आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

पेड़ की विशेषताओं का मूल्यांकन करके एक पेड़ की उम्र का अनुमान काफी जल्दी और सटीक रूप से लगाया जा सकता है। पेड़ के प्रकार के आधार पर, उदाहरण के लिए आप पेड़ के तने की परिधि को मापने या शाखाओं की संख्या गिन सकते हैं। हालांकि, पेड़ के तने के अंदर के छल्ले गिनने का तरीका सबसे सटीक तरीका है, लेकिन ऐसा केवल तभी किया जा सकता है, जब पेड़ को काट दिया गया हो और केवल पेड़ की उम्र जानने के लिए आपको एक स्वस्थ पेड़ की कटाई नहीं करना चाहिए। इसके बजाय, सटीक अनुमान लगाने के लिए अन्य विधि का या विधियों के कोंबिनेशन का उपयोग करें।

विधि 1
विधि 1 का 4:

ट्रंक या तने को मापकर एक पेड़ की उम्र का अनुमान लगाना (Estimating Age by Measuring the Trunk)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. औसत छाती की ऊंचाई का उपयोग वन माप के रूप में भी किया जाता है, जो जमीन से 4 1⁄2 फीट (1.4 m) ऊपर है। इस ऊंचाई पर पेड़ के तने को इस ऊंचाई पर कपड़े के टेप माप से लपेटें और पेड़ की परिधि को लिखें। [१]
    • यदि जमीन ढलान वाली है, तो ऊपर (uphill) की तरफ जमीनी स्तर से 4 1⁄2 फीट (1.4 m) मापें, बिंदु को चिह्नित करें और नीचे (downhill) की तरफ भी ऐसा ही करें। औसत छाती की ऊंचाई ऊपर और नीचे की माप के बीच में होती है।
    • एक ट्रंक के लिए जो 4 1⁄2 फीट (1.4 m) से कम की ऊंचाई पर विभाजित होता है, उसके लिए कांटे के ठीक नीचे परिधि को मापें।
  2. पेड़ के तने का व्यास और त्रिज्या पता करें: व्यास ज्ञात करने के लिए, पेड़ की परिधि को पाई (pi) या लगभग 3.14 में विभाजित करें। त्रिज्या प्राप्त करने के लिए परिणामी व्यास को 2 से विभाजित करें। [२]
    • उदाहरण के लिए, यदि किसी पेड़ का घेरा 154 इंच (390 cm) है, तो उसका व्यास लगभग 49 इंच (120 cm) है, और त्रिज्या लगभग 24 1⁄2 इंच (62 cm) है।
  3. काली ओक जैसी मोटी छाल वाले पेड़ की प्रजातियों को मापते समय, त्रिज्या मान से 1 इंच (2.5 cm) घटाएं। पतली छाल वाले पेड़, जैसे बर्च (birch) के लिए 1⁄4 इंच (0.64 cm) घटाएँ। यदि आप अनिश्चित हैं और एक मोटा अनुमान लगाना चाहते हैं, तो त्रिज्या मान से आधा इंच या 1.3 सेमी घटाएं। [३]
    • छाल सहित मापने की वजह से परिधि में अतिरिक्त घेरा बढ़ जाएगा और यह आपके मेजरमेंट को गड़बड़ कर देगा।
  4. पास के गिरे हुए पेड़ का उपयोग करके औसत रिंग की चौड़ाई की गणना करें: आप जिस पेड़ की जांच कर रहे हैं, उसी प्रजाति के मृत या गिरे हुए पेड़ों के लिए अपने आस-पास की तलाश करें। जब आपको दिखाई देने वाली रिंग वाला एक पेड़ मिले, तो त्रिज्या मापें और रिंग की संख्या गिनें। फिर रिंग की चौड़ाई का औसत मान ज्ञात करने के लिए त्रिज्या को रिंगों की संख्या से विभाजित करें। [४]
    • मान लीजिए कि पास में एक पेड़ का स्टंप है जिसकी त्रिज्या 25 इंच (64 cm) है और पास में 125 छल्ले गिनते हैं। रिंग की चौड़ाई का औसत मान 1/5 इंच या 0.51 सेमी है।
    • विकास दर पेड़ की प्रजातियों और पर्यावरणीय परिस्थितियों पर निर्भर करती है। आप जिस जीवित पेड़ को माप रहे हैं, उसकी वृद्धि दर उसी प्रजाति के पेड़ों के समान हो सकती है जो पास में उग रहे हैं।
    • आप अपने रिंग के चौड़ाई के माप को यूज करेंगे या, यदि आस-पास कोई ट्री स्टंप नहीं हैं, तो आप पेड़ की आयु का अनुमान लगाने के लिए औसत वृद्धि दर को सूत्र पर लागू कर सकते हैं।
    • यहां तक ​​​​कि अगर आप पेड़ की रिंग की चौड़ाई का औसत माप जानते हैं, तो आप औसत विकास दर का उपयोग करके पेड़ की उम्र का अनुमान लगा सकते हैं और दो तरीकों के परिणामों की तुलना कर सकते हैं।
  5. यदि आवश्यक हो, पेड़ प्रजातियों की औसत वृद्धि दर के बारे में तलाश करें: यदि आपको अपने आस-पास कोई स्टंप या गिरा हुआ पेड़ नहीं मिलता है, तो आप जिस पेड़ की प्रजाति को माप रहे हैं उसकी औसत वृद्धि दर के लिए ऑनलाइन खोज करें। यदि आप अपनी खोज में अपना स्थान शामिल करते हैं तो आप अधिक सटीक परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। [५]
    • आमतौर पर पेड़ के तने के चारों ओर हर एक फीट या 0.3 मीटर घेरा पेड़ को 8 से 15 साल पुराना बना देता है। जैसे, यदि किसी पेड़ का घेरा लगभग 6 फीट या 1.8 मीटर है, अगर ये मजबूत लकड़ी है, तो कम से कम 50 वर्ष पुरानी होगी।
    • उदाहरण के लिए, ओक, ऐश, बीच (beech) और साइकैमोर (sycamore) के पेड़ों की परिधि प्रति वर्ष लगभग आधा से 3/4 इंच 1.3 सेमी से 1.9 सेमी तक बढ़ जाती है। यदि आप पेड़ की प्रजाति के बारे में नहीं जानते हैं, तो आयु सीमा निर्धारित करने के लिए 1.3 सेमी और 1.9 सेमी दोनों को सूत्र में रखें।
    • यदि आप अधिक सटीक मान चाहते हैं, तो पेड़ के स्थान पर भी विचार करें। खुले माहौल में, विकास दर आमतौर पर अधिक, या प्रति वर्ष 3/4 से 1 इंच (1.9 से 2.5 सेमी) होती है। शहरी या भीग वाले जंगलों में विकास दर आमतौर पर धीमी होती है।
    • ध्यान से चेक करें कि विकास दर को किस प्रकार कैलकुलेट किया जाता है। अधिकांश स्त्रोत प्रति वर्ष पेड़ के घेरे या परिधि के बढ़ने पर आधारित करते हैं। हालांकि, आप रेडियस की औसत रिंग चौड़ाई के आधार पर भी इस दर को पा सकते हैं।
  6. त्रिज्या मान को रिंग की चौड़ाई के औसत मान से विभाजित करें: यदि आपने रिंग की चौड़ाई के औसत मूल्य की गणना के लिए पास के पेड़ के स्टंप का उपयोग किया है, तो अध्ययन के तहत जीवित पेड़ की त्रिज्या को रिंग की चौड़ाई के औसत मूल्य से विभाजित करें। [6]
    • मान लें कि आपके पेड़ की छाल को छोड़कर, त्रिज्या लगभग 24 इंच या 61 सेमी है। उसी प्रजाति के पास के ट्री स्टंप का उपयोग करके प्राप्त ट्री रिंग की चौड़ाई का औसत मान 0.20 या 0.51 सेमी है।
    • 24 या 61 को 0.20 या 0.51 से विभाजित करने पर आयु की गणना करने पर लगभग 120 वर्ष उम्र मिलती है।
  7. पेड़ की परिधि को औसत वार्षिक वृद्धि दर से विभाजित करें: यदि आपने पेड़ की परिधि या घेरे के आधार पर औसत वार्षिक वृद्धि दर की गणना की है, तो पेड़ की परिधि को विकास दर से विभाजित करें। [7]
    • मान लें कि पेड़ का घेरा 154 इंच या 391.2 सेमी है, और वार्षिक वृद्धि दर 0.75 और 1 इंच (1.9 और 2.5 सेमी) के बीच है। 154 (या 391.16) को 0.75 (या 1.905) से विभाजित करें, फिर 154 (या 391.16) को 1 (या 2.54) से विभाजित करें। आपकी औसतन अनुमानित आयु सीमा 154 और 205 वर्ष के बीच होगी।
विधि 2
विधि 2 का 4:

टहनी के डंठल की गिनती करना (Counting Branch Whorls)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक शंकुधारी पेड़ की आयु का अनुमान लगाने के लिए, उसके डंठल या व्होर्ल की गणना करें: व्होर्ल लगभग समान ऊँचाई पर स्थित शाखाओं की पंक्तियाँ हैं। यह विधि केवल सदाबहार कॉनिफ़र के लिए उपयुक्त है; लेकिन ये ओक या मेपल जैसे चौड़े पत्तों वाले पेड़ों के लिए ज्यादा उपयोगी नहीं होती है। ये तरीका रिंग गिनने की तुलना में कम सटीक है, लेकिन यह आपको पेड़ को मारे बिना या कोई नुकसान पहुंचाए पेड़ की उम्र का अनुमान लगाने की अनुमति देता है। [8]
    • कॉनिफ़र सालाना बराबर अंतर पर शाखाओं की नई पंक्तियाँ बढ़ाना जारी रखते हैं। वहीं, पर्णपाती पेड़ या चौड़े दांतों वाले पेड़ नियमित रूप से नई शाखाएं नहीं बढ़ाते हैं, इसलिए यह विधि उनके लिए उपयुक्त नहीं है।
    • युवा, मेच्योर कॉनिफर पर शाखाओं को गिनना सबसे आसान है। लंबे परिपक्व पेड़ों में आप ऊपरी भाग को नहीं देख पाएंगे, और इसके ग्रोथ पैटर्न में और भी कहीं ज्यादा अनियमितताएँ भी रहेंगी।
  2. समान ऊँचाई पर शाखाओं की पंक्तियों की संख्या गिनें: पेड़ के बेस या आधार पर, ऐसी शाखाओं की पंक्ति की तलाश करें, जो एक ही लंबाई पर बढ़ती है, एक खाली ट्रंक, फिर शाखा की एक और पंक्ति देखें। ये पंक्ति व्होर्ल होती हैं; इन्हें तब तक गिनें, जब तक कि आप पेड़ में सबसे ऊपर नहीं पहुँच जाते। [9]
    • आप शायद इन डंठलों के बीच में सिंगल शाखा उगते हुए पाएंगे या फिर 2 काँटों को एक दूसरे के नजदीक पाएंगे। ये ऐसी अनियमिताएँ हैं, जो उस साल में एक चोट या अजीब मौसम की कंडीशन की तरफ संकेत दे सकती हैं, इसलिए इन्हें न गिनें।
  3. ट्रंक में सबसे नीचे मौजूद किसी भी गांठ या उठे भाग को शामिल करें: मूल वृद्धि के लिए सबूत पाने के लिए शाखा की पहली पंक्ति के नीचे चेक करें। ट्रंक पर गांठों और टहनियों पर ध्यान दें जहाँ से शाखाएँ पहले उगती हों, जिन्हें आप अतिरिक्त शाखा की तरह गिनेंगे। [10]
    • जैसे, मान लें आपके पेड़ पर 8 अलग-अलग शाखाएँ हैं, पहली पंक्ति के नीचे, आपको ऐसे कुछ स्टब दिखाई दे सकते हैं, जो उसी लेवल के आसपास के ट्रंक से बाहर निकली हैं। स्टब के नीचे 2 या 3 गांठ की एक पंक्ति भी हो सकती है। आप गांठों और स्टब को अतिरिक्त व्होर्ल या शाखाओं के रूप में गिनेंगे, तो अब आपकी गिनती कुल मिलाकर 10 हो चुकी है।
  4. अंकुर की वृद्धि अवधि को ध्यान में रखते हुए 2 से 4 वर्ष जोड़ें: पेड़ लकड़ी वाले व्होर्ल या शाखाओं में बढ़ने से पहले कुछ वर्षों के दौरान, एक बीज से अंकुरित हुआ होता है और अंकुर के रूप में विकसित हुआ होता है। इस शुरुआत की बढ़त की अवधि के लिए अपने व्होर्ल काउंट में 2 से 4 वर्ष और जोड़ लें। [11]
    • अगर आपका व्होर्ल काउंट 10 थी, तो प्रारंभिक अवधि को ध्यान में रखते हुए, आपका उम्र का अनुमान 12 और 14 वर्ष होगा।
विधि 3
विधि 3 का 4:

स्टम्प पर रिंग की गिनती करना (Counting the Rings on a Stump)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. स्टंप पर छल्ले की संख्या दर्शाती है कि पेड़ कितने वर्षों से जीवित है। आपको गहरे और हल्के रंग के पेड़ के बैंड दिखाई देंगे; डार्क और लाइट बैंड, दोनों मिलकर एक वर्ष की वृद्धि को बनाते हैं। चूंकि इनमें अंतर करना आसान होता है, इसलिए उम्र का पता लगाने के लिए डार्क बैंड को गिनें। [12]
    • पेड़ के छल्ले किसी विशेष वर्ष की पर्यावरणीय परिस्थितियों का भी संकेत दे सकते हैं। पेड़ के छल्ले पर पतली पट्टियां ठंड या शुष्क वर्षों को इंगित करती हैं, और मोटी बैंड उन वर्षों को इंगित करती हैं जब विकास बेहतर हुआ था।
  2. रिंग को बेहतर ढंग से देखने के लिए स्टम्प को सैंड करें: यदि रिंग को देखना आसान नहीं है, तो उन्हें एक मोटे, 60-ग्रिट सैंडपेपर से घिसना शुरू करें। इसे बहुत बारीक सैंडपेपर, जैसे 400-ग्रिट के साथ फिनिश करें। सतह को हल्का सा पानी से स्प्रे करना भी रिंग को देखना आसान बना सकता है। [13]
    • हो सकता है कि कुछ रिंग एक-दूसरे के इतने करीब हों, कि आपको वो ठीक से दिख न पाएँ। यदि जरूरी हो तो बेहतर देख पाने के लिए एक मैग्निफ़ाइंग ग्लास का इस्तेमाल करें।
  3. पिठ, या कॉन्सेंट्रिक (या एक के अंदर एक) रिंग के सेंटर में छोटे सर्कल की तलाश करें। पिठ के आसपास पहले डार्क बैंड से गिनना शुरू करें। जब तक कि आप छाल तक नहीं पहुँच जाते, तब तक गिनना जारी रखें। आखिरी रिंग छाल के सामने दबी होती है और उसे देख पाना मुश्किल होता है, इसलिए सुनिश्चित करें कि आप उसे भी अपनी गिनती में शामिल करें।
    • यदि आपको ट्रेक रखने में मुश्किल हो रही है, तो नंबर को लिख लें या फिर एक पेंसिल से हर 10 रिंग के बाद एक निशान बनाते जाएँ।
विधि 4
विधि 4 का 4:

कोर या बीच के भाग के सैंपल पर रिंग की गिनती करना (Counting Rings on a Core Sample)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक इंक्रीमेंट बोरर (increment borer) का इस्तेमाल करके जीवित पेड़ का एक कोर सैंपल लें: किसी जीवित पेड़ को खत्म किए बिना उसकी उम्र का सटीक अनुमान लगाने के लिए, एक कोर सैंपल लेने के लिए एक बोरर का इस्तेमाल करें। एक इंक्रीमेंटल बोरर, एक T-शेप का इन्स्ट्रुमेंट है, जिसमें एक ड्रिल बिट और एक एक्सट्रेक्टर भी होता है, जो ऑगर या कटे हुए भाग में फिट होता है। T-शेप का अंत एक हैंडल होता है, जिसे आप पेड़ में अंदर और बाहर ड्रिल करने के लिए घुमाते हैं।
    • आपके इंक्रीमेंट बोरर की लंबाई को पेड़ की परिधि का कम से कम 75% होना चाहिए। इंक्रीमेंट बोरर को आप ऑनलाइन या किसी फॉरेस्टरी सप्लाई स्टोर से खरीद सकते हैं।
  2. जमीन के लेवल से पेड़ को ऊपर 4 1⁄2 फीट (1.4 m) तक मापें। बोरर के बिट को ट्रंक के बीच मे इस ऊंचाई पर रखें। [14]
    • छाती की ऊंचाई पर एक नमूना लेने से आपको अनुमानित उम्र का पता चल जाता है, जिसे DBH उम्र कहा जाता है। पेड़ की कुल आयु का पता लगाने के लिए आपको DBH में 5 से 10 वर्ष एड करने की जरूरत पड़ेगी।
    • आप छाती की ऊंचाई पर इसलिए सैंपल लेंगे, क्योंकि पेड़ के आधार से इसे ले पाना मुमकिन नहीं है। जड़े, झाड़ियां और जमीन का तना आपके लिए हैंडल को मोड़ना मुश्किल बना देगा और जमीन पर तिरछे होकर या लेटे रहकर माप ले पाना मुश्किल होता है।
  3. मजबूत प्रैशर लगाएँ और हैंडल को क्लॉकवाइज़ घुमाकर पेड़ के ट्रंक में ड्रिल करें। जब तक कि आपको करीब 2 से 3 इंच (5 से 8 cm) तक या ट्रंक के सेंटर तक ड्रिल किए जाने का अंदाजा न लग जाए, तब तक ड्रिल करें। [15]
    • आपको कितनी दूर तक ड्रिल करने की जरूरत है, इसका अंदाजा लगाने के लिए पेड़ की त्रिज्या का पता करें। पेड़ की परिधि का माप लें, व्यास निकालने के लिए उसे पाई (लगभग 3.14) से डिवाइड करें, फिर व्यास को 2 से विभाजित करके त्रिज्या का पता लगाएँ।
  4. एक्सट्रेक्टर को डालें, फिर हैंडल को काउंटर-क्लॉकवाइज़ घुमाएँ: एक्सट्रेक्टर सिरे पर दांतों वाला एक लंबा ट्यूब है। ये ऑगर में या आपके द्वारा पेड़ में ड्रिल किए हुए भाग में फिट होता है। एक्सट्रेक्टर को स्लाइड करें, फिर हैंडल को क्लॉकवाइज़ घुमाकर इन्स्ट्रुमेंट को निकालें और कोर सैंपल को निकाल लें। [16]
  5. सैंपल को निकालें और पिठ या ट्रंक के सेंटर का पता लगाएँ: कोर सैंपल को एक्सट्रेक्टर से बाहर निकालने के बाद, आपको मुड़ी हुई कॉन्सेंट्रिक लाइंस की एक सीरीज दिखाई देगी। ये पेड़ की रिंग के सेक्शन होते हैं। आपको कोर सैंपल के अंदरूनी सिरे पर एक डॉट (छाल वाले सिरे के विपरीत) दिखना चाहिए, जो कॉन्सेंट्रिक रिंग के सेंटर पॉइंट को मार्क करता है।
    • अगर आपको पिठ नहीं नजर आता है, तो सैंपल को एक बड़े पेपर शीट पर रखें और मुड़ी हुई लाइंस को बढ़ाकर पेपर पर पूरी रिंग बनाएँ। आपके द्वारा बनाए रिंग के आधार पर, अंदाजा लगाने की कोशिश करें कि सेंटर पॉइंट कहाँ पर रहेगा और अनुमान लगाएँ कि आप से कितनी रिंग छूट रही हैं। [17]
  6. सैंपल के अंदरूनी सिरे पर पिठ को पाने के बाद, डार्क मुड़ी हुई लाइंस को तब तक गिनें, जब तक कि आप सैंपल के छाल वाले सिरे तक नहीं पहुँच जाते। यदि आपको बहुत पास-पास इकट्ठी हुई रिंग को देखने में मुश्किल हो रही है, तो देखने के लिए मैग्निफ़ाइंग ग्लास का इस्तेमाल करें।
    • यदि आपको मुड़ी हुई लाइंस बनाने में मुश्किल हो रही है, तो सैंपल को सैंड करें, ताकि वो ठीक से दिख सकें। पहले 60-ग्रिट सैंडपेपर से शुरू करें, फिर एक फ़ाइन ग्रिट, जैसे 400 के साथ फिनिश करें।
    • याद रखें कि आपके रिंग काउंट से आपको पेड़ का DBH आयु का अनुमान मिलता है। पेड़ की कुल आयु में 5 से 10 वर्ष जोड़ लें। [18]

सलाह

  • ट्रॉपिकल पेड़ आमतौर पर ज्यादा नजर आने वाली रिंग नहीं देते हैं, इसलिए आपको बिना सर्दी के मौसम वाली लोकेशन में पेड़ की उम्र जानने के किसी दूसरे तरीके का इस्तेमाल करना होगा।
  • भले ही रिंग गिनना अन्य तरीकों की तुलना में अधिक सटीक है, लेकिन यह फुलप्रूफ नहीं है। मौसम की स्थिति, मिट्टी की स्थिति, चोट और अन्य कारक एक वर्ष में एक से अधिक रिंग या शायद कोई भी रिंग न होंने का कारण बन सकते हैं।
  • कोर सैंपल लेने से पेड़ को नुकसान होगा, लेकिन यह अपने आप ठीक हो सकता है। ठीक होने की प्रक्रिया को बढ़ावा देने के लिए डिज़ाइन किए गए फंगीसाइड प्लगिंग कम्पाउण्ड उपलब्ध हैं। हालांकि, इनकी वजह से असल में इन्फेक्शन होने का खतरा रहता है, इसलिए प्लगिंग की सलाह नहीं दी जाती है। [19]
  • कॉनिफ़र और पाइन जैसे सॉफ्टवुड आमतौर पर ओक, एल्म, मेपल और पॉपलर जैसे दृढ़ लकड़ी की तुलना में बहुत तेजी से बढ़ते हैं।

चेतावनी

  • बोरर, आरी या किसी भी तेज धार के इन्स्ट्रुमेंट का इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतें।
  • केवल पेड़ की उम्र जानने के लिए किसी स्वस्थ पेड़ को न काट दें।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५७,५६६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?