आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आप अपने पैरों से आने वाली भयंकर बदबू की समस्या से परेशान हैं? क्या लोग आपके नज़दीक आते ही नाक मुंह सिकोडते हैं? और तो और आपका प्यारा कुत्ता भी आपके पैरों की बदबू के कारण आपसे दूर भागता है? तो यहां कुछ सुझाव दिए गए हैं जो आपको, पैरों की इस डरावनी बदबू को वश में करने में मदद करेंगे।

विधि 1
विधि 1 का 3:

अपने पैर साफ करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह सभी जानते हैं, लेकिन शॉवर में साबुन और पानी से फटाफट घिसकर साफ करना काफी नहीं है। यहां उद्देश्य है कि कोई भी बैक्टेरिया और मृत त्वचा कोशिकाओं से मुक्ती पाना जिन पर बैक्टेरिया का पोषण होता है। इसलिए जब आप अपने पैर धोते हैं, अपने पैरों की संपूर्ण सतह की एक वॉशक्लॉथ, ब्रश, या अन्य कोई भी घिसने वाले तकनीक से परत उतारें और एक बैक्टेरिया विरोधी साबुन इस्तेमाल करें। अपनी उंगलियों के बीच भी स्क्रब करना न भूलें।
  2. जब आप अपने पैर सुखायें, तो इन्हें पूरी तरह सुखा दें। नमी, फिर चाहे वो पानी से हो या पसीने से, बैक्टीरिया पनपने के लिए एक पोषक वातावरण निर्माण करती है। अपने पैर संपूर्णतः सुखाने के लिए काफी समय लें और उंगलियों के बीच की जगह न भूलें।
  3. यह अजीब लगेगा, लेकिन एक अच्छा सुगंधित (या सुगंध के बिना) हैन्ड सैनिटायजर आपके पैरों पर से बैक्टीरिया को मार सकता है और इनकी बढोतरी को रोक सकता है।
  4. जो पसीनारोधक आप अपने बगल के लिए इस्तेमाल करते हैं वही आप अपने पैरों के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। बस इस बात का ध्यान रखें कि हर भाग के लिए अलग स्टीक हो। इसे साफ, सूखे पैरों पर रात में लगाएं, फिर सुबह अपने मोज़े और जूते रोज की तरह पहनें। इससे आपके पैर दिन के दौरान सूखे और फ्रेश रखने में मदद होगी।
    • पसीनारोधक वास्तव में पसीने में होने वाले इलेक्ट्रोलाइट्स से "जेल प्लग्ज " तैयार करने की प्रतिक्रिया से काम करते हैं जो आपके पसीने की नलिकाएं अवरूद्ध करते हैं। आपके हर पैर पर लगभग 250,000 के आसपास पसीने की ग्रंथीयां होती हैं (आपके शरीर के किसी अन्य भाग में जितनी पसीना ग्रंथी हैं उससे अधिक हर इंच में)। थोडा सा पसीनाविरोधक लंबे समय के लिए काम कर सकता है।
    • इसे ठीक बाहर जाने से पहले न लगाएं, नहीं तो आप अपने शूज में फिसलने और खिसकने लगेंगे।
  5. एक मिश्रण ½ नियमित विनिगर और ½ आयसोप्रोपेल अल्कोहोल से बनाकर तैयार रखें: इसे हर दिन बूंद बूंद से (एक मेडिकल ड्रॉपर इस्तेमाल करें) अपने पैरों की उंगलियों के बीच और पैरों की जलन होती हुई त्वचा पर डालें और फैलाएं। दोनों प्रॉडक्ट्स आपकी त्वचा के लिए हानिकारक नहीं है, विनिगर फंगस को मार देता है और अल्कोहोल बैक्टेरिया का विरोध करता है या मार देता है। इससे संपर्क होने पर उंगलियों से फंगस निकाल डालने में भी मदद करता है।
    • आप अपने पैर 1/2 विनिगर, 1/2 पानी के मिश्रण में भिगोकर रख सकते हैं, यह और एक मार्ग है बदबू दूर रखने के लिए। बेकिंग सोडा के कुछ स्कूप्स और थाइम ऑइल ड्रॉप्स इसमें अधिक डालें, ये दोनों भी बदबूदार गंध हटाने में मदद करते हैं।
  6. अपने पैरों पर नीचे दिए हुए पाउडरों में से एक या अधिक घिसें: इसे अपने उंगलियों के बीच भी घिसें। अधिकांश फ्रूट पाउडर्स और स्प्रेज में पैर की बदबू से लडने के लिए जो होता है वह ये है:
विधि 2
विधि 2 का 3:

अपने जूतों को तरोताजा रखें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. खुले शूज पहनने से हवा आपके पैरों के इर्द-गिर्द घुमेगी, इन्हें ठंडक देते हुए और इतना सारा पसीना निर्माण होने से रोकेगी. जब आप का पसीना आता है, तो वह तुरंत हवा के संचार के कारण भाप बन जाएगा।
    • सर्दी के महिनों के दौरान, चमडे या कॅनवास के जूते पहनें जो आपके पैरों को "साँस" लेने देंगे। रबड या प्लास्टीक जूतों से दूर रहें।
  2. जब आप मोज़े पहनते हैं तो यह आपका पसीना सोखते हैं, और जब आप उन्हें निकाल देते हैं तो पसीना सूख जाता है। दूसरे दिन लगातार वही गंदे सॉक्स पहनना अपरिहार्य रूप से फिर उस पसीने को उष्णता देगा, जिससे बदबू आना शुरू हो जाएगी। अपने सॉक्स हर दिन बदलें, खास तौर पर अगर आप के पैरों में पसीना आने की संभावना है।
  3. जूते और सॉक्स पर हर दिन हलके से बेकिंग सोडा छिडकें: ताजा बेकिंग सोडा छिडकने से पहले कल वाले बेकिंग सोडा को झाडकर निकाल दें। बेकिंग सोडा नमी और बदबू सोख लेता है।
  4. जूतों को फ्रेश बनाने के लिए देवदार की लकडी या लौंग इस्तेमाल करें: देवदार की लकडी के छिलके या पूरे लौंग कुछ दिनों के लिए अपने जूतों के अंदर रखें जब आपको इन्हे पहन नहीं रहे हों। बदबू कुछ दिनों के बाद गायब हो जाएगी।
  5. अपने शूज को संपूर्णतः सूखा होने दें ताकि बैक्टेरिया वहां पर डेरा न डालें। शूज संपूर्ण सूखे हो जाने के लिए कमसे कम 24 घंटे लगते हैं।
  6. कई शूज वॉशिंग मशीन में भी डाले जा सकते हैं। बस निश्चिती करें कि इन्हें पहनने से पहले वे संपूर्णतः सूख गए हैं।
  7. जब भी आप ब्रेक लेते हैं, अपने शूज निकालें। इससे आपके शूज और आपके पैर अधिक सूखे रहने में मदद होगी।
  8. बहुत से बढिया, कम-वॅटेज के शू और बूट ड्रायर्स होते हैं जो हवा प्रवाह के संचरण के इस्तेमाल से धीरे धीरे और पूर्ण रूप से गिले, पसीनेदार शूज सूखा देते हैं. दिन के अंत में या व्यायाम के बाद अपने शूज इनपर रखें और लगभग आंठ घंटों बाद सूखे, सेंके हुए और आरामदायक शूज पहनें। ड्रायर्स नमी हटा देते हैं जिसकी बदबू पैदा करनेवाले बैक्टेरिया को बढने के लिए जरूरत होती है और आपके शूज लंबे समयतक टिकने में मदद होती है।
विधि 3
विधि 3 का 3:

घरेलु उपचार का इस्तेमाल

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. लगभग दो बडे चम्मच (1 औंस) ब्लीच 4 लीटर गरम पानी में मिला दें। एक हफ्ते तक इस मिश्रण में अपने पैर हर दिन 5 से 10 मिनट के लिए भिगोकर रखें। अगर इस मिश्रण से आपकी त्वचा सूखी हो रही देखते हैं, तो थोडा बेबी ऑइल लगा सकते हैं।
  2. एक हफ्ते तक अपने पैर 30 मिनट के लिए हर दिन चाय में भिगो के रखें। चाय में होने वाला टैनिक ऍसिड आपकी त्वचा को सूखा देगा।
  3. हर एक लिटर पानी के लिए आधा कप कोषर नमक मिला दें. भिगोने के बाद, अपने पैर धोएं नहीं और सिर्फ पूरी तरह सूखा दें।
  4. यह आपके पैरों को सूखा देगा। 1 पैकेट डॉमबोरो (Domeboro) पाउडर या 2 बडे चम्मच बरोज (Burow's) सोल्युशन (दोनों मेडिकल स्टोअर में उपलब्ध होते हैं) आधे लिटर पानी में मिला दें। एक समय में 10 से 20 मिनट तक भिगोकर रखें।
  5. 1 बडा चम्मच बेकिंग सोडा हर आधे लिटर पानी के लिए लेकर मिश्रण बनाएं। यह त्वचा को अधिक अल्कलाइन बनाता है, जो बैक्टेरिया के बढने को विरोध करता है।
  6. इससे त्वचा अधिक ऍसिडिक बनती है। आधा कप विनेगर हर एक लिटर पानी के लिए मिलाएं।
    • ध्यान में रखें कि कुछ लोगों के पैर की बदबू का "विनेगरी" इस तरह वर्णन किया जाता है इसलिए अगर आप ऐसे हैं, तो इस मिश्रण से गंध अधिक खराब हो सकती है।

  7. अपने शूज और सॉक्स में बेबी पाउडर या बेकिंग सोडा डालने से ये किसी आने वाली बदबू को सूखा कर देते हैं।
  8. 8
    अपने पैर दैनिक आधार पर प्युमिस स्टोन से साफ करें। इससे मृत त्वचा निकाल दी जाएगी और बैक्टेरिया तैयार होने में विरोध होगा।

सलाह

  • तनाव पसीना आने को बढावा देता है। इसी कारण से आप देखेंगे कि आपके जीवन और आपके पैरों में एक ही समय दुर्गंध आती है।
  • सिर्फ सॉक्स पहने न चले। इस तरह से ये ज्यादा गंदे हो जाते हैं और बहुत सारे बैक्टेरिया पनपने के लिए वातावरण बनता है। फिर, जब आप अपने शूज वापस पहनते हैं, बैक्टेरिया की संख्या में नमीयुक्त, गरम वातावरण में तेज़ी से वृद्धि होती है।
  • अपने पैर दिन में कम से कम एक बार धो लें।
  • अगर आप जल्दी में हैं, तो आप अपने पैर एक बैक्टेरिया विरोधी वाइप या रबिंग अल्कोहोल में डुबाये पेपर तौलीये से स्क्रब कर सकते हैं।
  • आप बेकिंग सोडा अपने पैरों के ऊपर और शूज के अंदर इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • निश्चिती करें कि आपको युएसडीए द्वारा सिफारिश की गई जिंक की दैनिक मात्रा (आरडीए) मिल रही है। जिंक की कमी पैरों के बदबू का कारण बन सकती है, साथ साथ एक शारिरीक दुर्गंध और सांस की बदबू भी। निश्चिती करें कि जिंक आपके मल्टी-विटामिन में शामिल है या अलग से जिंक सप्लिमेंट लें।
  • अपने शूज पर पाउडर डालना घर से बाहर करें, मतलब जहां हवा का अच्छा वेंटीलेशन हो, उदा. बरामदे में।
  • अपने पैरों की उंगलियों के नाखून काटना और घिसना भी शायद अच्छी मदद कर सकता है।
  • वे फ्रूट पाउडर्स इस्तेमाल करें जो अधिकांश कॉर्नस्टार्च या अन्य नॉन-टाल्क घटकों से बने हो।
  • निश्चिती करें कि आप दिन में एक बार नहाते हैं. हर बार अपने पैर धोएं।
  • खुले शूज पहनें ताकि हवा अंदर आ जाए और पसीनेदार पैर होना रोके जो बदबू आने का कारण होता है।
  • अगर यह संभव है तो एक्सट्रा सॉक्स साथ में रखें और इन्हें दिनभर में कमसे कम एक बार बदल दें।
  • कभी भी शूज बिना सॉक्स के न पहनें।
  • खुले शूज पहनें ताकि आपके पैर सांस ले सकें।

चेतावनी

  • कभी भी अपने शूज हेअर ड्रायर से, ओवन में, या एक गरम वाहन के पीछे की खिडकी में न सूखाएं. अतिरिक्त उष्णता चमडे की हानि करती है, गोंद को ढीला कर देती है, और प्लास्टीक को पिघला देती है. शूज धीरे धीरे और कोमलता से सूखाने चाहीए ताकि उनके आकार, लचीलापन और मजबूती पर परिणाम न हो
  • टाल्क, जो फूट पावडर का एक सर्वसामान्य घटक है, अगर अक्सर सांस द्वारा अंदर खींची गई तो फुफुसोंको हानि पहुंचा सकती है.
  • अपने पोडियाट्रीस्ट या फिजीशियन से सलाह लें अगर आपको डायबिटीज़, पेरीफेरल व्हस्क्युलर डिजीज (पीविडी), पेरीफेरल आर्टरी डिजीज (पीएडी), पेरीफेरल न्युरोपथी, या पेरीफेरल एडीमा (मतलब नसों संबंधी अपूर्णता) है। वर्णन किया गया भिगोने का उपचार आपके लिए शायद ठीक सलाह नहीं होगा और इसे हर एक मामले के बारे में अलग से मूल्यांकन करना पडेगा। सावधानी बरतें और अपने पोडियाट्रीस्ट या फिजिशियन से सलाह लें।
  • पैरों की बदबू सिर्फ ----- पैरों की बदबू है। अगर कोई अन्य लक्षण हैं, तो यह ऍथलेट फूट या दाद या कोई इन्फेक्शन हो सकता है। इसे डॉक्टर द्वारा चेक करवाएं। मवाद के लिए चेक करें, बार बार आनेवाले फफोले, लगातार सूखी और परतदार त्वचा, खुजली या त्वचा के कैंसर के लक्षणों के लिए चेक करें।
  • अपने बेडरूम या कार में फ्रूट पाउडर को शेक करना टालें ताकि सांस से अंदर खींचे जाने की सम्भावना कम हो।
  • अगर आप शॉवर में अपने पैर धोते हैं, तो सावधान रहें क्योंकि साबुन से आपके पैर अधिक फिसलनेवाले हो जाएंगे।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २४,०२३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?