हो सकता है कि अभी आप टीनेजर (teenager) हैं और आपका पहला बॉयफ़्रेंड है, या शायद आप उससे थोड़ी बड़ी हैं, मगर हमेशा ही जब आपको अपने रिलेशनशिप की न्यूज़ अपने स्ट्रिक्ट (strict) पेरेंट्स के साथ शेयर करनी होती है तब आपको मुश्किल होती ही है। इसकी जगह पर हो सकता है कि आप लड़का हों, और आपको मुश्किल हो रही हो कि किस तरह अपने पेरेंट्स को बताएं कि आप गे (gay) हैं। चाहे जो भी हो, अपने पेरेंट्स को बताना, कि आपका कोई बॉयफ़्रेंड है, हमेशा ही डरावना हो सकता है, मगर यदि आप इस काम को सही तरीके से करने के लिए आगे बढ़ेंगी, तब शायद वे इस न्यूज़ को स्वीकार करने को तैयार होंगे। अगर सब कुछ ठीक रहा, तो हो सकता है कि वे आपके लिए ख़ुश भी हों। इस लेख में आपको कुछ सुझाव दिये जा रहे हैं, कि कम से कम तनाव ले कर, इस काम को किस तरह किया जा सकता है।
चरण
-
उसे लिख कर बता दीजिये: अगर आपका डर हो कि आप घबरा जाएँगी, तब आप ने जो भी कहने का सोचा है, उसे लिख डालने में कोई बुराई नहीं है। अपने नए रिलेशनशिप के सबसे अच्छी तरह से पेश करने के लिए आप जो भी कहना चाहती हैं, इससे, उसको प्रोसेस करने में मदद मिल सकती है। इस तरह से, समय आने पर आप जो भी कहना चाहती हैं, उसे बिना रुके बता सकती हैं। [१] X रिसर्च सोर्स
- जब आप अपने मन की बात को लिखेंगी, आप शायद कोशिश करेंगी कि अपने पेरेंट्स के रिस्पोंसेज़ (responses) का अंदाज़ा लगाती रहें। इस तरह से जब आप अपने बॉयफ़्रेंड के बारे में उन्हें बताएँगी आप उनकी सभी चिंताओं के जवाब दे सकती हैं।
-
न्यूज़ देने की प्रैक्टिस करिए: अपने नए रिलेशनशिप के बारे में अपने पेरेंट्स को बताने में हिचकिचाहट होना नॉर्मल है। आप क्या कहेंगी, इसके प्रैक्टिस करने से यह आसान हो सकता है। प्रैक्टिस करने के लिए किसी दोस्त या रिश्तेदार का इस्तेमाल कर लीजिये।
- आप शीशे के सामने भी प्रैक्टिस कर सकती हैं। [२] X रिसर्च सोर्स
- किसी ऐसे व्यक्ति से मदद मांगिए जिस पर आपको विश्वास हो, मगर किसी ऐसे पर नहीं जो आपका भेद समय से पहले ही खोल दे। जैसे कि, किसी बड़े भाई या बहन की जगह, जो आपके पेरेंट्स को बताना अपने कर्त्तव्य समझते होंगे, किसी ऐसे कज़िन को चुनिये जो आपके क़रीब हो।
-
तय करिए कि पहले किसे बताएँगी: आपका कोई एक पेरेंट ऐसा हो सकता है जिसे आप अपने अधिक निकट समझती हों, या शायद आपका कोई एक पेरेंट दूसरे की तुलना में अधिक लीनिएंट (lenient) हो। अक्सर, जिस पेरेंट से बात करना आसान होता हो, उस को न्यूज़ पहले देने से, दूसरे से बात करना आसान हो जाता है। [३] X रिसर्च सोर्स
- जैसे कि अगर आप बचपन में "डैडी की बेटी" रही हों, मतलब आप उनसे कुछ भी मनवा सकती हों, तब शायद आप डैड से शुरुआत कर सकती हैं। वही दूसरी ओर, अगर डैडी, बहुत अधिक प्रोटेक्टिव हों, तब शायद उनकी जगह आप माँ से शुरुआत कर सकती हैं।
- यह एप्रोच (approach) उस समय और भी सहायता कर सकता है जबकि आप टीनेजर हों और ये आपका पहला बॉयफ़्रेंड हो।
- वहीं दूसरी ओर, अगर आपको लगता हो कि दोनों ही पेरेंट्स बात को ठीक ही तरीके से लेंगे (या बुरी तरह से लेंगे), तब तो बस दोनों को एक झटके में, एक साथ ही बता दीजिये।
-
एक सही समय चुनिये: आप उस समय अपने पेरेंट्स को नहीं बताना चाहेंगी जब वे किसी और काम में व्यस्त हों, या जब वे अच्छे मूड में न हों। अगर आप चाहें, तब उनसे पूछ सकती हैं कुछ बात करने के लिए क्या समय ठीक रहेगा। कोई ऐसा समय चुनने के कोशिश करिए जबकि घर में शांति हो, आपके पेरेंट्स तनाव में न हों, और न ही किसी और कारण से उनका ध्यान बंटा हुआ हो। [४] X रिसर्च सोर्स
- सही समय चुनने का इस्तेमाल बहाने की तरह, उनको बताना टालते रहने के लिए मत करिएगा। आपको उन्हें कभी न कभी तो बताना ही है, इसलिए बेहतर होगा कि अभी ही बता के छुट्टी पाई जाये।
-
अपनी भावनाओं को पहचानिए: आप अपने पेरेंट्स को बताने से किसी कारण से हिचकिचा रही हैं। क्या आपको लगता है कि आपके पेरेंट्स इसलिए नाराज़ होंगे कि आप डेट कर रही हैं? या शायद आपको लगता है कि आप जिसको डेट कर रही हैं, उसे वे लोग एप्रूव नहीं करेंगे। या दूसरी ओर यह भी हो सकता है कि आप अपनी निजी ज़िंदगी को प्राइवेट ही रखना चाहती हैं। आप जो भी महसूस कर रही हैं, उसको जान लेना बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि उस बात का इस्तेमाल डिस्कशन (discussion) में किया जा सकता है। [५] X रिसर्च सोर्स
- जैसे कि, अगर आपको लगता कि आपके पेरेंट्स सोचते हैं अभी आप डेट करने केलिए तैयार नहीं हैं, तब आप कह सकती हैं, "मॉम और डैड, मुझे आपसे कुछ बात करनी है। मैं आपको यह बताने से हिचकिचा रही थी कि मेरा एक बॉयफ़्रेंड है क्योंकि मुझे लगता है कि आप लोग सोचते हैं कि मैं अभी उतनी बड़ी नहीं हुई हूँ।"
-
उसको कर ही डालिए: जब आप एक बार बताने के लिए बैठ जाएँ, तब आपको बात पूरी कर ही देनी चाहिए। बात को गोल-मोल मत घुमाइए। हाँ कुछ क्वालिफ़ायर्स (qualifiers) लगा कर आप झटके को कुछ हल्का कर सकती हैं। जैसे कि, आप कह सकती हैं, "मुझे आप दोनों से सचमुच प्यार है, और मैं आपको नाराज़ नहीं करना चाहते। इसके अलावा, अपने जीवन के बारे में सचमुच मैं आपको ईमानदारी से सब कुछ बता भी देना चाहती हूँ। मैं आपको उस लड़के के बारे में बताना चाहती हूँ जिसे मैंने अभी डेट करना शुरू किया है।"
-
इस बारे में बात करिए कि आपको क्यों लगता है कि आप डेट करने लायक हो गई हैं: अगर आप डेट करने का कोई केस प्रस्तुत करने की कोशिश करने वाली हैं, तब उन सभी कारणों को बता दीजिये कि आप वैसा क्यों कर सकती होंगी। जैसे कि हो सकता है कि आपको लगता हो कि आपको डेट करना चाहिए क्योंकि आप हाई स्कूल में हैं, और आपकी उम्र के अधिकांश लोगों को डेट करने की परमीशन (permission) मिली होती है। विवेक से काम लीजिये, और अगर आपके पेरेंट्स नहीं मानते हैं, तब नाराज़ मत हो जाइए।
- आपके इस तर्क को "मगर बाकी सभी तो कर रहे हैं!" आपके पेरेंट्स नहीं मानेंगे। मगर, आप इन्टरनेट से वो स्टैटिस्टिक्स निकाल कर दिखा सकती हैं कि लोगों की डेटिंग शुरू करने की औसत उम्र क्या होती है, और आप उन सभी पॉइंट्स को उठा सकती हैं जिनमें आपने पिछले साल में अपनी मैच्युरिटी (maturity) दिखाई है।
-
सौदेबाज़ी के लिए तैयार रहिए: अगर आपके पेरेंट्स नहीं चाहते हैं की अप डेट करें, और आप उनसे कह रही हैं कि वे आपको करने दें, तब आपको कंप्रोमाइज़ (compromise) करने के लिए तैयार रहना चाहिए। शायद आप उनको यह सुझाव दे सकती हैं कि आप अपने बॉयफ़्रेंड से केवल स्कूल में मिलेंगी या आप केवल ग्रुप डेट्स में जाएंगी जहां और लोग भी जा रहे होंगे। आपके पेरेंट्स तो बस आपको प्रोटेक्ट करना चाहते हैं, इसलिए आपको भी आपनी थोड़ी आज़ादी कम करने के लिए तैयार रहना चाहिए। [६] X रिसर्च सोर्स
- सुनिए कि आपके पेरेंट्स क्या कहना चाहते हैं और सोच कर देखिये कि क्या उनकी चिंता जायज़ है। हालांकि कभी कभी वे फ्रस्ट्रेटिंग (frustrating) हो सकती हैं, मगर याद रखिएगा कि आपके पेरेंट्स उम्र में आपसे अधिक हैं और उनका अनुभव भी आपसे अधिक है। वे शायद उन खतरे के निशानों को या मसलों को देख सकते हैं जिनका आपने अभी तक अनुभव ही नहीं किया हो। अगर वे अपनी चिंता के बारे में बताते हैं, तब उन संकेतों को देखने की कोशिश करिए, जिनसे समझ सकें कि शायद वे सही हों।
-
व्यक्ति के बारे में डिस्कस (Discuss) करिए: अपने पेरेंट्स को अपने बॉयफ़्रेंड के बारे में बता दीजिये। उनसे उसके परिवार के बारे में, और आपको उनमें क्या पसंद आता है, इस बारे में बात करिए। उसकी अच्छी क्वालिटीज़ को हाईलाइट करिए ताकि उन्हें महसूस हो सके कि वो कैसा है। अगर उनको दिखाने के लिए उसकी कोई फ़ोटो हो, तब इससे और अधिक सहायता मिल सकती है। [७] X रिसर्च सोर्स
- आपके पेरेंट्स के शायद अनेक सवाल होंगे। हमारी सलाह तो यह है अपनी नई रिलेशनशिप के बारे में उन्हें आश्वस्त करने के लिए जितनी हो सके उतनी ईमानदारी से उनके हर सवाल का पूरी तरह जवाब दिया जाया। अगर आप कुछ छुपाने की कोशिश करेंगी या झूठ बोलेंगी, तब आपके पेरेंट्स को शक हो जाएगा और वे परेशान भी हो जाएँगे।
- अगर आपके बॉयफ़्रेंड का अपने परिवार से अच्छे संबंध हों, तब सुनिश्चित करिए कि आपके पेरेंट्स को यह बात पता चल जाये। अनेक पेरेंट्स के लिए ये ट्रेट (trait) बहुत महत्वपूर्ण होता है क्योंकि इससे उन्हें यह पता चलता है कि आपकी ज़िंदगी में आया हुआ यह नया लड़का दूसरों की वैल्यू करना जानता है और परिवार के निकट संबंधों को भी एप्रीशिएट (appreciate) कर सकता है।
-
उसे छुपाने की कोशिश मत करिएगा: अगर आप चाहती हों कि आपके पेरेंट्स आपके बॉयफ़्रेंड को स्वीकार कर लें, तब सबसे महत्वपूर्ण चीजों में से एक है, कि उन्हें अपनी रिलेशनशिप के बारे में बता दिया जाये। अगर उन्हें आपकी रिलेशनशिप के बारे में किसी और से पता चलेगा, तब उनको लगेगा कि आप छुपाने की कोशिश कर रही थीं और वह भी इसलिए क्योंकि आपको लगता था कि आप कुछ ग़लत कर रही हैं। [८] X रिसर्च सोर्स
- चाहे आप अभी निकट भविष्य में उससे कोई औपचारिक परिचय नहीं भी करवाने वाली हों, तब भी आपको अपने बॉयफ़्रेंड के बारे में अपने पेरेंट्स को बता देना चाहिए। एक सामान्य नियम के रूप में, आप जितनी जल्दी रिलेशनशिप को स्वीकार कर लेंगी, उतना अच्छा रहेगा। बातचीत करने से बचने से केवल बात और मुश्किल ही होती जाएगी और यह संभावना बढ़ती जाएगी कि आपके पेरेंट्स को किसी और सोर्स (source) से पता चल ही जाएगा।
- जब आप बड़ी हो चुकी हों और घर से निकल चुकी हों, तब अपनी हर डेट या अपने हर बॉयफ़्रेंड को चर्चा में लाने की ज़रूरत नहीं है। सबको परेशान करने के लिए तब तक इंतज़ार करिए, जब तक कि कोई ऐसा लड़का आपके जीवन में नहीं आ जाये जिससे आप एक्सक्लूसिवली (exclusively) तथा सीरियसली कमिट कर सकती हों।
-
निगेटिव्स को रुक कर बताइये: अगर आपको पता हो कि आपके बॉयफ़्रेंड के बारे में कोई बात आपके पेरेंट्स को परेशान करेगी, तब बातचीत उससे शुरू मत करिए। उसकी जगह, उस बात को उठाने के लिए, बातचीत के बीच में या बात के अंत तक पहुँचने का इंतज़ार करिए। जैसे कि, अगर आपका बॉयफ़्रेंड उम्र में आपसे बड़ा है, तब शायद इस बात को बताने के लिए, आप उसके समाप्ति तक पहुँचने का इंतज़ार करना चाहेंगी। [९] X रिसर्च सोर्स
-
समझिए कि आपके पेरेंट्स अपसेट (upset) हो सकते हैं: अगर आप अपने पेरेंट्स की अपेक्षाओं के खिलाफ़ जा रही होंगी, तब शायद आपके पेरेंट्स अपसेट तो होंगे ही। आपको उनके ग़ुस्से या शायद आंसुओं से तब तक तो डील करना ही पड़ेगा, जब तक कि आप उनको अपनी बात समझा नहीं लेंगी। [१०] X रिसर्च सोर्स
-
समय दीजिये: बात को समझने में आपके पेरेंट्स को कुछ समय लग सकता है। अगर आपसे बात करते समय ही आपके पेरेंट्स अपसेट हो जाते हैं और आपसे कह देते हैं "नहीं," तब शायद थोड़ा शांत होने के बाद वे अपना विचार बदल देंगे। जो भी हो, आपको इस बात का तो सम्मान करना ही पड़ेगा कि आपको अभी उनसे रिलेशनशिप बनाए रखने की ज़रूरत है, मतलब आप उनको केवल इसलिए ईविल (evil) कह कर छोड़ नहीं सकतीं क्योंकि उन्होंने आपको मना कर दिया है। [११] X रिसर्च सोर्स
-
सही समय का इंतज़ार करिए: इस तरह का डिस्कशन कठिन होता है, खास तौर से उस समय, जबकि आपको पता न हो कि आपके पेरेंट्स किस तरह रिएक्ट (react) करेंगे। तब तक रुकिए, जब तक आपको इस डिस्कशन को करने में कम्फ़र्टेबल न लगे। अगर आप अपनी ही सेक्सुयलिटी (sexuality) पर सवाल उठाएंगे, तब कठिनाई हो सकती है, चूंकि आपके पेरेंट्स शायद आपको यह आश्वस्त करने की कोशिश करेंगे कि आप वास्तव में गे नहीं हैं। [१२] X रिसर्च सोर्स
- अगर आप अपनी सेक्सुयलिटी के बारे में कोई हिचकिचाहट दिखाते हैं, आपके पेरेंट्स शायद आपसे ऐसे सवाल पूछ सकते हैं "क्या तुमको विश्वास है?" उनके साथ अपनी भावनाओं और रिज़र्वेशन्स की चर्चा करना ठीक है। बस यह समझ लीजिये कि शायद वे आपसे पूछना चाहेंगे कि क्या आप अपनी भावनाओं के संबंध में पॉज़िटिव हैं। अगर आपको 100% यकीन नहीं हो, तब भी ठीक है। हो सकता है कि अभी आपकी किसी लड़के के लिए भावनाएँ हों, मगर बाद में शायद आप तय करें कि आपको लड़कियां ही पसंद हैं। समय के साथ सेक्सुयलिटी बदल सकती है। मगर चाहे बाद में ऐसा हो भी जाये, तब भी यह आपकी वर्तमान भावनाओं या वर्तमान रिलेशनशिप को इनवैलिडेट (invalidate) नहीं करता है।
-
एक बार प्रैक्टिस कर लीजिये: यूं तो किसी के भी सामने खुल कर आना मुश्किल होता है, मगर पहले किसी ऐसे के सामने खुलने की कोशिश करिए जिसके बारे में आप जानते हों कि वो आपके लिए सिंपैथी (sympathy) रखता है। जैसे कि, अगर आपका कोई गे दोस्त हो या आप किसी ऐसे को जानते हों जो कि गे लोगों का साथी हो, तब अपने पेरेंट्स के सामने खुलने से पहले अपने उस दोस्त से अपनी सेक्सुयलिटी की बात करिए। पहली बार कहना बहुत मुश्किल होता है, इसलिए किसी और से पहले कहने की कोशिश कर लेने से, जब आप अपने पेरेंट्स को बताएँगे, तब मुश्किल कुछ कम हो जाएगी। इसके अलावा, अगर वो व्यक्ति गे होगा, तब शायद आपको कुछ सलाहें भी दे सकेगा/सकेगी। बस पहले यह सुनिश्चित हो जाइयेगा कि आप उस व्यक्ति पर पूरा विश्वास करते हैं। [१३] X रिसर्च सोर्स
-
उनके सामने तथ्य रखिए: अगर आपको अपने पेरेंट्स को कनविन्स (convince) करना हो, तब कोशिश करिए कि उनके सामने होमोसेक्सुयलिटी संबंधी तथ्य रखे जाएँ। आपको होमोसेक्सुयलिटी संबंधी बहुत से रिसोर्सेज़ मिल सकते हैं, जैसे कि LGBTQ कम्यूनिटी पर प्लाण्ड पेरेंटहुड (Planned Parenthood) की वेबसाइट। [१४] X रिसर्च सोर्स
- उन्हें कुछ मैटीरियल देना या ऐसी वेबसाइट्स के बारे में बताना जिन पर विज़िट करके वे इस बारे में और अधिक पढ़ सकें, भी एक अच्छा विचार है। [१५] X रिसर्च सोर्स
-
उन्हें समय दीजिये: अनेक पेरेंट्स को यह बात सुन कर एडजस्ट करने के लिए समय की ज़रूरत पड़ती है। चूंकि अधिकांश पेरेंट्स आशा करते हैं कि उनके बच्चे स्ट्रेट (straight) होंगे, मगर आपके बारे में उनको अपना विचार बदलना पड़ेगा। उन्हें पता चल जाने दीजिये कि एडजस्ट करने के लिए समय लगना कोई ग़लत बात नहीं है। [१६] X रिसर्च सोर्स
- जैसे कि आप कह सकते हैं, "मुझे पता है कि यह बहुत बड़ी बात है, और मैं समझता हूँ कि इस विचार से एडजस्ट करने के लिए आपको कुछ समय लगेगा। मैं जानता हूँ, मुझे लगा था।"
-
समझिए कि कब यह विचार ठीक नहीं होगा: अगर आपको पता हो कि अपने विश्वासों के कारण, आपके पेरेंट्स की प्रतिक्रिया बहुत ही बुरी होगी, तब शायद अपने पेरेंट से यह बताने के बारे में आपको एक बार फिर सोच लेना चाहिए। जैसे कि, अगर आपको लगता हो कि आपके पेरेंट्स आपको घर से निकाल देंगे या आप पर हाथ उठा बैठेंगे, तब अच्छा यही होगा कि जब तक अपने को सपोर्ट करने में सक्षम न हो जाएँ, तब तक इंतज़ार कर लीजिये। [१७] X रिसर्च सोर्स
- अगर आप भावनात्मक रूप से असुरक्षित हों, और आपको पता हो कि वे इसके कारण आपके साथ बहुत कठोर व्यवहार करेंगे, तब भी शायद आप उनको नहीं बताना चाहेंगे। [१८] X रिसर्च सोर्स
- अपने पेरेंट्स की बुरी प्रतिक्रिया से निबटने के लिए पहले से ही तैयारी कर लीजिये। प्लान कर लीजिये कि अगर बात बहुत बिगड़ जाएगी तब आप कहाँ जाएँगे, और यह भी देख लीजिये कि भावनात्मक सपोर्ट (support) के लिए आप किसके पास जा सकते हैं।
- आप अपने बारे में खुलासा करने के लिए LGBTQ मामलों के लिए डेडिकेटेड किसी नॉन-प्रॉफ़िट सेंटर से भी मदद ले सकते हैं, जैसे कि ट्रेवर प्रोजेक्ट (The Trevor Project): https://www.thetrevorproject.org/trvr_support_center/coming-out/#sm.00019zneyztt2eehw0y1c8qhs18yj .
-
उनकी चिंताओं को सुनिए: प्यार में हम अंधे हो अकते हैं। संभव है कि आपके पेरेंट्स इसलिए ओवररिएक्ट कर रहे हों क्योंकि आपका कोई बॉयफ़्रेंड है। मगर वहीं दूसरी ओर, उनकी शायद कुछ ऐसी जायज़ चिंताएँ भी हो सकती हैं, जिनका आपको ध्यान रखना चाहिए। [१९] X रिसर्च सोर्स
- शांति और शिष्टता से अपने पेरेंट्स से पूछिये कि वे आपके बॉयफ़्रेंड को एप्रूव क्यों नहीं करते हैं। शायद उसका कोई ऐसा ट्रेट हो जिससे उनको परेशानी हो, और वो परेशानी बिलकुल जायज़ हो सकती है जिसके बारे में आपको भी और गहराई से सोचना चाहिए। चाहे उनके द्वारा दिये जाने वाले कारण आपको महत्वपूर्ण न ही लगें, मगर उनके शक और डर को सुन लेने से आपको भी यह समझ में आ जाएगा कि उन्हें किस तरह आश्वस्त किया जाये कि यह रिलेशनशिप आखिरकार ठीक है।
-
उनके रोल (role) को समझिए: अच्छे पेरेंट्स अपने बच्चों की रक्षा करने की ज़िम्मेदारी बहुत गंभीरता से लेते हैं, इसलिए यह स्वाभाविक ही है कि उन्हें यह सच बहुत मुश्किल से समझ में आयेगा कि आप बड़ी हो रही हैं। उनके लिए थोड़ा कंपैशन (compassion) रखने की कोशिश करिए। [२०] X रिसर्च सोर्स
- कंपैशनेट होने के साथ-साथ आपको सम्मानपूर्ण भी होना चाहिए। बात चाहे जिस तरफ़ भी जाये, आपको अपने पेरेंट्स के साथ सम्मान से पेश आना चाहिए। अगर आप अपने पेरेंट्स के साथ सम्मानपूर्ण तरीके से असहमत हो सकेंगी, तब वे कम अपसेट महसूस करेंगे और शायद बाद में उन्हें विचार बदलने के लिए मनाया भी जा सकेगा।
-
तय करिए कि रिलेशनशिप रखनी है या नहीं: सोच कर देखिये कि आपके बॉयफ़्रेंड के साथ आपकी रिलेशनशिप आपके लिए कितनी कीमती है और अगर आपने डेटिंग ज़ारी रखी तब आपके पेरेंट्स के साथ आपकी रिलेशनशिप कितनी अधिक तनावपूर्ण हो जाएगी। आपको क्या करना है इसका निर्णय करने से पहले सभी पक्षों के फ़ायदे नुकसान के बारे में अच्छी तरह से सोच लीजिये। हाँ, बेशक आपको अपने बॉयफ़्रेंड से प्यार है, मगर आपके पेरेंट्स तो सारी उम्र आपके पेरेंट्स ही रहेंगे। [२१] X रिसर्च सोर्स
-
बात करती रहिए: अगर आप अपने बॉयफ़्रेंड से मिलना बंद नहीं कर सकतीं, तब अपने पेर्न्त्स के साथ वह टॉपिक उठाती रहिए। आप चीज़ों के बारे में जितनी बात करेंगी, दोनों पक्ष बातों को उतनी अच्छी तरह से समझ सकेंगे। हो सकता है कि आप अपने पेरेंट्स को मना ही लें। [२२] X रिसर्च सोर्स
- आपको चाहिए कि आप अपने पेरेंट्स को, अपने बॉयफ़्रेंड को जानने के और अधिक अवसर दें। वे उसके साथ जितना अधिक समय बिताएँगे, उसके बारे में उनका परसेप्शन (perception) उतना ही एक्यूरेट (accurate) होता जाएगा। अगर वो वास्तव में अच्छा लड़का है, तब हो सकता है कि कुछ समय बाद उन्हें भी उसमें वो अच्छाई दिखाई पड़ने लगे।
- आप अपने पेरेंट्स को अपनी रिलेशनशिप के बारे में बताएं उसके पहले एक कैजुयल मीटिंग करा देना अच्छा होगा। जैसे कि, आपका बॉयफ़्रेंड आपके घर पर आए हुये दोस्तों के किसी ग्रुप में आपके घर पर आए। इससे आपके पेरेंट्स उससे परिचित हो सकते हैं।
-
इस बात को अपने बॉयफ़्रेंड के साथ डिस्कस करिए: कोई भी अच्छा लड़का यह समझ जाएगा कि पेरेंट्स का एप्रूवल मिलना किसी भी रिलेशनशिप में एक महत्वपूर्ण कदम होता है। साथ में मिल कर, आप दोनों पेरेंट्स को आश्वस्त करने का कोई ऐसा तरीका सोच सकते हैं, जिससे कि वे आपको अपना आशीर्वाद दें। [२३] X रिसर्च सोर्स
- अगर आपके पेरेंट्स, लड़के से कभी नहीं मिले हैं, तब उनके मन को शांति देने के लिए, शायद वो खुद ही, अपने आपको इण्ट्रोड्यूस करने का ऑफर दे सकता है।
- अगर आपके पेरेंट्स के पास आपके बॉयफ़्रेंड को एप्रूव नहीं करने के लिए कोई खास कारण होंगे, तब उसे उन कारणों के बारे में बता देने से संभव है कि वो उस व्यवहार या परिस्थिति को ठीक करने की कोशिश करे जिसके कारण उन लोगों को परेशानी महसूस हो रही हो।
-
उसके पेरेंट्स से सहायता मांगिए: अपनी रिलेशनशिप को लड़के के पेरेंट्स के साथ डिस्कस करिए, और उनका एप्रूवल मांगिए। अगर वे एप्रूव कर देते हैं, तब शायद वे आपके पेरेंट्स से बात करके उन्हें भी मनाने की कोशिश कर सकते हैं। [२४] X रिसर्च सोर्स
- यह कदम तब और भी फ़ायदेमंद हो सकता अगर आप अभी टीनेजर हैं, और यह आपका पहला बॉयफ्रेंड है। टीनेजर्स के साथ रिलेट (relate) करने की तुलना में, एडल्ट्स एक दूसरे के साथ बेहतर रिलेट करते हैं, इसलिए अगर आपकी रिलेशनशिप को डिफ़ेंड (defend) करने के लिए दो सम्मानीय एडल्ट आगे बढ़ेंगे, और साथ ही अपने बेटे के बारे में आश्वासन देंगे, तब शायद आपके पेरेंट्स इस नई एविडेंस (evidence) पर कहीं अधिक ध्यान देंगे।
रेफरेन्स
- ↑ http://kidshealth.org/teen/your_mind/families/talk_to_parents.html#
- ↑ http://kidshealth.org/teen/your_mind/families/talk_to_parents.html#
- ↑ http://www.gurl.com/2012/10/06/have-a-boyfriend/
- ↑ http://kidshealth.org/teen/your_mind/families/talk_to_parents.html#
- ↑ http://kidshealth.org/teen/your_mind/families/talk_to_parents.html#
- ↑ http://www.kidzworld.com/article/8805-dear-dish-it-i-have-a-bf-but-my-mom-doesnt-know
- ↑ http://www.gurl.com/2012/10/06/have-a-boyfriend/
- ↑ http://www.kidzworld.com/article/8805-dear-dish-it-i-have-a-bf-but-my-mom-doesnt-know
- ↑ http://www.gurl.com/2012/10/06/have-a-boyfriend/
- ↑ https://nomorethan150.wordpress.com/2014/03/16/how-to-tell-your-indian-parents-you-have-a-white-boyfriend/
- ↑ https://nomorethan150.wordpress.com/2014/03/16/how-to-tell-your-indian-parents-you-have-a-white-boyfriend/
- ↑ https://www.plannedparenthood.org/teens/lgbtq/coming-out
- ↑ https://www.plannedparenthood.org/teens/lgbtq/coming-out
- ↑ https://www.plannedparenthood.org/teens/lgbtq/all-about-lgbtq
- ↑ https://www.psychologytoday.com/blog/gay-and-lesbian-well-being/201103/should-you-come-out-your-parents
- ↑ https://www.psychologytoday.com/blog/gay-and-lesbian-well-being/201103/should-you-come-out-your-parents
- ↑ https://www.psychologytoday.com/blog/gay-and-lesbian-well-being/201103/should-you-come-out-your-parents
- ↑ https://www.psychologytoday.com/blog/gay-and-lesbian-well-being/201103/should-you-come-out-your-parents
- ↑ http://www.loveisrespect.org/content/when-your-family-doesnt-approve-of-your-partner/
- ↑ http://love.allwomenstalk.com/things-to-do-if-your-parents-dont-approve-of-your-relationship
- ↑ http://love.allwomenstalk.com/things-to-do-if-your-parents-dont-approve-of-your-relationship
- ↑ http://love.allwomenstalk.com/things-to-do-if-your-parents-dont-approve-of-your-relationship
- ↑ http://love.allwomenstalk.com/things-to-do-if-your-parents-dont-approve-of-your-relationship
- ↑ http://love.allwomenstalk.com/things-to-do-if-your-parents-dont-approve-of-your-relationship