आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

दिखाई देने वाली पैन्टी लाइन्स (VPLs-visible panty lines) किसी भी अच्छे ऑउटफिट का लुक खराब कर सकती हैं जबकि न दिखाई देने वाली पैन्टी लाइन्स आपके फिगर को चिकना और सेक्सी दिखाकर आपके लुक को आकर्षक दिखाने में मदद करती हैं | दिखाई देने वाली पैन्टी लाइन्स दूर करने के लिए जरुरी है कि सही पैन्टीज का चुनाव किया जाए | यहाँ कुछ एक्स्ट्रा अंडरगारमेंट्स के बारे में भी बताया जा रहा है, जिन्हें आप आजमा सकते हैं और यह भी बताया जायेगा कि अगर आप पूरी तरह से सीमलेस (seamless) लुक पाना चाहती हैं तो किस तरह के कपडे नहीं पहनना चाहिए |

विधि 1
विधि 1 का 3:

सही पैन्टीज चुनें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पैन्टीज खरीदने में सबसे ज्यादा जरुरी फिटिंग ही होती है | ध्यान दें कि ये बहुत ज्यादा टाइट न हों अन्यथा स्किन से चिपक जाएँगी और अप्रिय पैन्टी लाइन्स दिखेंगी | उस समय यह भी ध्यान रखें कि अगर आप बहुत ढीले अंडरवियर चुनेंगे तो एर कपड़ों के अंदर आसानी से झुर्रियां बना सकते हैं, जिससे रिंकल और उभार दिखाई देंगे | [१]
    • अगर पैन्टी की इलास्टिक से आपकी स्किन कट रही हो और रेस्ट्रिक्टिव फील हो रही हो तो समझ जाएँ कि अंडरवियर बहुत ज्यादा टाइट है |
    • अगर कोई अतिरिक्त फैब्रिक नीचे लटक रहा हो या आपको लग रहा हो कि अंडरवियर आपके नितम्बों को सपोर्ट नहीं दे रहा है तो समझ जाएँ कि अंडरवियर बहुत ज्यादा बड़े हैं | [२]
  2. थोंग्स पहनने से लाइन्स नहीं दिखाई देतीं और ये आइडियल पैन्टी लाइन-फ्री विकल्प हैं | हालाँकि ये काफी कम्फ़र्टेबल अंडर वियर नहीं होते लेकिन विशेषरूप से टाइट कपडे पहनने पर सही विकल्प होते हैं | [३]
    • बैठने या उकड़ू बैठने पर पीछे का दृश्य चेक कर लें क्योंकि इन पोजीशन में अगर आप लो-कट पैन्ट्स पहनते हैं तो थोंग्स के पार्ट्स एक्सपोज़ हो सकते हैं |
    • अगर आप उकडू बैठने पर थोंग दिखने के बारे में चिंतित हों तो हाई-वेस्ट वाले पैन्ट्स पहनें और ऐसे स्कर्ट पहनें जो आपके बॉटम की वेस्टलाइन की अपेक्षा थोड़े ज्यादा नीचे हों |
    • G-स्ट्रिंग्स में थोंग्स की अपेक्षा बहुत कम फैब्रिक होता है इसलिए कम से कम पैन्टी लाइन्स के लिए बेस्ट चॉइस होते हैं |
    • ध्यान रखें कि अगर थोंग्स बहुत ज्यादा टाइट होंगे तो कम्फ़र्टेबल फील नहीं होंगे इसलिए ऐसे थोंग्स चुनें जो सही तरह से फिट हों |
  3. जिन लोगों को थोंग्स पसंद नहीं हैं, ये उनके लिए एक दूसरा अल्टरनेटिव है | बॉय शोर्ट पूरा कवरेज देते हैं और चूँकि ये नितम्बों पर से नहीं गुजरते इसलिए अधिकतर बिकनी स्टाइल अंडरवियर की तुलना में बहुत ज्यादा सीमलेस लगते हैं | [४]
    • थोंग्स की अपेक्षा बॉय शॉर्ट्स पहनते समय ज्यादा सावधानी रखना पड़ती है क्योंकि ये पैन्टी लाइन दिखने की संभावना को पूरी तरह से ख़त्म नहीं करते | बेहतर होगा कि इन्हें अपने पसंदीदा फॉर्म-फिटिंग वाले पैन्ट्सके साथ पहनकर देख लिया जाये |
    • आपको बॉय शॉर्ट्स कई अलग-अलग तरह के मटेरियल में मिल सकते हैं | इनमे से अपने लिए कम्फ़र्टेबल और बहुत कम सीम्स दिखाने वाले या सीमलेस चुनें |
    • ध्यान रखें कि बॉय शॉर्ट्स अच्छी तरह से फिट होने चाहिए लेकिन इने स्किन कटनी नहीं चाहिये |
  4. अधिकतर बड़े लिंजरी ब्रांड्स में सीमलेस पैन्टीज मिलती हैं इसलिए यहाँ चुनने के लिए बहुत सारी अलग-अलग स्टाइल मिल जाएँगी | इनमे से कई स्टाइल्स में लेज़र वाले किनारे पाए जाते हैं जो काफी पतले किनारे होते हैं और इनसे पैन्टी लाइन्स नहीं दिखाई देतीं | [५]
    • सीमलेस लुक के लिए एलास्त्ची और स्पैन्डेक्स पैन्टीज बहुत अच्छी होती हैं |
    • बुरी बात यह है कि कॉटन पैन्टीज जो हवादार होने के कारण महिलाओं की हेल्थ के लिए सबसे बेहतर होती हैं, आमतौर पर सीमलेस नहीं होतीं क्योंकि उनका फैब्रिक बहुत मोटा होता है |
  5. अगर लाइट कलर के कपडे पहनने हों तो अपनी अंडरवियर का रंग अपनी स्किन टोन से मैच करके लें | फ्लेश कलर के अंडरवियर स्किन के कलर से मैच कर जाते हैं, और भले ही आप्पकी पैन्ट्स में से ये थोड़े से दिखाई दें तो भी अदृश्य पैन्टी लाइन्स छोड़ते हैं | [६]
  6. अगर आप ऐसा करने का साहस रखती हैं तो कोई अंडरवियर न पहनें इसे कोई भी पैन्टटी लाइन नहीं दिखेगी |
    • पैन्ट्स पहनते समय अंडरवियर न पहना ही सबसे बेहतर होता है | लेकिन स्कर्ट और ड्रेस के साथ अंडरवियर जरुर पहनें |
    • बैक्टीरियल वेजाइनोसिस और यीस्ट इन्फेक्शन जैसे इन्फेक्शन्स से बचने के लिए अंडरवियर न पहनने पर इस्तेमाल किये गये पैन्ट्स को हर बार इस्तेमाल के बाद धो लें | [७]
    • कुछ वर्कआउट पैन्ट्स सच में स्पेशल लाइनिंग से बने होते हैं जिससे इन्हें बिना अंडरवियर के पहना जा सके | [८]
    • अगर आप ऐसा करने में असहज अनुभव करें तो डिस्पोजेबल कॉटन पैचेज वाले "फॉक्स कमांडो" आर्डर करें जो आपके पैन्ट्स में अंदर चिपक जाते हैं और बिना किसी परेशानी के आपको अंडरवियर न पहनने की फ्रीडम देते हैं |
विधि 2
विधि 2 का 3:

एक्स्ट्रा अंडरगारमेंट्स पहनें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप थोंग पहने बिना या पैन्टटी पहनना छोड़ बिना पूरी तरह से स्मूद लुक पाना चाहती हैं तो अपने कपड़ों के अंदर शेपवियर पहनें | ये गारमेंट्स आमतौर पर आपकी जांघों के मध्य भाग तक लम्बे होते हैं जिससे कोई पैन्टटी लाइन न बनें | ये अनचाहे उभारों को भी फ्लैट कर देते हैं और अलग-अलग बॉडी टाइप के लिए विभिन्न स्टाइल्स और भिन्न-भिन्न ऑउटफिट में मिलते हैं | [९]
    • आप अपने शेपवियर के अंदर पैन्टटीज पहन सकते हैं या नहीं, ये आपकी व्यक्तिगत पसंद पर निर्भर करता है |
    • अगर आप केवल अपने नितम्बों, ऊपरी जाँघों और/या पेट के निचले हिस्से को स्मूद दिखाना चाहती हैं तो आप पैन्टी स्टाइल शेपवियर खरीद सकती हैं | ज्यादा कवरेज के लिए, आप ऐसे पैन्टी स्टाइल चुन सकती हैं जो पैरों में और नीचे तक जाते हों या बॉडीसूट चुन सकती हैं जो बॉडी के ऊपरी हिस्से (छाती को छोड़कर) को कवर कर सकें | [१०]
    • शेपवियर कभी भी छोटे साइज़ के कपड़ों के अंदर फिट करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए | ऐसा करने से बहुत रेस्ट्रिक्टिव फील होता है या आपको सुन्नपन या झुनझुनी आना शुरू हो सकती है क्योंकि शेपवियर बहुत ज्यादा टाइट होते हैं | [११]
  2. अगर आपको शपेवियर सूट न करें तो आप यही इफ़ेक्ट टाइट्स या पेंटीहोज पहनकर भी पा सकती हैं | स्मूद लुक पाने के लिए अपने पैन्ट्स या सकृत के नीचे इन्हें पहनें | [१२]
    • शेपवियर की तरह ही अगर आप न चाहें तो टाइट्स या पेंटीहोज के अंदर अंडरवियर पहनने की कोई जरूरत नहीं होती | यह आपककी पसंद पर निर्भर करता है |
    • अगर आप अपने पेट पर भी कवरेज चाहती हैं तो हाई-वैस्टेड स्टाइल्स खरीदें क्योंकि टाइट्स से शेपवियर की तरह कण्ट्रोल कभी नहीं मिल पाता |
  3. अगर आप स्कर्ट या ड्रेस पहन रही हैं तो उसके अब्द्र स्लिप या हाफ-स्लिप पहनें | यह पुराने जमाने की एक्सेसरी आपको सीमलेस लुक देने में काफी मदद करेगी | [१३]
    • फुल स्लिप आपके पूरे धड़ और पैरों के ऊपरी हिस्सों को कवर करती है और ड्रेस के साथ इसे पहना जाता है | हाफ-स्लिप केवल नितम्बों और पैर के ऊपरी हिस्सों को ही कवर करती है इसलिए यह स्कर्ट के साथ बेहतर होती है |
    • कई स्लिप्स में थोडा लाइक्रा भी होता है जो बॉडी को शेप देने में मदद करता है और कपड़ों को इकट्ठा होकर उभार बनाने से बचाता है | अगर आप थोडा और कण्ट्रोल चाहती हैं तो स्लिप स्टाइल वाले शेपवियर चुन सकती हैं | [१४]
    • जितना हो सके, स्लिप को ड्रेस या स्कर्ट के कलर से मैच करके ही खरीदें | इससे कपड़ों के अंदर से दिखाई देने पर भी स्लिप बहुत कम दिखाई देगी |
    • ध्यान रखें कि स्लिप आपकी ड्रेस या स्कर्ट की स्लिट्स से हमेशा छोटी होनी चाहिए | [१५]
    • लेस वाली स्लिप्स न पहनें क्योंकि ये कपड़ों के अंदर से दिखाई दे सकती हैं | [१६]
    • अपनी स्लिप और कपड़ों को आपस में या बॉडी से चिपकने से रोकने के लिए प्रत्येक आइटम को पहनने से पहले वायर हेंगर से धीरे से खींचने की कोशिश करें |
विधि 3
विधि 3 का 3:

कम से कम पैन्टी लाइन्स दिखाने वाले कपडे पहनें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बहुत ज्यादा टाइट कपडे पहनने के बाद निकालने पर हमेशा ही पैन्टी लाइन बनाते हैं | अगर आप बिना अंडरवियर पहने या थोंग्स पहनने पर असहज महसूस करती हैं लेकिन पैन्टी लाइन्स नहीं पाना चाहतीं तो बहुत ज्यादा चिके हुए पैन्ट्स और स्कर्ट न पहनें |
    • लेगिंग्स में से भी विशेषरूप से पैन्टी लाइन्स दिखाई देती हैं | अगर आप इन्हें रेगुलर पैन्टी के साथ पहनती हैं तो इनके साथ ट्यूनिक-लेंग्थ की स्कर्ट पहनें | शर्ट आपके नितम्बों को कवर करनी चाहिए जिससे आपको लेगिंग्स में से दिखने वाली पैन्टी लाइन्स के बारे में चिंता न करना पड़े |
    • अगर आप स्कर्ट्स पहनना पसंद करती हैं तो ढीली फिटिंग की स्टाइल वाली स्कर्ट्स पहनने से पैन्टी लाइन्स नहीं दिखाई देंगी | उदाहरण के लिए, टाइट पेंसिल स्कर्ट पहनने की बजे A-लाइन स्कर्ट पहनें |
  2. सिल्की, चिपकने वाले फैब्रिक्स की तुलना में मोटे, टेक्सचर्ड कपडे से बने हुए पैन्ट्स और स्कर्ट में से पैन्टी लाइन्स बहुत कम दिखाई देती हैं | अगर आप पैन्टी लाइन दिखने की चिंता से मुक्ति चाहती हैं तो जर्सी और सिल्क जैसे फैब्रिक्स की बजाय डेनिम और ट्वीड का इस्तेमाल करें | [१७]
    • पैन्ट्स की सीट के लिए रियर पॉकेट अतिरिक्त फैब्रिक क रूप में सहारा देती है इसलिए ये भी पैन्टी लाइन्स छिपाने में मदद करते हैं |
    • ध्यान रखें कि सभी डेनिम एकसमान रूप से नहीं बनाये जाते | कुछ ज्यादा मोटे होते हैं जबकि कुछ पतले और स्ट्रेची होते हैं | अगर आप पैन्टी लाइन्स छिपाने की कोशिश कर रही हैं तो मोटे, कम चिपकने वाले डेनिम चुनें |
  3. सॉलिड कलर की बजाय प्रिंटेड कपडे बेहतर होते हैं क्योंकि अगर आप अपनी रेगुलर अंडरवियर के साथ कुछ टाइट लेगिंग्स या योग पैन्ट्स पहनती हैं तो आप पैटर्न वाली लेगिंग्स चुन सकती हैं | [१८]
    • याद रखें, प्रिंटेड फब्रिस से पैन्टी लाइन्स ख़त्म नहीं होतीं बल्कि ये इन्हें छिपाने में मदद करेंगे | इसलिए बेहतर होगा की बाहर जाने से पहले मिरर में देखकर पैन्टी लाइन्स चेक कर लें |
  4. अगर आप ऐसे पैन्ट्स पहनने वाली हो जिनमे से सबकुछ दिखाई देता हो तो आपको सही अंडरवियर चुनने के लिए काफी ज्यादा सोचना पड़ेगा | अगर आप इस बारे में चिंता नहीं करना चाहतीं तो ऐसे बॉटम्स न पहनें जो पारदर्शी या अर्धपारदर्शी हों | [१९]
    • सफ़ेद पैन्ट्स बहुत ही कॉमन उदाहरण हैं इसलिए इन्हें खरीदते समय ध्यान दें कि इनमें से अंडरवियर न दिखाई दें |
    • लेगिंग्स और योग पैन्ट्स में से भी सबकुछ दिखाई देता है इसलिए इन्हें खरीदते समय ध्यान दें कि ये मोटे और अपारदर्शी हों |

सलाह

  • अगर आप अंडरवियर नहीं पहनना ही चुनती हैं तो डेनिम या दूसरे मोटे फैब्रिक्स पहनने से बचें | इनके घर्षण असहनीय हो सकते हैं |
  • आप इनमे से जो भी उपाय चुनें, ध्यान दें कि आप उसमे कम्फ़र्टेबल हों |

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,९९८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?