आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

बड़े पेड़ की जड़ें उस समय काफी मुश्किल खड़ी कर सकती हैं, जब अगर वो घर के पास में या फिर आने-जाने के लिए बने रास्ते पर कंट्रोल के बाहर बढ़ना शुरू कर देती हैं। पेड़ को जिंदा रखकर, उसकी जड़ों को काबू में करना एक ऐसा बहुत मेहनत का काम हो सकता है, जिसे नियमित रूप से करने की जरूरत होती है। ज़्यादातर मामलों में, पूरे पेड़ को ही हटा देना और फिर उसकी जगह पर थोड़ी कम अग्रेसिव जड़ों वाले पेड़ की किसी प्रजाति को लगा देना ही सबसे अच्छा विकल्प होता है।

विधि 1
विधि 1 का 5:

ग्राउंड पर मौजूद आक्रामक जड़ों को खत्म करना (Killing Invasive Roots in the Ground)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. भले ही ये काम बहुत मेहनत वाला है, लेकिन ये आसपास के पौधों को बिना कोई नुकसान पहुंचाए, सीधे परेशानी को खत्म करने के ऊपर काम करता है। सबसे पहले जड़ के आसपास और नीचे एक गड्ढा खोद लें, फिर आरी बगैरह से जड़ को काट दें। [१] जड़ों को आक्रामक रूप से काटना पेड़ को बड़ा नुकसान पहुंचा सकता है, जिसकी वजह से ये कई सालों तक इसी तरह से खत्म होते रहेगा। [२] ऐसा होने से रोकने के लिए इन नियमों का पालन करें:
    • पेड़ के डायमीटर को आठ से मल्टीप्लाय कर दें। ये ट्रंक से वो मिनिमम दूरी है, जहां पर बिना किसी गंभीर नुकसान के कटाई कर सकते हैं। [३]
    • जड़ों को केवल पेड़ के एक ही साइड पर काटें, खासतौर पर, अगर आपको मिनिमम दूरी से भी ज्यादा करीब काटने का रिस्क ले रहे हैं।
  2. Watermark wikiHow to पेड़ की जड़ों को खत्म करें (Kill Tree Roots)
    जड़ों को ब्लॉक करने के लिए खाई जैसा एक गड्ढा खोद लें: जड़ों को एक बार काटना केवल एक कुछ ही समय का हल है। एरिया को मेंटेन रखने के लिए, आपको एक ट्रेंच खोदना होगा और फिर जड़ों को साल में एक बार — या फिर आक्रामक जड़ों के लिए साल में 2 बार काटना होगा। [४] अगर आप एक गहरी खाई खोदते हैं (आइडियली पूरी टॉपसॉइल तक), फिर उसे वापस भरने से पहले इनमें से किसी एक बेरियर को इन्स्टाल करके, आप चाहें तो खुद को इतनी मेहनत से भी बचा सकते हैं:
    • गेल्वेनाइज्ड मेटल रूफिंग (Galvanized metal roofing): खतरनाक नुकीली किनार से बचने के लिए इसे मोड़ लें। [५]
    • HDPE प्लास्टिक की एक डबल लेयर,
      सेक्शन्स को कम से कम 12" (30 cm) ओवर्लेप कर लें, ताकि जड़ें उसमें से स्लिप न हो सकें।
      कभी-कभी ये फीड स्टोर्स पर फ्री मिल जाता है। [६]
    • बेस्ट रिजल्ट्स के लिए, हर्बिसाइड (herbicide) के साथ में ट्रीट किया हुए एक कमर्शियल रूट बेरियर खरीद लें। ट्रायफ्लुयरलिन (Trifluralin) एक कॉमन ऑप्शन है, जिससे आसपास के पौधों पर कोई नुकसान पहुँचने की संभावना नहीं होती। [७]
  3. Watermark wikiHow to पेड़ की जड़ों को खत्म करें (Kill Tree Roots)
    कुछ पेड़ जड़ों को काटने के बाद भी अच्छे रहते हैं, या जबकि कुछ रूट सिस्टम से सकर्स भेजकर डैमेज करते हैं। इन्हीं को अलग से खत्म करने के लिए, जड़ को अलग कर दें, ताकि हर्बिसाइड मेन ट्री तक न पहुँच पाए। ऐसा हर्बिसाइड, जिसमें ग्लाइफोसेट (glyphosate) या ट्राईक्लोपीयर अमीन (triclopyr amine) है, को बहुत सावधानी के साथ अप्लाई करें, ताकि वो आसपास के पौधों पर स्प्रे न हो पाए। [८] कई सारे सकरिंग प्लांट्स बहुत आक्रामक तरीके से बढ़ते हैं। अगर आप मेन ट्री को खराब नहीं करना चाहते हैं, तो फिर आपको इस ट्रीटमेंट को बार-बार रिपीट करना होगा या फिर समय-समय पर सकर्स को अपने हाथ से अलग करना होगा।
    • अगर आपने मेन ट्री को काट दिया है, लेकिन इसके बाद भी आपके यार्ड में सकर्स दिख रहे हैं, तो फिर एक ब्रॉडलीफ हर्बिसाइड का इस्तेमाल करना ही आपके लिए आखिरी विकल्प रह जाएगा। ये उस एरिया में मौजूद सभी पौधों को खत्म कर देगा। ऐसा तब तक हर बार सकर्स के नजर आने पर करें, जब तक कि जड़ों से न्यूट्रीएंट्स की कमी न हो जाए। [९]
  4. Watermark wikiHow to पेड़ की जड़ों को खत्म करें (Kill Tree Roots)
    डैमेज हुए फुटपाथ को कुचले पत्थर या मल्च (mulch) से रिप्लेस कर दें: बड़ी जगह पर फैली जड़ों को, पूरे पेड़ को खत्म किए बिना खत्म कर पाना शायद मुमकिन नहीं होगा। अगर ये एक ऑप्शन नहीं है, आप एक ऐसी सर्फ़ेस इन्स्टाल कर सकते हैं, जिसमें से पेड़ आगे न निकल पाए। क्योंकि ये जड़ों को खत्म नहीं करेगा, ये गार्डन एरिया या सीवेज पाइप्स को भी प्रोटेक्ट नहीं करेगा। [१०]
    • किसी भी डैमेज कंक्रीट को जड़ों के ऊपर कम से कम डैमेज के साथ, सावधानी के साथ में निकालें।
    • एरिया को जियोटेक्सटाइल फेब्रिक (geotextile fabric) से कवर कर दें। ट्रंक के आसपास 6" (15 cm) या पेड़ों के लिए 12" (30 cm) क्लियर ग्राउंड छोड़ें। [११]
    • क्रशर रन (एक तरह का क्रश स्टोन अग्रिगेट) के 3–4" (7.5–10 cm) या 6–8" (15–20 cm) मोटे मल्च से कवर कर दें। मल्च कम असरदार होता है और शायद बारिश के साथ में निकल भी जाता है।
    • शिफ्टिंग को कम करने के लिए मटेरियल को स्टोन्स के साथ मजबूती दें।
विधि 2
विधि 2 का 5:

सीवर पाइप्स में मौजूद जड़ों से निपटना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to पेड़ की जड़ों को खत्म करें (Kill Tree Roots)
    आपके टॉइलेट में कॉपर सल्फेट या रॉक साल्ट (rock salt) डाल दें: ये सबसे आसान ट्रीटमेंट है, लेकिन इससे पूरे पेड़ या आसपास के पौधों के खत्म होने का खतरा भी रहता है। ¼ kg य इससे भी कम के इंक्रीमेंट के साथ तब तक इनमें से किसी भी एक प्रॉडक्ट को आपके टॉइलेट बाउल (सिंक या शावर में कभी न करें) में फ्लश करें, जब तक कि आप 0.9 kg एड नहीं कर लेते। पाइप्स में 8 से 12 घंटे तक पानी चलाने से बचें, ताकि नमक के पास में जड़ों को खत्म करने का पूरा समय रहे। [१२] लेबल पर मौजूद सभी सेफ़्टी इन्फोर्मेशन को फॉलो करें।
    दोनों ही केमिकल्स की वजह से जलीय जीवन को नुकसान पहुँच सकता है। आपके देश में शायद, खासतौर पर वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट्स के करीब इनके इस्तेमाल को रेगुलेट किया जा सकता है। [१३] [१४]
  2. Watermark wikiHow to पेड़ की जड़ों को खत्म करें (Kill Tree Roots)
    फोमिंग हर्बिसाइड पाइप को भरने के लिए फैलता है और टूटने में कुछ समय लेता है, जो इन्हें सीवेज लाइन रिमूवल के लिए बेस्ट ऑप्शन बना देता है। हर्बिसाइड का संपर्क जड़ों को तुरंत खत्म कर देता है, भले ही सिस्टमेटिक हर्बिसाइड कुछ हफ्तों का समय लेता है, लेकिन ये पूरे पेड़ को खत्म कर सकता है। पाइप के अलग-अलग साइज के लिए अलग-अलग फ़ोम कंसिस्टेन्सी ठीक होती है, इसलिए खरीदने से पहले लेबल जरूर पढ़ लें। [१५]
    • कुछ हर्बिसाइड फिश या दूसरे वाइल्डलाइफ के लिए टॉक्सिक होते हैं। लेबल के ऊपर शायद एनवायरनमेंट पर पड़ने वाले इनके असर को बताया गया हो सकता है और शायद उस असर को कम करने के बारे में इन्फोर्मेशन भी दी गई हो सकती है।
    • बेस्ट रिजल्ट्स के लिए, मेटाम-सोडियम (metam-sodium) लगाने के लिए एक प्रोफेशनल प्लम्बर हायर कर लें। ये एक कोरोसिव केमिकल है, जिसके लिए ट्रेनिंग और इस्तेमाल करने के लिए इक्विपमेंट की जरूरत होती है।
  3. प्रोफेशनल से मेकेनिकली क्लोग हुए पाइप को क्लियर करा लें: अगर जड़ों ने पाइप को पूरा ब्लॉक कर दिया है, तो ये केमिकल ट्रीटमेंट के फ़्लो को भी रोक लेंगी। [१६] पाइप को किसी मेकेनिकल टूल से साफ करने के लिए एक प्लम्बर हायर कर लें। इसका इस्तेमाल करके हर्बिसाइड की वजह से एनवायरनमेंट पर होने वाले असर से बचा जा सकता है।
  4. Watermark wikiHow to पेड़ की जड़ों को खत्म करें (Kill Tree Roots)
    अगर आप इस ट्रीटमेंट को हमेशा रिपीट नहीं करना चाहते हैं, तो फिर क्लियर हुए पाइप में जड़ों को फिर से बढ़नें से रोकने के लिए पाइप के स्ट्रक्चरल रिपेयर की जरूरत होगी। अपने पाइप के अंदर एक लाइनिंग इन्स्टाल करने के लिए कम खुदाई और तोड़-फोड़ की जरूरत पड़ेगी, लेकिन एक पूरा पाइप रिप्लेस्मेंट अक्सर ज्यादा सस्ता होता है। [१७]
    • आपको पाइप के पास के किसी भी बड़े पेड़ को भी हटाना या रिलोकेट करना होगा, नहीं तो जड़ें हमेशा सीवेज पाइप में बढ़ती रहेंगी।
विधि 3
विधि 3 का 5:

पेड़ या तने को हटाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कुछ पेड़ की प्रजातियाँ रूट सकर्स (root suckers) प्रोड्यूस कर सकती हैं, जो स्टंप से बस कुछ ही दूरी पर पूरे नए ट्रंक को बढ़ा देता है। ट्रंक को हटाने से जड़ें नहीं खत्म हो जाएंगी और बल्कि ये नई ग्रोथ को बढ़ावा दे सकता है। इन प्रजातियों (ये एक पूरी लिस्ट नहीं है) के लिए इस मेथड को अवॉइड करें:
    • ट्रंक के डैमेज होने के बाद एल्म (Elms), चेरी, प्लम (plum) और लिएक (lilac) के पेड़ जड़ों से पुनर्जीवित हो सकते हैं। [१८] इसकी बजाय हर्बिसाइड्स का इस्तेमाल करें।
    • नॉर्मल ग्रोथ के दौरान एस्पेंस (Aspens), पोप्लार, सुमैक (sumac) और ब्लैक लोकस्ट (black locust) कई ट्रंक्स की "क्लोनल कॉलोनी (clonal colonies)" बना लेते हैं। [१९] इनकी जड़ों के ऊपर हर्बिसाइड से भी काबू पाना बहुत मुश्किल होता है। [२०] एक लोकल एग्रीकल्चरल एक्सटैन्शन आपकी स्पीसीज़ के लिए एक असरदार हर्बिसाइड ट्रीटमेंट रिकमेंड कर सकते हैं।
  2. Watermark wikiHow to पेड़ की जड़ों को खत्म करें (Kill Tree Roots)
    अगर पेड़ को अभी भी काटने की जरूरत है, तो उसे काट दें, ताकि करीब 3–4 फीट (0.9–1.2 m) ट्रंक अभी भी ग्राउंड के ऊपर बची रहे। यह सुनिश्चित करता है कि आपके पास ट्रंक को जमीन से बाहर खींचने के लिए पर्याप्त लकड़ी है।
    चेतावनी: पेड़ का गिरना बहुत खतरनाक होता है। अगर आपको एक्सपीरियंस नहीं है और आपके पास में प्रोपर टूल्स भी नहीं है, तो पेड़ शायद किसी भी डाइरैक्शन में गिर सकता है। [२१] अगर आपने इसके पहले ऐसा कुछ नहीं किया है, तो एक प्रोफेशनल को हायर कर लें।
  3. Watermark wikiHow to पेड़ की जड़ों को खत्म करें (Kill Tree Roots)
    शोवेल, डिगिंग बार या बैकहो (backhoe) की मदद से स्टम्प के चारों तरफ खुदाई कर लें। कुल्हाड़ी या आरी की मदद से सबसे बड़ी जड़ों को काट लें। पेड़ के आसपास की 4 फीट (1.2 m) रेडियस को या आपको मेन रूट्स को निकालने के लिए जितनी की भी जरूरत हो, उतनी रेडियस को क्लियर कर लें।
    • चेनसॉ (chainsaw) को जड़ के पास लेकर जाने के पहले, उसके नीचे के बोर्ड रख लें। ये चेनसॉ को धूल और पत्थरों से प्रोटेक्ट करता है।
    • जैसे ही आप गड्ढे में थोड़ी बहुत और खुदाई कर लेते हैं, फिर उस एरिया को हॉज या प्रैशर वॉशर से स्प्रे करें, ताकि और भी जड़ें निकल आएँ। [२२]
  4. Watermark wikiHow to पेड़ की जड़ों को खत्म करें (Kill Tree Roots)
    ज़्यादातर स्टम्प इतने ज्यादा अच्छे से सिक्योर रहते हैं कि उन्हें अकेले निकाल पाना मुश्किल होता है, खासतौर पर जब फ्रेशली काटा जाए। स्टम्प को एक हैंड विंच एंकर (घिरनी) से एक मजबूत पेड़ से जोड़ दें या एक ट्रक पर चेन कर दें।
  5. Watermark wikiHow to पेड़ की जड़ों को खत्म करें (Kill Tree Roots)
    यहाँ तक कि एक हैंड विंच भी स्टम्प को बहुत खतरनाक फोर्स के साथ ग्राउंड से बाहर उड़ता हुआ भेज सकती है। इस रिस्क से बचने के लिए छोटे, धीमे बर्स्ट में खींचें। अगर आप ट्रक में हैं, तो फिर फॉरवर्ड और रिवर्स मूवमेंट के बीच में बदलते रहें। आइडियली, स्टम्प को धीरे-धीरे ग्राउंड से ढीला होकर खिंच जाना चाहिए और इसे आराम से इसके साइड पर गिर जाना चाहिए।
  6. Watermark wikiHow to पेड़ की जड़ों को खत्म करें (Kill Tree Roots)
    कुछ बड़े स्टंप्स शायद घिरनी की मदद से भी बाहर नहीं निकलेंगे। इनके लिए, आपको एक स्टम्प ग्राइंडर रेंट पर लेना होगा (या एक प्रोफेशनल हायर करना होगा)। ये सभी खतरनाक मशीन्स होती हैं, इसलिए प्रोटेक्टिव ग्लासेस पहनें और रेंटल एजेंसी से आपको ट्रेन करने का बोलें। यहाँ पर बेसिक प्रोसेस दी हुई है: [२३]
    • स्टम्प के पास मौजूद ऐसे पत्थरों को हटा दें, जो ग्राइंडिंग व्हील को डैमेज कर सकते हैं।
    • व्हील को स्टम्प के फ्रंट एज से कुछ इंच की दूरी पर रखें।
    • व्हील को स्पिन करना शुरू करें, फिर उसे धीरे से करीब 3 इंच (7.5 cm) नीचे, स्टम्प में लेकर जाएँ।
    • लकड़ी को 4 इंच (10 cm) गहराई में काटने के लिए धीरे-धीरे व्हील को साइड से साइड मूव करें। एक लेवल में आने तक, स्टम्प के अगले सेक्शन के साथ भी ऐसा ही रिपीट करें।
    • अब जब तक कि पूरी स्टम्प कम से कम ग्राउंड के 8–10 इंच (20–25 cm) नीचे, या अगर आप नया पेड़ लगाना चाहते हैं, तो इससे भी ज्यादा गहराई पर नहीं चला जाता, तब तक इस प्रोसेस को रिपीट करें। [२४]
  7. Watermark wikiHow to पेड़ की जड़ों को खत्म करें (Kill Tree Roots)
    पेड़ की बची हुई जड़ों को खींच लें और गड्ढे को वहाँ पर भर दें, जहां पर पेड़ मिट्टी के साथ में था। ऊपर ग्रास सीड प्लांट करें, उसे पानी दें और फिर आप पेड़ से मुक्त उस एरिया को पा लेंगे, जो आपके बाकी के यार्ड के साथ में मेल खाता है। [२५] पेड़ की जड़ें बढ़ना बंद कर देंगी और आखिर में डिकम्पोज़ हो जाएंगी।
विधि 4
विधि 4 का 5:

स्टम्प पर हर्बिसाइड अप्लाई करना (Applying Herbicide to the Stump)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to पेड़ की जड़ों को खत्म करें (Kill Tree Roots)
    एक ही प्रजाति की जड़ें, जब एक-दूसरे को टच करती हैं, तब अक्सर एक-साथ बढ़ने लगती हैं। इसका मतलब एक बीच ट्री के लिए इस्तेमाल किया हुआ हर्बिसाइड शायद जड़ों के जरिए फैल सकता है और फिर उस एरिया में मौजूद दूसरे बीच ट्री को भी खत्म कर सकता है। [२६] ये खासतौर पर ऐसी स्पीसीज़ के साथ में हो सकता है, जो "एक बड़ी कॉलोनी" बना सकती हैं, जिनमें एस्पन्स और ब्लैक लोकस्ट (black locust) भी शामिल हैं।
  2. ऐसे हर्बिसाइड्स जिसमें ग्लाइफोसेट (glyphosate) या ट्राइक्लोपीयर (triclopyr) अमीन होते हैं, वे पेड़ों को मारने में असरदार होते हैं और बगीचे की दुकानों पर उपलब्ध होते हैं। [२७] आपकी स्पीसीज़ शायद इनके लिए किसी दूसरे के मुक़ाबले ज्यादा रिस्पोंड कर सकती है। उदाहरण के लिए, ग्लाइफोसेट शायद रशियन ऑलिव को कंट्रोल करने में बेहतर काम कर सकता है, जबकि ट्राइक्लोपीयर लोकस्ट, मैपल, ओक (oak) और विलो के लिए बेहतर चॉइस हो सकता है। [२८]
    • ट्राइक्लोपीयर अमीन को 8.8% के कोन्संट्रेशन पर काम करना चाहिए। [२९] ग्लाइफोसेट के लिए, एक करीब 40% के कोन्संट्रेशन की तलाश करें, फिर इसे बराबर मात्रा में पानी के साथ मिला लें। अगर ये उपलब्ध नहीं है, तो फिर एक कम से कम 20% कोन्संट्रेशन वाले बिना घुले प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करें। [३०]
    • 2,4-D, डाइकम्बा (dicamba) या पिक्लोरम (picloram) युक्त हर्बिसाइड्स रिस्की होते हैं, क्योंकि ये आसपास के पेड़-पौधों में फैल सकते हैं और इसे भी मार सकते हैं। ऐसा ग्लाइफोसेट या ट्राइक्लोपीयर के केयरफुल एप्लिकेशन के साथ में नहीं होना चाहिए। [३१]
  3. केमिकल्स के सामने खतरनाक एक्सपोजर से बचने के लिए हर्बिसाइड के लेबल पर दिए इन्सट्रक्शन्स को फॉलो करें। कम से कम, लॉन्ग स्लीव्स और पेंट्स, पूरे पैक शूज, लेटेक्स या नाइट्राइल ग्लव्स और सेफ़्टी गॉगल्स पहनें। [३२] ऐसे कपड़े चुनें, जिनके खराब होने से आपको कोई फर्क न पड़ता हो।
    • आपको मास्क पहनने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि आप हर्बिसाइड को हवा में स्प्रे नहीं करेंगे।
  4. Watermark wikiHow to पेड़ की जड़ों को खत्म करें (Kill Tree Roots)
    इस ट्रीटमेंट से सभी या ज़्यादातर जड़ों का फैलना रुक जाना चाहिए और पेड़ के कटने के बाद नए सकर्स की ग्रोथ को रोक देना चाहिए। इसके लिए एक फ्रेश कट सर्फ़ेस की जरूरत होती है, लेकिन जब तक कि पेड़ को एक हफ्ते से भी कम समय पहले काटा गया हो, आप एक नया तैयार कर सकते हैं: [३३] [३४]
    • स्टम्प को ग्राउंड के करीब काट दें: इसे ज़्यादातर लेवल पर रखने की कोशिश करें, ताकि हर्बिसाइड ग्राउंड पर बहने न पाए। सॉडस्ट (sawdust) को साफ कर दें।
    • एक पुराने पेंटब्रश का इस्तेमाल करके, हर्बिसाइड को ठीक बर्क रिंग के अंदर लगा लें। यही वो जगह है, जहां लिविंग टिशू हैं, जो हर्बिसाइड को जड़ों तक लेकर जाएंगे।
    • पेंटब्रश और हर्बिसाइड के खाली कंटेनर को जहरीले कचरे की तरह फेंक दें। [३५]
विधि 5
विधि 5 का 5:

हर्बिसाइड को ट्रंक पर लगाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to पेड़ की जड़ों को खत्म करें (Kill Tree Roots)
    ये पेड़ को काटने से बचाने का एक आसान विकल्प है, हालांकि ये सेफ नहीं होता, क्योंकि खराब हो रहा पेड़ रोड या नीचे ब्रांचेस को गिरा सकता है। साथ ही, ये स्प्रिंगटाइम ट्री के ऊपर भी काम नहीं करेगा, जो बहुत सारा रस या जेल छोड़ते हैं, क्योंकि ये हर्बिसाइड को बाहर फेंक सकते हैं। अगर इनमें से कोई भी इशू नहीं है, तो हर्बिसाइड को "हैक एंड स्क्वर्ट (hack and squirt)" सिस्टम के जरिए अप्लाई कर सकते हैं: [३६]
    • एक छेद बनाने के लिए ट्रंक पर एक 45º के एंगल पर नीचे चॉप करें।
    • अब इस छेद में सीधे एक सँकरे नोजल वाली स्प्रे बॉटल को इन्सर्ट कर दें। थोड़ा सा हर्बिसाइड निकालें, हालांकि इस कट के बाहर थोड़ा भी नहीं निकलने देने की कोशिश करें।
    • आपको कितने कट्स करने है और हर एक कट में आपको कितना हर्बिसाइड (आमतौर पर 1 ml या कम) डालना है, ये जानने के लिए आपके हर्बिसाइड लेबल को चेक कर लें।
    • कुछ ज्यादा आक्रामक पेड़ों के लिए फ्रेशली एक्सपोज हुई लकड़ी के ऊपर हर्बिसाइड के साथ में घेरने (girdling) की जरूरत होती है। [३७]
  2. Watermark wikiHow to पेड़ की जड़ों को खत्म करें (Kill Tree Roots)
    कुछ दिनों या हफ्तों के बाद, पेड़ की ब्रांच खराब होना और गिरना शुरू कर देना चाहिए। जैसे ही खराब हुई लकड़ी के टुकड़े गिरें, आप उन्हें हटा दें और डिस्पोज़ कर दें।
    • कुछ पेड़ या रूट सिस्टम्स को शायद पूरी तरह से लकड़ी के अंदर तक जाने के लिए हर्बिसाइड के कई सारे कोट्स की जरूरत होती है। अगर पेड़ रह जाता है, तो फिर अपने हर्बिसाइड के मल्टीपल एप्लिकेशन इन्सट्रक्शन के बारे में हर्बिसाइड के लेबल को चेक कर लें। हर एक एप्लिकेशन के साथ लकड़ी की एक फ्रेश लेयर को एक्सपोज करें।
  3. Watermark wikiHow to पेड़ की जड़ों को खत्म करें (Kill Tree Roots)
    पेड़ के खराब होने के बाद, शोवेल की मदद से स्टम्प को खोद दें। एक बात का ध्यान रखें कि पेड़ को खुद से डिकम्पोज़ होने में कई सालों का समय लग सकता है, इसलिए आप इतना इंतज़ार नहीं कर सकते हैं। जड़ों को बढ़ने से रोकने के लिए स्टम्प को पूरी तरह से हटाने की पुष्टि कर लें।

सलाह

  • पेड़ की हैल्थ मेंटेन रखने के लिए, पेड़ के टॉप और पेड़ के रूट सिस्टम को एक बैलेंस में रखना जरूरी होता है। ट्रंक के करीब (कुछ फीट के अंदर) काटने से पेड़ के रूट सिस्टम का क्वार्टर भाग बर्बाद हो जाएगा। इसी वजह से पेड़ की जड़ों को काटने से आमतौर पर पेड़ भी खराब हो जाएगा।
  • आगे होने वाली जड़ों की परेशानियों से बचने के लिए, पेड़ लगाने के पहले उन सभी तरह के पेड़ों के ऊपर स्टडी कर लें, जो आपके एरिया में अच्छे से बढ़ते हैं। उनके रूट सिस्टम के बारे में जानकारी रखना खासतौर से जरूरी होता है। फिकस (ficus) और मैपल जैसे कुछ टाइप के पेड़ को जड़ों की मुश्किल खड़ी करने के लिए जाना जाता है और ये घर के नजदीक या फिर रोड के साथ में लगाने की सही चॉइस नहीं होते हैं।
  • पेड़ या स्टम्प को खत्म करने के और भी कई सारे तरीके हैं, जो बहुत धीमे या रूट कंट्रोल के लिए बहुत बेअसर होते हैं:
    • बार्क की डीप रिंग को ट्रंक से निकालना या गर्डलिंग (Girdling), पत्तियों से रूट्स तक न्यूट्रीएंट्स के फ़्लो को रोक देता है। [३८] बशर्ते हर्बिसाइड के साथ में कम्बाइन न किया जाए, ये एक बड़े पेड़ को मारने में कई सालों तक का समय ले सकते हैं। [३९]
    • रूट्स को ट्रंक के चारों तरफ मल्च से दबाना, उसे कमजोर और स्ट्रेस्ड कर देता है, लेकिन पेड़ को खत्म करने में सालों का समय ले सकता है। [४०]
    • स्टम्प को जलाना या उसे कम्पोस्ट या फर्टिलाइजर में दबाना, रिमूवल को बहुत स्लो मेथड्स हैं। [४१] उदाहरण के लिए, स्टम्प को जलाने में बाकी की दूसरी मेथड्स के मुक़ाबले ज्यादा समय लगता है, क्योंकि इसके लिए आपको स्टम्प के सूखने का इंतज़ार करना होता है।

चेतावनी

  • कुछ गार्डनर्स ट्री रूट्स को खत्म करने के लिए जमीन में नमक डालने की सलाह देते हैं, लेकिन इससे उस एरिया के बाकी के दूसरे पौधे भी खत्म हो जाते हैं और ये जमीन के पानी को दूषित भी कर सकता है।
  • हर्बिसाइड आपकी स्किन और लंग्स को नुकसान पहुंचा सकता है, खासतौर से कोन्संट्रेटेड फॉर्म में। अगर आप गलती से इसे अपने ऊपर गिरा लेते हैं, तो उसके लिए लेबल पर दिए फर्स्ट ऐड इन्सट्रक्शन्स को फॉलो करें।
  • बड़ी जड़ों को हटाना, लाइव ट्री को तेज हवा में उड़ा सकता है।
  • हर्बिसाइड इस्तेमाल करने के छह घंटे के अंदर बारिश होना, उसे पूरा बहाकर दूर कर सकता है। [४२]
  1. http://www.gfc.state.ga.us/community-forests/ask-the-arborist/treeroots-driveways-sidewalks.pdf
  2. http://www.coldclimategardening.com/2011/11/14/mulch-can-kill-trees/
  3. http://www.superterry.com/kill-tree-roots-sewer-line/
  4. http://www.cdpr.ca.gov/docs/license/pubs/sewrline.pdf
  5. http://www.deercreekalliance.org/pollution
  6. http://www.cdpr.ca.gov/docs/license/pubs/sewrline.pdf
  7. http://www.cdpr.ca.gov/docs/license/pubs/sewrline.pdf
  8. http://www.cdpr.ca.gov/docs/license/pubs/sewrline.pdf
  9. https://www.rhs.org.uk/advice/profile?PID=260
  10. http://www.nativetreesociety.org/multi/index_multi.htm
  11. https://journals.uair.arizona.edu/index.php/rangelands/article/download/10762/10035
  12. http://www.treeremoval.com/tree-removal-safety-guide/
  13. http://www.treeremoval.com/stump-removal/
  14. http://www.popularmechanics.com/home/lawn-garden/how-to/a129/stump-grinder-tips/
  15. https://www.rhs.org.uk/advice/profile?pid=229
  16. http://www.umass.edu/urbantree/factsheets/26killastump.html
  17. http://arnoldia.arboretum.harvard.edu/pdf/articles/1989-49-4-tree-roots-facts-and-fallacies.pdf
  18. http://edis.ifas.ufl.edu/ag259
  19. http://extension.arizona.edu/sites/extension.arizona.edu/files/pubs/az1401.pdf
  20. http://edis.ifas.ufl.edu/ag259
  21. http://www.aces.edu/pubs/docs/A/ANR-1465/ANR-1465-low.pdf
  22. http://extension.arizona.edu/sites/extension.arizona.edu/files/pubs/az1401.pdf
  23. http://extension.arizona.edu/sites/extension.arizona.edu/files/pubs/az1401.pdf
  24. https://www.rhs.org.uk/advice/profile?pid=229
  25. http://edis.ifas.ufl.edu/ag259
  26. http://earth911.com/recycling-guide/how-to-recycle-pesticides-containers/
  27. http://edis.ifas.ufl.edu/ag245
  28. http://soundnativeplants.com/wp-content/uploads/Girdling.pdf
  29. http://www.fs.fed.us/t-d/pubs/pdfpubs/pdf99242809/pdf99242809pt01.pdf
  30. http://www.nwtree.com/blog/kill-tree-roots-naturally/
  31. http://www.coldclimategardening.com/2011/11/14/mulch-can-kill-trees/
  32. https://www.rhs.org.uk/advice/profile?pid=229
  33. http://www.aces.edu/pubs/docs/A/ANR-1465/ANR-1465-low.pdf

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३६,२९८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?