PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आप कभी ऐसी स्थिति में फ़ँसें हैं जहाँ आपकी चाबी खो गई है और आपको अंदर जाने की बेहद जल्दी है? अगर आप 1 या 2 पेपरक्लिप ढूँढ सकते हैं, तो आप आसानी से इस स्थिति से बाहर निकल पाएँगे। यह तरीका आकर्षक तो नहीं है, लेकिन इससे काम हो जाता है। शुरुआत करने के लिए पहला कदम देखें।

विधि 1
विधि 1 का 2:

अपने औज़ार बनाना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पेपरक्लिप से ताला खोलने के लिए जो चीज़ें चाहिए होती हैं, वह आसानी से मिल जाती हैं। आपको केवल तीन अलग अलग चीज़ें चाहिएँ। पेपरक्लिप्स, एक ताला तोड़ने के लिए, एक टेंशन रिंच (tension wrench) की तरह काम करने के लिए और पेपरक्लिप्स को आकार देने के लिए एक प्लास।
    • दो बड़े पेपरक्लिप, एक टेंशन रिंच की तरह काम करने के लिए, एक ताला तोड़ने के लिए। उनके माप की कोई ऊपरी सीमा नहीं है। लेकिन आप सुनिश्चित करना चाहेंगे कि उनकी चौड़ाई इतनी कम नहीं है कि वह ताले में घुस जाए और लंबाई इतनी है कि ताले के अंदर डालने के बाद भी वह थोड़ा-सा बाहर रह जाए, जिससे आप उसे घुमा सकें।
    • दोनों पेपरक्लिप्स को आकार देने के लिए एक प्लास लें। अपने हाथों का इस्तेमाल करने से ज़्यादा आसान है एक प्लास की मदद लेना।
  2. Watermark wikiHow to पेपरक्लिप का उपयोग करके एक ताला खोलें
    ऐसा करने के लिए, पेपरक्लिप के बड़े सिरे को दो बार खोलें, जब तक एक सीधा अंश बाहर न आ जाए। ताले को खोलने के लिए आप इस सीधे अंश को ताले को अंदर डालेंगे। [१]
    • कुछ ताला बनानेवाले पेपरक्लिप की टिप में ऊपर की ओर एक छोटा-सा मोड़ भी डाल देते हैं। यह ताले के अंदर पिन्स को दबाने में काम आता है, लेकिन ऐसा करना ज़रूरी नहीं है।
  3. Watermark wikiHow to पेपरक्लिप का उपयोग करके एक ताला खोलें
    बड़े पेपरक्लिप के दोनों बेंड्स (bends) को सीधा करें, जब तक पेपरक्लिप तो सीधी तारों की तरह न हो जाए, जिसके अंत में एक घुमाव हो। मुड़े हुए छोर को एक रिंच से दबाएँ। इस छोर में एक 90° का बेंड बनाएँ जो लगभग 1cm लंबा हो।
    • वैकल्पिक रूप से, आप पेपरक्लिप के एक छोर को तब तक खोल सकते हैं जब तक 90° के एंगल पर एक सीधा भाग बाहर न आ जाए। इस टेंशन रिंच से काम किया जा सकता है, लेकिन यह आदर्श नहीं है।
विधि 2
विधि 2 का 2:

ताले को खोलना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to पेपरक्लिप का उपयोग करके एक ताला खोलें
    इस भाग को शीयर (shear) लाइन कहते हैं। आपको यहाँ पर, ताले को घूमने की दिशा में, टेंशन रिंच से दबाव डालना चाहिए। [२]
    • सही मात्रा में दबाव डालने के लिए थोड़ा अभ्यास चाहिए होता है। बहुत ज़्यादा और आपके पेपरक्लिप का आकार बिगड़ जाएगा। बहुत कम और ताला खुलेगा नहीं।
  2. Watermark wikiHow to पेपरक्लिप का उपयोग करके एक ताला खोलें
    अगर आपको पता नहीं है कि ताला किस दिशा में घूमता है, तो यह मुश्किल हो सकता है। लेकिन रिंच को सही दिशा में घुमाना बहुत ज़रूरी है। ताले में चाबी किस दिशा में घूमेगी, यह देखने के लिए 1 या 2 टेस्ट उपलब्ध हैं। [३]
    • अगर आपको पता है कि ताला किस दिशा में घूमता है, तो टेंशन रिंच को उस दिशा में घुमाएँ। अगर आपको नहीं पता, तो एक साइड के बारे में अनुमान लगाएँ। पहली बार में आपके पास ताला खोलने का 50/50 मौका होगा।
    • अगर आपका स्पर्श संवेदनशील है, तो आप टेंशन रिंच को घुमाकर महसूस भी कर सकते हैं कि ताला किस तरफ़ खुलेगा। पहले क्लॉकवाइज़ घुमाएँ, फ़िर एंटी-क्लॉकवाइज़। जब रिंच सही दिशा में घूमेगा, तब आपको हल्का-सा कम दबाव महसूस होगा।
  3. Watermark wikiHow to पेपरक्लिप का उपयोग करके एक ताला खोलें
    दूसरे पेपरक्लिप को कीहोल के ऊपरी भाग में डालें और “रेक (rake)” करें: रेकिंग मतलब होता है कि आप पेपरक्लिप को कीहोल के पीछे तक डालते हैं और ऊपर हिलाते हुए जल्दी से निकाल लेते हैं। कुछ पिन्स को सेट करने के लिए एक या दो बार ऐसा करें।
    • ऐसा करते समय, टेंशन रिंच पर दबाव बनाए रखें। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे, तो यह प्रक्रिया ढंग से काम नहीं करेगी।
    • जल्दी का मतलब यह नहीं है कि झटके से बाहर निकाल लें। लेकिन आपको जल्दी हाथ चलाने चाहिए ताकि मोशन स्मूथ हो। फ़िर से, आपको इस चीज़ को महसूस करना बहुत ज़रूरी है। तभी बहुत कम लोग पहली बार में ताला तोड़ पाते हैं।
  4. Watermark wikiHow to पेपरक्लिप का उपयोग करके एक ताला खोलें
    टेंशन रिंच पर दबाव बनाए रखते हुए, दूसरे पेपरक्लिप से कीहोल के अंदर पिन्स का पता लगाने की कोशिश करें।
    • पेपरक्लिप डालने पर आपको पिन्स उसके साथ लगते हुए महसूस होंगे। इससे आपको पता लगेगा कि आपको उन पर कहाँ दबाव डालना है।
  5. Watermark wikiHow to पेपरक्लिप का उपयोग करके एक ताला खोलें
    पिन्स पर दबाव डालते समय, अपने टेंशन रिंच पर रोटेशनल दबाव डालें। पिन्स को खुली स्थिति में डालने पर आपको हल्का लचीलापन या एक क्लिक की आवाज़ महसूस होनी चाहिए।
    • अनुभवी ताला तोड़ने वाले यह काम झट से कर सकते हैं, लेकिन अनुभवहीन लोगों को हर पिन के लिए विमर्श करके कदम उठाना होगा।

  6. Watermark wikiHow to पेपरक्लिप का उपयोग करके एक ताला खोलें
    हर पिन खुलने तक पेपरक्लिप को हल्के हल्के झटके देते रहें: टेंशन रिंच से और दबाव डालते हुए, पेपरक्लिप को तब तक हिलाएँ जब तक हर पिन खुल न जाए। जब आपको क्लिक की आवाज़ सुनाई दे, तो ताला खोलने के लिए टेंशन रिंच को घुमाना न भूलें।

सलाह

  • पेपरक्लिप की बजाय हेयर क्लिप बेहतर रहता है क्योंकि उसके फ्लैट आकार से आप अतिरिक्त दबाव डाल सकते हैं।
  • कई बार, ताले की उम्र पर निर्भर करते हुए, आप केवल अंदर के दरवाज़ों के ताले तोड़ पाएँगे।

चेतावनी

  • ग़ैरकानूनी रूप से ताला तोड़ना जुर्म हो सकता है।

संबंधित लेखों

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३१,९४५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?