाला सोडा छिडकें: इससे कारपेट की सतह के नीचे जो नमी बची होगी वह अवशोषित हो जाएगी। आपको कारपेट के उस पूरे हिस्से को कॉर्न स्टार्च या खाने वाले सोडा से ढक देना चाहिए।
  4. जब कॉर्न स्टार्च या सोडा सूख जाये तो उसे वैक्यूम करें: कारपेट पर पड़े हुए कॉर्न स्टार्च या खाने वाले सोडा को सूखने में करीब दो घंटे लग सकते हैं और वह ढेलेदार बन सकता है। जब वह पूरी तरीके से सूख जाये तो आप एक वैक्यूम क्लीनर यूज़ करके बचे हुए कणों को पूरी तरीके से सोखें।
  5. [4] आपको ये क्लीनर्स आसानी से अपने लोकल स्टोर के क्लीनिंग सेक्शन या पेट सप्लाइज़ के सेक्शन में मिल जायेंगे। उसे खरीदने से पहले आप चेक करके पक्का करें कि वह एंजाइम पर आधारित है, यानी कि वह क्लीनर गंध उत्पन्न करने वाले प्रोटीन्स को विघटित कर देगा ताकि उनको हटाया जा सके। Nature's Miracle इसका एक अच्छा उदाहरण है। ऐसे क्लीनर्स दाग को हटाने में भी काफी असरदार होते हैं। आपको क्लीनर की इतनी मात्रा स्प्रे करनी चाहिए ताकि आप जिस जगह को साफ कर रहे हैं वह बहुत नम हो जाये।
    • एंजाइम वाले क्लीनर्स की भिन्न कारपेट्स पर अलग तरीके की प्रतिक्रिया हो सकती है। इसलिए उनको दाग हटाने के लिए इस्तेमाल करने से पहले कारपेट के एक छोटे हिस्से पर लगाकर ज़रूर से टेस्ट करें।
  6. क्लीनर के कंटेनर पर उसे बैठने देने का इससे ज्यादा या कम समय बताया गया हो सकता है। आप कंटेनर के पीछे जो निर्देश दिए गए हैं उनको पढ़ें। आमतौर पर क्लीनर्स को 1 या 2 घंटा छोड़ने की ज़रूरत होती है ताकि वे दागों और गंध को हटा सकें।
  7. [5] आप अपने पेट को उतनी देर के लिए किसी दूसरे कमरे में रख सकते हैं। जब क्लीनर पूरी तरीके से सूख जायेगा तो उसके ऊपर आप लोग चल सकते हैं।
भाग 3
भाग 3 का 3:

कमर्शियल कारपेट क्लीनर इस्तेमाल करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. [6] कुछ दाग काफी गहरे होते हैं और उनको सामान्य घरेलु या दुकान से खरीदी हुई क्लीनिंग सॉलूशन्स से साफ करना मुमकिन नहीं होता है। प्रोफेशनल कारपेट क्लीनर को इस्तेमाल करके सबसे सख्त दाग को भी हटाया जा सकता है। आप किसी कारपेट क्लीन करने वाले व्यक्ति को ये काम सौंप सकते हैं या एक कारपेट क्लीनर को किराये पर लेकर खुद दाग वाली जगहों को साफ कर सकते हैं। रेंटल सेंटर्स और किराने की दुकानों में कारपेट क्लीनर्स मिलते हैं। [7]
    • आप करीब 1800 रूपये देकर उनको 24 घंटे के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। [8]
    • अगर आप खुद कारपेट क्लीनर को न चलाना चाहें तो एक प्रोफेशनल को पैसे देकर काम करवाएं।
    • अपने दोस्त से सहायता लें क्योंकि आपको फर्नीचर को हटाना पड़ेगा और एक भारी कारपेट क्लीनिंग मशीन को चलाना होगा।
  2. जिस क्लीनिंग सॉलूशन की सिफारिश की गयी हो उसे खरीदें: [9] ज्यादातर मशीन के निर्माता उस मशीन में डालने के लिए किसी खास ब्रांड की क्लीनिंग सॉलूशन यूज़ करने की राय देते हैं। आप जब मशीन को किराये पर लें उस समय अनुमोदित क्लीनर को भी खरीदें। यदि आपको कोई संदेह हो की कौन सा क्लीनर भरना है, आप जिससे मशीन को किराये पर ले रहे हैं उससे पूछें।
  3. उस जगह पर से फर्नीचर और अन्य बाधा डालने वाली चीजों को हटायें: जब आप मशीन को घर ले जाएँ तो जहाँ पर सफाई करनी है वहां से फर्नीचर हटायें। आपको कारपेट को सुखाने के लिए 24 घंटे तक छोड़ना पड़ेगा इसलिए उतने समय के लिए कारपेट पर कोई फर्नीचर नहीं होना चाहिए।
  4. [10] अधिकांश होम कारपेट क्लीनिंग सिस्टम्स स्टीम क्लीनर्स या वॉटेर एक्सट्रैक्शन यूनिट्स होते हैं। वे कारपेट के अंदर एक सॉलूशन डालते हैं, फिर गंदी सॉलूशन को वापस मशीन के अंदर खींचते हैं। आपको मशीन की एक टैंक में सॉलूशन भरनी पड़ेगी।
    • उसमें एक दूसरी टैंक भी हो सकती है जिसमें साफ पानी रहता होगा।
    • हर कारपेट क्लीनर मशीन थोड़ी सी भिन्न होती है। आप उसे इस्तेमाल करने से पहले सारे निर्देशों को पढ़ें।
    • अगर आप एक बड़ी जगह को साफ कर रहे हैं तो हो सकता है कि आपको गंदी सॉलूशन को बदलना पड़े।
  5. रंग पक्का है या नहीं ये पता करने के लिए कारपेट के एक छोटे हिस्से को टेस्ट करें: [11] आप कारपेट क्लीनर को टेस्ट करने के लिए कारपेट के एक छोटे से, कम दिखाई देने वाले हिस्से पर चलाकर देखें। आप उसे ऑन करें, एक छोटा स्ट्रोक करें। फिर मशीन को ऑफ करें और चेक करें कि कारपेट के रंग में कोई अंतर तो नहीं आया है। कुछ मिनटों के लिए इंतज़ार करें। यदि रंग में कोई बदलाव नहीं होता है तो आप समझ सकते हैं कि उसे इस्तेमाल करना सुरक्षित है।
  6. कारपेट क्लीनर को दाग और बदबू को पूरी तरीके से हटाने की खातिर इस्तेमाल करें: आप जिस कमरे में सफाई करने जा रहे हैं वहां पर मशीन के प्लग को बिजली के सॉकेट में लगायें और ऑन करें। आप क्लीनर को लेकर सीधी लाइन्स का पैटर्न बनाते हुए कमरे में आगे-पीछे जाएँ। [12] आपको करीब दो फीट प्रति सेकंड की स्पीड पर चलना चाहिए। आमतौर पर दागों को हटाने की खातिर आपको उसे केवल एक बार कारपेट पर चलाने की ज़रूरत होती है। कारपेट पर एक से ज्यादा बार मशीन को चलाने की राय नहीं दी जाती है।
  7. आवश्यकता के अनुसार साफ सॉलूशन की टैंक को दोबारा भरें और गंदी सॉलूशन को हटायें: [13] यदि सॉलूशन टैंक देखने में खासतौर से गंदी लगे तो आप टैंक को हटायें और गंदी सॉलूशन को फेंकें। फिर टैंक में साफ सॉलूशन भरें और सफाई का काम जारी रखें। अगर आप एक छोटे कमरे को साफ कर रहे हैं तो आपको ये करने की ज़रूरत नहीं होगी।
  8. काम पूरा होने के बाद साफ और गंदी सॉलूशन्स, दोनों की टैंक्स को खाली करें: हर एक दाग को साफ करने के बाद आप मशीन को ऑफ करें और उसके प्लग को बिजली के सॉकेट में से हटायें। फिर अगर कोई पानी और सॉलूशन की टैंक्स को खाली करना हो तो करें।
  9. सूखने की प्रक्रिया को तेज़ करने की खातिर खिड़कियों को खोलें: यदि आप गर्मियों के दिनों में सफाई करें तो एयर कंडीशनर को भी ऑन कर सकते हैं। सर्दियों में सफाई करते समय हीटर को ऑन करने से आपको सहायता मिल सकती है। आमतौर पर कारपेट्स को सूखने में 24 घंटे लगते हैं।
  10. अब आपका काम बन गया है इसलिए आप क्लीनिंग मशीन को उस रेंटल सेंटर या दुकान में वापस दे सकते हैं जहाँ से आपने उसे किराये पर लिया था।

सलाह

  • उल्टी को जल्दी से जल्दी साफ करें। इससे दाग पड़ने की कम संभावना होगी।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • खाने वाला सोडा (Baking soda)
  • पेपर टॉवल्स का एक रोल
  • सिरका
  • रबिंग अल्कोहल (Rubbing alcohol)
  • नमक
  • स्प्रे बॉटल
  • पानी
  • प्रोफेशनल कारपेट क्लीनिंग मशीन (Professional carpet cleaning machine)
  • कारपेट क्लीनिंग सॉलूशन (Carpet cleaning solution)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,४७६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?